Wednesday 11 July 2018

आदित्य धर की उरी में परेश रावल बने अजित डोवाल

आदित्य धर की फिल्म उरी का कथानक १८ सितम्बर २०१६ को, पाकिस्तान से आये आतंकवादियों के भारतीय सेना के बेस कैंप पर आत्मघाती हमले की पृष्ठभूमि पर है।

इस हमले में १९ भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।

इस आतंकवादी हमले के ११ दिनों बाद भारतीय सेना ने एक के बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक करके कई आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार डालने के साथ कई आतंकवादी ठिकाने नष्ट कर दिए थे।

इस घटना पर फिल्म में संजू के विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका कर रही हैं।

इस सर्जिकल स्ट्राइक का तानाबाना  भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने बुना था।

फिल्म उरी में उनका किरदार ख़ास आकर्षण का केंद्र होगा।  दर्शक अपने इस साहसी और तेज़तर्रार सलाहकार को बड़े परदे पर देखना चाहेंगे।

उरी में डोवाल की भूमिका परेश रावल ने की है।

पिछले दिनों, परेश रावल ने अपने सोशल अकाउंट में फिल्म में अपने किरदार में अपने चित्रों को अपलोड किया था।  इन चित्रों को देख कर परेश रावल के बजाय अजित डोवाल को देखने का भ्रम पैदा होता है।

परेश रावल ने, २९ जून को रिलीज़ फिल्म संजू में संजय दत्त के पिता और सांसद सुनील दत्त की भूमिका जीवंत की थी।

लेकिन, उरी में उनका किरदार काफी ज़्यादा स्वाभाविक नज़र आता है। 

निर्देशक आदित्य धर की  यह पहली फिल्म है। 


महेंद्र सिंह धोनी पोस्ट वर्ल्ड कप २०११ स्टोरी ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment