Wednesday, 12 August 2020

Subhash Ghai reaction on Mahima Chaudhary’s statement

I am amused reading this news. .  Mahima n I are very good friends till date and are still in touch through messages. She is a very nice and mature woman of today . She recently shared on how she gets welcomed at every event with a song  from Pardes ‘I love my India’ even after 23 years.

Yes , there was a small conflict in 1997 post the release of Pardes , which became a big blockbuster and for which she even got the filmfare award for best actor. My company did send her a show cause notice for flouting a clause in our agreement.

Media n industry reacted in a big way and so I withdrew n canceled her contract with Mukta.After 3 years she came to me  with her family n apologised for her impulsive reaction. I forgave her n thereafter we became friends again. She is jovial good person I trust. She must be right in feeling that she was bullied when asked by some one

Actually I admire her great gesture when she did a guest appearance in a song in my last film Kanchi in 2015. 

I guess we do get entertained with the smallest of an old tiff which is normal in course of life in show biz.

कमल हासन के ६० साल

हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए कमल हासन को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं. उनका नाम ही खुद उनका परिचय है. हालाँकि, हिंदी फिल्म दर्शकों का, कमल हासन से पहला परिचय, १९८१ में प्रदर्शित म्यूजिकल रोमांस फिल्म एक दूजे के लिए से हुआ था. इस फिल्म में वासु की भूमिका से कमल हासन ने हिंदी दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. हालाँकि, इस फिल्म से पहले, कमल हासन ने मुमताज़ की फिल्म आइना में प्रेम कुमार की एक छोटी भूमिका की थी. एक दूजे के लिए के बाद रिलीज़ कमल हासन की तमाम हिंदी फ़िल्में सनम तेरी कसम, यह तो कमाल हो गया, ज़रा सी ज़िन्दगी, सदमा, यह देश, एक नई पहेली, यादगार, राज तिलक और करिश्मा फ्लॉप हो गई. १९८५ में, सागर और गिरफ्तार जैसी सफल फिल्मों से कमल हसन की वापसी हुई. लेकिन, इसके बाद, फिर असफलता ने उन्हें घेर लिया. उनकी डब फिल्मों हे राम, अभय, इंडिया, विश्वरूपम, आदि को जो चर्चा मिली उतनी चर्चा अगर उन्हें हिंदी फिल्मों से मिलती तो शायद कमल हासन का करियर हिंदी फिल्मों में नई ऊँचाइयाँ स्थापित कर देता. ऐसे चमत्कारी प्रतिभा वाले एक्टर कमल हासन को १२ अगस्त २०२० को फिल्म इंडस्ट्री में ६० साल हो जायेंगे. उनकी पहली फिल्म कलाथुर कन्नमा १२ अगस्त १९६० को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में वह बाल भूमिका कर रहे थे. कमल हासन के चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और १९ फिल्मफेयर अवार्ड्स उनकी प्रतिभा की खुद गवाह हैं. कमल हासन इसी ७ नवम्बर को ६६ साल के हो जायेंगे.  

हिंदी फिल्मों का पहला गोविंदा गीत


शम्मी कपूर की श्वेत श्याम फिल्म ब्लफ मास्टर अपने कथानक, रोमांस और गीतों के लिए काफी चर्चित हुई थी. इस फिल्म में शम्मी कपूर और सायरा बानू, जंगली (१९६१) के बाद दूसरी बार साथ काम कर रहे थे. हालाँकि, जंगली के निर्माण के दौरान शम्मी कपूर और सायरा बानू के बीच जम कर तकरार हुई थी. इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत फिल्म के मधुर संगीत में से एक गीत गोविंदा आला रे था. यह गीत फिल्म के निर्देशक मनमोहन देसाई के दिमाग की उपज था. एक दिन ऐसे ही उनके मन में फिल्म में एक गोविंदा डांस रखने का हुआ, जिसमे शम्मी कपूर का किरदार दही हांडी फोड़ता है. इस गीत की खासियत यह थी कि इस गीत को सीधे फिल्माया गया था. इसके कोरियोग्राफी नहीं की गई थी. इस गीत के कारण फिल्म को बड़ी संख्या में दर्शक मिले. यह गोविंदा गीत रखने वाली पहली फिल्म बन गई. इस फिल्म से हिंदी फिल्मों में गोविंदा गीत रखने का चलन बन गया. मटकी फोड़ने वाले गीतों को अग्निपथ में हृथिक रोशन, ओएमजी: ओह माय गॉड में प्रभुदेवा और सोनाक्षी सिन्हा, वास्तव में संजय दत्त, हेल्लो ब्रोदर में सलमान खान और अरबाज़ खान तथा खुद्दार में अमिताभ बच्चन ने भी किया. लेकिन, जो धूम शम्मी कपूर के गोविंदा आला गीत ने मचाई, वह कोई दूसरा गीत नहीं मचा सका.

शुरू हो गया सड़क २ का विरोध

महेश भट्ट की वापसी फिल्म सड़क २ के ट्रेलर के प्रसारित होने के साथ ही फिल्म का विरोध होना शुरू हो गया है. विश्व हिन्दू परिषद् के अलावा कई हिन्दू संगठन इस फिल्म को स्ट्रीम होने से रोके जाने की अपील कर रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म में हिन्दू गुरुओं को खराब रूप में दिखाया गया है. इस ट्रेलर में अलिया भट्ट कहती हैं, “इन गुरुओं की वजह से मैंने किसी अपने को खोया है.” हिन्दू संगठन ही नहीं, बॉलीवुड के कुछ पत्रकार भी इस ट्रेलर में गुरुओं का जिक्र किये जाने से नाराज़ हैं. एक पत्रकार ने महेश भट्ट को लिखा है कि वह गुरु को हटा कर या इसके साथ मौलवी और पादरी जोड़ दें. इसके बाद वह सच्चे मायने में सेक्युलर नज़र आएँग. लेकिन, जिस प्रकार से बॉलीवुड राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन खामोश रहा, उससे उम्मीद नहीं है कि मुसलमानों का एक कट्टर समर्थक धर्म परिवर्तित मुसलमान महेश भट्ट कोई बदलाव करेगा. वैसे यह उम्मीद करना भी बेमानी होगी कि डिज्नी प्लस हॉट स्टार इस फिल्म को स्ट्रीम होने से रोकेगा. इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर भारी डिसलाइक का सामना करना पड़ रहा है.

Raveena Mehta’s new song ‘Jab Tu Hai Wahi’ will launch on 13th August 2020


Singer, Raveena Mehta who has been known for her delightful performances in songs like Yaadein with Avitesh Shrivastava and Aaja Mere Naal with Rishabh Kant is all set with her new song ‘Jab Tu Hai Wahi’. This Indian/Fusion RnB song with its futuristic beats and psychedelic visuals are sure to attract the love and appreciation of today’s youth. The most phenomenal part around the music video is that it was shot in just one-day amidst the COVID 19 Lockdown, but this has not impacted, but the wonderful artistry portrayed in this music video.

This music video is a very powerful female-led track, with a beautiful message about embracing our vulnerabilities yet also reminding ourselves of the strength and power within us. This record will be launched by co-founder Rishi Rich’s music label ‘Break the Noise Records’ and distributes on all streaming platforms on the 13th of August.

About Break The Noise Records - Break The Noise Records is an innovative record label with an eclectic musical mix that weaves together East and West elements based on an international framework and sound. This exciting musical endeavor has been put together by a pioneer of the Asian-R&B fusion music and Desi movement Rishi Rich, singer-songwriter for over 10 years Kiranee, and Mumbai based executive producer RDV. One of the key aspects of Break The Noise Records is its passion for developing undiscovered and/or emerging talent along with supporting independent artists around the world. Working hand in hand with Believe Distribution; this new and inspiring collaboration is certain to deliver great music to its listeners whilst continuing to develop and mold the artists of tomorrow.

Tuesday, 11 August 2020

तख़्त से पहले करण के साथ रणवीर की सोलो

चूंकि, तख़्त में, भारी स्टार कास्ट और क्रू मेम्बर शामिल थे, इसलिए कोरोना प्रकोप के बाद लगे लॉकडाउन ने फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. अब यह शूटिंग फिर कब शुरू होगी, कहा नहीं जा सकता. लेकिन, तख़्त से पहले रणवीर सिंह और करण जौहर की अभिनेता निर्देशक की जोड़ी बनने जा रही है. तख़्त के दौरान करण जौहर एक दूसरी स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे थे. यह स्क्रिप्ट अब पूरी तरह से तैयार है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. तख़्त में जहाँ सितारों की भीड़ थी. इस नई फिल्म में पूरी कहानी एक अदद हीरो के चारों ओर ही घूमेगी. यह सोलो हीरो रणवीर सिंह ही होंगे. चूंकि, फिल्म की कहानी रणवीर को पसंद आई है. इसलिए, रणवीर सिंह पहली बार करण जौहर के निर्देशन में रोमांस करते नज़र आयेंगे. अब देखने वाली बात यह होगी कि वह किससे रोमांस करेंगे. हो सकता है कि इसके जानकारी फिल्म का शूटिंग शिड्यूल तय होने तक इसका भी पता चल जाए. रणवीर सिंह, अपनी आने वाली फिल्मों में से ’८३ में दीपिका पादुकोण के साथ और जयेशभाई ज़ोरदार में नया चेहरा शालिनी पाण्डेय से रोमांस करेंगे.

दिल की धड़कन रोक देने वाले किस्सों से भरी धड़कन


बीस साल पहले, आज ही के दिन ११ अगस्त २००० को प्रदर्शित फिल्म धड़कन में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की हिट जोड़ी ली गई थी. लेकिन,  धड़कन में यह जोड़ी एक्शन नहीं, बल्कि इमोशन की जंग लड़ रही थी. इस फिल्म की खासियत यह थी कि फिल्म चार साल देर से रिलीज़ हुई थी. इस   कारण से फिल्म के हिट होने की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. लेकिन, अच्छी कहानी और उम्दा गीतों की बदौलत फिल्म सुपर हिट केटेगरी में आ गई. इस फिल्म में देव की भूमिका के लिए संजय दत्त को लिया गया था. उनके जेल जाने के बाद अरबाज़ खान ले लिए गए. लेकिन, वितरकों के यह कहने पर कि अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी को लेने पर अच्छे दाम मिलेंगे, सुनील शेट्टी को ले लिया गया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी वास्तव में प्रेम संबंधों में थे. इसी कारण से इन दोनों के बीच एक गर्मागर्म चुम्बन फिल्माया गया था. लेकिन, सेंसर इस चुम्बन के लिए कैंसर साबित हुआ. इस फिल्म का एक गीत दूल्हे का सेहरा नुसरत फ़तेह अली खान ने गाया था. इसे नुसरत फ़तेह अली खान पर ही फिल्माया जाना था. लेकिन, इसी बीच उनकी मौत हो गई. तब इस गीत को कादर खान पर फिल्माया गया. इस गीत की एक दूसरी खासियत यह थी कि इस गीत में अक्षय कुमार की सौतेली बहन के रूप में नवीन निशान दिखाई गई थी. लेकिन, इस गीत के बाद, इस भूमिका में मंजीत कुल्लर नज़र आने लगी. यह ऎसी फिल्म थी, जिसके निर्देशक धर्मेश दर्शन फिल्म को आमिर खान की फिल्म मेला के लिए बीच में छोड़ चले गए थे. बाद में धर्मेश दर्शन की वापसी हुई. इस फिल्म के सभी गीतों में धड़कन शब्द ज़रूर आया.

सलमान- मनीष की असामान्य जोड़ी की टाइगर ३

बॉलीवुड के गलियारे मे खबर गर्म है कि यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ानिर्देशक मनीष शर्मा को सलमान खान की टाइगर फ़्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाईगर ३ के निर्देशन की कमान सौंपने जा रहे है। इसका ऐलान १५ अगस्त या इसके बाद किया जा सकता है । इस फिल्म की शूटिंग सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली पूरी होने के बाद ही शुरू होगी।
असामान्य जोडी !
इसके साथ ही सलमान खान और मनीष शर्मा की असामान्य अभिनेता-निर्देशक जोड़ी का आगाज़ होने जा रहा है । मनीष शर्मा ने, यशराज फिल्म्स के लिये बैंड बाजा बारात, शुद्ध देशी रोमांस, लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल और फ़ैन का निर्देशन किया है । यह फ़िल्में आम मसाला फिल्मों से अलग मसाला रखने वाली फ़िल्में थी । इन फिल्मों का कैनवास भी काफी छोटा था । इस लिहाज़ से मनीष शर्मा को सलमान खान की सफलतम टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की कमान सौंपा जाना असामान्य निर्णय ही है ।
तीन टाइगर फ़िल्में तीन निर्देशक   
मनीष शर्मा इस फ़्रेंचाइज़ी फिल्म के तीसरे निर्देशक हैं। पहली टाइगर फिल्म एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था। दूसरी टाइगर फिल्म टाइगर ज़िन्दा है के निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र थे। यह दोनों फ़िल्में यशराज फिल्म्स की सफल फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में शुमार हैं। टाइगर जिंदा है को बॉक्स ऑफिस पर एक था टाइगर से ज्यादा सफलता मिली थी । इस लिहाज़ से टाइगर ३, मनीष के कन्धों पर बड़ी ज़िम्मेदारी है । क्योंकि, यह फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है ।
मनीष शर्मा की तबियत से अलग 
ध्यान रहे कि टाइगर ३ को आदित्य चोपड़ा ने लिखा है। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा की देखरेख मे ही बनाई जायेगी। निर्देशक के रूप में आदित्य की पिछली फिल्म बेफिक्रे बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई थी । इस लिहाज़ से टाइगर ३ आदित्य के लिए चुनौती की तरह है । आदित्य चोपड़ा पूरा ध्यान इस फिल्म पर लगायेंगे । लेकिन, जहां तक निर्देशक मनीष शर्मा की बात है, टाइगर ३ उनकी तबियत वाली फिल्म नहीं होगी । यही सलमान खान और मनीष शर्मा की जोडी की असामान्यता है।

अक्षरा से कोमोलिका और नागिन तक हिना खान


हिट टीवी सीरीज नागिन की पांचवी इच्छाधारी नागिन हिना खान बनने जा रही हैं। मौनी रॉय से शुरू नागिनों का यह सिलसिला हिना खान या नागिन ५ तक रुक सकता है, कहा नहीं जा सकता। लेकिन, नागिन की इच्छाधारी नागिनों का रुपहली दुनिया का सफर नागिन की लोकप्रियता का पैमाना नहीं लगता।

नागिन बनी अक्षय कुमार की नायिका- नागिन की पहली नागिन मौनी रॉय का फ़िल्मी सफर फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार की नायिका के रूप में सामने आया। वह अब तक जॉन अब्राहम के साथ फिल्म रोमियो अकबर वालटर और राजकुमार राव के साथ मेड इन चाइना जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं। वह अयान मुख़र्जी फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में बेहद ख़ास भूमिका कर रही है।

मौनी रॉय के आसपास नहीं नागिनेंनी रॉय वाली सफलता नागिन और नागिन २ की अदा खान, नागिन ३ की सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी और रक्षंदा खान को भी नहीं मिली। नागिन ४ की चार नागिनें निया शर्मा, शायंतनी घोष, जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई को ऎसी सफलता उनके आसपास तक नहीं है। अब नागिन ५ में तो हिना खान के साथ सुरभि चांदना भी नागिन की शोहरत बांटने आ रही  है।

दो फ़िल्में कर चुकी हैं हिना खान- यह सोचा जाना ठीक नहीं होगा कि  हिना खान, अपनी इच्छाधारी नागिन की भूमिका से  मौनी रॉय की तरह फिल्मों में कितना सफल होती हैं ! क्योंकि, हिना खान नागिन बनने से पहले ही दो फ़िल्में हैक्ड और अनलॉक कर चुकी हैं । यह दोनों फ़िल्में हिना खान का खराब फिल्मों का चयन करने का उदाहरण है । नागिन ५, उनके इस फिल्म करियर में कोई फर्क डालेगी !

कमोलिका बनने के दौरान फ़िल्में- हिना खान को फ़िल्में मिली कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका की भूमिका करने के दौरान । कोमोलिका, उर्वशी ढोलकिया के द्वारा मशहूर किया गया किरदार था, हिना खान की कोमोलिका को इसकी बराबरी करनी थी । पर हिना खान, अपने इस प्रयास में ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा की लोकप्रियता को भी खो बैठी । इसलिए, अब तो उन्हें मौनी रॉय की नागिन की लोकप्रियता तो नहीं, अपनी अक्षरा की लोकप्रियता छू पाना ही पैमाना होगी । क्या होगा इस इच्छाधारी नागिन का !

 

बोनी कपूर की बॉम्बे गर्ल नहीं हेलेन है जाह्नवी कपूर !


इस साल, बोनी कपूर ने अपनी बेटी जाह्नवी कपूर को मुख्य भूमिका में लेकर बॉम्बे गर्ल बनाने का ऐलान किया था। लेकिन, वर्तमान परिस्थिति में बॉम्बे गर्ल का आगे बढ़ना मुमकिन नहीं लग रहा है। इसलिए यह फिल्म होल्ड में डाल दी गई है।
बॉम्बे गर्ल नहीं हेलेन
लेकिन, अपनी बेटी को बॉम्बे गर्ल नहीं बना सके बोनी कपूर, अब उन्हें हेलेन बनाना चाहते हैं। यह हेलेन, सलमान खान की सौतेली माँ नहीं, बल्कि एक फिल्म का नाम है। बोनी कपूर ने मलयालम फिल्म हेलेन के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए है। इसी हिंदी रीमेक में जाह्नवी कपूर हेलेन की भूमिका में होंगी।
जीने के लिए जद्दोजहद
मलयालम फिल्म हेलेन, २०१९ में रिलीज़ सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की मुख्य चरित्र हेलेन एक चिकन हब में काम करती हैं। एक दिन धोखे से उसका मेनेजर, उसे फ्रीजर रूम में बंद कर देता है। हेलेन को -१८ डिग्री सेंटीग्रेड के फ्रीजर रूम में रहते हुए, खुद को जीवित रखना है। इस जद्दोजहद में वह अपना पाँव तोड़ बैठती है। इसके बावजूद, उसकी जीने के लालसा मौत पर भारी पड़ती है। उसे पांच घंटे बाद जिंदा निकाल लिया जाता है।
२३ साल की अन्ना और जाह्नवी
जाह्नवी कपूर हिंदी रीमेक में हेलेन की भूमिका करेंगी। मलयालम फिल्म में इस भूमिका को अभिनेत्री अन्ना बेन ने किया था। यह अन्ना बेन की दूसरी फिल्म थी। इत्तफाक की बात है कि जाह्नवी कपूर और अन्ना बेन २३ साल की ही है। अलबत्ता, जाह्नवी कपूर की अब तक दो फ़िल्में धड़क और घोस्ट स्टोरीज रिलीज़ हो चुकी है। वॉर फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल १२ अगस्त को नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होगी।
मानवीय संवाद
फिल्म हेलेन की सबसे ख़ास बात थी मानवीय संवाद। हेलेन को जीवित बचाने में मॉल का चौकीदार ख़ास भूमिका निभाता है, क्योंकि वही बताता है कि अन्ना मॉल से बाहर नहीं निकली थी। जब अन्ना का पिता उससे पूछता है कि तुम्हे यह कैसे समझ में आया कि अन्ना मॉल से बाहर नहीं गई तो चौकीदार बताता है कि वह जब भी बाहर निकलती थी तो उसे देख कर मुस्कराती ज़रूर थी। हेलेन की एक मुस्कराहट ने उसका जीवन बचा लिया।


माँ कसम फिल्म्स बनायेंगे रणवीर सिंह !


रणवीर सिंह, इस साल दिसम्बर में, इंडस्ट्री में अपने दस साल पूरे कर लेंगे। उनकी, नायक के रूप में पहली फिल्म बैंड बाजा बारात १० दिसम्बर २०१० को प्रदर्शित हुई थी। अनुष्का शर्मा के साथ यशराज बैनर की मनीष शर्मा निर्देशित यह फिल्म हिट साबित हुई थी।
फ़िल्में बनाएंगे
रणवीर सिंह, अपने इंडस्ट्री में १० सालों को स्टाइलिस्ट तरीके से मनाने जा रहे हैं। अब वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कूदने जा रहे हैं। इसके लिए, उन्होंने जिस प्रॉडक्शन कंपनी की नीव डाली है, उसका नाम उन्ही की तरह मस्त और मजाकिया है। रणवीर सिंह के प्रोडक्शन हाउस का टाइटल माँ कसम फिल्म्स रजिस्टर किया गया है।
किया था इंकार
हालांकि, रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण के फिल्म निर्माता बन जाने के बावजूद निर्माता बनने से इनकार करते रहे है। क्योंकि, बकौल उनके, फिल्म निर्माण बड़ी समझ-बूझ वाला काम है। बिज़नस की समझ उनमे बिलकुल नहीं है। अलबत्ता उन्होंने क्रिएटिव प्रोडूसर बनने से इनकार नहीं किया था।
२०१७ में रजिस्टर हुआ टाइटल
लेकिन, इसके बावजूद, उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नाम २०१७ में ही रजिस्टर करा लिया था। इससे पहले, वह दीपिका पादुकोण के साथ चाक एंड चीज इंटरप्राइजेज की स्थापना कर चुके थे। दीपिका पादुकोण ने भी अपने बैनर केए प्रोडक्शन्स के तहत फिल्म  छपाक (२०२०) का निर्माण किया है। यह फिल्म इस साल प्रदर्शित हो कर फ्लॉप हो चुकी है।
यूनिवर्सल थीम वाली फिल्म
अब देखने वाली बात होगी कि रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की तरह कोई गंभीर सामजिक विषय वाली फिल्म बनाते हैं ! हालाँकि, बातचीत में वह कहते रहे हैं कि वह एक ऐसी फिल्म बनाना चाहेंगे, जो मनोरंजक तो हो ही यूनिवर्सल थीम वाली भी हो। इसलिए, संभव है कि उनकी, माँ कसम फिल्म्स के तहत पहली फिल्म युवाओं को निशाने पर लेने वाली कोई यूनिवर्सल विषय वाली फिल्म होगी।


नवोदय टाइम्स ११ अगस्त २०२०

 






दिवाली में रक्षा बंधन मनाएंगे अक्षय कुमार


अक्षय कुमार, ५ अगस्त को अपने १२० सदस्यों वाले क्रू के साथ स्कॉटलैंड रवाना हो गए। लेकिन, जाते समय वह वादा कर गए कि वह वापस आ कर अपनी चार बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाएंगे।  दिलचस्प बात यह कि यह रक्षा बंधन मनाया जाएगा अगले साल की दीवाली में।
चार बहनों के भाई अक्षय कुमार
रहस्यमय लगा न ! दरअसल, अक्षय कुमार स्कॉटलैंड जाते समय अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर गए थे। उनकी यह फिल्म आनंद एल राय निर्देशित पारिवारिक ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म का टाइटल रक्षा बंधन रखा गया है। यह फिल्म चार बहनों के एक भाई की कहानी है। अक्षय कुमार अपनी चार बहनों के साथ यही रक्षा बंधन अगले साल दीवाली वीकेंड पर मनाएंगे। यानि यह फिल्म ५ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी
दूसरी बार अक्षय और आनंद एल राय
रक्षा बंधन, अक्षय कुमार की आनंद एल राय के साथ दूसरी फिल्म होगी। वह जब स्कॉटलैंड से वापस आयेंगे, तब आनंद एल राय की रोमांस फिल्म अतरंगी रे में अपनी लम्बी मेहमान भूमिका की शूटिंग पूरी करेंगे। यह अक्षय कुमार और आनंद एल राय जोड़ी की पहली फिल्म है। इस फिल्म में, आनंद एल राय धनुष के साथ दूसरी बार और सारा अली खान के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।  
पारिवारिक रिश्तों की संवेदना
ऐसे समय में, जबकि पारिवारिक रिश्तों का संवेदनात्मक रूप फिल्मों से गायब हो चुका है, अक्षय कुमार और आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन सुखद हवा का झोका जैसी लगती है। आनंद एल राय ने तो पारिवारिक रिश्तों को खंगालने का गंभीर प्रयास कभी नहीं किया। अक्षय कुमार भी वक़्त द रेस अगेंस्ट टाइम के बाद, इमोशन से भरपूर पारिवारिक फिल्म १५ साल बाद करते नज़र आयेंगे।
अगले साल शूट होगी रक्षा बंधन
आनंद एल राय की जीरो (२०१८) के बाद, बतौर निर्देशक पहली फिल्म अतरंगी रे होगी। अतरंगी रे के बाद वह रक्षा बंधन पर काम शुरू करेंगे। अक्षय कुमार भी इस बीच अपनी सात फिल्मों को पूरा कर लेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।

सिर्फ दो फिल्मों के साथी सुनील दत्त और निम्मी

 

यह चित्र अभिनेत्री निम्मी के साथ सुनील दत्त का है. निम्मी, सुनील दत्त से काफी वरिष्ठ थी. उनका हिंदी सिनेमा में प्रवेश राजकपूर की फिल्म बरसात (१९४९) से हुआ था. जबकि सुनील दत्त की पहली हिंदी फिल्म रेलवे प्लेटफार्म (१९५५) थी. हालाँकि, निम्मी इस समय तक बड़ी अभिनेत्री बन गई थी, इसके बावजूद उन्होंने सुनील दत्त के करियर की दूसरी फिल्म कुंदन में उनकी नायिका बनना स्वीकार किया. उस समय तक निम्मी ने दो दर्जन फ़िल्में कर ली थी. जिनमे वफ़ा, सज़ा, बुजदिल, दीदार, दाग, आन, आंधियां, अमर, प्यासे नैन, उड़न खटोला, आदि उल्लेखनीय थी. सुनील दत्त और निम्मी ने कुल २ फिल्मों में ही साथ काम किया. सुनील दत्त की तीसरी फिल्म राजधानी में सुनील दत्त की नायिका भी निम्मी ही थी. सुनील दत्त ने अपने पूरे फ़िल्मी जीवन में १०४ फ़िल्में की. जबकि, निम्मी ने सिर्फ ४८ फ़िल्में की. निम्मी का जन्म १८ फरवरी १९३३ को आगरा में हुआ था और निधन मुंबई में २५ मार्च २०२० को हुआ. सुनील दत्त, ब्रिटिश भारत के झेलम पंजाब में ६ जून १९३० को जन्मे थे. उनका निधन भी मुंबई में २५ मई २००५ को हुआ.

निर्माता विवेक ओबेरॉय ने भी की नेपोटिज्म से शुरुआत!


अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने बतौर निर्माता अपने बैनर विवेक ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट की शुरुआत नेपोटिज्म से कर दी लगती है। उन्होंने इस बैनर तले दो फिल्मों इति कैन यू सॉल्व योर मर्डर और रोजी द सैफरन चैप्टर का ऐलान किया है। इन दोनों फिल्मों के प्रमुख एक्टर यह साबित करते प्रतीत हैं कि विवेक ओबेरॉय भी नेपोटिस्म के झंडाबरदार बनने जा रहे हैं।
सुष्मिता सेन का भाई राजीव
पहली फिल्म इति कैन यू सॉल्व योर मर्डर, बाइपोलर बीमारी से ग्रस्त युवा पर केन्द्रित फिल्म है।  इस भूमिका को नए चेहरे राजीव सेन कर रहे हैं। राजीव सेन का परिचय यह है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं। इस फिल्म के केंद्र में इति है। इति की भूमिका के लिए अभिनेत्री का चुनाव कर लिया गया है। लेकिन, इस अभिनेत्री का नाम नहीं बताया गया है।
श्वेता तिवारी की बेटी पलक
दूसरी फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर गुडगाव के एक बीपीओ की महिला कर्मचारी रोजी पर केन्द्रित हॉरर फिल्म है। विवेक ओबेरॉय ने रोजी के लिए टीवी की मशहूर प्रेरणा बासु श्वेता तिवारी की बेटी पलक को लिया है। इति और रोजी का निर्देशन विशाल मिश्र कर रहे हैं। यह दोनों प्रोजेक्ट विशाल के पहले प्रोजेक्ट हैं।
एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक
राजीव सेन और पलक तिवारी को अपनी फिल्मों में लेकर नेपोटिज्म से शुरुआत करने वाले विवेक ओबेरॉय खुद भी नेपोटिज्म की देन हैं। जब विवेक की पहली फिल्म कंपनी रिलीज़ हो रही थी, तब उनका परिचय एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे के रूप में कराया जाता था। इस लिहाज़ से विवेक ओबेरॉय का नेपोटिज्म चलाना चौंकाने वाली बात नहीं। लेकिन, क्या विवेक ओबेरॉय सचमुच नेपोटिज्म के शिकार हो गए हैं ?
परिचय, आभा मंडल नहीं
इसमे कोई शक नहीं कि राजीव सेन की बहन और पलक की माँ फिल्म-टीवी अभिनेत्रियाँ हैं। लेकिन, यह दोनों ही अभिनेत्रियाँ फिल्मों में बिलकुल असफल रही हैं। इसलिए उनको फिल्म स्टार का दर्जा दिया जाना औपचारिकता भर ही है। राजीव सेन का सुष्मिता और पलक का श्वेता पहला परिचय हो सकती हैं। लेकिन, वह उनका आभा मंडल तैयार नहीं करती। विवेक ओबेरॉय का भी यही किस्सा था। इसलिए, विवेक ओबेरॉय को नेपोटिज्म का झंडा लहराने वाला निर्माता कहना, फिलहाल ज्यादती होगी।

डिज्नी प्लस पर रिलीज़ होगी मुलन


डिज्नी स्टुडिओं का फैसला चौंकाने वाला है। डिज्नी ने फैसला किया है कि उनकी नई फिल्म मुलन अब थिएटरों के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस पर रिलीज़ हो।  इस फिल्म को डिज्नी प्लस के दर्शक ४ सितम्बर २०२० से देखे सकेंगे। लेकिन, इसके लिए उन्हें २९.९९ डॉलर (लगभग २२४५ रुपये) देने होंगे।  जिन क्षेत्रों में मुलन डिज्नी प्लस से स्ट्रीम नहीं होगी, वहां यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

संभावित कमाई की जांच  

ऐसा लगता है कि डिज्नी का इरादा यह जांचने का है कि दर्शक उनकी फिल्मों को देखने के लिए कितने पैसे खर्च करने को तैयार है। वह इस प्रकार की स्क्रीनिंग से कितना जुटा सकते हैं ! क्या यह स्क्रीनिंग उनके फिल्म के बजट को  सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई बिना पूरा कर देगी ? इन सवालों के जवाब, मुलन की डिज्नी प्लस पर संभावित कमाई तय करेगी।

प्रदर्शकों को बड़ा झटका

लेकिन, यह सिनेमा  प्रदर्शकों के लिए तगड़ा झटका है। कोरोना महामारी से परेशान प्रदर्शकों  के लिए यह नई मुसीबत साबित हो सकती है। क्योंकि, अगर डिज्नी प्लस पर मुलन का प्रसारण स्टूडियो  के लिए फायदेमंद रहता है तो डिजिटल प्लेटफार्म फिल्म निर्माताओं के लिए कमाई का एक नया जरिया बन जाएगा। पर सिनेमाघरों के लिए एक यह एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी साबित होगा।

अनिश्चित काल के लिए टली थी रिलीज़  

मुलन को इस साल २७ मार्च को पूरी  दुनिया के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होना था।  इसका प्रीव्यू ९ मार्च को लॉस एंजेल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित भी था।  लेकिन, कोरोना के खतरे के बाद, इस प्रीव्यू और रिलीज़ दोनों को ही टाल दिया गया।  मुलन के  प्रदर्शन की तिथियों में कई बार बदलाव हुआ। अंततः,  डिज्नी स्टुडिओं ने फिल्म को अनिश्चित  काल तक के लिए टाल दिया था।

टेनेट अब थिएटरों में

कोरोना के प्रकोप के बाद सिनेमाघरों के बंद हो जाने के बाद, हॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई और रिलीज़ की तारीखों में बदलाव किया गया।  वार्नर ब्रदर्स ने तो डिज्नी की ही तरह अपनी महंगी फिल्म टेनेट की रिलीज़ अनिश्चित काल तक के लिए टाल दी थी।  लेकिन, अब टेनेट  २६ अगस्त से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरणबद्ध तरीके से  प्रदर्शित की जाएंगी। 


Monday, 10 August 2020

कुली के रहीम चचा युनुस परवेज़

 

फिल्म दीवार में, युनुस परवेज़ अपनी ख़ास शैली में अमिताभ बच्चन के कुली से कहते हैं, 'पच्चीस बरस हो गये हमें यहाँ काम करते। हमने नहीं देखा कोई कुली उन्हें हफ़्ता देने से इनकार कर दे।' इस पर अमिताभ बच्चन तालियों वाला जवाब देते हैं, "रहीम चाचा, जो पच्चीस बरस में नहीं हुआ वो अब होगा।अगले हफ़्ते एक और कुली इन मवालियों को पैसा देने से इनकार करने वाला है।" इसके बाद, एक इतिहास बन गया था. दीवार के रहीम चाचा युनुस परवेज़ का फिल्म करियर १९६३ में रिलीज़ फिल्म कण कण में भगवान् से शुरू हुआ था.उन्होंने ४०० के करीब फिल्मों में सह भूमिकाये की थी. उनकी संवाद बोलने की खास शैली थी. जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया. उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में त्रिशूल, मिस्टर इंडिया, शान, गोलमाल, देश द्रोही, द बर्निंग ट्रेन, ज्वालामुखी, कालिया, आदि उल्लेखनीय हैं. वह रेडियो सीरीज इंस्पेक्टर ईगल में हवालदार नाइक की आवाज़ में पसंदीदा थे. उनका जन्म मिर्ज़ापुर में १० अगस्त १९३६ को हुआ था. उनकी मृत्यु ११ फरवरी २००७ को मुंबई में हुई थी.

आज की तारीख़ में 'सौदागर'

 


आज से ३० साल पहले, ९ अगस्त १९९१ को सुभाष घई की कास्टिंग कु करने वाली फिल्म सौदागर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार और राजकुमार प्रमुख भूमिका में थे. फिल्म से नेपाली सुंदरी मनीषा कोइराला और विवेक मुश्रान का फिल्म डेब्यू हुआ था. दिलीप कुमार और राजकुमार की जोड़ी ने इससे पहले सिर्फ एक फिल्म पैगाम (१९५९) में अभिनय किया था. निर्देशक एसएस वासन की इस फिल्म में राजकुमार ने आमने सामने के मुकाबले में दिलीप कुमार को मात दे दी थी. उनके मुकाबले नवोदित राजकुमार को मिली ज्यादा तालियों से दिलीप कुमार कुछ इतने विचलित हुए कि उन्होंने फिर कभी राजकुमार के साथ कोई फिल्म नहीं की. दिलीप कुमार का फिल्म करियर १९४४ में ज्वार भाटा फिल्म से हुआ था. पैगाम से पहले वह २५ फ़िल्में कर चुके थे. जबकि राजकुमार का फिल्म करियर १९५२ में रिलीज़ फिल्म रंगीली से शुरू हुआ था. पैगाम से पहले तक उनकी सिर्फ १२ फ़िल्में रिलीज़ हुई थी.

Zee Studios unveils ace choreographer Bosco Leslie Martis’ film’s title: Rocket Gang


Dance horror comedy to be the first Bollywood film to be shot in real-time virtual reality (VR)

Zee Studios today announced the title of ace choreographer Bosco Leslie Martis’ directorial, Rocket Gang, a dance horror comedy, slated to release in summer 2021. A genre-defining family entertainer, Rocket Gang, will be headlined by 5 of the most talented kids scouted from across the country, with Aditya Seal and Nikita Dutta among others. Staying true to their promise, Rocket Gang will also feature selected dancers who participated in the reality show, Dance India Dance. Link:

A first in Bollywood, parts of Rocket Gang will be shot in real-time VR (virtual reality), paving the way for more advanced, immersive way of filmmaking in India. Famously used in recent Hollywood blockbusters such as The Jungle Book and The Mandalorian, this modern, cutting edge, real-time VR technique will provide an interactive experience and enhance the pre-visualization process for director Bosco Leslie Martis during the shoot of the film. 

Director Bosco Leslie Martis said, “It’s an emotional day for me as I step into my responsibility as a filmmaker. A genre-defining film, Rocket Gang is a fun, crazy, emotional entertainer that audiences can watch as a family together. I’m super excited and pumped to use this amazing, game-changing real-time VR technology to shoot, we will also be creating a 3-dimensional virtual set to make it as realistic as possible. It’s a true collaboration with Zee Studios who are leaving no stone unturned for me to get the best possible immersive and interactive experience to create truly spectacular visuals necessary to fulfil my vision for Rocket Gang. A spectacle film needs spectacular virtual production!”

Shariq Patel, CEO, Zee Studios commented, “We are super excited to shoot the film with this amazing, most modern technology, real-time VR, which has been custom-developed to suit our film’s specific requirements. For the first time used in any Bollywood film, it is a game changer for spectacle films that are VFX-heavy like Rocket Gang. It will not only drastically reduce our post-production time but also decrease expected manpower during the shoot, thereby, adhering to all safety guidelines when we start the shoot. We are preparing to go on floor in a couple of months as soon as we complete our pre-production work.” Produced by Zee Studios, Rocket Gang is currently in pre-production, will go on floors in the next few months, and slated to release in summer 2021.





Sunday, 9 August 2020

राष्ट्रीय सहारा ०९ अगस्त २०२०



Add caption