Tuesday 28 July 2020

रिबूट होगी कहानी घर घर की और कहीं किसी रोज़


नए रूप रंग में कसौटी ज़िन्दगी की के खरा उतरने के बादएकता कपूर काफी उत्साहित लगती हैं।अब उनका इरादाअपने दो पुराने मगर सफल शो कहानी घर घर  की और कहीं किसी रोज़ को वापस लाने का है। परन्तुयह दोनों शो रंग रोगन कर नहीं पेश किये जाएंगे।  बल्किइनका रिबूट किया जाएगा।
दूसरा सफल शो कहानी घर घर की
साक्षी तंवर और किरण करमाकर की प्रमुख भूमिका वाला शो कहानी घर घर की १६ अक्टूबर २००० से ९ अक्टूबर २००८ तक चला था। यह पारवती और ओम के संयुक्त मारवाड़ी परिवार की कहानी थीजिसे पूरे भारत में काफी पसंद किया गया। इस शो के द्वारा करीब ७० कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिला था। यह शोएकता कपूर काक्योंकि सास भी कभी बहु थी के बाददूसरा सफल शो था।
हॉरर शो कहीं किसी रोज़
इसके बादएकता कपूर ने कसौटी ज़िन्दगी की बनाया था। कहीं किसी रोज़एकता कपूर का भुतहा कहानी वाला शो था। यह शो २३ अप्रैल २००१ से २३ सितम्बर २००४ तक चला था। इस शो में मौली गांगुलीसुधा चंद्रन और यश टोंक की प्रमुख भूमिका थी। साफ़ है कि एकता कपूर१२ साल बाद कहानी घर घर की तथा १६ साल बाद कहीं किसी रोज़ को रिबूट करने जा रही हैं।
नई कहानी नए किरदार
रिबूट में नई  कहानी तो होगी हीनए किरदार भी होंगे। सूत्र बताते हैं कि एकता कपूर अपने इन दोनों शो के लिए कलाकारों का चुनाव कर रही हैं।  एक बार कलाकारों का चुनाव पूरा हो जाए तो शूटिंग शुरू कर दी जायेगी।  खबर तो यहां तक है कि इन दोनों शो की शूटिंग इस महीने या अगले महीने के शुरू तकशुरू भी होने लगेगी।  

Allu Arjun की हिंदी डब सराइनोडू के ३० करोड़

अल्लू अर्जुनतेलुगु फिल्मों के स्टाइलिश एक्टर माने जाते हैं। उनकी हल्कीफुल्की एक्शन कॉमेडी और रोमांस से भरी फ़िल्में दक्षिण के दर्शकों को बेहद पसंद आती है। उनकी हिंदी में डब फिल्मों के कारण हिंदी फिल्म दर्शक भी इससे अछूते नहीं। उनकी टेलीविज़न से डब कर प्रसारित फ़िल्में रिकॉर्ड दर्शक बटोरती है। दूसरे डिजिटल माध्यमों पर भी झंडे गाड़ती है।
सन ऑफ़ सत्यमूर्ति के बाद सराइनोडू
अल्लू अर्जुन की इसी लोकप्रियता का परिणाम है कि सामंता प्रभु के साथ उनकी तेलुगु फिल्म सन ऑफ़ सत्यमूर्ति का हिंदी में डब संस्करणयूट्यूब पर १० करोड़ से ज़्यादा दर्शक बटोर चुका है। लेकिनसबसे बड़ा कमाल तो अल्लू अर्जुन की राकुल प्रीत और कैथरीन ट्रेसा के साथ २०१६ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म सराइनोडू ने किया है। सराइनोडू ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ३ हफ़्तों में १२७ करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म का हिंदी डब संस्करण भी यूट्यूब पर ३० करोड़ दर्शक बटोर कर भारत की सबसे ज्यादा दर्शक बटोरने वाली फिल्म बन गई है।
सबसे ज़्यादा देखते हैं बाहुबली और सराइनोडू
अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं बटोर सकी है। यह फिल्मबाहुबली द बेगिनिंग और  बाहुबली द कन्क्लूजन के साथ यूट्यूबओटीटी और टेलेविज़न चैनलों पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फ़िल्में बनी हुई हैं।
नेटफ्लिक्स पर नंबर १ आला वैकुण्ठपुररामुलु
अल्लू अर्जुन की फ़िल्में टीवी चैनलों पर डब होकर दर्शक खींचती हैं। उनकी इस साल के शुरू में प्रदर्शित एक्शन ड्रामा फिल्म आला वैकुण्ठपुररामुलु आजकल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स की नंबर १ फिल्म बनी हुई है। आला वैकुण्ठपुररामुलु जून में सोनी मैक्स से प्रसारित हुई थी। इस फिल्म को १.१३ की रेटिंग मिली थी। यह फिल्म टीवी पर सबसे देखी जाने वाली दूसरी डब फिल्म में शुमार की जाती है। उनकी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्प तेलुगु के अलावा तमिलहिंदीकन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ की जाएगी।

इस शुक्रवार ओटीटी पर दिलचस्प टकराव

आम तौर पर निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हर शुक्रवार रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर लगी होती है। अगर किसी शुक्रवार एकाधिक फ़िल्में रिलीज़ हो रही होती है तो मुक़ाबला दिलचस्प हो जाता है।  परन्तु, पिछले चार महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। बॉक्स ऑफिस पर कोई मुक़ाबला नहीं हो रहा। लेकिन, अब ओटीटी प्लेटफार्म ऐसे मुक़ाबलों के गवाह बनने जा रहे हैं। इस शुक्रवार चार ओटीटी प्लेटफार्म पर चार नई हिंदी फ़िल्में स्ट्रीम होने जा रही है। दर्शक, इनमे से किस एक्टर फिल्म सबसे पहले देखना चाहेंगे, अनुमान लगाए जा  रहे है 
अमेज़न प्राइम पर शकुंतला देवी
विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जोशुआ सेनगुप्ता जैसे सितारों के कारण बायोग्राफिकल फिल्म शकुंतला देवी शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही सबसे बड़ी फिल्म कही जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। यह फिल्म ८ मई से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी थी। परन्तु, अब यह अमेज़न प्राइम पर ३१ जुलाई से देखी जा सकेगी।
नेटफ्लिक्स पर रात अकेली है
विशाल भरद्वाज के सहायक हनी त्रेहन रात अकेली है से पहली बार निर्देशन के मैदान में उतर रहे हैं। उनकी इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी और तिग्मांशु धुलिया, छोटे शहर के एक राजनेता की हत्या की जांच करने के लिए बुलाये जाने की कहानी को अपने अभिनय से परदे पर उतारेंगे।
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लूटकेस
राजेश कृष्णन भी लूटकेस से पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे हैं। कुणाल खेमू, गजराज राव, विजय राज़ और रसिका दुग्गल की कॉमेडी फिल्म में रुपयों से भरे एक सूटकेस के पीछे एक नेता, एक पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर लगे हुए हैं। इस फिल्म पर दर्शकों की निगाहें कुणाल खेमू के कारण ही होंगी।
ज़ी५ पर यारा
चार अपराधी दोस्तों की यह फिल्म लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही थी। इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया है। चार दोस्तों के अपराध की दुनिया में उतरने और उनके अंत  की इस कहानी में विद्युत् जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, श्रुति हासन, आदि अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म फ्रेंच फिल्म अ गैंग स्टोरी की रीमेक है।
दिलचस्प स्थितियां
इन चार फिल्मों के कारण दिलचस्प  संयोग बन रहे हैं। लूटकेस राजेश कृष्णन और रात अकेली है हनी त्रेहन की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है। शकुंतला देवी और यारा के कारण अमित साध खुद के ही मुक़ाबले में होंगे। तिग्मांशु धुलिया, फिल्म यारा से बतौर निर्देशक अपने रात अकेली है के एक्टर के खिलाफ नज़र आएंगे। है न दिलचस्प मुक़ाबला !  

Sunday 26 July 2020

जुरैसिक वर्ल्ड पर कोरोना की मार


जुरैसिक पार्क फिल्मों के प्रशंसकों के लिए दुःखद खबर है। जुरैसिक पार्क फ्रैंचाइज़ी की छठी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग दुबारा शुरू होते ही रुक गई है। इस फिल्म की शूटिंग साल के शुरू में कनाडा के बाद, बकिंघमशायर इंग्लैंड में हो रही थी कि तभी कोरोना का प्रकोप फूट पड़ा और फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी।
यूनिट में कोरोना 
कोरोना महामारी के बाद, इंग्लैंड में लॉकडाउन कर दिया गया था। डोमिनियन की शूटिंग रोक देनी पड़ी थी। लॉकडाउन में छूट के बाद, डोमिनियन की शूटिंग बकिंघमशायर इंग्लैंड में अभी ही शुरू हुई थी। लेकिन, पहले दिन की शूटिंग के बाद ही शूटिंग रोक देनी पड़ी है। कारण यह था कि यूनिट के एक से ज़्यादा सदस्यों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। यूनिट के बाकी सदस्यों की सुरक्षा के लिहाज़ से शूटिंग रोका जाना ज़रूरी था।
२०२१ में रिलीज़ हो पाएगी !
अब जुरैसिक वर्ड डोमिनियन के सामने भारी समस्या आ गई है। डोमिनियन को ११ जून २०२१ को रिलीज़ किया जाना है। लॉकडाउन के कारण शूटिंग रोक दिए जाने से शिड्यूल पहले ही काफी गड़बड़ा चला था। लेकिन, अब दूसरी बार इतनी ज़ल्दी शूटिंग रुक जाने से रिशिड्यूलिंग की समस्या आ खडी हुई है। ऐसे में फिल्म के २०२१ में रिलीज़ होने पर शक के बादल मंडरा रहे हैं।
जुरैसिक पार्क के किरदार भी 
डोमिनियन, जुरैसिक पार्क फ्रैंचाइज़ी की महत्वपूर्ण फिल्म है। इस फिल्म में जुरैसिक वर्ल्ड के अलावा जुरैसिक पार्क के कई किरदार शामिल किये गए हैं। इन किरदारों के कारण फिल्म के दर्शकों को क्रिस प्राट के साथ साथ सैम नील, लौरा डर्न, बॉयस डलास होवार्ड और जेफ़ गोल्डब्लूम जैसे सितारे नज़र आयेंगे। इस फिल्म को निर्देशक कॉलिन ट्रेवरो ने एमिली कार्मिचैल के साथ लिखा है।

राष्ट्रीय सहारा २६ जुलाई २०२०



कुछ बॉलीवुड की २६ जुलाई २०२०

ओटीटीपी पर अनिल कपूर की एके वर्सेज़ एके

आज के सक्रिय अभिनेताओं में अनिल कपूर सदाबहार हैं. वह ६३ साल के हैं, लेकिन उनकी एनर्जी ३६ साल के युवाओं को इर्षा करने का मौक़ा देती है. उनका फिल्म डेब्यू, उमेश मेहरा की फिल्म हमारे तुम्हारे (१९७९) में छोटी भूमिका से हुआ था. तब से लगातार ४० साल से वह इंडस्ट्री में सक्रिय है. पिछले साल, उनकी तीन फ़िल्में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, टोटल धमाल और पागलपंथी रिलीज़ हुई थी. इस साल भी, लॉकडाउन से पहले उनकी एक फिल्म मलंग रिलीज़ हो चुकी थी. लॉकडाउन के दौरान भी वह सक्रिय थे. उन्होंने अपनी फिल्म एके वर्सेज एके को लगभग पूरा कर लिया है. इस समय इस फिल्म की डबिंग चल रही है. यह फिल्म किस शैली की है, इसे जानना है तो स्टीव मार्टिन और एडी मर्फी की फिल्म बोफिंगर को याद करना होगा. इस कॉमेडी फिल्म में एक चुका हुआ फिल्म निर्माता एक छोटे बजट की फिल्म उस स्टार के साथ बना रहा है, जो यह जानता ही नहीं कि वह फिल्म में है. एके वर्सेज एके में अनुराग कश्यप भी हैं. वह इस फिल्म में चुके हुए फिल्म निर्माता और अनिल कपूर फिल्म स्टार की भूमिका कर रहे हैं. यह फिल्म पूरी होने के बाद किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। अनिल  कपूर की फिल्म मलंग का  सीक्वल बनाये जाने की खबर भी है। 

इन्स्टाग्राम पोस्ट के लिए प्रियंका चोपड़ा को २१६ लाख

हॉलीवुड में, प्रियंका चोपड़ा के भविष्य को लेकर कोई चाहे कैसी भी सोच रखे, पर प्रियंका का सितारा बुलंदी पर है। वह नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम के लिए कार्यक्रम बनाने के लिए अनुबंधित है। वह किआनु रीव्स के साथ हॉलीवुड की सफल फ्रैंचाइज़ी द मैट्रिक्स की चौथी फिल्म द मैट्रिक्स ४ की शूटिग ज़ल्द शुरू करने जा रही है। प्रियंका की वैश्विक लोकप्रियता का अंदाजा इस तथ्य से भी लगाया जा सकता है कि वह इन्स्टाग्राम पर जो पोस्ट दर्ज करती है, उसके लिए उन्हें प्रति पोस्ट २.१६ करोड़ रुपये मिलते हैं। प्रियंका के इन्स्टाग्राम पर ५४० लाख फॉलोवर हैं। हॉपर एचक्यु द्वारा चौथी वार्षिक इन्स्टाग्राम रिच लिस्ट में २८वा स्थान पाने वाली इकलौती बॉलीवुड अभिनेत्री है। इन्स्टाग्राम उनसे ज्यादा रकम भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (२.२१ करोड़) को ही देता हैं। इस लिस्ट के टॉप पर ७.६ करोड़ लेने वाले ड्वेन जॉनसन हैं। 

वायकॉम १८ की ५ डिजिटल सीरीज
वायकॉम १८ की डिजिटल कंटेंट निर्माण करने वाले शाखा टिप्पिंग पॉइंट पांच वेब सीरीज का निर्माण करने जा रही है। यह पांचो वेब सीरीज भिन्न विषय और जॉनर वाली दिलचस्प होंगी। विजय लालवानी की वेब सीरीज थर्ड ऑय की दिलचस्प कहानी हिप्नोसिस और दबाये गए क्रोध की पड़ताल है। निर्देशक सुपर्ण वर्मा की द टेप्स नीलिमा कोटा की पुस्तक द ऑनेस्ट सीजन का पटकथा रूपांतरण है। २०१८ के बुराड़ी केस पर आधारित पैरानॉर्मल कथानक वाली बुराड़ी केस खोजी कथा है। इस सीरीज का निर्देशन कनिष्क वर्मा कर रहे हैं। मिलिंद धिमाडे की सिटकॉम सीरीज तू मेरा सन्डे हास्यपरक सीरीज है। एक अन्य पुस्तक रूपांतरण सीरीज तनुश्री पोद्दार के उपन्यास बूट्स बेल्ट्स बेरेट्स है, जिसका निर्देशन आनंद तिवारी करेंगे। यह पांच वेब सीरीज किस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी, विज्ञप्ति में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, पिछले दिनों, नेटफ्लिक्स के साथ वायकॉम १८ के दस वेब सीरीज बनाने के करार को ध्यान में रखते हुए ऐसा लगता है कि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स द्वारा ही स्ट्रीम की जायेगी। 

गौरांग दोषी की २ वेब सीरीज

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और आदित्य पंचोली के साथ डकैती थ्रिलर आँखें बनाने वाले गौरांग दोषी कानूनी पचड़ों में पड़ जाने के कारण लम्बे समय तक फिल्म निर्माण से दूर रहे। हालाँकि इस बीच उन्होंने ऐलान कई किये। पर सिरे कोई नहीं चढ़ सका। लेकिन अब वह दो वेब सीरीज से गंभीर वापसी करने जा रहे हैं।  यह दोनों वेब सीरीज अमीरात के एक व्यवसाई की मदद से बनाई जा रही हैं। पहली वेब सीरीज सेवेंथ सेंस ह्त्या रहस्य फिल्म है । इस सीरीज का निर्देशन करण दारा करेंगे । करण ने निर्माता महेश भट्ट की विक्रम भट्ट लिखित फिल्म खामोशियाँ का निर्देशन किया था । यह करण दारा निर्देशित पहली फिल्म थी । अब पांच साल बाद, वह आर माधवन, रोनित रॉय, चंकी पाण्डेय, अशीम गुलाटी, अहसास चानना और सज्जाद के साथ इस सीरीज का निर्देशन करेंगे । गौरांग की दूसरी सीरीज का टाइटल लाइन ऑफ़ फायर है। यह एक्शन थ्रिलर प्रोजेक्ट है। इस सीरीज का निर्देशन शायक रॉय कर रहे हैं । इस सीरीज के लिए जिमी शेरगिल, विजय राज़, प्रकाश राज, मोहम्मद जीशान अयूब, तनिष्ठा चटर्जी और तन्वी आजमी को लिया गया है । दोनों ही प्रोजेक्ट जुलाई से दुबई में शूट होने शुरू हो जायेंगे ।

हिरानी की फिल्म में पंजाब और कनाडा के बीच शाहरुख़ !
शाहरुख़  खान, पहली बार राजकुमार हिरानी की फिल्म करने  जा रहे हैं। इस फिल्म में वह कनाडा में पंजाब के एक प्रवासी की भूमिका करेंगे। सूत्र बताते है कि यह फिल्म हलकी फुलकी हास्य फिल्म  होगी, लेकिन  शाहरुख़ खान की तमाम फिल्मों की तरह गंभीर लम्हे भी होंगे।  इस भूमिका के लिए शाहरुख़ खान अपने बाल बढ़ाने जा रहे हैं।  अभी अनामहिरानी की फिल्म को अभिजात जोशी की देख रेख में कनिका ढिल्लों ने लिखा है।  कनिका, अब इस प्रकार की हलकी फुलकी फ़िल्में लिखने में माहिर हो गई है। सूत्र बताते हैं कि शाहरुख़ खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू हो जाती। मगर कोरोना महामारी के कारण फिल्म का सारा  कार्यक्रम पटरी से उतर गया।  अब इस फिल्म की शूटिंग साल के आखिर में शुरू हो सकती है। बशर्ते कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबन्ध खुल जाएँ।  अभी फिल्म की नायिका तथा दूसरे किरदारों के कलाकारों का ऐलान नहीं हुआ है।

हिंदी फिल्मों में अब तो सावन को आने दो !

कभी हिंदी फिल्मों में सावन छाया रहता था। नायक-नायिका के बीच रोमांस में सावन की खास भूमिका हुआ करती थी। बरसते पानी के बीच या तो प्यार के फूल खिलते थे या प्रेम में डूबे दो जिस्मों को सावन एक कर देता था। बॉलीवुड की कोई भी अभिनेत्री ऎसी नहीं थी, जो सावन की घटा में इतराई और इठलाई न हो या बारिश में भीगी न हो। हालाँकि, सावन शीर्षक के साथ दो फिल्मों का ही पता चलता है। लेकिन, सावन शब्द वाले शीर्षक वाली कई फ़िल्में प्रदर्शित हुई। इनमे से ज़्यादातर रोमांस, पारिवारिक या ड्रामा फ़िल्में थी।
रोमांटिक सावन  
शक्ति सामंत ने म्यूजिकल रोमांस फिल्म सावन की घटा (१९६६) में अपनी प्रिय अभिनेत्री शर्मीला टैगोर के साथ मनोज कुमार की जोड़ी और मुमताज़ के साथ त्रिकोण बनाया था। इस फिल्म में प्राण, सज्जन, मदन पूरी, जीवन जैसे खल अभिनेताओं का जमावड़ा था। इस फिल्म में रोमांस के साथ हत्या रहस्य भी था। सावन की घटा से शक्ति सामंत की रहस्य फिल्मों की याद ताज़ा हो जाती थी। इस लिहाज़ से निर्देशक रघुनाथ झालानी की फिल्म आया सावन झूम के ठेठ म्यूजिकल रोमांस फिल्म थी। आया सावन झूम के (१९६९) धर्मेन्द्र और आशा पारेख की जोड़ी की बड़ी हिट फिल्मों मे शुमार है। यह फिल्म कथानक के उतार चढ़ाव और नाटकीयता के कारण खूब सफल हुई थी।निर्देशक के आर रेड्डी की रोमांस फिल्म नया सावन (१९९२) की कहानी एक महिला के नेतृत्व में चार सदस्यों के म्यूजिक बैंड की कहानी थी। इस फिल्म में अश्विनी भावे, भारत भूषण, लक्ष्मीकांत बेर्डे, साहिल चड्डा और जावेद जाफ़री की प्रमुख भूमिका थी। १९८९ में सोनिका गिल, विक्की खान, चमन पूरी आदि ड्रामा रोमांस फिल्म प्यार का पहला सावन (१९८९) रिलीज़ हुई थी। निर्देशक सावन कुमार टाक की आखिरी फिल्म सावन द लव सीजन में सलोनी असवनी और कपिल झवेरी की रोमांटिक जोड़ी थी। सावन कुमार ने अपनी नई जोड़ी को सहारा देने के लिए सलमान खान की ख़ास भूमिका रखी थी। पर वह भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाए।
सावन में पारिवारिक ड्रामा
आर भट्टाचार्य की संजीव कुमार, रेखा, महमूद अभिनीत पारिवारिक ड्रामा फिल्म सावन के गीत १९७८ में प्रदर्शित हुई थी। जीतेंद्र, रीना रॉय, विनोद मेहरा, मौशमी चटर्जी, देवेन वर्मा और अरुणा ईरानी की पारिवारिक रोमांस फिल्म प्यासा सावन (१९८१) प्रदर्शित हुई थी। दासारी नारायण राव निर्देशित इस मधुर संगीत वाली फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी। १९९१ में निर्देशक अनूप मालिक की आग लगा दो सावन को फिल्म रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में रीमा लागू कुलदीप मालिक, हरीश पटेल, सरगम और अजित वाचानी की प्रमुख भूमिका थी। फिल्म में अभिनेत्री सरगम ने एक नर्तकी की भूमिका की थी। इसमे प्रेम त्रिकोण भी रखा गया था।

डेब्यू कराने वाला सावन

बॉलीवुड को दो बड़ी और समर्थ अभिनेत्रियाँ देने वाली सावन टाइटल वाली फ़िल्में ही है। रेखा का सावन भादो से और श्रीदेवी का सोलहवा सावन से हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। मोहन सहगल की एक्शन रोमांस थ्रिलर फिल्म सावन भादो (१९७०) में रेखा के साथ नवीन निश्चल का भी हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। इस नई जोडी की फिल्म को ज़बरदस्त कामयाबी मिली थी। इस फिल्म के बाद रेखा हिंदी फिल्मों में अपने कदम जमा पाने में कामयाब हुई थी। फिल्म में श्यामारणजीतनरेन्द्र नाथआदि की दिलचस्प भूमिका थी। निर्देशक भारतीराजा की फिल्म सोलहवां सावन (१९७९) श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म में अमोल पालेकरआदिल अमानकुलभूषण खरबंदादीना पाठक की भूमिका थी। लेकिनयह फिल्म फ्लॉप हुई थी। 
किशोर साहू की फिल्मों में सावन
रेखा का फिल्म डेब्यू कराने वाली सावन भादों से २० साल पहले, किशोर साहू ने १९४९ में ओमप्रकाश, मुनव्वर सुल्ताना, राज अदीब और इंदु के साथ संगीतमय फिल्म सावन भादो का निर्माण किया था। इस फिल्म के बारे में ख़ास जानकारी नहीं मिलती है। इसी साल किशोर साहू ने एक पारिवारिक हास्य फिल्म सावन आया रे (१९४९) भी बनाई थी। इस फिल्म में माथुर परिवार अपनी तीन पुत्रियों के विवाह के लिए नैनीताल आता है. इस हास्य फिल्म में किशोर साहू, डेविड, मोहना, सोफिया, रमोला, रमेश गुप्ता, गुलाब, प्रतिमा देवी, अनंत परभू, आदि की भूमिकाये थी। 
महबूबा के टाइटल सॉन्ग पर फिल्म
१९९५ में, एक रोमांस फिल्म मेरे नैना सावन भादो के बनाए जाने का ज़िक्र मिलता है। राजेश खन्ना और हेमा मालिनी की १९७६ में प्रदर्शित फिल्म महबूबा के किशोर कुमार और लता मंगेशकर द्वारा अलग अलग गाये गीत पर आधारित फिल्म मेरे नैना सावन भादो में किरण कुमार, नैना, अलोक नाथ, टीनू आनंद और गोगा कपूर अभिनय कर रहे थे। इस फिल्म का बाकी का विवरण ढूँढने पर भी नहीं मिलता। 
अरुण गोविल की सावन फ़िल्में
रामानंद सागर के धार्मिक शो रामायण के राम से मशहूर एक्टर अरुण गोविल ने ग्रामीण रोमांस वाली संगीतमय फ़िल्में बहुत की। उन पर यह भूमिकाये फबती भी खूब थी। उनकी दो सावन फिल्मों में से एक निर्देशक कनक मिश्र की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर एक गायक की कहानी पर फिल्म सावन को आने दो (१९७९) को बड़ी सफलता मिली थी।  इस फिल्म में अरुण गोविल, रीता बहादुरी और जानकीदास की प्रमुख भूमिका थी। अरुण गोविल की दूसरी फिल्म साधना सिंह और देबश्री रॉय की रोमांस ड्रामा फिल्म प्यार का सावन (१९९१) थी। इस फिल्म को भी अच्छी सफलता मिली थी. इन दोनों ही फिल्मों की खासियत फिल्म का संगीत था।
कभी रोमांस के लिए ज़रूरी था सावन 
हिंदी फिल्मो में रोमांस के लिए एक अदद बारिश गीत ज़रूरी हुआ करता था। चाहे वाह रोटी कपड़ा और मकान का हाय हाय यह मजबूरी हो या फिल्म नमक हलाल का आज रपट जाए। पर अब हिंदी फिल्मों के नायक और नायिका की कोई मज़बूरी नहीं रही कि उन्हें सेक्स अपील के लिए बारिश में रपटना पड़े। ज्यादा रोमांटिक दिखना है तो चुम्बन के बाद बिस्तर पर जाने की आज़ादी भी है। इसीलिए हिंदी फिल्मों को बारिश की ज़रुरत नहीं। ऐसे में हिंदी फिल्मों में सावन का क्या काम है !

Saturday 25 July 2020

अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम में वाणी कपूर



कुछ समय पहले, अक्षय कुमार की जासूसी ड्रामा फिल्म बेल बॉटम की नायिका के तौर पर नुपुर सेनन और मृणाल ठाकुर के बीच टक्कर नज़र आ रही थी। लेकिन, यकायक वॉर एक्ट्रेस वाणी कपूर का नाम सामने आ गया है। वास्तव में वाणी कपूर का चुनाव फाइनल भी हो गया है। क्योंकि, उनके अक्षय कुमार के साथ फोटो सेशन के चित्र भी मीडिया में तैर रहे हैं। अक्षय कुमार की रंजित तिवारी निर्देशित फिल्म बेल बॉटम की कहानी १९७० के दशक की वास्तविक घटना पर बताई जा रही है। अक्षय कुमार एक बिज़नसमैन की भूमिका कर रहे है, जो अंडरकवर एजेंट भी है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका वाणी कपूर फिल्म वॉर में हृथिक रोशन के लिए अंडरकवर काम करती हैं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म शुद्ध देसी रोमांस (२०१३) से हिंदी फिल्म करियर शुरू करने वाली वाणी कपूर की यह चौथी बड़ी फिल्म है। वह रणवीर सिंह के साथ बेफिक्रे, हृथिक रोशन के साथ वॉर के अलावा रणबीर कपूर के साथ एक्शन फिल्म शमशेरा में भी अभिनय कर रही हैं। बेल बॉटम के निर्देशक रंजित तिवारी की यह दूसरी फिल्म है। उनकी, पहली निर्देशित फिल्म लखनऊ सेंट्रल (२०१७) फ्लॉप हुई थी।

विपुल शाह की ‘डॉक्टर’ शबाना और शेफाली



नमस्ते लन्दन, सिंह इज किंग, हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और कमांडो सीरीज की फिल्मों के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, अब डिजिटल माध्यम के लिए सामग्री का निर्माण कर रहे हैं। उनका पहला प्रोजेक्ट चिकित्सकीय पेशे पर आधारित होगा। डॉक्टर टाइटल वाली इस सीरीज में शबाना आज़मी और शेफाली शाह डॉक्टर की भूमिका में होंगे। शेफाली शाह एक हॉस्पिटल में डॉक्टर है तथा शबाना आज़मी उस हॉस्पिटल की मालकिन हैं। इस थ्रिलर फिल्म में इन दो पॉवर हाउस अभिनेत्रियों के टकराव के कई मौके देखने को मिलेंगे। नए डिजिटल प्लेटफार्म सोनी लिव के लिए इस शो का निर्देशन मोजेज़ सिंह करेंगे। मोजेज़ ने विक्की कौशल की फिल्म जुबान (२०१५) का निर्देशन किया था। इस सीरीज को, हंसल मेहता की फिल्म अलीगढ की लेखिका इशानी बनर्जी लिख रही हैं। बताते हैं कि यह सीरीज देश को हिला देने वाले एक वास्तविक चिकित्सकीय घोटाले पर आधारित है। इस सीरीज का प्रसारण सोनी लिव पर अगस्त से शुरू होगा।

Megan Fox की विडियो ऑन डिमांड फिल्म Rogue का ट्रेलर

Friday 24 July 2020

सोनी म्यूजिक इंडिया साथ रैपर रफ़्तार और इंडी लेबल कलमकार



सोनी म्यूजिक इंडिया (एसएमआई) ने आज लोकप्रिय रैपर रफ़्तार और इंडिपेंडेंट लेबल कलमकार के साथ एक्सक्लूसिव रिकॉर्डिंग एग्रीमेंट्स की घोषणा की, जो रफ्तार और उनके बिजनेस पार्टनर अंकित खन्ना द्वारा स्थापित किया गया है।

रैपर, निर्माता, टेलीविजन व्यक्तित्व और संगीत उद्यमी, रफ़्तार को इंडियन म्यूज़िक फ्रीटरनिटी में रैप और हिप-हॉप के लिए  बेंचमार्क क्रिएट करने  का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने देसी हिप-हॉप का अपना ब्रांड बनाया है जो दुनिया भर में शहरी सहस्राब्दियों को पूरा करता है।

अंकित खन्ना और रफ़्तार द्वारा स्थापित, कलमकार युवा हिप-हॉप, रैप, पॉप और ईडीएम को तालीम देता  है और एसएमआई परिवार में युवा रैपर्स और अंडरग्राउंड कलाकार की एक रोमांचक सूची बनाता है, जिसमें दीप कलसी, रश्मीत कौर और युनान शामिल हैं।

सोनी म्यूजिक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत कक्कड़ का मानना है कि " मैं सोनी म्यूज़िक परिवार में रफ्तार और कलमकार लेबल का स्वागत करते हुए बहुत खुश हूं। भारत में स्वतंत्र संगीत के लिए एक रोमांचक समय है। एक कंपनी के रूप में हमें कई कलाकारों तक पहुंचना, और उनकी कला को बढ़ावा देना है। हम उम्मीद करते हैं कि रफ्तार के साथ साझेदारी कर हम युवाओं को यहां और विदेशों में भारत के स्वतंत्र संगीत परिदृश्य को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।"

दिलिन नायर उर्फ रफ्तार और कलमकार के सह-संस्थापक का कहना है कि"हम सोनी म्यूजिक परिवार का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं, जो हर चीज में कलाकार केंद्रित होने के लिए प्रसिद्ध है । हिप-हॉप आज दुनिया की सबसे प्रभावशाली संस्कृति है और इसने एक प्रामाणिक और भरोसेमंद शैली के रूप में तेजी से उतार-चढ़ाव देखा है, साथ ही साथ रैप ने वर्षों तक अपनी अपील को बनाए रखा है। कलमकार का अहम उद्देश्य भारतीय हिप-हॉप प्रतिभाओं की खोज करना और उन्हें लॉन्च करना है। इसलिए सोनी म्यूजिक के साथ हमारी नई साझेदारी इंडिपेंडेंट म्यूज़िक मूवमेंट के विकास और पहुंच को तेज करने में महत्वपूर्ण है - न केवल भारत में; लेकिन दुनिया भर के लाखों भारतीय लोगों के बीच भी।

कलमकार के सह-संस्थापक अंकित खन्ना का मानना है कि," हम अपनी टेलेंट रोस्टर के साथ मिलकर एक स्वतंत्र लेबल बनाने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं, जो हर रिलीज के समय रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देता है। हम सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ इस नई साझेदारी के लिए तत्पर हैं, जिनका उद्देश्य भारत में नॉन-फिल्मी म्यूज़िक के पैमाने और दायरे को बढ़ाना है, स्वतंत्र हिप-हॉप और रैप को मेनस्ट्रीम में लाना और संगीत के प्रति उत्साही लोगों के सुनने के अनुभवों को फिर से मजबूत करना है।

Thursday 23 July 2020

अबीर अरोड़ा, मंज म्यूजिक और सोनी म्यूजिक का दे बेजा बेजा



इस समय पुरी दुनिया इतिहास के सबसे लंबे क्वारेटाइन दौर से गुज़र रही है ऐसे में बेहतरीन म्यूज़िक की बहुत ज़्यादा ज़रूरत है। सोनी म्यूज़िक इंडिया ने बेजा बेजा सॉन्ग रिलीज़ किया है, जिसे अबीर अरोड़ा द्वारा लिखित, रचित और स्वरबद्ध किए गए इस गाने को मंज म्यूज़िक ने प्रोड्यूस किया है।

इस लेबल का लेटेस्ट ट्रैक पंजाबी पॉप से प्रभावित रोमांटिक ड्राइव सॉन्ग है जिसे लोग बार बार सुनना पसंद करेंगे। मौजूदा हालात में लोंग ड्राइव तो नामुमकिन है, पर अबीर अरोड़ा का यह ट्रैक श्रोताओं को ज़रूर आकर्षित करेगा। इस गाने का विडियो गोवा में शूट किया गया है।

पॉप सेंसेशन अबीर अरोड़ा दिल्ली से हैं उनके गाने कंगना तेरा नी को लगभग 30 मिलियन से भी ज़्यादा बार देखा गया है। अबीर  खुद में ही एक मंझे हुए कलाकार हैं जो सॉन्ग राइटिंग और कंपोजिंग में भी माहिर हैं उन्होंने कई हिट गाने भी गाए हैं।अबीर अरोरा का मानना है कि " बेजा बेजा इस गाने की सिंगिंग , राइटिंग, और कंपोजिंग को मैंने काफी एंजॉय किया। मैं बेहद उत्साहित हूं कि लोग इस गाने को एंजॉय कर सकते हैं और वे इसके ज़रिए लोग ड्राइव की यादे फिर से एक बार ताज़ा हो जाएंगी। मैं बहुत खुश हूं कि मंज म्यूज़िक ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है, और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस गाने का कैनवस बढ़ाने के लिए मेरी सहायता की है। मुझे श्रोताओं के प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है।

लोकप्रिय ब्रिटिश-भारतीय संगीतकार-संगीत निर्माता, मंज म्यूज़िक ने पिछले दिनों फिल्म गुड न्यूज़ से लाल घाघरा, सिंह इज़ ब्लिंग से आजा माही, स्वेग मेरा देसी और  हीरोपंती में द पैपी सॉन्ग ऐसे हिट गाने दिए हैं । इस गाने के बारे में उनका मानना है कि " दे कॉल मी रैंबो के बाद यह मेरा  दूसरा गाना है अबीर के साथ । जब मैंने अबीर की इस कंपोजिशन को पहली बार सुना तो लगा कि इस गाने को बार बार सुनूं। उम्मीद करता हूं कि यह गाना लिस्नर्स के प्लेलिस्ट में जगह बनाएं। उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए में बेहद उत्सुक हूं।"

सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा रिलीज़, मंज म्यूज़िक द्वारा प्रोड्यूस, ओर अबीर अरोड़ा द्वारा लिखित,रचित और संगीतबद्ध किया हुआ यह गाना सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

Wednesday 22 July 2020

अभिनय से लेखन तक Tisca Chopra



१९९१ में रिलीज धर्मेन्द्र, गोविन्दा और अनिता राज की अर्जुन हिंगोरानी निर्देशित फिल्म कौन कर क़ुर्बानी में प्रिया आरोड़ा ने बलात्कार की शिकार लड़की की भूमिका से हिन्दी फिल्म डेब्यू किया था। दो साल बाद, प्रिया की दो फिल्में रोहित रॉय के साथ फिल्म १५ अगस्त और अजय देवगन प्लेटफ़ार्म प्रदर्शित हुई। प्लेटफ़ार्म की नायिका प्रिया ही थी। उस समय उन्हें रोशनी चोपड़ा के नाम से भी जाना गया। फिल्म हिट हुई। लेकिन, प्रिया फ़्लॉप। इसी नाम से आधा दर्जन फिल्में करने के बाद प्रिया अब टिस्का बन गयी । लेकिन, नये नामकरण से भी वह नायिका नहीं बन सकी। सह भूमिकाएँ करते हुए एक दिन वह आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन के की एक डिस्लेक्सिक बच्चे की मॉं के तौर पर इतनी पॉपुलर हुई कि उन पर किसी दूसरी भूमिका का रंग चढ़ ही नहीं सका।पिछले साल उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ में एक डॉक्टर की भूमिका में देखा गया। उनकी वेब सीरीज होस्टेजेज बहुत पसन्द की गयी।  नाटक, फिल्मे, लघु फिल्मे और सीरीज करने वाली टिक्का चोपड़ा लेखिका भी बन गयी हैं। उनकी एक किताब एक्टिंग स्मार्ट: सोराबजी टिकट टु शोबिज़ २०१४ में बाजार मे आ चुकी है। अब दूसरी किताब  योर बुक ऑफ पीरियड दिसम्बर २०२० में आने वाली है।

Prabhas की फिल्म के लिए Deepika Padukone को २० करोड़



पिछले दिनों, प्रभास की २१वी फिल्म की नायिका के नाम का ऐलान हुआ था. जैसी कि उम्मीद थी, फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का चुनाव हुआ. दरअसल, फिल्म के निर्देशक नाग आश्विन, दीपिका से काफी प्रभावित थे. वह किसी भी दशा में दीपिका को प्रभास के अपोजिट लाना चाहते थे. लेकिन, दीपिका ने फिल्म को इनकार न कर पारिश्रमिक में भारी इजाफा कर दिया. उन्होंने फिल्म में काम करने के एवज में इतनी रकम मांगी, जो किसी भी तेलुगु फिल्म अभिनेत्री को अभी तक नहीं दी गई है. बताते चलें कि प्रभास की इस सुपर हीरो फिल्म की शूटिंग तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल में भी होगी. दीपिका को शायद उम्मीद थी कि निर्माता उन्हें इतनी बड़ी रकम नहीं देंगे. लेकिन, नाग आश्विन की चाहत के सामने किसी की न चली. दीपिका पादुकोण को २० करोड़ की रकम में साइन कर लिया गया. यह रकम किसी भी भारतीय फिल्म अभिनेत्री के पारिश्रमिक की तुलना में कहीं बहुत ज्यादा है. वैसे बताते चलें कि प्रभास को इस फिल्म के लिए ५० करोड़ की रकम दी गई है.

अब नेहा शर्मा के साथ सिद्धार्थ शुक्ल के दिल को करार



पहले, दर्शन रावल के गाये सिंगल भुला दूंगा में, बिग बॉस १३ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ल अपनी साथी शहनाज गिल को भुला नहीं पा रहे थे. बताते हैं कि इस रोमांटिक एल्बम में सिद्धार्थ शुक्ल और शहनाज़ गिल की केमिस्ट्री इतनी प्यारी थी कि इस विडियो को ५ करोड़ लोगों ने देख लिया. अपनी इस सफलता से खुश सिद्धार्थ शुक्ल अब एल्बम दिल को करार आया में नेहा शर्मा के साथ कराने पाने की कोशिश में हैं. विडियो दिल को करार आया एक युगल गीत पर है. इस गीत को यासर देसी के साथ नेहा कक्कड़ ने गाया है. इस गीत को रजत नागपाल ने संगीतबद्ध किया है. विडियो का निर्देशन स्नेह शेट्टी कोहली ने किया है. अभिनेत्री नेहा शर्मा इस साल, अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में  राजकुमारी कमला देवी की भूमिका में नज़र आई थी. वेब सीरीज इलीगल में वकील निहारिका शर्मा की भूमिका में नेहा के अभिनय के प्रशंसा हो रही है. विडियो सांग दिल को करार आया ३१ जुलाई को रिलीज़ हो रहा है.

इस Sputnik में कोई है !



रहस्यपूर्ण घटना- क्रम का शिकार अंतरिक्ष यान का इकलौता यात्री, उसका कप्तान ही वापस लौट पाता है. पर वह अकेला नहीं है. निर्देशक इगोर अब्रामेंको की फिल्म स्पुतनिक का कथासार किसी गहरे और डरावने रहस्य की ओर इशारा कर रहा है. इस रुसी फिल्म का कथानक १९८३ में एक कैप्सूल के फट जाने की घटना पर है. फिल्म में प्रमुख भूमिका में ओक्साना अकिन्शिना, फेडोर बोंदार्चुक, प्योत्र फ्योडोरोव, अन्ना नाज़रोवा, अन्तोन वसिलेव, आदि के नाम उल्लेखनीय है. यह फिल्म कोरोना प्रकोप के कारण सिनेमाघरों में ३१ जुलाई २०२० को प्रदर्शित नहीं हो पा रही है. इसलिए यह फैसला किया गया है कि इसे चुनिन्दा सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के साथ साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित कर दिया जाए. यह फिल्म १४ अगस्त को रिलीज़ होगी.  

म्यूजिक विडियो की शहनाज़ गिल



मॉडल और अभिनेत्री शहनाज़ गिल, अपनी पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक विडियो से बहुत ख्यात हैं. उन्होंने तीन पंजाबी फ़िल्में, पंजाबी फिल्मों के सुपरसितारों एमी विर्क, बिनु ढिल्लों और गिप्पी ग्रेवाल के साथ की है. वह बिग बॉस १३ में, विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. लेकिन, बिग बॉस के बाहर इन दोनों की जोड़ी खूब जम रही है. सोशल मीडिया पर इन्ही के चर्चे हैं. यही कारण है कि इन दोनों का दर्शन रावल के गए गीत भुला दूंगा पर बनाया गया म्यूजिक विडियो ५ करोड़ दर्शकों का रिकॉर्ड बना चुका हैं. शहनाज़ गिल के ग्लैमर के जादू का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि इन्स्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों के ५० लाख से ज्यादा दीवाने हैं. अब उनका एक दूसरा म्यूजिक विडियो टोनी कक्कड़ के गाये गीत कुर्ता पाजामा काफी पसंद किया जा रहा है. इसे २.२० करोड़ दर्शक मिल चुके हैं.

रील लाइफ को रियल में सुखद बनाती सिम्बु और तृषा की जोड़ी



गौतम मेनन की २०१० में रिलीज़ फिल्म विन्नैथांदी वरुवाया की कहानी एक तमिल ब्राह्मण युवक कार्तिक और एक मलयाली दलित क्रिस्चियन जेसी की प्रेम कहानी थी. इस फिल्म में कार्तिक और जेसी के किरदार मिल नहीं पाते हैं. फिल्म में इन किरदारों को सिलाम्बरासन उर्फ़ सिम्बु और तृषा कृष्णन ने किया था. इस फिल्म का २०१२ में हिंदी रीमेक एक दीवाना था प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन के साथ बनाया गया था. रील में कार्तिक और जेसी बने सिम्बु और तृषा की कहानी पूरी नहीं हो सकी थी. लेकिन, अब रियल लाइफ में यह दोनों एक होने जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से गर्मागर्म जोड़े के रूप में सुर्खियाँ पाते हुए इस जोड़े की प्रेम कहानी को पंख तब लगे, जब राणा दग्गुबती ने अपनी शादी का ऐलान किया. इसके बाद ही तृषा ने सिम्बु से अपनी शादी को स्वीकार करने में अपनी हिचक को छोड़ दिया. बताते चले कि राणा दग्ग्बुबती और तृषा कृष्णन कुछ सालों तक जोड़ों के तौर पर जाने जाते थे. उधर सिम्बु की जोडी भी नयनतारा के साथ गर्मागर्म हो रही थी. सिम्बु दिलफेंक किस्म के अभिनेता हैं. उनके हंसिका मोटवानी और नयनतारा से रोमांस की खबरे गर्मागर्म होती रही थी. लेकिन अब सब कुछ अतीत हो चुका है. सिम्बु और तृषा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बस शादी की तारीख़ का ऐलान होना बाकी है. यहाँ बताते चलें कि तृषा ने इकलौती हिंदी फिल्म अक्षय कुमार के साथ खट्टा मीठा की है.

Tuesday 21 July 2020

Anchal Singh remembers the struggle of shooting in Manali for Undekhi



Grand ceremonies and a hell lot of madness; playing a Punjabi bride is sheer delight. However, Undekhi’s Anchal Singh thinks otherwise. The beautiful actress who plays the feisty Teji Grewal, the voice of reason in SonyLIV’s original Undekhi has already garnered praises for her unabashed and fearless portrayal in the recently released thriller. In the end the way she takes Heroic turn which made her garner  her a lot of applauses. But, Anchal had a tough time playing her part in the series.
  
Blame it on the freezing temperatures of Manali, Anchal Singh’s bridal experience was nothing dream- like in the series. She recounts “It was indeed very difficult to wear the bridal outfit day in and day out for various days with lots of jewelry, make-up and hair. I had got real heena done on my hands, I remember whenever I had to walk, I had to lift my costume because it was too heavy to comfortably walk in. We had to wait for hours to get a perfect shot as there were hurdles while filming like snow, no sunlight, and rains but that did not demotivate us. Despite the weather, what helped me was the undying spirit of Teji which pushed me to the limits to shoot. During the scene where ”

Revisiting the magic and the divine energy of the mountains, Anchal says, “I remember shivering while saying dialogues as well as it was very cold over there and that led to a breakage in the voice. Then, I discovered an idea of jumping a couple of times before a shot. It looked kind of funny but atleast helped me get the warmth in my body to not shiver while shooting.”
  
Now, all that effort is worth it as Undekhi has struck the right chord with the audience. From the spellbinding screenplay to the intriguing twists and turns, this gripping thriller leaves you wanting for more. Watch it now on SonyLIV.