Saturday, 6 October 2018

इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल का चौथा सीजन

किसी महिला का महत्व एक चेहरे से कहीं अधिक है। वह एक अद्भुत कृति है जो एकसाथ साहसी, खूबसूरत, नाटकीय, सम्मोलहक और प्रफुल्लित है।

अत्यधिक प्रतीक्षित और सनसनीजेख फैशन-आधारित रियल्टी शो इंडियाज नेक्ट्टक  टॉप मॉडलका चौथा संस्कररण अपनी नई परिवर्तनीय और प्रगतिशील थीम बस एक चेहरे से कहीं अधिक' के द्वारा नए जमाने की इस महिला का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ताकत और खूबसूरती के सिर चढ़कर बोलने वाले मिश्रण का जश्न् मनाते हुए, सीजन 4 आपके अंदर की शक्तिमान और प्रफुल्लित महिला की गजल होगा। इस शो में, जो फैशन के सम्मो,हक एवं मनोहर संसार का प्रवेशद्वार है, विविधतापूर्ण पृष्ठऔभूमियों से महिलाएं देखने को मिलेंगी जो अपनी सरहदों को आजमाने के लिए साहस, कीर्ति और रवैये से ताकत पाती हैं और गतिशील एवं श्रद्धेय फैशन फैशन इंडस्ट्रीो में सफलता पाने के लिए अनगिनत जरूरी चुनौतियों का सामना करेंगी। 

इस संस्करण में एक बार फिर से मेजबान और जज फैशनिस्टा मलायका अरोड़ा, सह-जज भारत के सर्वप्रथम सुपर मॉडल मिलिंद सुमन और उनके साथ बॉलीवुड के पसंदीदा फोटोग्राफर डब्बू् रत्नातनी, और मेंटर्स टेलीविजन के सबसे प्या्रे VJ अनुषा दांडेकर, और ग्रूमिंग एक्सुपर्ट, नीरज गाबा दिखाई देंगे।

यह बेहद इच्छित शो एक बार फिर से विभिन्न ताकतवर कामों के साथ सरहदों को आगे धकेलेगा, भले वह एक स्केट पार्क के रास्ते या एक घूमने वाली रैम्प  डिस्क पर रैम्प वाक हो। यह सुनिश्चित करेगा कि चोटी की दौड़ ज्यादा कठिन और साहसी हो।

मलायका अरोड़ा के नेतृत्वभ एवं निगाहबानी में स्टाहइल, सम्मोहन एवं दृढ़ता की परीक्षा में पास होने वाले को ही लिवोन सीरम एंड MTV प्रेजेंट्स इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल को सह प्रायोजक बाई मेबेलाइन के खिताब से नवाजा जाएगा।

सदाबहार खूबसूरत मलायका अरोड़ा का कहना था, “यह इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल के साथ मेरा दूसरा संस्करण है और इस शो का एक हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्तेजित हूँ। पिछले सीजन में मॉडलों की विविधता से मैं मंत्रमुग्ध हो गई थी और मुझे पूरा यकीन है कि इस बार भी यह बिल्कुल अलग नहीं होगा। मैं उन दिलचस्प कामों का इंतजार कर रही हूँ जो यह शो लेकर आएगा और कैसे महिलाएं विजेता के रूप में उभरने के लिए महिलाये अपने स्टाइल को सामने पेश करेंगी। किसी भी और हर मुमकिन तरीके से इन ताकतवर महिलाओं की ग्रूमिंग करके मुझे खुशी हो रही है।

जोशीले मिलिंद समान ने अपनी उत्तेजना जाहिर की, “इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन 4 का एक हिस्साा बनना मौज-मस्तीे से भरपूर होगा। यह इस शो में मेरा दूसरी कार्यावधि है और मैं एक दूसरे अद्भुत अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। सिर्फ खूबसूरती के संग्राम से कहीं अधिक, यह शो अपने प्रयोजन और अपने मुकाबलेबाजों के माध्यम से दृढ़ता एवं दृढ निश्चय की कहानियों को दिखाने की अपनी इच्छा के कारण सबसे अलग है। मुझे पूरा यकीन है कि यह सीजन हमें ज्यादा साहसी कामों के साथ अचंभित करेगा और सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए उनके समर्पण को दिखाने में इन अद्भुत महिलाओं की हिम्‍मत बढ़ाना काफी आनंददायक होगा।

प्रतिष्ठित फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी, जो इस शो में सह-जज के रूप में दिखाई देंगे, का कहना था, “सीजन 1 से इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल के साथ जुड़ा रहकर, मैंने एक शानदार सफर देखा है। सीजन 4 की थीम, ‘बस एक चेहरे से कहीं अधिक' उस तरीके के बारे में काफी कुछ व्यक्त करती है जिस तरीके से खूबसूरती को देखा जाना चाहिए और इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल अपने सर्वश्रेष्ठ सामर्थ्य के अनुसार स्वयं को अभिव्यंक्त करने का अवसर मुहैया कराने के लिए एक परिपूर्ण मंच है। मेरा मानना है कि खूबसूरती की सर्वश्रेष्ठं परिभाषा आपके आचरण के रूप में दी जा सकती है और इसलिए मेरा फोकस सशक्त  आचरण एवं सर्वश्रेष्ठ  बनने के लिए समर्पण पर रहेगा।

VJ अनुषा दांडेकर, जो अब काफी समय से इस शो के साथ जुड़ी हुई हैं, का कहना था, “यह इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल का मेरा चौथा सीजन है और हर साल इस शो को तरक्की  करते हुए देखना एक अविश्वकसनीय सफर रहा है! मैंने अमेरिकन वर्जन को बढ़ते हुए देखा है और MTV तक आने में मदद करने में समर्थ होना एक अद्भुत अहसास था। हर साल फैशन, विभिन्न काम, फोटोशूट्स, रैम्प वाक और मॉडलों को देखना और ज्यादा अविश्वसनीय हो जाता है! एक मेन्टर और जज होने के बारे में सबसे बढ़िया बात यह है कि मुझे प्रतिभाशाली और खूबसूरत इंसानों के इतने अद्भुत पैनल के साथ काम करने को मिलता है! मलायका, जिनकी ओर मैंने हमेशा देखा है और काम करना चाहा है, वो अंदर और बाहर से अद्भुत हैं! मिलिंद हर समय के हमारे एक सबसे बड़े सुपर मॉडल होने के नाते वो वास्तव में दोषरहित हैं! डब्बू इतने प्रतिभशाली और मजेदार फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने पूरी बॉलीवुड को अपने कैमरा से शूट किया है और आखिर में, लेकिन आखिरी नहीं, मेरे को-मेंटर एवं जज जो फैशन एवं रैम्‍प के बारे में अतुल्यर जज हैं... मेरा मतलब है कि मेरे ख्याल से हमारे पास अभी तक सर्वश्रेष्ठज पैनल है!!! यह निश्चित तौर पर पर अभी तक का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा सीजन है और उससे भी बड़ी बात, हमारा फिनाले आश्चर्यजनक है सिंगापुर में!!! मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूँ कि आप यह सीजन देखें... और हां, अपनी विशेषता के साथ इन लड़कियों को गजब रूप में दिखाने के लिए हम कितनी मेहनत करते हैं... मैं उनके फैशन एवं फोटोशूट्स के साथ उनका चोटी के मॉडल के रूप में कायाकल्पा करने पर फोकस करती हूँ, उन्हेंं कैसी चाल-ढाल अपनानी और मुद्रा बनानी चाहिए और इसी तरह की अन्य  ढेर सारी बातें! यह कठिन है लेकिन ढेर सारी मौज-मस्ती भी है!

इमेज कंसल्टेंट एंड रनवे डायरेक्टर, नीरज गाबा का कहना था, “इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल पर वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है। सीजन 4 का पूरा निचोड़ महिला और अंदर एवं बाहर, दोनों जगह की लड़ाइयों को जीतने पर उसके फोकस का जश्न मनाना है। एक टॉप मॉडल बनने के अपने लक्ष्य  के प्रति प्रेरित एवं जुनूनी प्रतिभा की प्रचुरता को देखकर काफी प्रोत्सा‍हन मिलता है। मैं इस सीजन में कुछ हकदार, ताकतवर और आत्मविश्वासी शख्सियतों को देखना का वाकई इंतजार कर रहा हूँ। अपनी तरफ से, मैं मेंटर बना रहना जारी रखूँगा जो अपने शब्दों को चबाकर नहीं बोलता है, और शो के लिए उनके निर्धारित प्रोफेशनल एवं पर्सनल लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मुकाबलेबाजों के हुनर को निखारने में, और आगे बढ़ने में मदद करता है।

फेस एन्टकरटेनमेंट प्रा. लि. की निर्माता मोनिया सैगल पिन्टोख का कहना था, "जब 3 सीजनों के लिए एक इंटरनेशनल फॉर्मेट को एक्जीटक्यूरट एवं मैच किया जाता है तो व्यक्ति को गर्व का अहसास होता है लेकिन जब उस फॉमेट के स्तर से आगे निकलते हैं और एक जादू की रचना करते हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखा है तो यह सबसे जबर्दस्त अनुभव होता है। इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल सीजन 4 ने न केवल फोटो शूट्स एवं रियल्टीु के मायनों में कसौटी को ऊपर उठाया है बल्कि इंटरनेशनल भी बना है और सिंगापुर में ड्रीम क्रूज लाइनर में प्री फिनाले एवं फिलाने की शूटिंग की है... इस सीजन का स्केंल, लुक, फील बेजोड़ है। MTV उपरोक्तन सभी को बढ़ावा देता है और मुझे यह डिलीवर करके खुशी हो रही है जो अभी तक का सबसे कठिन लेकिन फिर सबसे संतुष्टिदायक सीजन था।"

इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के साथ लिवोन की एसोसिएशन के बारे में, अनुराधा अग्रवाल, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, मैरिको इंडिया का कहना था, “लिवोन गर्ल मिलेनियल गर्ल है जो आत्मीविश्वाासी, मजाकिया है और हर समय फैशन पर नजर रखती है। इस गर्ल के लिए, ऑन-द-गो हेयर, कलर्ड हेयर, ड्राई एंड रफ हेयर जैसे विभिन्न प्रकार बालों की जरूरतों को पूरा करने वाली अपनी नई रेंज के साथ लिवोन घर या बाहर फैशनपरस्तह, सैलून फिनिश हेयर के लिए परिपूर्ण साथी है। इस सहयोग के माध्य म से हम पूरे देश में लड़कियों को उनके फैशनपरस्त‍ पहलु को दिखाने के लिए एक मंच देना चाहते हैं!

आगे वैधई विमादलाल, जनरल मैनेजर, मेबेललाइन न्यूमयॉर्क (इंडिया) का कहना था, “मेबेललाइन, दुनिया में नंबर 1 कॉस्मैकटिक ब्राण्ड  इस सहस्त्रा ब्दि के युवा गाहकों का मनपसंद ब्राण्डा है। मेबेललाइन गर्ल बेरोक है, कभी भी समझौता नहीं करेगी, उसे एक सीमा में बांधना नामुमकिन है क्यों कि वह लगातार विकास कर रही है और अवसरों को झपट रही है। वह खुद को ब्यॉं  करने के लिए मेकअप इस्तेममाल करती है, लेकिन यह उसको परिभाषित नहीं करता है। अपने तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाईदों, ऑन-ट्रेंड एक्परर्टाइज और न्यूहयॉर्क सिटी ऐज के साथ, मेबेललाइन को MTV के ब्राण्ड  शो इंडियाज नेक्ट्टि  टॉप मॉडल सीजन 4के साथ जुड़कर गर्व है जो मेबेललाइन गर्ल के लिए डेस्टीिनेशन चैनल है।


6 अक्टूबर को शुरु हो रहे अप्सराओं के संग्राम को देखिये, हर शनिवार शाम 7.00 बजे केवल MTV पर। 



मिस ट्रांसक्वीन इंडिया का दूसरा संस्करण ७ अक्टूबर को - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मिस ट्रांसक्वीन इंडिया का दूसरा संस्करण ७ अक्टूबर को


ट्रांसजेंडर के लिए सौंदर्य प्रतियोगिता मिस ट्रांसक्वीन में तकरीबन सौ प्रतिभागियों ने टॉप 20 में आने के लिए प्रतिस्पर्द्धा की ।

फाइनल इवेंट में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, कर्नाटक और अन्य राज्यों के फाइनल प्रतिस्पर्द्धी मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018 में खिताब जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ब्यूटी पीजेंट - मिस ट्रांसक्वीन इंडिया श्रीमती रीना राय की सोच है। उनका मानना है कि एलजीबीटी समुदाय की स्वीकृति और समावेश केवल तभी हो सकता है, जब हम उनके सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करना शुरू करें।

मिस ट्रांसक्वीन इंडिया की संस्थापक और अध्यक्ष मिस रीना राय ने कहा, "मैं अब कुछ वर्षों से समुदाय के साथ मिलकर काम करना चाहती हूँ। अब मैं उन्हें सशक्त बनाना चाहती हूँ। दृश्यता बढ़ा सकती हूं और रोज़गार के अवसर पैदा कर सकती हूँ।  इसके माध्यम से एक समावेशी समाज के निर्माण में योगदान देना चाहती हूं।" 

प्रतियोगी विभिन्न गतिविधियों - खेल, सांस्कृतिक, और विभिन्न प्रश्नोत्तर दौरों पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।

पीजेंट की विजेता थाईलैंड में मिस इंटरनेशनल क्वीन पीजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

गार्नेट एंड गोल्ड मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018 के लिए आधिकारिक मीडिया पार्टनर है। ओल्मेक ब्यूटी और ट्रीटमेंट पार्टनर है, क्रोनोकेयर गिफ्टिंग पार्टनर हैं। सांताचेफ एनजीओ पार्टनर और पीजेंट वोट मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018 के लिए ऑनलाइन मतदान पार्टनर है।


इसके हॉस्पिटेलिटी पार्टनर द ललित है।

द ललित सूरी हॉस्पिटेलिटी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक श्री केशव सूरी, मिस ट्रांसक्वीन इंडिया पीजेंट के साथ सहयोग के बारे में उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "इस तरह की पहल के साथ, हम समुदाय के लिए अधिक समावेशी प्लेटफार्म तैयार करने में सक्षम होंगे। उन्हें कॉर्पोरेट, बॉलीवुड और समाज में सही स्वीकृति में प्रतिनिधित्व प्राप्त करें। मैं उन्हें शामिल करने के लिए यात्रा में सबसे अच्छी कामना करता हूं। इसका लक्ष्य मुख्य लोगों को प्रदर्शन करने वाले स्थान में ट्रांसजेंडर समुदाय को जानना और स्वीकार करना है।"

मैं चाहती हूँ जया जैसी ही कोई मेरी शादी की योजना बनाए – सृष्टि जैन -  क्लिक करें 

मैं चाहती हूँ जया जैसी ही कोई मेरी शादी की योजना बनाए – सृष्टि जैन

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन शो मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो में समर और जया की भव्य शादी के बाद ऐसा लगता कि जैसे सृष्टि जैन अपनी शादी की योजना बनाने के लिए कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गयी हैं।

शो की शादी में एक वेडिंग प्लानर से इस शादी की तैयारियां करवाई गई थी। उसने इस वेडिंग को कुछ इतनी भव्यता से करवाया था कि सृष्टि अब उससे इन चीज़ों के बारे में बारीकी से पूछने लगी हैं, ताकि अपनी रियल शादी में भी कुछ वैसा ही कर सकें।

सृष्टि के इस उत्साह को देख कर सेट पर लोग उन्हें चिढ़ाने के लिए पूछने लगे हैं कि उनकी शादी कब हो रही है।

इस बारे में बात  करते हुए सृष्टि कहती हैं, "मुझे जया की भूमिका से बहुत प्यार है। क्योंकि, वह शो में एक वेडिंग प्लानर हैं। मैं शो में अपनी शादी खुद प्लान करती हूँ। यह शादी कुछ इतने शानदार तरीके से हुई है, जितनी मैं खुद अपनी रियल शादी होते देखना चाहती। मैंने सोच रखा है कि मैं अपनी शादी में जया जैसी वेडिंग प्लानर ही हायर करूंगी, जो जया की तरह ज़िंदादिल हो, कुछ नया करने की सोचे और अपने क्लाइंट की हर ज़रुरत को पूरा करने के लिए तैयार रहे।"

मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियों सोनी एंटरटेनमेंट पर सोमवार से शुक्रवार हर रात ८.३० पर प्रसारित होता है। 


अंधाधुन और लवरात्रि पर भारी वेनम का ज़हर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अंधाधुन और लवरात्रि पर भारी वेनम का ज़हर


हॉलीवुड सुपरस्टार के सामने बॉलीवुड के सुपरस्टार तक घबराते हैं। ऐसे में बाकी के सितारों की क्या बिसात !

इस हफ्ते रिलीज़ फिल्मे पुष्टि करती हैं कि बॉलीवुड के सितारे क्यों घबराते हैं हॉलीवुड सुपरस्टार से। 

इस शुक्रवार हॉलीवुड की फिल्म वेनम के सामने आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की मुख्य भूमिका वाली श्रीराम राघवन निर्देशित थ्रिलर फिल्म अंधाधुन और सलमान खान प्रोडक्शन की आयुष शर्मा और वरिमा हुसैन की रोमांटिक डेब्यू फिल्म लवरात्रि रिलीज़ हुई थी।

अंधाधुन से तो थोड़ी बहुत उम्मीद थी भी। लेकिन लवरात्रि से  किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी।  और हुआ भी वैसा ही।

अंधाधुन ने पहले दिन २.४० करोड़ की ओपनिंग ली थी। आयुष शर्मा की लवयात्री इस फिल्म से थोड़ा ही पीछे रही। लवयात्री ने पहले दिन २ करोड़ का कारोबार किया।

परन्तु, इन दोनों फिल्मों के सम्मिलित कारोबार को हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम हार्डी की वेनम ने पछाड़ दिया। वेनम ने पहले दिन४.०४ करोड़ का कारोबार किया।

यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पांस पा रही है। जबकि, अंधाधुन को मिलीजुली प्रतिक्रिया और लवरात्रि को खराब प्रतिक्रिया मिली है।

इससे उम्मीद की जाती हैं कि वीकेंड में वेनम के कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी होगी।

इससे एक बात तो साफ़ हुई कि हिंदी फिल्म दर्शक रोमांस और थ्रिलर के मुक़ाबले हॉरर से डरना चाहता है।

त्रिशूलधारी हैं हॉलीवुड का एक्वामैन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

त्रिशूलधारी हैं हॉलीवुड का एक्वामैन


वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और निर्देशक जेम्स वान, एक्शन एडवेंचर और पानी के अंदर के संसार के सांस रोक देने वाले एक्शन से भरपूर फिल्म एक्वामैन लेकर आ रहे हैं।

वॉर्नर ब्रदर्स का इरादा इस फिल्म को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर बनाने का है। इसीलिए, फिल्म के निर्देशक के तौर पर जेम्स वान को लिया गया है।

जेम्स वान द कंजूरिंग यूनिवर्स, सॉ और इंसिडियस फ्रैंचाइज़ी तथा फ़ास्ट एंड फ्यूरियस जैसी फ्रैंचाइज़ी फिल्मों के डायरेक्टर रहे हैं। वह जैसन मोमोआ को एक्वामैन की भूमिका में पुख्ता फ्रैंचाइज़ी तैयार कर सकेंगे।

डीसी कॉमिक्स की इसी  नाम की किताब एक्वामैन पर आधारित यह फिल्म आधे मानव और आधे अटलांटीन आर्थर करी के एक्वामैन बनने की कहानी है। आर्थर समुद्र के अंदर  की दुनिया का बादशाह है।  लेकिन, वह बादशाहत नहीं करना चाहता। लेकिन, क्या वह खुद की वास्तविकता को समझ पायेगा ?

एक्वामैन, भारतीय दर्शकों के लिए इस लिहाज़ से ख़ास है कि फिल्म का समुद्र का देवता त्रिशूल धारी है।  फिल्म के ट्रेलर में कई त्रिशूल युद्ध होते लगते हैं। (ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर या क्लिक कीजिये)

जैसन मोमोआ अपने एक्वामैन के किरदार को जस्टिस लीग और बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डौन ऑफ़ जस्टिस में देख चुके हैं।

इस फिल्म में, एक्वामैन के साथी किरदार मीरा (एम्बर हर्ड), वुल्को (विलेम डफो), ओरम/ओसियन मास्टर (पैट्रिक विल्सन), नेरूस (डॉल्फ लुंडग्रेन), ब्लैक मंटा (याह्या अब्दुल - मतीन २), आर्थर की माँ एटलांटा (निकोल किडमैन), कैप्टेन मर्क (लुडी लिन) तथा आर्थर करी के पिता टॉम करी (तैमुरा मॉरिसन) हॉलीवुड के सितारे कर रहे हैं।

फिल्म की पटकथा डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक और विल बेल ने लिखी है। डेविड ने वान के लिए द कंजूरिंग २ लिखी थी।

यह फिल्म २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर शाहरुख़ खान जीरो ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर शाहरुख़ खान जीरो ?


अब शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर भी, उनके जन्म दिन २ नवंबर को रिलीज़ होगा।

पिछले महीने, आमिर खान, अमिताभ  बच्चन और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर, फिल्म की निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स बैनर के संस्थापक यश चोपड़ा के जन्मदिन पर, २७ सितम्बर को रिलीज़ हुआ था। आमिर खान ने इसे अपनी यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि बताया था। 

उससे भी पहले, यानि ५ अगस्त को, काजोल की प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म हेलीकाप्टर ईला का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। यह ट्रेलर ५ अगस्त को ख़ास तौर पर रिलीज़ किया गया, क्योंकि इस दिन काजोल का जन्म हुआ था। दरअसल, फिल्म के एक निर्माता अजय देवगन अपनी पत्नी को यह तोहफा देना चाहते थे।

इस लिहाज़ से, शाहरुख़ खान ने खुद को ही तोहफा दे दिया है।  वैसे आनंद एल राय कह सकते हैं कि उन्होंने (राय ने) यह तोहफा शाहरुख़ खान को दिया है।

२ नवंबर को, शाहरुख़ खान ५३ साल के हो जाएंगे।  जिस समय वह अपना ५४वां जन्मदिन मना रहे होंगे, उसी दिन जीरो का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा होगा।

इस फिल्म में, शाहरुख़ खान ने एक बौने की भूमिका की है।

बौने की भूमिका करने वाले, शाहरुख़ खान भारत के पहले एक्टर नहीं है। उनसे पहले, तमिल फिल्म सुपरस्टार कमल हासन ने तमिल फिल्म अपूर्व सगोधरारगल में बौने की भूमिका की थी। इस भूमिका के लिए कमल  हासन को अपने पाँव घुटनों से मोड़ कर दृश्य किये थे।

कमल हासन के अलावा, अनुपम खेर ने जानेमन फिल्म में और जॉनी लीवर ने फिल्म आशिक़ में बौने की भूमिका की थी।

शाहरुख़ खान को बौना किरदार बनाने के लिए उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

शाहरुख़ खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।

२०१४ में, जब आनंद एल राय ने इस फिल्म का ऐलान किया था, तब यह खबर गर्म थी कि सलमान खान इस फिल्म के बौने नायक होंगे। लेकिन, बाद में उनकी जगह शाहरुख़ खान आ गए। 

अलबत्ता, इस फिल्म में सलमान खान एक मेहमान किरदार ज़रूर कर रहे हैं। परन्तु यह बौना नहीं है।    



आखिरकार दम तोड़ दिया फैंटम ने ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आखिरकार दम तोड़ दिया फैंटम ने !


फैंटम ने आखिरकार दम तोड़ दिया। अब हिंदी फिल्म दर्शक फ से फैंटम नहीं सुन पाएंगे।

जी हाँ, ज़िक्र हो रहा है फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स का।

अनुराग कश्यप के साथ विक्रमदित्य मोटवाने, विकास बहल और मधु मंतेना ने २०११ में इस कंपनी को स्थापित किया था।

इस बैनर से पहली फिल्म लूटेरा २०१३ में रिलीज़ हुई।  रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई।

इसके बाद इस बैनर ने १८ और फ़िल्में निर्मित की। इनमे, क्वीन जैसी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म के अलावा बॉम्बे वेलवेट, शानदार, उड़ता पंजाब, आदि बुरी तरह से फ्लॉप बड़े बजट की फ़िल्में भी थी।

इस बैनर को भारी-भरकम बजट की फ्लॉप फ़िल्में देने का कलंक अनुराग कश्यप ने ज़्यादा लगाया।

इस बैनर के अंतर्गत आखिरी फिल्म सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।  

लेकिन, खुद को सुपर साबित करने के लिए बनाई गई इस बैनर के सारे सुपर प्रोडूसर-डायरेक्टर खुद को सुपर फ्लॉप साबित करने के बाद रास्ते बदल  चुके हैं।

अनुराग कश्यप ने इस बैनर तले फ्लॉप बॉम्बे वेलवेट के अलावा अग्ली, रमन राघव २.०, मुक्काबाज़ और मनमर्ज़ियाँ जैसी फ्लॉप फ़िल्में दी।  

फ्लॉप लुटेरा के बाद विक्रमादित्य मोटवाने ने ट्रैप्ड और भावेश जोशी सुपरहीरो जैसी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला बनाये रखा।  

क्वीन के विकास बहल ने भी शानदार असफलता का योगदान दिया।  

५ अक्टूबर को, इन चारों ने अपने चार रास्ते चुन लिया। हालाँकि, इस कंपनी को २०१५ में रिलायंस एंटरटेनमेंट का साथ मिला था।

अनुराग कश्यप ने कल (५ अक्टूबर को) के इमोशनल ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया कि अब इन चारों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

हालाँकि, यह चारों आज भी अलग अलग एक दूसरे की फिल्मों को अपना सहयोग देते रहेंगे। रिलायंस एंटरटेनमेंट के लिए भी यह फ़िल्में बनाते रहेंगे।

फैंटम फिल्म्स की पिछली फिल्म मनमर्ज़ियाँ १३ सितम्बर को रिलीज़ हुई थी।

RIP (Rest In Panacea) फैंटम।


फरहान अख्तर ने जाने ये क्यों किया !  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 5 October 2018

फरहान अख्तर ने जाने ये क्यों किया !

धनुष की फिल्म वडा चेन्नई का गीत मांडिला निक्कुरा

शशांक खेतान के साथ वरुण धवन की जासूसी थ्रिलर फिल्म

करण जौहर, जिस प्रकार से एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते चले जाते हैं, उससे ऐसा लगता है कि क्या वह अपनी फिल्मों की संख्या भी याद रख पाते होंगे !

शायद कुछ ऐसा ही है कि करण जौहर फिल्मों का ऐलान करने में उस्ताद हैं।

पिछले दिनों, उन्होंने कुछ मल्टीस्टारर फिल्मों का ऐलान किया था। उनमे एक रणभूमि भी थी। शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली रणभूमि एक युद्ध गाथा फिल्म थी।

इस फिल्म की मुख्य भूमिका में वरुण धवन को लिया गया था। लेकिन, उनकी नायिका के नाम का ऐलान नहीं हुआ था। अलबत्ता, दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों की दुल्हनिया यानि आलिया भट्ट को लिए जाने के दबे दबे सुर सुनाई पड़ रहे थे।

अब मालूम पड़ा है कि कलंक का निर्माण फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।

मगर, वरुण धवन और शशांक खेतान की जोड़ी एक जासूसी थ्रिलर फिल्म में साथ काम करेगी। कुछ समय पहले, शशांक ने अपनी इस जासूसी थ्रिलर फिल्म का आईडिया करण जौहर और वरुण धवन के कानों में डाला था।  दोनों ही इस फिल्म के प्रति उत्साहित लगे थे।

इसलिए, जैसे ही रणभूमि को बाद में बनाने का विचार बना, जासूसी थ्रिलर फिल्म निर्माण के लिए सामने आ गई।

अभी इस फिल्म की पटकथा पर काम हो रहा है।  लेकिन, इतना तय है कि फिल्म २०१९ में फ्लोर पर जाएगी।

सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म जेम्स बांड या आर्थर कॉनन डॉयल के उपन्यासों के किरदारों जैसे किरदार वाली नहीं होगी।

इस फिल्म की कहानी का जासूस, मैट डैमन की बॉर्न सीरीज की फिल्मों के किरदार जैसन बॉर्न और क्रिस पाइन के करैक्टर जैक रयान की खिचड़ी होगा। वरुण धवन इसी स्पेशल एजेंट किरदार को फिल्म में करेंगे।

इसका मतलब यह है कि शशांक खेतान और वरुण धवन, दोनों के लिए ही यह फिल्म बिलकुल अलग तरह का अनुभव होगी।  



कंगना रानौत की बायोपिक मणिकर्णिका के मुकाबले एनटीआर बायोपिक ?- क्लिक करें 

कंगना रानौत की बायोपिक मणिकर्णिका के मुकाबले एनटीआर बायोपिक ?


क्या कोई डायरेक्टर अपनी ही फिल्म के खिलाफ अपनी किसी दूसरी फिल्म को मुक़ाबले में ला सकता है तेलुगु और हिंदी फिल्म निर्देशक राधा कृष्ण जगारलमुडी  ऐसा ही करते लगते हैं।

हिंदी फिल्म दर्शक जगारलामुडी को, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म गब्बर इज बैक के डायरेक्टर कृष के नाम से जानते हैं।

वह कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का निर्देशन कर रहे थे। फिल्म लगभग पूर्णता की ओर थी कि यकायक कृष फिल्म छोड़ कर चल दिए ।


बाद में उनका नाम, तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नन्दीमुरि तारक रामाराव पर बायोपिक फिल्म एनटीआर के लेखक और निर्देशक के तौर पर सामने आया।


कृष के फिल्म छोड़ जाने के बाद, फिल्म के बाकी बचे हिस्से की शूटिंग और पैच वर्क को पूरा करने का काम मणिकर्णिका कंगना रनौत ने अपने हाथो  में ले लिया।

बाद में खबर आई कि सोनू सूद ने भी मणिकर्णिका छोड़ दी थी।  इसके बावजूद, कंगना रनौत ने मणिकर्णिका को न केवल पूरा किया, बल्कि २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने का रास्ता भी बना दिया।

कुछ दिनों पहले ही, मणिकर्णिका का टीज़र जारी हुआ था, जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है।

मगर, अब फिल्म मणिकर्णिका के निर्देशक कृष ही इसके आड़े आते लगते हैं। ऐसा लगता है कि कृष का मणिकर्णिका को छोड़ना दूसरे कारणों से हुआ होगा ।

शायद, सोनू सूद का यह हिंट काफी था कि कंगना रनौत निर्देशन में दखल दे रही थी।

इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि कृष ने एनटीआर बायोपिक को कंगना रनौत की झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई पर बायोपिक फिल्म से पहले रिलीज़ करने का इरादा बना लिया है। कल (४ अक्टूबर को) यह ऐलान हुआ कि एनटीआर बायोपिक दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी।

पहला हिंसा ९ जनवरी को रिलीज़ होगा तथा दूसरा हिस्सा २४ जनवरी को। यानि कि मणिकर्णिका की रिलीज़ से एक दिन पहले ही एनटीआर बायोपिक रिलीज़ हो जाएगी।


इस प्रकार से, डायरेक्टर राधा कृष्ण जगारलमुडी पहले ऐसे निर्देशक बन जाते हैं, जिनकी एक ही महीने में तीन तीन फ़िल्में रिलीज़ होंगी।

इससे एक बात और भी साफ़ होती है कि कृष एनटीआर बायोपिक के दोनों हिस्से मणिकर्णिका की रिलीज़ से एक दिन पहले रिलीज़ कर, मणिकर्णिका की धार को कुंद करना चाहते हैं।

यहाँ यह भी बताते चलें कि मणिकर्णिका और एनटीआर फ़िल्में हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रही है।

हिंदी बेल्ट में २५ जनवरी को हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० भी रिलीज़ हो रही है। कंगना रनौत को फिल्म कृष ३ के जमाने से हृथिक रोशन के साथ भी पंगा है।

इस प्रकार से कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका कड़े मुक़ाबले में फंसी फिल्म नज़र आने लगी है।


निर्माताओं के झमेले में भैयाजी सुपरहिट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

निर्माताओं के झमेले में भैयाजी सुपरहिट



भैयाजी सुपरहिट फिल्म झमेले में हैं।

यह फिल्म २०११ में बनना शुरू हुई थी। लम्बे समय तक निर्माण के भिन्न दौर में अटकी रही।  कभी प्रोडूसर बदले तो कभी पैसे की कमी आड़े आई।

अब, जबकि, नीरज पांडेय निर्देशित सनी देओल और प्रीटी ज़िंटा अभिनीत फिल्म भैयाजी सुपरहिट १९ अक्टूबर की रिलीज़ डेट पा चुकी है, एक निर्माता फौज़िया अर्शी का कानूनी नोटिस इसकी रिलीज़ को धराशाई कर सकता है।

फौज़िया अर्शी का नोटिस फिल्म के हीरो सनी देओल, निर्माता चिराग धालीवालफिल्म के निर्देशक नीरज पांडेय और ज़ी म्यूजिक कंपनी के नाम है, जिसमे यह  दावा  किया गया है कि फिल्म भैयाजी सुपरहिट उन्होंने २०११ में  २४ करोड़ के बजट से शुरू की थी, जो २०१२ तक २६ करोड़ हो गया। 

वह कहती हैं, "२०१२ में, जब मेरा ५-६ करोड़ खर्च हो गया तो एक दिन नीरज पांडेय ने बताया कि फिल्म का बजट ४० करोड़ हो जाएगा।  इसी समय, नीरज और सनी देओल यह कहने लगे कि वह चिराग के साथ फिल्म करना चाहते हैं।  धालीवाल ने मुझे ४ करोड़ का एक चेक भी दिया, जो बाउंस हो गया। अब वह इस फिल्म को ब्याज सहित मेरे १० लाख रुपये दिए बिना रिलीज़ करने जा रहे हैं और फिल्म के प्रोडूसर के तौर पर मेरा नाम भी नहीं दे रहे।:

मगर धारीवाल के कैंप वाले इसे गलत बताते हैं।  उनका कहना है कि चिराग धारीवाल पहले से ही फिल्म से जुड़े हुए थे। फौज़िया तो ढाई करोड़ का चेक देकर बाद में फिल्म से जुड़ी। यह चेक भी बाउंस हो गया।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या फौज़िया की नोटिस के बाद फिल्म भैयाजी सुपरहिट की रिलीज़ में किसी प्रकार की रुकावट पैदा होती है !


परदे पर एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी बनेंगी दीपिका पादुकोण - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

परदे पर एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी बनेंगी दीपिका पादुकोण


नायिका प्रधान फ़िल्में बनाने में माहिर हो चुकी निर्देशक मेघना गुलज़ार अब दीपिका पादुकोण के साथ एक नायिका प्रधान फिल्म बनाने जा रही है।

यह फिल्म एसिड अटैक की शिकार लड़की लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर होगी। लक्ष्मी अग्रवाल पर२००५ में एक आदमी ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा देने का बदला उस पर एसिड फेंक कर लिया था। इस आक्रमण में लक्ष्मी का चेहरा बुरी तरह से जल गया था। इसके बावजूद लक्ष्मी ने हार नहीं मानी। वह अपनी लड़ाई जीवट के साथ लड़ती रही।

मेघना गुलजार की फिल्म की स्क्रिप्ट से दीपिका पादुकोण इतनी प्रभावित हुई कि लक्ष्मी के साहस, जीवटता और जिजीविषा को खुद परदे पर साकार करने को तो तैयार हो ही गई, इस फिल्म के ज़रिये फिल्म प्रोडूसर बनने का निर्णय भी ले लिया।

यहाँ बताते चलें कि लक्ष्मी अग्रवाल पर जब एसिड फेंका गया, तब वह मात्र १५ साल की थी। इस  किरदार को परदे पर उतारने का इरादा करने वाली दीपिका पादुकोण खुद ३२ साल की है। वह किस प्रकार से और कितनी उपयुक्तता के साथ इस भूमिका को कर पाएंगी ? इसमें संदेह व्यक्त किया जा रहा है।

हालाँकि, फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार बिलकुल इत्मीनान से हैं। वह अपनी अंतःप्रेरणा से काम लेने वाली फिल्मकार हैं।

वह कहती हैं, "मेरी अंतःप्रेरणा कह रही थी कि दीपिका पादुकोण इस भूमिका के साथ न्याय कर सकती हैं। इसके अलावा शारीरिक गठन से भी वह मेरी लक्ष्मी की छवि में फिट बैठती थी। मैं तब उत्साहित हुई, जब दीपिका ने तत्काल इस करैक्टर को स्वीकार कर लिया।"

मेघना गुलज़ार ने, अपनी कल्पना में लक्ष्मी की इमेज बना रखी है। वह इस इमेज पर कितनी फिट बैठती है और दर्शकों को कितनी पसंद आती है, यह फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।

इस फिल्म को लेकर दिलचस्प तथ्य यह है कि जिस व्यक्ति ने १५ साल की लक्ष्मी पर तेज़ाब से हमला किया था, वह खुद ३२ साल का था।


रणबीर कपूर के बाद रणवीर सिंह के साथ करिश्मा तन्ना - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रणबीर कपूर के बाद रणवीर सिंह के साथ करिश्मा तन्ना


करिश्मा तन्ना को, इस साल की सुपरडुपर हिट फिल्म संजू में पिंकी की छोटी भूमिका में देखा गया था।

इस भूमिका में वह, संजू की दोस्त कमली की दोस्त पिंकी हैं, जिसे कमली शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए अपने घर लाता है। लेकिन, खुद नशे में चूर हो कर बेहोश सो जाता है।  इसका फायदा संजू उठाता है रात में पिंकी के साथ घपाघप करके।

संजू की सफलता और इस चरित्र की खासियत का फायदा करिश्मा तन्ना को मिला है।

वह, निर्देशक अली अब्बास ज़फर  और रणवीर सिंह के साथ एक फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म में विज्ञान फ़न्तासी रणवीर सिंह सिंह एक सुपरह्यूमन किरदार में होंगे।

लेकिन, यह फिल्म पूरी लम्बाई की न हो, कर विज्ञापन फिल्म होगी।

यह विज्ञापन फिल्म नूडल कैप्टेन चिंग राइजेज टाइटल के साथ होगी।

यह फिल्म बताएगी कि विश्व को खतरे से केवल एक व्यक्ति ही बचा सकता है, वह है मिस्टर चिंग। इसी फिल्म में, रणवीर सिंह के साथ करिश्मा तन्ना भी नज़र आएंगी। 

करिश्मा तन्ना, इस समय एकता कपूर के शो नागिन ३  में नागिन की भूमिका में नज़र आ रही है।

संजू की सफलता से करिश्मा, केवल यह करिश्मा कर सकी हैं कि उन्हें संजू की पिंकी जैसी भूमिकाये ही मिल रही हैं।  

क्या मिस्टर चिंग का साथ कोई नया गुल खिलायेगा ? 


सैफ अली खान, दूसरी बार गो गोवा गॉन  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सैफ अली खान, दूसरी बार गो गोवा गॉन


२०१४ में गो गोवा गॉन के बाद, निर्माता दिनेश विजन और एक्टर सैफ अली खान के रास्ते अलग अलग हो गए थे।

हालाँकि, भारत की पहली जोम्बी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन को अच्छी सफलता मिली थी। लेकिन, इसके बावजूद कि इससे पहले यह एक्टर-प्रोडूसर जोडी बीइंग साइरस, लव आज कल, कॉकटेल और एजेंट विनोद जैसी फ़िल्में कर चुकी थी, गो गोवा गॉन के बाद सैफ-दिनेश जोड़ी नहीं बनी।

अब बदलापुर, हिंदी मीडियम और स्त्री की सफलता के बाद, दिनेश विजन एक बार फिर सैफ अली खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं।

यह फिल्म २०१४ की ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन की सीक्वल फिल्म होगी। इस बात का ऐलान, खुद दिनेश विजन ने मीडिया से किया।

इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। सीक्वल फिल्म की स्क्रिप्ट भी राज और डीके के जोड़ी ही लिख रही है। इस महीने के अंत तक फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जायेगी। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद, दिनश विजन फिल्म के बारे में ऐलान करेंगे। हो सकता है कि उस समय तक वह फिल्म की दूसरी कास्ट का भी ऐलान कर दें।

फिलहाल, दिनेश विजन की फिल्म निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स तीन सीक्वल फिल्मों हिंदी मीडियम २, गो गोवा गॉन २ और स्त्री २ के अलावा अर्जुन पटियाला, मेड इन चाइना और लुका छुपी का निर्माण भी कर रही हैं।

सैफ अली खान ने भी अपनी निर्माण संस्था स्थापित कर ली है और वह फिल्म जवानी जानेमन का निर्माण भी करने जा रहे हैं। उनकी एक फिल्म बाज़ार २६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  


Varun Dhawan Reveals that Hrithik Roshan is One of His Acting Inspiration - क्लिक करें 

Varun Dhawan Reveals that Hrithik Roshan is One of His Acting Inspiration


Varun Dhawan along with Anushka Sharma reveal their inspiration and more on IMDb “The Insider Watchlist”

Varun Dhawan and Anushka Sharma starrer Sui Dhaaga is the story of married couple Mauji and Mamta who reclaim the family sowing business. Recently, in a sit down chat with film critic Anupama Chopra on IMDb “The Insider’s Watchlist”, Dhawan revealed that actor Hrithik Roshan has inspired him and many actors in the Indian film industry. On the show Varun said, “The first time I saw Hrithik Roshan on screen, I was deeply affected. I am swayed away with his performance in intense scenes. Though, Shah Rukh Khan is the best dramatic actor in the country and you see a lot of new actors imitate him but Hrithik has his own voice, and anybody who says that his performance doesn’t leave an impact on them, they are lying.”

Anushka Sharma said she was highly inspired by Kangana Ranaut in the movie Queen.

Additional Highlights from the Episode Include:

Varun Dhawan who started his career in Bollywood with KaranJohar’s directorial ‘Student Of The Year’ is greatly inspired by Aamir Khan’s performance in Dangal. According to Varun, Aamir did all that he could do in that film. He gained weight, lost weight, made a body, showed the best acting skills.


Anushka Sharma also opened up about the actress who has inspired her the most. According to Anushka she is highly inspired by Kangana Ranaut. Anushka concluded by saying that she’s inspired by the good work of all actors and good performances don’t make her jealous. Dhawan also mentioned that Kangana’s performance in the Queen was inspiring to him while filming for Humpty Sharma Ki Dulhania in 2013.


Pooja Hegde impresses all in the trailer of Aravindha Sametha - क्लिक करें 

Pooja Hegde impresses all in the trailer of Aravindha Sametha


Pooja Hegde, who has been living out of a suitcase since the last couple of months shooting for three South films and a Bollywood film, is eagerly anticipating the release of her forthcoming movie, Aravindha Sametha opposite superstar Junior NTR.

The talented actress is elated about the encouraging response coming her way from the audience and especially her fans.

Going by the huge anticipation surrounding the film’s worldwide release on October 11, the actress has been appreciated for her striking performance. Since Pooja has dubbed in Telugu for the first time, the audience, especially her fans, couldn’t stop raving about her diction, effortless performance and the crackling chemistry with Junior NTR.


A source informs, “It’s a big ticket release for Pooja and there’s huge buzz surrounding the film. Coincidentally, the movie is also releasing in the same week as her birthday, making it a double whammy for Pooja. The actress has worked hard for her character in the movie, especially learning Telugu and also dubbed for the movie in the language.


Rani’s Hichki Set to Release in Taiwan - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Rani’s Hichki Set to Release in Taiwan as My Teacher With Hiccups

Rani Mukerji’s heart-warming and inspiring film Hichki has become a worldwide success story. Given the universal appeal of the film, Hichki has been witnessing a staggered release across the world and now it is set to release in Taiwan on 2nd November. The movie is being re-titled as ‘My Teacher with Hiccups’ for the Taiwanese audiences. The film’s Taiwanese poster also has a motivating thought written on it. It reads – ‘Never limit yourself, don’t be afraid, even though you have some born disability’. 

Internationally, Hichki has so far released in Russia and Kazakhstan, and it is expected to wow audiences in Taiwan. The film is also releasing in Hong Kong on 8th November and China on 12th October. 


Rani’s performance as Naina Mathur, a school teacher dealing with an involuntary nervous system disorder, Tourette Syndrome, has been widely loved by audiences and critics alike across the world. Her brilliant performance has seen her sweep awards and accolades in India this year. Hichki has also been receiving worldwide acclaim and honours. It received a standing ovation at the Shanghai International Film Festival (SIFF) and then at the Indian Film Festival of Melbourne (IFFM) where Rani was again awarded the Best Actress award.


Rana Daggubati to help aspiring filmmakers, writers - पढ़ने के लिए क्लिक करें