Showing posts with label शूटिंग/लोकेशन. Show all posts
Showing posts with label शूटिंग/लोकेशन. Show all posts

Friday 7 December 2018

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां की शूटिंग हुई शुरू


सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, ७ दिसंबर को, जिस फिल्म मरजावां की शूटिंग शुरू की है, उसमे उनके साथ तारा सुतरिया और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इस फिल्म में, सिद्धार्थ का साथ रितेश देशमुख दे रहे हैं।

मिलाप झावेरी की मरजावां
मरजावां, मिलाप मिलन झावेरी की निर्देशित फिल्म है, जिनकी पिछली फिल्म सत्यमेव जयते सुपरहिट हुई थी। मिलाप की सफलता का परिणाम हैं कि उनकी फिल्म के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार और एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा अडवाणी के साथ मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी भी आ जुड़े हैं।

निखिल अडवाणी की शुभकामनाएं 
आज, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो पूरी स्टार कास्ट के साथ भूषण कुमार, मिलाप झावेरी, मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी मौजूद थे। निखिल अडवाणी तो खुद मौजूद नहीं थे।  लेकिन, उनकी शुभकामनायें पहुंच गई थी।  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस शूटिंग के कुछ चित्र अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट किये।

रितेश देशमुख नदारद क्यों ?
इस शूट में, रितेश देशमुख को मौजूद होना था।  लेकिन, वह अपनी मराठी फिल्म माउली की रिलीज़ में व्यस्त थे। उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म माउली १४ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  इसलिए, वह फिल्म की रिलीज़ के बाद, मरजावां की शूटिंग में हिस्सा लेंगे।


रोमांस नहीं, एक्शन है मरजावां
सिद्धार्थ मल्होत्रा की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म मरजावां टाइटल के बरख़िलाफ़ रोमांस फिल्म नहीं है।  यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। वह फिल्म में रफ़टफ और क्रुद्ध नज़र आएंगे।  फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

किसी धर्म के खिलाफ नहीं
फिल्म में उनका किरदार किसी धर्म के खिलाफ नहीं है।  इसकी झलक उनके पोस्ट किये गए चित्र से होती है, जिसमे उनकी मुट्ठी बंधी उँगलियों में भिन्न धर्मों के संकेत वाले टैटू बने हुए हैं।  सिद्धार्थ ट्वीट करते हैं, "इश्क़ और इंतक़ाम का कोई मज़हब नहीं।  कोई एक रब नहीं। द एक्शन पैक्ड मरजावां शूट बिगिन्स टुडे।"

सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ियां
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, रितेश देशमुख के साथ फिल्म एक विलेन में अभिनय किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने, २०१८ में रिलीज़ फिल्म ऐय्यारी में जोड़ी बनाई थी।  मरजावां में वह, रकुल प्रीत सिंह के साथ जोड़ी बना रहे हैं या तारा सुतरिया के साथ, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

मरजावां, २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  


फोर्ब्स टॉप १०० की लिस्ट में दिव्यंका त्रिपाठी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 30 November 2018

कल गुड न्यूज़, आज पानीपत


गर्मी और बरसात से उबर कर, गुनगुने मौसम का आनंद उठाने के लिए बॉलीवुड तैयार है।  फिल्मों की देश के विभिन्न शहरों में शूटिंग शुरू हो रही हैं या हो चुकी हैं।  कल गुड न्यूज़ सुनाने के बाद, आज पानीपत का युद्ध होने की खबर है। 

गुरूवार से गुड न्यूज़
निर्माता करण जौहर, अपने डिजिटल प्रोडक्शन की योजना का खुलासा करने के बाद२९ नवंबर को अपने फिल्म क्रू के साथ चंडीगढ़ पहुँच गए।  उनके साथ थे पंजाबी फिल्म सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज की वाइब्रेशन गर्ल किआरा अडवाणी।  यह पूरा कुनबा चंडीगढ़ में फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग कर रहा है।

दो जोड़ों की गुड न्यूज़
यह फिल्म दो ऐसे जोड़े की कहानी है, जो कृत्रिम साधनों से बच्चे पाने चाहते हैं।  ऐसा एक युवा जोड़ा दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी का है, जबकि दूसरे परिपक्व जोड़ा अक्षय कुमार और करीना कपूर खान का है।  अक्षय कुमार और करीना कपूर, जल्द ही इस शूट से जुड़ जाएंगे।

१९ जुलाई २०१९ को गुड न्यूज़
फिलहाल तो अक्षय कुमार २.० के प्रमोशन और केसरी की शूटिंग के कारण नहीं पहुंच सके थे।  चंडीगढ़ के बाद गुड न्यूज़ के बारे में बाकी की न्यूज़ विदेशी लोकेशनों से सुनाई पड़ेंगी।  गुड न्यूज़ १९ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी। 


आज से शुरू पानीपत का युद्ध
और आज...यानि ३० नवंबर से आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत की शूटिंग भी शुरू हो रही है। इस शूट में अर्जुन कपूर, कृति सैनन और संजय दत्त हिस्सा लेंगे।  फिल्म की शूटिंग के लिए मशहूर शनिवार वाड़ा का निर्माण एनडी स्टूडियो में किया गया है।

संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली
पानीपत की कहानी, इतिहास में दर्ज़  पानीपत की तीसरे युद्ध पर केंद्रित है, जो अहमद शाह अब्दाली की अफगान सेना और मराठा सेना के बीच लड़ा गया था।  फिल्म में संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली की भूमिका कर रहे हैं।  अर्जुन कपूर, मराठा सरदार सेनापति सदाशिवराव भाऊ की भूमिका कर रहे हैं।  कृति सैनन पारवती बाई और पद्मिनी कोल्हापुरे गोपिका बाई बनी हैं ।


६ दिसंबर २०१९ को पानीपत  
आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस के  अंतर्गत बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है।  फिल्म ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  



Vikrant Massey shot with a dislocated shoulder - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 24 November 2018

कानून के दंगल में अक्षय कुमार का मिशन मंगल


विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी जैसी सुंदरियों से घिरे मिशन मंगल पर जाने को तैयार अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल  कानून के लपेटे में हैं। 

स्क्रिप्ट चोरी का दावा 
अमेरिका में रहने वाली एक लेखिका और निर्देशिका राधा भारद्वाज ने यह दावा किया है कि उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चुरा कर मिशन मंगल बनाई जा रही है।  इस सन्दर्भ में वह मुंबई हाई कोर्ट भी जा चुकी हैं। लेकिन, इस फिल्म के एक निर्माता और लेखक आर बाल्की चिंतित नहीं है।


मिशन मंगल शुरू !
उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है।  इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। यह उनकी डेब्यू फिल्म है।  इस फिल्म का विषय भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों द्वारा मार्स मिशन के तहत  मंगलयान सम्प्रेक्षित करने का सफल कारनामा दिखाया जाना है। 

दावा खारिज 
राधा का इस स्क्रिप्ट को लेकर कहना था कि उन्होंने यह स्क्रिप्ट अतुल कस्बेकर से साझा की थी।  क्योंकि, अतुल कस्बेकर  २०१६ में नीरजा और २०१७ में तुम्हारी सुलु के एक प्रोडूसर थे।  मगर, राधा भारद्वाज के दावे को आर बाल्की खारिज करते हैं।  वह कहते हैं, "किसी भी चर्चित विषय पर दो कहानियां लिखी जा सकती हैं। लेकिन, वह नक़ल कैसे हो सकती हैं।  वैसे स्वागत है राधा भारद्वाज का कि वह ऑफिस आएं और स्क्रिप्ट पढ़ लें।" 


काशी की देव दीपावली में शामिल हुए अभिनेता अनिल कपूर भी -क्लिक करें 

Friday 2 November 2018

उत्तराखंड में शुरू हुई सड़क २ की शूटिंग


विशेष फिल्म्स की फिल्म सड़क २ की शूटिंग, आज से उत्तराखंड में शुरू हो गई।

सड़क २, महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क (१९९१) की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में, महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका की थी।  यह फिल्म एक टैक्सी ड्राइवर रवि यानि संजय दत्त और एक वेश्या पूजा यानि पूजा भट्ट के रोमांस की कहानी थी।  फिल्म का संगीत सुपर हिट साबित हुआ था।


सड़क २ में, यह दोनों अपनी अपनी रवि और पूजा की भूमिकाये कर रहे हैं।

इस फिल्म में, युवा रोमांस पूजा भट्ट की छोटी बहन २५ साल की आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ बिखेरेंगी।

इस फिल्म की खासियत केवल यह नहीं होगी कि फिल्म में २७ साल बाद संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी बन रही है।



इस फिल्म से, सनम तेरी कसम (२०००) के बाद पूजा भट्ट और कारतूस (१९९९) के बाद महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी हो रही है।

निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के औली, नीति, माणा, त्रिजुगीनारायण, मानसरोवर, आदि इलाकों में कर सकते हैं।  बेशक फिल्म में देहरादून और मसूरी होगी ही। 


पूजा भट्ट ने, फिल्म सड़क २ की शूटिंग की शुरुआत की खबर अपने सोशल अकाउंट में लोकेशन के चित्र पोस्ट का दी। इन चित्रों में, पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ लोकेशन पर अपने हेलीकॉप्टर के पास कड़ी नज़र आ रही हैं। 


यह फिल्म २५ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी।

सेल्जबरी ऑस्ट्रिया की बर्फीली पहाड़ियों में 'जूंगा के लिए सायेशा की थंडर थाइ  - क्लिक करें 

Tuesday 23 October 2018

प्रदीप सरकार की फिल्म में पत्रलेखा


विद्या बालन (परिणीता और एकलव्य : द रॉयल गार्ड), रानी मुख़र्जी (लगा चुनरी में दाग और मर्दानी), दीपिका पादुकोण (लफंगे परिंदे) और काजोल (हेलीकाप्टर ईला) के बाद फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार अब बॉलीवुड की पांचवी अदाकारा के साथ एक प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं।

लेकिन, यह एक शार्ट फिल्म होगी। प्रदीप की यह फिल्म एक अंतर्राष्ट्रीए ओटीटी प्लेटफार्म पर देखी जा सकेगी।

तीन शार्ट फिल्मों के इस संकलन में तीन फिल्म निर्देशक अपनी फिल्मो को शामिल करेंगे। इसमें से एक फिल्म प्रदीप सरकार निर्देशित कर रहे हैं।

प्रदीप सरकार की फिल्म तयशुदा विवाह पर है। इसी फिल्म में नायिका की भूमिका पत्रलेखा कर रही हैं। पत्रलेखा की भूमिका रियल लाइफ है।  यानि वह फिल्म में एक बंगाली महिला की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म की तमाम शूटिंग भी कलकत्ता में की जा रही है ।

प्रदीप सरकार की पिछली निर्देशित फिल्म काजोल के साथ हेलीकाप्टर ईला थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल सकी थी।  
                                                                                                

सिम्बा में गोलमाल गैंग का कैमिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 



Tuesday 25 September 2018

अजय देवगन की फिल्म तानाजी की शूटिंग शुरू

अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर की शूटिंग आज शुरू हो गई। इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में, खुद अजय देवगन ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपना एक चित्र और मैसेज डाल कर सूचना दी।

अभी इस फिल्म के बारे में, इसके दूसरे एक्टर्स और क्रू के बारे में जानकारी नहीं दी गई।

लेकिन, फिल्म की कहानीछत्रपति शिवाजी के विश्वस्त सैन्य अधिकारी सूबेदार तानाजी मालुसरे की है, जो शिवाजी के लिए, मुगलों के अधीनस्थ राजा उदय सिंह के कब्ज़े से कोंधन के किले को जीतता है। इस लड़ाई में बुरी तरह से घायल तानाजी की मृत्यु हो जाती है।

तानाजी की मौत पर ही शिवाजी ने कहा था, "किले पर कब्ज़ा हो गया, लेकिन शेर चला गया।"

इन्ही तानाजी की याद में, शिवाजी ने कोंधन के किले को सिंहगढ़ किला का नाम दिया था। इस युद्ध को भी बैटल ऑफ़ सिंहगढ़ के नाम से याद किया जाता है।

अभिनेता अजय देवगन इसी वीर सिपाही तानाजी मालुसरे की भूमिका कर रहे हैं।

यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।

इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के साथ खुद अजय देवगन कर रहे हैं।

तानाजी द अनसंग वारियर का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। यह  उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  इससे पहले, उन्होंने एक बायोपिक मराठी भाषा में लोकमान्य : एक युगपुरुष का निर्माण किया था। 

अजय देवगन ने एक दिन पहले ही, निर्माता लव रंजन की आकिव अली निर्देशित कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे की शूटिंग पूरी की है।

यह दोनों ही फ़िल्में २०१९ में रिलीज़ होंगी।  


सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने शुरू की रेम्बो ५ की शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने शुरू की रेम्बो ५ की शूटिंग

यह जॉन रेम्बो का आखिरी मिशन बताया जा रहा है। उसे मैक्सिको के ड्रग डीलरों से निबटना है। 

परदे पर, जॉन रेम्बो की भूमिका को सजीव करने वाले हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन इसके लिए पांचवी बार पूरी तरह से तैयार है।

आज, स्टैलॉन ७२ साल के हैं।  ३५ साल पहले, जब उन्होंने फिल्म फर्स्ट ब्लड में जॉन रेम्बो की भूमिका की थी, उस समय वह ३७ साल के जवान थे।

लेकिन, आज उन्हें शूटिंग करते हुए देखिये, वह ३५ साल पहले का जॉन रेम्बो नज़र आते है।

सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने परदे पर बहुत से यादगार किरदार किये हैं।  ४२ साल पहले वह रॉकी बने थे। पच्चीस साल पहले, वह डिमॉलिशन मैन जॉन स्पार्टन बने थे।

उनका सुगठित, मज़बूत और अजेय शरीर, इन किरदारों को वास्तविक बना देता था।

इस साल, इतालवी स्टैलॉन, आठवी बार, फिल्म क्रीड में रॉकी बल्बोआ बने हुए. बॉक्सिंग रिंग में नज़र आएंगे। क्रीड इस साल २१ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

अगले साल वह जॉन रेम्बो बने हुए मैक्सिको के नशीली दवाओं के व्यापारियों को ख़त्म कर रहे होंगे। इस फिल्म की शूटिंग लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइलैंडस में होगी ।

इस फिल्म को खुद सिल्वेस्टर स्टैलॉन निर्देशित कर रहे हैं।

डेविड मोरेल के उपन्यास फर्स्ट ब्लड का चरित्र है जॉन रेम्बो। पहली रेम्बो फिल्म फर्स्ट ब्लड का जॉन रेम्बो ज़बरदस्त वियतनाम युद्ध का सैनिक है, जिसे एक क्रूर शेरिफ अपराधी बना देता है। 

उपन्यास में, जॉन रेम्बो का चरित्र मर जाता है।  लेकिन, सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने इसे जीवित रखा और आगे की फिल्मों में वह अपना कमाल दिखाता रहा।

फर्स्ट ब्लड की बड़ी सफलता के बाद इसके सीक्वल रेम्बो फर्स्ट ब्लड पार्ट २ (१९८५), रेम्बो ३ (१९८८) और बीस साल के लम्बे अंतराल के बाद रेम्बो (२००८) रिलीज़ हुई।  

ज़ी म्यूजिक ओरिजिनल्स का दिल का सुकून गायक यासेर देसाई - क्लिक करें 

Wednesday 5 September 2018

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ का क्लाइमेक्स पूरा

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) की सीक्वल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

इस फिल्म का क्लाइमेक्स शूट हो जाने का ऐलान, फिल्म के नायक टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर किया।

इस चित्र में वह अर्द्धनग्न नज़र आ रहे हैं।

फिल्म का क्लाइमेक्स काफी एक्शन पूर्ण लगता है। तभी तो टाइगर ने लिखा है, "थका महसूस कर रहा हूँ।"

पहली स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का निर्देशन करण जौहर ने किया था तथा फिल्म में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट का डेब्यू हुआ था।

फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं।

इस फिल्म से भी दो नए चेहरों का डेब्यू हो रहा है। पहला नया चेहरा है टीवी एक्ट्रेस तारा सुतरिया का। दूसरा डेब्यू, अस्सी के दशक के अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय का हो रहा है।

टाइगर श्रॉफ के साथ यह तीनों, करण जौहर के स्कूल के स्टूडेंट हैं।

फिल्म में टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ की भी ख़ास भूमिका है।

सेक्सी गुल पनाग एक टीचर की भूमिका में नज़र आएंगी।

यह फिल्म १० मई २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 


उर्वशी रौतेला का अनुष्का शर्मा टाइप फोटो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 4 September 2018

शाहिद कपूर ने टेहरी वासियों को दिया अनोखा उपहार

शाहिद कपूर ने श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म बत्ती  गुल मीटर चालू की शूटिंग  पूरी कर ली हैं। इन दिनों वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं।

आप को बता दे कि शाहिद इस फिल्म  की शूटिंग जब उत्तराखंड के टेहरी शहर में कर रहे थे, उस समय वह जिस होटल में ठहरे थे, वहाँ पर किसी भी प्रकार की लक्सरी सुविधाएं नहीं थी।

शाहिद फिटनेस फ्रीक हैं। चूँकि वे जिस होटल में ठहरे हुए थे वहाँ पर जिम की कोई भी सुविधा नहीं थी, इसिलिये शाहिद ने उस होटल में खुद की जिम सेटअप करवाई। 

सूत्र बताते है कि शाहिद जिस होटल में ठहरे थे, वहां पर जिम की सुविधा न होने के कारण उन्होंने खुद से जिम के सारे सेट अप ऑर्गनाइज़ किये।

उनके जिम ट्रेनर ने सारे इक्विपमेंट मुंबई से टेहरी मंगवाए और शाहिद के कमरे में सेट अप करवाए। 
पैक अप के एक दिन पहले होटल के एक व्यक्ति ने शाहिद से रिक्वेस्ट की कि वे अपना यह जिम सेट अप उनके लिए छोड़ कर जायेंगे तो यह उनके लिए और होटल में रहने वाले उनके सारे गेस्ट के लिए फायदेमंद होगा।

शाहिद ने उस व्यक्ति के विचारो से सहमत होकर, जिम सेट अप उन्हें गिफ्ट कर दिया। 

टी सीरीज़, और कृति पिक्चर द्वारा निर्मित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, यामी गौतम और दिव्येंदु शर्मा भी नज़र आएंगे।

यह फिल्म २१ सितम्बर को सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी।


गौतम घोष की वापसी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 7 July 2018

मॉरीशस में रॉमकॉम याराम

एड फिल्म्स और फैशन सिनेमेटोग्राफर से फिल्ममेकर बने ओवेस खान बॉलीवुड़ में अपनी पहली फिल्म यारामको निर्देशित करने के लिए तैयार हैं। यह एक रॉमकॉम फिल्म है। याराम में प्रतिक बब्बर, सिद्धांत कपूर, इशिता राज शर्मा, अनीता राज, सुभा राजपूत और दलिप ताहिल किरदार निभाएंगे।

यशवी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म यारामकी शूटिंग पूरी मॉरिशस में की जाएगी। निर्देशक ओवेस खान इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहते है, "याराम में दिलचस्प कलाकार है और मॉरिशस के लुभावनी लोकेशन पर शूटिंग की जाएगी। पिछले कुछ सालों से मैंने इस फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कुछ सीखा है। यशवी फिल्म्स ने मुझे यह साबित करने का मौका दिया है और मैं अपने आपको पूरी तरह से साबित करने जा रहा हूं।"

निर्देशक ओवेस खान ने यह भी बताया, "प्रतिक, इशिता, सिद्धांत ... और अन्य कलाकारों के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव होगा । क्योंकि, मैं अच्छे अभिनेताओं की दो पीढ़ियों के साथ काम करने का अनुभव लेने जा रहा हूं। इन एक्टर्स ने पात्रों को इतनी अच्छी तरह से अपनाया है कि मैं हमेशा अपने पात्रों के साथ बातचीत करने जैसा महसूस करता हूं, न कि अभिनेताओं के साथ। जिन स्थानों को मैंने शूट करने के लिए चुना है वे ज्यादातर नए और फ्रेश हैं।" 

याराम फिल्म के संगीत निर्देशक सोहेल सेन, जीत गांगुली, रोचक कोहली, नईम-शबीर है और कुमार ने गीत लिखे है।


लेक्ष्मी जेयान ने की ऊ ला ला, चकित हुए  इंडियन आइडल के जज ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 20 June 2018

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिले पूजा हेगड़े और महेश बाबू

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू और पूजा हेगड़े, जो ​कि इस समय देहरादून में ​वर्किंग टाइटल वाली फिल्म महेश ​२५ की ​शूटिंग कर रहे हैं, वह और उनकी ​फिल्म की स्टारकास्ट और पूरा क्रू उस समय ख़ुशी से आश्चर्यचकित रह गया, ​जब खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कलाकारों ​से मिलने सेट पर पहुंचे।

उत्तराखंड की राजधानी  में ​१८  जून से फिल्म की शूटिंग ​कर रही प्रतिभाशाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े को मुख्यमंत्री से मिलने और बातचीत कर के बहुत प्रसन्नता हुई।

अश्विनी दत्त और दिल राजू द्वारा निर्मित, महेश ​२५ ​में  ​पूजा​ ​मुख्य ​नायिका का किरदार निभा​ रही ​है। वह पहली बार, ​दक्षिण​ के​ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ ​स्क्रीन शेयर कर रही​ है।

फिल्म का पहला ​शेडूल ​६ जुलाई तक जारी रहेगा। इसके ​बाद टीम​ ​अमेरिका में एक ​लंबे शेडूल के लिए​ चली जाएगी, जहां फिल्म के महत्वपूर्ण ​सीन्स को फिल्माया जाएगा।


पूजा​ कहती हैं, "यह देहरादून ​में शूटिंग का पहला दिन था जहां हमें सम्माननीय मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करने का सम्मान और विशेषाधिकार ​मिला । ​उन्होंने हमें शुभकामनाएं दी और​ ​​हर संभव सहायता देने की पेशकश की।"

पूजा हेगड़े का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म, हृथिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से हो चुका है।  

फिल्म धड़क का टाइटल ट्रैक सुन कर दिल धड़का !- देखने के लिए क्लिक करें 

Sunday 17 June 2018

अमिताभ बच्चन के लिए शाहरुख़ खान की फिल्म !

शाहरुख़ खान, अब अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के निर्माता बन गए हैं।

कुछ दिन पहले खबर थी कि सुजॉय घोष, अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की पिंक जोड़ी को अपनी फिल्म बदला में दोहरा रहे है।

इस फिल्म की शूटिंग आजकल ग्लासगो स्कॉटलैंड में शुरू भी हो चुकी है।

इस फिल्म के निर्माता अज़ूरे एंटरटेनमेंट के सुनीर खेतरपाल थे।

अब इस फिल्म से, शाहरुख़ खान की रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट भी आ जुडी है। इस प्रकार से, शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन, बतौर एक्टर न सही बतौर एक्टर-प्रोडूसर लगभग १० साल बाद, एक साथ आ रहे हैं।

इन दोनों की बतौर अभिनेता पिछली फिल्म भूतनाथ २००८ में रिलीज़ हुई थी।

अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान ने कोई ९ फिल्मों में भूमिकाये की हैं। बेशक, कुछ फिल्मों में इनका आमना सामना तक न हुआ हो।

जहाँ तक सुजॉय घोष और अमिताभ बच्चन की साथ फिल्मों का सवाल है, इन दोनों ने अलादीन और टीई३एन में एक साथ काम किया था।

बदला इन दोनों की तीसरी फिल्म है।

यह फिल्म स्पेनिश फिल्म इनविजिबल घोस्ट का हिंदी रीमेक है।

सुजॉय घोष के साथ तापसी पन्नू की यह पहली फिल्म है। 

थ्रिलर फिल्म बदला २०१९ में रिलीज़ होगी।  

वीमेन सेंट्रिक फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस ‘राज़ी’ ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Friday 8 June 2018

नमस्ते इंग्लैंड का एक गीत, पांच करोड़ खर्च

निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का एक गीत आजकल चर्चा में है।

खबर है कि इस गीत को फिल्माने में विपुल शाह ने साढ़े पांच करोड़ खर्च कर दिए।

क्या ख़ास है इस गीत में ?

यह एक यात्रा डी गीत यानि ट्रेवल सांग है।

यह गीत अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया है।

यह गीत पंजाब से शुरू होता है और कई देशों की यात्रा के बाद इंग्लैंड पर ख़त्म होता है।

तू मेरी मैं तेरा टाइटल वाला यह गीत पंजाब से शुरू हो कर ढाका, ब्रुसेल्स, फ्रांस में क्लाइस चेक पोस्ट होते हुए पेरिस से लंदन पर ख़त्म हो जाएगा।

कहने का मतलब यह कि कुछ मिनट के इस गीत में १८ से २० तक विदेशी लोकेशन नज़र आएंगी।

इस  गीत को देखते हुए राजकपूर और राजश्री की फिल्म अराउंड द वर्ल्ड (१९६७) की याद आ सकती है।

विपुल शाह इस गीत के बारे में बताते हुए कहते हैं कि इस गीत को फिल्माने में ११ दिन लगे।

विपुल ने उन ट्रैक्स को, जिनमे कोरियोग्राफी की ज़रुरत नहीं थी, खुद फिल्माया है।

इस गीत को  जावेद अख्तर ने लिखा है।

नमस्ते इंग्लैंड को पहले अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन (२००७) की  सीक्वल फिल्म बताया जा रहा था।

लेकिन, बाद में इसे अलग फिल्म की तरह बनाया गया है।

इस फिल्म  में, २०१२ में फिल्म इशकज़ादे से डेब्यू करने वाली परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी फिर से बन रही है।


नमस्ते इंग्लैंड १९ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।  

तेलुगु वाइफ ऑफ़ राम की लक्ष्मी मांचू - पढ़ने के लिए क्लिक करें