Thursday, 6 December 2018

क्या यह निराश उर्वशी रौतेला का कामुक अंग प्रदर्शन है ?


उर्वशी रौतेला का यह कामुक चित्र उनकी निराशा की पराकाष्ठा का परिचायक है।

वह मॉडलिंग से फिल्मों में आई।  सनी देओल की एक्शन फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से उनका फिल्म डेब्यू हुआ।  फिल्म ख़ास नहीं चली।  फिर वह, दक्षिण चली गई।  इक्का दुक्का फ़िल्में की।  मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी।  उन्होंने सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फ़िल्में की, जो नहीं चली।

उन्हें ज़्यादा पहचान मिली अपने आइटम सांग्स से।  उर्वशी ने, भाग जॉनी और काबिल में आइटम नंबर किये।  काबिल २०१७ में रिलीज़ हुई थी।

इस साल, उनकी इरोटिक थ्रिलर फिल्म हेट स्टोरी ४ रिलीज़ हुई है।  इस फिल्म की कथा पूरी तरह से उनके किरदार पर केंद्रित है।  हिट हेट स्टोरी सीरीज की इस चौथी फिल्म में वह ग्लैमर और सेक्स अपील का मिश्रण बनी हुई थी।

मगर, सफल हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की इस चौथी फिल्म को सफलता नहीं मिली।  सच्ची बात तो यह थी कि उर्वशी रौतेला, अपनी पहले की तीन हेट स्टोरी फिल्मों की नायिकाओं पाओली डैम, सुरवीन चावला और ज़रीन खान के सामने बिलकुल फीकी लगी।  हेट स्टोरी ४ ही उनकी आखिरी रिलीज़ फिल्म थी।

आजकलउर्वशी रौतेला अपनी सोशल साइट्स पर रील लाइफ की कामुक नायिका बनी नज़र आती हैं।  ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके उत्तेजक और कमोबेश कामुक चित्र पोस्ट होते रहते हैं। 


आज भी उन्होंने अपना भारी छातियों को उघाड़ने वाली पोशाक में अपना चित्र पोस्ट किया।  इस चित्र में वह बला की कामुक लग रही हैं। लेकिन, इससे तय नहीं हो जाता कि उन्हें अगली हिंदी फिल्म मिल जाएगी।  

आमिर शैख़ और रोबिका चौधैर का जो न कहा मैंने - देखने के लिए क्लिक करें 

आमिर शैख़ और रोबिका चौधैर का जो न कहा मैंने




नित्या मेनन का हिंदी 'प्राण' डेब्यू  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नित्या मेनन का हिंदी 'प्राण' डेब्यू


वीके प्रकाश ने, हिंदी की तीन फिल्मों फ्रीकी चक्र, फिर कभी और इश्केदारियां जैसी फ़िल्में निर्देशित की है। लेकिन, उनकी पहचान मलयालम फिल्म निर्देशक के तौर पर ही है।

उनकी, बतौर निर्देशक पहली ही फिल्म, मलयालम की पुनराधिवासम को श्रेष्ठ मलयालम फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। २०१५ में प्रदर्शित फिल्म निर्णायकम को सामजिक सरोकारों वाली श्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।

उनकी नई फिल्म प्राण कई मायनों में ख़ास है।  पहला ख़ास कारण तो यह है कि यह फिल्म मलयालम के अलावा कन्नड़, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।


दूसरी खास बात यह है कि यह पूरी फिल्म सिर्फ एक चरित्र के इर्दगिर्द घूमती रहती है। फिल्म में, इस चरित्र को नित्या मेनन ने किया है। फिल्म की कहानी अंग्रेजी भाषा में लिखने वाली एक लेखिका के अपने ही भय के डरावने अनुभवों पर है। यह फिल्म असहिष्णुता और अन्याय की बात भी करती है।

फिल्म में अंग्रेजी लेखिका की भूमिका करने वाली अभिनेत्री नित्या मेनन ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा की दर्जनों फिल्मों में अभिनय किया है। लेकिन, प्राण उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी।  


जॉन अब्राहम की पागलपंथी में इलीना, अनिल और अरशद - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जॉन अब्राहम की पागलपंथी में इलीना, अनिल और अरशद


कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि अनीस बज़्मीवेलकम बैक (२०१५) के बाद जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंथी बनाने जा रहे हैं।

अब खबर है कि वह इस फिल्म में मुबारकां (२०१७) के बाद अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ को भी ले आये हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अनीस बज़्मी की इस पागलपंथी में फिर से उनका साथ अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ भी दे रहे हैं। इसके अलावादर्शकों को अरशद वारसी की पागलपंथी भी देखने को मिलेगी।


मुंबई से प्रकाशित एक टेबलायड की खबर है कि यह एक पूरी तरह से हास्य फिल्म होगी। दर्शक ठहाके लगाने को मज़बूर होंगे। इस फिल्म का पहला शिड्यूल लंदन और लीड्स में होगा। यह शिड्यूल ५० दिनों का होगा।

यह शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और इलीना डिक्रूज़ की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई है। अनिल कपूर और अरशद वारसी के जिम्मे दर्शकों को हंसाने का काम दिया गया है। अभी एक और अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।

इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक हैं।

यह एस्केप रूम नहीं मौत का खेल है - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह एस्केप रूम नहीं मौत का खेल है


छह अजनबी, एक एस्केप रूम में फंस चुके हैं। उन्हें उस कमरे से बाहर निकलने की जुगत करनी है। जैसे जैसे वह कोशिश करते जाते हैं, ज़्यादा से ज़्यादा फंसते चले जाते हैं।

इसी प्रयास में उन्हें पता चलता है कि जो व्यक्ति उस एस्केप रूम का आखिरी होगा, वह मर जाएगा। लेकिन अब तक छहों अजनबी जीवित बचने के प्रयास में एकजुट हो जाते हैं।
 
साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म एस्केप रूम के छह अजनबी टेलर रसेल (जोए), लोगन मिलर (बेन), डेबोरा एन वॉल (अमांडा हार्पर), टाइलर लेबिन (माइक), जे एलिस (जैसन) और निक डोडानी (डैनी) की  भूमिका में हैं।  इस  फिल्म के निर्देशक एडम रॉबिटेल हैं।

एस्केप रूम को हिंदी में, मौत के खेल टाइटल के साथ सोनी एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।

पूरी दुनिया में ४ जनवरी को कोलंबिया पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ की जा रही फिल्म एस्केप रूम को हिंदुस्तान के दर्शकों के लिए १८ जनवरी को रिलीज़ किया जा रहा है। 

ऊपर देखिये फिल्म का हिंदी ट्रेलर।  

एक बार फिर, एशा गुप्ता का  कामुक अंदाज़  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक बार फिर, एशा गुप्ता का कामुक अंदाज़


बॉलीवुड फिल्म करियर के लिहाज़ से, फेमिना मिस इंडिया २००७ की प्रतिभागी एशा गुप्ता के खाते में, पहली फिल्म ज़न्नत २ के बाद से, राज़ ३डी, चक्रव्यूहहमशकलरुस्तम, बादशाओ और कमांडो २ जैसी फ़िल्में दर्ज है।

इसके बावजूद एशा गुप्ता का नाम, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार नहीं है।  जबकि, अपनी इन तमाम फिल्मों में वह, बॉलीवुड के अक्षय कुमार, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, आदि अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं।

यह बड़ा विचित्र लगता है कि जिस बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ जैसी विदेशी अभिनेत्रियां बड़ा नाम बन चुकी हैं,  नई दिल्ली की एशा गुप्ता पहचान को तरस रही है। वह फिल्मों के अलावा की गतिविधियों से पहचानी जाती हैं। 


एशा गुप्ता, आजकल अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट्स पर पोस्ट गर्मागर्म चित्रों से पहचानी जा रही है।  आये दिन वह अपनी कोई कामुक फोटो पोस्ट करती हैं और दर्शकों के उत्तेजित कमैंट्स पाती है। आज उन्होंने अपना एक बिकिनी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया।  इसे देखते ही, इंस्टाग्राम पर कामुक टिप्पणियों की भरमार हो गई। 

लेकिन, क्या एक अभिनेत्री के लिहाज़ से इतना ही काफी है ? वह हिंदी फिल्मों में ही असफल नहीं है, बल्कि दक्षिण की फिल्मों में भी उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही।  वह प्रभु देवा के साथ, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में बनी फिल्म तूतक तूतक तूतिया में अभिनय कर चुकी है।  सचिन जे जोशी के साथ तमिल और तेलुगु में बनी विदेवडु/यार इवान भी दर्ज है।  लेकिन, सफलता दूर दूर है।

ऐसे में इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट ही उनका सहारा बचा रहता है, जिससे वह अपने प्रशंसकों के बीच सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।

एशा गुप्ता की नई फिल्मों में हेरा फेरी ३, टोटल धमाल, देसी मैजिक और वन डे के नाम शामिल हैं। मगर, इनमे से सिर्फ एक ही फिल्म ऐसी है, जो अगले साल रिलीज़ होगी।  वह है इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल।  लेकिन, इस फिल्म में भी सितारों की भीड़ है।  क्या वह इस भीड़ भरी फिल्म में भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच सकेंगी




अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन से बदला लेंगे शाहरुख़ खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन से बदला लेंगे शाहरुख़ खान


आजकल, निर्देशक सुजॉय घोष फिल्म बदला की शूटिंग कर रहे हैं। इसका एक शिड्यूल पूरा भी हो चुका है। सुजॉय की फिल्म बदला, स्पेनिश थ्रिलर कंत्राटिएम्पो की हिंदी रीमेक है।

कंत्राटिएम्पो (२०१६) की कहानी दिलचस्प है।  फिल्म में एक कारोबारी पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप लगता है।  वह बेल पर बाहर आता है। उसकी वकील उसे छुड़ाने के लिए जी जान से लगी हुई है। निर्देशक ओरिओल पाओलो की इस फिल्म को अंग्रेजी में द इनविजिबल गेस्ट शीर्षक के साथ रिलीज़ किया गया था।

सुजॉय घोष ने, इस फिल्म में पिंक की अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की स्टारकास्ट को अहम् भूमिकाओं में लिया है।  अमिताभ  बच्चन, हत्या की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी बने हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू वकील की भूमिका की है।


फिल्म का निर्माण रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट और अज़ूरे एंटरटेनमेंट कर रहे हैं।  रेड चिल्लीज, शाहरुख़ खान की फिल्म कंपनी है। खबर है कि शाहरुख़ खान बदला में तापसी पन्नू के पति की भूमिका करने जा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान पिछली बार फिल्म भूतनाथ (२००८) में साथ नज़र आये थे। खान, अपने हिस्से की शूटिंग दिसंबर में करेंगे। उस समय तक वह, अपनी बौना किरदार फिल्म जीरो के प्रचार में व्यस्त रहेंगे। जीरो, जैसे ही २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी, शाहरुख़ खान बदला की यूनिट में शामिल हो जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में शाहरुख खान का किरदार काफी अहम् है। 

सुजॉय घोष की फिल्म बदला ८ मार्च २०१९ को प्रदर्शित होगी।   

द कपिल शर्मा शो को खान बंधुओं का साथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

द कपिल शर्मा शो को खान बंधुओं का साथ


कपिल शर्मा, आजकल अपने शो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग में व्यस्त हैं।  उन्होंने इस शूट से बीच में अपनी शादी के लिए  अवकाश लिया था।  लेकिनअब वह शो को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।  इस शो का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न से होगा।

खान बंधुओं का साथ 
खबर है कि कपिल शर्मा को अपने शो के लिए खान बंधुओं का साथ मिल गया है।  इस शो में, कपिल शर्मा के पहले मेहमान सलमान खान होंगे।  एक खान लो, दो खान फ्री की तर्ज़ पर, द कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में, सलमान खान के साथ उनके दोनों भाई अरबाज़ खान और सोहैल खान साथ होंगे।


अब्बा हुजूर खान भी !
अंदरूनी खबर तो यह है कि देओल परिवार की तरह, बॉलीवुड का खान परिवार भी इस शो में साथ नज़र आएगा।  इसका मतलब यह हुआ कि अपने तीन खान बच्चों के साथ अब्बा हुजूर सलीम खान भी मौजूद होंगे।  यह चारों खान एक दूसरे की क्या खासियत बयान करते हैं, इसका पता तो शो देखने के बाद ही चलेगा। 

क्या परवान चढ़ेगा कपिल शर्मा का शो ?
शादी करने के बाद, उम्मीद की जाती है कि कपिल शर्मा की दिमागी हालत काबू आएगी और वह अपने शो को ढंग से कर सकेंगे।   क्योंकि, अब उनकी टीम में भारती सिंह और कृष्ण अभिषेक के साथ, कपिल शर्मा को चन्दन, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी शामिल नज़र आएंगे ।

सोनी चैनल, इस शो का बाकी विवरण जल्द ही ज़ारी किया जाएगा।  


कानपुर वाले शुक्ला जी में फराह खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कानपुर वाले खुरानाज में फराह खान



मैं हूँ न, ओम शांति ओम, तीस मार खान और हैप्पी न्यू ईयर में निर्देशन के जौहर दिखाने के बाद शिरीन फरहाद की निकल पड़ी की नायिका फराह खान, अब टेलीविज़न पर नज़र आने जा रही हैं।  वह स्टार प्लस के शो कानपूर वाले खुरानाज में अभिनय करेगी।

यह शो सुनील ग्रोवर की छोटे परदे पर वापसी भी है।  सुनील ग्रोवर, द कपिल शर्मा शो से निकलने के बाद, फिल्मों में व्यस्त हो गए थे। अब वह फिर टीवी पर कॉमेडी का जलवा बिखेरने जा रहे हैं।  इस शो में, उपासना सिंह और अली असगर भी शामिल है। यह दोनों, कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर के साथी थे।


सुनील ग्रोवर के इस शो में फराह खान की भूमिका अभी साफ़ नहीं है।  इस शो से यकायक कुणाल खेमू के निकल जाने को सुनील के शो को बड़ा झटका बताया जा रहा था। कुणाल खेमू को फिल्म कलंक में अपने हिस्से की शूटिंग १५ दिसंबर हैदराबाद में शुरू होने के कारण यह शो छोड़ना पड़ा।  लेकिन, अब फराह खान के आने से सुनील ग्रोवर काफी राहत महसूस कर रहे होंगे।

खबर है कि कुणाल खेमू की जगह आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना को ले लिया गया है।  दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होने जा रहे इस शो में रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी मेहमान के तौर पर, अपनी २८ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म सिम्बा का प्रमोशन करते नज़र आएंगे। 

अब तक कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकी, फराह खान का यह पहला कॉमेडी शो होगा।  



सिम्बा का रीमिक्स आइटम सांग 'आँख मारे'  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिम्बा का रीमिक्स आइटम सांग 'आँख मारे'




फिल्म २.० ने पार किये ५०० करोड़ !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म २.० ने पार किये ५०० करोड़ !


रजनीकांत के रोबोट और अक्षय कुमार के क्रो विलेन की भूमिका वाली विज्ञान फंतासी, शंकर निर्देशित फिल्म २.० ने वर्ल्डवाइड ५०० करोड़ का कारोबार कर लिया है । इस बात का ऐलान, फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरक करण जौहर ने, फिल्म के इस ऐलान वाले पोस्टर के साथ किया।

दुनिया की १४ भाषाओँ में रिलीज़ 
रजनीकांत की, शंकर निर्देशित फिल्म २.० को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ और हिंदी सहित कुल १४ भाषाओँ में डब कर पूरी दुनिया में रिलीज़ किया गया था।

कुल १०५०० स्क्रीन्स 
इस फिल्म को १०,५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया। केवल भारत में ही, २.० को ७५०० स्क्रीन्स मिले थे।  इस प्रकार से  फिल्म ने बाहुबली २ का ६५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ होने का कीर्तिमान भंग कर दिया था।

हिंदी संस्करण से ३० प्रतिशत 
अक्षय कुमार की विलेन भूमिका वाली फिल्म २.० ने हिंदी बेल्ट में ३० प्रतिशत का कलेक्शन दिया।  इस फिल्म ने, छठे दिन, ४५० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।  फिल्म ने, हिंदुस्तान में ३३७ करोड़ और  विदेश में ११४ करोड़ का कारोबार किया।  फिल्म के हिंदी संस्करण ने १११ करोड़ के कारोबार की खबर थी।

५४३ करोड़ की फिल्म 
२.० के निर्माण में ५४३ करोड़ खर्च हुए थे।  इस फिल्म को पिछले साल रिलीज़ होना था।  लेकिन, तकनीकी पक्ष को देखते हुए, फिल्म की रिलीज़ इस साल के लिए टाल दी गई थी। 

चीन में ४७ हजार ३डी स्क्रीन्स में 
फिल्म २.० को चीन में, १० हजार थिएटर में, ५६ हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जाएगा।  इनमे से ४७ हजार स्क्रीन त्रिआयामी यानि ३डी होंगे।  इस फिल्म को चीन में, चीन के सबसे बड़े वितरक एच वाय मीडिया द्वारा वितरित किया जा रहा है। फिल्म को चीन की मैंडरिन भाषा में डब किया जा रहा है।  



हिंदी में डब कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ का सलाम रॉकी भाई गीत - क्लिक करें 

Wednesday, 5 December 2018

हिंदी में डब कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ का सलाम रॉकी भाई गीत




धनुष की तमिल फिल्म मारी २ का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

धनुष की तमिल फिल्म मारी २ का ट्रेलर

सोनी पर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर ३ में गीता कपूर और अनुराग बासु










हू एम आई मनीषा मरज़ारा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हू एम आई मनीषा मरज़ारा


मनीषा मरज़ारा को बॉलीवुड में नई मेथोडिस्ट के नाम से जाना जा रहा है। मनीषा की बतौर  अभिनेत्री कुछ फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है। इसके बावजूद, वह आज भी उतनी ही ताजादम और उत्साहित हैं।

मनीषा ८ साल पहले अम्बाला से मुंबई आई थी। मनीषा एक फैशन छात्रा थी, जिन्हें अक्सर विज्ञापन शूट और बड़ी बॉलीवुड परियोजनाओं के लिए स्टाइलिंग का मौका मिला। उसी दौरान मनीषा को पता चला कि वह सिर्फ फैशन के लिए ही नहीं बनी है।


थियेटर की छात्रा होने के नाते मुंबई की दुनिया मनीषा के लिए जानी पहचानी थी। शहर में अपने  पहले छह महीनों में उन्हें बालाजी के साथ एक टीवी धारावाहिक करने का मौका मिला। अगले वर्ष वह दो फेस्टिवल फिल्मों, मुनिया और लाइव एट फाइव का हिस्सा थीं। उन्होंने डीडी नेशनल और सोनी के साथ टीवी शो जारी रखे ।

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए, मनीषा बताती हैं, "मैं भावुक थी और सब कुछ कर डालने को तैयार थी। लेकिन ईमानदारी से कहूँ, मुझे तब बहुत कुछ नहीं पता था। मैं जवान थी। आज, मैं मुड़ कर देखती हूं और वास्तव में आश्चर्य करती हूं कि मैंने इतना सब कैसे किया- टेलीविजन, लघु फिल्म, शूट्स ।"


मनीषा ने शुरूआती दौर में महत्वहीन भूमिकाये की। वह इन फिल्मों के अनुभव को लंबे समय तक साथ रखने का इरादा रखती है। मनीषा को आज अपने वजनी और महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उनकी नवीनतम, हू एम आई ऎसी ही एक भूमिका है। इससे पहले की फिल्म लाइव एट ५  राजनीति में युवाओं की भागीदारी के बारे में थी । मुनिया में बाल श्रम पर बात की गई थी। इस फिल्म में मनीषा ने एक नकारात्मक किरदार निभाया था। 


नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निर्मित मियान कल आना कान्स और २३ दूसरे ऐसे फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है।  यह फिल्म निकाह और हलाला पर आधारित थीं। राजपाल यादव के साथ बाबूजी एक टिकट बंबई मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति पर फ़िल्में थी ।

मनीषा के मुताबिक, एक भूमिका के रूप में उनके लिए ये कैरेक्टर्स आवश्यक हैं, "मैं इन कहानियों से इन पात्रों से बहुत कुछ सीखती हूं। एक एक्टर के रूप में, मुझे अपने विकास के लिए कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दुनिया के असली पक्ष के साथ मिलना चाहिए। मैं इन मुद्दों को  सबके सामने लाने के लिए खुद को प्रतिबद्ध और जिम्मेदार महसूस करती हूँ।"



मनीषा की नवीनतम फिल्म हू एम आई है, जो ८ दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक आधुनिक महिला के संघर्षों के बारे में है। मनीष का किरदार सब कुछ कर पाने की कोशिश करता है और सफल रहता है, उस समय भी जब हालात उसके पक्ष में नहीं होते हैं।

मनीषा पूछती हैं, "क्या यह सब हमारी कहानी नही है?" 

Go Green with DOT - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Go Green with DOT


New bytes are emerging on a daily basis with regard to Electric Vehicle and the solutions that they would offer in the public space.  Innovative and creative Logistic Solutions to offer distribution through E-Vehicles  are being explored to cater to the gaps in the last mile connectivity for people and packages that are safe, sustainable, cost-effective and above all Eco-friendly and this is what prompted Green Valley Energy Ventures Pvt. Ltd to introduce ‘DOT’ in a pioneering role for this Industry.

Each vehicle from the house of DOT is artistically designed and is a true depiction of modernization merged with advanced technology. Based on the concept of PPP – People, Packages and Promise for a better future; DOT vehicles came in to existence to elucidate the difficulties of transportation of people and packages. DOT began its ground-breaking journey by launching E-Bike Taxis that offered comfortable to and fro transportation to the passengers commuting to their work place. Encompassing all the challenges fruitfully, DOT soon became a name to reckon with key environment friendly logistics benefactor for clients across various segments including food, e-comm, and merchandise and are also exploring other sectors viz. cold storage, pharma and waste management logistics.

DOT works on a plug and play model and is sector agonistic and has always kept up with the changing environmental factors through company’s state-of-the-art approach of serving the patrons with best logistics offerings. The brand’s services are known for its seamless last mile delivery operations and reduced carbon footprints. In the very brief existence, they have been able to create an Ecosystem on environment friendly technologies.

The brand also envisions to become country’s largest operator of green and emission free vehicles by building long lasting sustainable relationships between humans and environment. Other than the regular benefits of using the electric vehicles which help in reducing vehicular air and noise pollution, DOT has also been able to create some differentiating benefits to the society and the local economy by organizing dedicated training programs and generating mass employment opportunities which are well aligned with the Government of India’s initiatives such as ‘Skill India’ and ‘Make in India’.

Commenting on the occasion, the young & talented entrepreneur and a well-known global personality and speaker, Mr. Vineet J. Mehra, Managing Director, DOT, Founding member of The Global Sustainability Network and Advisor to Kailash Satyarthi Foundation, feels extremely delighted by the response received for DOT so far and says, “We are pleased with the positive acceptance of our ideas in form of DOT. In a short span of our journey, we have been able to build not just vehicles but an ecosystem that promises a safe future to everyone. One needs to create sustainable model for business based on values and not chase after Valuations.  Invest time and resources to the idea to evolve into a product which is consumable and sustainable. Leading to the success of DOT, we plan to expand and reach more towns and people through our logistics service in the near future.” 

ABOUT DOT 
DOT was established in 2015 by extremely successful Entrepreneurs and is a brand of “Green Valley Energy Ventures Pvt. Ltd. ‘DOT’ is first of its kind Start-up company integrating diverse platforms of Technology, Electric Mobility, Environmental concerns and Social Responsibility for achieving GREEN LOGISTICS SOLUTIONS for Individuals and Corporates. Time concept on shared mobility has taken route in India and we would like to replicate the same experience in mobility platform through our vision concept of PPP making it affordable and economical.


Website Link : www.gowithdot.com

बम्बई के पतन में अल पचीनो बॉबी देओल ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बम्बई के पतन में अल पचीनो बॉबी देओल ?


शायरा खान, अर्जुन एन कपूर और प्रेरणा अरोड़ा की निर्माता तिकड़ी, जो फिल्म बनाने जा रही है, उसे पचास के दशक के डॉन और तस्कर करीम लाला के जीवन पर बताया जा रहा है।  हालाँकि, फिल्म के निर्देशक अदनान शैख़ इसका खंडन करते हैं।

पुराने जमाने की झलक 
अलबत्ता, इस फिल्म में पुराने जमाने की झलक देखने को मिलेगी।  यह फिल्म मुंबई में अंडरवर्ल्ड के बढ़ते दबदबे, उनके बीच के खून खराबे, एक डॉन के पतन के बाद, दूसरे डॉन के उठने की दास्तान होगी। ज़ाहिर है कि फिल्म देखते समय, दर्शकों को कुछ दृश्य सुने सुनाये लगें।

अल पचीनो से प्रेरित बॉबी देओल 
फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म एक गैंगस्टर और उसके भाई की कहानी है।  इस फिल्म में बॉबी देओल ने गैंगस्टर किरदार किया है।  लेकिन, यह गैंगस्टर किसी  भारतीय गैंगस्टर से प्रेरित नहीं होगा।  इस चरित्र को हॉलीवुड की फिल्म स्कारफेस के गैंगस्टर टोनी मोंताना से मिलता जुलता बनाया गया है।  स्कारफेस में यह भूमिका हॉलीवुड फिल्म स्टार अल पचीनो ने की थी।


दूसरी बार नकारात्मक चरित्र 
शायद, एक साल के अंदर, यह दूसरी बार होगा, जब बॉबी देओल किसी गैंगस्टर फिल्म से जुड़े नज़र आएंगे।  रेमो डिसूज़ा की फिल्म रेस ३ में भी वह निगेटिव भूमिका में थे।  अदनान शैख़ की फिल्म, जिसका फिलहाल टाइटल द राइज एंड फॉल ऑफ़ बम्बई रखा गया है, में बॉबी देओल की भूमिका, संजय दत्त चरित्र के छोटे भाई की है।

खून खराबा करेंगे बॉबी देओल 
हालाँकि, संजय दत्त भी इस फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में होंगे। लेकिन, बॉबी देओल का चरित्र ज़्यादा खतरनाक, खून खराबा करने वाला है।  इस किरदार को निभाना, बॉबी देओल के लिए किसी भी तरह चुनौतीपूर्ण है।  इस फिल्म में वह पहले हत्या करते हैं, फिर हत्या करने के कारण की तलाश करने लगते हैं।  इस चरित्र को मनोरोगी हत्यारे के चरित्र कहा जा सकता है।

उम्र के अनुरूप भूमिका 
बॉबी देओल, अगले साथ २७ जनवरी को ५० के हो जाएंगे।  उम्र के इस पड़ाव पर किसी एक्टर को ऎसी भूमिकाये फब सकती है। क्या बॉबी देओल इसे अच्छी तरह से कर पाएंगे ?

 3RD INTERNATIONAL FILM FESTIVAL & AWARDS.MACAO - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

3RD INTERNATIONAL FILM FESTIVAL & AWARDS.MACAO


The 3rd International Film Festival & AwardsMacao (“IFFAM” or the “Film Festival”) will be staged from 8th to 14th December 2018, poised to uncover new dimensions and boundless potential of the cinema under the theme “A New Avenue to the World of Films” once again.

The IFFAM Organizing Committee unveiled the dazzling line up of over 50 films from China and the rest of the world alongside 14 local film works, followed by an introduction of the programme and announcement of the Talent Ambassadors, including winner of the Oscar for Best Actor and the Golden Globe Award for Best Actor, Nicolas Cage, award-winning best actor in Asia, Aaron Kwok, and rising Korean star Lim Yoon A. Aaron Kwok marked his glamorous appearance at the press conference.

Director of Macao Government Tourism Office (MGTO) and President of the IFFAM Organizing Committee, Maria Helena de Senna Fernandes; Artistic Director of IFFAM, Mike Goodridge; Executive Vice Presidents of the IFFAM Organizing Committee, namely President of Macau Films & Television Productions and Culture Association (MFTPA), Alvin Chau, and President of Cultural Affairs Bureau, Mok Ian Ian, were present at the occasion together with other guests. Senna Fernandes expressed, “We have poured exceedingly scrupulous efforts in the production of IFFAM as a young film festival. Opening our ears to opinions from different circles in the last two editions, we have flexibly adjusted our programme and meticulously selected a range of films, with the unyielding dedication to forge IFFAM into a prestigious brand in the international film industry as well as an East and West cultural exchange platform across borders and generations. This year, we feature ‘New Chinese Cinema’ as a new competition section to bring more Chinese-language films into the festival and enhance the lineup of outstanding films.”


Artistic Director of IFFAM, Mike Goodridge, remarked, “I am very pleased with the IFFAM programme this year. The whole programming team has worked tirelessly to find the right films for our unique audience in Macao and we are confident that we can build on the enthusiastic audiences we attracted last year. We feel that we have mixed a heady cocktail of bold brand new cinema, the best of the year’s festival titles, gorgeous classics and big ticket crowdpleasers, not to mention 11 stunning films in our international competition. I can’t wait for our audiences and juries to see the films."

Pooja Bedi graces artist Prakash Sonavane's show - पढ़ने के लिए क्लिक करें