एनटीआर की इंदिरा गांधी नदिया |
दक्षिण के सिनेमा में, आजकल दो बायोपिक फिल्मों की बेहद चर्चा है। एक
फिल्म अभिनेत्री सावित्री गणेशन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के एक्टर पिता जैमिनी गणेशन की प्रेम कहानी पर फिल्म है। दूसरी फिल्म, अभिनेता से राजनेता और फिर मुख्य मंत्री बनने वाले नंदिमुरी तारक
रामाराव के जीवन पर फिल्म एनटीआर है। इस फिल्म के लिए एक्टर्स का चुनाव अभी तक
जारी है। फिल्म, चूंकि एक अभिनेता के राजनीतिक जीवन पर फिल्म है, इसलिए कई रियल
लाइफ राजनीतिक किरदार भी इसमे शामिल है। इनमे से एक किरदार देश की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी का भी है। इंदिरा गाँधी और एनटीआर राजनीती के दो ध्रुव थे। एनटीआर, सत्ता तक कांग्रेस और
इंदिरा गाँधी विरोध के कारण ही पहुंचे। बायोपिक में एनटीआर और इंदिरा गाँधी के बीच
काफी संवाद भी है। इस लिए इंदिरा गाँधी के करैक्टर के लिए एक्टर की तलाश काफी
सावधानीपूर्वक की जा रही है। खबर है कि इंदिरा गाँधी के किरदार के लिए अभिनेत्री
नादिया का चुनाव किया जा सकता है। मुंबई में जन्मी नदिया मोइडू ने अपने फिल्म
करियर की शुरुआत मलयालम फिल्मों से की थी। उन्होंने काफी तमिल, मलयालम और तेलुगु
फिल्मों में काम किया है। शादी के बाद, वह अमेरिका सेटल हो गई। इस समय उनकी दो बच्चियां
हैं। उन्होंने दस साल बाद, २००४ में, तमिल फिल्म एम् कुमारन एस/ओ
महालक्ष्मी फिल्म में महालक्ष्मी की भूमिका से वापसी की। उन्हें तेलुगु फिल्म
मिर्ची में बाहुबली एक्टर प्रभाष की माँ के रूप में शोहरत मिली। एनटीआर की फिल्म
में इंदिरा गाँधी की भूमिका, नदिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह करैक्टर पूरे
देश में लोकप्रिय है। इसके राजनीतिक निहितार्थ भी हो सकते हैं। फिल्म के
निर्माताओं का मानना है कि इंदिरा गाँधी के किरदार के लिए अभिनेत्री का केवल
संवेदनशील अभिनेत्री होना ही काफी नहीं होगा, उसे स्टाइलिश भी होना चाहिए। क्योंकि, इंदिरा
गाँधी अपने समय की स्टाइलिश राजनीतिज्ञ थी। फिल्म में एनटीआर के किरदार को स्वाभाविक
ही ज्यादा स्कोप मिलेगा, इसलिए इंदिरा गाँधी की एक्टर की स्क्रीन प्रजेंस काफी मायने
रखेगी। नदिया इस पैमाने पर खरी उतरती हैं। इस फिल्म में एनटीआर की भूमिका उनके
बेटे बालकृष्ण करेंगे।
No comments:
Post a Comment