Showing posts with label Tiger Shroff. Show all posts
Showing posts with label Tiger Shroff. Show all posts

Monday 31 December 2018

टाइगर की २०१९ में चीते सी छलांग !


ऊपर का चित्र देखिये।  टाइगर  श्रॉफ ने, अपना यह चित्र अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट में पोस्ट करते हुए, कमेंट लिखा- फ्लाइंग इनटू # लाइक....!

इस चित्र से यह नतीजा निकाला जा सकता हैं कि टाइगर श्रॉफ कुछ इस तरह से हवा में उछाल मारते हुए २०१९ में जाना चाहते हैं। बड़ा जोशीला और भविष्य पर निगाह रखने वाला है टाइगर का कमेंट। क्या टाइगर श्रॉफ के लिए २०१९ इसी प्रकार से उत्साहवर्द्धक, छलांगों पे छलांग मारने वाला होगा ?


टाइगर श्रॉफ फिल्म एक्टर हैं। उन्होंने अपना फिल्म करियर२०१६ में फिल्म बागी से किया था।  यह फिल्म हिट साबित हुई थी। टाइगर नए एक्शन हीरो के तौर पर उभरे थे। पिछले साल (२०१८ में) रिलीज़, उनकी इस फिल्म के सीक्वल बागी २ को बड़ी सफलता मिली थी। जिस प्रकार की धमाकेदार ओपनिंग बागी २ को मिली थी, वैसी ओपनिंग को बड़े सितारे तक तरसते हैं। लेकिन, टाइगर की फिल्म बागी २ ने पहले दिन २५ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इस सफलता के साथ ही उन्हें बड़ी एक्टर्स की श्रेणी में शामिल कर लिया गया।

टाइगर श्रॉफ की, पुनीत मल्होत्रा निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २, १० मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में वह दो नए चेहरों अनन्या पांडेय और तारा सुतरिया के साथ नज़र आएंगे।  इस फिल्म में उनकी भूमिका एक छात्र की भूमिका नहीं, काफी चौंकाने वाली और भिन्न होगी।


आजकल वह, यशराज फिल्म्स की अनाम फिल्म की शूटिंग विदेश में कर रहे हैं।  इस फिल्म में वह, हृथिक रोशन के साथ है।  यह एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होने के बावजूद नाच और गीत से सजी हुई है।  इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।  यह फिल्म २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है।

बागी ३ का भी ऐलान हो चुका है।  फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के निर्देशक के तौर पर अहमद खान और हीरो के रूप में टाइगर श्रॉफ के अलावा किसी दूसरे के नाम का ऐलान नहीं किया है। अलबत्ता, इस फिल्म को ६ मार्च २०२० को रिलीज़ किया जाएगा।


पूरी उम्मीद है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, टाइगर श्रॉफ को भारतीय रेम्बो बना कर पेश करें।  इस फिल्म का टाइटल रेम्बो रखा गया है।  कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ के रेम्बो अवतार से खुद मौलिक रेम्बो सिल्वेस्टर स्टैलॉन काफी प्रभावित है।


निश्चित रूप से, टाइगर श्रॉफ २०१९ में ज़ोरदार उड़ान भरते हुए जाएंगे ही, आगे भी उनका समय ही रहेगा। वह  बॉलीवुड के नये एक्शन हीरो के तौर पर दर्शकों की पहली पसंद बनेंगे।



बेबी बम है - फिल्म लिटिल बॉय - क्लिक करें 

Wednesday 19 December 2018

२०२० में वापस आएगा तीसरा बागी !


बागी के तीसरी बार आने की आहट सुनाई देने लगी है।  साजिद नाडियाडवाला के बैनर साजियादवला ग्रैंडसन के बैनर तले, बागी ३ का ऐलान, फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ कर दिया है।  इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ होंगे, यह तो साफ़ है। लेकिन, फिल्म की नायिका तथा दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।


अस्सी के दशक के हीरो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को, हिंदी दर्शकों ने, २९ अप्रैल २०१६  को रिलीज़ फिल्म बागी में पहली बार बागी होते देखा था।  रॉनी के सिया के साथ रोमांस और विछोह के बाद, उसे मार्शल आर्ट्स चैंपियन राघव के चंगुल से छुड़ाने की इस कहानी को दर्शकों ने, टाइगर के एक्शन के कारण खूब पसंद किया।  इस फिल्म के निर्माण में, साजिद नाडियाडवाला के ३७ करोड़ खर्च हुए थे।  पर फिल्म ने कमा कर वापस किये १२७ करोड़ के आसपास।  इस फिल्म में टाइगर की नायिका की भूमिका श्रद्धा कपूर ने की थी।  फिल्म के निर्देशक थे शब्बीर खान, जिन्होंने २००९ में रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म कम्बख्त इश्क़ से डेब्यू किया था। 



दूसरी बागी २ इसी साल रिलीज़ हुई। यह साल की पहली १०० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अहमद खान ने सम्हाल ली थी। फिल्म में पूरा मसाला था।  इस बार, रॉनी सैन्य वर्दी में था।  वह अपनी शादी- शुदा  प्रेमिका की बेटी को बचाने के लिए आइलैंड पर अकेला हमला कर देता है।  इस फिल्म के निर्माण में ५९ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने २५३ करोड़ कमाए थे।  फिल्म में नेहा की भूमिका दिशा पाटनी ने की थी। 



अब बागी ३ का ऐलान हुआ है तो उसे दो बागियों से ज़्यादा बागी बताया जा रहा है।  इस बार साजिद के साथ फॉक्स स्टार है तो फिल्म का बजट बड़ा हो ही जाएगा।  इससे यह भी साबित होता है कि टाइगर श्रॉफ एक बड़े एक्शन स्टार बन कर उभर रहे हैं।  पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म की रिलीज़ की ६ मार्च २०२० बताई गई है।  बागी ३ का निर्देशन अहमद खान ही करेंगे।   


फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल से मिले प्रधान मंत्री - क्लिक करें 

Saturday 17 November 2018

हृथिक कर रहे वाणी से रोमांस, टाइगर करें एक्शन


यशराज बैनर की अनाम एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग अगस्त से विदेश में चल रही है। इस फिल्म को अगले साल फरवरी के मध्य तक पूरा हो जाना है।

छह देश १४ लोकेशन 
फिल्म की तमाम शूटिंग स्पेन, जॉर्जिया, इटली, पुर्तगाल और स्वीडन की १४ लोकेशंस पर होगी।  बाद में फिल्म की शूटिंग भारत में भी होगी। लेकिन, फिल्म के तमाम खतरनाक स्टंट विदेशी धरती पर ही फिल्माए जायेंगे।

क्रोएशिया में हृथिक-वाणी रोमांस 
यशराज फिल्म्स के सूत्र बताते हैं कि आजकल इस फिल्म की शूटिंग क्रोएशिया में हो रही है। यहाँ फिल्म का एक रोमांटिक गीत हृथिक रोशन और वाणी कपूर पर फिल्माया जायेगा। इस गीत की कोरियोग्राफी बोस्को मार्टिस ने की है।


बैंग बैंग के कोरियोग्राफर वास्को 
उन्होंने ही, हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ एक्शन फिल्म बैंग बैंग के रोमांटिक गीत मेहरबान की शूटिंग क्रोएशिया में ही की थी। उस समय हृथिक रोशन के साथ कैटरीना कैफ थी।

दर्शकों को दंग कर देगा हृथिक का डांस 
सूत्र बताते हैं कि हृथिक रोशन तो बढ़िया डांसर हैं ही, वाणी कपूर भी कम नहीं हैं।  इसलिए, इन दोनों के लिए वास्को ने ऐसी कोरियोग्राफी की है कि दर्शक देख कर दंग रह जाएंगे। इस गीत के लिए वास्को ने बैंग बैंग वाली टीम ही चुनी है।

टाइगर बिजी एक्शन में 
दिलचस्प तथ्य यह भी है कि जहाँ एक तरफ हृथिक रोशन अपने प्यार के साथ रोमांटिक गीत कर रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ फिल्म के दूसरे हीरो टाइगर श्रॉफ खतरनाक एक्शन करने में मशगूल हैं।  इस फिल्म में हृथिक रोशन ने टाइगर  श्रॉफ के गुरु की भूमिका की है।

इस फिल्म में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है। सिद्धार्थ आनंद ने ही हृथिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग का निर्देशन किया था।  अनाम एक्शन थ्रिलर फिल्म २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  



Facebook and Priyanka Chopra to talk #SocialForGood - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 8 October 2018

करण जौहर के शो में विल !


करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में, अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर तथा दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के हिस्सा लेने के बाद बारी बॉलीवुड के हॉट स्टार रणवीर सिंह और एक्शन हीरो अक्षय कुमार की है।


करण जौहर अपने इस शो के बारे में सारे ऐलान खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में दर्ज कर करते हैं । कल उन्होंने, खुद के साथ रणवीर सिंह और हॉलीवुड फिल्म अभिनेता विल स्मिथ की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "वेयर देयर इज अ विल, देयर इज अ वे !!!"


इस पोस्ट से पता चलता था कि विल स्मिथ ने रणवीर सिंह के साथ करण जौहर के शो कॉफी विथ करण की शूटिंग सोहो हाउस मुंबई में की है। इस बातचीत में, विल स्मिथ और रणवीर सिंह के साथ अक्षय कुमार ने भी हिस्सा लिया।  इस कार्यक्रम की शूटिंग के बाद, अक्षय कुमार अपनी  बीवी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने यूरोप के लिए निकल गए।


ज़ाहिर है कि हॉलीवुड स्टार के भारतीय प्रशंसकों में उत्साह है कि करण जौहर, अपने शो में विल स्मिथ से क्या उगलवा सकते हैं।  वह उनसे बॉलीवुड के बारे में क्या कहलवाते हैं।  वैसे खबर यह भी है कि विल स्मिथ एक फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ करना चाहते हैं।


विल स्मिथ अपने भारत प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।  यह भी पता चला है कि विल स्मिथ अपनी बकेट लिस्ट में किसी बॉलीवुड फिल्म के गीत पर डांस सीक्वेंस में नज़र आएंगे।  इसके अलावा विल स्मिथ, करण जौहर के स्कूल भी गए।


उन्होंने, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ से भी बातचीत की।  उन्होंने, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह के साथ एक डांस सीक्वेंस भी किया।  यहाँ खबर पहले से ही है कि टाइगर श्रॉफ डायरेक्टर लॉरेंस कासनॉफ़ की अगली एक्शन फिल्म में अभिनय करेंगे। 


Peace for Children - An Initiative by Smt. Latha Rajnikanth - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 21 September 2018

हॉलीवुड फिल्म में टाइगर श्रॉफ ?

यह तय मानिये कि बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ का बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर शुरू होने ही वाला है।

वह, हॉलीवुड के एक बड़े फिल्म निर्माता लॉरेंस कासनॉफ़ की फिल्म में काम कर सकते हैं।

कासनॉफ़ के परिचय के  लिए यह बता दें कि वह मशहूर एक्शन ड्रामा मोर्टल कॉम्बैट सीरीज के निर्माता हैं।

उनकी और टाइगर की कई मुलाक़ाते पहले भी हो चुकी हैं। अब अंतिम निर्णय लिया जाना है। मुंबई से खबर है कि इस बार वह टाइगर श्रॉफ को अपनी अगली एक्शन फिल्म के हीरो के रूप में साइन कर लेंगे।

अगर, टाइगर श्रॉफ इस फिल्म  में ले लिए जाते हैं तो वह पहले भारतीय एक्टर होंगे, जो किसी हॉलीवुड फिल्म की लीड में होंगे।

इस फिल्म में उन्हें जैकी चैन, चक नॉरिस और ब्रूस ली की बेटी शैनन ली के एक्शन का सामना करना पड़ सकता है।

जहाँ तक बॉलीवुड में करियर का सवाल है, टाइगर श्रॉफ टॉप पर हैं।

वह, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।  इस फिल्म के अलावा, वह सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में दो फ़िल्में करेंगे। एक फिल्म में उनके अपोजिट हृथिक रोशन और वाणी कपूर होंगे तथा दूसरी फिल्म हॉलीवुड की फिल्म रेम्बो की ऑफिसियल रीमेक, टाइगर की सोलो फिल्म होगी। वह, अहमद खान के निर्देशन में बागी ३ भी करेंगे। 

सॉफ्टलाइन लेग्गिंस को अनुष्का शर्मा का ग्लैमर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 5 September 2018

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ का क्लाइमेक्स पूरा

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) की सीक्वल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

इस फिल्म का क्लाइमेक्स शूट हो जाने का ऐलान, फिल्म के नायक टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर किया।

इस चित्र में वह अर्द्धनग्न नज़र आ रहे हैं।

फिल्म का क्लाइमेक्स काफी एक्शन पूर्ण लगता है। तभी तो टाइगर ने लिखा है, "थका महसूस कर रहा हूँ।"

पहली स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का निर्देशन करण जौहर ने किया था तथा फिल्म में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट का डेब्यू हुआ था।

फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं।

इस फिल्म से भी दो नए चेहरों का डेब्यू हो रहा है। पहला नया चेहरा है टीवी एक्ट्रेस तारा सुतरिया का। दूसरा डेब्यू, अस्सी के दशक के अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय का हो रहा है।

टाइगर श्रॉफ के साथ यह तीनों, करण जौहर के स्कूल के स्टूडेंट हैं।

फिल्म में टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ की भी ख़ास भूमिका है।

सेक्सी गुल पनाग एक टीचर की भूमिका में नज़र आएंगी।

यह फिल्म १० मई २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 


उर्वशी रौतेला का अनुष्का शर्मा टाइप फोटो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 1 September 2018

क्या !!! संजय लीला भंसाली की फिल्म में टाइगर !


क्या युवा एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ, पद्मावत डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म करने जा रहे हैं।

मुंबई के अख़बारों की खबरें तो यहाँ तक है कि टाइगर श्रॉफ और संजय लीला भंसाली इस बाबत कई बैठके कर चुके हैं। बात लगभग तय है।

संजय लीला भंसाली मसाला बुक राइटर अमिश त्रिपाठी की एक किताब पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  लेकिन, यह किताब द इम्मॉर्टल्स ऑफ़ मेल्हुआ नहीं होगी।

अमिश की जिस किताब पर संजय फिल्म बनाना चाहते हैं, वह अभी छपी नहीं है।

बताते हैं कि संजय लीला भंसाली यह चाहते हैं कि अमिश की यह किताब तभी बुक स्टोर्स में आये, जब उनकी फिल्म रिलीज़ होने को हो।

अब सवाल यह है कि क्या टाइगर श्रॉफ, संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करके अपनी एक्शन इमेज बदलना चाहते हैं ? वास्तविकता यह नहीं है।

संजय  की फिल्म से, टाइगर को एक बड़ा और प्रतिष्ठित बैनर मिल जायेगा। लेकिन, इससे उनकी एक्शन इमेज में कोई विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला।

अमिश त्रिपाठी की लेखनी एडवेंचर फंतासी और माइथोलॉजी का मिश्रण करते हुए चलती है। अमिश की नई किताब बिलकुल इसी लाइन पर होगी।

ऐसी फिल्मों के लिए टाइगर श्रॉफ जैसी कदकाठी वाला एक्टर ही जमेगा।

इसीलिए, संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान और शाहरुख़ खान को भूल कर टाइगर श्रॉफ को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं।

संजय लीला भंसाली की फिल्म टाइगर श्रॉफ के लिए सुनहरा मौक़ा होगी।

इसीलिए तमाम व्यस्तता के बावजूद टाइगर श्रॉफ, भंसाली की फिल्म के लिए तारीखें टटोल रहे हैं। 

अगर कुछ ज़्यादा गड़बड़ी नहीं हुई तो टाइगर श्रॉफ संजय लीला भंसाली की एक्शन एडवेंचर माइथोलॉजिकल फिल्म में दर्शकों को फंतासी के संसार में ले जाते नज़र आएंगे।  

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में गुल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 18 August 2018

पूजा कर किया हृथिक और टाइगर ने अपनी फिल्म का आगाज़

इस साल की शुरू में, यशराज फिल्म्स ने टाइगर श्रॉफ और  हृथिक रोशन की जोड़ी के साथ एक धुंआधार एक्शन फिल्म बनाने का ऐलान किया था।

इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद को करना था।

सिद्धार्थ आनंद ने हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग का निर्माण किया था।

इस एक्शन फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है।

लेकिन, फिल्म की शुरुआत करने के लिए पूजा और हवन हो चुका है। इस ;पूजा का आयोजन यशराज स्टूडियो में हुआ।

सिद्धार्थ आनंद ने इसका ऐलान अपने इंस्टाग्राम पेज पर किया। सिद्धार्थ पहली बार इंस्टाग्राम से जुड़ रहे हैं ।  सिद्धार्थ ने, टाइगर श्रॉफ और हृथिक रोशन के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए यह सूचना दी।

इस फोटो में सिद्धार्थ की पीठ नज़र आती है।

फिल्म का पूजा पाठ तो हो चुका है।  लेकिन, अभी इस फिल्म के दो नायकों, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की नायिकाओं तथा दूसरी कास्ट और क्रू का ऐलान होना है।

संभव है कि अगले महीने तक पूरी स्थिति साफ़ हो जाए। क्योंकि, इस अनाम फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होनी है।

इस फिल्म को दर्शनीय बनाने का पूरा फिल्म इंतज़ाम किया जा रहा है।

फिल्म में, सिद्धार्थ आनंद के बैंग बैंग हीरो हृथिक रोशन और बागी हीरो टाइगर श्रॉफ है तो ज़बरदस्त एक्शन होंगे ही।  सूत्र बताते हैं कि दोनों हीरो पर मौत को मात देने वाले एक्शन फिल्माए जाएंगे।  

यह एक्शन हृथिक रोशन और टाइगर के बीच भी होंगे और दूसरे खल किरदारों के बीच भी।

इस टोटल मसाला फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का डांस मुक़ाबला भी होगा।

यह फिल्म अक्टूबर २०१९ में रिलीज़ होगी।  


जयललिता पर बनेगी बायोपिक फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 30 July 2018

अगले साल गर्मियों की छुट्टियों में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २

टाइगर श्रॉफ की दो नयी नायिकाओं के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की रिलीज़ की तारीख़ में बदलाव कर दिया गया है।

पहले, यह फिल्म इसी साल २३ नवंबर को रिलीज़ हो रही थी। लेकिन, अब यह फिल्म अगले साल की गर्मियों में, १० मई को रिलीज़ होगी।

२०१२ में रिलीज़, वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की युवा तिकड़ी वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की सीक्वल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में टाइगर श्रॉफ की दो नयी नायिकाएं हैं।

वह एक्टर चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय और टीवी एक्ट्रेस तारा सुतरिया के साथ स्टूडेंट तिकड़ी बना रहे हैं।

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का निर्देशन फिल्म के निर्माता करण जौहर ने खुद ही किया था। लेकिन, सीक्वल फिल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी पुनीत मल्होत्रा पर डाली है।

पुनीत मल्होत्रा इससे पहले करण जौहर के लिए आई हेट लव स्टोरी और गोरी तेरे प्यार में का निर्देशन कर चुके हैं।

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की ज़्यादातर शूटिंग उत्तराखंड में मसूरी, देहरादून और ऋषिकेश में हुई है। 

सोनी और डिज्नी चैनल के लिए काम कर चुकी तारा सूतरिया की यह पहली फिल्म है।

जबकि, चंकी पांडेय की बेटी अनन्या भी पहली बार कैमरा फेस कर रही हैं। 


जंगली में होंगे विद्युत् जम्वाल के कलरीपायट्टु एक्शन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टाइगर श्रॉफ ने लांच किया ओनिट्सुका टाइगर ब्रांड स्टोर

फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने आज दिल्ली में, सिटी वाक मॉल में, जापान की जूता निर्माता कंपनी ओनिट्सुका टाइगर ब्रांड के स्टोर का उद्घाटन किया।

इस ब्रांड के नाम का, टाइगर श्रॉफ के नाम से कोई सरोकार नहीं है।

क्योंकि, ओनिट्सुका टाइगर ब्रांड की लौन्चिग १९४९ में, दूसरे विश्वयुद्ध से आहत युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से की गई थी।

तब से, साठ साल के दौरान यह कंपनी दिनोंदिन प्रगति करती चली गई है।

टाइगर श्रॉफ का पसंदीदा ब्रांड ओनिट्सुका टाइगर ही है। वह इस ब्रांड के परफॉरमेंस और डिज़ाइन से काफी प्रभावित हैं।

इसलिए, जब उनसे दिल्ली  में ब्रांड का स्टोर खोलने का अनुरोध किया गया, तो टाइगर सहज मान गए।  उन्होंने इन भावनाओं को शेयर करते हुए, अपना एक्शन से भरपूर एक चित्र भी पोस्ट किया।

इसमें, कार से बांये हाथ के सहारे जम्प कर रहे टाइगर श्रॉफ नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अपने पैरों में  ओनिट्सुका टाइगर शूज पहन रखे हैं। 


वाइब्रेशन मशीन से ओर्गास्म पाने वाली किआरा अडवाणी का 'कलंक' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 17 June 2018

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की दूसरा शिड्यूल शुरू हुआ

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) की सीक्वल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ का दूसरा शिड्यूल मुंबई में शुरू हो गया है।

इस फिल्म का पहला शिड्यूल देहरादून उत्तराखंड में हुआ था।

करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) से तीन नए चेहरों वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिचय हिंदी फिल्म दर्शकों से कराया था।

आज वरुण धवन और आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड के  बड़े सितारों में होती है।

इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं।

इस फिल्म से दो नए चेहरे तारा सुतरिअ और अनन्या पांडेय का डेब्यू हो रहा है। 

अनन्या पांडेय फिल्म अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी हैं।

इन दोनों सूंदर नायिकाओं के नायक टाइगर श्रॉफ है।

टाइगर की अब तक की एक्शन फिल्मों के बीच स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ पहली बिना एक्शन वाली फिल्म है।

यह फिल्म २३ नवंबर २०१८ को प्रदर्शित की जाएगी।


'सिम्बा' बन कर आ रहा है रणवीर सिंह 'द डायनामाइट"  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 2 April 2018

बॉक्स ऑफिस का नया बागी टाइगर श्रॉफ !

बागी २ का बिज़नेस धमाका जारी है।  टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अभिनीत इस इस फिल्म ने पहले दिन ही २५.१० करोड़ का धमाकेदार कारोबार किया था।  दूसरे दिन २०.४० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म बागी २ ने संडे को लम्बी छलांग लगाईं।  फिल्म ने २७.६० करोड़ का कारोबार कर, सिर्फ तीन दिनों में ७३.१० करोड़ का कारोबार करने का शानदर करिश्मा कर दिखाया है।  इस फिल्म ने वीकेंड कलेक्शन के लिहाज़ से पद्मावत की चमक भी फीकी कर दी है।  हालाँकि इसका कलेक्शन पद्मावत के टाइगर श्रॉफ के एक्शन का जलवा पाकिस्तान में भी कायम है।  इस फिल्म ने, सलमान खान की सुल्तान  को छोड़ कर , बाकी के खानों की फिल्मों के मुक़ाबले सबसे ज़्यादा वीकेंड कलेक्शन किया है।  पाकिस्तान में, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी २ ने पहले दिन शुक्रवार को २ करोड़ और शनिवार को भी २ करोड़ का कारोबार किया।  वीकेंड के आखिरी दिन बागी २ ने १.७० करोड़ का कारोबार करते हुएपाकिस्तान में बॉलीवुड की किसी फिल्म का दूसरा सबसे बड़ा कारोबार कर लिया।  अब, चाहे हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान, तमाम निगाहें सोमवार के कारोबार पर लगी हुई हैं। अगर, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी पकड़ बनी रही तो बागी २ पहले सप्ताह के ख़त्म होते होते १०० करोड़ क्लब के आसपास होगी।   


सोने जैसी सोनाक्षी सिन्हा की चमक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 31 March 2018

बागी २ से बॉक्स ऑफिस का टाइगर साबित हुआ जूनियर श्रॉफ

१९८३ के हीरो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित हो गए हैं। उनकी फिल्म बागी २ को पहले दिन ही जैसी ओपनिंग मिली है, उससे तमाम ट्रेड पंडित चकित है। अनुमान लगाया जा रहा था कि बागी २ पहले दिन २० करोड़ के आसपास का कारोबार करेगी। लेकिन, बागी २ ने तो सारे अनुमानों को ध्वस्त करते हुए २५.१० करोड़ का कारोबार कर लिया है। तमाम शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर और मल्टीप्लेक्स में शो हाउसफुल चल रहे हैं। इस प्रकार से बागी २ ने पद्मावत के १९ करोड़ के कलेक्शन को भारी अंतर से पीछे धकेल कर, बॉक्स ऑफिस २०१८ में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म होने खिताब पा लिया है। अब बागी २ के कीर्तिमान को सलमान खान की २ जुलाई को ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म रेस ३ ही तोड़ सकती है। क्योंकि, पद्मावत हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु संस्करण से हुए कलेक्शन को मिलाने पर भी बागी २ से पीछे है। दूसरी भाषाओँ के कलेक्शन के साथ भी पद्मावत का कारोबार २४ करोड़ तक ही पहुँच सका है। इस कलेक्शन को देखने के बाद, आज सबसे ज्यादा खुश टाइगर श्रॉफ ही होंगे।  लगातार दो फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद उन्हें कमज़ोर अभिनेता आंका जा रहा था। अब वह अपनी एक्शन हीरो इमेज को पुख्ता कर पाने में कामयाब हुए हैं। उनकी, दिशा पाटनी के साथ रियल लाइफ और रील लाइफ जोड़ी को भी दर्शकों की मान्यता मिल गई है। बागी २ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने भी बागी ३ बनाये जाने का ऐलान कर दिया है।  टाइगर श्रॉफ के सितारे बुलंदी पर हैं। 

ब्राइड्स टुडे के कवर पर कैफ बहने - क्लिक करें 

Tuesday 20 February 2018

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ का पोस्टर

बागी २ का पोस्टर आज रिलीज़ किया गया।  इस पोस्टर में स्वचालित हथियार लिए अर्द्ध नग्न नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कल (२१ फरवरी) सुबह १०.३० पर रिलीज़ किया जायेगा।



Monday 19 February 2018

तीसरी बार बागी होगा टाइगर !

रियल लाइफ रोमांस 

२०१६ में शुरू बागी फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म बागी २ अगले महीने की ३० तारीख़ को रिलीज़ हो रही है । लेकिन, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बागी २ के बॉक्स ऑफिस परिणाम की परवाह किये बिना, इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म बागी ३ का ऐलान कर दिया है। इस तीसरी फिल्म के बागी भी टाइगर श्रॉफ ही होंगे। दूसरी बागी के डायरेक्टर अहमद खान ही तीसरी बागी को डायरेक्ट करेंगे।  बागी फ्रैंचाइज़ी की पहली बागी फिल्म का निर्देशन सबीर खान ने किया था।  इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के रॉनी सिंह का प्यार सिया खुराना की भूमिका श्रद्धा कपूर ने की थी। बागी २ के नायक तो टाइगर श्रॉफ ही रहे, लेकिन उनका प्यार अब बदल चुका था।  अब रिया माथुर आ गई हैं । इस भूमिका को दिशा पाटनी कर रही हैं । बागी २ की रील लाइफ रोमांटिक जोड़ी टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी रियल लाइफ में भी रोमांटिक क्या एक्स्ट्रा रोमांटिक हैं। दोनों जहाँतहाँ लिपटे-चिपटे नज़र आ जाते हैं। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि इन दोनों के बीच कोई रोमांटिक दृश्य नहीं हैं।  दिशा पाटनी दूसरे नायक प्रतीक बब्बर का रोमांस बनी है। टाइगर और दिशा का रील लाइफ रोमांस किन्ही कारणों से ख़त्म हो चुका है।  इसके बावजूद, बागी २ की सफलता-असफलता टाइगर श्रॉफ के एक्शन, फिल्म की पटकथा और अहमद खान की निर्देशकीय कल्पनाशीलता पर निर्भर करेगी। मगर, साजिद नाडियाडवाला को अहमद खान की निर्देशकीय प्रतिभा पर पूरा भरोसा है । इसीलिए, बागी ३ के निर्देशन की बागडोर अहमद खान को सौंप दी गई है । देखने वाली बात यह होगी कि बागी ३ की नायिका दिशा पाटनी ही रहेंगी या कोई दूसरी अभिनेत्री उनकी जगह लेगी । जिस प्रकार से टाइगर- दिशा रोमांस गर्म हो रहा है, उससे तो ऐसा ही लगता है कि दिशा पाटनी ही बागी ३ की नायिका भी होंगी । बहरहाल, आजकल बागी २ का ज़िक्र दिशा पाटनी के कारण नहीं, बल्कि जैक्विलिन फर्नॅंडेज़  के कारण हो रहा है । पिछले दिनों, उन पर एक आइटम सॉंग फिल्माया गया है । जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ इस गीत को माधुरी दीक्षित को अपना ट्रिब्यूट बता रही हैं । क्योंकि, यह आइटम नंबर माधुरी दीक्षित को सुपर हिट बनाने वाली फिल्म तेज़ाब का एक दो तीन गीत है । क्या यह गीत बागी ३ की सफलता सुनिश्चित कर पायेगा ? 




Saturday 27 May 2017

टीम इंडिया ​के समर्थन में मुन्ना माइकल

टाइगर श्रॉफ ​ने ​कल मुंबई ​के एक उपनगरीय स्टूडियो में​ ​​आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी​ और टीम इंडिया के लिए एक विशेष प्रमोशनल वीडियो शूट किया । यह विडियो ​४ जून को स्टार स्पोर्ट्स ​पर ​प्रसारित किया जाएगा । टाइगर श्रॉफ ने टीम इंडिया की जर्सी ​पहनकर, अपनी आने वाली ​डांस एक्शन फिल्म मुन्ना माइकल ​का प्रमोशन इस स्पेशल परफॉर्मन्स से शुरू कर दिया है। टाइगर श्रॉफ कहते हैं, "मुझे क्रिकेट से बहुत प्यार हैं । इस विशेष परफॉर्मन्स से मैं आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को प्रोत्साहित करना चाहता हूँ । ​गीत मैं हूं ​​को कुमार ने लिखा है, सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है और ​तनिष्क बागची ​ने ​कंपोज किया है । इस सॉन्ग को फिल्म के प्रोमो में भी शामिल किया गया है​ ।  गणेश आचार्य की कोरियोग्राफी पर टाइगर श्रॉफ ने गजब के मूव्स किये है । ​

Wednesday 27 January 2016

जब घायल हुआ हीरो !

अभी ह्रितिक रोशन नयगांव में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग कर रहे थे।  इस फिल्म के एक्शन सीन को करने के चक्कर में वह घायल हो गए।  खबर है कि उनके टखने में चोट आई और दो लिगमेंट फट गए।  डॉक्टर ने उन्हें  हफ्ते का बेड रेस्ट करने की सलाह दी ।  कुछ ऐसा ही किस्सा शाहिद कपूर का भी है।  आजकल वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म सेकंड वर्ल्ड वॉर की पृष्ठभूमि पर रोमांस फिल्म है।  शाहिद कपूर एक सैनिक का किरदार कर रहे हैं।  वह फिल्म के लिए एक जापानी एक्टर के साथ फाइट सीक्वेंस कर रहे थे।  शायद एक्शन की टाइमिंग कुछ गड़बड़ हो गई।  दोनों अभिनेता एक दूसरे से जा भिड़े । शाहिद कपूर की उंगली में चोट आयी।  जापानी एक्टर के सीने में चोट लगी।  उसे हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।  शाहिद कपूर लगातार छह घंटे से बारिश में शूट कर रहे थे।  उन्हें बुखार भी हो  गया।  डॉक्टर ने पूरे आराम की सलाह दी।   
ह्रितिक रोशन को परफेक्ट हीरो माना जाता है।  वह अपने रोल को स्वभाविक बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।  जब तक खुद सीन से संतुष्ट नहीं हो जाते रिटेक देना पसंद करते हैं।  कुछ ऐसे ही परफेक्ट एक्टर शाहिद कपूर भी हैं।  वह रंगून के लिए जापानी सीख रहे हैं।  ह्रितिक की तरह अपने एक्शन सीन खुद करना उन्हें पसंद है।  वैसे आजकल एक्टरों की सोच है कि वह जब अपने तमाम सीन बिना किसी डुप्लीकेट के सहारे खुद करेंगे तो सीन परफेक्ट बनेगा। दर्शक उनसे ज्यादा जुड़ेंगे। ख़ास तौर पर युवा एक्टरों में अपने एक्शन खुद करने की होड़ सी लगी हुई है।  यही कारण है कि फिल्मों के सेट पर अभिनेताओं के घायल होने की ख़बरें आम हो चली हैं।  
बागी के स्टंट करते घायल हुए टाइगर श्रॉफ 
अब जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को ही लीजिये। इस एक्टर ने हीरोपंती से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।  हीरोपंती के हिट होने में टाइगर के डांस के अलावा एक्शन सींस का खासा योगदान था।  टाइगर श्रॉफ रेमो डिसूज़ा की फिल्म फ्लाइंग जट्ट में एक सुपर हीरो किरदार कर रहे हैं।  ज़ाहिर है कि इस  किरदार के लिए उन्हें एक्शन करने ही होंगे।  लेकिन, वह घायल हो गए बागी की शूटिंग के दौरान।  साबिर खान के डायरेक्शन में फिल्म बागी एक एक्शन से भरी फिल्म है। इस फिल्म का एक एक्शन दृश्य टाइगर पर भारी पड़ा।  टाइगर सोचते थे कि वह इस सीन को आसानी से कर ले जायेंगे। लेकिन, अनुमान के विपरीत वह चूके और सीधा पीठ के बल ज़मीन पर आ गिरे।  डॉक्टर ने  जांच कर बताया कि उनकी डिस्क में हलकी चोट आई है।  अब वह भी डॉक्टर की सलाह पर आराम को मज़बूर हैं।
अक्षय कुमार कहाँ पीछे !
टाइगर श्रॉफ को खतरनाक स्टंट न करने की सलाह देने वाले अक्षय कुमार खुद कहाँ मानते हैं! पिछले साल रिलीज़ प्रभुदेवा  के निर्देशन में फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' के  एक इंट्रोडक्टरी सांग 'तुंग तुंग बाजे' में अक्षय कुमार को कुछ एक्शन करते दिखाया गया है।  एक एक्शन जलते हुए रिंग के बीच से फांदने का था।  अक्षय कुमार ने इस एक्शन को ठीक से तो कर लिया, लेकिन एक छोटी गलती के कारण उनके पैर जल गए।  हालाँकि, फिल्म की यूनिट अक्षय की चोट को लेकर चिंतित थी।  लेकिन, खुद अक्षय अगले दृश्य को करने में जुट गए।   
सुजॉय घोष की फिल्म के सेट पर घायल हुए अमिताभ बच्चन 
घायल होने के मामले में ७३  साल के अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं।  आजकल वह कोलकात्ता में सुजॉय घोष की फिल्म टीइ३एन (TE3N) की शूटिंग कर रहे हैं।  इस फिल्म की शूटिंग कोलकात्ता के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी हो रही है।  ऐसे ही एक शूट के दौरान भीड़ के बीच से भागते हुए अमिताभ बच्चन फिसल गए। उनकी दो पसलियां टूट गई। दरअसल, अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी अपने एक्शन खुद  करने को तैयार रहते हैं।  डायरेक्टर के मना करने के बावजूद वह अपने बॉडी डबल को किनारे कर एक्शन सींस खुद करने लगते हैं। 
वेलकम बैक के सेट पर घायल हुए जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम को तो जैसे एक्सीडेंट ढूंढते रहते हैं। निशिकांत कामथ की २०११ में रिलीज़ फिल्म 'फ़ोर्स' की शूटिंग के दर्जन वह रेल पटरियों के बीच पीठ के बल आ गिरे और गंभीर चोटें खा बैठे। इसके बावजूद उन्होंने कोई सबक नहीं लिया। पिछले साल की हिट फिल्म 'वेलकम बैक' के एक फाइट सीक्वेंस के दौरान उनके सर पर चोट आ गई।  इस सीक्वेंस में एक फाइटर को जॉन अब्राहम के कन्धों पर वार करना था।  लेकिन, गलती से उसका प्रहार जॉन के सर पर हो गया।  जॉन अब्राहम दर्द से बेहाल हो गए।  डॉक्टर  बुलाया गया। यह संयोग ही था कि जॉन के सर पर अंदरूनी चोट नहीं आया।  उनके साथ दूसरा हादसा फ़ोर्स २ सेट पर घटा।  इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव कर रहे हैं। फिल्म के एक सीक्वेंस में एक्शन करते हुए वह घुटनों  के बल गिर पड़े।  उनके घुटनों में गंभीर चोट आई। थक्का जम गया।  हॉस्पिटल में थक्कों को निकाल दिया गया।   लेकिन, जॉन अब्राहम डॉक्टर की सलाह के विपरीत सेट पर पहुँच गए। नतीजे के तौर पर उन्हें घुटने को माइनर ऑपरेशन कराना पड़ा।     
धोनी की बायोपिक के सेट पर घायल हुए सुशांत सिंह राजपूत 
सुशांत सिंह राजपूत को नया परफेक्शनिस्ट कहा जा रहा है। वह इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कहानी पर फिल्म 'धोनी अं अनटोल्ड स्टोरी' में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार कर रहे हैं।  वह कप्तान के किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए क्रिकेट की हर बारीकी को समझ और कर रहे हैं।  धोनी का एक सिग्नेचर शॉट हेलीकॉप्टर शॉट है।  इस शॉट को करने के लिए सुशांत ने जैसे ही बल्ला घुमाया बॉल उनकी पसलियों से जा लगी। इसके  कारण से सुशांत को फिल्म की शूटिंग से तीन हफ्ते तक दूर  रहना पड़ा।  
जब रणवीर सिंह घायल हुए 
रणवीर सिंह की हिस्टोरिकल लव स्टोरी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' हिट साबित हुई है।  ज़ाहिर है कि फिल्म के  हिट होने की ख़ुशी में रणवीर सिंह अपनी उस चोट को भूल गए होंगे जो उन्हें बाजीराव मस्तानी की जयपुर में शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरने से लगी थी। रणवीर के कन्धों पर काफी चोट आई थी।  डॉक्टरों ने उन्हें आर्म स्लिंग  पहनने की सलाह दी।  यही कारण था कि रणवीर सिंह दिल धड़कने दो के प्रचार के दौरान आर्म स्लिंग में नज़र आये।  चोट खाने के मामले में उनकी पूर्व प्रेमिका अनुष्का शर्मा भी पीछे नहीं।  अपनी फिल्म एनएच १० की शूटिंग के दौरान एक एक्शन करते हुए वह अपनी पीठ चोटिल करा बैठी थी।  
घायल हुआ फैन का हीरो 
घायल होने के मामले में शाहरुख़ खान जॉन अब्राहम से कहीं बहुत आगे हैं।  वह अपनी हर फिल्म के सेट पर घायल हो जाते हैं।  हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान उनके घायल होने का सिलसिला जारी रहा, वह इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी घायल हो गए, जब एक होटल का दरवाज़ा उन पर आ गिरा।  इसलिए, शाहरुख़ खान का मज़ाक भी खूब बनाया जाता है कि वह अपनी चोट को भी पब्लिसिटी स्टंट बना लेते हैं।  दिलवाले की शूटिंग के दौरान भी वह ट्विटर पर घायल कंधे वाली फोटो में नज़र आये।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा भी, "माय लव बीते फ्रॉम अ बार फाइट।" अभी वह फैन की शूटिंग करते हुए भी चोटिल हो गए।  
दंगल के सेट पर आमिर खान के साथ अमंगल
नितीश तिवारी की फिल्म 'दंगल' में आमिर खान का अमंगल शुरू हो गया लगता है।  इस फिल्म के लुधियाना शूट के दौरान आमिर खान को एक लम्बे एक्शन सीक्वेंस में कई एंगल से सीन देने थे।  ऐसे ही एक सीन के दौरान वह ज़मीन पर गिरे तो खुद नहीं उठ सके।  ऐसा लगा की उनकी मांस पेशियों में खिंचाव हो गया है।  बर्फ आदि से इलाज़ के बावजूद जब आमिर खान खुद  खड़े नहीं हो सके तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि आमिर खान के कंधे पर गंभीर चोट लगी है।  नतीजे के तौर पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट को लुधियाना से मुंबई  रवाना होना पड़ा।
अपनी फिल्मों के सेट पर एक्टर गिरते हैं, चोट खाते हैं।  कभी मामूली, कभी गंभीर।  शाहरुख़ खान जैसी अभिनेता पब्लिसिटी के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि कोई चोट गंभीर है या पब्लिसिटी स्टंट ! यही कारण है कि जब दिलवाले के प्रचार के दौरान शाहरुख़ खान ने बताया कि फिल्म की शूटिगं के  दौरान काजोल ज़मीन पर गिर पड़ी थी तथा वह कोई आधे घंटे तक किसी को नहीं पहचान सकी थी, तो सबने इस पब्लिसिटी स्टंट ही समझा।
टाइगर श्रॉफ कहते हैं, "हालाँकि, अक्षय सर ने मुझसे खतरनाक एक्शन  सीन खुद न करने के लिए कहा था।  लेकिन, दर्शक फिल्म में कुछ नए एक्शन देखना चाहता है।  मुझे खुद को हर फिल्म के साथ कुछ ज़्यादा साबित करना है।" टाइगर  जानते हैं कि हर शुक्रवार किसी नए चहरे के उभरने का शुक्रवार हो सकता है।  हर नया हीरो दूसरा मौका नहीं लेना चाहता।  वह पहली फिल्म से ही खुद  को परफेक्ट हीरो साबित कर देना चाहता है।  ऐसे में टाइगर को अपना वज़ूद बचाने के लिए हर फिल्म में कुछ हैरतअंगेज तो करना ही होगा !


अल्पना कांडपाल