Tuesday 26 December 2017

क्रिअर्ज की फिल्म 'आनंदवा' में जैकी भगनानी

क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने अभिनेता जैकी भगनानी को अपनी नई फिल्म 'आनंदवा' के लिए साइन किया है। यह एक हास्य व्यंग्य से भरपूर फिल्म है। आनंदवा एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो अपनी जिन्दगी में आए एक बडे बदलाव का निराशा के बजाए हंसते हंसते सामना करने की कोशिश करता है। निर्माता प्रेरणा अरोड़ा कहते हैं,"जैकी हमारी पहली पसंद थे, क्योंकि हमने महसूस किया कि वे आनंदवा की भूमिका के साथ न्याय कर पाएंगे। सही कॉमिक टाइमिंग के लिए संवेदनशीलता की बहुत जरूरत होती है और जैकी इस काम में माहिर है। पहले दिन से मेरा उन पर भरोसा रहा है। जैकी काफी मेहनती भी है। हम इस प्रोजेक्ट को ले कर बहुत उत्साहित हैं। यह फिल्म 2018 की शुरूआत में फ्लोर पर जाएगी।" जैकी भगनानी के बिल्डर से सिनेमा बिल्डर बने पिता वासु भगनानी ने कभी दर्जनों मनोरंजन से भरपूर कॉमेडी फिल्मों के निर्माता के बतौर अपना डंका बजवाया है।  उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अनिल कपूर, सलमान खान और सैफ अली खान के साथ फ़िल्में बनाने के अलावा अभिषेक बच्चन, तुषार कपूर, आदि के साथ भी हिट फ़िल्में बनाई हैं।  उनकी बतौर निर्माता फिल्मों में काम कर कोई भी अभिनेता चमक उठता था।  उन्होंने अपने बेटे जैकी भगनानी को हीरो बनाने के लिए फिल्म फालतू बनाई।  फालतू के निर्देशक आज के रेमो डिसूज़ा। थे। इस फिल्म से डेब्यू करने वाले रेमो आज सलमान खान को रेस ३ में डायरेक्ट कर रहे हैं।  लेकिन, जैकी भगनानी को दक्षिण की डरावनी थ्रिलर फिल्म मोहिनी में तृषा के सपोर्टिंग किरदार कर रहे हैं। पटकथा लेखक और निर्देशक अबिर सेनगुप्ता ने यह फिल्म कल्ट क्लासिक आनंद को श्रद्धांजलि के रूप में लिखी है।  अबिर कहते हैं, "लेकिन ये किसी भी रूप में इस फिल्म का रीमेक नहीं है। यह एक आम आदमी आनंदवा की कहानी है, जो जीवन बदल देने वाली एक स्थिति का सामना करते हुए, अपनी जीवन को संभालना सीखता है।" क्या आनंदवा से जैकी भगनानी के करियर में आनंद की वापसी होगी ? इस फिल्म की तकरीबन पूरी शूटिंग अगले साल फरवरी से मुंबई में की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment