Sunday 16 July 2017

नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स में सैफअली खान

वेब सीरीज को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है।  नेटफ्लिक्स विक्रम चंद्रा की किताब सेक्रेड गेम्स पर एक ओरिजिनल वेब  सीरीज का निर्माण करने जा रहा है। विक्रम चंद्रा का यह उपन्यास २००७ में प्रकाशित हुआ था।  इसे वोडाफोन क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड दिया जा चूका है। इस उपन्यास में घटनाओं और तात्कालिक परिस्थितियों का बारीक चित्रण को काफी सराहना मिली थी। नेटफ्लिक्स ने २०१६ में भारत के मनोरंजन जगत में पैर रखे थे।  सेक्रेड गेम्स १९वी शताब्दी की मुंबई के अपराध स्थलों पर केंद्रित सीरीज है। इस सीरीज में इन जगहों के बाल अपराधियों, भ्रष्टाचार, खतरनाक अपराधियों और यौन अपराधों का चित्रण किया गया है। यानि अब इस सीरीज में एक बार फिर भाई लोगों का ज़िक्र ज़ोरदार तरीके से होगा। अनुराग कश्यप के फैंटम हाउस के साथ बनाई जा रही नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का निर्देशन अनुराग कश्यप करेंगे। सीरीज में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में होंगे।  इस फिल्म की शूटिंग भारत में ही होगी।  इस हिंदी और अंग्रेजी में बनाया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment