Friday 27 October 2017

नहीं रहे श्री अधिकारी ब्रदर्स के गौतम

सब  टीवी यानि श्री अधिकारी ब्रदर्स टीवी के संस्थापकों में से एक गौतम अधिकारी का आज (शुक्रवार) तड़के ह्रदय गति रुक जाने से देहांत हो गया।  वह ६७ साल के थे।  नेपाली गौतम  अधिकारी का जन्म काठमांडो में हुआ था ।  गौतम और मार्कण्ड अधिकारी ने १९८५ में एक छोटी पारिवारिक कंपनी सब ग्रुप की स्थापना की थी। बाद में यही कंपनी बॉम्बे स्टॉक  एक्सचेंज में दर्ज होने वाली पहली टेलीविज़न प्रोडक्शन कंपनी बनी।  सब टीवी का हिंदुस्तान के कई सफल टीवी चैनलों के पीछे हाथ रहा है।  सब टीवी का सबसे सफल शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है।  खुद गौतम ने बतौर निर्देशक हेलो इंस्पेक्टर, कमांडर, मार्शल, सिलसिला, वक़्त की रफ़्तार, आदि सीरियल बनाये। १९९९ में उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ़ रिकार्ड्स में सबसे ज़्यादा एपिसोड डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर के  तौर पर दर्ज़ हुआ।  उन्होंने वजह, चेहरा और भूकंप जैसी कुछ फिल्में भी बनाई थी।  ग्रेट ग्रैंड मस्ती के निर्माता गौतम ही थे।  

No comments:

Post a Comment