Monday 28 December 2015

शिव को पूर्णता की और ले जाने वाली फिल्म 'शिवाय'

आगामी फिल्म 'शिवाय' में अजय देवगन बतौर अभिनेता और निर्देशक नज़र आएंगे। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'यू मी और हम' थी, जो २००८ में रिलीज़ हुई थी। पत्नी काजोल के साथ उनकी यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। अब आठ साल बाद वह निर्देशन की कमान सम्हाल रहे हैं तो फिल्म का विषय बदला हुआ है। उनकी बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म 'शिवाय' एक धुंआधार एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन ने सांस रोक देने वाले एक्शन किये हैं। इसका अंदाज़ा तस्वीर देख कर लगाया जा सकता है, जिसमे वह पहाड़ की ऊंचाई से लटके नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म की एक दूसरी ख़ास बात यह है कि फिल्म में अजय देवगन की नायिका १८ साल की सयेशा सैगल हैं। छियालीस साल के अजय देवगन की १८ साल की नायिका कोई अजूबा बात नहीं। यहाँ ख़ास यह है कि सयेशा सैगल दिलीप कुमार और सायरा बानो की भांजी शाहीन और अभिनेता सुमीत सैगल की बेटी है। यहाँ एक ख़ास बात यह भी है कि दिलीप कुमार को शाहीन और सुमीत की मुस्लिम हिन्दू शादी बिलकुल नापसंद थी। उन्होंने इसे व्यक्त करने से परहेज़ भी नहीं किया। इन दोनों परिवारों का मिलना जुलना भी खबर नहीं बना। शिवाय आधुनिक शिव पर या यो कहा जाये कि भगवान शिव के मानवीय पहलू पर फिल्म है। यह फिल्म शिव के अधूरेपन और पूर्णता पाने के सफर को दर्शाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में शिवाय के रोल में अजय देवगन है और सयेशा सति के किरदार मे हैं। फिल्म की कथा- पटकथा संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग बुल्गारिया, हैदराबाद और उत्तराखंड में होगी। २०१६ की दीपावली के वीकेंड में २८ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का बजट २५० करोड़ का है। इस फिल्म को करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से मुक़ाबला करना पड़ सकता है।


No comments:

Post a Comment