Wednesday 28 January 2015

अब 'सिंह' नहीं करेगा 'ब्लिंग' !

एक्शन जैक्सन की असफलता का खामियाजा, शायद प्रभु देवा को भुगतना पड़ रहा है। प्रभुदेवा, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' बनाने जा रहे थे।  इस फिल्म की रिलीज़ की तारिख भी तय कर दी गयी थी।  प्रभुदेवा फिल्म 'एनीबॉडी कैन डांस २' की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे।  इस फिल्म में वह बतौर अभिनेता काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार भी पहले नीरज पाण्डेय के साथ थ्रिलर 'बेबी' में व्यस्त थे।  इस फिल्म के वह प्रोडूसर भी हैं, इसलिए पोस्ट प्रोडक्शन में भी उन्हें जुड़ना था।  वह निर्माता संजयलीला भंसाली की फिल्म 'मैं गब्बर' के भी नायक हैं।  इस फिल्म की शूटिंग को भी प्राथमिकता देनी थी। 'मैं गब्बर' १ मई को रिलीज़ होनी है। इधर प्रभुदेवा निर्देशित अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' पिछले साल ५ दिसंबर को रिलीज़ हुई।  अच्छी ओपनिंग के बावजूद प्रभुदेवा की एक्शन कॉमेडी दर्शकों को प्रभावित  नहीं कर सकी।  इधर, अक्षय कुमार ने 'बेबी' और 'मैं गब्बर' से फुर्सत पाकर प्रभुदेवा को शिराज अहमद की स्क्रिप्ट सुनने को बुलाया।  'सिंह इज़ ब्लिंग' की स्क्रिप्ट सुनने के बाद अक्षय कुमार को लगा कि सुपर हिट 'सिंह इज़ किंग' की फ्रैंचाइज़ी फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' की स्क्रिप्ट में अभी काफी खामियां हैं।  इसलिए, यह तय पाया गया कि स्क्रिप्ट को फिर से तराशा जाये।  'सिंह इज़ ब्लिंग' की शूटिंग अगले महीने या मार्च से शुरू होनी थी।  अब चूंकि फिल्म की स्क्रिप्ट में सुधार की ज़रुरत थी, इसलिए फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होना तो संभव ही नहीं था।  'इसलिए', फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, 'फिल्म की शूटिंग अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गयी है।' ऐसे में अक्षय कुमार की 'सिंह इज़  ब्लिंग' को अलॉट तारीखों का क्या होगा ? इस समय अक्षय कुमार के पास करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की करण मल्होत्रा  निर्देशित फिल्म 'ब्रदर्स ' महत्वपूर्ण है।  वह अपनी पूरी तारीखें 'ब्रदर्स' को अलॉट कर सकते हैं।  हो सकता है कि तारीखों की उपलब्धता की दशा में टी सीरीज की राजा कृष्ण मेनन की फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग भी शुरू हो जाये।  'एयरलिफ्ट' खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों की दास्तान है। फिल्म में अक्षय कुमार अपनी अब तक की बिलकुल अलग भूमिका कर रहे हैं।  

No comments:

Post a Comment