Thursday, 11 April 2019

Vidya Balan ने नामित की Zoya Akhtar की Gully Boy


हाल ही में आयोजित क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड्स में, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी का नामांकन प्रस्तुत करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) को उनकी फिल्म गली बॉय (Gully Boy) के लिए अगले साल के पुरस्कार के लिए एक योग्य दावेदार के रूप में घोषित किया है।

इस साल के शुरू में रिलीज़ हुई गली बॉय ने देश और विदेशों में बड़े पैमाने पर सफलता प्राप्त की है।

धारावी के रैपर से प्रेरित, गली बॉय भारत की प्रमुख हिप-हॉप उप-संस्कृति पर रोशनी डालती है। फिल्म को देशभर से काफ़ी सरहाया गया है। वही दूसरी ओर मेड इन हैवन कुछ अमीरों के सुंदर चेहरों के पीछे रहस्य का खुलासा करते हुए और साथ ही बड़ी शादियाँ के पीछे छिपे बड़े झूठ का पर्दाफाश करते हुए आपका ध्यान केंद्रित करना बखूबी जानती है।


दोनों कंटेंट को बड़े पैमाने पर इसकी अनोखी कथानक और प्रभावशाली किरदार के लिए सरहाया जा रहा है और इन दो जानदार कहानियों के पीछे स्पष्ट रूप से ज़ोया का हाथ है।

2019 की पहली तिमाही में ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) की यात्रा बड़े पर्दे तक सीमित नहीं थी; बहु-प्रतिभाशाली महिला डिजिटल युग के पहले छोर पर अपनी श्रृंखला 'मेड इन हैवन' के साथ तहलका मचा दिया है जिसे शानदार रिव्यू प्राप्त हुए है। श्रृंखला 'मेड इन हैवन' अमेज़ॅन की अब तक की सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला में से एक है, जो कि बड़ी और शानदार भारतीय शादियों के दूसरे पक्ष की कहानी है। जोया अख्तर ने पहले ही शो के सीज़न 2 की पुष्टि कर दी है, जो प्रशंसकों के लिए बहुत खुशी की बात है।


चार फीचर फिल्म, दो शार्ट फ़िल्म और एक वेब श्रृंखला के सफ़र के साथ, जोया अख्तर (Zoya Akhtar) उन अग्रणी फिल्म निर्माताओं में से एक हैं जिन्होंने मनोरंजन उद्योग में अपनी एक जगह बना ली है। उनकी परियोजनाओं को उनकी प्रभावशाली कहानियों और बहुआयामी पात्रों के लिए जाना जाता है।

फिल्म कड़के कमाल के का ट्रेलर - क्लिक करें 

Wednesday, 10 April 2019

फिल्म कड़के कमाल के (Kadke Kamaal Ke) का ट्रेलर

लुका चुप्पी (Luca Chhupi) के साथ १०० करोड़ क्लब में कृति सैनन (Kriti Sanon) के


अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) ने सुपरहिट फिल्म हीरोपंती (Heropanthi) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद १०० करोड़ की कमाई करनेवाली फिल्म दिलवाले में दिखाई दी और २०१७ में बरेली की बर्फी जैसी और एक हिट फिल्म उन्होंने दी|

लुका चुप्पी की सफलता की वजह से कृति सेनन ने, ट्रैक रिकॉर्ड के साथ बॉक्स ऑफिस पर पसंदीदा अभिनेत्री साबित हुई हैं और यह सब कोई पुराना बॉलीवुड कनेक्शन या गॉडफादर के होने के बावजूद नहीं हुआ है।

सुत्रों के अनुसार "राब्ता यह एक ही ऐसी फिल्म में है जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया, कृति का करियर में सिर्फ हिट फिल्मे ही दी है| हीरोपंती, दिलवाले, बरेली की बर्फी और हाल ही में लुका चुप्पी भी ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हैं, जिसने उन्हें सबसे सफल बनाया| फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर न होना और इतनी सफलता पाना यह बहुत ही दुर्लभ है।

पीरियड फिल्म पानीपत, अर्जुन पटियाला और कॉमिक फ्रैंचाइज़ी हाउसफुल 4 के साथ क्रीती  एक रोमांचक अंदाज में नजर आएगी।


सूत्रो ने आगे कहा की , "न केवल कृति काफी लोकप्रिय हैं, बल्कि उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है की वो  वरुण धवन, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ, सुशांत सिंह राजपूत, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार जैसे युवा सितारों के साथ जोड़ी बनाने की क्षमता रखती है|

Zee Studios records bumper Q4 grossing Rs. 375 crores at worldwide BO- क्लिक करें 

Zee Studios records bumper Q4 grossing Rs. 375 crores at worldwide BO


The studio delivered back-to-back successful releases across multiple languages—Hindi, Punjabi, Marathi, Malayalam

Zee Studios has had a busy 2019, starting with the release of its magnum opus, Manikarnika -The Queen of Jhansi, followed by Kala Shah Kala (Punjabi), Anandi Gopal (Marathi), Kesari and most recently, Lucifer (Malayalam). The studio’s slate of films across languages and genres have proved successful at the box office and have collected over Rs. 375 crores at the worldwide box office. 

The year started with Manikarnika -The Queen of Jhansi, which released on January 25, 2019 in over 3000 screens in India and over 700 screens worldwide in Hindi, Telugu and Tamil. It recorded the highest opening weekend by any female-led film in the history of Indian cinema, grossing over Rs. 150 crores worldwide. 

Zee Studios further strengthened its market leadership in Marathi with Anandi Gopal that became the highest Marathi grosser of 2019 so far. A Zee Studios production, this biography is based on the life of Anandibai Gopalrao Joshi, who was the first lady doctor from India, and was released across 385 screens worldwide in February. Also released in the same month was the Punjabi romantic comedy, Kala Shah Kala, across 450 screens worldwide. One of the widest releases of a Punjabi film in overseas markets, Kala Shah Kala went on to became Punjabi star Binnu Dhillon’s highest grosser overseas. Most recently, the studio released Mohanlal’s Lucifer in US and Canada that rounded up colossal box office numbers overseas, becoming the all-time blockbuster film in Malayalam cinema. 

After Rustom in 2016, the studio had its second blockbuster with super star Akshay Kumar in Kesari which has collected in excess of Rs 200 crores worldwide. Kesari has also gone on to become Akshay Kumar’s highest grossing Hindi film till date. 

Commenting on the quarter, Shariq Patel, CEO, Zee Studios said, “We have had a great run at the box office in the last quarter of 2018-19, with multiple successful releases across languages and markets. Our focus has been to create, back high-quality content, market and distribute it strategically to achieve best possible results at the global box office. As a studio, our strategy ahead is to have a healthy mix of co-production and distribution deals across languages while ramping up our in-house productions. We aim to release 12-14 films this year”. 


The studio also has an exciting line up of films planned for the next few months. Among them are the Ravi Jadhav directed Marathi film Rampaat on May 17, 2019, Sunny Deol’s directorial Pal Pal Dil Ke Paas on July 19, 2019 and Dharma Production’s Good News on September 6, 2019.

बॉलीवुड में राकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का होगा यह साल- क्लिक करें 

बॉलीवुड में राकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का होगा यह साल


दक्षिण की तीन फ़िल्में करने के बाद, २०१४ में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म यारियां (Yaariyan) से अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का बॉलीवुड डेब्यू हुआ था। फिल्म हिट ज़रूर हुई। लेकिन, बॉलीवुड में रकुल प्रीत सिंह के करियर को कोई फायदा नहीं हुआ।

उधर दक्षिण में रकुल, करंट ठीगा, किक २, ब्रूस ली : द फाइटर, सर्रिनोदु, स्पाइडर, आदि बड़ी फिल्मों में दक्षिण के बड़े अभिनेताओ की नायिका बनी। यारियां के चार साल बाद, रकुल की सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ स्पाई ड्रामा फिल्म ऐय्यारी (Aiyyari) रिलीज़ हुई। लेकिन, फिल्म फ्लॉप हुई।

ऐय्यारी की असफलता के बावजूद ऐसा लगता है कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का बॉलीवुड (Bollywood) करियर करवटें बदल रहा है। निर्माता लव रंजन (Luv Ranjan) की आकिव अली (Akiv Ali) निर्देशित फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyaar De) में रकुल को अजय देवगन (Ajay Devgan) की नायिका बनने का मौका मिल रहा है। हालाँकि, इस फिल्म में तब्बू (Tabu) त्रिकोण बनाती लग रही हैं। यह फिल्म १७ मई को रिलीज़ हो रही है।


दे दे प्यार दे के अलावा, रकुल एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ मिलाप झावेरी (Milap Zhaveri) की एक्शन थ्रिलर फिल्म मरजावां (Marjaavan) कर रही हैं।  फिल्म में वह डाकू हसीना बनी हैं।

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के बॉलीवुड करियर के लिहाज़ से यह दोनों फ़िल्में ख़ास हैं। लेकिन, रकुल को उम्मीद दे दे प्यार (De De Pyaar De) से है। उन्हें उम्मीद  है कि अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ यह फिल्म बॉलीवुड में उनकी छाप छोड़ पाने में कामयाब होगी।

व्यस्त है सैफ, नहीं बनेगे सारा की फिल्म में कार्तिक के पिता !- क्लिक करें 

व्यस्त है सैफ, नहीं बनेगे सारा की फिल्म में कार्तिक के पिता !



कुछ समय पहले यह खबर थी कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan), इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की फिल्म लव आजकल (Love Aajkal) की सीक्वल फिल्म में भी होंगे। लेकिन, वह लव आजकल सीक्वल के नायक नहींबल्कि नायक के पिता होंगे।

इस सीक्वल फिल्म में नायक कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की नायिका सैफ (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) है।  लेकिन, अब पता चला है कि सैफ अली खान फिल्म लव आजकल २ में नहीं होंगे।

ऐसा नहीं है कि सैफ अली खान अपनी बेटी के सामने पिता की भूमिका में नज़र नहीं आना चाहते।  दरअसल, सैफ अली खान अपने भिन्न प्रोजेक्ट में काफी व्यस्त हैं।

वह नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) की शूटिंग कर रहे हैं।  उनके पास चार महत्वपूर्ण फ़िल्में हैं।

वह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर (Tanaji The Unsung Warrior) में अजय देवगन (Ajay Devgan) के खिलाफ खल भूमिका में हैं।

पवन कृपलानी (Pawan Kripalani) की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) में वह भूत पकड़ रहे हैं।

नवतेज सिंह (Navtej Singh) की बदला ड्रामा फिल्म हंटर (Hunter) के अलावा नितिन कक्कड़ (Nitin Kakkar) निर्देशित कॉमेडी फिल्म जवानी जानेमन (Jawani Janeman) में वह रोमांस करते नज़र आ सकते हैं। सैफजवानी जानेमन के सह निर्माता भी हैं।



सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) का ट्रेलर- क्लिक करें 

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) का ट्रेलर


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) की रिलीज़ को दो महीने से भी कम का समय बचा है।  सलमान खान के प्रशंसकों  में अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म के बारे में बहुत कुछ जानने की बेचैनी है। उन्हें फिल्म के फर्स्ट लुक और टीज़र- ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है।

उनकी इसी उत्सुकता को भांपते हुए, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। जैसा की पहले बताया गया था कि भारत (Bharat) का ट्रेलर हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) के साथ रिलीज़ होगा।

एवेंजर्स एन्डगेम, हिंदुस्तान में २६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, सोशल मीडिया पर भारत का ट्रेलर २४ अप्रैल को ही नज़र आने लगेगा।

इसके साथ ही दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता है कि फिल्म का ट्रेलर कितनी अवधि का है ? इस ट्रेलर में वह क्या क्या देख पाएंगे ? ट्रेलर मे सलमान खान (Salman Khan) तो होंगे ही, उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नज़र आएगी या दिशा पाटनी (Disha Patani) ?

आइये, सलमान खान के ऐसे प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है।  कोरियाई फिल्म ओड टु माय फादर (Ode To My Father) की हिंदी रीमेक फिल्म भारत का ट्रेलर १९२ सेकण्ड्स यानि ३ मिनट १२ सेकंड का होगा।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत, सलमान खान (Salman Khan) के चरित्र के साठ सालों की यात्रा है।  इसलिए, फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के छह रूप देखने को मिल सकते हैं।  इसलिए, ट्रेलर में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के चरित्रों की झलकियां मात्र ही देखने को मिलेंगी।

इस फिल्म की जैसी कहानी है, उसके लिहाज़ से ट्रेलर में इमोशन ही ज़्यादा देखने को मिलेगा। 

फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ तब्बू (Tabu), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), नोरा फतेही (Nora Fatehi), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh)और मानव विज (Manav Vij) की किरदार भारत से नज़दीक से जुड़ी भूमिकाये हैं।  


मधुर भंडारकर  के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान  ! - क्लिक करें 

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) !



आपातकाल पर फिल्म इंदु सरकार (Indu Sarkar) बनाने के बाद, निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), आजकल एक फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। खबर है कि इस फिल्म को पूरी तरह से लिखा जा चुका है।

लेकिन, अब तक नायिका प्रधान फिल्म बनाने वाले मधुर भंडारकर की यह फिल्म नायिका प्रधान नहीं होगी। यह फिल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर रेत खनन माफिया पर है। इस फिल्म को इंस्पेक्टर ग़ालिब (Inspector Ghalib) के टाइटल से जाना जाएगा।

अपने टाइटल से हलकीफुलकी फिल्म लगाने वाली इंस्पेक्टर ग़ालिब वास्तव में गंभीर कथानक पर फिल्म होगी। मगर, फिल्म का ट्रीटमेंट लार्जर देन लाइफ होगा। इस समय, मधुर भंडारकर (Madhru Bhandarkar) फिल्म के लिए लोकेशन और स्टारकास्ट की तलाश में हैं।

खबर गर्म है कि मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने इंस्पेक्टर ग़ालिब का प्रोजेक्ट शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के सामने रख दिया है। शाहरुख़ खान को, खुद को असफलता के गर्त से निकालने के लिए एक ऎसी फिल्म की तलाश है, जो उनको प्रतिष्ठा वापस दिला सके। मधुर भंडारकर की फिल्म इंस्पेक्टर ग़ालिब ऐसा प्रोजेक्ट हो सकता है!

इसीलिए शाहरुख़ खान मधुर भंडारकर की फिल्म पर विचार कर रहे हैं। अभी यह नहीं मालूम है कि शाहरुख़ खान सैंड माफिया बने हैं या कोई इंस्पेक्टर ! जल्द ही मालूम पड़ जाएगा कि शाहरुख़ खान इंस्पेक्टर ग़ालिब को हाँ कहते हैं या नहीं !!

एक वेब साइट ने मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) के प्रोजेक्ट को शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ बताया तो मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर इसे सिरे से खारिज कर दिया। 

क्या Don 3 में बनेगी Ranveer Singh- Deepika Padukone जोड़ी ?- क्लिक करें 

क्या Don 3 में बनेगी Ranveer Singh- Deepika Padukone जोड़ी ?



डॉन के खेमे में हलचल मची हुई है। जिस डॉन का इंतज़ार ११ मुल्कों की पुलिस को रहता था, आज आठ साल बाद भी कोई उसका इंतज़ार नहीं कर रहा। Don Series की निर्माता कंपनी एक्सेल (Excel Entertainment) को भी कोई जल्दी नहीं।

डॉन सीरीज की दो फिल्मों में डॉन और रोमा ही दो मुख्य किरदार थे। शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के डॉन के साथ, दोनों ही फिल्मों में रोमा की भूमिका प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने की थी।  शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के संबंधों में तनाव का प्रभाव मोना पर भी पड़ा। डॉन की तीसरी फिल्म से प्रियंका चोपड़ा की रोमा बाहर हो गई। बाद में, डॉन ३ (Don 3) में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रोमा बनने की खबर आई।

जब ऐसा लग रहा था कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रूप में डॉन को नई रोमा मिल गई कि तभी तख्ता पलट हो गई। जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met Sejal) और जीरो (Zero) से अपने करियर को दाग लगा बैठे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को, कथित रूप से अपना करियर फिर से सिरे चढाने के लिहाज़ से डॉन ३ (Don 3) बढ़िया प्रोजेक्ट नहीं लगा। सो शाहरुख़ खान ने डॉन को अलविदा कहना ही ठीक समझा !

इस उथलपुथल का नतीजा है कि  बाजीराव-मस्तानी की राम-लीला रंग ला रही है। खबर है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को डॉन ३ का डॉन बनाते हुए, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को रोमा बना दिया है। दीपिका पादुकोण, जब छपाक (Chhapak) की शूटिंग से फारिग होंगी तथा रणवीर सिंह को ('83 में) बल्ला भांजने से फुर्सत मिलेगी, वह ११ मुल्कों की पुलिस को छकाने के लिए निकल पड़ेंगे।

छपते छपते एक्सेल एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने साफ़ किया है कि शाहरुख़  खान ही डॉन का मैस्कॉट हैं।  इसलिए उनके बिना डॉन की कल्पना नहीं की जा सकती। फिलहाल तो डॉन पर कलम तक नहीं उठाई गई है। 

Vidya Balan ने इंदिरा गाँधी के लिए छोड़ी जयललिता- क्लिक करें 

Vidya Balan ने इंदिरा गाँधी के लिए छोड़ी जयललिता


खबरें थी कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने, विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पीछे छोड़ कर, तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता (J Jaylalitha) पर  बायोपिक फिल्म Thalaivi साइन की थी।  लेकिन, अब पता चला है कि कंगना से पहले यह बायोपिक फिल्म विद्या बालन को दी गई थी।  विद्या बालन, रूपहले परदे पर तमिल फिल्मों की सुपरस्टार की भूमिका निभाना भी चाहती थी।  लेकिन, आड़े आ गई इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) ।

जी हाँ, इस खबर में सच्चाई है। विद्या बालन (Vidya Balan), जयललिता बायोपिक में जयललिता की भूमिका करना चाहती थी।  लेकिन, इस फिल्म को करते समय वह किसी  दूसरी फिल्म पर ध्यान नहीं लगाना चाहती थी।  जबकि, विद्या ने पहले से ही एक  दूसरी बायोपिक फिल्म को मंजूरी दे दी थी।

यह बायोपिक Netflix के लिए उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) बना रहे थे।  यह बायोपिक  इंदिरा गाँधी के जीवन पर एक सीरीज के रूप में थी।  विद्या बालन को इंदिरा गाँधी का व्यक्तित्व आकर्षित करता रहा है।  वह परदे पर इस चरित्र को करना चाहती थी।  ऐसे में अगर वह जयललिता बायोपिक को मंजूर करती तो उन्हें इंदिरा गाँधी के साथ साथ जयललिता पर भी काम करना पड़ता। जो संभव नहीं हो सकता था। 

जयललिता और इंदिरा गाँधी के चरित्र काल्पनिक नहीं, बल्कि वास्तविक है।  जिन लोगों ने इन दोनों हस्तियों को देखा है, वह जानते-समझते हैं कि दोनों नेत्रियों के व्यक्तित्व और डीलडौल में भारी अन्तर है।  विद्या बालन (Vidya Balan) को इंदिरा गाँधी का चरित्र करते समय सामान्य शारीरिक वजन के साथ सिर्फ इंदिरा गाँधी के हावभाव और बातचीत के ढंग पर ध्यान रखना था। जबकि, जयललिता बायोपिक में उन्हें अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ता। क्योंकि, अभिनेत्री जयललिता दोहरे बदन की अभिनेत्री थी।  ऐसी दशा में, एक ही समय में दोनों चरित्रों को सेलुलॉइड पर करना आसान नहीं था।


१७ साल पहले, फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) के  निर्माता नितिन केनी (Nitin Keni) ने इंदिरा गाँधी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म की पटकथा  कमलेश्वर (Kamleshwar) ने  लिखी  थी।  इस फिल्म का निर्देशन एन चंद्रा (N Chandra) करने वाले थे।  फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका के लिए  मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को साइन किया गया था। लेकिन, यह फिल्म ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी। 


ज्यादा बड़ी होगी स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की फैकल्टी !- क्लिक करें 

ज्यादा बड़ी होगी स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की फैकल्टी !

आज से मुंबई में शुरू हुई Rajanikanth की फिल्म DARBAR की शूटिंग

नवोदय टाइम्स १० अप्रैल २०१९

Tuesday, 9 April 2019

TLC पर फैशन DECODE (D) करेंगी Akansha Ranjan Kapoor

Akshay Kumar की पहली फिल्म 'सौगंध' से 'केसरी' तक Raju Singh


जिस तरह फिल्मो के संगीतकार की अहमियत होती है उसी तरह उन फिल्मो का बैकग्राउंड म्यूजिक देने वाले की भी अपनी महत्ता होती है. राजू सिंह (Raju Singh) की पहचान बैकग्राउंड म्यूजिक के उस्ताद के रूप में होती है. बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में वह बैकग्राउंड म्यूजिक देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी' (Kesari)  के बैकग्राउंड म्यूजिक की वजह से चर्चित राजू सिंह संगीत निर्देशक के रूप में भी कई फिल्मो में हिट गाने कम्पोज कर चुके हैं।

राजू सिंह (Raju Singh) लगभग तीन दशकों से लगातार संगीत के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. कभी उन्होंने किसी और म्यूजिक डायरेक्टर के गिटारिस्ट बनकर तो कभी ड्रमर बनकर अपनी सेवायें दी हैं. संगीत का शौक बचपन से रखने वाले राजू ने 1983 में वारिस (Waris) फिल्म में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के एक गाने में गिटार बजाया था। उत्तम सिंह ने पहली बार उन्हें चांस दिया था। बाद में अमर हल्दीपुर (Amar Haldipur) के साथ काम किया और फिर आर डी बर्मन (R D Burman) कैंप में शामिल होकर संगीत की बारिकियाँ सीखीं। ''म्यूजिशियन के रूप में मैंने कई संगीतकारों के साथ काम किया हुआ है. पंचम दा आरडी बर्मन के साथ गिटारिस्ट के रूप में काम किया था. फिर आनंद मिलिंद (Anand-Milind), नदीम श्रवण (Nadeem-Shravan), वीजू शाह (Viju Shah)अनु मलिक (Anu Malik) के साथ म्यूजिशियन के तौर पर काम किया. इसी दौरान सीरियल "बनेगी अपनी बात" के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक देने का ऑफर मिला. फिर मुझे विनोद खन्ना (Vindo Khanna) स्टारर फिल्म कारनामा के लिए बैक ग्राउंड स्कोर करने का पहली बार मौका मिला. इसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुझे भी लगा कि किसी और म्यूजिक डायरेक्टर के लिए सिर्फ गिटार बजाने से बेहतर है कि अपनी एक अलग पहचान बनाई जाए. और इस तरह बैकग्राउंड म्यूजिक देने में बेहद व्यस्त हो गया. अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'सौगंध' का बैकग्राउंड म्यूजिक मैंने दिया था.

सैनिक, मिस्टर बांड, सबसे बड़ा खिलाडी, खिलाडियों का खिलाडी जैसी अक्षय कुमार की कई फिल्मो का बैक ग्राउंड म्यूजिक मैंने दिया. उसके बाद अक्षय के साथ मुझे 'केसरी' जैसी बड़ी फिल्म करने का मौका मिला. १९९६ में रिलीज़ हुई खिलाडियों का खिलाडी के 23 साल बाद अक्षय के साथ केसरी फिल्म में काम किया.''

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' से जुड़ने के सन्दर्भ में राजू सिंह कहते हैं ''अधिकतर फिल्मे बैक ग्राउंड म्यूजिक के लिए हमारे पास शूटिंग और एडिटिंग के बाद आती हैं. लेकिन केसरी की शूटिंग से पहले मैं इस मुवि से जुड़ गया था. मैंने इसके कुछ सीन के लिए बैक ग्राउंड म्यूजिक उस सीन की शूटिंग से पहले ही कम्पोज़ कर लिया था. आज फिल्म की सफलता से ख़ुशी हो रही है. फिल्म ने सौ करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है, हमारे लिए यह गर्व की बात है.''

फिल्मो में बैक ग्राउंड संगीत के बदलते परिदृश्य के बारे में राजू सिंह की राय बड़ी अहम है ''अगर आप देखें तो पहले की फिल्मो के बैक ग्राउंड म्यूजिक बहुत पोपुलर होते थे, उसकी एक वजह यह थी कि जो संगीतकार फिल्म के गाने क्रिएट करता था वही उसका बैक ग्राउंड संगीत भी देता था. 

संगीतकार को पता रहता है कि वह फिल्म के गाने या इसकी धुनों को कहाँ किस सिचुएशन में इस्तेमाल कर सकता है. मैं भी बैक ग्राउंड म्यूजिक देते समय इस बात का ध्यान रखता हूँ कि दर्शकों को ये न पता चले कि इसका म्यूजिक किसी और ने कम्पोज किया है जबकि इसका बैक ग्राउंड म्यूजिक अलग है क्योंकि मैं कहीं कहीं गाने की धुनों को भी इस्तेमाल करता हूँ.''

फिल्म के गानों के कम्पोजर के रूप में भी राजू सिंह ने काम किया है लेकिन इतना कम क्यों? वह इसकी वजह बताते हुए कहते हैं ''जी हाँ, मैंने बहुत कम गाने कम्पोज़ किये हैं. बतौर संगीतकार मेरी पिछली फिल्म 'राज़ २' थी जिसका गाना 'सोनियो' बेहद लोकप्रिय हुआ था.बैक ग्राउंड संगीत के लिए मैं इतना समय दे देता हूँ कि मुझे कम्पोजर के रूप में काम करने का वक्त ही नहीं मिलता लेकिन बैक ग्राउंड कम्पोजर के रूप में मैं अपने काम को एन्जॉय कर रहा हूँ और निर्माता निर्देशक को मेरी इस क्वालिटी पर बड़ा भरोसा है.''


राजू सिंह १४० फिल्मे अब तक बतौर बैक ग्राउंड संगीतकार के रूप में कर चुके हैं जबकि १२-१३ फिल्मे म्यूजिक डायरेक्टर के रुप में कर चुके हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स हैं सनी देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास', महेश भट्ट की ' सड़क २' और मोहित सूरी की 'मलंग'.


सड़क २ की शूटिंग में पहली बार आलिया भट्ट  के साथ !- क्लिक करें 

सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग में पहली बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ !


अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) की पीरियड फिल्म कलंक (Kalank) के प्रमोशन और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)की शूटिंग में व्यस्त आलिया भट्ट (Alia Bhatt), मई से सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग शुरू कर देंगी । कलंक के अलावा तख़्त (Takht), ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) और आर आर आर (RRR) जैसी बड़े बजट और बड़े सितारों से सजी फिल्मों की नायिका आलिया भट्ट के लिए सड़क २ कई कारणों से बहुत ख़ास है ।

क्यों हैं ख़ास सड़क २ ?
यहाँ बताते चलें कि सड़क २, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित और १९९१ में रिलीज़ एक बाल वैश्या से टैक्सी ड्राईवर के प्रेम की कहानी फिल्म सड़क (Sadak) की सीक्वल फिल्म है । यह फिल्म महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म होगी । महेश भट्ट ने २० साल पहले, संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ फिल्म कारतूस (Kartoos) के बाद फिल्म निर्देशन को अलविदा कह दी थी । इस प्रकार से महेश भट्ट २० साल बाद निर्देशन की कमान सम्हालेंगे । वह भी कारतूस हीरो जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ !

आलिया भट्ट के लिए भी खास
इस लिहाज़ से, सड़क २ आलिया भट्ट के लिए भी ख़ास हो जाती है । इस फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की रोमांटिक जोड़ी है । वह पहली बार अपने पिता के निर्देशन में कोई फिल्म कर रही होंगी । ख़ास बात यह है कि अपनी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के लिए जिस्म २ (Jism 2) जैसी फिल्म लिखने वाले महेश भट्ट )Mahesh Bhatt) ने आलिया की अभी तक कोई फिल्म भी नहीं लिखी है ।


सड़क २ पर दो बहनें
सड़क की सीक्वल फिल्म सड़क २ में सड़क की रोमांटिक जोड़ी को दोहराया गया है । बेशक पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) परिपक्व जोड़ा बना रहे है । लेकिन, २६ साल की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए अपनी २१ साल बड़ी बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के साथ स्क्रीन शेयर करने का पहला मौक़ा होगा । अलबत्ता, वह संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म कलंक (Kalank) में स्क्रीन शेयर कर चुकी है ।

दर्शकों के लिए भी ख़ास सड़क !
इस लिहाज़ से, हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए भी सड़क २ ख़ास हो जाती है । वह लम्बे समय बाद महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित फिल्म देखेंगे । वह देखेंगे कि कोई पिता किस प्रकार से अपनी दो बेटियों की प्रतिभा को दर्शकों के सामने ला पाता हैं । दर्शकों का दो बहनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री (On Screen Chemistry) परखने का भी पहला मौक़ा होगा । 



करण (Karan) के लिए सनी और अक्षय साथ साथ- क्लिक करें