भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 7 December 2019
स्टार स्क्रीन अवार्ड्स के लिए रिहर्सल के बाद Nora Fatehi
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Priyanka Chopra Jonas gets honoured at 18th Marrakech International Film Festival
Actor Priyanka Chopra Jonas has built a strong body
of work with her sheer hardwork and dedication. Not only is she hailed as one
of the top actors in Bollywood, she is a very global icon on the world map as
well.
Celebrating her achievements the Marrakech
International Film Festival has announced a prestigious honour for the
multi-talented person that she is.
A tribute has been given to Priyanka Chopra Jonas
at the mythical Jamaa El Fna Square in front of the people, a special venue
where no award ceremony has happened earlier.
While the film festival celebrated the Indian
cinema in 2012 and invited Bollywood celebrities, it is for the
first time that an Indian celebrity has gotten honoured individually. This is
also the first time that a celebrity is given a tribute in front of 30,000
people. Talking about this milestone,
Priyanka says,” It is such an honour to be
recognized this year with a tribute on Jamâa El fna square before the Moroccan
public, who have always shown so much love and support throughout my
career."
Three films of Priyanka – Krrish 3,
Bajirao Mastani, and The Sky Is Pink are part of the festival’s line-up. Krrish
3 and Bajirao Mastani have also received the honour
of public screening at the Jamaa El Fna
square, which draws over 20,000 people every evening
for a festival show.
Besides Priyanka Chopra Jonas, three more names
have been honoured for their
contribution to cinema. The other names are, American director, producer, actor
and environmentalist Robert Redford, veteran French filmmaker Bertrand
Tavernier who has directed some of the most celebrated films of contemporary
French cinema and one of Moroccan cinema's shining stars, actor Mouna Fettou,
whose outstanding career has spanned nearly three decades.
Labels:
Priyanka Chopra,
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Mammootty की ऐतिहासिक फिल्म Mamangam
छह दिनों के अंदर हिंदी दर्शकों को दूसरी ऐतिहासिक फिल्म देखने का मौका मिलेगा। पिछले शुक्रवार, अर्जुन कपूर,
संजय दत्त और कृति सैनन की मराठा इतिहास का चित्रण करती आशुतोष गोवारिकर
की फिल्म पानीपत रिलीज़ हुई थी। इस सप्ताह
कल से, दक्षिण से एक ऐतिहासिक फिल्म मामंगम
प्रदर्शित हो रही है। मूल रूप से मलयालम में बनी यह फिल्म हिंदी,
तमिल और तेलुगु मे डब कर प्रदर्शित हो रही है।
१७वी शताब्दी में,
केरल में भरतपुला नदी के किनारे मामंकम मेले में,ज़मोरिन शासन
को उखाड़ फेंकने के लिए चावेरुकल योद्धाओं द्वारा चावेर तलवन के नेतृत्व में लडे गए
युद्ध पर आधारित इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार माम्मूटी चावेर तलवन की केंद्रीय
भूमिका कर रहे हैं।
तीन बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म एक्टर माम्मूटी
की पिछली फिल्म इंग्लिश भाषा में डॉक्टर बाबासाहेब अंबडेकर थी,
जो हिंदी में भी प्रदर्शित हुई थी।
इस फिल्म में आंबेडकर की भूमिका के लिए
माम्मूटी ने तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। वैसे उनकी आखिरी हिंदी फिल्म अजय देवगन की
मुख्य भूमिका वाली फिल्म हल्ला बोल (२००८) थी।
इस फिल्म में माम्मूटी की मेहमान भूमिका थी ।
माम्मूटी की चर्चित हिंदी फिल्म इक़बाल दुर्रानी निर्देशित धरतीपुत्र थी।
माम्मूटी ने, दो फिल्मों में मेहमान भूमिका के साथ कुल छह
हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। वह अब तक हिंदी सहित मलयालम,
तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओँ में ४०० फ़िल्में कर
चुके हैं। अड़सठ साल के माम्मूटी पिछले ४८
सालों से फिल्मों में सक्रिय है। अपने
रंगमंच के नाम से पहचाने जाने वाले माम्मूटी का पूरा नाम मुहम्मद कुट्टी
पानीपरम्बिल इस्माइल है।
दक्षिण भारत की तमाम दूसरी फिल्मों की तरह मामंगम में बॉलीवुड फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे नहीं
है। हवस और जब वी मेट फिल्मों के तरुण
अरोड़ा के अलावा,
बास्केटबॉल और नेटबॉल की राष्ट्रीय स्तर
की खिलाड़ी तथा मशहूर टीवी सीरीज दिया और बाती हम की आरज़ू और इक्यावन की
सुशील से मशहूर एक्ट्रेस प्राची तेहलान ही इस फिल्म में उन्नीमाया की भूमिका कर रही हैं।
Labels:
Mammootty,
इस शुक्रवार,
नई फिल्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Netflix की सीरीज The Witcher के पोस्टर
Labels:
Netflix,
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Netflix पर फंतासी वेब सीरीज The Witcher
नेटफ्लिक्स पर,
२० दिसम्बर से फंतासी ड्रामा वेब टेलीविज़न सीरीज द विचर स्ट्रीम होने जा
रही है। इस सीरीज की रचना लॉरेन श्मिट हिस्रिच ने ख़ास नेटफ्लिक्स के लिए की है। यह
सीरीज एक पोलिश लेखक आंद्रजेज सप्कोव्स्की की फंतासी कहानियों के संकलन द विचर पर
आधारित है।
द विचर कहानी है जेराल्ट ऑफ़ रिविआ की, जो इकलौता राक्षसों का शिकारी है। वह
जानवरों से भी दुष्ट लोगों की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उसका भाग्य कि उसे शक्तिशाली जादूगरनी और खतरनाक रहस्य वाली राजकुमारी के साथ, भारी खतरे
में फंसे द कांटिनेंट को इस संकट से बाहर निकालना है।
हिस्रिच इस कहानी में जेराल्ट ऑफ़ रिविआ की भूमिका ब्रितानी अभिनेता हेनरी
कैविल कर रहे हैं। हेनरी केविल को भारतीय
दर्शक मैन ऑफ़ स्टील,
बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस और जस्टिस लीग जैसी सुपरहीरो फंतासी
फिल्मों के सुपरमैन के तौर पर पहचानते हैं।
इस सीरीज में एक घोड़ा रॉश ख़ास है, जिस पर जिराल्ट सवारी करते हुए, इधर उधर
घूमता रहता है। यह घोडा उससे बात करता है, उसकी बात का जवाब दे सकता है। जिराल्ट रॉश
से खास तौर पर उन ग्रामीणों को समझने के लिए, जो उसे सख्त नापसंद करते हैं, बातचीत करता
रहता है ।
आठ कड़ियों की इस वेब सीरीज के ३ एपिसोड अलीक सखारोव, दो-दो एपिसोड अलेक्स गार्सिआ लोपेज़ और शेर्लोट ब्रांडस्ट्रॉम और आखिरी एपिसोड मार्क जोब्स्ट ने निर्देशित किये हैं। यह सभी एपिसोड, २० दिसंबर से एक साथ देखने को मिलेंगे। फ्रेया एलन, अन्या शलोत्रा, जोढ़ी मे, आदि ख़ास भूमिकाओं में हैं।
द विचर को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी देखा जा सकेगा।
Labels:
Henry Cavill,
Web Series,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बाज़ार (Bazaar) में Disha Patani
Labels:
Disha Patni,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Papon का गाया Akhiyan गीत का विडियो
Labels:
Music Video,
Sony Music India
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Dabangg 3 - तो ऐसे हुआ चुलबुल नामकरण और सीखा कालर के पीछे चश्मा लगाना !
दबंग ३, पहली दो दबंग फिल्मों की प्रीक्वेल फिल्म
है। इस फिल्म में चुलबुल पांडेय के
रॉबिनहुड बनने का चित्रण होगा। फिल्म में,
चुलबुल पांडेय का पहला प्यार भी दिखाया जाएगा। इस भूमिका को सई मांजरेकर कर रही हैं।
दबंग ३ का सलमान खान और सई मांजरेकर के बीच फिल्माये गए गीत नैना लड़ गए का
वीडियो आज जारी हुआ है। सलमान खान,
अपनी पहले की दो दबंग फिल्मों, ख़ास तौर पर
दबंग (२०१०) से प्रभावित लगते हैं। इस गीत
में इसकी काफी झलक मिल जाती हैं।
दबंग ३ में चुलबुल पांडेय का पहला प्यार ख़ुशी है। इस भूमिका को सई
मांजरेकर ने किया है। लेकिन,
उनको मेकअप और गेटअप में ऐसे पेश किया गया है कि वह सोनाक्षी सिन्हा की
कॉपी नज़र आती हैं। क्योंकि,
हावभाव भी वैसे ही व्यक्त किये गए हैं।
(कहीं सोनाक्षी सिन्हा को सई की छोटी बहन तो नहीं दिखाया गया है!)
नैना लड़ गए गीत को साजिद-वाजिद ने तैयार किया है। वह
दबंग के तेरे मस्त मस्त दो नैन से महाप्रभावित लगते हैं। पूरे गीत में इसकी छाप है। इस गीत को कोरियोग्राफ भी उसी प्रकार से किया
गया है।
नैना लड़े के वीडियो में कोई खासियत नहीं।
लेकिन, इतना
पता चलता है कि सई ने ही सलमान खान को चुलबुल नाम दिया और कालर के पीछे
चश्मा टांगना सिखाया ! यह फिल्म २० दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। प्रभुदेवा निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी
सिन्हा के अलावा दक्षिण के सुपर स्टार सुदीप खल भूमिका में नज़र आएंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 6 December 2019
Tripta Parashar के गाये गीत Kamli काl Music Video
Labels:
Music Video,
Zee Music Company
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
PVR | Every Audience Plays A Role Every Seat Holds A Story
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tanisha Mukherjee की खबीस से वापसी
तनीषा चटर्जी की याद है ! वही काजोल की बहन। श्श्श,
पॉपकॉर्न खाओ मस्त हो जाओ और नील एंड निक्की की नायिका ! इस अभिनेत्री की
शुरुआत ही फ्लॉप हुई थी। इसे फ्लॉप होना
ही था। शक्ल सूरत और एक्टिंग से साधारण
तनूजा की इस बेटी ने सात सालों में दस फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद,
फिल्मों से विदा ले ली।
लेकिन, अब फिल्मिस्तान के शशधर मुख़र्जी की पोती
तनीषा की फिल्मों में वापसी होने जा रही है।
वह सरीम मोमिन की फिल्म खबीस में वह पुराने जमाने के विलेन-कॉमेडियन शक्ति
कपूर के बेटे और आज की ग्लैमर क्वीन श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर के साथ
जोड़ी जमा रही हैं। यह फिल्म खून से सनी म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म है।
तनीषा मुख़र्जी का करियर ख़त्म होने के तीन साल बाद फिल्म शूटआउट एट वडाला
में ज्ञानचो की छोटी भूमिका से सिद्धांत का करियर शुरू हुआ। वह अब तक अग्ली, जज़्बा,
हसीना पारकर, पल्टन और बोम्बारिया में नज़र आ चुके हैं।
उनकी ज़्यादातर फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं।
अभिनय में भी वह कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं।
खबीस में दूसरा खबीस चेहरा मुस्तफा बर्मावाला का है। मुस्तफा, मशहूर
अब्बास-,मुस्तान जोड़ी के अब्बास बर्मावाला के बेटे
हैं। उनका बतौर नायक फिल्म डेब्यू २०१७
में रिलीज़ फिल्म मशीन में किआरा अडवाणी के साथ हुआ था। फिल्म इस बुरी तरह से फ्लॉप हुई कि खुद
अब्बास-मुस्तान जोड़ी की हिम्मत मुस्तफा को दोबारा हीरो बनाने की नहीं हुई।
इन तीन खबीस चेहरों के साथ तीसरी आराधना धवन हैं। आराधना का फिल्म करियर अर्जुन कपूर और परिणीति
चोपड़ा की फिल्म इशकज़ादे से हुआ था। उन्हें
हाल ही में, मुंबई पर २६/११ हमले पर फिल्म होटल मुंबई
में ओल्गा की भूमिका में देखा गया है। वह
एक टीवी सीरीज एनआईएस पटियाला भी कर चुकी हैं।
जहाँ तक तनीषा मुख़र्जी का सवाल है उनकी वापसी दो फिल्मों के साथ हो रही
है। तनीषा की दूसरी फिल्म कोड नेम अब्दुल
है। यह फिल्म रॉ के एक सीक्रेट मिशन पर
है। तनीषा की भूमिका महत्वपूर्ण और
केंद्रित है। फिल्म से एक नए एक्टर अक्कू
कुल्हारी का डेब्यू हो रहा है। क्या खबीस
और कोड नेम अब्दुल से तनीषा का करियर फिर करवटे लेगा ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक दिन पहले भारत में Black Widow
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की महिला सुपर हीरो नताशा रोमानोफ़
उर्फ़ ब्लैक विडो पर एकल चरित्र (solo character) फिल्म ब्लैक विडो प्रदर्शित होने जा रही है।
यह फिल्म एमसीयू की २४वी फिल्म है। इस
फिल्म का निर्देशन केट शॉर्टलैंड कर रही हैं। केट की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म
बर्लिन सिंड्रोम (२०१७) को बॉक्स ऑफिस पर सफलता और समालोचकों की प्रशंसा, दोनों ही
मिली थी।
मार्वेल की
ब्लैक विडो स्कारलेट जोहांसन
ब्लैक विडो में,
महिला सुपर हीरो की भूमिका स्कारलेट जोहांसन कर रही हैं। स्कारलेट ने ही, मार्वल की तमाम सुपर हीरो फिल्मों में ब्लैक
विडो के काल्पनिक किरदार को परदे पर जीवंत किया है। वह भारत के हॉलीवुड फिल्म
प्रेमियों में ब्लैक विडो के तौर पर ही पहचानी जाती हैं।
आयरन मैन २
से डेब्यू
रशियन जासूस नताशा रोमानॉफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो का पहली बार परिचय रॉबर्ट
डाउनी जूनियर की सुपरहीरो फिल्म आयरन मैन २ से हुआ था। २०१२ में प्रदर्शित फिल्म द
अवेंजर्स में,
स्कारलेट जोहांसन ने ब्लैक विडो की शक्तियों का परिचय दर्शकों से कराया
था। इसके बाद, ब्लैक विडो
को अवेंजर्स के दस्ते में जगह मिल गई।
सुपर हीरो
फिल्मों की ब्लैक विडो
स्कारलेट जोहांसन ने, बाद की तमाम सुपरहीरो फिल्मों कैप्टेन अमेरिका : द
विंटर सोल्जर,
कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर, अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर, कैप्टेन
मार्वल और अवेंजर्स एन्डगेम में ब्लैक विडो की भूमिका की थी। हालाँकि, अवेंजर्स
एन्डगेम में,
ब्लैक विडो अपना बलिदान दे देती है। लेकिन, एमसीयू ने इस चरित्र को सोलो सुपरहीरो फिल्म
के तौर पर पुनर्जीवित कर दिया है।
कैसे हुई
जीवित ब्लैक विडो
एन्डगेम में अंत हो जाने के बावजूद नताशा रोमानॉफ़ ब्लैक विडो में कैसे
जीवित की जायेगी ? दरअसल,
ब्लैक विडो का कथानक कैप्टेन अमेरिका :सिविल वॉर की घटनाओं के बाद और
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर से पहले का है। मार्वेल की फिल्मों की यात्रा में ब्लैक
विडो एक रुसी जासूस,
भाड़े में हत्या करने वाली और अवेंजर्स के तौर पर पहचानी जाती है। लेकिन, ब्लैक विडो
में नताशा रोमानॉफ़ का वास्तविक परिचय जानने को मिलेगा।
सबसे पहले
भारत में
इसे देखते हुए,
ताकि भारतीय दर्शक ब्लैक विडो के चरित्र से परिचित हो सकें स्कारलेट
जोहांसन की फिल्म ब्लैक विडो को एक दिन पहले यानि ३० अप्रैल २०१९ को प्रदर्शित
करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म इंग्लिश
के अलावा हिंदी,
तेलुगु,
तमिल,
मलयालम और कन्नड़ सहित छह भाषाओँ में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में
रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की भूमिका में दिखाई देंगे।
Labels:
Hollywood,
Scarlett Johansson,
खबर है,
गर्मागर्म,
रिलीज़ डेट.,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Jordaar गुजराती किरदार
रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार का पोस्ट बड़ा दिलचस्प है। इस फिल्म में जयेश भाई की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं। आम मज़ाकिया किस्म का जयेशभाई आखिरकार महिलाओं के लिए ऐसा काम कर जाता है कि मिसाल बन जाता है। पोस्टर में गुजराती बने रणवीर सिंह फिल्म जयेशभाई जोरदार को दर्शकों की बहु प्रतीक्षित फिल्म बना देते हैं। क्योंकि, मस्तमौला, हंसमुख गुजराती किरदार रणवीर सिंह पर काफी फबता भी है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला इसकी गवाह है। गुजराती पृष्ठभूमि और गुजराती चरित्रों वाली इस फिल्म में लीला सनेरा और राम रजाड़ी की भूमिका में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पूरी फिल्म पर छा गए थे। फिल्म सुपरडुपर हिट हुई थी। इसलिए, स्वाभाविक है कि दर्शक रणवीर सिंह के जयेशभाई से भी ऎसी की कोई उम्मीद लगाएं। इससे पहले भंसाली की ही फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राय बच्चन नंदिनी की भूमिका में दर्शकों का रोमांस बन गई थी।
इसी साल, निर्देशक मिखिल मुसले की फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार राव और मौनी रॉय ने एक गुजराती दम्पति रघु मेहता और रुक्मिणी मेहता की भूमिका की थी। एक असफल गुजराती व्यवसाई रघु की सफलता पाने के लिए जद्दो जहद पर यह कॉमेडी फिल्म दर्शकों को नापसंद हुई थी। इससे पहले, फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो में, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर भी दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असफल हुए थे।
लेकिन, असफलताओं के बीच सफलता की कहानी भी लिखी हुई। तमाम गैर गुजराती एक्टरों ने गुजराती किरदार बखूबी अंजाम दिए। राहुल ढोलकिया की फिल्म रईस में शाहरुख़ खान का शराब तस्कर रईस गुजराती था। फिल्म व्हेन हैरी मेट सेजल में अनुष्का शर्मा की सेजल भी गुजराती थी। फिल्म सिमरन में कंगना रनौत की प्रफुल पटेल भी गुजराती थी । इन भूमिकाओं को शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कंगना रनौत ने दमदार तरीके से किया था।
गुजराती ख़रीदारों में दर्शकों को प्रभावित करने का माद्दा होता है, बशर्ते कि एक्टर सशक्त अभिनय क्षमता वाला हो। फिल्म संजू में विक्की कौशल का कमलेश कन्हैया लाल कपासी और ओएमजी ओह माय गॉड में भगवान का मज़ाक बनाने वाला कांजी लालजी मेहता फिल्म के नायकों रणबीर कपूर और अक्षय कुमार को टक्कर दे रहे थे। ओएमजी वाले उमेश शुक्ला की फिल्म १०२ नॉट आउट तो गुजराती बाप -बेटा अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर पर ही केंद्रित फिल्म थी।
२०२० में, रणवीर सिंह अपने जयेशभाई से दर्शकों को हंसाएंगे भी और सोचने को मज़बूर भी कर देंगे, क्योंकि वह महिलाओं के साथ खड़े नज़र आएंगे। ऐसा ही कुछ, गली बॉय में रणवीर की नायिका आलिया भट्ट भी कर रही होंगी। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में एक गैंगस्टर से कोठे पर इज्जत बेचने को मज़बूर महिलाओं की संरक्षक गंगूबाई का गुजराती किरदार अंजाम दे रही होंगी।
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस की रियल लाइफ फ़िल्में
हिंदी
फिल्मों में, काल्पनिक ग्लैमर को बिखेरने वाली अभिनेत्रियों को अब वास्तविक चरित्र
आकर्षित करने लगे हैं। २०२० में, बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियाँ खेल, राजनीति और
समाज को प्रभावित करने वाले कुछ ख़ास चरित्रों की कहानियों को परदे पर अंजाम देंगी। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों यह सफ़र अगले साल से परदे पर नज़र भी आने लगेगा।
एसिड हमले की
शिकार बनेगी दीपिका पादुकोण
फिल्म
निर्देशक मेघना गुलजार ने वास्तविक घटनाओं और चरित्र पर तलवार और राज़ी जैसी सफल
फ़िल्में बनाई हैं। उन्ही की निर्देशित फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण उस लक्ष्मी
अगरवाल की भूमिका कर रही हैं, जिसके चेहरे पर २००५ में एक व्यक्ति ने तेज़ाब फेंक
दिया था। लक्ष्मी अगरवाल के संघर्ष की कहानी में, दीपिका पादुकोण रील लाइफ एसिड
विक्टिम मालती की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म १० जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।
रील जयललिता
कंगना रानौत
तमिल फिल्मों
की सुपरस्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थलैवी
का निर्माण निर्देशक एएल विजय द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में जयललिता की भूमिका
कंगना रानौत कर रही हैं। कंगना रानौत ने इसी साल प्रदर्शित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन
ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की थी। थलैवी २६ जून २०२० को प्रदर्शित
होगी।
रील लाइफ
सायना परिणीती चोपड़ा
फिल्म मैरी
कोम में मुक्काबाज़ मैरी कोम की रियल भूमिका करने वाली प्रियंका चोपड़ा की कजिन
परिणीती चोपड़ा अब बैडमिंटन रैकेट पकड़ने जा रही हैं। वह अमोल गुप्ते के निर्देशन
में बनाई जा रही फिल्म सायना में बैडमिंटन की चैंपियन खिलाड़ी सायना नेहवाल की भूमिका
कर रही हैं। पहले इस भूमिका को श्रद्धा कपूर कर रही थी। इसके लिए उन्होंने काफी
बैडमिंटन प्रैक्टिस भी की थी। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण श्रद्धा को यह
बायोपिक फिल्म छोड़नी पड़ी। यह फिल्म अगले साल के शुरू में रिलीज़ हो सकती है।
फाइटर पायलट
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी
कपूर, अपने करियर के शुरू में ही भिन्न भूमिकाये करने लगी हैं। वह शरण शर्मा की बायोपिक
फिल्म कारगिल गर्ल में, पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में युद्ध क्षेत्र से
घायल सैनिकों को निकालने वाली भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका
कर रही हैं। यह फिल्म १३ मार्च २०२० को प्रदर्शित होगी।
मिताली राज
की भूमिका में तपसी पन्नू
भारतीय महिला
क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जन्मदिन पर, उन पर बायोपिक फिल्म बनाने का
ऐलान किया गया है। शाबास मिथु टाइटल वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तपसी पन्नू,
मिताली राज की भूमिका करेंगी।
Labels:
Deepika Padukone,
Jahnavi Kapoor,
Kangana Ranaut,
Parineeti Chopra,
Tapsee Pannu,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स ०६ दिसम्बर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 5 December 2019
Akshay Kumar ने शूट की NIRMA की विज्ञापन फिल्म
Labels:
Akshay Kumar,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब Ramya Krishnan की जयललिता
तमिल सुपरस्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय जे जयललिता पर
फिल्म थलेवि में कंगना रनौत टाइटल रोल कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय
कर रहे हैं। जयललिता पर ही एक दूसरी फिल्म का निर्माण
प्रियदर्शिनी द्वारा किया जा रहा है। इस
फिल्म में जयललिता की भूमिका मिशन मंगल की एक्टर नित्या मेनन कर रही हैं। इस फिल्म का टाइटल द आयरन लेडी रखा गया है। अब
जयललिता पर तीसरा प्रोजेक्ट वेब सीरीज के तौर पर सामने आया है।
रम्या कृष्णन ‘क्वीन’
एमएक्स प्लेयर के लिए एक टीवी सीरीज का निर्माण गौतम वासुदेव मेनन और
प्रसथ मुरुगेसन द्वारा किया जा रहा है। इस
सीरीज का टाइटल क्वीन रखा गया है। इस
सीरीज में क्वीन यानि जयललिता की भूमिका फिल्म अभिनेत्री राम्या कृष्णन कर रही
हैं।
अमिताभ बच्चन की नायिका
आज के हिंदी फिल्म दर्शकों का राम्या कृष्णन से परिचय बाहुबली की महारानी
शिवगामी देवी के रूप में हैं। लेकिन,
राम्या कृष्णन ने २१ साल पहले एक्टर फ़िरोज़ खान द्वारा अभिनीत और अभिनीत
फिल्म दयावान में एक डांसर के तौर पर हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। राम्या ने
खलनायक, परंपरा, क्रिमिनल,
चाहत, बनारसी बाबू, लोहा,
आदि में छोटी बड़ी भूमिकाये की।
लेकिन, वह हिंदी फिल्म दर्शकों की नज़रों में चढ़ी
अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी वाली कॉमेडी फिल्म छोटे मिया बड़े मिया में अमिताभ
बच्चन की प्रेमिका नेहा के तौर पर। उल्लेखनीय है कि यही फिल्म राम्या की आखिरी
हिंदी फिल्म भी थी।
जयललिता के तीन रूप
एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज क्वीन
में जयललिता के तीन रूप नज़र आयेंगे। इन
तीनों भूमिकाओं को तीन अलग अभिनेत्रियां करेंगी। बाल अभिनेत्री अनिका जयललिता के
बचपन की भूमिका कर रही हैं। किशोरी
जयललिता की भूमिका तमिल और मलयालम फिल्म
अभिनेत्री अंजना जयप्रकाश करेंगी।
जयललिता का मुख्यमंत्री तक का सफ़र
इस वेब सीरीज में राम्या कृष्णन, पूर्व मुख्य मंत्री के जीवन की तीन अलग अलग अवस्थाओं को सजीव करेंगी। इनमे युवा और फिल्म अभिनेत्री जयललिता तथा राजनीति में उतरी तथा तमिलनाडु की मुख्य मंत्री की कुर्सी तक पहुंची जयललिता की भूमिका में नज़र आएँगी। पिछले दिनों रिलीज़ फर्स्ट लुक पोस्टर में, राम्या कृष्णन जयललिता के इसी राजनीतिक रूप में दिखाई गई है। एमएक्स प्लेयर पर यह वेब सीरीज तमिल, तेलुगु, बांगला और हिंदी में स्ट्रीम होगी।
इस वेब सीरीज में राम्या कृष्णन, पूर्व मुख्य मंत्री के जीवन की तीन अलग अलग अवस्थाओं को सजीव करेंगी। इनमे युवा और फिल्म अभिनेत्री जयललिता तथा राजनीति में उतरी तथा तमिलनाडु की मुख्य मंत्री की कुर्सी तक पहुंची जयललिता की भूमिका में नज़र आएँगी। पिछले दिनों रिलीज़ फर्स्ट लुक पोस्टर में, राम्या कृष्णन जयललिता के इसी राजनीतिक रूप में दिखाई गई है। एमएक्स प्लेयर पर यह वेब सीरीज तमिल, तेलुगु, बांगला और हिंदी में स्ट्रीम होगी।
Labels:
Ramya Krishnan,
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पिता Pankaj Kapoor के साथ Shahid Kapoor की जर्सी
पिता और पुत्र की जोड़ी को एक साथ देखना बढ़िया अनुभव होता है। खासकर तब,
जब यह पिता-पुत्र पंकज कपूर और शाहिद कपूर हों। यही कारण था कि जब पंकज कपूर और शाहिद कपूर,
विकास बहल निर्देशित फिल्म शानदार में एक साथ नज़र आये तो उनके बीच के हर
दृश्य में दर्शकों ने खूब तालियाँ बजाई । फिल्म शानदार में यह दोनों पिता-पुत्र की
भूमिका में नहीं थे। शानदार में,
पंकज कपूर ने आलिया भट्ट के पिता की भूमिका की थी।
चार साल बाद जर्सी में
अब यह पिता-पुत्र जोड़ी चार साल बाद, फिर एक साथ
नज़र आएगी। यह दोनों तेलुगु स्पोर्ट्स
फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में एक साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म में भी पंकज कपूर और शाहिद कपूर बाप
बेटा नहीं बने होंगे। फिल्म में, पंकज कपूर
शाहिद कपूर के मेंटर की भूमिका में नज़र आयेंगे ।
वह इस क्रिकेट खिलाडी की फील्ड पर वापसी में अहम् भूमिका निभाता है।
पिता डायरेक्टर, बेटा एक्टर
पंकज कपूर और शाहिद कपूर का परदे के लिए यह तीसरा साथ है। शानदार से पहले यह दोनों फिल्म मौसम भी एक साथ
कर चुके हैं। पंकज कपूर,
फिल्म मौसम के निर्देशक थे। फिल्म
में शाहिद कपूर ने फिल्म में कश्मीरी मुस्लिम करैक्टर कर रही सोनम कपूर के हिन्दू
प्रेमी की भूमिका की थी। बेहतरीन एक्टर
पंकज कपूर की फिल्म मौसम काफी ऊबाऊ साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मात खा
गई ।
बेटे के लिए बाप की वापसी
तेलुगु फिल्म जर्सी १९ अप्रैल २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म एक क्रिकेट खिलाड़ी के अपने बेटे की
खातिर १० साल बाद फील्ड में वापसी करने की मार्मिक कहानी थी। इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरि ने किया
था। गौतम ही हिंदी रीमेक का भी निर्देशन
कर रहे हैं। हिंदी जर्सी में,
शाहिद कपूर के चरित्र की क्रिकेट में वापसी में मदद करने वाली लड़की की भूमिका
मृणाल ठाकुर कर रही हैं। यह फिल्म २८ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होगी।
Labels:
Mrunal Thakur,
Pankaj Kapur,
Shahid Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Disney की फिल्म MULAN का पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Mammootty launched the Hindi trailer of 'Mamangam'
The highly anticipated movie 'Mamangam: History of
the brave' starring the megastar Mammootty launched its Hindi trailer in
presence of the entire cast and crew in Mumbai.
The event was graced by the presence of Mammootty,
Director M Padmakumar, Unni Mukundan, Prachi Tehlan, (Young hero) Achuthan,
Sudev Nair, Iniya, Tarun Arora and adapted screenplay writer Shankar
Ramakrishnan.
The trailer and behind the scenes content received
many whistles and applause from the media. The cast had a great time
interacting with the media during the event.
Mamangam: History of the brave is the first
Malayalam film to be released in four languages- Malayalam, Tamil, Telugu and
Hindi.
Kavya Film Company presents Mammootty in Mamangam:
History of the Brave. Produced by Venu Kunnapilly and directed by M Padmakumar,
the film is set to hit the silver screen on 12th
December 2019.
Labels:
Mammootty,
ट्रेलर,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)