Tuesday, 30 June 2020

बतौर निर्माता विवेक ओबेरॉय की ‘इति’




रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी के चंदू विवेक ओबेरॉय अब फिल्म निर्माता भी बनने जा रहे हैं. अपने सोशल मीडिया पर, विवेक ओबेरॉय ने इस बात का ऐलान फिल्म की झलक देने वाला पोस्टर जारी कर किया. इस फिल्म का टाइटल इति रखा गया है. फिल्म के पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है कि क्या आप अपनी ही ह्त्या की गुत्थी सुलझा सकते हैं? इससे यह फिल्म ह्त्या रहस्य फिल्म मालूम पड़ती है. इस फिल्म को विवेक ओबेरॉय के बैनर ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट और मंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्र करेंगे. विशाल ने अब तक चार हिंदी फिल्मों कॉफ़ी विथ डी, होटल मिलन, मरुधर एक्सप्रेस और ऐ काश के हम का लेखन और निर्देशन किया है. इति के लेखक विशाल ही हैं. अभी फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर में शुरू होनी है. उस समय तक बाकी विवरण भी जारी कर दिए जायेंगे. 

दिवाली को सूर्यवंशी, क्रिसमस को ’८३



हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला शुरू हो रहा है. तारीखें तय की जाने लगी है. ताजातरीन खबर यह है कि फिल्म दर्शकों को जिन दो फिल्मों के बेताबी से प्रतीक्षा थी, उनकी रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है. अक्षय कुमार की २४ मार्च २०२० को प्रदर्शित होने वाली फिल्म सूर्यवंशी, कोरोना महामारी के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी थी. अब यह फिल्म दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होगी. ठीक तारीख़ का ऐलान बाद में किया जाएगा. क्योंकि, दीवाली शनिवार १४ नवम्बर को पड़ रही है. सूर्यवंशी १४ नवम्बर को रिलीज़ होगी या १३ नवम्बर शुक्रवार को, अभी तय नहीं है. इसी प्रकार से, रणवीर सिंह की कपिल देव भूमिका वाली, भारत द्वारा पहली बार एक दिवसीय विश्व कप जीतने की घटना पर फिल्म '८३ क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होगी. चूंकि, इस साल क्रिसमस शुक्रवार को पड़ रहा है. इसलिए पूरी संभावना है कि '८३ शुक्रवार २५ दिसम्बर को प्रदर्शित हो. इन दोनों फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इनके निर्देशक पहली बार अपने हीरो के साथ फिल्म कर रहे हैं. सूर्यवंशी के निर्देशक रोहित शेट्टी है., जबकि '८३ के निर्देशक कबीर खान हैं. इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ का ऐलान पीवीआर, वेव सिनेमाज, आईनॉक्स और कार्निवल सिनेमाज जैसी सिनेमा चेनों ने अपने सोशल मीडिया पर किया है.

Monday, 29 June 2020

Amyra Dastur को क्यों पसंद है ‘स्टिक’ ?



हिंदी भाषा में बनी तथा २०१५ से २०१९ के बीच प्रदर्शित फिल्मों इस्साक, मिस्टर एक्स, कालकांडी, राजमा चावल, जजमेंटल है क्या, प्रस्थानम और मेड इन चाइना की खासियत यह है कि यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर लुढ़की हैं. दूसरी खासियत यह है कि इन सभी फिल्मों में नायिका या सह नायिका के तौर पर अमायरा दस्तूर का नाम जुड़ा है. करियर के शुरू से अब तक लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बावजूद अमायरा दस्तूर के इन्स्टाग्राम अकाउंट में २० लाख फॉलोवर हैं. क्योंकि, उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट में उनके ग्लैमर से भरे चित्र फॉलोवर को आकर्षित करते रहते हैं. वह हिंदी से ज्यादा दक्षिण की तमिल और तेलुगु फ़िल्में कर रही हैं. उनकी दो तमिल फ़िल्में निर्माण के भिन्न दौर में हैं. एक हिंदी फिल्म पिलफर सिंह भी निर्माणाधीन हैं.


फैशन की दुनिया में भी वह चर्चित हैं. उनके फैशन सेंस का नतीजा है कि मशहूर मेकअप ब्रांड हाउस ऑफ़ वेगा ने अपने नवीनतम मेकअप रेंज सेरी का चेहरा अमायरा दस्तूर को बनाया है. यह मेकअप रेंज स्टिक फॉर्मेट में है. यानि इन्हें पर्स में रख कर महिलाए कहीं भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अमायरा को मेकअप का यह आईडिया बहुत पसंद आया. वह कहती है, “मुझे स्टिक पसंद है. इसीलिए मैंने सेरी का चेहरा बनना मंजूर किया. यह मेरे व्यक्तित्व के अनुरूप भी है.”

नुसरत भरुचा ने कराई अपने नाम की सर्जरी



बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने अपने नाम की अंग्रेजी की सर्जरी करवा ली है. उन्होंने अपने नाम के साथ एक अतिरिक्त आर’, ‘टीऔर सीजोड़ लिया है. पहले वह खुद को Nusrat Bharucha लिखती थी. लेकिन, अब वह अतिरिक्त आर टी और सी के साथ खुद को Nusrrattt Bharuccha लिखने लगी हैं. हालाँकि, उच्चारण पहले वाला ही रहेगा. नुसरत को ऐसा करने की क्या ज़रुरत पड़ गई? उनका करियर तो अच्छा खासा चल रहा है. कार्तिक आर्यन के साथ प्यार का पंचनामा १ और २ के अलावा सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्ल्में सफल हो चुकी हैं. आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल भी बड़ी सफल फिल्मों में शुमार है. उनकी ख़ास भूमिका वाली एक फ़िल्म मरजावा सफल रही तो जय मम्मी दी को सफलता नहीं मिली थी. अगर लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद न किये गए होते तो नुसरत भरुचा की राजकुमार राव के साथ फिल्म छलांग रिलीज़ हो चुकी होती. उनकी एक अन्य फिल्म हुडदंग भी बन रही है. वह एक हॉरर फिल्म छोरी का निर्माण और अभिनय कर रही है.

विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू की उपेक्षा पर ट्विटर नाराज़



डिज्नी प्लस हॉट स्टार, आज अपने प्लेटफार्म से ७ बड़ी फिल्मों के स्ट्रीम होने की घोषणा करने जा रहा है. इसके लिए, प्लेटफार्म ने जो इमेज जारी की है, उसके कारण घमासान शुरू हो गई है. इस कोलाज में अक्षय कुमार और अजय देवगन के अलावा अलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन के साथ वरुण धवन का फोटो हैं. वरुण धवन तो इस ऐलान का कार्यक्रम होस्ट कर रहे हैं. कोलाज में अक्षय कुमार, अजय देवगन, अलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन इसलिए हैं कि उनकी फ़िल्में लक्ष्मी बाम्ब, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, सड़क २ और द बिग बुल इस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होनी है. यह लोग अपनी फिल्मों के बारे में बात करेंगे. लेकिन, इन चार फिल्मों के साथ तीन दूसरी फ़िल्में भी स्ट्रीम होनी हैं. इनमे विद्युत् जामवाल की खुदा हाफिज और कुणाल खेमू की लूटकेस के अलावा उर्वशी रौतेला की वर्जिन भानुप्रिया भी स्ट्रीम होनी है. सोशल मीडिया ही नहीं, बॉलीवुड कवर करने वाले पत्रकार भी सवाल कर रहे हैं कि इसमे विद्युत् जामवाल और कुणाल खेमू को क्यों नहीं बुलाया गया? जब, संजय दत्त के बजाय सड़क २ के लिए अलिया भट्ट बुलाई जा सकती हैं तो वर्जिन भानुप्रिया के लिए उर्वशी रौतेला क्यों नहीं ? ट्विटर पर पूछा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर भोथरे साबित हो रहे अभिषेक बच्चन को निमंत्रण दिया जा सकता है तो विश्वसनीय विद्युत् जामवाल को बुलाये जाने की ज़रुरत क्यों नहीं समझी गई? फिलहाल प्लेटफार्म ने चुप्पी साध रखी है, ट्विटर गुलजार है.

बच्चे की तलाश में भटकती Keerthy Suresh की पेंगुइन



पेंगुइन, निर्देशक ईश्वर कार्तिक की पहली निर्देशित फिल्म है. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को खुद कार्तिक ने ही लिखा है. इस फिल्म की पूरी कहानी रिदम की भूमिका के इर्दगिर्द घूमती  है. उसका अपनी दूसरी शादी के बाद बच्चा होने वाला है. एक दिन वह देखती है कि छाता थामे एक व्यक्ति उसकी पहली शादी से बच्चे को मार डालना चाहता है. इसके बाद फिल्म अतीत पर जाती है, जहाँ उसके पहले बच्चे के गायब होने का पता चलता है.

कार्तिक ने अपनी फिल्म में रहस्य और रोमांच बनाए रखा है. हर फ्रेम के बाद, दूसरा फ्रेम दर्शकों को चौंकाता है. लेकिन, क्लाइमेक्स तक पहुंचते पहुंचते फिल्म बिखरनी शुरू हो जाती है. डॉक्टर और रिदम की बचपन की सहेली के चरित्र जहाँ फिल्म में रहस्य पैदा करते हैं, वही रहस्य को भोथरा भी कर डालते हैं. यह एक अविश्वसनीय बदला फिल्म बन कर ख़त्म हो जाती है. हालाँकि, इस फिल्म को अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की बेहतरीन अभिनय वाली फिल्म के तौर पर ख़त्म होना चाहिए था. कीर्ति अभिनय के मामले में कितनी दमदार हैं, इसका अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि वह अकेले ही फिल्म को कुछ इस तरह से अजांम देती हैं कि दर्शक ऊबता नहीं. लेकिन, उन्हे क्लाइमेक्स निराश करता है.

पेंगुइन, दक्षिण की ऎसी पहली फिल्म है, जो लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों के न र्लीअसे होने की वजह से ओटीटी यानि प्राइम विडियो पर १९ जून रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में बनाया गया है. कीर्ति की भाषा मलायलम में भी डब कर रिलीज़ किया गया है. प्राइम विडियो पर इस फिल्म को उपरोक्त तीन भाषाओं के अलावा हिंदी के सबटाइटल के साथ देखा जा सकता है.

Sunday, 28 June 2020

सनसनीखेज सुन्दरता की Deepika Padukone


रहस्यमयी सौन्दर्य की Wamiqa Gabbi







क्यों बंद हो रहा है Koffee With Karan ?



टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड देखने वाले दर्शकों के लिए निराशा की खबर है. करण जौहर भी काफी नाउम्मीद होंगे. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, अपने भाई-भतीजावाद के लिए कुख्यात निर्माता निर्देशक करण जौहर सबसे ज्यादा निशाने पर थे. फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने, उनका साथ नहीं दिया, इस कारण से करण ने फिल्मों से जुडी कुछ संस्थाए भी छोड़ दी थी. लेकिन, यहाँ तो उल्टा हुआ है. स्टार वर्ल्ड से प्रसारित होने वाला उनका शो कॉफ़ी विथ करण भी अब प्रसारित नहीं होगा. लेकिन, वास्तव में, इसका सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल, स्टार इंडिया ने यह फैसला किया है कि वह अपने चैनल स्टार वर्ल्ड को बंद कर दें. इसके लिए वह अपने चैनल की निगरानी भी कर रहे थे. कोरोना महामारी के बाद, दर्शकों को कार्यक्रम देखने का नजरिया काफी बदला है. इसे देखते हुए स्टार इंडिया को लगता है कि स्टार वर्ल्ड को चैनल के तौर पर बंद कर दिया जाए तथा इसकी पूरी सामग्री डिज्नी प्लस हॉट स्टार को स्थानांतरित कर दी जाए. कोरोना महामारी के बाद, बंद होने वाला स्टार वर्ल्ड तीसरा बड़ा चैनल है. इससे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने १ जुलाई से एएक्सएन चैनल को बंद करने का ऐलान कर रखा है. नेटवर्क १८ ने भी अपने फैशन चैनल को पहले ही बंद कर दिया है.

पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी वरुण धवन की कुली नंबर १



डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने, जैसे ही, जब आज अपने सोशल मीडिया पर २९ जून को सात बड़ी फिल्मों के स्ट्रीम होने का ऐलान किये जाने की खबर ट्वीट की, ट्विटर पर हलचल मच गई. ख़ास तौर पर वरुण धवन के प्रशंसकों में नाराज़गी थी कि वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ भी ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. उनका मानना था कि कुली नंबर १ वरुण धवन को फिर से नंबर वन स्टार बना सकती है. फिल्म के ओटीटी पर रिलीज़ होने पर इसे झटका लग सकता था. इसलिए विरोध में ट्वीटस की बाढ़ आ गई. इसे देख कर आगे आयी डिज्नी प्लस हॉट स्टार. उन्होंने ही स्थिति साफ़ की.

दरअसल, डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने अपने ट्वीट के साथ, जो इमेज जारी की, उसमे अक्षय कुमार, अजय देवगन, अलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन के साथ वरुण धवन का चित्र भी था. अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बोम्ब, अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल, अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और अलिया भट्ट की फिल्म सड़क २ के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की खबरें पहले से ही थी. इसलिए ऐसा लगा कि वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ भी ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. लेकिन, डिज्नी ने साफ़ किया कि वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ उनके प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने नहीं जा रही. यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. उसके बाद ही ओटीटी पर प्रदर्शित होगी.

कल (२९ जून) शाम ४.३० अपरान्ह पर, जब डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस होगी, तब इसमे अपने अपने घरों से अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और अलिया भट्ट नज़र आयेंगे और अपनी फिल्म के बारे में बात करेंगे. इस पीसी को होस्ट करने का जिम्मा वरुण धवन को सौंपा गया है. इसीलिए, इमेज में वरुण धवन की मौजूदगी भी थी.  

Disney+ HotStar पर स्ट्रीम होंगी ७ बड़ी फ़िल्में


यह आप ही तय करें कि लॉकडाउन में जब सिनेमाघर खुल नहीं रहे हैं तो आपको यह खबर कैसी लगती है! दिल थाम कर बैठिये ! डिज्नी प्लस हॉट स्टार, कल २९ जून को बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं। यह बड़ा ऐलान ७ बड़ी फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले सीधे डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होने से जुड़ा होगा। जैसी की पहले से खबर थी. अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ओटीटी पर स्ट्रीम होने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। यह फिल्म भी हॉटस्टार पर ही स्ट्रीम होगी। इसके अलावा, अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल, महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म सड़क २, विद्युत् जम्वाल की एक्शन फिल्म खुदा हाफिज और कुणाल खेमू की लूट केस के डिज्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित किये जाने का ऐलान हो सकता है।

कुछ बॉलीवुड की २८ जून २०२०

उरी की सीक्वल है कंगना रानौत की तेजस ?
इस साल,१७ फरवरी कोनिर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कंगना रानौत के साथ फिल्म तेजस का ऐलान किया था। इस फिल्म में कंगना रानौत लड़ाकू जहाज तेजस की महिला फाइटर पायलट की भूमिका कर रही हैं । चूंकितेजस की सैन्य पृष्ठभूमि है तथा इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला है। इसलिए यह अफवाह उडी कि कंगना रानौत की फिल्म तेजसविक्की कौशल की युद्ध फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सीक्वल फिल्म है। यानि उरी में जहां पुरुष सैनिक दुश्मन पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे थेउसी तरह उरी में महिला फाइटर पायलट दुश्मन देश पर एयर स्ट्राइक कर गोले बरसाती नज़र आएँगी। इस खबर पर रोनी स्क्रूवाला ने साफ़ किया कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की तरह तेजस भी रोनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी बैनर की फिल्म है। इसके अलावा दोनों में कोई समानता नहीं है। तेजस की कहानी वास्तविक नहीं काल्पनिक हैं। जबकि उरी की कहानी रियल घटना और चरित्रों पर फिल्म थी। अलबत्तारोनी को भरोसा है कि कंगना रानौत की फिल्म तेजस महिलाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करेगी।। रोनी फिल्म तेजस को भी बड़े बजट के साथ बनाना चाहते हैं। फिल्म को अप्रैल २०२१ में प्रदर्शित किये जाने की योजना है। 
अली के सुपर हीरो !
अली अब्बास ज़फर की कैटरीना कैफ के साथ फिल्म, अली के सुपर हीरो यूनिवर्स की शुरुआत कराने वाली फिल्म होगी। कैटरीना कैफ की फिल्म को मिस्टर इंडिया ज़रूर कहा जा रहा है। लेकिन, इसका सम्बन्ध १९८७ की अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत फिल्म मिस्टर इंडिया से नहीं है। यह फिल्म न तो १९८७ की फिल्म की रीमेक है और न ही उसकी सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ का सुपर हीरो इस यूनिवर्स की शुरुआत करेगा। पहली फिल्म में ताकतवर दुश्मन से अपनी सूझ बूझ, विज्ञान और तकनीक के सहारे लड़ने वाला आम आदमी, आगे चल कर मिस्टर इंडिया कहलायेगा। अली की फिल्म का तीसरा सुपर हीरो भारत के पौराणिक कथानक से होगा। जबकि, चौथा सुपर हीरो भारतीय सेना से होगा। अगर, अली की सुपर हीरो फिल्मों को सफलता मिली तो तय मानिए कि भारतीय सिनेमा का चेहरा बदलने जा रहा है। भारतीय दर्शकों को ठेठ स्वदेशी सुपर हीरो देखने को मिलेंगे। भारतीय फिल्मों के लिए गौरव की बात यह होगी कि इन सुपर हीरो की शुरुआत एक महिला सुपर हीरो से होगी।  
जॉन अब्राहम की रीमेक फिल्म के निर्देशक का निधन
मलयालम फिल्म डायरेक्टर एक आर सच्चिदानंद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने अपनी कूल्हों को ट्रांसप्लांट करवाया था। इसके बाद उन्हें गंभीर दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले गया।  लेकिन, हृदयाघात कितना खतरनाक था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके दिमाग की नसों को रक्त का प्रवाह रुक गया था। फिल्म इंडस्ट्री में साची नाम से मशहूर फिल्म निदेशक का डेब्यू २०१५ में फिल्म अनारकली से हुआ था। लेकिन, आखिरी फिल्म एक्शन थ्रिलर अय्यप्पानुम कोशियुम ने उन्हें अखिल भारतीय प्रतिष्ठा दिलवा दी थी। पृथ्वीराज सुकुमारन और बीजू मेनन अभिनीत फ़िल्म अय्यप्पानुम कोशियुम की कहानी एक पूर्व हवालदार और  सब-इंस्पेक्टर के बीच टकराव की थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी। फिल्म के निर्माण में ५ -६ करोड़ खर्च हुए थे। लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ६० करोड़ का कारोबार कर लिया था। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए थे। वह इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू करने जा रहे हैं।
भुज के एक्शन कोरियोग्राफर अजय देवगन!
निर्देशक अभिषेक दुधैया की पहली निर्देशित फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट में, अभिनेता अजय देवगन का बतौर एक्शन डायरेक्टर भी नाम जा सकता है।  क्योंकि, अजय देवगन ने फिल्म के दो एक्शन दृश्य कोरियोग्राफ किये हैं। दरअसल, हुआ यह कि जब इन एक्शन दृश्यों की शूटिंग होने जा रही थी, उस समय, किसी वजह से फिल्म के एक्शन कोरियोग्राफर पीटर हैन मौजूद नहीं थे। इन दो दृश्यों में एक में अजय देवगन को पाकिस्तान के जासूसों से हाथापाई करनी थी। पेट के नामौजूदगी में, निर्माता के कहने पर अजय देवगन ने इस सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया। दूसरे दृश्य में संजय दत्त और शरद केलकर को कुछ दुश्मनों का मुकाबला करना था । अजय देवगन ने इस सीक्वेंस को भी खुद ही संजोया । यह दोनों दृश्य आउटडोर शूट होने थे । इसलिए, इन्हें उसी शिड्यूल में पूरा किया जाना ज़रूरी था । जिन लोगों ने, अजय देवगन को इन दो एक्शन सीक्वेंस को सजोते देखा है, वह दावा करते हैं कि अजय अपने पिता वीरू देवगन की याद दिला रहे थे ।
एकता कपूर की फिल्म करेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने, एकता कपूर की अगली फिल्म को हरी झंडी दे दी है। लेकिन, वह इस फिल्म की शूटिंग बेल बॉटम, पृथ्वीराज और अतरंगी रे के बाद ही शुरू करेंगे। आम तौर पर, हर साल ४-५ फ़िल्में करने वाले अक्षय कुमार, अपने काम में माहिर हैं। उन्हें अपनी किसी फिल्म को समय से पहले ही ख़त्म कर देने में सफलता मिलती रही है। इसलिए वह एक ही समय में एक से अधिक फ़िल्में शूट करते हैं। लॉकडाउन के बाद, अक्षय कुमार पृथ्वीराज और बेल बॉटम की शूटिंग शुरू करेंगे। पृथ्वीराज को तो इसी साल रिलीज़ भी होना है। अतरंगी रे में उनकी मेहमान भूमिका है। फिल्म बेल बॉटम स्पाई फिल्म है। अक्षय कुमार एक व्यवसाई बने हैं, जो अंडरकवर एजेंट भी है, की भूमिका कर रहे है। अक्षय कुमार और एकता कपूर के एक्टर और प्रोडूसर के रिश्ते २०१३ में वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के दौरान पैदा खटास के कारण ख़त्म से हो गए थे। अब ऐसा प्रतीत होता है कि सब कुछ ठीक हो गया है।

अजय देवगन के साथ चौथी बार इमरान हाश्मी
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कई खासियते हैं. पहली यह कि यह फिल्म एक महिला गैंगस्टर पर केन्द्रित फिल्म है. इस फिल्म से पहले लेखक-निर्देशक विनय शुक्ल की फिल्म गॉडमदर में, अभिनेत्री शबाना आज़मी ने गुजरात की महिला गैंगस्टर संतोख सिंह जडेजा की भूमिका की थी. इस फिल्म के लिए शबाना आज़मी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था. अलिया भट्ट पहली बार गैंगस्टर किरदार करेंगी. इस फिल्म में अजय देवगन ने करीम लाला की भूमिका की है, जो गंगूबाई का प्रेमी और उसे गैंगस्टर बनाने वाला है. अजय देवगन और अलिया भट्ट दूसरी बार कोई फिल्म कर रहे हैं. इससे पहले यह दोनों एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में काम कर चुके हैं. परन्तु, गंगुबाई काठियावाड़ी में इमरान हाश्मी और अजय देवगन चौथी बार काम कर रहे होंगे. इन दोनों ने, इससे पहले तीन फ़िल्में दिल तो बच्चा है जी, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और बादशाहों की है. फिल्म में पहली बार, इमरान हाश्मी अपनी कजिन अलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

राष्ट्रीय सहारा २८ जून २०२०



युवा सितारों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा !

इस साल बॉक्स ऑफिस पर युवा अभिनेताओं के दमखम का अंदाज़ा नहीं लग पाया है। पिछले साल, वॉर के बाद, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी ३, बॉक्स ऑफिस पर ६ मार्च २०२० को प्रदर्शित हुई थी। अभी इस फिल्म को रिलीज़ हुए दो हफ्ते भी नहीं हुए थे कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद, फिल्म को सिनेमाघरों से उतार लिया गया।  ८५ करोड़ में बनी यह फिल्म १३५ करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी। वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ तो रिलीज़ ही नहीं हो सकी, क्योंकि १ मई को देश के सारे सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे। रणवीर सिंह की क्रिकेट पर फिल्म '८३ इस साल रिलीज़ होनी है। कार्तिक आर्यन की दो फ़िल्में भूल भुलैया २ और दोस्ताना २ निर्माण के भिन्न चरणों में हैं। इनमे से कोई फिल्म इस साल प्रदर्शित हो सकती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह के ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने की खबर है। जबकि, आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो अमेज़न प्राइम वीडियो पर १२ जून से स्ट्रीम हो रही है। विक्की कौशल की कोई फिल्म इस साल रिलीज़ हो पाएगी, कहा नहीं जा सकता है। उनकी फिल्म भूत पार्ट १ हॉन्टेड शिप भी डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रही है।
किसमे कितना है दम
ऐसे में अगर युवा सितारों के दमखम का अंदाजा लगाना है तो उनकी पहले की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ही खंगालना होगा। किसी सितारे की बॉक्स ऑफिस पर दर्शक खींच लाने की क्षमता का अंदाज़ा उसकी फिल्म के पहले दिन के कारोबार से लगाया जाता है। इसलिए बॉलीवुड के युवा सितारों टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल, जिन पर बॉलीवुड का सुनहरा भविष्य टिका हुआ है, के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का विश्लेषण उपयुक्त होगा।
टाइगर श्रॉफ - टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के युवा एक्शन स्टार माने जाते हैं। उनकी पहले दिन सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म वॉर (२ अक्टूबर २०१९) थी, जिसने पहले दिन ५३.३५ करोड़ का कारोबार किया था। मगर, ध्यान रहे कि वॉर, टाइगर श्रॉफ की सोलो हिट फिल्म नहीं थी।  वास्तव में यह फिल्म तो हृथिक रोशन की थी। इस लिहाज़ से टाइगर की सोलो फिल्मों पर नज़र डालें तो बागी २ का २५.१० का कलेक्शन सबसे दमदार है। वॉर के बाद, रिलीज़ उनकी फिल्म बागी ३ (१७ करोड़) भी पहले दिन इतना बढ़िया कलेक्शन नहीं दे पायी थी।
वरुण धवन- अपनी बढ़िया कॉमेडी, एक्शन और ठीकठाक अभिनय के बलबूते वरुण धवन युवाओं के पसंदीदा अभिनेता माने जाते हैं। उनकी दो फिल्मों दिलवाले और कलंक ने २१ करोड़ का कारोबार किया है।  कलंक ने पहले इन २१.६० करोड़ का कारोबार किया। लेकिन, यह दोनों फ़िल्में सितारों से भरी फ़िल्में थी। दिलवाले में शाहरुख़ खान नायक थे। कलंक में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदि सितारों की भीड़ जुटी थी। इस लिहाज़ से उनकी सोलो फिल्मों पर निगाहें डाले तो १६.१० करोड़ के कलेक्शन के साथ जुड़वा २ उनकी पहले दिन सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म मानी जा सकती है।
रणवीर सिंह- हालाँकि, रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली और  दीपिका पादुकोण के साथ तीन फ़िल्में  गोलियों की रास लीला : राम- लीला, बाजीराव- मस्तानी और पद्मावत बड़ी हिट फ़िल्में मानी जाती है। लेकिन, पहले दिन के कारोबार के लिहाज़ से २०.७२ करोड़ के  कलेक्शन के साथ एक्शन फिल्म सिम्बा अव्वल है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा- सिद्धार्थ मल्होत्रा पर बॉक्स ऑफिस सबसे कम भरोसा करता है। एक समय, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक के बाद पांच फ्लॉप फ़िल्में बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तफ़ाक़, ऐयारी और जबरिया जोड़ी दी थी। लेकिन, इनके ठीक बाद रिलीज़ फिल्म मरजावां ने १६.७२ करोड़ का पहला दिन निकाल कर बॉलीवुड को चौंका दिया था।
कार्तिक आर्यन- हालाँकि, कार्तिक आर्यन ने सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी १०० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म है। लेकिन, उनकी लव आजकल के अलावा किसी भी फिल्म ने दहाई में ओपनिंग नहीं ली थी। लव आजकल का पहले दिन का कारोबार १२ करोड़ था। 
आयुष्मान खुराना- युवा पीढी के सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं में आयुष्मान खुराना का ट्रैक रिकॉर्ड इस लिहाज़ से बढ़िया है कि उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर घाटा नहीं खाती।  उन्होंने शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो और आर्टिकल १५ जैसी हिट फ़िल्में दी है। लेकिन, पहले दिन १२.४ करोड़ का सबसे अच्छा कारोबार करने वाले फिल्म ड्रीम गर्ल है।
विक्की कौशल - हालाँकि, विक्की कौशल ने सुपर हिट राज़ी और ब्लॉकबस्टर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक दी है। लेकिन, उनके प्रशंसकों को जान कर आश्चर्य होगा कि उनकी किसी भी फिल्म ने दहाई में ओपनिंग नहीं ली है। उनकी सबसे अच्छी ८.२० करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म उरी थी।
इन युवा सितारों में बॉलीवुड का राजकुमार कौन
बॉलीवुड के युवा सितारों ने बॉक्स ऑफिस पर भरोसे की ईमारत बनानी शुरू कर दी है। लेकिन, इनमे बॉक्स ऑफिस का राजकुमार किसे माना जाए ? इन सात अभिनेताओं में सबसे वरिष्ठ रणवीर सिंह है। उन्होंने २०१० में फिल्म बैंड बाजा बारात से शुरुआत की थी। वह १२ फ़िल्में कर चुके हैं। उनकी दो दो फ़िल्में ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट और हिट हैं। फ्लॉप फिल्मों की संख्या सिर्फ २ है। इसके बाद कार्तिक आर्यन ने २०११ में प्यार का पंचनामा से करियर की शुरुआत की। उनके नाम कोई भी ब्लॉकबस्टर फिल्म दर्ज नहीं है। अब तक ९ फ़िल्में कर चुके कार्तिक आर्यन ने दो-दो सुपरहिट और हिट फ़िल्में दी हैं। उनकी चार फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) से एक साथ शुरुआत की थी। यह दोनों अब तक क्रमशः १३ और ११ फ़िल्में कर चुके हैं। इन दोनों के खाते में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दर्ज नहीं है। वरुण धवन ने ४ हिट और ५ सेमी हिट फ़िल्में दी हैं। उनकी सिर्फ २ फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। इस लिहाज़ से, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फ्लॉप की भरमार कर रखी है। उनकी दो फ़िल्में सेमी हिट, एक हिट और ३ औसत है तथा ५ फ़िल्में फ्लॉप हुई है। आयुष्मान खुराना का फिल्म डेब्यू २०१२ में विक्की डोनर से हुआ। उनकी  १४ फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। उनकी ४ फ़िल्में सुपरहिट, २-२ हिट और सेमी हिट तथा ३ औसत फिल्म दे चुके हैं। उनकी फ्लॉप फिल्मों की संख्या भी ३ ही है। टाइगर श्रॉफ २०१४ में हीरोपंथी से फिल्मों में आये। उन्होंने अब तक प्रदर्शित ८ फिल्मों में एक ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट, एक हिट और दो सेमी हिट फिल्मे दी है। उनकी तीन फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। विक्की कौशल ने फिल्म मसान (२०१५) से डेब्यू किया। उनकी अब तक की सात फिल्मों में एक एक ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट रही है। उनकी ५ फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। इस विवरण से प्रशंसक अंदाज़ा लगा लें कि कौन बॉक्स ऑफिस का राजकुमर है !

Saturday, 27 June 2020

SonyLIV पर सीरीज Gullak २७ जून से

Will another death go UNDEKHI?



The next SonyLIV Original – Undekhi, is an edgy crime thriller, produced for Applause entertainment by Siddharth Sengupta's Edgestorm Productions and directed by Ashish R. Shukla. The series is slated to launch on 10th July.

Based on true events, the first teaser showcased a murder in the Sundarbans and now the recently released teaser shows a shocking visual of a girl being shot in midst of a celebration at a different location altogether. The brutal murder doesn’t seem to stop the festivities though! We wonder if the two murders are connected in some way…

The series features an ensemble cast of talented actors - Harsh Chhaya, Dibyendu Bhattacharya, Ankur Rathee, Surya Sharma, Anchal Singh, Abhishek Chauhan, Ayn Zoya, Apeksha Porwal and Sayandeep Sen. The dialogues have been penned by the versatile Varun Badola who impressed us with his performance as Kaashi in the recently released hit drama series "Your Honor".

Ajay Devgn’s production Aapla Manus on Shemaroo MarathiBana



      ~ The movie also stars versatile actor Nana Patekar in the lead role ~
The streak of airing popular Marathi movies by Shemaroo MarathiBana continues, and this time the channel is airing yet another blockbuster ‘Aapla Manus’ starring Nana Patekar, produced by the multi-faceted Ajay Devgn. This movie is the next Maha Movie and will be aired on Sunday, June 28, 2020, at 12:00 PM and 7:00 PM respectively. Aapla Manus, a crime thriller, is based on the incidents which follow when an old man, Aaba Gokhale, falls off the balcony of his apartment and gets critically injured. The film is Ajay Devgn’s first foray into Marathi movies as a producer, and stars Sumeet Raghavan, Irawati Harshe along with Nana Patekar.
Aapla Manus is an engaging story of discovering the truth behind the old man’s fall. The screenplay follows the happenings after Senior Inspector Maruti Nagargoje played by Nana Patekar, gets involved in the investigation. Secrets are discovered and the old man’s son and daughter in law become the suspects. The film never lets the audience’s mind stop thinking as twists and turns come their way. Aapla Manus weaves a web of conspiracies, ulterior motives and fatal inclinations and is successful in keeping the audiences glued to their seats. The impressive performances of Nana Patekar, Sumeet Raghavan and Irawati Harshe acts as a cherry on the cake.
Shemaroo MarathiBana has become an important name amongst Marathi movie channels since its inception and has been entertaining the audiences through its excellent line up of movies. The channel continuously strives towards providing the best family entertainment and till date has telecasted movies like Classmates, Ani…Dr. Kashinath Ghanekar, Lagna Mubarak, 7 Roshan Villa, Bhai Vyakti Ki Valli – Part 1 & Part 2, Paisa Paisa to entertain viewers during the lockdown.

अपनी नायिकाओं को सपोर्ट करते Salman Khan


सलमान खान, लॉकडाउन के दौरान भी काफी व्यस्त रहे. म्यूजिक विडियो रिलीज़ किये. कोरोना के दौरान सुरक्षित रहने के सन्देश दिए. लॉकडाउन के बाद, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग को लेकर भी चर्चा की. सबसे बड़ी बात अपनी बॉडी को फिट रखा. वह कितने फिट लग रहे हैं, उसके लिए फिफ्टी प्लस के सलमान खान का चित्र देखना ही उपयुक्त होगा.

सलमान खान, अपनी नायिकाओं के आज भी दोस्त हैं. उन्होंने जिन भी अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में की है, उनकी मदद आज भी करते हैं. सलमान खान ने सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के साथ कुछ फ़िल्में की है. सलमान खान ने लारा दुत्ता के साथ नो एंट्री और पार्टनर जैसी फ़िल्में की हैं. वह सुष्मिता सेन के साथ सिर्फ तुम, बीवी नंबर १, तुमको न भूल पायेंगे और मैंने प्यार क्यों किया जैसी फ़िल्में कर चुके हैं. इन अभिनेत्रियों के साथ सलमान खान के सम्बन्ध काफी अच्छे बने हुए हैं. इसीलिए, जब पिछले दिनों, लारा दत्ता की वेब सीरीज हंड्रेड प्रसारित होने लगी तब सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से लारा को सपोर्ट करने और उनकी वेब सीरीज देखने की अपील की. इसी प्रकार की अपील, सलमान खान ने सुष्मिता सेन की थ्रिलर सीरीज आर्या के लिए भी की. उन्होंने लिखा, “स्वागत करो आर्या का. व्हाट अ कमबैक एंड व्हाट अ शो. बधाईयाँ सुष्मिता सेन और ढेर सारा प्यार.”


Vicky Kaushal की फिल्म सैम का पोस्टर जारी

 

भारत के पहले और इकलौते फील्ड मार्शल, सैम होर्मूसजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशॉ, जिन्हे हम सैम मानेकशॉ के नाम से पहचानते हैं, की आज पुण्य तिथि है।  इस मौके पर, उनके जीवन पर रोनी 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' स्क्रूवाला द्वारा बनाई जा रही फिल्म सैम का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया।  इस फिल्म में उरी  के हीरो विक्की कौशल भारतीय सेना के फील्ड मार्शल की भूमिका कर रहे हैं।  फर्स्ट लुक में विक्की कौशल मानेकशॉ के गेटअप में  में नज़र आते हैं।  इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म सैम, मेघना गुलजार और विक्की कौशल की राज़ी के बाद बतौर निर्देशक और अभिनेता एक साथ दूसरी फिल्म है।  मेघना की निर्देशित पिछली फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी। सैम, विक्की कौशल की चौथी फिल्म होगी, जिसमे वह वर्दी में होंगे। अनुराग कश्यप की १०० करोड़ की फ्लॉप फिल्म बॉम्बे वेलवेट में इंस्पेक्टर बासिल की भूमिका करने वाले विक्की कौशल फिल्म राज़ी में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी की भूमिका कर चुके हैं. वह निर्देशक आदित्य धर की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर विहान सिंह शेरगिल की भूमिका में थे। 

२ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में सिम्बा की दहाड़ !


दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघरों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. कनाडा के बाद न्यूज़ीलैण्ड के सिनेमाघर खुले. अब २ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं. न्यूज़ीलैण्ड में महामारी के बाद सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन थी. ऑस्ट्रेलिया में भी सिनेमा का आगाज़ हिंदी फिल्म से होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में रिलीज़ होने वाली पहली हिंदी भी निर्देशक रोहित शेट्टी की ही होगी. एक बार फिर इस फिल्म में भी  अजय देवगन होंगे. पर उनकी भूमिका मेहमान की होगी. यह फिल्म है रणवीर सिंह और सारा अली खान की एक्शन फिल्म सिम्बा. तेलुगु फिल्म टेम्पर से प्रेरित फिल्म सिम्बा २८ दिसम्बर २०१८ को भारत में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के निर्माण में ८० करोड़ खर्च हुए थे. फिल्म ने अब तक ४०० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है. इस फिल्म से पहली बार रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी साथ काम कर रहे थे. सिम्बा एक समय सारा अली खान की पहली रिलीज़ फिल्म बनने जा रही थी. लेकिन, कोई एक महीना पहले केदारनाथ रिलीज़ हो कर सारा की डेब्यू फिल्म बन गई.

अब करीब दो साल बाद, सिम्बा की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया में फिर सुनाई देगी. क्या सिम्बा रणवीर सिंह की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस को दर्शकों से भर देगी ?