Tuesday 4 July 2017

महिलाओं के लिए प्रिटी जिंटा की कवच सेफ्टी

बॉलीवुड अभिनेत्री सिर्फ फिल्म एक्ट्रेस ही नहीं  । वह रेड एंड वाइट ब्रेवरी अवार्ड की विजेता हैं । अब प्रिटी जिंटा भारतीय महिलाओं की सुरक्षा के समग्र उपाय के साथ सामने आई हैं । उन्होंने स्पेशल फोर्सेज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अधिकारी अन्थोनी मूरहाउस के साथ कवच सेफ्टीकी स्थापना का ऐलान किया है । यह कवच सेफ्टी अपराधी विरोधी और पीड़ित की हर तरह से समर्थन करने वाली होगी । यह कवच एक बटन दबाने के बाद तुरंत आपदा सेवा देगी । यह कवच टीम पीड़ित को कानूनी मदद भी उपलब्ध करायेगी और उच्च गुणवत्ता वाली फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य भी जुटा कर देगी । मतलब यह कि कवच सेफ्टी हर प्रकार की सुरक्षा और सहायता उपलब्ध करायेगी । इस सेवा की उपलब्धता ४१८ रूपया महीने की मामूली फीस के लेकर उपलब्ध कराई जाएगी । कवच के बारे में बताते हुए प्रिटी जिंटा कहती हैं, “मैं कवच की स्थापना हर औरत को उसके दैनिक जीवन में असुरक्षा से छुटकारा दिलाने के लिए स्थापित की है । मुझे इसे करने में पांच लम्बे साल लग गए । मेरा मानना है कि औरतो को सुरक्षा उनका अधिकार है, कोई विशेषाधिकार नहीं । हमें उनकी मदद करनी चाहिए और सहयोग करना चाहिए ।“  
           

No comments:

Post a Comment