Showing posts with label Ranveer Singh. Show all posts
Showing posts with label Ranveer Singh. Show all posts

Saturday 11 May 2019

विज्ञापन जगत की सबसे लोकप्रिय जोडी - Ranveer Singh- Deepika Padukone


Bollywood की सबसे लोकप्रिय जोडी अब विज्ञापन की दुनिया पर भी राज करने लगी है। सेलिब्रिटी कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) TVC यानि कि टेलिविजन कमर्शिअल जगत की भी अव्वल जोडी बन गयी हैं।

हाल ही में रिलीज हुए स्कोर ट्रेंड्स इंडिया (Score Trends India) के चार्ट्स के अनुसार, विज्ञापन जगत की लोकप्रिय जोड़ियों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नंबर १ तो वरूण धवन (Varun Dhawan) -आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नंबर २ स्थान पर है।

यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपने LLYODS AC कमर्शियल के साथ लोकप्रियता के चार्ट पर १०० अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। तोवरूण धवन (Varun Dhawan) -आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जोड़ी ने अपने प्रसिद्ध फ्रूटी एड कैम्पेन की वजह से ८६.०२ अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया हैं।

गली बॉय फिल्म की मशहूर जोडी रणवीर सिंह - आलिया भट्ट ने  बॉक्स ऑफिस से पहले  एड वल्ड में मैजिक किया था। मेक माय ट्रिप की सारी एड्स इन दोनों की केमिस्ट्री की वजह से लोकप्रिय हैं। यह जोडी इस वक्त ४८.७८ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं(Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोडी विज्ञापन जगत में १६.६६ अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों का हाल ही में, एशियन पेंट्स का विज्ञापन आया था।

पहले स्थान पर रहीं, (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जोडी को वायरल न्यूज सेक्शन में अधिक अंक नहीं मिल सके, जबकि उन्होंने वेबसाइट, ई पेपर स्कोर के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।


स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्वनी कौलबताते हैं, “रणवीर -दीपिका जोडी ने लगातार तीन सुपरहिट फिल्मे देने के बाद शादी की, जिस वजह से इस वक्त वह बॉलीवूड के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है । वही वरुण और आलिया ने भी चार फिल्में और कुछ एड कैम्पेन एक साथ किए है। उनकी जोडी पिछले ६ सालों से बॉलीवुड की फेवरेट जोडीयों में से एक हैं। वरूण-आलिया की फैन फॉलोइंग भी काफी हैं।



म्यूजिक वीडियो होर पिला -ज्योतिका टांगड़ी-  क्लिक करें 

Wednesday 8 May 2019

Zoya Akhtar की फिल्म के गैंगस्टर Ranveer Singh


गली बॉय (Gully Boy) की सफलता का फायदा इसके कलाकारों को मिलने लगा है। फिल्म में एमसी शेर की भूमिका करने वाले अनिरुद्ध चतुर्वेदी (Aniruddh Chaturvedi) को लेकर सोलो फिल्म बनाई जाने वाली है।

फिल्म में अनिरुद्ध के दोस्त और फिल्म के नायक मुराद की भूमिका करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से तो  ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) शुरू से ही खुश हैं।  वह उनके साथ दिल धड़कने दो और गली बॉय का निर्माण कर चुकी हैं।



अब वह रणवीर के साथ तीसरी फिल्म भी बनाने जा रही है। मुंबई की एक पत्रिका के अनुसार, ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) का इरादा दो नायकों वाली फिल्म बनाने का है।  इन दो नायकों में से एक की भूमिका रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कर सकते हैं।

खबर के अनुसार, ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) की रणवीर के साथ तीसरी फिल्म गैंगस्टर फिल्म (Gangster Film) होगी। इस फिल्म को, हॉलीवुड की दो गैंगस्टर फिल्मों द डिपार्टेड (The Departed) और गैंग्स ऑफ़ न्यू यॉर्क (Gangs Of New York) की लाइन पर बनाया जाएगा।



ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) का इरादा लिओनार्डो डीकैप्रिओ (Leonardo DiCaprio) की इन फिल्मों का रीमेक अधिकार प्राप्त करने का है। इन फिल्मों के आधार पर ज़ोया को अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी है। वह इस फिल्म को मुंबई की पृष्ठभूमि पर लिखेंगी।

अगर रणवीर सिंह (Ranveeer Singh) इस फिल्म में काम करते हैं तो यह रणवीर सिंह की गुंडे और किल दिल के बाद तीसरी गैंगस्टर फिल्म होगी।  गुंडे भी दो नायकों वाली गैंगस्टर फिल्म थी।


हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन: फार फ्राम होम का ट्रेलर- क्लिक करें 

Saturday 27 April 2019

निशांत दहिया बने कबीर खान की '८३ में रोजर बिन्नी


पिछली बार, फिल्म केदारनाथ में नज़र आये अभिनेता निशांत दहिया (Nishant Dahiya), निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) की, भारतीय क्रिकेट टीम के १९८३ का एक दिवसीय विश्व कप जीतने की कहानी पर फिल्म '८३ में ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) की भूमिका निभाएंगे। 
  
फिल्म के आधिकारिक हैंडल ने ट्विटर पर यह खबर साझा की। अभिनेता की एक तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा गया, "Roger that! # निशांत दहिया #RogerBinny खेलेंगे, जो '83 विश्व कप 'के प्रमुख विकेटटेकर । # CastOf83 # Relive83 @RanveerOfficial @kabirkhankk @RelianceEnt #MadhuMantena @vishinduri। "

रोजर बिन्नी एक आल राउंडर रहे है उन्होंने बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में अपने जौहर दिखाए है, रोजर ने अपनी गेंदबाजी से वर्ल्डकप के दौरान विरोधी टीमों के १८ विकेट चटकाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।


अपने पांच दिवसीय साप्ताहिक अभ्यास सत्र को तीन दिनों में समाप्त करने वालेनिशांत दहिया (Nishant Dahiya) कहते है कि हमलोग अपने अपने पात्रों की बारीकियों को समझने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। धर्मशाला में हाल ही में संपन्न बॉन्डिंग सत्र ने उन्हें अभिनेताओं के मिश्रित समूह से एक मजबूत टीम के रूप में उभरने में सक्षम बनाया गया है। हम कपिल देव (Kapil Dev), मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath), यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma), मदन लाल (Madanlal) जैसे वरिष्ठों से मिले है और उनसे महत्वपूर्ण टिप्स भी मिल रही है।

बलविंदर संधू (Balwinder Sandhu) ने निशांत के बारे में कहा "वह १५ दिनों दिनों में बोलिंग सीख गए।  मुझे उन पर गर्व है।" 

अपने चयन के बारे में निशांत दहिया (Nishant Dahiya) बताते हैं, "मैंने पहली गेंद फेंकी और बल्लू सर ने कहा, 'शानदार, आप बोर्ड पर हैं।"

देश की सबसे बड़ी खेल फिल्म के रूप में चिन्हित फ़िल्म '८३ को १० अप्रैल २०२० को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा। यह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और निर्देशक कबीरखान (Kabir Khan) की पहली त्रिभाषी फिल्म है।    


म्यूजिक विडियो दीवाना तेरा- Shaskvir- क्लिक करें 

Wednesday 10 April 2019

क्या Don 3 में बनेगी Ranveer Singh- Deepika Padukone जोड़ी ?



डॉन के खेमे में हलचल मची हुई है। जिस डॉन का इंतज़ार ११ मुल्कों की पुलिस को रहता था, आज आठ साल बाद भी कोई उसका इंतज़ार नहीं कर रहा। Don Series की निर्माता कंपनी एक्सेल (Excel Entertainment) को भी कोई जल्दी नहीं।

डॉन सीरीज की दो फिल्मों में डॉन और रोमा ही दो मुख्य किरदार थे। शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के डॉन के साथ, दोनों ही फिल्मों में रोमा की भूमिका प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने की थी।  शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के संबंधों में तनाव का प्रभाव मोना पर भी पड़ा। डॉन की तीसरी फिल्म से प्रियंका चोपड़ा की रोमा बाहर हो गई। बाद में, डॉन ३ (Don 3) में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रोमा बनने की खबर आई।

जब ऐसा लग रहा था कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रूप में डॉन को नई रोमा मिल गई कि तभी तख्ता पलट हो गई। जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met Sejal) और जीरो (Zero) से अपने करियर को दाग लगा बैठे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को, कथित रूप से अपना करियर फिर से सिरे चढाने के लिहाज़ से डॉन ३ (Don 3) बढ़िया प्रोजेक्ट नहीं लगा। सो शाहरुख़ खान ने डॉन को अलविदा कहना ही ठीक समझा !

इस उथलपुथल का नतीजा है कि  बाजीराव-मस्तानी की राम-लीला रंग ला रही है। खबर है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को डॉन ३ का डॉन बनाते हुए, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को रोमा बना दिया है। दीपिका पादुकोण, जब छपाक (Chhapak) की शूटिंग से फारिग होंगी तथा रणवीर सिंह को ('83 में) बल्ला भांजने से फुर्सत मिलेगी, वह ११ मुल्कों की पुलिस को छकाने के लिए निकल पड़ेंगे।

छपते छपते एक्सेल एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने साफ़ किया है कि शाहरुख़  खान ही डॉन का मैस्कॉट हैं।  इसलिए उनके बिना डॉन की कल्पना नहीं की जा सकती। फिलहाल तो डॉन पर कलम तक नहीं उठाई गई है। 

Vidya Balan ने इंदिरा गाँधी के लिए छोड़ी जयललिता- क्लिक करें 

Monday 8 April 2019

फ़िल्म '83 को बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ का साथ


रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी टीम इन दिनों धर्मशाला में अपनी आगामी फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं। रणवीर सिंह और पूरी टीम को स्वयं किंवदंतियों की निगरानी में प्रशिक्षित किया जा रहा है । भारत के लिए पहला विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ अपना विशेष मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप तस्वीर साझा की है जिसमें निर्देशक कबीर खान  (Kabir Khan) के साथ सम्पूर्ण टीम बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ के साथ पोज़ करते हुए नज़र आ रहे है। यह शानदार ग्रुप फ़ोटो शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा,"JIMMY!!! 🏏👑 It’s the one & only, Champion of Champions #MohinderAmarnath!!! @saqibsaleem @83thefilm @kabirkhankk #journeybegins."

कुछ दिन पहले, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कपिल देव के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। किंवदंती खुद रणवीर और उनकी टीम को 1983 के क्रिकेट विश्व कप की जीत रीक्रिएट करने के लिए ट्रेनिंग दे रहे है।

हाल ही में, सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म '83 में धमाकेदार स्टार कास्ट की मौजूदगी ने फिल्म के प्रति जिज्ञासा दो गुना बढ़ा दी है। शहर में प्रशिक्षण के बाद, फिल्म के कलाकार और चालक दल शूटिंग के लिए लंदन रवाना होंगे।


1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का पता लगाने के लिए, कबीर खान की आगामी निर्देशन में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म '83 रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।

इससे पहले, निर्माताओं ने 83 में विश्व कप उठाने वाली पूरी पूर्व टीम के साथ फिल्म की घोषणा करने के लिए एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी।

कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। फिल्म को वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई थी, 1983 के विश्व कप ने क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में एक गहरी छाप छोड़ दी थी।


देश की सबसे बड़ी खेल फिल्म के रूप में चिन्हित फ़िल्म '83 को १०  अप्रैल २०२० में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान की पहली त्रिभाषी फिल्म होगी ।  


म्यूजिक विडियो इश्क बेपनाह -निरब हजारिका - क्लिक करें 

Thursday 28 March 2019

शमशेरा की नौटंकी वाली वाणी कपूर


पांच साल लम्बे फिल्म करियर में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की सिर्फ दो फ़िल्में ही प्रदर्शित हुई है। यह दोनों फ़िल्में यशराज फिल्म्स की फ़िल्में है।  आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) निर्देशित फिल्म बेफिक्रे के बादवाणी कपूर के फिल्म करियर में दो साल लम्बी खामोशी छा गई।  अब बेफिक्रे को रिलीज़ हुए १५ महीने बीत चलें हैं ।



छोटी भूमिका से शुरुआत
वाणी कपूर ने अपने पांच साल के फिल्म करियर की पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस मेंशादी के दिन ठुकरा दी गई जयपुर की लड़की तारा की बहुत छोटी भूमिका वाली थी। फिल्म हिट हुई।  लेकिनफायदा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को मिला।



जयपुर से पेरिस
दूसरी फिल्म बेफिक्रे में वह पेरिस की अल्ट्रा मॉडर्न भारतीय लड़की शायरा गिल की भूमिका में थी । शायरा न केवल खुले विचारों की थीबल्कि क्लब में ब्रा और पेंटी में डांस करने वाली दबंग भी थी। उसे लिव-इन रिलेशनशिप से भी परहेज नहीं था। यह करैक्टरशुद्ध देसी रोमांस की विशुद्ध देसी तारा के चरित्र से बिलकुल भिन्न था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी ।



पर दो सालों में दो फ़िल्में साइन
ऐसा नहीं कि पिछले दो सालों में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) बिलकुल खाली थी।  उन्होंनेइस बीच दो फ़िल्में साइन की थी। पहली फिल्म सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)  की एक्शन फिल्म थी।  इस फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं रखा गया है।  इस फिल्म मेंहृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन भूमिका है।  कहा जा सकता है कि पूरी फिल्म इन्ही दोनों पुरुष किरदारों के एक्शन और डांस के इर्दगिर्द घूमेगी। वाणी कपूर को हृथिक रोशन के साथ रोमांस करना है । यह फिल्म २ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है ।



शमशेरा की नौटंकी वाली
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बादवाणी कपूर फिल्म शमशेरा की शूटिंग की तैयारी कर रही है।  ख़ास बात यह है कि यह फिल्म भी यशराज बैनर की फिल्म है।  यानि वाणी कपूर की अब तक की सभी हिंदी फ़िल्में यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की ही हैं।  शमशेरा डाकू फिल्म है।  इस फिल्म का काल खंड पुराने समय का हिंदुस्तान हैजब उत्तर भारत में डाकुओं का दबदबा रहा करता था। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डाकू शमशेरा की भूमिका में हैं। पता चला है कि वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की भूमिका एक नौटंकी डांसर की है।  नौटंकी के डांस और बेफिक्रे के डांस में ज़मीन आसमान का फर्क है।  इसलिएवाणी कपूर को न केवल क्लासिकल डांस फॉर्म सीखनी हैबल्कि अपने हावभाव में भी आधुनिकता को छोड़ना होगा।  उन्हें खुद को काफी बदलना होगा।

सलमान खान कराएँगे नुसरत भरुचा की 'शादी' ! - क्लिक करें 

Friday 22 February 2019

रणबीर ने खोया रणवीर ने पाया !


चार साल पहले, जब अनुराग कश्यप (Anurag Kasyap) फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शुरुआत करने जा रहे थे, तब वह इस पीरियड फिल्म में, बॉक्सर और स्ट्रीट फाइटर जॉनी की भूमिका के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेना चाहते थे। लेकिन, फिर न जाने क्या बात हुई कि उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को साइन कर लिया। रणवीर हाथ मलते रह गए। लेकिन, बॉम्बे वेलवेट बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ध्वस्त फिल्म साबित हुई। इस फिल्म की असफलता का झटका रणबीर कपूर को कुछ ऐसा लगा कि उन्हें अपनी पोजीशन सुधारने में संजू तक का समय लग गया। रणवीर सिंह बाल बाल बचे।


रणबीर ने खोया, रणवीर ने पाया  
परन्तु, इसका उल्टा काफी दिलचस्प हुआ। जोया अख्तर (Zoya Akhtar) फिल्म गली बॉय के मुराद की भूमिका के लिए रणबीर कपूर को लेना चाहती थी। वह रणबीर के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक थी। लेकिन, रणबीर कपूर सिर्फ एक बायोपिक फिल्म करना चाहते थे। संजू वह कर ही रहे थे। इसलिए उन्होंने गली बॉय ठुकरा दी। फिल्म रणवीर सिंह को मिल गई। आज यह फिल्म रणवीर की हिट फिल्मों में शामिल हो गई है।


ज़ोया को रणबीर की दूसरी बार न !
जोया अख्तर के साथ यह दूसरी बार हुआ था कि रणबीर कपूर ने, जोया की फिल्म को इनकार कर दिया था। जोया, रणबीर और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की भाई बहन जोड़ी को रील लाइफ में भी लेना चाहती थी। फिल्म थी दिल धड़कने दो।  लेकिन, दोनों कपूरों ने फिल्म को इनकार कर दिया। बाद में करीना कपूर की जगह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रणबीर कपूर की जगह रणवीर सिंह आ गए। 


संजय लीला भंसाली की तीन फ़िल्में
रणबीर कपूर का फिल्म डेब्यू २००७ में सांवरिया से हुआ था। सोनम कपूर के साथ रणबीर की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। अब यह बात दीगर है कि इन दोनों कपूरों का करियर बन ही गया। इस असफलता के बाद, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की दूसरी फिल्म गुजारिश भी फ्लॉप हुई। संजय पर फ्लॉप डायरेक्टर का लेबल लग गया था।


असफ़लता के बाद रणबीर की संजय को न 
इसलिए, जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला की कास्टिंग शुरू की तो वह सीधा रणबीर कपूर के पास गए। रणबीर कपूर ने संजय को साफ मना कर दिया। गोलियों की रासलीला ही नहीं, संजय लीला भंसाली ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और पद्मावत भी रणबीर को ऑफर की थी। लेकिन, रणबीर ने इन दोनों फिल्मों को भी नकार दिया। यह तीनों फ़िल्में रणवीर सिंह को मिल गई। इसके बाद रणवीर सिंह शीर्ष की सीढियां चढते चले गए।

अब यह कहना ठीक नहीं होगा कि रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को खोया तो रणवीर सिंह ने पा लिया !

Saturday 9 February 2019

रणवीर के साथ नहीं, रणबीर के साथ दीपिका



सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि दीपिका पादुकोण ने रणवीर को न और रणबीर के साथ हाँ कह दी है।

पिछले साल नवम्बर में शादी के बाद, हनीमून मना कर, देश वापस लौटी दीपिका पादुकोण के सामने, निर्देशक कबीर खान, फिल्म ’८३ में रणवीर सिंह की पत्नी की भूमिका का प्रस्ताव लेकर गए थे। दीपिका पादुकोण ने बिना किसी हिचक के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

लेकिन, जब दीपिका को रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने का मौका मिला तो दीपिका ने इसे तत्काल मंज़ूर कर लिया। क्या पुराना रोमांस अंगड़ाई ले रहा था ?


दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन काफी चर्चित रही है। इन दोनों ने फिल्म बचना ऐ हसीनों, ये जवानी है दीवानी और तमाशा में रोमांस किया था। वास्तविक ज़िन्दगी में तो इन दोनों का रोमांस दीपिका पादुकोण के गर्दन पर टैटू और शादी की खबरों तक जा पहुंचा था। बाद में यह सम्बन्ध टूट गए।

परन्तु इसमे कोई शक नहीं कि इन दोनों के पेशेवर सम्बन्ध बिलकुल बने हुए हैं। इसका प्रमाण है इन दोनों द्वारा की जाने वाली एक फिल्म। लेकिन, यह पूरी लम्बाई की फीचर फिल्म नहीं होगी, बल्कि एक ब्रांड के लिए शूट की जायेगी।

रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज़ होगी। जबकि, दीपिका पादुकोण, इस समय लक्ष्मी अगरवाल की भूमिका कर रही है, जिस पर तेज़ाब फेंक कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था। 


कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे के साथ शर्मा जी की लग गई  - क्लिक करें 

Thursday 31 January 2019

फिल्म गली बॉय में ५ से ज्यादा स्ट्रीट रैपर्स का जलवा



हाल ही में फिल्म गली बॉय के निर्माताओं ने एक शानदार लाइव म्यूजिक लॉन्च इवेंट में फिल्म का म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया है । जहां रणवीर सिंह के साथ रैपर डिवाइन और नेजी सहित अन्य रैपर्स ने फिल्म के सभी गानों पर रैप करते हुए नज़र आये थे ।

गली बॉय में कई तरह के गानो को शामिल किया गया है । यह गाने नियमित बॉलीवुड ट्रैक नहीं बल्कि असली हिप हॉप संगीत हैं, जो कि जवान दिलो की धड़कन जैसा है।

यह पहली बार है की किसी फिल्म में ५ से ज्यादा रैपर्स के साथ  मशहूर रैपर्स डिवाइन, नेजी और एमीवे एक साथ फिल्म में नजर आएंगे। यह उनके फैन्स के लिए बड़ी बात है की उनके चहेते बड़ी स्क्रीन पर नजर आये आएंगे।


फिल्म में  कुल १८ गाने हैं और सभी गानों में इंटेंस लिरिक्स के साथ मजेदार रैप संगीत शामिल किया गया है।

फ़िल्म में रणवीर का किरदार भारतीय रैपर नेज़ी उर्फ नावेद शेख और डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस के जीवनगाथा से प्रेरित है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित गली बॉय १४ फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Brie Larson intense flight training for Captain Marvel - क्लिक करें 

Sunday 20 January 2019

तख़्त पर बैठेंगे और क्रिकेट खेलेंगे रणवीर सिंह (Ranveer Singh)


रणवीर सिंह ने, फिल्मकार रोहित  शेट्टी को, उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म सिम्बा दे दी है। दो सौ करोडिया फिल्म के साथ रणवीर सिंह सफलता के घोड़े पर सवार हैं। उनमे तख़्त पर बैठने का जज़्बा है और वह क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं।

बेशक, वह तख़्त पर भी बैठेंगे और क्रिकेट भी खेलेंगे।  वास्तविकता तो यह है कि  रणवीर की चाहत तख़्त पर बैठने की है। लेकिन, वह वास्तव में बैठ नहीं पाएंगे।


ऐतिहासिक फिल्म और तख़्त के लिए औरंगज़ेब और दारा शिकोह के बीच संग्राम की इस कहानी में, रणवीर सिंह, शाहजहां के बड़े बेटे दारा शिकोह की भूमिका में हैं। विक्की कौशल औरंगज़ेब बने हैंजो दारा शिकोह को अपने रास्ते से हटा कर तख़्त हड़प लेता है।

हालाँकि, रणवीर सिंह पर औरंग़ज़ेब की भूमिका ज़्यादा फबती।  लेकिन, इससे वह एक प्रकार से पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी को दोहरा रहे होते। इस लिहाज़ से, रणवीर सिंह चाह कर भी तख़्त को नहीं पा सकेंगे।


लेकिन, वह क्रिकेट खेल सकेंगे और  भारत को पहला विश्व क्रिकेट कप भी दिलवा पाएंगे। वह, कबीर खान निर्देशित फिल्म '८३ में कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं। कपिल देव के नेतृत्व में, भारत की क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय वर्ल्ड क्रिकेट कप जीता था।

मई  से, इस फिल्म की शूटिंग लंदन मे  शुरू हो जाएगी और अगस्त तक लगातार चलेगी।  फिल्म का कुछ हिस्सा भारत में भी शूट होगा।

'८३ की शूटिंग के ख़त्म होने के बाद, रणवीर सिंह की  फिल्म तख़्त की शूटिंग शुरू होगी।

रणवीर सिंह की, रैपर किरदार वाली फिल्म गली बॉय १४ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में, रणवीर सिंह की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ पहली बार बन रही है।


Tuesday 15 January 2019

दीपिका (Deepika Padukone) क्यों बने रील लाइफ में रणवीर (Ranveer Singh) की पत्नी

   
आश्चर्य होगा आपको यह जानकर कि वास्तविक ज़िन्दगी की बीवी, रील लाइफ  में बीवी नहीं बनना चाहती है। कोई नवविवाहित जोड़ा तो किसी हाल में हाथ और साथ नहीं छोड़ना चाहेगा। लेकिन, अज़ब है बॉलीवुड। यहाँ कुछ भी हो सकता है।

पिछले साथ, १४--१५ नवंबर को, रणवीर सिंह के साथ  शादी के गठबंधन में बंधी दीपिका पादुकोण रियल मेंरणवीर का चाहे कितना भी हाथ पकड़ पकड़ कर घूमे, रील लाइफ में बगल तक बैठना नहीं चाहती।

हम बात कर रहे फिल्म '८३ की।  भारत की क्रिकेट टीम के १९८३ का वर्ल्ड क्रिकेट कप जीतने की पृष्ठभूमि पर बनाई जा रही फिल्म '८३, उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की ज़िन्दगी पर रोशनी  डालने वाली फिल्म है।


फिल्म में, कपिल देव की भूमिका  रणवीर सिंह कर रहे हैं।  फिल्म '८३ के निर्देशक कबीर खान चाहते थे कि फिल्म में  कपिल देव की पत्नी रोमा की भूमिका दीपिका पादुकोण करें।

फिल्म गोलियों की रास लीला राम-लीला में गरमा गर्म  रोमांस कर चुकी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जोड़ी के रियल लाइफ रोमांस ने ही, बाजीराव-मस्तानी और पद्मावत को बड़ी हिट फिल्म बना दिया था।



इसलिए, उम्मीद यही की जाती थी कि  दीपिका पादुकोण इस मौके को हाथ से नहीं जाने देगी। लेकिन, दीपिका पादुकोण ने, '८३ करने से साफ़ मना कर दिया।

दीपिका पादुकोण ने अपने रियल लाइफ पति की रील लाइफ पत्नी बनने से क्यों इंकार कर दिया ? क्या उन्हें रील इमेज के खराब हो जाने का खतरा महसूस हो रहा था? अब रियल और रील लाइफ इमेज किसी फिल्म या ज़िन्दगी में कोई ख़ास प्रभाव नहीं डालती।

दीपिका पादुकोण ने '८३ में कपिल देव की पत्नी रोमा की भूमिका करने से इसलिए मना कर दिया कि यह भूमिका काफी छोटी है। बेशक रोमा का कपिल देव की ज़िंदगी में महत्व है। लेकिन, रील लाइफ में क्रिकेट पर बनी इस फिल्म मे दूसरे कई किरदार मायने रखते थे।  इतनी भीड़ में रोमा की भूमिका एक्स्ट्रा जैसी ही थी।  इस लिहाज़ से, बड़ी ब्रांड के तौर पर मशहूर दीपिका का इस भूमिका को मंज़ूरी न देना स्वाभाविक था।

एक फिल्म मे तीन धवन - पढ़ने के लिए क्लिक करें