Showing posts with label पुराना गीत नया चेहरा. Show all posts
Showing posts with label पुराना गीत नया चेहरा. Show all posts

Tuesday 31 January 2023

एक बार फिर अक्षय कुमार खिलाडी !

 



#akshaykumar की २४ फरवरी २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही, इस साल की पहली फिल्म #selfie  #prithvirajsukumaranअभिनीत मलयालम फिल्म #drivinglicence की रीमेक है.




आजकल इस फिल्म के एक गीत मैं खिलाड़ी की बहुत अधिक चर्चा है. इस गीत के टीजर में अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी थिरकते दिखाई देते है.




यह गीत, अक्षय कुमार की १९९४ में प्रदर्शित फिल्म मैं खलाड़ी तू अनाडी के शीर्काषक गीत रीमिक्स संस्करण है.




जिस समय यह फिल्म प्रदर्शित हुई थी, उस समय अक्षय कुमार खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों के कारण खिलाड़ी कुमार के रूप में प्रसिद्द हो चुके थे.




मूल फिल्म के इस गीत में अक्षय कुमार के अनाड़ी सैफ अली खान थे. पर रीमिक्स में इमरान हाश्मी है अवश्य पर नृत्य उसी शैली में है. अलबत्ता, अब अक्षय कुमार खिलाडी कुमार नहीं रहे.





पिछले साल बड़ी फ्लॉप फिल्मों के कारण अक्षय कुमार को अपना सितारा छवि बचाने के लिए राज मेहता की फिल्म सेल्फी से काफी आशा है. शायद इसी लिए फिल्म को अधिक चर्चा में लाने के लिए १९९४ की हिट फिल्म के हिट गीत के रीमिक्स को फिल्म में रीमिक्स किया गया है. गीत मैं खिलाड़ी कल १ फरवरी को दर्शकों के सामने होगा.




सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी का साथ नुसरत भरुचा, मृणाल ठाकुर और डायना पेंटी दे रही है.

Tuesday 24 May 2022

Abhimanyu, Shirley and Shilpa Shetty groove to Nikamma title track


 

Sabbir Khan reunites with Ding Dang composer Javed Mohsin for the peppy new chartbuster title track for Nikamma_

 

 

 

The 2002 chartbuster is recreated all over again for Abhimanyu, Shirley Setia and Shilpa Shetty starrer Nikamma!! The title track has all of them grooving to the beats of the song, and is a youthful peppy number full of zest.

 



The song is shot on grand scale, in a massive set up in the city with more than hundred dancers.




Expectations are running high as Musician duo Javed-Mohsin join hands with Sabbir Khan again after their acclaimed Munna Michael track, Ding dong. The nostalgia song is most certainly to rule the chart busters and become the party song of the season.



 

Composed by Javed and lyrics by Danish Sabri, the song is sung by Dev Negi, Payal Dev and Dianne Sequira.




Produced by Sony Pictures International Productions and Sabbir Khan Films, and directed by Sabbir Khan, Nikamma will hit theatres on 17th June 2022

Sunday 27 February 2022

Prithvi Gandharva and Aishwarya Majmudar recreate an eternal poem "Uzr Aane Mein"



Originally written by Daag Dehlvi, and performed by Farida Khanum, Uzr, is one of the purest and most splendid ghazals of its time. Prithvi Gandharva, an outstanding vocalist and a music composer beyond the splendid, brings this age-old raga to an expert perfection and Aishwarya Majmudar, a performer of melodious repertoire, with grace and subtlety, both captures it with her power to capture it. The song brings it to the screen. This pairing with exceptional musicians brings to you a simple song with figurative grandeur.

 

The lyrics of the song are very beautiful- 'Ujr aane mein bhi, aur bulaate bhi nahi, Bais-e-tark-e-mulaqat tehte bhi nahi' which means 'My dear, you don't come to see me, and neither do you Let me come here, and neither do you tell the reason for our acquaintance wither'. When love reaches its peak, lovers have been known to experience a pain that is so calm, calm, but firm. And from that blossoms the knowledge of separation.

 

Aishwarya Majmudar, who is a singer, writer and composer, has sung effortlessly in over 20 languages ​​across 11 genres. She was a Voice of India winner, and has also lent her voice to several Bollywood films and regional ones. "Uzr has been my all time favorite ghazal, and I feel more honored to be given the opportunity to bring it to life. , both in songs and on screen. One of those rare gems, it's my whole heart. And the way the earth has given it wings, this ghazal just soars high! I'm so lucky, I would say, ab koi ke It's not easy for me. Now the gathering is in the air."

 

Prithvi Gandharva said, “This absolute gem was on my mind and as a musician I always wanted to create a new sound without taking away the pure essence of this ghazal. Aishwarya’s melodious voice and her beautiful delivery in Daag Dehlvi’s poetry It is a sincere effort on the part of the artist and the biggest platform, Sufiscore, to create a fresh perspective on this entire tradition and keep it alive and evergreen."

 

The SufiScore representative says, “Daag Dehlvi Sahab was a legend who gave us poetry on love and heartbreak in the simplest and purest form of Urdu. Keeping this in mind, we wanted someone who would bring this rendition to life. And we found the right pair. Prithvi Gandharva and Aishwarya Majumdar who poured their soul into music. Our endeavor has always been to do justice to the sentiments of the poets who write songs and we are glad that our mark in Ujra Aane is a beautiful now. harmful separation."

 

Sufiscore is not just a traditional label but a YouTube channel that has watched millions of songs from Asian and South Asian markets. By celebrating new creative processes with leading musicians as they continue to explore global fusion, SufiScore is opening doors for international collaborations wherever musicians are in the world. Through live-syncing, remote recording and other practices, Sufiscore seeks to usher in new ways to create and consume music online. Apart from Pratibha Singh Baghel's work, Sufiscore has released Unbound - Abad by sitar virtuoso Purbayan Chatterjee, which features Baghel as well as Bela Fleck, Gary Husband, Jordan Rudess, Zakir Hussain, Antonio Sanchez and more.

 

Video Credits - DIRECTOR: Charit Desai, Producer: Nitesh Ranglani & Parzaan Dastur, DOP: Mohammad Jani Shaikh, Concept: Charit Desai, Creative Team (TCP): Virendra Rathod, Urvashi Gurdasani & Rupsa Basu, Cast: Aishwarya Majmudar & Anuj Saini, Associate Producer: Ekta Kapadi, Line Producer: Kuldeep Ojha, Production Designer: Sunil Jain, Costume Stylist: Vibhuti Chamaria, Offline Editor: Milind Ratnakar, Choreographer: Lipsa Acharya, Casting Director: Gaurav Parmar

 

Audio Credits - Singer: Aishwarya Majmudar, Music Recreated by: Prithvi Gandharva, Arranger & Programmer: Sanjay Jaipurwale, Flute: Paras Nath, Sarod: Sarang Kulkarni, Tabla: Prashant Sonagra, Guitar: Sanjay Jaipurwale, Mix & Master: Tanay Gajjar

Friday 1 November 2019

हास्य और थ्रिल के लिए रीक्रिएशन !


अक्षय कुमार की दिवाली पर रिलीज़ फिल्म हाउसफुल ४ कोसिनेमाघरों में प्री-दिवाली मंदी का सामना नहीं करना पड़ा। इसका कारण फिल्म का कॉमेडी जॉनर और सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म होना तो था ही, इसके गीतों का भी बड़ा हाथ था, जो फिल्म की रिलीज़ से काफी पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे थे। दर्शकों को ख़ास आकर्षित कर सका फिल्म का एक रिक्रिएट आइटम सांग भूत आजा, जो १९७७ की धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म चाचा भतीजा से लिया गया था । इस रिक्रिएट गीत ने दर्शकों को अपना पेट पकड़ कर हंसने  पर मज़बूर कर दिया। यह किसी फिल्म में रिक्रिएट आइटम सांग का सबसे अनोखा उपयोग था।

सस्पेंस थ्रिलर आइटम
अनोखे उपयोग के लिहाज़ से८ नवंबर को रिलीज़ हो रही थ्रिलर ड्रामा फिल्म बाईपास रोड का सो गया ये जहाँ गीत भी है। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की १९८८ में रिलीज़ फिल्म तेज़ाब के नील नितिन मुकेश के पिता नितिन मुकेश के गाये इस गीत के रिक्रिएशन फिल्म में सस्पेंस पैदा करता है। इस गीत देखते समय भी दर्शकों के सस्पेंस के थ्रिल में इज़ाफ़ा होगा।

खालिस आइटम
जहाँ हाउसफुल ४ और बाईपास रोड में पुराने गीतों को हास्य और थ्रिल पैदा करने के लिए रिक्रिएट किया गया है, वही आगामी दो फिल्मों में पुराने गीतों को सिर्फ दर्शकों को आकर्षित करने के लिए रिक्रिएट किया गया है।  फिल्म निर्माता निखिल अडवाणी और निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने अपनी पिछली फिल्मों में पुराने गीतों के आइटम के इस्तेमाल की सफलता से  उत्साहित हो कर फिल्म मरजावां में श्रीदेवी, फ़िरोज़ खान और अनिल कपूर की फिल्म जांबाज़  के प्यार दो प्यार लो गीत को रिक्रिएट कर, मिलाप ज़वेरी की प्रिय आइटम गर्ल नोरा फतेही पर ही फिल्माया गया है।

हट कर खालिस आइटम
निर्देशक अनीस बज़्मीमुबारकां के दो साल बाद फिल्म पागलपंथी से वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म के  पोस्टर और ट्रेलर फिल्म को दर्शकों को ठहाके लगाने के लिए मज़बूर करने वाली साबित करते है। अनीस बज़्मी को भी आइटम सांग से परहेज नहीं। उन्होंने पागलपंथी के लिए सलमान खान की १९९८ में रिलीज़ फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के तुम पर हम हैं अटके गीत को रिक्रिएट करवाया है। इस रीक्रिएशन को अनीस शैली में फिल्म के नायक और नायिका जॉन अब्राहम और इलीना डिक्रूज़ पर फिल्माया गया है। लेकिन, डांस स्टेप्स कॉमेडी पैदा करने वाले हैं।

डांस प्रतियोगिता में
टिप्स के मालिक रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी  की बतौर निर्देशक पहली फिल्म पंजाबी पृष्ठभूमि पर डांस फिल्म भांगड़ा पा ले को सनी कौशल, रुखसार ढिल्लों और श्रिया पिलगांवकर की छोटी स्टारकास्ट के साथ बनाया । लेकिन, फिल्म का टाइटल और एक गीत सलमान खान और शाहरुख खान की बड़ी हिट फिल्म करण अर्जुन के गीत भांगड़ा पा ले से लिया। उन्होंने, अपनी फिल्म में इस गीत को भांगड़ा डांस प्रतियोगिता में उपयोग भी किया है।

Monday 24 June 2019

Suryavanshi की सेक्स अपील का मोहरा Tip Tip Barsa Paani


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने पिछली बार, जब अजय देवगन (Ajay Devgan) और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बजाय अपनी फिल्म सिम्बा (Simba) का हीरो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बनाया तो आइटम सांग रखने का मोह नहीं टाल सके। उन्होंने १९९६ में रिलीज़ अरशद वारसी, सिमरन और चंद्रचूड सिंह की फिल्म तेरे मेरे सपने का लड़की आँख मारे (Ladki Aankh Maare) गीत का रीमिक्स वर्शन रणवीर सिंह और सारा अली खान (Sara Ali Khan) पर फिल्मा लिया। यह बड़ा हिट साबित भी हुआ।


अब फिर, जबकि वह अजय देवगन (Ajay Devgan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बजाय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपनी पहली फिल्म बना रहे हैं तो इस बार फिर आइटम सांग शामिल कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि यह आइटम सांग, अक्षय कुमार की ही फिल्म का होगा। १९९४ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) अभिनीत राजीव राय (Rajiv Roy) की फिल्म मोहरा (Mohra) का, अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया गीत टिप टिप बरसा पानी काफी पॉपुलर हुआ था।


हालाँकि, मोहरा का एक दूसरा गीत तू चीज बड़ी है मस्त मस्त इससे ज़्यादा लोकप्रिय हुआ था। इस गीत ने रवीना टंडन (Raveena Tandon) को मस्त मस्त गर्ल का खिताब दे दिया गया था। तब मस्त मस्त के बजाय टिप टिप क्यों ? दरअसल, इसका कारण यह था कि पानी में भीगती रवीना टंडन की सेक्स अपील कामुकता की हद तक थी। शायद सूर्यवंशी को उसी कामुकता की दरकार है। या फिर यह गीत फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नायिका कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर माकूल बैठता है।


दरअसल, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का भीगी साड़ी में ऊम्फ फैक्टर उभर कर आता है। कैटरीना कैफ ने, अक्षय कुमार के साथ फिल्म दे दना दन के लग जा गले गीत में पानी में भीगती अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन किया था। कैटरीना कैफ का यह गीत, फिल्म मोहरा के टिप टिप गीत के साथ बॉलीवुड के छः सबसे सेक्सी रेन डांस में शामिल है।


टिप टिप बरसा पानी गीत के ढेरों वर्शन बने हैं। कई अभिनेत्रियों और परफ़ॉर्मर ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन इसी गीत के सहारे किया है। बॉलीवुड के हिट बारिश गीतों के लिहाज़ से फिल्म १९४२ अ लव स्टोरी का मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) पर फिल्माया गया रिमझिम रिमझिम, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म दिलवाले का काजोल (Kajol) और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) पर फिल्माया गया गेरुआ तथा हाल ही में रिलीज़ सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत का दिशा पटनी (Disha Patani) पर का स्लो मोशन उल्लेखनीय है। ख़ास बात यह है कि यह सभी पीली साडी में हैं। लेकिन, इन सबमे टॉप पर टिप टिप बरसा पानी ही है। 

Friday 29 March 2019

मोदी की तिरंगा यात्रा में हम हैं हिन्दुस्तानी !



निर्देशक ओमंग कुमार की बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी के किरदारों को कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराने जाते हुए दिखाया गया है।  इस तिरंगा यात्रा के दौरान पार्श्व में  सुनो गौर से दुनिया वालों गीत बज रहा है।  क्या आप इस  गीत के बारे में जानते हैं ?

१९९७ की फिल्म दस
जी हाँ, यह गीत २२ साल पहले मुकुल एस आनंद की फिल्म दस के लिए  तैयार किया  गया था।  १९९७ में बनाई जा रही फिल्म दस में यह गीत सलमान खान, संजय दत्त और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था।  अपने समय में यह गीत काफी पॉपुलर हुआ था।  लेकिन यह फिल्म ८० प्रतिशत पूरी होने के बाद भी बंद हो गई। क्योंकि, फिल्म के डायरेक्टर मुकुल एस आनंद का दिल का दौरा पड़ने से यकायक निधन हो गया।  फिल्म हमेशा के लिए डब्बा बंद हो गई।


गीत पर समीर को ऐतराज़
पिछले दिनों, सोशल मीडिया पर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में, विवेक ओबेरॉय पर फिल्माया गया यह गीत रिलीज़ हुआ था।  इस गीत में नरेंद्र मोदी बने विवेक ओबेरॉय तिरंगा यात्रा पर निकले हैं। इस गीत के वीडियो के अंत में क्रेडिट में इस गीत के गीतकार समीर का नाम लिखा नज़र आता है। इस पर गीतकार समीर ने ट्विटर के जरिये आश्चर्य व्यक्त किया कि जब उन्होंने फिल्म का कोई गीत नहीं लिखा है तो गीतकार के तौर पर उनका नाम क्यों !

ट्विटर क्यों ? टेलीफोन क्यों नहीं !
इस सवाल का जवाब वह टेलीफोन से फिल्म के निर्माता और म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज से भी ले सकते थे। लेकिन, समीर ने जावेद अख्तर की तरह इसे ट्विटर पर उठाना ही ठीक समझा। शायद वह पब्लिसिटी पाना चाहते थे। लेकिन, वह म्यूजिक कंपनी और फिल्म निर्माता की सदाशयता पर उंगली उठा बैठे, जिसने उन्हें सम्मान देते हुए क्रेडिट दिया।  अन्यथा इस गीत का कॉपीराइट टी-सीरीज के पास है। वह इसका जैसा चाहे वैसा उपयोग कर सकता है।

दस से पहले तिरंगा यात्रा !
यहाँ एक ख़ास बात और।  मुकुल आनंद की १९९७ में बनाई जा रही फिल्म दस का कथानक आतंकवाद और देशभक्ति था।  इसीलिए दुनिया को खुद को हिंदुस्तानी बताने वाला गीत तैयार किया गया।  मगर, याद रखने वाली बात यह है कि दस के इस गीत की रचना से पांच साल पहले ही, नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी जैसे आरएसएस के स्वयंसेवकों की आतंकवादियों को चुनौती देते हुए लालचौक पर तिरंगा फहराने की यात्रा संपन्न हो चुकी थी।

नवोदय टाइम्स २९ मार्च २०१९ -  क्लिक करें 

Friday 23 November 2018

एली एवराम का छम्मा छम्मा !


२०१८ में, मोरक्को-कनाडा मूल  की डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने, फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर दिलबर और फिल्म स्त्री में कमरिया गीत से धूम मचा दी थी।  दर्शक उनके डांस के दीवाने हो उठे थे।


किसकी सफलता
यह कहना ज़रा मुश्किल होगा कि इन दो गीतों ने, २०१४ में हिंदी फिल्म रोर : द टाइगरस ऑफ़ सुंदरबन्स फ्लॉप एक्ट्रेस को नई ज़िन्दगी दी या नोरा फतेही के इन दो मादक गीतों ने इनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफल बना दिया। ध्यान रहे कि फिल्म स्त्री में कृति सैनन का आइटम आओ कभी हवेली पर भी था। लेकिन, नोरा की कमरिया के आगे कृति का आइटम फ्लॉप कर गया।


अब एली एवराम की छम्मा छम्मा
अब ऎसी ही कुछ आइटम सांग्स की सफलता का फायदा लेने के लिए स्वीडन से एक्ट्रेस एली एवराम छम्मा छम्मा करने जा रही है। उनकी यह छम्मा छम्मा, निर्माता प्रकाश झा की अरशद वारसी अभिनीत फिल्म फ्रॉड सैयां के लिए होगी। सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एली एवराम, १९९८ में रिलीज़ निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म चाइना गेट के उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माए गए आइटम छम्मा छम्मा के रीक्रिएट वर्शन पर कमर हिलायेंगी।


तनिष्क बागची का रीक्रिएशन
इसे तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है।  गाया है रोमी, अरुण और नेहा कक्कड़ ने ।  इस गीत को आदिल  शैख़ ने निर्देशित और कोरियोग्राफ किया है।


एली एवराम के साथ अरशद वारसी
इस गीत को एली एवराम के साथ अरशद वारसी और  सौरभ शुक्ला पर फिल्माया गया है।  इस गीत की कोरियोग्राफी काफी कुछ चाइना गेट की  तर्ज़ पर ही की गई है।  इस गीत में भी एली एवराम के पीछे तमाम डांसर नज़र आएंगे।  सस्ते कमैंट्स करते शोहदे भी नज़र आएंगे।

क्या एली एवराम भी उर्मिला मातोंडकर जैसी नर्तकी अभिनेत्री के जोड़ का डांस कर अपने छम्मा गीत पर दर्शकों को छमका पाएंगी ?



फिल्म जीरो, गीत मेरे नाम तू  - क्लिक करें 

Wednesday 21 November 2018

उर्मिला मातोंडकर की तर्ज़ पर एली एवराम का छम्मा छम्मा !


२०१८ में, मोरक्को-कनाडा मूल  की डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने, फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर दिलबर और फिल्म स्त्री में कमरिया गीत से धूम मचा दी थी।  दर्शक उनके डांस के दीवाने हो उठे थे।

किसकी सफलता
यह कहना ज़रा मुश्किल होगा कि इन दो गीतों ने, २०१४ में हिंदी फिल्म रोर : द टाइगरस ऑफ़ सुंदरबन्स फ्लॉप एक्ट्रेस को नई ज़िन्दगी दी या नोरा फतेही के इन दो मादक गीतों ने इनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफल बना दिया। ध्यान रहे कि फिल्म स्त्री में कृति सैनन का आइटम आओ कभी हवेली पर भी था। लेकिन, नोरा की कमरिया के आगे कृति का आइटम फ्लॉप कर गया।

अब एली एवराम की छम्मा छम्मा
अब ऎसी ही कुछ आइटम सांग्स की सफलता का फायदा लेने के लिए स्वीडन से एक्ट्रेस एली एवराम छम्मा छम्मा करने जा रही है। उनकी यह छम्मा छम्मा, निर्माता प्रकाश झा की अरशद वारसी अभिनीत फिल्म फ्रॉड सैयां के लिए होगी। सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एली एवराम, १९९८ में रिलीज़ निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म चाइना गेट के उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माए गए आइटम छम्मा छम्मा के रीक्रिएट वर्शन पर कमर हिलायेंगी।


तनिष्क बागची का रीक्रिएशन
इसे तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है।  गाया है रोमी, अरुण और नेहा कक्कड़ ने ।  इस गीत को आदिल  शैख़ ने निर्देशित और कोरियोग्राफ किया है।

एली एवराम के साथ अरशद वारसी
इस गीत को एली एवराम के साथ अरशद वारसी और  सौरभ शुक्ला पर फिल्माया गया है।  इस गीत की कोरियोग्राफी काफी कुछ चाइना गेट की  तर्ज़ पर ही की गई है।  इस गीत में भी एली एवराम के पीछे तमाम डांसर नज़र आएंगे।  सस्ते कमैंट्स करते शोहदे भी नज़र आएंगे।

क्या एली एवराम भी उर्मिला मातोंडकर जैसी नर्तकी अभिनेत्री के जोड़ का डांस कर अपने छम्मा गीत पर दर्शकों को छमका पाएंगी ?

रजनीकांत की साइ-फ़ाइ फिल्म मेंअक्षय कुमार कौआ  - क्लिक करें

Thursday 20 September 2018

अब काजोल ने भी कहा- रुक रुक रुक

प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकॉप्टर इला में, अजय देवगन की एक फिल्म का गीत रिक्रिएट कर शामिल किया गया है। परदे पर, इस गीत को काजोल गाती दिखाई देंगी।

१९९० के दशक का यह गीत फिल्म विजयपथ से है। इस फिल्म में अजय देवगन की नायिका तब्बू थी।  तब्बू ने फिल्म में यह गीत अजय देवगन के किरदार को छेड़ते हुए गाया था। इस गीत के बोल थे रुक रुक रुक अरे बाबा रुक।

हेलीकाप्टर इला में, काजोल एक सिंगल मदर बनी हैं। जो अपने बेटे को अकेले दम पर पालती और बड़ा करती है। वह एक गायिका के तौर पर अपना करियर बनाना चाहती है।

इसी सिंगर किरदार पर रुक रुक रुक गीत फिल्माया गया है।

इस गीत को किस पृष्ठभूमि में फिल्माया गया होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  लेकिन, इस फिल्म को राघव सच्चर द्वारा रिक्रिएट किया गया है।

१९९४ की फिल्म विजयपथ के गीत को अलीशा चिनाई ने गाया था। लेकिन, रिक्रिएट वर्शन पॉलोमी घोष द्वारा गाया गया है।

फिल्म में, काजोल की इला ने इस गीत को किस प्रकार किया है, उससे ज़्यादा यह चिंता करनी ज़रूरी है कि निर्माता अजय देवगन ने अपनी ही फिल्म के गीत का रिक्रिएशन किस प्रकार से करवाया है।

हेलीकॉप्टर इला के निर्माता, जयंतीलाल गाड़ा के साथ अजय देवगन खुद हैं।

इस फिल्म को गुजराती नाटक बेटा कागड़ो के आधार पर लिखा गया है।  यह फिल्म १२ अक्टूबर २०१८ को रिलीज़ हो रही है।


हॉलीवुड अभिनेता लॉयड ओवेन बने हैं ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान के विलेन जॉन क्लाइव - क्लिक करें 

Thursday 9 August 2018

An ode to the original Chin Chin Chu-Helen

Colour Yellow Productions and Eros International are back with the second instalment of their much-loved Run Com franchise, Happy Phirr Bhag Jayegi.

With a distinctly oriental flavour attached to the adventures of its madly happy characters, Happy Phirr Bhag Jayegi features many Chinese elements such as its language, culture and characters.

China being such a strong plot-point of Happy Phirr Bhag Jayegi, the makers were moved to look back at one of the most unforgettable Bollywood landmarks inspired by China. The iconic dance number Chin Chin Chu, sung by the lilting Geeta Dutt and danced to, with extraordinary flair by the incomparable Helen Ji. A magical moment on celluloid that remains close to all our hearts.

Team Happy Phirr Bhag Jayegi pays homage to Chin Chin Chu, with a fun and colourful performance featuring Chinese fans, oriental dancers and lots of drama along with Sonakshi and Jassie lending their voice to this song. The song will be out tomorrow, August 10

Says lead cast member, Sonakshi Sinha, ‘It is indeed a privilege to dance on a song featuring Helen Aunty, she is a class apart. So, I cannot even think of copying her, all I did was enjoy myself to the peppiest song of golden era. I love how Mudassar & Sohail Sen have added Punjabi tadka to the song and making it a very happy go lucky track’


 Presented by Eros International and Aanand L Rai, A Colour Yellow Production produced by Aanand L Rai & Krishika Lulla, Happy Phirr Bhag Jayegi releases on August 24

'स्त्री' नोरा फतेही की देहाती कमरिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 30 July 2018

नोरा फतेही का दिलबर बनाम सुष्मिता सेन का दिलबर दिलबर !


सुष्मिता सेन - दिलबर दिलबर 
आजकल, जॉन अब्राहम की मिलाप झावेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते का रिक्रिएट गीत दिलबर दिलबर काफी देखा जा रहा है।

यह गीत संजय कपूर और प्रिया गिल अभिनीत फिल्म सिर्फ तुम के गीत का रिक्रिएशन है।

१९९९ में रिलीज़ फिल्म सिर्फ तुम का दिलबर दिलबर गीत काफी लोकप्रिय हुआ था।

फिल्म फ्लॉप हुई थी, लेकिन यह गीत उसके काफी समय बाद भी टीवी चैनलों पर दिखाया जाता रहा था।

अगाथियन निर्देशित इस रोमांस फिल्म की कहानी काफी रद्दी सी थी। शायद इसीलिए फिल्म फ्लॉप हुई।

फिल्म में सुष्मिता सेन ने संजय कपूर की बॉस की भूमिका की थी, जो उसे मन ही मन चाहती हैं।  फिल्म का यह दिलबर दिलबर गीत इसी चाहत का नतीजा था।

जब दर्शक, सत्यमेव जयते का दिलबर गीत देखते हैं तो सुष्मिता सेन पर फिल्माया दिलबर गीत याद आ जाता है।

हालाँकि, सत्यमेव जयते में अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपनी बेले डांसिंग प्रतिभा के बदौलत इस गीत को अपने तौर पर संवारा है।

लेकिन, इसके बावजूद दिलबर दिलबर की धुन पर सुष्मिता सेन का कमर हिलाना दर्शकों की आँखों के सामने से गुजर जाता है।

उस समय दर्शकों को २० साल पहले २२ साल की सुष्मिता सेन द्वारा किया गया गीत, २६ साल की नोरा फतेही के गीत पर भारी पड़ता लगता है।

इसके बावजूद दोनों की डांसिंग प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए दोनों ही गीत को अपनी अपनी पसंद का गीत कहा जाना ठीक होगा ।   



विनोद कापड़ी की 'पीहू' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 4 July 2018

सत्यमेव जयते में सिर्फ तुम का दिलबर

जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की मिलाप झावेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते में, १९९९ में रिलीज़, संजय कपूर, सुष्मिता सेन और प्रिया गिल अभिनीत फिल्म सिर्फ तुम के दिलबर दिलबर गीत को रीक्रिएट कर शामिल किया गया है।

सिर्फ तुम में, अलका याग्निक के गाये गीत को सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था। यह गीत अपने समय का काफी हिट गीत साबित हुआ था (नीचे देखिये इस गीत का वीडियो) ।

सत्यमेव जयते में, इसी गीत (ऊपर देखिये) को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है।

समीर के बोलों को शब्बीर अहमद और इक्का ने रीराइट किया है। इस रीक्रिएशन को नेहा कक्कड़, धवनि भानुशाली और इक्का ने गया है।

सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम के सामने नोरा फतेही थिरकी हैं।

यह गीत अरेबिक थीम पर है और इस मोरक्को की सुंदरी नोरा फतेही ने गीत की धुन पर अपना बदन क्या खूब थिरकाया है।

नोरा ने इस गीत की कोरियोग्राफी खुद ही की है।

सत्यमेव जयते, अक्षय  कुमार की फिल्म गोल्ड के सामने१५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


सीक्वल फिल्मों में सैफीना ! - पढ़ने के लिए क्लिक करे 

Wednesday 27 June 2018

सारा अली खान को मारे रणवीर सिंह आँख !

खबर है कि रणवीर सिंह, सारा अली खान को आँख मारेंगे।

लेकिन, रणवीर सिंह की यह आँखबाज़ी केवल रील लाइफ में होगी।

रियल लाइफ में वह सारा को आँख मारेंगे तो दीपिका पादुकोण उनसे निबट लेगी।

दरअसल, अमिताभ बच्चन की निर्माण संस्था एबीसीएल ने, १९९६ में एक फिल्म का निर्माण किया था। जिसका नाम तेरे मेरे सपने था।

इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी की नायिका प्रिया गिल और सिमरन थी।

इस फिल्म में एक गीत लड़का आँख मारे अरशद वारसी और सिमरन पर फिल्माया गया था।

तेरे मेरे सपने तो फ्लॉप हुई थी, लेकिन लड़का आँख मारे गीत हिट हो गया था। (वीडियो ऊपर देखिये) 

यहीं कारण है कि निर्माता करण जौहर की फिल्म सिम्बा के निर्देशक रोहित शेट्टी को अपने नायक नायिका रणवीर सिंह और सारा अली खान पर यह गीत फिल्माने का ख्याल आ गया।

इस गीत को रणवीर सिंह और सारा पर अरशद और सिमरन की मस्ती भारी स्टाइल में ही फिल्माया जायेगा।

लेकिन, इस गीत का रिक्रिएशन किया जाएगा। गीत को तनिष्क बागची रीक्रिएट कर रहे हैं।

इस गीत को गाते हुए सारा और रणवीर एक दूसरे को फ़्लर्ट करते नज़र आएंगे।

ज़ाहिर है कि यह गीत पूरा मस्ती भरा होगा।

वैसे एक ख़ास बात यह भी है कि तनिष्क बागची को सिम्बा के सारे गीत कंपोज़ करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

सिम्बा २८ दिसंबर २०१८ को रिलीज़ होगी।

गिप्पी ग्रेवाल की कैमिया फिल्म में तपसी पन्नू- पढ़ने के लिए क्लिक करें