Monday 25 December 2017

रूपहले परदे पर डॉन, तीसरी बार रोमा कौन !

अमिताभ बच्चन की ४० साल पहले रिलीज़, चंद्रा बारोट निर्देशित हिट फिल्म डॉन को फरहान अख्तर ने २००६ में  रीमेक किया था।  २०११ में इस फिल्म का सीक्वल डॉन २ बनाया गया । यह फिल्म २३ दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी । फिल्म के छह साल पूरे होने को सेलिब्रेट करते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने डॉन ३ बनाने का ऐलान किया ।  अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया गया है ।  कौन हीरो होगा, कौन हीरोइन तथा दूसरी कास्ट क्या होगी, इसका ऐलान बाद में होगा ।  अमिताभ बच्चन की डॉन (१९७८) में डॉन मारा जाता है ।  पुलिस ऑफिसर एक सीधे-सादे देहाती विजय को प्लांट कर देता है ।  क्लाइमेक्स के बाद अमिताभ बच्चन की डॉन ख़त्म हो गई थी ।  इसका कोई सीक्वल नहीं बनाया गया ।   लेकिन,फरहान अख्तर ने अपनी कहानी को ट्विस्ट दिया । डॉन को जिंदा रखा ।  २०११ की डॉन २ में विजय नदारद था, डॉन जिंदा दिखाया गया, जिसे पकड़ने के लिए ११ मुल्कों की कोशिश कर रही है ।  इसे पकड़ना आसान नहीं, नामुमकिन है ।  यही कारण है कि डॉन तीसरी बार भी जिंदा है ।  जैसी की उम्मीद है, शायद डॉन ३ में भी शाहरुख़ खान होंगे ! परन्तु, रोमा के किरदार में प्रियंका चोपड़ा होंगी या नहीं ? क्या रोमा के करैक्टर को किसी दूसरे करैक्टर में बदल दिया जायेगा ?  बकौल रितेश सिधवानी, “अभी हम आईडिया पर काम कर रहे हैं । इसके बाद स्क्रिप्ट लिखी जाएगी ।  फिल्म की कहानी तीसरी डॉन के उपयुक्त भी होनी चाहिए ।  जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार होगी, फिल्म पर तेज़ी सा काम शुरू हो जायेगा ।“ इससे साफ़ है कि डॉन के लिए अभी कलाकारों के नाम तय नहीं किये गए है । लेकिन, अफवाह है कि डॉन ३ में प्रियंका चोपड़ा नहीं होंगी ।  उनकी जगह दीपिका पादुकोण ले सकती हैं ।  दीपिका पादुकोण ने अपने १० साल के फिल्म करियर में शाहरुख़ खान के साथ तीन फिल्मों ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू इयर में अभिनय किया था ।  अगर, डॉन ३ में दीपिका पादुकोण को लिया जाता है तो दीपिका-शाहरुख़ जोड़ी चौथी बार बनेगी ।  डॉन ३ को फरहान अख्तर लिख रहे हैं ।  स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद यह तय किया जायेगा कि डॉन ३ को कौन निर्देशित करेगा ! अगर, फरहान अख्तर अपनी स्क्रिप्ट से उत्साहित हुए तो वह ही डॉन ३ को निर्देशित करेंगे ।  अन्यथा कोई दूसरा निर्देशक फिल्म को निर्देशित करेगा ।  डॉन ३ का औपचारिक ऐलान अगले साल किसी समय किए जायेगा ।  तभी मालूम होगा डॉन कौन, रोमा कौन और इनका निर्देशक कौन ?

No comments:

Post a Comment