Thursday, 26 June 2025

#YRF की फिल्म #War2 की ग्लोबल #IMAX रिलीज़ !



 

यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर वॉर २ के वैश्विक आइमैक्स रिलीज़ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को भारत के साथ-साथ उत्तर अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूके और यूरोप, ऑस्ट्रेलासिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में आइमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 





 

वॉर २ , वाईआरएफ के ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स का नया चैप्टर है। इसके अंतर्गत पूर्व में पठान , टाइगर 3 और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में आ चुकी हैं। पठान भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी आइमैक्स फिल्मों में से एक बन चुकी है।




 

रिलीज के 50 दिन पहले, वाईआरएफ ने हृथिक रोशन , एनटीआर  और कियारा आडवाणी के नए आइमैक्स पोस्टर जारी किए हैं, जिससे फैंस में भारी उत्साह है।





 

वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन, नेल्सन डी’सूज़ा ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा की सीमाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वॉर २  हमारे स्पाई यूनिवर्स का एक मील का पत्थर है और हम आइमैक्स के साथ मिलकर इसे सबसे इमर्सिव फॉर्मेट में दर्शकों तक लाने को लेकर उत्साहित हैं।”





 

आइमैक्स के वाइस प्रेसिडेंट, क्रिस्टोफर टिलमैन ने कहा, “हमें यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा के साथ वार २  को दुनियाभर के आइमैक्स थिएटर में लाने की खुशी है। निर्देशक अयान मुखर्जी ने जो एक्शन और विजुअल अनुभव तैयार किया है, वह आइमैक्स स्क्रीन पर सबसे शानदार तरीके से सामने आएगा।”





 

निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर २  एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है जिसमें अद्भुत विजुअल्स और स्टंट्स देखने को मिलेंगे – खासतौर पर आइमैक्स अनुभव के लिए डिज़ाइन की गई।

 




फिल्म का आइमैक्स टीज़र दुनियाभर के थिएटर में चल रहा है और पूरा अनुभव 14 अगस्त 2025 को केवल आइमैक्स में उपलब्ध होगा।

#War में #Bikini के बाद फीयरलेस अवतार में #KiaraAdvani



वॉर २ के फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स का पूरा ध्यान,  इस समय फिल्म की एक नायिका किआरा अडवाणी के भिन्न रूप दिखलाने की ओर लगा हुआ है।  विगत दिनों, किआरा अडवाणी को फिल्म के टीज़र में बिकिनी अवतार में देखा गया था।  अपनी उत्तेजनात्मक देह यष्टि के कारण किआरा ने द्रशकों का ध्यान आकृष्ट किया था। 






आज, निर्माताओं ने फिल्म में किआरा को एक बिलकुल नए अवतार में उनका परिचय कराया है। आज जारी फिल्म के पोस्टर में किआरा अडवाणी  का एक्शन अवतार दिखाई देता है।  इस पोस्टर में किआरा अडवाणी चमड़े की कासी हुई पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा के ऊपर काला लॉन्ग ओवर कोट पहने बन्दूक थामे दिखाई दे रही है।  उनके चेहरे पर शत्रु  भयभीत कर देने वाले आक्रामक भाव है।





पोस्टर से, किआरा अडवाणी के चरित्र पर मद्धम प्रकाश में भी प्रकाश पड़ता दिखाई देता है। पृष्ठभूमि में लोहे के शेड के नीचे खड़ी भारी भरकम गाड़ियाँ उनके चरित्र को किसी मिशन पर निकला कोई स्पाई या सैन्य कर्मी जताती है।  ऐसा प्रतीत होता है कि किआरा भी किसी भारतीय एजेंसी की एजेंट है। 





एक नाजुक नायिका का यह एक्शन अवतार सचमुच रुचिकर और आकृष्ट करने वाला है।  इससे यह भी पता चलता है कि फिल्म में किआरा अडवाणी की भूमिका में कई रंग है।  वह कामुक है तो शिकारी भी है। वह प्रेम प्यार के योग्य है तो किसी को भयभीत भी कर सकती है। सचमुच बहुत सुन्दर रूप है किआरा अडवाणी के चरित्र के !





आज के ५० दिनों बाद, हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म वॉर २ प्रदर्शित होने जा रही है।  अपने पोस्टर से दर्शकों को उत्साहित करने वाली किआरा ने, अपने प्रशंसक दर्शकों में फिल्म के १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने की उत्कंठा से प्रतीक्षा है। 





यशराज फिल्म्स की निर्माता आदित्य चोपड़ा की अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म वॉर २ के इन तीन योद्धाओं की एक्शन थ्रिलर यात्रा हिंदी  के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी प्रारम्भ होगी ।  क्या दक्षिण के आम जनमानस में लोकप्रिय जूनियर एनटीआर और तेलुगु के सुपरसितारों रामचरण और महेश बाबू की फिल्मों की नायिका बन कर लोकप्रिय हुई किआरा अडवाणी दक्षिण के दर्शकों को छविगृहों तक खींच ला पाएगी ?

#SoLongValley में #Ashram की #TridhaChaudhury



फिल्म निर्माता निर्देशक, कहानीकार और पटकथा लेखक मान सिंह के शौर्य स्टूडियोज की क्राइम थ्रिलर फिल्म सो लॉन्ग वैली अगस्त एंटरटेनमेंट द्वारा २५ जुलाई २०२५ को प्रदर्शित किया जा रहा है।





मनोरंजक बात यह है कि फिल्म के सब कुछ मान सिंह, कैमरा के सामने भी चमकते दिखाई देंगे। फिल्म में उनका साथ आकांक्षा पुरी के साथ त्रिधा चौधरी दे रही है।  त्रिधा चौधरी, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता बॉबी देओल की सीरीज आश्रम में प्रमुख भूमिका में थी।





 

सो लॉन्ग वैली में भी त्रिधा का चरित्र असाधारण है।  वह इस फिल्म में वह इंस्पेक्टर सुमन नेगी की भूमिका कर रही है। आश्रम में अपनी भूमिका से पहचानी जाने वाली त्रिधा चौधरी को सो लॉन्ग वैली की सुमन के रूप में वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करती दिखाई देंगी। 





फिल्म का रहस्य से भरपूर कथानक एक भयभीत लड़की के मनाली पुलिस स्टेशन को यह सूचना देती है कि उसकी बहन कुछ घंटा पहले शिमला से मनाली के लिए निकली थी, किन्तु अभी तक घर नहीं पहुंची है।  उस लड़की की खोज में शिमला और मनाली की पुलिस जुट जाती है।  इसके साथ ही दर्शकों को छविगृहों की कुर्सियों तक बांध  रखने वाले रहस्य और रोमांच से भरपूर कथा आगे बढती जाती है। 

Sunday, 22 June 2025

#HrithikRoshan और #NTRJr की #War2 में #KiaraAdvani की बिकिनी की धूम !



निर्देशक कबीर सदानंद की कॉमेडी ड्रामा सोशल थ्रिलर फिल्म फग्ली से, २०१४ में अभिनय जगत में पदार्पण करने वाली अभिनेत्री किआरा अडवाणी, पहली बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म कर रही है।





किआरा के लिए यह अवसर साधारण नहीं, अत्यंत महत्वपूर्ण है।  वह यशराज की स्पाई यूनिवर्स फिल्म सुपरहिट वॉर के सीक्वल में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के सम्मुख अपनी प्रतिभा और सौंदर्य का प्रदर्शन कर रही है। 






विगत दिनों, वॉर २ का टीज़र छविगृहों और सोशल मीडिया पर  प्रदर्शित किया गया।  इस टीज़र ने दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित किया।  इस टीज़र ने दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है।  दर्शक फिल्म को स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में देखने के लिए उतावला हो रहा है।





दर्शकों में उतावलेपन का एक बड़ा और विशेष कारण अभिनेत्री किआरा अडवाणी और उनका ग्लैमर है।  वह इस टीज़र में कुछ सेकंड के लिए अपना ग्लैमर बिखेरती दिखाई देती है। वह टू पीस बिकिनी में अत्यंत उत्तेजक लगती है।  दर्शक उनका तालियों और सीटियों से स्वागत करते है।






किआरा अडवाणी, दर्शकों में अपनी लोकप्रियता और ग्लैमर के प्रभाव से यह स्थापित करती है कि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से विवाह के पश्चात् भी उनकी सेक्स अपील में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि उसमे वृद्धि ही हुई है।






किआरा अडवाणी की, २०२५ में एक तेलुगु बहुभाषी फिल्म गेम चेंजर प्रदर्शित हो चुकी है।  तमिल फिल्म निर्देशक शंकर की, तेलुगु सुपरस्टार रामचरण के साथ राजनीतिक एक्शन फिल्म गेम चेंजर में किआरा अडवाणी ने रामचरण की पत्नी की भूमिका की है।






फिल्म वॉर २ के पश्चात, किआरा अडवाणी की एक अन्य महत्वपूर्ण फिल्म टॉक्सिक अ फेयरी टेल्स फॉर ग्रोन-अप्स है। कन्नड़ भाषा में इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। इस फिल्म नायक यश है। टॉक्सिक को, १९ मार्च २०२६ को कन्नड़ के अतिरिक्त हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम के अतिरिक्त अंग्रेजी के  साथ साथ विश्व की कुछ अन्य भाषाओ में भी प्रदर्शित किया जाएगा।

Thursday, 19 June 2025

#AjayDevgan की #SonOfSardar2 की सरदारनी #MurnalThakur !



सरदार दी पुत्तर  के प्रशंसक दर्शकों के लिए प्रसंन्नता का समाचार है। १३ वर्ष के वनवास के बाद, सरदार के जूनियर की वापसी हो रही है।






२०१२ में प्रदर्शित, अजय देवगन, संजय दत्त और सोनक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म सन  ऑफ़ सरदार की सीक्वल फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ अगले महीने २५ जुलाई को प्रदर्शित होने जा  हो रही है।






सन ऑफ़ सरदार का निर्देशन अश्वनी धीर ने किया था।  किन्तु, सन ऑफ़ सरदार २ का निर्देशन छायाकार विजय कुमार अरोड़ा कर रहे है।  अब तक पंजाबी फिल्मों के सफल निर्देशक और पंजाबी फिल्म हरजीत के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके निर्देशक की पहली हिंदी फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ है। 






फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ के सरदार के पुत्तर विजय अजय देवगन ही है। सन ऑफ़ सरदार के दूसरे सरदार संजय दत्त भी सन ऑफ़ सरदार २ में होंगे।  किन्तु, फिल्म में अजय देवगन की सरदारनी सोनाक्षी सिन्हा नहीं होंगी। उनकी जगह मृणाल ठाकुर ने ले ली है।











मृणाल ठाकुर आजकल बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों के छाई हुई हैं।  २०२२ में प्रदर्शित  तेलुगु  फिल्म सीता रामन में सीता और नूर की भूमिका से मृणाल ने दक्षिण के फिल्म उद्योग का ध्यान उनकी और खींचा।  हाइ नन्ना और कल्कि २८९८ एडी सीता रामन का ही प्रभाव है।





इस समय मृणाल ठाकुर, तेलुगु हिंदी द्विभाषी फिल्म डकैत अ लव स्टोरी में अदिवि शेष के साथ फिल्म के अतिरिक्त अल्लू अर्जुन के साथ एटली निर्देशित अखिल भारतीय फिल्म में अभिनय कर रही है।  उन्हें धूम ४ में भी लिए जाने का समाचार है।






सन ऑफ़ सरदार २ में, अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के अतिरिक्त संजय मिश्रा, रवि किशन, कुबरा सैत  और विन्दु दारा सिंह भी अभिनय कर रहे है। सन ऑफ़ सरदार २ अभिनेता मुकुल देव के निधन के पश्चात् प्रदर्शित होने जा रही पहली फिल्म होगी।  

समुद्र में विचरने वाला #Mandaadi बने है #Soori !

 


मंदादी, अर्थात समुद्र में विचरने वाला। किन्तु, यह शीर्षक भी है अभिनेता सूरी की तमिल स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म मंदादी का।  सेल्फी जैसी फिल्म का लेखन करने वाले माथिमारन पुगझेन्डी की लिखित निर्देशित फिल्म का।  इस फिल्म की शीर्षक भूमिका सूरी कर रहे है। 





मंदादी, सूरी की नायक के रूप में छठी फिल्म है।  १९९८ में तमिल फिल्मों से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिनेता सूरी ने कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं की।  काफी के लिए उन्हें श्रेय भी नहीं दिया गया। उन्हें पहचान मिली २००९ में प्रदर्शित तमिल फिल्म वेनिला कबाडी कुज़्हु से।





इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म से उन्हें बड़ी भूमिकाओं के लिए उपयुक्त माना जाने लगा। उन्हें वेट्टिमारन निर्देशित फिल्म प्राचीन अपराध ड्रामा फिल्म विदुथालाई पार्ट १ में कांस्टेबल कुमारेसन  से। इस फिल्म में विजय सेतुपति उनके समक्ष थे। 





सूरी ने, भिन्न कथ्य शैली की फिल्मों में प्रभावशाली भूमिकाएं की है।  फिल्म मंदादी में उनका परिचय कराने वाला फर्स्ट लुक पोस्टर उनकी भूमिका की गहनता का अनुमान देता है। 




 फिल्म मंदादी में सूरी का साथ सुहास, महिमा नाम्बियार, अच्युत कुमार और सचना नामिदास दे रहे है।  

वायु मंडल के #Elio और #Kubera के साथ #SitaareZameenPar !



कल दिनांक २० जून २०२५ का दिन, बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड के लिए विशिष्ट होने जा रहा है।  क्योंकि, कल इन तीनों फिल्म उद्योगों से एक एक फिल्म पूरे देश के दर्शकों के लिए प्रदर्शित की जा रही है।  बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों का टकराव देखने योग्य होगा।




 

आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म सितारे जमीन पर, एक सकारात्मक और संदेशात्मक कथानक वाली फिल्म है।  आमिर खान, तारे जमीन पर के पश्चात्  सितारे जमीन पर में भी मानसिक रूप से कम या भिन्न तरह से विक्सित बच्चों का कथानक, अपने साथियों अमोल गुप्ते और आर एस प्रसन्ना के साथ निर्देशित कर रहे है।







 

सितारे जमीन पर में भी आमिर खान कैमरे के सामने भी हैं। तारे जमीन पर में वह अध्यापक की भूमिका में है, तो इस फिल्म में वह घमंडी बास्केट बॉल कोच की भूमिका कर रहे है, जिसे  नशे में गाड़ी चलाने के  अपराध में कम्युनिटी सर्विस का दंड दिया जाता है। इसके अंतर्गत उन्हें मानसिक रूप से भिन्न रूप से विक्सित बच्चो कोई कोचिंग देनी है। इस भूमिका में, कुछ अन्य चरित्रों के साथ साथ जेनेलिया देशमुख का समर्थन मिल रहा है।

 





दूसरी फिल्म कॉलीवुड से, तमिल  अभिनेता धनुष की तमिल फिल्म है, जो डब हो कर पूरे भारत में प्रदर्शित हो रही है।  शेखर कम्मुला निर्देशित यह फिल्म धन के पीछे भाग रहे व्यक्ति की कहानी है, जिसे अनुभव होता है कि वह मृगमरीचिका का पीछा कर रहा है।

 




तमिल के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में धनुष के चरित्र के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदना, जिम सरब और दलीप ताहिल के चरित्र अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 





हॉलीवुड से प्रदर्शित होने जा रही फिल्म एलिओ एक एनिमेटेड साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन मेडेलिन शरफियन, डोमी शी और एड्रिअन मोलिना ने किया है।  पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज और वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की इस फिल्म का कथानक वायु मंडल पर एक म्यूजियम पर घूम रहे ग्यारह साल के बच्चे एलिओ सोलिस पर है, जिसे एलियंस द्वारा पृथ्वी से भेजा हुआ समझ लिया जाता है।

 




इस फिल्म में प्रमुख एनीमेशन चरित्रों को  यूनस किबरीब, जोए सल्डाना, रेमी  एडगर्ली, ब्रैंडन मून, ब्रैड गरेट और जमीला जमील ने आवाज दी है।  यह फिल्म बाल दर्शकों को, अपने अभिभावकों के साथ विशेष रूप से आकर्षित करेगी।

 





अब देखने वाली बात होगी कि बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में किस फिल्म का डंका बॉक्स ऑफिस पर बजेगा !

Monday, 16 June 2025

महत्वाकांक्षा, वफ़ादारी और लालच का टकराव #Dhanush की #Kuberaa



कुबेर का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अंततः रिलीज़ हो गया है, जो दर्शकों को एक ऐसी दुनिया की झलक दिखाता है, जहाँ महत्वाकांक्षा, वफ़ादारी और लालच एक दूसरे से टकराते हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म निर्माता शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, धनुष, रश्मिका मंदाना और जिम सरब मुख्य भूमिकाओं में हैं।




दो मिनट अड़तीस सेकंड के ट्रेलर में, दर्शक धनुष के किरदार के नेतृत्व में धन और शक्ति की तीव्र खोज में खींचे चले जाते हैं, जिसकी सफलता की भूख की कोई सीमा नहीं है। इसके ठीक विपरीत नागार्जुन का देव है, जो हिंसा का सहारा लिए बिना अपनी महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित व्यक्ति है, जो उच्च-दांव वाली कहानी में एक नैतिक तनाव जोड़ता है।

 

धनुष की प्रेमिका के रूप में रश्मिका मंदाना स्क्रीन पर छा जाती हैं, जो गंभीर कहानी में कोमलता और भावनात्मक गहराई लाती हैं। इस बीच, जिम सर्भ पहले से ही अस्थिर समीकरण में अप्रत्याशितता की एक परत जोड़ते हैं।

 




ट्रेलर में दिल दहलाने वाले एक्शन सीक्वेंस, धधकते विश्वासघात और कोमल भावनाओं को दिखाया गया है, जिसे निकेथ बोम्मिरेड्डी की शानदार सिनेमैटोग्राफी द्वारा तैयार की गई एक जमीनी, यथार्थवादी पृष्ठभूमि के पार्श्व में सेट किया गया है। देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) के शानदार स्कोर के साथ, कुबेरा एक इमर्सिव सिनेमाई अनुभव होने का वादा करता है।




शेखर कम्मुला ने शक्ति, लालच और नैतिक समझौते के बारे में कालातीत सवालों की चतुराई से खोज की है, जिसे नागार्जुन और धनुष के दमदार अभिनय ने जीवंत कर दिया है। उनकी ऑन-स्क्रीन गतिशीलता तनाव से भरी है, जो इसे गहन ड्रामा के प्रशंसकों के लिए एक ट्रीट बनाती है।

 




फिल्म की कहानी तेलुगु, तमिल और हिंदी में सामने इसके कैनवास को अखिल भारतीय दर्शकों तक पहुंचाती है।

 




कुबेर का निर्माण सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव ने श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। विपुल अग्रवाल और मनीष वशिष्ठ ने इसका सह-निर्माण किया है, जबकि मुगाफी ने उत्तर भारतीय बाजार के लिए फिल्म प्रस्तुत की है और पूरे क्षेत्र में इसके वितरण का नेतृत्व किया है।

 




कुबेर 20 जून 2025 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

#Prabhas की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म #TheRajaSaab का हिंदी टीज़र जारी !



पूरी दुनिया में अपने अभिनय से दर्शकों को मोह लेने वाले प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब का टीज़र थोड़ी देर पहले दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।





 

कुल दो मिनट २८ सेकंड का यह टीज़र, जितना फिल्म के कथानक का खुलासा करता है, उतना ही रहस्य भी बनाता है।  भय और हास्य में डूबा दर्शक इस टीज़र के समाप्त होते ही, फिल्म के प्रदर्शन की तिथि के लिए उत्सुक हो जाता है।




हिंदी फिल्म दर्शकों से प्रभास का धमाकेदार परिचय फिल्म बाहुबली द बेगिनिंग के अमरेंद्र बाहुबली से हुआ था। इस फिल्म में प्रभास ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका की थी। पहली फिल्म के हिंदी पेटी में प्रभाव का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि बाहुबली द कन्क्लूजन ने हिंदी पेटी में कीर्तिमान स्थापित कर दिए थे।




बाहुबली के बाद, प्रभास की दूसरी फिल्म साहो एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म थी।  इस फिल्म ने प्रभास को हिंदी पेटी में स्थापित कर दिया।  उनकी दूसरी फिल्म राधे श्याम रोमांस फिल्म थी।  इस फिल्म में, प्रभास के रोमांटिक चेहरे को हिंदी पेटी में अपेक्षाकृत कम पसंद किया गया।  किन्तु, हिंदी पेटी में, राधे श्याम के निर्माताओं को हानि नहीं हुई।




मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष ने बड़ी ओपनिंग ली थी। किन्तु, शेष दिनों में यह दर्शको पर अपनी पकड़ नहीं बनाये रख सकी। २०२३ और २०२४ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म सालार पार्ट १ और विज्ञानं फंतासी फिल्म कल्कि २८९८ एडी ने हिंदी पेटी में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए।




अब हिंदी पेटी के दर्शक प्रभास को बिलकुल नए रूप और शैली में देखेंगे।  द राजा साब का टीज़र दर्शकों में फिल्म के प्रति और प्रभास की भूमिका के प्रति उत्सुकता तीव्रतर कर रहा है।  निर्देशक मारुती की फिल्म द राजा साब में प्रभास की दो नायिकाएं मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल है। मालविका की यह पहली तेलुगु फिल्म है।




फिल्म की एक अन्य नायिका रिद्धि कुमार है। प्रभास के साथ रिद्धि की यह दूसरी फिल्म है।  उन्होंने प्रभास की रोमांस फिल्म राधे श्याम के तारा की भूमिका की थी।  हिंदी दर्शक उन्हें हिंदी फिल्म सलाम वेंकी और सुपरबॉयस ऑफ़ मालेगाव में भी देख चुके है। 




इस फिल्म में, संजय दत्त की भूमिका काफी उत्सुकतापूर्ण प्रतीत होती है।  बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त केजीऍफ़ चैप्टर २ में अधीरा की भूमिका करने के बाद, दक्षिण और हिंदी पेटी में समान रूप से स्थापित हो चुके है।




निर्माता टीजी विश्व प्रसाद की इस फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है। फिल्म निर्देशक मारुती ने ही लिखा है।  द राजा साब ५ दिसंबर २०२५ को, बॉक्स ऑफिस पर फिर एक हजार करोड़ क्लब की स्थापना करने के लिए तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित की जा रही है।


Sunday, 15 June 2025

क्या #VickyKaushal के सहारे #YRF का #SpyUniverse ?



यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में, छावा अभिनेता विक्की कौशल को नया एजेंट बना कर प्रस्तुत करने का समाचार प्रमुखता पा रहा है।  यदि यह समाचार सत्य है तो विक्की कौशल इस यूनिवर्स के पांचवे एजेंट होंगे। सलमान खान के टाइगर ने इस यूनिवर्स का प्रारम्भ किया था। उसके बाद,हृथिक रोशन का  कबीर धालीवाल, शाहरुख़ खान का पठान और आलिया भट्ट की पहली एजेंट अल्फा इस यूनिवर्स में सम्मिलित हुई ।

 




सलमान खान के एजेंट टाइगर वाली एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है और टाइगर ३, हृथिक रोशन की वॉर और  शाहरुख़ खान की पठान प्रदर्शित हो चुकी है।  शिव रवैल निर्देशित आलिया भट्ट की अल्फा २५ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होगी।

 




विक्की कौशल के, स्पाई यूनिवर्स में सम्मिलित होने के समाचार को जिस मीडिया ने चर्चित किया, वही अब यह भी बता रहा है कि  यशराज फिल्म्स ने किसी स्पाई यूनिवर्स में विक्की कौशल को सम्मिलित करने का निर्णय नहीं लिया है।  समाचार तो यहाँ तक है कि यदि कोई पांचवा एजेंट शामिल होता है तो भी वह कोई नया चेहरा होगा, विक्की कौशल नहीं।

 




यशराज फिल्म्स ने स्पष्ट किया है कि स्टूडियो का पूरा ध्यान अपने यूनिवर्स छठी फिल्म वॉर २ को पूरा करके, दो महीने बाद स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित करने पर ध्यान लगा है।  हृथिक रोशन के एजेंट कबीर धालीवाल की इस फिल्म में तेलुगु फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता एनटीआर जूनियर हृथिक को टक्कर दे रहे है। वह इस फिल्म की डबिंग बड़ी तेजी से कर रहे है।

 




इससे ऐसा प्रतीत होता है कि  जब यशराज फिल्म्स का विक्की कौशल को स्पाई यूनिवर्स में सम्मिलित करने का कोई विचार नहीं है तो विक्की कौशल का नाम कैसे उछला या उछाला गया ! क्या फिल्म वॉर २ को प्रचार देने के लिए।  यह कुछ हद तक सत्य हो सकता है, किन्तु जब वॉर २ से आर आर आर अभिनेता का नाम सम्मिलित हो तो तेलुग बॉक्स ऑफिस पर वॉर २ का डंका बजना सुनिश्चित है।

 




अयान मुख़र्जी निर्देशित वॉर २ में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ किआरा अडवाणी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म अवकाश वाले सप्ताहांत पर प्रदर्शित हो रही है। किन्तु, इसके समक्ष कुली की चुनौती है।

 




कुली, निर्देशक लोकेश कनगराज की रजनीकांत अभिनीत फिल्म है।  लोकेश कनगराज ने अब तक महानगरम, कैदी, मास्टर, विक्रम, लियो जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमे से कोई भी फिल्म असफल नहीं रही है।  इस दृष्टि से, कुली की वॉर २ के तमिल और तेलुगु संस्करणों के लिए विशेष रूप से चुनौती साबित हो सकती है। 

Saturday, 14 June 2025

#SekharKammula ने बीस मिनट में #Dhanush पर चढ़ा लिए #Kuberaa प्रत्यंचा!



तीक्ष्ण बुद्धि और समझ रखने वाले अभिनेता धनुष को फिल्म कुबेर के लेखक निर्देशक शेखर कम्मुला ने कुछ ही मिनटों में अपनी इस फिल्म के लिए सहमत कर लिया। धनुष कोकुबेर की कहानी ने जितना प्रभावित कियाउतना हीस्वयं कहानीकार निर्देशक शेखर कम्मुला ने भी प्रभावित किया।

 

 

 

मुंबई में कुबेर के गीत लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए धनुष ने बताया, "मैंने शेखर सर की वजह से यह फिल्म करने का निर्णय लिया। उन्होंने मुझे सिर्फ़ बीस मिनट कहानी सुनाईऔर यह काफी था। मैं उनकी ऊर्जाउनकी सकारात्मकता और उनकी ईमानदारी से पूरी तरह प्रभावित हुआ - सिर्फ़ एक फिल्म निर्माता के तौर पर ही नहींबल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी।"

 

 

 

अभिनेता ने बताया कि कम्मुला ने पहली मुलाकात में ही उन पर किस तरह का प्रभाव छोड़ा,“शेखर सर एक असाधारण इंसान हैं। आप शायद ही कभी किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो इतना सच्चाइतना शुद्ध हृदय वाला और दयालु हो। हम कई फिल्मों पर काम करते हैं और अनगिनत लोगों से मिलते हैंलेकिन कभी-कभी आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो इस यात्रा को वाकई सार्थक बना देता है। उन्होंने मेरे लिए यही किया।”

 

 

 

किसी फिल्म के निर्माण के दौरान हमेशा कुछ ऐसे पल होते हैं जो फिल्म पूरी होने के बाद भी आपके साथ रहते हैं। इस प्रोजेक्ट ने मुझे कुछ ऐसे पल दिए और शेखर सर के साथ काम करना हमेशा मेरी यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगा,” उन्होंने अपने अनुभव को याद करते हुए कहा।

 

 

 

श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मितयह विपुल अग्रवाल और मनीष वशिष्ठ द्वारा सह-निर्मित हैजिसमें मुगाफी उत्तर भारत के लिए प्रस्तुतकर्ता हैंसाथ ही उत्तरी क्षेत्र में फिल्म के वितरण प्रभार का नेतृत्व भी कर रहे हैं।

 

 

 

कुबेर के निर्देशक  शेखर कम्मुला ने फिल्म डॉलर ड्रीम्स के लिए  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) ने दिया है। नागार्जुनधनुष और रश्मिका अभिनीत यह फिल्म पांच भाषाओं तेलुगुतमिलहिंदीकन्नड़ और मलयालम में  20 जून 2025  को दुनिया भर में प्रदर्शित होगी ।

Wednesday, 11 June 2025

#PawanKalyan की गैंगस्टर फिल्म #OG २५ सितम्बर को !

 


विगत दिनों, तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की कृष निर्देशित फिल्म हरी हर वीर मल्लू के प्रदर्शन की तिथि १२ जून २०२५ के लिए निर्धारित थी।  इससे पवन कल्याण के प्रशंसक उत्साह से भरे हुए थे।  किन्तु, इस फिल्म के प्रदर्शन की  तिथि स्थगित होने के बाद उनमे निराशा भर गई थी।





लेकिन, अब ऐसे प्रशंसकों के लिए प्रसन्नता का समाचार है। पवन कल्याण ने अपनी एक अन्य फिल्म दे कॉल हिम ओजी की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर ओजस गम्भीरा (ओजी) की भूमिका कर रहे है। इस फिल्म में पवन कल्याण पर कई कठिन एक्शन दृश्य फिल्माए गए है।

 

 



 

पावर स्टार के विशेषण से प्रसिद्ध पवन कल्याण को ओजी में अपनी पावर दिखाने का अवसर मिल रहा है।  इसीलिए, उन्होंने अपनी उपमुख्यमंत्री के रूप में व्यस्तता के बाद भी फिल्म की शूटिंग प्राथिमकता के आधार पर पूरी कर ली।

 




यहाँ बताते चलें कि फिल्म में इमरान हाशमी खल भूमिका कर रहे है। इस भूमिका से इमरान हाश्मी का तेलुगु फिल्म दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है। फिल्म में वह ओमी भाउ की भूमिका कर रहे है। सीरियल किसर से कभी प्रसिद्ध इमरान हाश्मी अब अपनी छवि बदलने के लिए भिन्न भूमिकाएं कर रहे है। उन्होंने २०२३ में प्रदर्शित सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ में, भारत में आतंकवादी गतिविधियां चलाने वाले सैन्य अधिकारी आतिश रेहमान की भूमिका की थी।

 




इस फिल्म  की सह भूमिकाओं में प्रियंका मोहनन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी, आदि सशक्त चरित्र कर रहे है।  फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है।  इस फिल्म के संगीतकार एस थमन है।



 

यह फिल्म २५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होगी। ओजी को तेलुगु के अतिरिक्त तमिल, कन्नड़ और मलयालम के अतिरिक्त हिंदी में भी प्रदर्शित की जाएगी।