Showing posts with label Prabhudeva. Show all posts
Showing posts with label Prabhudeva. Show all posts

Saturday 7 December 2019

Dabangg 3 - तो ऐसे हुआ चुलबुल नामकरण और सीखा कालर के पीछे चश्मा लगाना !


दबंग ३, पहली दो दबंग फिल्मों की प्रीक्वेल फिल्म है।  इस फिल्म में चुलबुल पांडेय के रॉबिनहुड बनने का चित्रण होगा।  फिल्म में, चुलबुल पांडेय का पहला प्यार भी दिखाया जाएगा।  इस भूमिका को सई मांजरेकर कर रही हैं।

दबंग ३ का सलमान खान और सई मांजरेकर के बीच फिल्माये गए गीत नैना लड़ गए का वीडियो आज जारी हुआ है।  सलमान खान, अपनी पहले की दो दबंग फिल्मों, ख़ास तौर पर दबंग (२०१०) से प्रभावित लगते हैं।  इस गीत में इसकी काफी झलक मिल जाती हैं।

दबंग ३ में चुलबुल पांडेय का पहला प्यार ख़ुशी है। इस भूमिका को सई मांजरेकर ने किया है।  लेकिन, उनको मेकअप और गेटअप में ऐसे पेश किया गया है कि वह सोनाक्षी सिन्हा की कॉपी नज़र आती हैं।  क्योंकि, हावभाव भी वैसे ही व्यक्त किये गए हैं।  (कहीं सोनाक्षी सिन्हा को सई की छोटी बहन तो नहीं दिखाया गया है!)

नैना लड़ गए गीत को साजिद-वाजिद ने तैयार किया है।  वह  दबंग के तेरे मस्त मस्त दो नैन से महाप्रभावित लगते हैं।  पूरे गीत में इसकी छाप है।  इस गीत को कोरियोग्राफ भी उसी प्रकार से किया गया है।

नैना लड़े के वीडियो में कोई खासियत नहीं।  लेकिन, इतना  पता चलता है कि सई ने ही सलमान खान को चुलबुल नाम दिया और कालर के पीछे चश्मा टांगना सिखाया ! यह फिल्म २० दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।  प्रभुदेवा निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दक्षिण के सुपर स्टार सुदीप खल भूमिका में नज़र आएंगे।   

Thursday 17 October 2019

Varun Dhawan को निर्देशित करेंगे Prabhudeva


वरुण धवन और प्रभुदेवा, एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं।  इन दोनों का यह मिलना बतौर एक्टर एक्टर नहीं होगा।  बल्कि प्रभुदेवा, सलमान खान की ईद २०२० में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म राधे के बाद, वरुण धवन के साथ बतौर निर्देशक काम करेंगे।

वरुण धवन के कोस्टार प्रभुदेवा
प्रभुदेवा और वरुण धवन का पहला साथ, रेमो डिसूज़ा निर्देशित फिल्म एबीसीडी २ में बना था।  इस फिल्म में प्रभुदेवा ने अभिनय किया था।  फिल्म के नायक वरुण धवन थे। अब यह दोनों अभिनेता दूसरी बार, एबीसीडी २ की सीक्वल फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में अभिनेता के तौर पर फिर स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे।  यह फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।

राधे के बाद   
निर्देशक के तौर पर प्रभुदेवा काफी व्यस्त हैं।  वह दबंग ३ के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं।  इसके बाद, वह सलमान खान की ईद वीकेंड में रिलीज़ के लिए तय एक्शन फिल्म राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप के निर्देशन में जुट जाएंगे।  यह फिल्म कोरियाई फिल्म द ऑउटलॉज की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है। फिल्म   राधे जून २०२० में रिलीज़ के लिए तैयार हो पाएगी। इसी के बाद, प्रभुदेवा वरुण धवन की फिल्म पर काम शुरू कर पाएंगे।

अगले साल के मध्य तक व्यस्त वरुण धवन
इधर, वरुण धवन भी काफी व्यस्त चल रहे हैं।  उन्हें कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म पूरी करने के अलावा श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस भी पूरी करनी होगी।  इसके बाद, उनके करण जौहर के निर्देशन में तख़्त में काम करना है।  इसका मतलब साफ़ है कि प्रभुदेवा और वरुण धवन की फिल्म अगले साल के मध्य तक ही घोषित हो सकेगी।

वरुण धवन के साथ एक्शन कॉमेडी 
प्रभुदेवा, सलमान खान को वांटेड के अलावा दबंग ३ और राधे में भी निर्देशित कर रहे हैं ।  वह अक्षय कुमार को राउडी राठौर और सिंह इज ब्लिंग में निर्देशित कर चुके हैं।  शाहिद कपूर के साथ आर...राजकुमार बनाई है। लेकिन, आज के सबसे सफल युवा अभिनेता वरुण धवन को वह पहली बार किसी फिल्म में निर्देशित करेंगे।  वरुण धवन के साथ प्रभुदेवा की  फिल्म उनके पसंदीदा जॉनर एक्शन कॉमेडी होगी।  प्रभुदेवा, राधे के बाद वरुण धवन की एक्शन कॉमेडी फिल्म पर काम करेंगे।  

Wednesday 12 June 2019

बॉक्स ऑफिस को RESCUE करेंगी Thriller Horror !


सलमान खान की फिल्म भारत की बॉक्स ऑफिस पर दौड़ थोड़ा धीमी हो जाने के बाद, इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही चार फिल्मों को उम्मीद बंध गई होगी। इन चार फिल्मों की ख़ास बात यह है कि यह फ़िल्में थ्रिलर, हॉरर है और रहस्य प्रधान हैं। काफी हद तक यह एक दूसरे की काट फ़िल्में कही जा सकती हैं। यह फ़िल्में अपने कलाकारों के बल पर कम या ज़्यादा दर्शक खींच पाएंगी।


निर्देशक अश्विनी सर्वानन की ड्रामा थ्रिलर फिल्म गेम ओवर, नायिका तापसी पन्नू पर केंद्रित फिल्म है। हिंदी में डब तथा तमिल और तेलुगु में बनाई गई इस फिल्म की ७० प्रतिशत  शूटिंग एक ही कमरे में हुई है। इस फिल्म में व्हील चेयर पर बैठी तापसी पन्नू किसी कारण से खौफज़दा नज़र आएंगी। इस फिल्म में दूसरे चार पांच चरित्र और भी हैं।


निर्देशक चक्री तोलेटी की तमन्ना भाटिया, प्रभुदेवा और भूमिका चावला अभिनीत फिल्म ख़ामोशी ड्रामा हॉरर फिल्म है। यह फिल्म हॉलीवुड की २०१६ में प्रदर्शित स्लैशर फिल्म हश से प्रेरित है।  हश पर ही एक तमिल फिल्म कोलैयूथिर कालम यानि ह्त्या का मौसम आज ही रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में नयनतारा ने मुख्य भूमिका की है। वाशु भगनानी ने फिल्म ख़ामोशी की उत्कृष्ट तकनीक के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है।


निर्देशक अनंत जैतपाल की बदला रहस्य फिल्म किस्सेबाज़ में पंकज त्रिपाठी धूर्त किस्सेबाज़ की भूमिका में हैं। इस फिल्म में, अनुप्रिया गोयनका और इवलिन शर्मा भी हैं। वाराणसी की पृष्ठभूमि पर किस्सेबाज की कहानी एक धूर्त किस्सेबाज़ की धूर्तता का शिकार एक व्यक्ति की कहानी है।



निर्देशक नयन पचौरी की डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म रेस्क्यू की कहानी रियल लाइफ और दिलचस्प है। यह फिल्म, मेडिकल की तीन छात्राओं की है, जो अपने हाउस ब्रोकर को बंदी बना कर, प्रताड़ित करती हैं और उसके साथ बलात्कार करती हैं। दावा किया जा रहा है कि नए चेहरों सृजिता डे, मेघा शर्मा और इशिता गांगुली वाली यह फिल्म समाज के नकली चेहरों और रहने और चुनने की स्वतंत्रता पर व्यंग्य करती है।  

Thursday 9 May 2019

Tamanna Bhatia की ख़ामोशी !


बाहुबली (Bahubali) के पहले हिस्से मेंबाहुबली को भी ललकारने वाली और धुंआधार तलवारबाज़ी का प्रदर्शन करने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) अब ख़ामोशी ओढ़ने जा रही है।

उनका यह खामोश रूपचाकरी टोलेटी (Chakri Toleti) की ३१ मई को रिलीज़ होने जा रही हॉरर फिल्म ख़ामोशी (Khamoshi) में देखने को मिलेगा। चकरी टोलेटी ने हिंदी फिल्म वेलकम टु न्यू यॉर्क का निर्देशन किया था।

इस फिल्म में तमन्ना (Tamannah Bhatia) एक गूंगी-बहरी लड़की की भूमिका में है। तमन्ना भाटिया की अब तक की फिल्मों के लिहाज़ सेख़ामोशी में तमन्ना की भूमिका बिलकुल अलग और चुनौतीपूर्ण है।

फिल्म में प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी हैं। लेकिनवह फिल्म में तमन्ना के नायक नहीं, बल्कि यहाँ उनका खल रूप नज़र आएगा। इस फिल्म में भूमिका चावला (Bhumika Chawla) और मुरली शर्मा (Murli Sharma) की भूमिकाये भी हैं।


तमन्ना को सपोर्ट करने के लिएउनके बाहुबली प्रभाष (Prabhash) भी मेहमान भूमिका में होंगे।

इस फिल्म की शूटिंग में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है । खबर थी कि फिल्म को ८के कैमरा से शूट किया गया है । इस कैमरा तकनीक से हॉलीवुड की फिल्म गार्डियन्स ऑफ़ गैलेक्सी २ (Guardians of The Galaxy 2) को शूट किया गया था । इस प्रकार से ख़ामोशी इस तकनीक से शूट होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाती है 

फिल्म का निर्माण Pooja Films के लिए वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने किया है । पिछले दिनों खबर थी कि वाशु भगनानी फिल्म के शूट से खुश नहीं है।  इसलिए उन्होंने फिल्म रीशूट करने का निर्णय लिया है।   


 तमिल फिल्म Comali में Jayam Ravi के ९ लुक- क्लिक करें 

Tuesday 9 April 2019

दबंग ३ (Dabangg 3) की आइटम गर्ल (Item Girl) कौन ?


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की शूटिंग आजकल इंदौर में चल रही है।  मीडिया पर शूटिंग के दौरान के सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के चित्र छाये हुए हैं।

दबंग ३ में आइटम !
लेकिन, फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan), निर्देशक प्रभुदेवा (Prabhudeva) और नायक सलमान खान (Salman Khan) के दिमाग में आइटम सॉंग चल रहा है । दबंग ३ के दर्शक, दबंग (Dabangg) के मुन्नी बदनाम हुई और दबंग २ (Dabangg 2) के फेविकॉल से गीत की तरह कोई आइटम इस फिल्म में भी चाहेंगे । यही सोच कर दबंग ३ के लिए कोई आइटम सॉंग रखने पर विचार किया जा रहा है ।


कौन हो आइटम गर्ल !
विचार का मुद्दा यह नहीं कि इस गीत को कौन गायेगा ! अभी इस पर चर्चा नहीं हो रही । मंथन इस पर हो रहा है कि दबंग ३ का आइटम कौन अभिनेत्री करे मुन्नी बदनाम मलाइका अरोड़ा खान (Malaika Arora Khan) या फेविकॉल से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ?

अरबाज़-प्रभुदेवा की सनी लियॉन
फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा (Prabhudeva) और निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) चाहते हैं कि इस बार का आइटम सॉंग सनी लियॉन (Sunny Leone) करे । प्रभुदेवा की २०१५ में रिलीज़ फिल्म सिंह इज ब्लिंग (Singh is Bling) में सनी लियॉन ने एक छोटी भूमिका की थी। इस फिल्म में वह एअरपोर्ट से निकलती यात्री बनी थी ।  अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की तो पूरी एक फिल्म तेरा इंतज़ार (Tera Intezaar) की नायिका सनी लियॉन ही थी । इसलिए, सनी लियॉन के काम से खुश प्रभुदेवा अरबाज़ खान का सनी लियॉन की वकालत करना स्वाभाविक था ।


सलमान खान की राय मौनी !
लेकिन, सलमान खान (Salman Khan) की भिन्न रायहै । वह दबंग ३ (Dabangg 3) के आइटम सॉंग को कन्नड़ हिट केजीएफ़ (KGF Chapter 1) के हिंदी संस्करण की आइटम गर्ल मौनी रॉय (Mouni Roy) से करवाना चाहते हैं । मौनी रॉय ने फिल्म केजीएफ़ में गली गली गीत पर नृत्य किया था । इस गीत को काफी पसंद किया गया । कन्नड़ फिल्म के लिए दर्शक जुटाने के लिहाज़ से मौनी रॉय का आइटम सफल साबित हुआ था ।

दबंग ३ की सफलता के लिए मौनी
इसलिए सलमान खान भी दबंग ३ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मौनी रॉय को आइटम गर्ल बनाना चाहते हैं । बहरहाल, अभी यह तय नहीं है कि दबंग ३ की आइटम गर्ल  कौन होगी ? मौनी रॉय या कोई चौथी- पांचवी अभिनेत्री ?

एपिक चॅनल पर जालियानवाला बाग पर वृत्त चित्र - क्लिक करें 

Thursday 7 February 2019

Prabhu Deva and Varun Dhawan back together for Street Dancer 3D


Bhushan Kumar and Remo D'Souza's next, Street Dancer 3D, will mark the reunion of the dancing duo Prabhu Deva and Varun Dhawan. They will not only showcase their passion for dance but also raise the bars with intensive dance forms and routines for India’s biggest dance film ever!

Directed by Remo D'Souza, the film is set to create a new benchmark for dance films in Indian cinema. The film will be made in 3D.


Varun Dhawan, who started the first schedule of the film in Amritsar with Punjabi actress Sonam Bajwa, will begin his next schedule in London on 11th Feb till end of March where Prabhu Deva will be joining him and the other cast. The reunion does not end there; Shraddha Kapoor, who has shared screen space with Varun & Prabhudeva in Remo’s previous dance film, is set to join the team in London too. Joining this cast is leggy lass ‘Dilbar girl’ Nora Fatehi.


Director Remo D'Souza shares, "For me, Street Dancer is a family reunion. I am looking forward to again work with Prabhu Sir, Varun and Shraddha and welcome Bhushanji in our journey this time. We have envisioned Street Dancer to be a seamless amalgamation of emotion and dancing but this time the passion will be limitless!"


Producer Bhushan Kumar shares, "Varun, Prabhudeva, Shraddha, Nora along with others is a powerful package that has come together for Street Dancer. I am looking forward for the audiences to see how our vision will come to life on the silver screen. Remo will set new parameters with this dance entertainer.”


Producer Lizelle D’Souza adds, “Street Dancer is like old friends coming together to make yet another beautiful film. We can't wait to show the magic that will be created by spectacular dancing and performances by all.”


Street Dancer 3D produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar and Lizelle D’Souza, directed by Remo D’Souza, starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Prabhudeva & Nora Fatehi releases on 8th November, 2019.


आज से शुरू होगी पागलपंथी - क्लिक करें 

Monday 4 February 2019

रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन (Varun Dhawan)


निर्माता टी-सीरीज और लिज़ेल रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म एबीसीडी ३ का पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान किया गया। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “यह हमारा पहला कदम है । क्या आप, इस ८ नवम्बर नियम तोड़ने को तैयार हो ! #3IsComing ।  

इस सन्देश से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर ने अपनी डांस फिल्म के पोस्टर में, वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक डांस मुद्रा डाली है । खबर है कि इस डांस मूव को करते समय, वरुण धवन के घुटनों में चोट आई है । इस पोस्टर से यह भी साफ़ है कि फिल्म ८ नवम्बर को रिलीज़ होगी । फिल्म के पोस्टर के साथ श्रद्धा का हैशटैग में 3 इज कमिंग लिखने का मतलब है कि एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म आ रही है ।

यहाँ बताते चलें कि रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) की पहली डांस फिल्म एबीसीडी (२०१३) को बड़ी सफलता मिलने के बाद, फिल्म का सीक्वल एबीसीडी २ (२०१५) बनाया गया । इस सीक्वल फिल्म में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लिया गया था ।


अब जबकि फिल्म का तीसरा हिस्सा बनाया जा रहा है तो इसमे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ है । लेकिन, फिल्म में श्रद्धा कपूर का आना बदल के तौर पर था । रेमो डिसूज़ा इस भूमिका के लिए कैटरीना कैफ को लेना चाहते थे । लेकिन, भारत की शूटिंग के कारण, कैटरीना कैफ ने यह फिल्म छोड़ दी और श्रद्धा कपूर आ गई ।

एबीसीडी २ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर डांस प्रतियोगिता जीतने के लिए अपना डांस ग्रुप बनाते हैं । यानि यह दोनों एक ही डांस ग्रुप के सदस्य थे । लेकिन, एबीसीडी ३ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अलग अलग टीमों में होंगे । वास्तविकता तो यह है कि श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी डांस टीम की सदस्य बनी है । उनकी और वरुण धवन की टीम का फाइनल मुकाबला होता है ।

श्रद्धा कपूर ने, अपनी इस भूमिका के लिए पांच तरह के डांस फॉर्म एफ्रो, क्रम्प, लॉकिंग और पॉपपिंग, टूटिंग और एनीमेशन तथा अर्बन का प्रशिक्षण ले रही हैं । फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग लंदन में होगी। 

फिल्म में, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस मुकाबले की भी खबर है । अपरशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी अहम् भूमिका में हैं ।

 अब '८३ का बाप बनेगा बेटा -   क्लिक करें 

Tuesday 11 September 2018

अगले साल रिलीज़ होगी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की दबंग ३

कल (१० सितम्बर को), सोनाक्षी सिन्हा की सलमान खान के साथ डेब्यू फिल्म दबंग को आठ साल पूरे हो गए ।

डेब्यू डायरेक्टर अभिनव कश्यप की इस फिल्म ने सोनाक्षी सिन्हा के करियर को पहली फिल्म से ही  बॉलीवुड में जमा दिया।

२००९ में, रिलीज़ प्रभु देवा की फिल्म वांटेड के बाद सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना, लंदन ड्रीम्स और वीर जैसी बड़ी फ़िल्में फ्लॉप हो गई थी।

लेकिन, दबंग की कामयाबी के बाद, सलमान खान ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। वह एक के बाद एक हिट फिल्म देते चले गए।

दबंग के चुलबुल पांडेय और रज्जो  का जादू दर्शकों पर ज़बरदस्त चढ़ा था।

अब यह बात दीगर है कि सलमान खान ने, अपने करियर को नया जीवन देने वाले डायरेक्टर अभिनव कश्यप को धता बता दी।

उन्होंने ऐसा ही कुछ प्रभुदेवा के साथ किया था, जब वांटेड के बाद, उन्होंने प्रभुदेवा के साथ कोई फिल्म नहीं की।

हालाँकि, इसके बाद वह कबीर खान और अली अब्बास ज़फर के साथ एक से ज़्यादा फिल्मे करते रहे।

ऐसे समय में, जब सलमान खान की ट्यूबलाइट और रेस ३ जैसी फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी हैं, सलमान खान को फिर प्रभुदेवा याद आ रहे हैं।

अरबाज़ खान के निर्देशन में दबंग २ करने के बाद, वह तीसरी दबंग प्रभुदेवा के साथ करने जा रहे हैं।

इस फिल्म मेंसलमान खान के साथ दबंग और दबंग २ तथा प्रभुदेवा के साथ राउडी राठौर करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को ले लिया गया है।

ऊपर के चित्र में सलमान खान के साथ दबंग की संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद , महेश मजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा नज़र आ रहे हैं। यह चित्र साजिद-वाजिद के स्टूडियो का है।

इस चित्र के साथ सलमान खान ने सन्देश दिया है, "मिलते हैं अगले साल दबंग ३ में।"

इससे लगता है कि दबंग ३ की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी।

इस फिल्म में, सोनाक्षी सिन्हा के साथ दबंग में उनके ऑन स्क्रीन पापा महेश मांजरेकर भी नज़र आ सकते हैं।

तो इंतज़ार कीजिये अगले किसी ऐलान का !


क्या प्राची तेहलान कर रही है हॉलीवुड में एंट्री?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 23 August 2018

नृत्य-गीत से भरपूर संगीतमय फिल्म है लक्ष्मी

लक्ष्मी एक तमिल फिल्म का टाइटल है। प्रभुदेवा की यह फिल्म संगीतमय, नृत्य गीतों से भरी फिल्म है।

फिल्म की कहानी एक १० साल की बच्ची की है, डांस जिसका शौक है।  वह प्राइड ऑफ़ इंडिया जूनियर टाइटल जीतना चाहती है।

लेकिन, उसकी विधवा माँ उसके इस शौक को पूरा करने में अक्षम है।

लक्ष्मी एक कैफ़े में गाने सुनने जाया करती है। उस कैफ़े का मालिक कृष्णा/वीके उसे देखता है। उसे लक्ष्मी के वहां आने पर ऐतराज़ नहीं।

लक्ष्मी किसी प्रकार से डांस अकादमी में अपने दाखिले के लिए पैसे बटोर पाती है।  वह अकादमी के सदस्यों को अपने डांस से प्रभावित भी करती है। लेकिन, दाखिले के फाइनल राउंड में वह कमज़ोर पड़ जाती है और ठीक से डांस नहीं कर पाती।  उसे बाहर कर दिया जाता है।

इस मौके पर कृष्णा आगे आता है। वह अकादमी के सदस्यों से लक्ष्मी को एक मौक़ा और देने के लिए कहता है।

अकादमी के सदस्य कृष्णा को पहचान जाते हैं।

वह उसके सामने एक शर्त रखते हैं कि वही टीम को कोचिंग देगा।

कौन है कृष्ण ?

कृष्णा का परिचय ही फिल्म लक्ष्मी को गीत-संगीत और डांस से भरपूर फिल्म बनाता है।

इस फिल्म में लक्ष्मी की भूमिका दित्या भांडे ने की है।

प्रभु देवा कृष्णा उर्फ़ वीके बने हैं।

लक्ष्मी की माँ की भूमिका ऐश्वर्या राजेश ने की है।

इस फिल्म का लेखन और निर्देशन ए एल विजय ने किया है।

संगीत सैम सीएस का है।

यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  

Saturday 30 June 2018

प्रभुदेवा अभिनीत तमिल फिल्म लक्ष्मी का आला आला गीत

एक्टर प्रभुदेवा की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म लक्ष्मी का एक गीत आला आला का वीडियो आज रिलीज़ हुआ।

इस फिल्म के निर्देशक ए एल विजय हैं।

फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, सलमान युसूफ खान और करुणाकरण भी अभिनय कर रहे हैं।

सैम सीएस की संगीत रचना पर बोलों को आवाज़ दी है सैंधवी औ जीवी प्रकाश कुमार ने।


यह फिल्म अगले महीने रिलीज़ हो रही है।  

साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 8 March 2018

दर्शकों की धड़कन बढ़ा देगा प्रभुदेवा का मरक्यूरी ट्रेलर

हिंदी फिल्म दर्शक, दक्षिण के कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेता प्रभुदेवा को एक अच्छे डांसर और हास्य अभिनेता के तौर पर पहचानती है।  प्रभुदेवा की डब फिल्मों तमिल  काधलन/ हमसे है मुक़ाबला, रासैया/छलियामिस्टर रोमियो, आदि ने  हिंदी दर्शकों के दिमाग में उनकी छाप बना दी थी।  नब्बे के दशक में प्रभुदेवा पर फिल्माया गया मुक्काला मुक़ाबला गीत बेहद पॉपुलर हुआ था। बतौर डायरेक्टर उनकी पहली  हिंदी फिल्म वांटेड ने सलमान खान को हिंदी फिल्मों का सुपरस्टार बना दिया था। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ राउडी राठौर और  शाहिद कपूर के साथ आर  राजकुमार जैसी हिट फ़िल्में भी निर्देशित की।  अब वह सलमान खान की फिल्म दबंग ३ का निर्देशन करने जा रहे हैं।  प्रभुदेवा को बतौर अभिनेता एबीसीडी और एबीसीडी २ में देखा गया।  बहुत कम हिंदी फिल्म दर्शक जानते होंगे कि प्रभुदेवा जितना अच्छे कोरियोग्राफर हैं, जितने अच्छे डांस डायरेक्टर और फिल्म डायरेक्टर है और जितने अच्छे हास्य अभिनेता हैं, उतनी ही अच्छी तरह से दर्शकों को डरा भी सकते हैं।  जिन दर्शकों ने, प्रभुदेवा की तूतक तूतक तूतिया और डेवि (ल) जैसी तमिल हॉरर फ़िल्में देखी हैं, वह प्रभुदेवा के हॉरर में कॉमेडी की प्रतिभा से परिचित हैं।  लेकिन, अब हिंदी दर्शक  प्रभुदेवा को पूरी गंभीरता से डराते हुए देख सकते हैं।  यह फिल्म एक मूक फिल्म मर्क्युरी है।  इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बीराज ने किया है। इस फिल्म में प्रभुदेवा का किरदार काफी भयावना है।  इस फिल्म का टीज़र ट्रेलर देखिये। प्रभुदेवा को दीवाल पर चढ़ता देख कर आपकी सचमुच चीख निकल आएगी। मरक्यूरी, १३ अप्रैल को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ की जाएगी।  ऊपर फिल्म का ट्रेलर देखिये। मगर चीखिएगा नहीं।


चीन की सेना को खदेड़ देने वाली 'पलटन' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 8 February 2018

चुपचाप डरायेंगे प्रभुदेवा

अभी तक, अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्मों के ज़रिये लोगों का मनोरंजन करने वाले और तेज़ डांस मूव से अच्छे अच्छे डांसर अभिनेतओं की हड्डियाँ दर्द कर देने वाले प्रभुदेवा अब डराने जा रहे हैं। वह भी बिलकुल चुपचाप। प्रभुदेवा, निर्देशक कार्तिक सुबिराज की तमिल हॉरर फिल्म में एक बुरी आत्मा का किरदार कर रहे हैं, जो हॉस्टल के छात्रों को डराती है। इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म में कोई संवाद नहीं होंगे। फिल्म में दीपक परमेश, अनिश पदमन, शशांक और रेम्या नम्बीसन ने छात्रों की भूमिका की है। एक मूक फिल्म में हावभाव से अभिनय करना जितना कठिन होता है, उससे कहीं कम कठिन डराना नहीं होता। प्रभुदेवा तो इस काम में बिलकुल नए हैं। वह पहली बार एक भयावना खल किरदार कर रहे हैं। इससे पहले प्रभुदेवा ने पिछले साल तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म देवी का निर्माण और अभिनय किया था। प्रभुदेवा की इस मूक तमिल फिल्म से पहले, कमल हासन भी एक तमिल मूक फिल्म पुष्पक विमानन (१९८७) का निर्माण, निर्देशन और अभिनय कर चुके हैं। इस फिल्म की नायिका अमला थी। यह फिल्म दुनिया की उत्कृष्ट मूक फिल्मों में शुमार की जाती है।  प्रभुदेवा की फिल्म का निर्माण जयंतीलाल गाड़ा ने किया है। वह कहते हैं, “फ़िल्म में थ्रिल है। यह दर्शकों को डराने में कामयाब होगी। यह फिल्म साल के आखिर में रिलीज़ होगी।प्रभुदेवा आजकल निर्देशन से छुट्टी लेकर अभिनय में ध्यान दे रहे हैं। उनकी निर्देशित पिछली हिंदी फिल्म सिंह इज ब्लिंग (२०१५)  अक्षय कुमार के साथ थी।  अभिनय  से छुटकारा पाने के बाद प्रभुदेवा, सलमान खान को, २०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्म दबंग ३ में निर्देशित करेंगे। 




Thursday 10 March 2016

क्यों नाराज़ हैं 'एक योद्धा शूरवीर' से विद्या बालन !

इस शुक्रवार (११ मार्च) को एक डब फिल्म 'एक योद्धा शूरवीर' रिलीज़ हो  रही है।  इस फिल्म के पोस्टर में साउथ के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ  बॉलीवुड के ज़्यादा जाने पहचाने चहरे प्रभुदेवा, तब्बू, विद्या बालन, जेनेलिआ डिसूज़ा और अमोल गुप्ते नज़र आते हैं।  यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।  लेकिन, यह डब संस्करण २०१० में रिलीज़ मलयालम फिल्म 'उरुमी' का है।  इस मलयालम फिल्म में विद्या बालन ने एक कैमिया किया था।  अब जबकि यह फिल्म हिंदी में डब कर रिलीज़ की जा रही है तो बताते हैं कि विद्या बालन बेहद नाराज़ हैं कि एक डब फिल्म के पोस्टर में उन्हें ख़ास अहमियत दी जा रही है, जबकि फिल्म में उनका कैमिया है।  यहाँ बताते चले कि यह पीरियड फिल्म १५०० वी शताब्दी के केरल की है।  पूरी फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, प्रभुदेवा और  अमोल  गुप्ते के अलावा जेनेलिआ डिसूज़ा की ही मुख्य भूमिका है।  बॉलीवुड की एक्ट्रेस तब्बू और विद्या बालन का एक्सटेंडेड कैमिया है।  विद्या बालन का कहना है कि जब फिल्म में उनका कैमिया है।  उन्होंने फिल्म में केवल एक गीत और कुछ मिनटों के चार सीन किये हों।  तब हिंदी फिल्म के पोस्टरों में उन्हें अहमियत दे कर उनके बॉलीवुड स्टारडम का फायदा उठाया जा रहा है।  क्या विद्या बालन के दावे में बल है ? इसमे कोई  शक नहीं कि फिल्म के निर्माता उरुमी को डब कर बॉलीवुड के चेहरों का फायदा उठाना चाहते हैं।  लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शकों में जितना परिचित चेहरा विद्या बालन का है, उतना ही जाना पहचाना चेहरा फिल्म की नायिका जेनेलिआ डिसूज़ा, प्रभु देवा और अमोल गुप्ते का भी है।  पृथ्वीराज सुकुमारन भी हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।  फिल्म में तब्बू का भी एक्सटेंडेड कैमिया है।  पोस्टर में इन सभी कलाकारों के चहरे नज़र आते हैं।  तब विद्या बालन की क्यों ऐतराज़ ? उरुमी को तमिल में डब कर भी रिलीज़ किया गया था।  उरुमी के मलयालम और तमिल संस्करणों के पोस्टरों में भी यह चहरे नज़र आते हैं।  विद्या बालन को उस समय विरोध करना चाहिए था। अब उनका विरोध करना फिल्म को पब्लिसिटी दिलाना भी हो सकता  है।  उरुमी के टाइटल्स में मणिरत्नम के साथ शाहरुख़ खान और जूही चावला के भाई बॉबी चावला को थैंक्स दिया गया है।  इस फिल्म के एक निर्माता रिलायंस भी है।  ऐसे में केवल विद्या बालन का विरोध वाजिब नहीं लगता।