Wednesday 1 May 2019

Ramesh Taurani के साथ Sriram की आज की रात !



आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana), राधिका आप्टे (Radhika Apte) और तब्बू (Tabu) जैसी साधारण स्टारकास्ट के साथ अंधाधुन (Andhadhun) जैसी हिट फिल्म बनाने वाले director श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की अगली फिल्म के बारे में जानने की दर्शकों में उत्सुकता है।

वह जानना चाहते हैं कि श्रीराम की अगली फिल्म क्या होगी ?

बीच में यह खबर आई थी कि वह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)के साथ फिल्म करेंगे। लेकिन, इस फिल्म की पुष्टि नहीं हुई।

पिछले दिनों, खबर थी कि श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) के साथ संगीतमय फिल्मों के निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।


लेकिन, यह खबर कुछ समय पहले की थी। अब ताज़ा खबर है फिल्म का टाइटल। निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) और निर्देशक श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की अगली फिल्म का टाइटल आज की रात (Aaj ki Raat) रखा गया है। यह टाइटल musical और mysterious  लगता है। पर अभी कुछ साफ़ नहीं है कि इस फिल्म का जॉनर क्या होगा !

रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने इस खबर की पुष्टि की है कि आज की रात (Aaj ki Raat) की शूटिंग जून से शुरू हो जायेगी। फिल्म के कलाकारों का भी अभी ऐलान नहीं हुआ है। इससे मामला थोड़ा मिस्टीरियस लगता है।

इसके बावजूद एक हसीना थी (Ek Haseena Thi), जोहनी गद्दार (Johny Gaddar), बदलापुर (Badlapur) और अंधाधुन (Andhadhun) जैसी सफल रहस्य-अपराध फ़िल्में बनाने वाले श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की फिल्म के बारे में उनके प्रशंसक कुछ सुनना चाहेंगे।  

Mental Hai Kya ? बदलेगा टाइटल !- क्लिक करें 

Mental Hai Kya ? बदलेगा टाइटल !


मेन्टल है क्या के सामने दो रास्ते हैं । निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की कंगना रानौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या  (Mental Hai Kya) २१ जून को रिलीज़ होनी है । इस समय इसके सामने दो रास्ते हैं । पहला यह कि फिल्म की रिलीज़ टाल दी जाए । दूसरा कि फिल्म का टाइटल बदल दिया जाए। 

फिल्म की रिलीज़ टालना घाटे का सौदा ही होगा । क्योंकि, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पहले भी दो तीन बार बदली जा चुकी हैं । इस प्रकार से तारीखों की बदल से दर्शकों के दिलो दिमाग पर फिल्म का प्रभाव गलत पड़ता है । तारिख के बदलाव से परिस्थितियां बदलने वाली भी नहीं है ।

दूसरा विकल्प रह जाता है टाइटल बदलने का । इसमे खर्च ज़रूर है । क्योंकि, मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) के बदले टाइटल को नए सिरे से प्रचारित करना पड़ेगा । मगर, इससे फिल्म का और ज्यादा नुकसान नहीं होगा । अगर टाइटल नहीं बदला जाता और इसी टाइटल के साथ फिल्म रिलीज़ होती है तो ज्यादा नुकसान भी हो सकता है ।


यह मामला क्या है ? दरअसल, निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी (Prakash Kovelamudi) की पहली फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों पर केन्द्रित फिल्म है । इस फिल्म के पोस्टरों से भी फिल्म के मनोरोगियों पर होने का पता चलता है ।

इन पोस्टरों के जारी होने के बाद साइकेट्रिस्ट सोसाइटी द्वारा फिल्म पर आपत्ति की गई कि फिल्म के इस टाइटल से मनोरोगियों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है । यह आपत्ति समय के साथ जोर पकड़ती जा रही है ।

अगर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी टीम कोई फेरबदल नहीं करती तो उन्हें कानूनी पेचीदिगियों का सामना करना पड़ सकता है । संभव है कि फिल्म पर कानूनी कार्यवाही हो जाए । ऐसे में मेंटल है क्या के टाइटल को बदला जाना ही एकमात्र विकल्प लगता है । लगता है फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) की हाय लग गई !

John Abraham की पागलपंथी बनेगी फ्रैंचाइज़ी- क्लिक करें 

John Abraham की पागलपंथी बनेगी फ्रैंचाइज़ी


जॉन अब्राहम (John Abraham) की, वेलकम बेक के बाद, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के साथ फिल्म पागलपंथी (Pagalpanthi) की शूटिंग तेज़ी के साथ हो रही है । पहले इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ६ दिसम्बर तय की गई थी । लेकिन, अब इसे दो हफ्ता पहले यानि २२ नवम्बर को पूरे देश में रिलीज़ किया जाएगा ।

वेलकम बेक की तिकड़ी
अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के निर्देशन में बनी, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की जोड़ी की २०१५ में रिलीज़ फिल्म वेलकम बेक (Welcome) को सफलता मिली थी । इस फिल्म ने १६८ करोड़ का कारोबार किया था । इससे उत्साहित हो कर ही, अनीस बज्मी ने दूसरी बार, इस जोड़ी पर विश्वास कर पागलपंथी (Pagalpanthi) की पागल टीम का सदस्य बनाया ।

बनेगी पागलपंथी फ्रैंचाइज़ी !
ऐसा लगता है कि जॉन अब्राहम के साथ अनिल कपूर की पागलपंथी भी खूब जम रही है । तभी तो फिल्म के निर्माताओं ने पागलपंथी को फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने का इरादा कर लिया है । इस फ्रैंचाइज़ी के लिए कहानी लिखने के लिए एक पूरी टीम जुटी हुई है । यह टीम, सबसे पहले पागलपंथी के पहले दो सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार करेगी ।


पागलपंथी २ में अरशद और सौरभ भी !
पागलपंथी (Pagalpanthi) की टीम में, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के अलावा अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सौरभ शुक्ल (Sauabh Shukla) भी अपने हास्य की पागलपंथी दिखा रहे हैं । अगली दो सीक्वल फिल्मों में यह चारों एक्टर नज़र आ सकते हैं । पागलपंथी की दो नायिकाओं में इलीना डिक्रूज़ (Ileana D'cru) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) तथा पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) भी हैं । फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में इनका होना स्क्रिप्ट की ज़रुरत पर निर्भर करेगा ।

सबसे लम्बा पागलपंथी शिड्यूल
पागलपंथी का लन्दन में ५८ दिनों तक चला शिड्यूल किसी भी हिंदी फिल्म का सबसे लम्बा शिड्यूल था । अब इस फिल्म के लिए दो गीत फिल्माए जाने शेष हैं । एक गीत फिल्म के मूड के अनुरूप मजाकिया किस्म का होगा । इस गीत को यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने कंपोज़ किया है । सूत्र बताते हैं कि इस गीत को गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) २०० पार्श्व नर्तकों के साथ फिल्माएँगे ।


फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की चाशनी ! - क्लिक करें 

फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की चाशनी !

Fans online refer Vidyut Jammwal as the desi version of Nikolaj Coster


With season 8 being the show finale, the entire world engulfed in the Game of Thrones mania. The recently aired episode had one of our favorite characters Jaime Lannister in the opening sequence being tried in the North. While dancing around the internet for post episode reactions and shared fandom, we chanced upon this image on a fanpage and our jaw dropped straight down to the floor!

If the Danish bred the gorgeous looking Nikolaj Coster-Waldau, India is definitely not behind at all for she has birthed some gorgeous men - one of whom is none other than this generation's favorite action hero - Vidyut Jammwal

Seeing these images, one has to agree with the fans who refer to Nickolaj and Vidyut as brothers from other mothers. With their strikingly sharp features, chiseled jawlines, bodies to die for and ofcourse the ability to make every woman go weak in the knees, the resemblance is uncanny! It doesn't end there. Both are also known to be extremely affable despite being very private about their off screen lives. They've both followed fairly unique paths to building their individual brands and have successfully carved a niche for themselves - one that is theirs and theirs alone.

So, if GoT was to be made with an all Indian cast, would you think that there could be anyone other than the uber sexy and super talented Mr Jammwal essaying the desi version of Jaime Lannister? Rhetorical question right...


While we know that Vidyut has Power (directed by Mahesh Manjrekar),  Commando 3 (directed by Aditya Dutt) and Khuda Hafiz (directed by Faruk Kabir) lined up between 2019 and 2020, we not-so-secretly wish to see the hunk in some good'ol fashioned battle armour aka Jaime Lannister style


नवोदय टाइम्स ०१ मई २०१९-  क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ०१ मई २०१९

Tuesday 30 April 2019

Pankaj Tripathi की लघु फिल्म Laali का रहस्यपूर्ण Poster


स्त्री अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of  Wasseypur) की रिलीज के बाद पीछे मुड़ के नहीं देखा । अब उन्होंने सेल्युलॉइड और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने पैर मजबूती से जमा लिए हैं।

स्टेज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के बाद Pankaj Tripathi ने मनोरंजन के सभी माध्यमों में काम किया है। पंकज त्रिपाठी ने पिछले साल कोलकाता में लंबे अंतराल के बाद किसी  लघु फिल्म लाली  (Laali) की शूटिंग की है।

पंकज ने पिछले साल के अंत में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी और निर्माताओं ने अब फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है जिस में त्रिपाठी की झलक है, जो बहुत ही अच्छा और रहस्यपूर्ण लग रहा है।

लघु फिल्म लाली का निर्देशन कोलकाता के निर्देशक अभिरूप बसु (Abhirup Basu) ने किया है, जिन्होंने इससे पहले आदिल हुसैन (Adil Hussain) और रत्नाबली भट्टाचार्य के साथ मीलनामक लघु फिल्म बनाई थी।

चालीस मिनट की शॉर्ट फिल्म लाली में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म के इस इकलौते पात्र एक धोबी की  भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे । कोलकाता में फिल्म उद्योग के लोगों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग जारी करने के बाद, लाली के निर्माता अब फिल्म को भारत में रिलीज से पहले अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल्स में रिलीज करना चाहेंगे।

फिल्म के बारे में, पंकज त्रिपाठी से पूछने पर उन्होंने कहा, "निर्माताओं ने फिल्म लाली के फर्स्ट लुक के रूप में हाथ से पेंट किया हुआ पोस्टर बनाने का फैसला किया। पोस्टर बनाने के लिए कोलकाता के एक चित्रकार से संपर्क किया गया था।

पोस्टर हल्की सी रहस्यात्मकता के साथ बंगाल की समृद्ध कला और संस्कृति को दर्शाता है। यह पोस्टर एक प्रकार से हाथ से चित्रित फिल्म पोस्टर और बैनर की लुप्त हो चुकी परंपरा की पूजा है। 

लाली एक सुंदर और प्रयोगात्मक फिल्म है जो पूरी तरह से कोलकाता में शूट की गई है। मैंने पहली बार कोलकाता में शूटिंग की।

जब हमने शूटिंग शुरू की थी तो शुरूआत में यह २०  मिनट की ही बननी थी, लेकिन एडिटिंग के समय डायरेक्टर अभिरूप बसु ने कुछ दृश्यों को एडिट करने के बजाय उन्हें फ़िल्म में रखने का फैसला किया। अब यह फिल्म ४० मिनट से अधिक की हो गई है। फिल्म काफी खूबसूरत बनी है।"




कड़के कमाल के - Title Song - क्लिक करें 

कड़के कमाल के - Title Song





Student of the Year 2 का  Hook-up गीत - क्लिक करें 

Student of the Year 2 का Hook-up गीत

Vicky Kaushal का सरदार उधम सिंह लुक


इस अप्रैल में भारत के इतिहास में घटी जालियांवाला बाग हत्याकांड की दुखद घटना के १०० वर्ष पूरे होने पर फिल्ममेकर शूजीत सरकार (Shoojit Sircar) ने भारत के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों में से एक सरदार उधम सिंह की बायोपिक का पहला लुक लॉन्च किया है। 

शूजीत सरकार हमेशा से ही अलग तरह की कहानियों को पर्दे पर दर्शाने के लिए जाने जाते हैं और अपनी उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस बार सरदार उधम सिंह की कहानी को दिखाने वाले हैं, जो कि भारत के ऐसे महान शहीद और स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने साल १९४० में लंदन जाकर माइकल ओ डायर( पंजाब का पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर) की हत्या की थी। 

इस जनरेशन के गेम चेंजर और नेक्स्ट जेन लीडर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस फिल्म में सरदार उधम सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस साल फिल्म की शूटिंग बहुत बड़े पैमाने पर विश्व के अलग-अलग देशों में की जाएगी। हाल फिलहाल फिल्म का पहला शेड्यूल यूरोप में फिल्माया जा रहा है।  यह फिल्म २०२० में रिलीज की जाएगी।


इस तरह के अनोखे विषय पर आधारित फिल्म का निर्माण करते हुए शूजीत सरकार (Shoojit Sircar) का कहना है, "मैंने इस विषय पर फिल्म बनाने के बारे में इसलिए सोचा क्योंकि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस क्रांतिकारी कहानी का बहुत बड़ा योगदान है, जिसके बारे में कई पीढ़ियों को कुछ भी जानकारी नहीं है। उधम सिंह के संघर्ष और बलिदान की कहानी ,आज की जनरेशन को बताना बहुत महत्वपूर्ण है। इतने बड़े और बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की कहानी को दर्शाने के लिए एक बार फिर से मैंने अपने लेखकों रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य तथा अपने मित्र और प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी के साथ मिलकर काम शुरू किया है। इस जनरेशन में विक्की कौशल बेशक एक सबसे प्रतिभाशाली एक्टर है, और हम सब एक साथ मिलकर इतने बड़े स्वतंत्रता सेनानी की प्रभावशाली कहानी को न्याय दे पाने में सफल हो सकेंगे।"


शूजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह, राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है जिसके प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी और शील कुमार हैं। 


पुलिस भूमिका में Randeeo Hooda - क्लिक करें 

पुलिस भूमिका में Randeeo Hooda


फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म की बात करने का मतलब सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रोमांस फिल्म इंशाअल्लाह (Inshaallah) नहीं होता।  संजय लीला भंसाली, बतौर निर्माता फिल्मो का लगातार निर्माण कर रहे हैं।

उनकी ऎसी एक अनाम फिल्म में रणदीप हूडा (Randeep Hooda) पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगे।  मुबारकां, फिरंगी और आगामी फिल्म सांड की आँख के लेखक बलविंदर सिंह जंजुआ (Balwinder Singh Janjua) की बतौर निर्देशक पहली फिल्म का अभी टाइटल नहीं रखा गया है। 


मगर इस फिल्म की कई खासियतें ज़रूर गिनाई जा रही हैं। इस फिल्म को थ्रिलर कॉमेडी ! रोमांटिक कॉमेडी ! छोटे शहरों में टैबू माने जाने वाले विषय पर संदेशात्मक फिल्म कहा जा रहा है। इसी फिल्म के नायक पुलिस वर्दी वाले नायक रणदीप हूडा (Randeep Hooda) बने हैं।

अभी उनके लिए नायिका की तलाश जारी हैं। सामान्य तौर पर, रणदीप हूडा के नायक वाली फ़िल्में सफल नहीं हो पाती।  रंग रसिया, मैं और चार्ल्स, दो लफ़्ज़ों की कहानी, आदि फ़िल्में इसका प्रमाण है। इसके बावजूद, रणदीप हूडा की मुख्य भूमिका वाली इस अनाम फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर में शुरू होगी। इस फिल्म के अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ किये जाने की संभावना है।

रणदीप हूडा (Randeep Hooda) को अगले साल, इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की फिल्म आज कल (Aaj Kal) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ चरित्र भूमिका में देखा जा सकता है।   

सूर्या की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिलम N G K का ट्रेलर - क्लिक करें 

सूर्या की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिलम N G K का ट्रेलर

Monday 29 April 2019

भारत मे १७ मई को रिलीज़ होगी The Hustle


फिल्म The Hustle में Anne Hathway और Rebel Wilson के दो चरित्र , दो घोटालेबाज़ महिलाओं के हैं।  ऐनी मामूली घोटाले  करती है, जबकि रिबेल हाई क्लास की घोटालेबाज़ है। इन  दोनों को ही एक बुरेधोखेबाज़ आदमी से बदला लेना है।  इसके लिए यह दोनों एक साथ योजना बनाती हैं।

२०१६ में मेट्रो- गोल्डविन मायर (Metro-Goldwyn-Mayer) का इरादा डर्टी राटन स्कॉउन्ड्रील्स (Dirty Rotten Scoundrels) (१९८८) का महिला संस्करण बनाने का था।  लेकिन समय के साथ स्टूडियो १९६४ में रिलीज़ बेडटाइम स्टोरी (Bedtime Story) का रीमेक बनाने में जुट गया। बाद में, यह फिल्म दोनों ही फिल्मों का चर्बा बन कर सामने आई। 

इस फिल्म का निर्देशन कॉमेडियन-निर्देशक क्रिस एडिसन (Chris Addison) कर रहे हैं।  फिल्म की कहानी, दो लेखक जोड़ियों स्टैनले शापिरो-;पॉल हेनिंग (Stanley Shapiro-Paul Henning) और डेल लॉनर- जस स्कैफर (Dale Launer-Jac Schaefferने लिखी है।


कॉमेडी फिल्म द हसल (The Hustle) पूरी दुनिया में १० मई को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, यह फिल्म भारत में १७ मई को रिलीज़ होगी।

  •  


Ranbir Kapoor के साथ Nusrat Bharucha या Deepika Padukone  !- क्लिक करें 

Ranbir Kapoor के साथ Nusrat Bharucha या Deepika Padukone !


मार्च में यह खबर थी कि निर्माता भूषण  कुमार (Bhushan Kumar) और लव रंजन (Luv Ranjan) की अनाम फिल्म में नायिका की भूमिका दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) करेंगी। इस फिल्म में, राजनीति (२०१०) के  बादरणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की  मरदाना जोडी दूसरी बार बनने जा रही थी।

इस लिहाज़ से कि कभी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लम्बे समय तक  चला रोमांस, शादी की  दहलीज से वापस आ कर ख़त्म हो गया था, दीपिका पादुकोण का रणबीर कपूर के साथ लव रंजन (Luv Ranjan) की फिल्म में होना चौंकाने वाला था।


हालाँकि इस खबर की पुष्टि नहीं की गई। क्योंकि, लव रंजन (Luv Ranjan)  अपनी अजय देवगन (Ajay Devgan), तब्बू (Tabu) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के साथ फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyaar De) की रिलीज़ में व्यस्त हो गए।

अब खबरों में नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) आ गई है । खबर है कि लव रंजन की अनाम फिल्म की नायिका कौन होगी ? दीपिका पादुकोण या नुसरत भरुचा !

सूत्र बताते हैं कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस बात के लिए दबाव बना रहे हैं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ उनकी कभी की हिट जोड़ी फिर से बनाई जाए । जबकि, लव रंजन (Luv Ranjan) का झुकाव नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) की ओर है ।


नुसरत उनकी प्रिय एक्ट्रेस है । लव रंजन की प्यार का पंचनामा और इसके सीक्वल के अलावा पिछले साल की हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की नायिका नुसरत भरुचा (Nusrat भरुचा) ही थी । उन्हें लगता है कि नुसरत उनके लिए भाग्यशाली हैं ।

अब देखने वाली बात होगी कि नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के चुनाव में लव (रंजन) जीतते है कि रणबीर के पहले लव की जीत होती है ! 

कलंक (Kalank) के बाद अफरा तफरी में Karan Johar ! - क्लिक करें 

कलंक (Kalank) के बाद अफरा तफरी में Karan Johar !


महंगे सेट्स और सितारों वाली फिल्म कलंक (Kalank)के ध्वस्तीकरण से, फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) बौखलाए हुए हैं।  बाहुबली सीरीज की सफलता को पहले से ही भांप लेने वाले करण जौहर खुद की फिल्म की असफलता को सूंघ नहीं सके।

धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) की यह फिल्म १२० करोड़ की भारी लागत में बनी फिल्म थी। जबकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को १०० करोड़ कमाने के लाले लगे हुए हैं।  इसके बावजूद कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसे बड़े सितारे थे, फिल्म बड़ा कारोबार कर पाने में नाकामयाब रही थी। 
इसलिए करण जौहर (Karan Johar) की बौखलाहट, अब उनकी आगामी फिल्मों तारीखों पर निकल रही हैं।

करण जौहर की फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की पहली क़िस्त २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होने वाली थी। इस फिल्म मेंरणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दक्षिण के नागार्जुन (Nagarjun)मौनी रॉय (Mouni Roy) और डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) जैसे सितारे जगमगा रहे थे।  फ़न्तासी फिल्म होने के नाते, दर्शकों में  फिल्म के प्रति उत्साह था। यही कारण था कि जब सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ २० दिसंबर  रखने का ऐलान किया तो करण जौहर (Karan Johar) इत्मीनान से थे।


कलंक (Kalank) के फ्लॉप होते ही, करण जौहर (Karan Johar) चिंता की मुद्रा में आ गए।  उन्होंने महसूस किया कि अगर ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ एक ही दिन रिलीज़ होंगी तो नुकसान ब्रह्मास्त्र का होगा।  इसलिए उन्होने फिल्म की रिलीज़ २०२० तक टाल दी। अब ब्रह्मास्त्र को अप्रैल में किसी समय रिलीज़ किया जाएगा।

लेकिन, करण जौहर (Karan Johar) ने, सलमान खान (Salman Khan) के लिए २० तारीख़ के बाद की तारीखें खाली नहीं छोड़ दी हैं।  उन्होने अपने बैनर की अक्षय कुमार (Akshay Kumar)करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और किआरा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) को २७ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ करने का ऐलान साथ साथ कर दिया है।  पहले यह फिल्म ६ सितम्बर को रिलीज़ होने वाली थी।

ऐसा लगता है कि अपनी दो फिल्मों की तारीखें बदल बदल कर, करण जौहर (Karan Johar) अपनी नर्वसनेस पर काबू पाना चाहते हैं।  क्योंकि, गुड न्यूज़ ६ सितम्बर को सोलो रिलीज़ हो रही थी तथा अप्रैल २०२० में निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म '८३ रिलीज़ होने जा रही है।

Student of the Year 2 में Alia Bhatt -क्लिक करें

Sunday 28 April 2019

Student of the Year 2 में Alia Bhatt




करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of The Year 2) में आलिया भट्ट(Alia Bhatt) भी आ गई है। करण जौहर की २०१२ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की एक स्टूडेंट आलिया भट्ट भी थी। यह आलिया की बतौर नायिका पहली फिल्म थी।

फिल्म के सीक्वल में तमाम मुख्य चरित्र बदल गए। नए स्टूडेंट ने कॉलेज में प्रवेश ले लिया है।  लेकिन, करण जौहर, अपनी पुराने और मेधावी छात्रा आलिया भट्ट को भूले नहीं हैं।

उन्होंने, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of The Year 2) के एक गीत हुक-अप में आलिया भट्ट (Alia Bhatt)की वापसी करवाई है। इस बात का ऐलान करते हुए, करण जौहर (Karan Johar) ने जो चित्र पोस्ट किया था, वह आलिया भट्ट का बेहद सेक्सी अंदाज़ पेश करने वाला था।

इस चित्र में, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बैंगनी रंग की बैकलेस ड्रेस में गज़ब ढाती लग रही हैं।फिल्म में, आलिया की इस वापसी को बड़े पैमाने पर चर्चित किया जा रहा है। फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया। आलिया भट्ट ने भी इसका ज़िक्र करते हुए मंगलवार को मिलने का वादा किया।

मंगलवार को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of The Year 2) का तीसरा गीत Hook-up रिलीज़ हो रहा है। इससे पहले फिल्म के दो गीत द जवानी सांग (फिल्म ये जवानी है दीवानी के गीत का रीमिक्स) और मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां रिलीज़ हो चुके हैं। इन दोनों गीतों में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और उनकी दो नायिकाएं तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) तेज़ रफ़्तार डांस करती नज़र आयी हैं।

मगंलवार को पता चलेगा कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने Hook-up गीत से दर्शकों को कितना बाँध पाती हैं।


Shraddha Kapoor का cousin सब कुशल मंगल में - क्लिक करें 

Shraddha Kapoor का cousin सब कुशल मंगल में



नई हिंदी फिल्मों में, गुजरे जमाने के सितारों के बच्चों के पदार्पण की श्रंखला में दो नए नाम जुड़ने जा रहे हैं। यह दो नए नाम प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और रीवा किशन (Riva Kishan) के हैं।

प्रियांक शर्माराजकपूर की फिल्म प्रेम रोग की नायिका पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) और फिल्म निर्माता प्रदीप  शर्मा (Pradeep Sharma) के बेटे हैं।  इस लिहाज़ से, वह फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के कजिन लगते हैं।  गुजरे जमाने के खलनायक शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) उनके मौसा हैं। इस फिल्म का टाइटल सब कुशल मंगल (Sab Kushal Mangal) रखा गया है।

झारखण्ड की पृष्ठभूमि पर इस ROMCOM यानि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सब कुशल मंगल में प्रियांक की नायिका रीवा किशन (Riva Kishan) भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi KIshan) की बेटी है। रवि किशन ने कई हिंदी फिल्मों मे सह भूमिकाये की हैं। वह इस समय, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि इस फिल्म की निर्माता प्राची मनमोहन (Prachi Manmohan), फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan)की बेटी हैं।

पकड़वा विवाह की थीम पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग ५० दिनों का शिड्यूल शुरू हो चुका है ।  इस फिल्म से प्रेज़ेंटर के तौर पर, बॉलीवुड एक्टर स्वर्गीय विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) जुड़ गए हैं।

सब कुशल मंगल, इस साल के अंत तक रिलीज़ कर दी जाएगी।

वयस्कों के लिए भारत की पहली एनिमेटेड डिजिटल सीरीज-  क्लिक करें 

वयस्कों के लिए भारत की पहली एनिमेटेड डिजिटल सीरीज


फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) एक ऐसे निर्माता है, जो जोखिम से खेलना जानते हैं। हालाँकि, बॉलीवुड एक ऐसा बाजार हैं, जहाँ निर्माताओं का सारा ध्यान बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से सुरक्षित खेलने मे लगा रहता है। इसी का परिणाम उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) है।

उस समय के लिहाज़ से छोटी स्टारकास्ट और सर्जिकल स्ट्राइक जैसा जोखिम भरा विषय लेकर बनाई गई, इस फिल्म की शतप्रतिशत सफलता का दावा नहीं किया जा सकता था।  रोनी ने जोखिम उठाया । नतीज़ा सामने है । उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक, इस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

उड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के बाद, निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) अब भारत में द सिम्पसंस के जोड़ वाली सीरीज बनाने को तैयार है। यह श्रृंखला एपोकैलिक दुनिया पर आधारित हैं, जहां अपनी गलतियो के कारण मनुष्य विलुप्त हो चुके हैं । अब इस दुनिया पर जानवरों का कब्ज़ा है।  लेकिन, वह भी वही गलतियां करने लगे हैं, जो मनुष्यों ने की थी ।

अपनी इस सीरीज के बारे में रोनी बताते हैं, "मैं हमेशा से राम मोहन और आर के लक्ष्मण से प्रेरित रहा हूँ। यहां हमारा लक्ष्य डिजिटल परिदृश्य के भीतर एक अभिनव और विघटनकारी आवाज़ें तैयार करना है।यह श्रंखला मई के अंतिम सप्ताह से यू ट्यूब पर शुरू होने लगेगी।

रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala), उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) और फिल्म के नायक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म अश्वत्थामा (Ashwatthama) का निर्माण कर रहे हैं।  महाभारत के चरित्र पर आधारित इस फिल्म में अश्वत्थामा की भूमिका विक्की कौशल करेंगे।

एशियन वेडिंग वीकेंड में बिपाशा बासु - क्लिक करें 

एशियन वेडिंग वीकेंड में बिपाशा बासु (Bipasha Basu)


अपनी सेक्स अपील के बल पर, बॉलीवुड में सिक्का जमाने वाली मॉडल-अभिनेत्री बिपाशा बासु (Bipasha Basu), पिछले चार सालों से बिलकुल खामोश चल रही हैं। उनकी पिछली फिल्म हॉरर अलोन (Alone) १६ जनवरी २०१५ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उनके नायक करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) थे। जिनसे कुछ  महीने रोमांस लड़ाने के बाद, बिपाशा बासु ने खुद के नाम के आगे ग्रोवर जोड़ना मुनासिब समझा।

शादी और अलोन की रिलीज़ के बाद, बिपाशा बासु  (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)  की गर्मागर्म जोड़ी की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। बिपाशा बासु को लेकर किसी भी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ। कुछ फिल्मों की सुगबुगाहट हुई। लेकिन, बात आगे नहीं बढ़ सकी। बिपाशा बासु सोशल मीडिया तक सीमित हो गई।  इनमे उनके चित्र ज़रूर चर्चा पाते रहे।


पिछले दिनों बिपाशा बासु (Bipasha Basu) ने अपनी एक फोटो अपलोड करते हुए, खुद के एशियाई वेडिंग वीकेंड (Asian Wedding Weekend) में शामिल होने की खबर दी। यह वीकेंड एशियाई शादी के लिए विख्यात है।  इस प्रदर्शनी में शादी का इंतज़ाम करने वाली दुनिया की २०० से ज़्यादा कम्पनिया हिस्सा लेती है। यह कंपनियां शादी की पोशाकों की डिजाइनिंग करने के अलावा शादी के स्थल का चुनाव करने में भी मदद करती है। उन्हें फूलों से सजाना और खाना पकाने वाले रसाईयों,आदि की व्यवस्था करती हैं।


बिपाशा बासु  (Bipasha Basu) इस आयोजन फैशन डिज़ाइनर की तैयार की गई शादी की पोशाक पहन कर कैटवाक करेंगी। 


हाल ही में, बिपाशा बासु  (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ एक फिल्म आदत डायरीज (Aadat Diaries) का ऐलान हुआ है।  इस फिल्म के निर्माता गायक मीका सिंह (Mika Singh) हैं।  इस फिल्म को विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने लिखा है और थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल (Bhushan Patel) कर रहे हैं।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि में लंदन है।  इसलिए फिल्म की शूटिंग लंदन में ही की जाएगी।  


राष्ट्रीय सहारा २८ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें