Thursday 15 October 2015

कैसे मिली ब्रैंडन रॉथ को सुपरमैन रिटर्न्स !

डीसी कॉमिक्स के सुपर पावर रखने वाले किरदार क्लार्क केंट उर्फ़ सुपरमैन पर पहली फिल्म १९७८ में 'सुपरमैन' टाइटल के साथ बनाई गई।   इसके बाद १९८० में सुपरमैन २ तथा १९८३ और १९८७ में इस सीरीज की तीसरी  और चौथी फिल्म रिलीज़ हुई।  इन सभी में क्रिस्टोफर रीव सुपरमैन बने थे।  इन  फिल्मो से क्रिस्टोफर सुपरमैन के पर्याय बन गए।  हालाँकि, सुपरमैन सीरीज की आखिरी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर या तो फ्लॉप हो गई या अपनी लागत तक  वसूल नहीं सकी।  सुपरमैन ४ की ज़बरदस्त असफलता के बाद सुपरमैन सीरीज की अगली फिल्म को लेकर ख़ामोशी छा गई।  हालाँकि, इस दौरान वार्नर ब्रदर्स द्वारा कई असफल प्रयास किये गए।  इसके बाद वॉर्नर ब्रदर्स ने ब्रयान सिंगर को जुलाई २००४ में सुपरमैन को फिर परदे पर लाने का दायित्व सौंपा ।  दरअसल, सुपरमैन के पांच साल बाद पृथ्वी पर लौटने का आईडिया ब्रायन सिंगर का ही था।  हालाँकि, ब्रायन सिंगर कॉमिक्स के शौक़ीन नहीं थे।  लेकिन उन्हें डोनर की १९७८ की फिल्म सुपरमैन पसंद आई थी।  ब्रायन ने फिल्म के लिए एक्स-मेन सीरीज की फिल्म 'एक्स-मेन : द लास्ट स्टैंड को छोड़ दिया।  सुपरमैन रिटर्न्स के लिए बिलकुल नए अभिनीत ब्रैंडन रॉथ को साइन किया गया था।  ब्रैंडन रॉथ की उस समय तक कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी।  ब्रैंडन को सुपरमैन के लिए साइन किये जाने का किस्सा  बड़ा दिलचस्प है।  ब्रैंडन ने रॉथ को एक कॉफी शॉप में मिलने के लिए बुलाया।  उस समय तक सिंगर एक्स-मेन सीरीज की पहली दो फिल्मों से  मशहूर हो चुके थे।  दोनों के टेबल पर कॉफ़ी रखी गई।  अब हुआ क्या कि  नर्वस ब्रैंडन रॉथ  ने जैसे ही अपने कांपते हाथों से कॉफ़ी का मग उठाना चाहा, वह उलट गया।  गर्म गर्म कॉफ़ी पूरी टेबल पर बिखर गई।  रॉथ को लगा  कि अब तो यह रोल उनके हाथ से गया।  लेकिन, ब्रायन सिंगर जोर से हँसे।  उन्होंने रॉथ को आश्वस्त किया, "इस घटना ने मुझे तुम्हे सुपरमैन बनाने में मदद की।"  ब्रायन समझ गए थे कि अनाड़ी और अजीब व्यवहार करने वाले केंट क्लार्क का किरदार ब्रैंडन रॉथ अच्छी तरह से कर सकते हैं।  ब्रायन का निर्णय सही साबित हुआ।  सुपरमैन रिटर्न्स ने ३९१ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया।  लेकिन, सुपरमैन सीरीज की अगली फिल्म 'मैन ऑफ़ स्टील' के लिए ब्रैंडन रॉथ को नहीं लिया गया। उनकी जगह हेनरी केविल नए सुपरमैन बनाये गए।  खुद ब्रायन सिंगर भी 'मैन  ऑफ़ स्टील' का हिस्सा नहीं रहे थे।  जैक स्नीडर फिल्म के डायरेक्टर थे।

No comments:

Post a Comment