Sunday 24 December 2017

रक्षक साहनी का हॉलीवुड डेब्यू

निर्माता एकता कपूर के २००५ में प्रसारित सीरियल काव्यांजलि में काव्य का टाइटल रोल करने वाले अभिनेता रक्षक साहनी अब हॉलीवुड फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम ईस्टर्न क्राइम होगा। यह फिल्म आपस में अच्छे दोस्त दो पुलिसवालों (एक भारतीय और एक अमेरिकी) पर केन्द्रित है। इसमे से भारतीय पुलिस वाले का किरदार रक्षक साहनी कर रहे हैं। दूसरे दोस्त का किरदार हॉलीवुड का कोई बड़ा अभिनेता करेगा। इस फिल्म का निर्देशन छः बार ऑस्कर के लिए नामित हो चुके डायरेक्टर पीटर वीयर कर रहे हैं। पीटर, द ट्रूमैन शो, डेड पोएट सोसाइटी और मास्टर एंड कमांडर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म का निर्माण लोस एंजेल्स के न्यूएशिया स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। ईस्टर्न क्राइम्स को मंसूर अहमद ने लिखा है। मंसूर ने हॉलीवुड की द ट्रेजर ऑफ़ अलीबाबा एंड ४० थीव्स फिल्म की पटकथा के विस्तार में भी योगदान किया है। इस फिल्म का निर्देशन बांड फिल्म कैसिनो रोयाले के डायरेक्टर मार्टिन कैम्पबेल कर रहे हैं। हिंदुस्तानी अभिनेताओं को बड़ी भूमिकाओं में लेकर फ़िल्में बनाने का सिलसिला स्लमडॉग मिलियनेयर, लाइफ ऑफ़ पाई और लायन जैसी फिल्मों  की सफलता के बाद तेज़ हुआ है। ईस्टर्न क्राइम्स इसी सिलसिले को आगे बढ़ाने वाली फिल्म है। फिल्म के बारे में बताते हुए एक्टर रक्षक साहनी कहते हैं, "बहुत कम ऐसा होता है, जब किसी बड़े स्टूडियो द्वारा हॉलीवुड के एक्शन हीरो के सामानांतर ही किसी भारतीय हीरो के लिए रोल लिखा जाता है।  इसलिए, जब मंसूर खान ने मुझे ईस्टर्न क्राइम्स की स्क्रिप्ट भेजी। और मैं ईस्टर्न क्राइम्स की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए, खुद में उत्तेजना महसूस करने लगा।" किसी भारतीय एक्टर को हॉलीवुड एक्टर के पैरेलल हीरो वाली एक्शन फिल्म मिलना वास्तव में बड़ी बात है। यह  फिल्म अमेरिका में एशियाई बहुल बस्तियों में अपराध की समस्या पर केंद्रित फिल्म है।  रक्षक को उम्मीद है कि यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर फिल्म  साबित होगी।  ईस्टर्न क्राइम्स की शूटिंग अगले साल के मध्य से शुरू हो जाएगी।  फिल्म के २०१८ के आखिर में या २०१९ में किसी उपयुक्त समय पर रिलीज़ होने की उम्मीद है। 

No comments:

Post a Comment