कुणाल कोहली का नाम आते ही मुझसे दोस्ती करोगे, हम तुम, फना, थोडा प्यार
थोडा मैजिक और तेरी मेरी कहानी जैसी फिल्मों की याद आ जाती है, जिनका निर्देशन कुणाल
कोहली ने किया था। तेरी मेरी कहानी (२०१२) की असफलता कुणाल कोहली के निर्देशक पर
भारी पड़ी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कोई फिल्म निर्देशित नहीं की। कभी कुणाल कोहली के नाम पर फ़िल्में देखी जाती थी। मगर दो फिल्मों की असफलता ने सब कुछ बदल दिया। इस फिल्म के कुछ समय
बाद, कुणाल कोहली ने फिल्म एक्टर बनने का फैसला लिया। इसके पहले तक उन्होंने कभी
बड़े परदे पर अभिनय किया ही नहीं था। फिल्म फिर से के नायक कुणाल कोहली थे। उनकी
नायिका जेनिफ़र विंगेट थी। उन दिनों जेनिफ़र विंगेट टीवी सीरियल सरस्वतीचन्द्र से
फेमस हो रही थी। फिर से को २०१५ में रिलीज़ होना था। लेकिन, नक़ल के आरोप में फंसी
इस फिल्म को कोर्ट के चक्कर काटने पड़े। आखिरकार, हाई कोर्ट के आदेशों के बाद इस
फिल्म को २०१८ में रिलीज़ होने की हरी झंडी मिल गई। इसके बावजूद कुणाल कोहली और
जेनिफ़र विंगेट की बतौर नायक-नायिका पहली फिल्म को थिएटर नहीं मिल सके। इसलिए, यह
फिल्म १५ जनवरी को नेटफ्लिक्स पर बतौर वेब फिल्म दिखाई गई। इसे विडम्बना ही कहा
जायेगा कि हम तुम और फना जैसी फिल्मों के पॉपुलर निर्देशक की बतौर निर्देशक-एक्टर फिल्म को
थिएटर नहीं मिल सके। शायद यह पहली फिल्म होगी, जो थिएटर के लिए बनाई गई, लेकिन वेब
फिल्म के रूप में रिलीज़ हुई।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 3 February 2018
फिर से... फिल्म जो वेब फिल्म बन कर रिलीज़ हुई
Labels:
खबर चटपटी,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment