भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 30 June 2020
बतौर निर्माता विवेक ओबेरॉय की ‘इति’
दिवाली को सूर्यवंशी, क्रिसमस को ’८३
Monday, 29 June 2020
Amyra Dastur को क्यों पसंद है ‘स्टिक’ ?
नुसरत भरुचा ने कराई अपने नाम की सर्जरी
विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू की उपेक्षा पर ट्विटर नाराज़
बच्चे की तलाश में भटकती Keerthy Suresh की पेंगुइन
Sunday, 28 June 2020
सनसनीखेज सुन्दरता की Deepika Padukone
रहस्यमयी सौन्दर्य की Wamiqa Gabbi
क्यों बंद हो रहा है Koffee With Karan ?
पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी वरुण धवन की कुली नंबर १
Disney+ HotStar पर स्ट्रीम होंगी ७ बड़ी फ़िल्में
कुछ बॉलीवुड की २८ जून २०२०
राष्ट्रीय सहारा २८ जून २०२०
युवा सितारों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा !
Saturday, 27 June 2020
SonyLIV पर सीरीज Gullak २७ जून से
Will another death go UNDEKHI?
Ajay Devgn’s production Aapla Manus on Shemaroo MarathiBana
अपनी नायिकाओं को सपोर्ट करते Salman Khan
सलमान खान, लॉकडाउन के दौरान भी काफी व्यस्त रहे. म्यूजिक विडियो रिलीज़
किये. कोरोना के दौरान सुरक्षित रहने के सन्देश दिए. लॉकडाउन के बाद, राधे योर
मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग को लेकर भी चर्चा की. सबसे बड़ी बात अपनी बॉडी को फिट
रखा. वह कितने फिट लग रहे हैं, उसके लिए फिफ्टी प्लस के सलमान खान का चित्र देखना
ही उपयुक्त होगा.
सलमान खान, अपनी नायिकाओं के आज भी दोस्त हैं. उन्होंने जिन भी
अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में की है, उनकी मदद आज भी करते हैं. सलमान खान ने
सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के साथ कुछ फ़िल्में की है. सलमान खान ने लारा दुत्ता
के साथ नो एंट्री और पार्टनर जैसी फ़िल्में की हैं. वह सुष्मिता सेन के साथ सिर्फ
तुम, बीवी नंबर १, तुमको न भूल पायेंगे और मैंने प्यार क्यों किया जैसी फ़िल्में कर
चुके हैं. इन अभिनेत्रियों के साथ सलमान खान के सम्बन्ध काफी अच्छे बने हुए हैं.
इसीलिए, जब पिछले दिनों, लारा दत्ता की वेब सीरीज हंड्रेड प्रसारित होने लगी तब
सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से लारा को सपोर्ट करने और उनकी वेब सीरीज देखने की
अपील की. इसी प्रकार की अपील, सलमान खान ने सुष्मिता सेन की थ्रिलर सीरीज आर्या के
लिए भी की. उन्होंने लिखा, “स्वागत करो आर्या का. व्हाट अ कमबैक एंड व्हाट अ शो.
बधाईयाँ सुष्मिता सेन और ढेर सारा प्यार.”
Vicky Kaushal की फिल्म सैम का पोस्टर जारी
भारत के पहले और इकलौते फील्ड मार्शल, सैम होर्मूसजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशॉ, जिन्हे हम सैम मानेकशॉ के नाम से पहचानते हैं, की आज पुण्य तिथि है। इस मौके पर, उनके जीवन पर रोनी 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' स्क्रूवाला द्वारा बनाई जा रही फिल्म सैम का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया। इस फिल्म में उरी के हीरो विक्की कौशल भारतीय सेना के फील्ड मार्शल की भूमिका कर रहे हैं। फर्स्ट लुक में विक्की कौशल मानेकशॉ के गेटअप में में नज़र आते हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म सैम, मेघना गुलजार और विक्की कौशल की राज़ी के बाद बतौर निर्देशक और अभिनेता एक साथ दूसरी फिल्म है। मेघना की निर्देशित पिछली फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी। सैम, विक्की कौशल की चौथी फिल्म होगी, जिसमे वह वर्दी में होंगे। अनुराग कश्यप की १०० करोड़ की फ्लॉप फिल्म बॉम्बे वेलवेट में इंस्पेक्टर बासिल की भूमिका करने वाले विक्की कौशल फिल्म राज़ी में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी की भूमिका कर चुके हैं. वह निर्देशक आदित्य धर की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर विहान सिंह शेरगिल की भूमिका में थे।
२ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में सिम्बा की दहाड़ !
दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघरों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है.
कनाडा के बाद न्यूज़ीलैण्ड के सिनेमाघर खुले. अब २ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में
सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं. न्यूज़ीलैण्ड में महामारी के बाद सिनेमाघरों में
प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन अभिनीत
हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन थी. ऑस्ट्रेलिया में भी सिनेमा का आगाज़ हिंदी फिल्म
से होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में रिलीज़ होने वाली पहली हिंदी भी निर्देशक रोहित
शेट्टी की ही होगी. एक बार फिर इस फिल्म में भी
अजय देवगन होंगे. पर उनकी भूमिका मेहमान की होगी. यह फिल्म है रणवीर सिंह
और सारा अली खान की एक्शन फिल्म सिम्बा. तेलुगु फिल्म टेम्पर से प्रेरित फिल्म
सिम्बा २८ दिसम्बर २०१८ को भारत में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के निर्माण में ८०
करोड़ खर्च हुए थे. फिल्म ने अब तक ४०० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है. इस फिल्म से पहली
बार रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी साथ काम कर
रहे थे. सिम्बा एक समय सारा अली खान की पहली रिलीज़ फिल्म बनने जा रही थी. लेकिन,
कोई एक महीना पहले केदारनाथ रिलीज़ हो कर सारा की डेब्यू फिल्म बन गई.
अब करीब दो साल बाद, सिम्बा की
दहाड़ ऑस्ट्रेलिया में फिर सुनाई देगी. क्या सिम्बा रणवीर सिंह की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया
के बॉक्स ऑफिस को दर्शकों से भर देगी ?