Thursday, 12 July 2018

क्या सात साल बाद भैयाजी सुपरहिट होंगे ?

सनी देओल के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है।  उन्हें यह खुशखबरीसनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट के पोस्टर की रिलीज़ के साथ मिली है।  खुशखबर यह है कि सनी देओल की एक्शन कॉमेडी और दोहरी भूमिका वाली फिल्म भैयाजी सुपरहिट १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।  पहले इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १४ सितम्बर रखी गई थी।

सनी देओल के प्रशंसकों के लिए भैयाजी सुपरहिट की रिलीज़ की तारीख़ खुशखबर इसलिए है कि यह फिल्म २०११ से बनाई जा रही है।  इस फिल्म का ऐलान फरवरी २०११ में किया गया था।  लेकिनइसके बाद से ही भैयाजी सुपरहिट विवादों में फंस गई।  यह कहा जाए कि आर्थिक परेशानियों  ने फिल्म की शूटिंग ही शुरू नहीं होने दी।

इसके बादफिल्म की शूटिंग २०१६ में शुरू हो गई।  फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २३ दिसंबर २०१६ तय की गई थी।  यह फिल्म प्रीटी ज़िंटा की शादी के  बाद पहली फिल्म थीजिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू की।

इस फिल्म में सनी देओल की दोहरी भूमिका है।  वह उत्तर प्रदेश के एक गैंगस्टर बने हैंजो फिल्म एक्टर बनना चाहता है।  भैयाजी सुपरहिटसनी देओल की दोहरी भूमिका वाली पहली फिल्म होगी।हालाँकिउन्होंने शंकरा (१९९८) में भी दो किरदार किये थे।  लेकिनइसे दोहरी भूमिका इसलिए नहीं का जा सकताक्योंकि यह दोनों किरदार कभी आमने सामने आये ही नहीं थे। 

फिल्म में सनी देओल की दो पत्नियां प्रीटी ज़िंटा और अमीषा पटेल बनी है। प्रीटी ज़िंटा और सनी देओल ने पांच फ़िल्में दिल्लगीफ़र्ज़ये रास्ते हैं प्यार केद हीरो और हीरोज एक साथ की हैं। जबकिसनी देओल ने अमीषा पटेल के साथ ग़दर एक प्रेम कथा (२००१) जैसी सुपरडुपर हिट फिल्म देने के बावजूद दूसरी फिल्म २००६ में तीसरी आँख द हिडन कैमरा ही की।

भैयाजी सुपरहिट में सनी देओलप्रीटी ज़िंटा और अमीषा पटेल के अलावा मिथुन चक्रवर्ती,  प्रकाश राजअरशद वारसी,  श्रेयस तलपड़ेसंजय मिश्राबृजेन्द्र कालाजयदीप अहलावतमुकुल देवपंकज त्रिपाठी और पंकज झा जैसे सितारे भी अभिनय कर रहे हैं।  फिल्म में श्रेयस तलपड़े के बजाय तुषार कपूर को लिया गया था।  लेकिनउनके निकल जाने के  बाद श्रेयस आ गये।  इसी प्रकार से उनकी नायिका के लिए इवेलिन शर्मा को लिया गया था।  लेकिनतारीखों की समस्या आड़े आई और उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

इस फिल्म की शुरुआत निर्माता फौज़िया ने ६ करोड़ के बजट के साथ की थी।   लेकिन,फिल्म का बजट बढ़ता चला गया।  फौज़िया ने इसे बढ़ाने से इंकार कर दिया।  इस पर सुभाष घई से संपर्क किया गया। उन्होंने फिल्म में अपना पैसा लगा होने से इंकार किया।  वर्तमान में महेंद्र धालीवाल फिल्म के निर्माता है।  फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है।  उन्होंने,  सनी देओल की २०१० में रिलीज़ क्राइम थ्रिलर फिल्म राइट या रॉंग का निर्देशन किया था। 

भैयाजी सुपरहिट का ऐलान फरवरी २०११ में किया गया था।  फिल्म को दिसंबर २०११ में रिलीज़ किया जाना था।  बाद में इसकी रिलीज़ २०१२ की तय कर दी गई।  मार्च २०१२ में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया।  यह पोस्टर जॉनी डेप के पोस्टर से इंस्पायर था।  इसलिएइस पोस्ट को वापस ले लिया गया।  २०१२ में ही यह फिल्म आर्थिक परेशानियों में घिर गई।  उस समय ऐसी खबरें आई कि फिल्म डब्बाबंद हो गई है।  लेकिनइसका खंडन किया गया।  इस समय तक फिल्म में तुषार कपूर थे।  लेकिनशूटआउट एट वडाला और क्या सुपरकूल हैं हम  का शूट भी इसी दौरान होने के कारण तुषार ने फिल्म छोड़ दी।  कुछ समय के लिए प्रीटी ज़िंटा को भी फिल्म से बाहर होना पड़ा था। क्योंकि  उनकी तारीखें नहीं मिल पा रही थी।  मई २०१५ में इस प्रोजेक्ट की जांचपड़ताल की गई।  इसके बाद जून २०१६ से फिल्म की नियमित शूटिंग शुरू हो गई। 


जलेबियों के लिए यामी की श्रद्धा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जलेबियों के लिए यामी की श्रद्धा !

यामी गौतम और श्रद्धा कपूर की उम्र में दो साल का फासला है। यामी गौतम से दो साल बड़ी हैं श्रद्धा कपूर !

लेकिन, दोनों के खाने-पीने के शौक एक जैसे हैं।

बत्ती गुल मीटर चालू के सेट पर मीठे के प्रति प्रेम उनके समान शौक की गवाही बना !

यामी गौतम, हाल ही में सर्बिया से अपनी फिल्म यूआरआई के फर्स्‍ट शेडयूल को खत्‍म कर लौटने के तुरंत बाद श्रीनारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं।

इस समय, यामी गौतम मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर के साथ कर रही हैं।

सेट्स पर मौजूद सूत्र बताते हैं कि यामी और श्रद्धा की जोड़ी सेट पर उपलब्‍ध सबसे मीठी चीज यानि जलेबी के कारण गहरी हो रही है।

जी हां, दोनों सेक्सी अभिनेत्रियां सेट पर मिठास का स्वाद ले रही हैं। दोनों ही संतुलित शरीर वाली अभिनेत्रियां हैं। इसके बावजूद मीठा उनकी मज़बूरी है।

यामी, उत्‍तर भारत से हैं और मीठे की शौकीन हैं। अपने संतुलित और आकर्षक शरीर के साथ भी, पसंदीदा मिठाई खाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं।

बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के दौरान प्रत्‍येक रविवार को श्रद्धा कपूर घर से जलेबी लेकर आती हैं। आम तौर पर, श्रद्धा कास्‍ट और क्रू के अन्‍य सदस्‍यों के लिए जलेबी लेकर आती रही हैं, परन्‍तु जब उन्‍हें यामी के जलेबी के लिए प्रेम के बारे में पता चला तो वह अपनी सह अभिनेत्री के लिए कुछ ज्‍यादा जलेबियां लेकर आने लगी हैं ।

अपनी डाएट के प्रति संवेदनशील और सख्‍ती से एक हैल्‍थ रेजीम फॉलो करने के बावजूद दोनों पसंदीदा जलेबी के प्रति अपने प्रेम को नहीं रोक पाईं और दोनों अभिनेत्रियां स्वादिष्ट जलेबियां खाती हुई दिखाई दीं। 

गोल्ड और सत्यमेव जयते के चढ़ गई और पानियों सा गीत - क्लिक करें 

गोल्ड और सत्यमेव जयते के चढ़ गई और पानियों सा गीत

एक ही दिन रिलीज़ हो रही दो फिल्मो के गीतों का वीडियो।

यह दो फ़िल्में हैं गोल्ड और सत्यमेव जयते।

यह दोनों फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

ख़ास बात यह है कि गोल्ड और सत्यमेव जयते बॉलीवुड के दो अच्छे दोस्तों की फ़िल्में हैं।

गोल्ड के नायक अक्षय कुमार हैं। फिल्म में उनकी नायिका मौनी रॉय हैं। मौनी पहली बार, बड़े परदे पर कुछ लम्बी भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म में अमित साध भी हैं।

गोल्ड को लिखा और निर्देशित किया है रीमा कागती ने।

इस फिल्म के निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश  सिधवानी और फरहान अख्तर हैं।  यह फिल्म भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम के द्वारा स्वतंत्रता के बाद, पहली बार हॉकी का गोल्ड मैडल जितनी की कहानी पर, इस टीम के मैनेजर तपन दास की दृष्टि से है।

यानि फिल्म में ड्रामेबाज़ी और काल्पनिकता ही होगी।

गोल्ड के चढ़ गई गीत को विशाल डडलानी और सचिन जिगर ने गया है।  यह गीत अक्षय कुमार और मौनी रॉय पर फिल्माया गया है।

देखिये फिल्म का गीत - चढ़ गई रे-

अक्षय कुमार के, गरम मसाला और देसी बॉयज में जोड़ीदार जॉन अब्राहम की फिल्म है सत्यमेव जयते।

यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

फिल्म में मनोज बाजपेयी और आइशा शर्मा की भूमिका भी उल्लेखनीय है।

इस फिल्म से एक रिक्रिएशन गीत दिलबर दिलबर कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुआ था।

अब यह दूसरा गीत आतिफ असलम और तुलसी कुमार की आवाज़ में है। यह गीत जॉन अब्राहम और निया शर्मा पर फिल्माया गया है। 

पेश है पानियों सा गीत का वीडियो - 
&&&



मिलिए 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के परिवार से !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मिलिए 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के परिवार से !

विजय रत्नाकर गुट्टे निर्देशित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर कर रहे हैं।  इस फिल्म में उनका मनमोहन रूप काफी मनमोहक साबित हुआ।  इस चित्र में वह प्रियंका गाँधी वाड्रा और राहुल गांधी के रील किरदारों के साथ नज़र आ रहे हैं।  राजीव गाँधी की भूमिका पार्ट टाइम एक्टर अर्जुन माथुर ने की है।  रील लाइफ प्रियंका गाँधी की भूमिका में लिपस्टिक अंडर माय बुरखा की एक्ट्रेस आहना कुमरा कर रही है। 

इस चित्र में मनमोहन सिंह अपने पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी से हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं।  बिलकुल अटल जी जैसे लग रहे यह सज्जन हैं राम अवतार भरद्वाज। इस फिल्म के लिए, राम अवतार भारद्वाज ने पहली बार कैमरा फेस किया है।

इस चित्र में मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं।  पूर्व प्रधान मंत्री की पत्नी के इस रील लाइफ किरदार को दिव्या सेठ शाह कर रही हैं।  यह दिव्या सेठ शाह, १९८४ में दूरदर्शन से प्रसारित सीरियल हमलोग की मझली दिव्या सेठ हैं।  शादी-शुदा और बच्चों की माँ दिव्या सेठ शाह बहुत कम फिल्में करती हैं।  उन्होंने जब वी मेट में आदित्य यानि शाहिद कपूर की माँ, इंग्लिश विंग्लिश में रूपल की माँ, दिल धड़कने दो में सायरा हाशमी और पटेल की पंजाबी शादी में वीर दास की माँ की भूमिका की थी।

इस चित्र मे रील लाइफ मनमोहन सिंह के साथ लालकृष्ण अडवाणीलालू प्रसाद यादव और शिवराज पाटिल  के रील लाइफ किरदार नज़र आ रहे हैं।  इन भूमिकाओं को वरिष्ठ एक्टरों ने किया है।  लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका में सरफरोश, संडे और हाईवे जैसी फ़िल्में कर चुके अभिनेता अवतार साहनी हैं।  एक्टर और वॉइसओवर आर्टिस्ट विमल वर्मा कर रहे हैं।  जबकि शिवराज पाटिल की भूमिका में लखनऊ के वरिष्ठ एक्टर और कई हिंदी फिल्मे कर चुके अभिनेता अनिल रस्तोगी हैं। 


यह रील लाइफ संजय बारू है।  मनमोहन सिंह (अनुपम खेर) के साथ गंभीर चर्चा में व्यस्त संजय बारू की भूमिका को अभिनेता अक्षय खन्ना कर रहे हैं।  



मोहनलाल से १६ साल बाद टकरायेंगे विवेक ओबेरॉय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मोहनलाल से १६ साल बाद टकरायेंगे विवेक ओबेरॉय


विवेक ओबेरॉय काकंपनी जैसी फिल्म से ज़बरदस्त शुरुआत के बावजूद बॉलीवुड में करियर जम नहीं सका।

दिलचस्प यह था कि चॉकलेटी चेहरा होने के बावजूद उन पर नकारात्मक भूमिकाये खूब फबी। 

शूटआउट एट लोखंडवाला, रक्त चरित्र, जिला गाज़ियाबाद, आदि फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाये करने के बाद विवेक ओबेरॉय ने, निर्देशक राकेश रोशन की हृथिक रोशन के सुपरहीरो वाली फिल्म कृष में काल की खल भूमिका की।

वह इस भूमिका में वह इतना जमे कि शोहरत दक्षिण तक पहुँच गई।

नतीजे के तौर पर, उन्हें फिल्म विवेगम (२०१७) में एक्टर अजित के खिलाफ खलनायक बनने का मौका मिल गया। इस फिल्म में, उनकी आर्यन सिंघा की भूमिका को काफी पसंद किया गया।  विवेक के अभिनय की सराहना हुई और पुरस्कारों में नामांकन मिला।

उनकी इस भूमिका से प्रभावित हो कर, मलयालम फिल्मों के अभिनेता पृथ्वीराज ने अपनी बतौर निर्देशक पहली फिल्म में मोहनलाल के खिलाफ खल भूमिका करने के लिए विवेक ओबेरॉय को साइन कर लिया है ।

मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली मलयालम फिल्म लूसिफ़ेर दो भाइयों के प्यार और धोखे की कहानी है।

इस फिल्म में मोहनलाल के अलावा, निर्देशक पृथ्वीराज के भाई इंद्रजीत को भी लिया गया है।

मुरली गोपी की लिखी इस फिल्म में, विवेक ओबेरॉय और मोहनलाल १६ साल बाद आमने सामने होंगे।

विवेक की पहली फिल्म कंपनी में मोहनलाल ने पुलिस अधिकारी वीरापल्ली श्रीनिवासन की भूमिका की थी, जो गैंगस्टर चंद्रकांत नागरे यानि विवेक ओबेरॉय को पकड़ना चाहता है।

इन दोनों किरदारों के टकराव के दृश्यों ने हिंदी दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी थी।  

क्या 'प्राइम मिनिस्टर' से होगी 'ज़ीरो' की भिड़ंत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या 'प्राइम मिनिस्टर' से होगी 'ज़ीरो' की भिड़ंत

रोहित शेट्टी और शाहरुख़ खान की 'चेन्नई एक्प्रेस' दोस्ती काम आई।

करण जौहर और शाहरुख़ खान के दिलों में कुछ कुछ हुआ।

समझ में आया कि अगर जीरो और सिम्बा टकराये तो बाजीराव-मस्तानी और दिलवाले वाला हाल होगा।

इसलिए, सर जोड़ कर यह निर्णय लिया गया कि निर्माता करण जौहर की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिम्बा, अब निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म जीरो से नहीं भिड़ेगी। पहले यह दोनों ही फ़िल्में २१ दिसंबर को क्रिसमस वीकेंड का मज़ा लूटने के लिए रिलीज़ हो रही थी।

अब, सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

लेकिन, अब भी जीरो को बॉक्स ऑफिस पर सोलो हीरो बनने का खुला मैदान नहीं है।

एक प्राइम मिनिस्टर यानि प्रधान मंत्री टस से मस नहीं हो रहे हैं। यह प्रधान मंत्री चार साल पहले की, दस साल तक राज करने वाली सरकार के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह।

उन पर बायोपिक फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर २१ दिसंबर को ही रिलीज़ हो रही है।

इस तथ्य की पुष्टि, फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका कर रहे अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर बात करते हुए की।

तत्कालीन प्रधान मंत्री के सचिव रह चुके पत्रकार संजय बारू की इसी शीर्षक वाली पुस्तक पर आधारित है।

इस विवादास्पद पुस्तक पर फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं। यह रत्नाकर की डेब्यू फिल्म है।

फिल्म का निर्माण सुनील बोहरा ने किया है और पुस्तक का पटकथा रूपांतरण हंसल मेहता ने किया है।

चूंकि, इस फिल्म में तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की पाकसाफ इमेज को धोने वाले घटनाक्रम हैं, इसलिए कोई शक नहीं अगर फिल्म की  रिलीज़ की तारीख़ नज़दीक आते आते फिल्म अपने विवादों के बूते दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफल और जाए और जीरो को हीरो बनने का मौक़ा न मिल पाए !

उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की फिल्म जीनियस का तेरा फितूर गीत - क्लिक करें 

उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की फिल्म जीनियस का तेरा फितूर गीत

Wednesday, 11 July 2018

पंद्रह साल बाद नागार्जुन का ब्रह्मास्त्र !

तेलुगु फिल्मों के सुपर स्टार अक्किनेनी नागार्जुन उर्फ़ नागार्जुन की १५ साल बादबॉलीवुड में वापसी हो रही है।

अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे नागार्जुन ने बतौर बाल कलाकार फिल्म करियर शुरू किया था।  वह, १९८६ में तेलुगु फिल्म विक्रम से नायक बने।

१९९० में, अपनी ही तेलुगु एक्शन फिल्म शिवा के हिंदी रीमेक से नागार्जुन ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया।

उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह भी की।

द्रोही, क्रिमिनल, मिस्टर बेचारा, अंगारे, ज़ख्म, अग्नि वर्षा, आदि फिल्मों के बावजूद नागार्जुन का हिंदी फिल्म करियर ढलान पर चला गया।

२००३ में, जेपी दत्ता की सिताराबहुल युद्ध फिल्म एलओसी कारगिल में मेजर पद्मपाणि आचार्य की भूमिका के बाद वह तेलुगु फिल्मों की ओर लौट गए।

अब वह, अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में अभिनय करने जा रहे हैं।

इस सुपर हीरो फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहले से ही शामिल है।  ऐसे में नागार्जुन के लिए फिल्म में क्या ख़ास होगा?

सूत्र बताते हैं कि ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन की भूमिका बड़ी ख़ास है। इस भूमिका से नागार्जुन अपनी मौजूदगी मज़बूती के साथ दर्ज़ करा सकते हैं।

ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन को लिया जाना फिल्म के लिहाज़ से भी बड़ा ख़ास है। यह एक महंगी फिल्म है। इस फिल्म को आल इंडिया रिलीज़ किया जाना है। तेलुगु का एक बड़ा बाज़ार है।

जब यह फिल्म तेलुगु में डब कर रिलीज़ की जाएगी तो तेलुगु दर्शक अपने चहीते नागार्जुन को देखने के लिए सिनेमाघर के बाहर लाइन लगा देंगे। 

यहाँ यह भी बताते चलें कि नागार्जुन २६ साल बाद, अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं।

अलबत्ता, उन्होंने एलओसी कारगिल में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था।

अयान मुख़र्जी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ वह पहली बार फिल्म कर रहे हैं। 

ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज़ होगी। 


फन्ने खान में ऐश्वर्या राय की जवां है मोहब्बत ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फन्ने खान में ऐश्वर्या राय की जवां है मोहब्बत !



K3 यानि कैटरिना कैफ की कामुकता - देखने के लिए क्लिक करें 

K3 यानि कैटरिना कैफ की कामुकता





जीनियस के गीत तेरा फितूर का टीज़र  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जीनियस के गीत तेरा फितूर का टीज़र


डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस के गीत तेरा क़ुसूर का यह टीज़र देख कर, क्या आप कल इस गीत के पूरे वीडियो को देखना चाहेंगे ?

क्या यह पूरा गीत देखने के बाद आप पूरी फिल्म जीनियस २४ अगस्त को देखना चाहेंगे?

क्योंकि, इस फिल्म से डेब्यू करने वाले उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की मौजूदगी इस टीज़र में दर्ज है।

क्या अरिजीत सिंह की शोज भरी आवाज़ के साथ उत्कर्ष के हावभाव गीत को ज़्यादा रोमांटिक बना रहे हैं यह फैसला आपको ही करना है।

यहाँ इतना बता दें कि उत्कर्ष शर्मा ने ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल के बेटे की भूमिका की थी।

ग़दर के निर्देशक और उत्कर्ष शर्मा के पिता अनिल शर्मा ने ही फिल्म जीनियस को भी निर्देशित किया है।

इस गीत का संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है।

गीतों के बोल कुमार ने लिखे हैं।


आदित्य धर की उरी में परेश रावल बने अजित डोवाल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आदित्य धर की उरी में परेश रावल बने अजित डोवाल

आदित्य धर की फिल्म उरी का कथानक १८ सितम्बर २०१६ को, पाकिस्तान से आये आतंकवादियों के भारतीय सेना के बेस कैंप पर आत्मघाती हमले की पृष्ठभूमि पर है।

इस हमले में १९ भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।

इस आतंकवादी हमले के ११ दिनों बाद भारतीय सेना ने एक के बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक करके कई आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार डालने के साथ कई आतंकवादी ठिकाने नष्ट कर दिए थे।

इस घटना पर फिल्म में संजू के विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका कर रही हैं।

इस सर्जिकल स्ट्राइक का तानाबाना  भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने बुना था।

फिल्म उरी में उनका किरदार ख़ास आकर्षण का केंद्र होगा।  दर्शक अपने इस साहसी और तेज़तर्रार सलाहकार को बड़े परदे पर देखना चाहेंगे।

उरी में डोवाल की भूमिका परेश रावल ने की है।

पिछले दिनों, परेश रावल ने अपने सोशल अकाउंट में फिल्म में अपने किरदार में अपने चित्रों को अपलोड किया था।  इन चित्रों को देख कर परेश रावल के बजाय अजित डोवाल को देखने का भ्रम पैदा होता है।

परेश रावल ने, २९ जून को रिलीज़ फिल्म संजू में संजय दत्त के पिता और सांसद सुनील दत्त की भूमिका जीवंत की थी।

लेकिन, उरी में उनका किरदार काफी ज़्यादा स्वाभाविक नज़र आता है। 

निर्देशक आदित्य धर की  यह पहली फिल्म है। 


महेंद्र सिंह धोनी पोस्ट वर्ल्ड कप २०११ स्टोरी ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

महेंद्र सिंह धोनी पोस्ट वर्ल्ड कप २०११ स्टोरी ?


खबरों का बाजार गर्म है कि महेंद्र सिंह धोनी पर एक और फिल्म बनाई जायेगी।

यह फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी की सीक्वल फिल्म के रूप में दर्शकों के सामने आएगी ।

इस फिल्म में विश्व कप क्रिकेट २०११ की विजय और उसके बाद की धोनी से जुडी घटनाये होगी। 

अभी इस फिल्म के विस्तृत विवरण नहीं बताये गए हैं, लेकिन क्रिकेट प्रेमी दर्शकों में अपने सबसे सफल कप्तान के जीवन की दूसरी उपलब्धियों को सेल्युलाइड पर देखने की इच्छा ज़बरदस्त बन गई है।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में आईपीएल की फिक्सिंग का ज़िक्र होगा या नहीं ? क्योंकि, इस विवाद से धोनी की इमेज को बड़ा नुकसान हुआ था।

हालाँकि इसी विषय पर सेक्रेड गेम्स में भी ज़िक्र हुआ है।

धोनी बायोपिक २ में धोनी की भूमिका कौन करेगा ? सुशांत सिंह राजपूत या कोई दूसरा ? सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म एमएस धोनी में धोनी की भूमिका को काफी संजीदगी से किया था।  इसलिए, सीक्वल फिल्म में धोनी का किरदार करने का पहला हक़ तो सुशांत का ही बनता है।

क्या फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय ही करेंगे ? यह सवाल इसलिए पूछे जा रहे हैं कि नीरज पांडेय अब अजय देवगन के साथ फिल्म चाणक्य बनाने में व्यस्त हो गए हैं। क्या वह चाणक्य जैसे बड़े प्रोजेक्ट के साथ साथ धोनी पर सीक्वल फिल्म को भी समय दे पाएंगे ?

वैसे नीरज ने महेंद्र सिंह धोनी के जीवन  की कई महत्वपूर्ण घटनाओं को बड़े दिलचस्प तरीके से दिखाया था। दर्शक उनसे और सुशांत से ही सीक्वल की उम्मीद करेंगे।  



क्या राजनीतिक रूप से विवादित होगी विजय की 'सरकार' ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या राजनीतिक रूप से विवादित होगी विजय की 'सरकार' ?


शुरूआती दौर में, अपने पिता एस ए चंद्रशेखर की तमिल फिल्मों से शोहरत पाने वाले जोसफ विजय या विजय की नई फिल्म सरकार दिलचस्प फिल्म लगती है।

जबइस फिल्म का पोस्टर जारी किया था तो उसमे नज़र आ रहे विजय एक एग्जीक्यूटिव जैसे लग रहे थे।

उसी समय से उनकी भूमिका को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे।

लेकिन, अब बताया जा रहा है कि सरकार में विजय की भूमिका गूगल के सुन्दर पिचाई से प्रेरित है। 
फिल्म में दिखाया गया है कि सुन्दर भारत वापस आता है और तमिलनाडु की राजनीती में प्रवेश करता है।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म सरकार में तमिलनाडु की कई समस्याओं को उभारा जा रहा है।

विजय की फिल्मों में राजनीतिक टोन नज़र आती है। उनकी पिछले साल रिलीज़ तमिल फिल्म मेर्सल में तमिल राजनीती के अलावा राष्ट्रीय राजनीती पर भी टिपण्णी की गई थी।

विजय के किरदार ने फिल्म में  नोटबंदी और जीएसटी को लेकर काफी बड़ा लेक्चर झाड़ा था। इसको लेकर विजय की कड़ी आलोचना हुई थी।

भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने मेर्सल से नोटबंदी और जीएसटी को लेकर की गई  टिप्पणियों को निकालने की मांग की गई थी।

फिल्म के निर्माता या सेंसर बोर्ड  ने बीजेपी की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। नतीजे के तौर पर मेर्सल को बड़ी सफलता मिली थी।

अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में राजनीतिक हलचल गहरा गई है।

हो सकता है कि किसी-इसी पार्टी को मज़बूती देने के लिए विजय की सरकार में भी कुछ विवादित राजनीतिक छींटाकसी हो।  


२९ नवम्बर को रिलीज़ होगी २.० - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

२९ नवम्बर को रिलीज़ होगी २.०

पिछले एक दो सालों से लगातार सुर्ख़ियों में रहीरजनीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। अब यह फिल्म इसी साल २९ नवंबर २०१८ को रिलीज़ होगी। 

इस बारे में ऐलान फिल्म के डायरेक्टर शंकर और निर्माता लइका प्रोडक्शंस ने किया।

यह बताया गया कि वीएफएक्स कंपनी  ने फिल्म के प्रिंट की समय पर करने का वायदा कर लिया है।  इसलिए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान किया जा रहा है।  इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें  स्पेशल इफेक्ट्स की तैयारियों के कारण कई बार बदली जा चुकी है।

यह फिल्म, २०१० में रिलीज़ फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म है।  इस फिल्म में ५०० करोड़ खर्च किये जा चुके हैं।

फिल्म २.० में रजनीकांत एक बार फिर विज्ञानी डॉक्टर वशीकरण और रोबोट चिट्टी की भूमिका करेंगे।

पहली फिल्म रोबोट में रजनीकांत की नायिका ऐश्वर्या राय बच्चन थी। इस फिल्म में नायिका की भूमिका में एमी जैक्सन हैं।

रोबोट में खलनायक की भूमिका में डैनी डैंग्जोप्पा थे। मगर, २.० में इस विलेन डॉक्टर रिचर्ड का आकार काफी अलग है। यह अब खतरनाक दैत्य जैसा हो गया है। इसलिए, इस भूमिका के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय  कुमार को लिया गया है।

अक्षय कुमार पहली बार किसी दक्षिण की फिल्म में अभिनय कर रहे हैं।

इस फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया है।

फिल्म के हिंदी संवाद अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं। 

यहाँ बताते चलें कि २.० की रिलीज़ के दूसरे दिन यानि ३० नवंबर को निर्देशक अभिषेक कपूर की रोमांस फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो रही है।

केदारनाथ से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  इस फिल्म में सारा के नायक सुशांत सिंह राजपूत हैं।

जहाँ तक दूसरे दिन के इस टकराव का सवाल है, शुरुआत में रजनीकांत की फिल्म २.० ही केदारनाथ पर भारी पड़ने जा रही है।  

क्या ! एक और 'चाणक्य' ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या ! एक और 'चाणक्य' ?

रिलायंस एंटरटेनमेंट, फ्राइडे फिल्मवर्क और प्लान सी स्टूडियो ने संयुक्त रूप से ऐलान किया है कि ३७१ ईसा पूर्व के महान राजनीतिकार, अर्थ शास्त्री, दार्शनिक और चन्द्रगुप्त के सलाहकार चाणक्य पर फिल्म बनाई जाएगी।

इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय द्वारा किया जाएगा।

फिल्म में चाणक्य की भूमिका अजय देवगन करेंगे। अजय देवगन पहली बार कोई ऐतिहासिक भूमिका करेंगे।

नीरज पांडेय ने अ वेडनेसडे और एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के एक अलावा अक्षय कुमार के साथ स्पेशल २६ और बेबी जैसी थ्रिलर फ़िल्में की हैं। उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म ऐयारी थी।

नीरज पांडेय के साथ अजय देवगन पहली बार फिल्म कर रहे हैं।

कुछ दिनों पहले, यशराज फिल्म्स द्वारा चाणक्य पर फिल्म बनाने की अफवाह उड़ी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के चाणक्य का किरदार करने की अफवाह भी थी। फिल्म का निर्देशन डॉक्टर चंद्रप्रकाश करने वाले थे ।

डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने १९९१ में एक टीवी सीरियल चाणक्य का निर्माण और निर्देशन किया था । इस सीरियल में वह खुद चाणक्य बने थे । यह शो काफी सफल हुआ था ।

लेकिन, अब ऐसा लगता है कि चाणक्य पर यशराज फिल्म्स की फिल्म बनने नहीं जा रही। क्योंकिचाणक्य पर फिल्म एक महंगा प्रोजेक्ट है। एक ही चरित्र पर दो फ़िल्में घाटे का सौदा हो सकती है। 

नीरज पांडेय ने चाणक्य पर स्क्रिप्ट कुछ समय पहले ही तैयार की थी।

फिलहाल, चाणक्य की दूसरी महत्वपूर्ण स्टारकास्ट और रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है।  

इरफ़ान खान और दुलकर सलमान की फिल्म कारवां का फ़साना - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 10 July 2018

इरफ़ान खान और दुलकर सलमान की फिल्म कारवां का फ़साना