भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 21 October 2019
फिल्म Tanhaji The Unsung Warrior के दो करैक्टर पोस्टर
Labels:
Ajay Devgan,
Saif Ali Khan,
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड सितारों पर चढ़ेगा दिवाली का सुरूर !
रोशनी के झिलमिल आँगन में, खुद को चाँद कहूँ या तारा ! |
आइना बतायेगा कि कौन हूँ मैं- लक्ष्मी या गृहलक्ष्मी !
|
मेरे हुस्न का नशा जियादा चढ़ेगा तुम पर, मुझ पर दिवाली का नशा जो चढ़ा है |
एफेल टावर पर चढ़ कर दीप सा झिलमिलाना चाहूँ- अदा की यही तो अदा है ! |
दीवाली का नशा अभी चढ़ना बाकी है, बोतल का है कि कम्बख्त उतरा नहीं। |
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday 20 October 2019
राष्ट्रीय सहारा २० अक्टूबर २०१९
Labels:
राष्ट्रीय सहारा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Netflix की फिल्म Drive का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Luv Ranjan की फिल्म सह-निर्माता यशराज फिल्म्स
पिछले साल से, निर्माता-निर्देशक लव रंजन की,
अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिर से 'राजनीति'
जोड़ी बनाने वाली अनाम फिल्म घडी का पेंडुलम बनी हुई थी । ऐलान के बावजूद
फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी । कभी अजय देवगन व्यस्त होते तो कभी रणबीर
कपूर एक साल में तीन फ़िल्में रिलीज़ होने की दुहाई देते हुए पीछे हट जाते। इस बीच
दीपिका पादुकोण के फिल्म में शामिल किये जाने का शोशा छोड़ा गया। रणबीर कपूर के साथ
दीपिका पादुकोण की ये जवानी है दीवानी जोड़ी का बनना काफी सनसनीखेज खबर थी। लेकिन,
इस खबर पर तब ठंडा पानी पड़ गया, जब यह बात
उठाई गई कि दीपिका पादुकोण तो नारी स्वतंत्रता की झंडाबरदार हैं और इंडस्ट्री में
शोषण के सख्त खिलाफ है, वह कैसे मीटू के आरोपी लव रंजन की फिल्म में
काम कर सकती है ! इससे अपनी इमेज को लेकर चिंतित, एसिड अटैक की
शिकार पर फिल्म छपाक की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सहम कर पीछे हट गई। लेकिन,
अब उनको चिंता करने की ज़रुरत नहीं। लव रंजन के कथित पाप धुल गए हैं। वॉर
जैसी सुपरडुपर हिट फिल्म बनाने वाली यशराज फिल्म्स ने लव रंजन की इस फिल्म का सह
निर्माता बनना मंजूर कर लिया है। आगे से अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिल्म का
ज़िक्र लव रंजन और आदित्य चोपड़ा की फिल्म के तौर पर किया जाएगा। दीपिका पादुकोण,
इस बैनर की बचना ऐ हसीनो और लफंगे परिंदे जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं। अब
दीपिका पादुकोण, बड़े बैनर की आड़ में लव रंजन की फिल्म में
काम कर सकती हैं। वैसे अभी इसका अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तमिल फिल्म में Tapsee Pannu के साथ Nana Patekar
मुंबई पुलिस द्वारा, नाना पाटेकर
को, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा, फिल्म हॉर्न
ओके की शूटिंग के दौरान उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप से मुक्त किये जाने के बाद,
नाना पाटेकर को एक फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है। इन आरोपों की
वजह से फिल्म हाउसफुल ४ से नाना पाटेकर को निकलना पड़ा था और उनकी जगह दक्षिण के
सुपरस्टार राणा डग्गूबाती आ गए थे। मीटू
के आरोपों से मुक्त होने के बाद, नाना पाटेकर
को मिलने वाली पहली फिल्म दक्षिण से ही है। वह तमिल सुपरस्टार जयम रवि की २५वी
फिल्म जन गण मन में खल भूमिका कर सकते हैं। दक्षिण में,
मीटू मूवमेंट कभी भी इतना ज़ोर नहीं पकड़ सका था। वहाँ मीटू मूवमेंट में
फंसे तमिल गीतकार वैरामुथु, राधा रवि से अर्जुन सरजा तक तथा मलयालम
फिल्मों के दिलीप जैसे सितारे लगातार फ़िल्में पाते रहे हैं। इसलिए, किसी दक्षिण
की फिल्म में नाना पाटेकर को लिया जाना चौंकाने वाला नहीं। चौंकाने वाला है फिल्म
में जयम रवि की नायिका तापसी पन्नू की ख़ामोशी। तापसी पन्नू,
मीटू मूवमेंट की समर्थक रही हैं। वह महिला अधिकारों की वकालत करने वाली,
नारी शोषण के खिलाफ रही हैं। पिंक जैसी फिल्म ने उनकी इस शोहरत में इज़ाफ़ा
ही किया है। ऐसे मे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि नाना पाटेकर को जन गण मन में
शामिल किये जाने पर तापसी पन्नू ने कोई आपत्ति क्यों नहीं की ?
अभी किसी ने तापसी से इस सवाल का जवाब नहीं माँगा है। लेकिन, अगर माँगा
जाए तो वह आमिर खान की तरह दलील दे सकती हैं कि अब नाना इन आरोपों से मुक्त हो
चुके हैं। बावजूद इसके कि तनुश्री दत्ता फ़ाउल प्ले कह रही हैं । जन गण मन में जयम
रवि और तापसी पन्नू के अलावा ईरानी एक्ट्रेस एलनाज़ नौरोजी,
राम, रहमान, एमएस भास्कर
और डयना इरप्पा भी हैं। जयम रवि की आर्मी अफसर की भूमिका वाली इस फिल्म का
निर्देशन आई अहमद कर रहे हैं।
Labels:
Tapsee Pannu,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Bala vs. Ujda Chaman: बॉक्स ऑफिस पर गंजों का टकराव
बॉलीवुड में भाई-चारा जारी है। इसी भाईचारे का परिणाम है कि निर्माता भूषण
कुमार और दिनेश विजन ने अपनी अपनी फिल्मों की स्वैपिंग कर ली है। अब, भूषण कुमार
की एक्शन फिल्म मरजावां १५ नवम्बर को तथा दिनेश विजन की कॉमेडी फिल्म बाला ७
नवम्बर को रिलीज़ होगी। बाला की तारीख़ के इस बदलाव के साथ ही, बॉक्स ऑफिस
पर दो गंजों का टकराव सुनिश्चित हो गया है। बाला और उजड़ा चमन के कथानक एकदम समान
हैं। बाला की कहानी आयुष्मान खुराना के चरित्र गौरव रावत की है, जिसके बाल
असमय झड़ते जा रहे हैं। इस से उसे बाला नाम से बुलाया जाने लगता है। इसी तारीख़ को, सोनू के टीटू
की स्वीटी के टीटू यानि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी रिलीज़ हो रही है। उजड़ा
चमन की कहानी एक युवक चमन कोहली की है, जिसके बाल असमय झड रहे हैं। यह फिल्म २०१७
में रिलीज़ एक कन्नड़ फिल्म ऊंडु मोत्तेया काथे की रीमेक है। अब, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजे किरदारों के टकराव के
साथ साथ दो एक्टरों आयुष्मान खुराना और सनी सिंह का टकराव भी होगा। आयुष्मान
खुराना ने, लगातार बधाई
हो, अंधाधुन, आर्टिकल १५
और ड्रीम गर्ल जैसी हिट फ़िल्में दे कर खुद को भरोसेमंद साबित कर दिया है। जबकि सनी
सिंह, कार्तिक
आर्यन के जोड़ीदार बन कर ही सफल होते रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म झूठा कहीं का फ्लॉप
हुई थी। इस लिहाज़ से,
सनी सिंह के गंजेपन पर गंजे आयुष्मान खन्ना भारी लगते हैं। यहाँ ख़ास बात यह कि इन दोनों ही फिल्मों में
सौरभ शुक्ल की भूमिकाये ख़ास हैं।
Labels:
Ayushmann Khurrana,
Sunny Singh,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Prakash Jha की डिजिटल सीरीज में Bobby Deol का Dera
देओल परिवार पर जैसे असफलता का साया मंडराता रहता है । सनी देओल के अभिनय
वाली फिल्म पोस्टर बॉयज, यमला पगला दीवाना फिर से, मोहल्ला अस्सी, भैयाजी सुपरहिट
और ब्लेंक असफल हो चुकी हैं । सनी द्वारा निर्देशित उनके बेटे करण देओल की डेब्यू
फिल्म पल पल दिल के पास भी असफल हुई है । इस असफलता से बॉबी देओल भी अछूते नहीं । पोस्टर
बॉयज और यमला पगला दीवाना फिर से तो असफल हुई ही, सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ को
भी सामान्य सी सफलता ही मिली । यही कारण है कि बॉबी देओल ने भी अब डिजिटल
प्लेटफार्म का रुख किया है । हालाँकि, उनकी अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म
हाउसफुल ४ इस दीवाली पर रिलीज़ होगी । लेकिन, इससे पहले ही उन्होंने डिजिटल माध्यम
को चुन लिया है । वह शाहरुख़ खान के नेत्फ्लिक्स के लिए शो क्लास ऑफ़ ८३ में मुख्य
भूमिका कर रहे हैं । इस सीरीज में बॉबी एक ऐसे ईमानदार पुलिसकर्मी की भूमिका कर
रहे हैं, जिसके तमाम सिष्य देश भक्ति की भावना रखने वाले बलिदानी हैं । इस शो के
अलावा बॉबी देओल, प्रकाश झा की डिजिटल सीरीज डेरा में भी डेरा जमा चुके हैं । इस
सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा कर रहे हैं । यह शो हरियाणा की राजनीति पर व्यंग्य है
। फिल्म के मुख्य चरित्र बाबा राम रहीम हैं । इस भूमिका को बॉबी देओल कर रहे हैं ।
Labels:
Bobby Deol,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ranveer Singh के साथ Shalini Pandey का फिल्म डेब्यू
अनुष्का शर्मा के साथ
यशराज फिल्म्स की फिल्म बैंड बाजा बारात (२०१०) से अपना फिल्म करियर शुरू करने
वाले रणवीर सिंह को अब एक नए चेहरे का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय कराने का मौका
मिल रहा है । वह यशराज बैनर की ही गुजराती कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार एक नए
चेहरे शालिनी पाण्डेय का बॉलीवुड से परिचय कराने जा रहे हैं । हालाँकि, जयेशभाई
ज़ोरदार, शालिनी पाण्डेय की पहली हिंदी फिल्म होगी । लेकिन, वह
अनुभवी फिल्म अभिनेत्री हैं । दक्षिण की फिल्मों में एक बड़ा नाम है । हिंदी फिल्म
दर्शकों ने उनकी हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म कबीर सिंह देखी है
। शालिनी ने मूल फिल्म में किअरा अडवाणी वाली भूमिका की थी. यशराज फिल्म्स ने
शालिनी पाण्डेय के साथ तीन फिल्मों को अनुबंध कर रखा है । इससे पहले यह बैनर, अनुष्का
शर्मा, परिणीती चोपड़ा, भूमि पेडनेकर और वाणी कपूर का परिचय अपने बैनर की तीन फिल्मों
के ज़रिये करा चुका है। जयेशभाई जोरदार की पृष्ठभूमि गुजराती है । शालिनी का किरदार
भी गुजराती है । इसके लिए रणवीर सिंह और शालिनी पाण्डेय को गुजराती उच्चारण में
महारत हासिल करनी होगी । जयेशभाई ज़ोरदार से गुजराती फिल्मों के जाने माने
डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर का भी हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है । वह केवी रीते जैश
और बे यार जैसी हिट गुजराती फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं । उनकी इस साल रिलीज़
फिल्म चासनी ने ज़ोरदार कारोबार किया है । रणवीर सिंह ने ’८३ की शूटिंग पूरी करने
के बाद जयेशभाई ज़ोरदार की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है । इस फिल्म की शूटिंग
पूरी करने के बाद, वह करण जौहर की फिल्म तख़्त में व्यस्त हो जायेंगे।
Labels:
Ranveer Singh,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Hrithik Rosan को डायरेक्ट करेंगे Sanajy Gupta !
हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म वॉर की अभूतपूर्व सफलता से राकेश रोशन काफी
उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ के प्रीप्रोडक्शन
के काम में तेज़ी शुरू कर दी है। ह्रदय रोग से ग्रस्त फिल्म निर्माता और कृष
फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक राकेश रोशन, खुद पर कृष
४ के निर्देशन का बड़ा भार नहीं डालना चाहते। इसलिए, उन्होंने
कृष ४ के सिर्फ प्रॉडक्शन से जुड़ने का फैसला किया है। कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा
संजय गुप्ता को सौंप दिया गया है। दरअसल, कृष ४ के
निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंपने का फैसला राकेश रोशन ने पिछले साल ही ले
लिया था। उस समय तक कृष ४ की स्क्रिप्ट पूरी नहीं लिखी जा सकी थी। संजय गुप्ता ने
निर्माता राकेश रोशन की ही फिल्म काबिल में हृथिक रोशन को निर्देशित किया था। संजय
गुप्ता, इस समय गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा के
निर्माण और निर्देशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद,
वह दूसरी बार हृथिक रोशन को निर्देशित करने के लिए तैयार हो जायेंगे।
लेकिन, फिल्म का निर्माण अगले साल साल के मध्य या
अंत से पहले नहीं शुरू हो पायेगा। सुपर ३० और वॉर की लगातार सफलता के बाद हृथिक
रोशन विश्वसनीय हीरो बन कर उभरे हैं। इसलिए, निर्माता
राकेश रोशन कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। कृष ४ को २५० करोड़ के भारी भरकम बजट से
बनाया जाएगा । इस फिल्म के उच्च कोटि के वीएफएक्स के लिए इतना बजट ज़रूरी भी है।
संजय गुप्ता ने इतने बड़े बजट की कोई फिल्म नहीं निर्देशित की है। लेकिन,
किसी फिल्म के एक्शन को लार्जर देन लाइफ बनाना संजय गुप्ता को ही आता है।
इसलिए कृष ४ के एक्शन दृश्यों को दृष्टि में रख कर, कृष ४ के
लिए निर्देशक संजय गुप्ता का चुनाव सही फैसला है। यह फिल्म क्रिसमस २०२१ में
प्रदर्शित होगी।
Labels:
Hrithik Roshan,
Sanjay Gupta,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
John Wick का लेडी संस्करण होगी Ballerina
जब, २४ अक्टूबर २०१४ को,
निर्देशक चाड स्तहलस्की की निओ-नॉयर एक्शन थ्रिलर फिल्म जॉन विक रिलीज़ हुई
थी, तब इसे एक्टर किआनु रीव्स की बहुत अच्छी तरह से बनाई गई एक्शन फिल्म बताया
गया था। लेकिन, यह फिल्म युवा दर्शकों में कुछ इस तरह
लोकप्रिय हुई कि यह फिल्म द मैट्रिक्स एक्टर की वापसी कराने वाली फिल्म बन गई।
पूर्व हिटमैन जॉन विक की अंडरवर्ल्ड से खूनी संघर्ष की इस कथा के २०१७ और २०१९ में
दो चैप्टर जॉन विक चैप्टर २ और चैप्टर ३ पराबेल्लुम प्रदर्शित हुए। इन सभी को बड़ी
सफलता हासिल हुई। अब लायंसगेट ने २१ मई २०२१ में रिलीज़ करने के लिए जॉन विक ४ का
निर्माण शुरू भी कर दिया है। यहाँ खबर यह है कि इस फिल्म का स्पिनऑफ बनाया जाएगा ।
इस स्पिनऑफ फिल्म बैलेरिना के केंद्र में लेडी जॉन विक होंगी। भाड़े की एक युवा
महिला हत्यारी अपने परिवार को मारने वाले लोगों से बदला लेने के लिए निकल पड़ी है।
अभी यह नहीं मालूम हो सका है कि बैलेरिना किस देश की होगी। हो सकता है कि बैलेरिना
भी रेड स्पैरो और ब्लैक विडो की तरह का कोई चरित्र हो। इस महिला केंद्रित बैलेरिना
के निर्देशन का जिम्मा लेन वाइजमैन को सौंपा गया है। वाइजमैन ने अपनी पत्नी केट
बेकिनसले के साथ अंडरवर्ल्ड वैम्पायर पर एक्शन फिल्मों का निर्माण किया था।
बैलेरिना का संक्षिप्त परिचय जॉन विक चैप्टर ३ में नवोदित यूनिटी फ़ैलन के किरदार
में मिलता है। अब यह देखने वाली बात होगी कि बैलेरिना में टाइटल रोल यूनिटी फेलन
करती हैं या कोई दूसरी एक्टर !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अभिनेत्री शांतिप्रिया (Shantipriya) की पारंपरिक दिवाली
बॉलीवुड के सितारे कभी भी उत्सव के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित करने का
मौका नहीं छोड़ते। जैसे जैसे दीपावली का त्यौहार पास आते जाता है वैसे वैसे लोगो
मैं उत्साह बढ़ता जा रहा है।
दिवाली के शुभ अवसर पर, अभिनेत्री
शांतिप्रिया देसी लुक मैं नजर आईं । वह कांजीवरम रेशम साड़ी,
रीगल अनारकली और सलवार कमीज के लुक
में बहुत ही सूंदर लग रही थी ।
त्योहार के प्रति उसकी रूचि के बारे में पूछे जाने पर,वह कहती है,
“रंग, प्रकाश और उत्सव की उमंग कुछ ऐसी चीज है
जिसका मैं हमेशा स्वागत करती हूं। इस बार
फिर मैं अपने घर को मोमबत्ती और दीये से रोशन करुंगी। हालाँकि मैं पटाखे की ज्यादा शौकीन नहीं हूँ, क्योंकि इससे ध्वनि और वायु
प्रदूषण होता है और मैं ऐसी किसी भी चीज़ को प्रोत्साहित नहीं करती हूँ।"
“मैं सभी को खुश और समृद्ध दिवाली की
शुभकामना देना चाहती हूं। इसके अलावा मैं सभी से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे
सुरक्षित रहें और अपने पर्यावरण की रक्षा करें और पर्यावरण के अनुकूल तरीको से
दिवाली मनाएं।”
बताते चलें कि शांतिप्रिया, दक्षिण की फिल्मों, ख़ास कर तमिल फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री थी। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू अक्षय कुमार की फिल्म सौगंध (१९९१) से हुआ था। यह अक्षय कुमार की भी पहली फिल्म थी। शांतिप्रिया ने कुल मिला कर ८ हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। इन फिल्मों में वह अक्षय कुमार के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल की नायिका थी। उनकी बतौर नायिका आखिरी फिल्म इक्के पे इक्का अक्षय कुमार के साथ थी। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की २०११ मे रिलीज़ फिल्म हैमिलटन पैलेस में शांतिप्रिया की आखिरी हिंदी फिल्म थी।
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
150 Years Of Celebrating The Mahatma (Hindi)
Labels:
शार्ट फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कुछ बॉलीवुड की २० अक्टूबर २०१९
जब, २४ अक्टूबर २०१४ को,
निर्देशक चाड स्तहलस्की की निओ-नॉयर एक्शन थ्रिलर फिल्म जॉन विक रिलीज़ हुई
थी, तब इसे एक्टर किआनु रीव्स की बहुत अच्छी तरह से बनाई गई एक्शन फिल्म बताया
गया था। लेकिन, यह फिल्म युवा दर्शकों में कुछ इस तरह
लोकप्रिय हुई कि यह फिल्म द मैट्रिक्स एक्टर की वापसी कराने वाली फिल्म बन गई।
पूर्व हिटमैन जॉन विक की अंडरवर्ल्ड से खूनी संघर्ष की इस कथा के २०१७ और २०१९ में
दो चैप्टर जॉन विक चैप्टर २ और चैप्टर ३ पराबेल्लुम प्रदर्शित हुए। इन सभी को बड़ी
सफलता हासिल हुई। अब लायंसगेट ने २१ मई २०२१ में रिलीज़ करने के लिए जॉन विक ४ का
निर्माण शुरू भी कर दिया है। यहाँ खबर यह है कि इस फिल्म का स्पिनऑफ बनाया जाएगा ।
इस स्पिनऑफ फिल्म बैलेरिना के केंद्र में लेडी जॉन विक होंगी। भाड़े की एक युवा
महिला हत्यारी अपने परिवार को मारने वाले लोगों से बदला लेने के लिए निकल पड़ी है।
अभी यह नहीं मालूम हो सका है कि बैलेरिना किस देश की होगी। हो सकता है कि बैलेरिना
भी रेड स्पैरो और ब्लैक विडो की तरह का कोई चरित्र हो। इस महिला केंद्रित बैलेरिना
के निर्देशन का जिम्मा लेन वाइजमैन को सौंपा गया है। वाइजमैन ने अपनी पत्नी केट
बेकिनसले के साथ अंडरवर्ल्ड वैम्पायर पर एक्शन फिल्मों का निर्माण किया था।
बैलेरिना का संक्षिप्त परिचय जॉन विक चैप्टर ३ में नवोदित यूनिटी फ़ैलन के किरदार
में मिलता है। अब यह देखने वाली बात होगी कि बैलेरिना में टाइटल रोल यूनिटी फेलन
करती हैं या कोई दूसरी एक्टर !
हृथिक रोशन को डायरेक्ट करेंगे संजय गुप्ता !
हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म वॉर की अभूतपूर्व सफलता से राकेश रोशन काफी
उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ के प्रीप्रोडक्शन के काम में तेज़ी शुरू कर दी है। ह्रदय रोग से ग्रस्त फिल्म निर्माता और कृष
फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक राकेश रोशन, खुद पर कृष ४ के निर्देशन का बड़ा भार नहीं
डालना चाहते। इसलिए, उन्होंने कृष ४ के सिर्फ प्रॉडक्शन से जुड़ने का फैसला किया
है। कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंप दिया गया है। दरअसल, कृष ४
के निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंपने का फैसला राकेश रोशन ने पिछले साल ही
ले लिया था। उस समय तक कृष ४ की स्क्रिप्ट पूरी नहीं लिखी जा सकी थी। संजय गुप्ता ने
निर्माता राकेश रोशन की ही फिल्म काबिल में हृथिक रोशन को निर्देशित किया था। संजय गुप्ता, इस समय गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा के निर्माण और निर्देशन में व्यस्त हैं। इस
फिल्म के पूरा होने के बाद, वह दूसरी बार हृथिक रोशन को निर्देशित करने के लिए
तैयार हो जायेंगे। लेकिन, फिल्म का निर्माण अगले साल साल के मध्य या अंत से पहले नहीं शुरू हो पायेगा। सुपर ३० और वॉर की लगातार सफलता के बाद हृथिक रोशन विश्वसनीय
हीरो बन कर उभरे हैं। इसलिए, निर्माता राकेश रोशन कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। कृष ४ को २५० करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जाएगा । इस फिल्म के उच्च कोटि के
वीएफएक्स के लिए इतना बजट ज़रूरी भी है। संजय गुप्ता ने इतने बड़े
बजट की कोई फिल्म नहीं निर्देशित की है। लेकिन, किसी फिल्म के एक्शन को लार्जर देन
लाइफ बनाना संजय गुप्ता को ही आता है। इसलिए कृष ४ के एक्शन दृश्यों को दृष्टि में
रख कर, कृष ४ के लिए निर्देशक संजय गुप्ता का चुनाव सही फैसला है। यह फिल्म क्रिसमस २०२१ में प्रदर्शित होगी।
लव रंजन की फिल्म का सह निर्माण करेगी यशराज फिल्म्स
पिछले साल से,
निर्माता-निर्देशक लव रंजन की, अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिर से 'राजनीति' जोड़ी बनाने वाली
अनाम फिल्म घडी का पेंडुलम बनी हुई थी । ऐलान के बावजूद फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं
हो पा रही थी । कभी अजय देवगन व्यस्त होते तो कभी रणबीर कपूर एक साल में तीन
फ़िल्में रिलीज़ होने की दुहाई देते हुए पीछे हट जाते। इस बीच दीपिका पादुकोण के
फिल्म में शामिल किये जाने का शोशा छोड़ा गया। रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण की
ये जवानी है दीवानी जोड़ी का बनना काफी सनसनीखेज खबर थी। लेकिन, इस खबर पर तब ठंडा पानी
पड़ गया, जब यह बात उठाई गई कि दीपिका पादुकोण तो नारी स्वतंत्रता की झंडाबरदार हैं और
इंडस्ट्री में शोषण के सख्त खिलाफ है, वह कैसे मीटू के आरोपी लव रंजन की फिल्म में
काम कर सकती है ! इससे अपनी इमेज को लेकर चिंतित, एसिड अटैक की शिकार पर फिल्म छपाक की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सहम कर पीछे हट गई। लेकिन, अब उनको चिंता करने की ज़रुरत
नहीं। लव रंजन के कथित पाप धुल गए हैं। वॉर जैसी सुपरडुपर हिट फिल्म बनाने वाली
यशराज फिल्म्स ने लव रंजन की इस फिल्म का सह निर्माता बनना मंजूर कर लिया है। आगे
से अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिल्म का ज़िक्र लव रंजन और आदित्य चोपड़ा की फिल्म
के तौर पर किया जाएगा। दीपिका पादुकोण, इस बैनर की बचना ऐ हसीनो और लफंगे परिंदे जैसी
फ़िल्में कर चुकी हैं। अब दीपिका पादुकोण, बड़े बैनर की आड़ में लव रंजन की फिल्म में
काम कर सकती हैं। वैसे अभी इसका अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।
रणवीर सिंह के साथ शालिनी पाण्डेय का फिल्म डेब्यू
अनुष्का शर्मा के साथ यशराज फिल्म्स की फिल्म बैंड बाजा बारात (२०१०) से
अपना फिल्म करियर शुरू करने वाले रणवीर सिंह को अब एक नए चेहरे का हिंदी फिल्म
दर्शकों से परिचय कराने का मौका मिल रहा है । वह यशराज बैनर की ही गुजराती कॉमेडी
फिल्म जयेशभाई जोरदार एक नए चेहरे शालिनी पाण्डेय का बॉलीवुड से परिचय कराने जा
रहे हैं । हालाँकि, जयेशभाई ज़ोरदार,
शालिनी पाण्डेय की पहली हिंदी फिल्म होगी । लेकिन,
वह अनुभवी फिल्म अभिनेत्री हैं । दक्षिण की फिल्मों में एक बड़ा नाम है ।
हिंदी फिल्म दर्शकों ने उनकी हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म कबीर
सिंह देखी है । शालिनी ने मूल फिल्म में किअरा अडवाणी वाली भूमिका की थी. यशराज
फिल्म्स ने शालिनी पाण्डेय के साथ तीन फिल्मों को अनुबंध कर रखा है । इससे पहले यह
बैनर, अनुष्का शर्मा,
परिणीती चोपड़ा, भूमि पेडनेकर और वाणी कपूर का परिचय अपने
बैनर की तीन फिल्मों के ज़रिये करा चुका है. जयेशभाई जोरदार की पृष्ठभूमि गुजराती
है । शालिनी का किरदार भी गुजराती है । इसके लिए रणवीर सिंह और शालिनी पाण्डेय को
गुजराती उच्चारण में महारत हासिल करनी होगी । जयेशभाई ज़ोरदार से गुजराती फिल्मों
के जाने माने डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर का भी हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है । वह
केवी रीते जैश और बे यार जैसी हिट गुजराती फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं । उनकी
इस साल रिलीज़ फिल्म चासनी ने ज़ोरदार कारोबार किया है । रणवीर सिंह ने ’८३ की
शूटिंग पूरी करने के बाद जयेशभाई ज़ोरदार की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है । इस
फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद, वह करण जौहर
की फिल्म तख़्त में व्यस्त हो जायेंगे।
तमिल फिल्म में तापसी पन्नू के साथ नाना पाटेकर
मुंबई पुलिस द्वारा, नाना पाटेकर
को, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा, फिल्म हॉर्न
ओके की शूटिंग के दौरान उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप से मुक्त किये जाने के बाद,
नाना पाटेकर को एक फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है। इन आरोपों की
वजह से फिल्म हाउसफुल ४ से नाना पाटेकर को निकलना पड़ा था और उनकी जगह दक्षिण के
सुपरस्टार राणा डग्गूबाती आ गए थे। मीटू
के आरोपों से मुक्त होने के बाद, नाना पाटेकर
को मिलने वाली पहली फिल्म दक्षिण से ही है। वह तमिल सुपरस्टार जयम रवि की २५वी
फिल्म जन गण मन में खल भूमिका कर सकते हैं। दक्षिण में,
मीटू मूवमेंट कभी भी इतना ज़ोर नहीं पकड़ सका था। वहाँ मीटू मूवमेंट में
फंसे तमिल गीतकार वैरामुथु, राधा रवि से अर्जुन सरजा तक तथा मलयालम
फिल्मों के दिलीप जैसे सितारे लगातार फ़िल्में पाते रहे हैं। इसलिए, किसी दक्षिण
की फिल्म में नाना पाटेकर को लिया जाना चौंकाने वाला नहीं। चौंकाने वाला है फिल्म
में जयम रवि की नायिका तापसी पन्नू की ख़ामोशी। तापसी पन्नू,
मीटू मूवमेंट की समर्थक रही हैं। वह महिला अधिकारों की वकालत करने वाली,
नारी शोषण के खिलाफ रही हैं। पिंक जैसी फिल्म ने उनकी इस शोहरत में इज़ाफ़ा
ही किया है। ऐसे मे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि नाना पाटेकर को जन गण मन में
शामिल किये जाने पर तापसी पन्नू ने कोई आपत्ति क्यों नहीं की ?
अभी किसी ने तापसी से इस सवाल का जवाब नहीं माँगा है। लेकिन, अगर माँगा
जाए तो वह आमिर खान की तरह दलील दे सकती हैं कि अब नाना इन आरोपों से मुक्त हो चुके
हैं। बावजूद इसके कि तनुश्री दत्ता फ़ाउल प्ले कह रही हैं । जन गण मन में जयम रवि और
तापसी पन्नू के अलावा ईरानी एक्ट्रेस एलनाज़ नौरोजी, राम,
रहमान, एमएस भास्कर और डयना इरप्पा भी हैं। जयम रवि
की आर्मी अफसर की भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन आई अहमद कर रहे हैं।
प्रकाश झा की डिजिटल सीरीज में बॉबी देओल का डेरा
देओल परिवार पर जैसे असफलता का साया मंडराता रहता है । सनी देओल के अभिनय
वाली फिल्म पोस्टर बॉयज, यमला पगला दीवाना फिर से, मोहल्ला अस्सी, भैयाजी सुपरहिट
और ब्लेंक असफल हो चुकी हैं । सनी द्वारा निर्देशित उनके बेटे करण देओल की डेब्यू
फिल्म पल पल दिल के पास भी असफल हुई है । इस असफलता से बॉबी देओल भी अछूते नहीं । पोस्टर
बॉयज और यमला पगला दीवाना फिर से तो असफल हुई ही, सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ को
भी सामान्य सी सफलता ही मिली । यही कारण है कि बॉबी देओल ने भी अब डिजिटल
प्लेटफार्म का रुख किया है । हालाँकि, उनकी अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म
हाउसफुल ४ इस दीवाली पर रिलीज़ होगी । लेकिन, इससे पहले ही उन्होंने डिजिटल माध्यम
को चुन लिया है । वह शाहरुख़ खान के नेत्फ्लिक्स के लिए शो क्लास ऑफ़ ८३ में मुख्य
भूमिका कर रहे हैं । इस सीरीज में बॉबी एक ऐसे ईमानदार पुलिसकर्मी की भूमिका कर
रहे हैं, जिसके तमाम सिष्य देश भक्ति की भावना रखने वाले बलिदानी हैं । इस शो के
अलावा बॉबी देओल, प्रकाश झा की डिजिटल सीरीज डेरा में भी डेरा जमा चुके हैं । इस
सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा कर रहे हैं । यह शो हरियाणा की राजनीति पर व्यंग्य है
। फिल्म के मुख्य चरित्र बाबा राम रहीम हैं । इस भूमिका को बॉबी देओल कर रहे हैं ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉक्स ऑफिस पर दिवाली के १० साल
इस साल,
बॉलीवुड का दीवाली वीकेंड २५ अक्टूबर से शुरू होगा। २५ अक्टूबर को
शुक्रवार है और धनतेरस का त्यौहार भी। दीवाली रविवार २७ अक्टूबर को होगी। बॉलीवुड
को उम्मीद है कि २५ अक्टूबर को, बाज़ारों में बर्तन खरीदने उमड़ा जन सैलाब, उनकी फिल्म
देखने सिनेमाघरों तक भी पहुंचेगा। इसी उम्मीद में इस साल, भारतीय
बॉक्स ऑफिस पर तीन फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल और
रितेश देशमुख की तिकड़ी अपनी गृहलक्ष्मियों पूजा हेगड़े, कृति सेनन
और कृति खरबंदा के साथ सिनेमाघरों को हाउसफुल करवाने के ख्याल से पुनर्जन्म से
गुथा हास्य हाउसफुल ४ लेकर,
दर्शकों को ठहाके लगाने का निमंत्रण दे रहे हैं। दीवाली की लम्बी
छुट्टियों वाले माहौल का फायदा उठाने के लिए अनुराग कश्यप के निर्देशन में तापसी
पन्नू और भूमि पेडनेकर की शार्पशूटर दादियाँ प्रकाशी और चन्द्रो तोमर बुल्स ऑय
यानि सांड की आँख में निशाना साध कर दर्शक साधने की उम्मीद कर रही हैं। उत्तर भारत
के दर्शकों को इस साल,
गुजराती तड़के वाला हास्य भी देखने और सुनने को मिलेगा। गुरुग्राम में
जन्मे राजकुमार राव और कूचबिहार बंगाल में जन्मी मौनी रॉय, फिल्म मेड
इन चाइना में रघुवीर मेहता और रुक्मिणी मेहता के गुजराती जोड़े में दर्शकों को मीठे
गुजराती हास्य का अनुभव कराएंगी। एक ही दिन तीन तीन फ़िल्में ! क्या बॉक्स ऑफिस को
इतने दर्शक मिल सकेंगे कि तीनों फिल्मों का खर्चा पानी निकल आये ? मेड इन
चाइना के युवा निर्देशक मिखिल मुसले कहते है, “दीवाली का लंबा वीकेंड है। छुट्टियों मनाने
के मूड में दर्शक एक हफ्ते में एक से ज्यादा फ़िल्में देखने निकल सकता है।”
बॉक्स ऑफिस पर दिवाली और सितारों का जादू
दीवाली मनाने के मूड में दर्शक पर स्टार का जादू चढ़ा रहता है। दिवाली के
त्यौहार में डूबा और छुट्टियों के मूड में रह रहा दर्शक, आम तौर पर
दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ किसी भी फिल्म को निराश नहीं करता। अब चाहे एक फिल्म रिलीज़
हो या दो या फिर तीन,
लेकिन दर्शक इन्हें देखने सिनेमाघर तक जाता ही है। हाँ यह बात दूसरी है कि
किसी फिल्म से निराशा मिलने पर उसे बुरी तरह से असफल भी कर देता है। २००७, २००८ और
२०१८ के उदाहरण सामने हैं। २००७ में संजय लीला भंसाली ने दो नए चेहरों, कपूर खानदान
के ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर तथा अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर को फिल्म सावरिया
से दर्शकों के सामने पेश किया था। उस समय तक संजय लीला भंसाली, सलमान खान, अजय देवगन
और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म हम दिल दे चुके सनम, शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के साथ
देवदास तथा अमिताभ बच्चन और रानी मुख़र्जी के साथ ब्लैक जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुके
थे। मगर, सलमान खान
और रानी मुख़र्जी की मेहमान भूमिका वाली फिल्म सांवरिया बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो
गई। क्योंकि,
दर्शकों पर स्टारडम का जादू चढ़ा हुआ था। उन्होंने आज के सुपरस्टार रणबीर
कपूर को देखने के बजाय उस समय के सुपरस्टार शाहरुख़ खान और डेब्यू कर रही दीपिका
पादुकोण की फराह खान निर्देशित फिल्म ओम शान्ति ओम को देखना पसंद किया। वहीँ, २००८ में भी
दो फ़िल्में, अजय देवगन, करीना कपूर, तुषार कपूर, श्रेयस
तलपडे और अरसद वारसी की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल रिटर्न्स तथा
प्रियंका चोपड़ा और कंगना रानौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली मधुर
भंडारकर की फिल्म फैशन रिलीज़ हुई थी। सितारों से भरी इन दोनों ही फिल्मों को
दर्शकों ने देखा।
दीवाली पर सिर्फ एक फिल्म !
आम तौर पर,
दीवाली वीकेंड पर दो या ज्यादा फ़िल्में रिलीज़ होती रही हैं। लेकिन, २०१३ में
पहली बार, हृथिक रोशन, प्रियंका
चोपड़ा, कंगना रानौत
और विवेक ओबेरॉय की सुपर हीरो फिल्म कृष ३ सोलो रिलीज़ हुई। इस फिल्म को दर्शकों ने
टूट कर देखा। कृष ३ ने पहले दिन २०.४० करोड़ के कारोबार के साथ ५३ करोड़ का वीकेंड
कलेक्शन किया। यह उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म थी। इसके
बाद, २०१४ में
शाहरुख़ खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर और २०१५ में सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन
पायो सोलो रिलीज़ हुई। २०१६ और २०१७ में सोलो रिलीज़ का सिलसिला थम गया। लेकिन, पिछले साल
यानि दीवाली २०१८ में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की भारी बजट वाली
फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान रिलीज़ हुई। इस फिल्म को देखने के लिए दिवाली के जोश में
डूबा दर्शक सिनेमाघरों पर टूट पडा। नतीजे के तौर पर फिल्म ने पहले दिन ५२.२५ करोड़
का कीर्तिमान कारोबार कर डाला। अब यह बात दीगर है कि फिल्म इतनी बुरी थी कि अगले
दिन ही यह बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो गई।
टकराव में फ्लॉप फ़िल्में भी !
पिछले दस सालों की दीवाली में प्रदर्शित फिल्मों की बात करें तो बड़े
सितारों और बड़े बजट वाली फिल्मों के धमाके ही हुए। अब यह बात दीगर है कि कुछ
फ़िल्में धमाकेदार नहीं,
फुसफुसा पटाखा साबित हुई। २००९ के दीवाली वीकेंड का भूकंप लाने वाला
प्रमाण सामने हैं। २००९ में बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, संजय दत्त, फरदीन खान, बिपाशा बासु
और मुग्धा गोडसे की रोहित शेट्टी निर्देशित कॉमेडी फिल्म आल द बेस्ट फन बिगिन्स
प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म की खिलाफत में अक्षय कुमार, संजय दत्त, लारा दत्ता
और कटरीना कैफ की बॉलीवुड की पहली अंडरवाटर फिल्म ब्लू तथा प्रेम सोनी निर्देशित
सलमान खान, करीना कपूर, दीपिका
पादुकोण और सोहेल खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना प्रदर्शित हुई थी। उम्मीद यह की
जा रही थी कि ११० करोड़ की लागत से बनी अंडरवाटर फिल्म ब्लू दर्शकों को आकर्षित कर
पाएगी। लेकिन,
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को पटखनी मिली ही, सलमान खान भी चारों खाने चित्त जा गिरे। आल
द बेस्ट, सब में
बेस्ट फिल्म साबित हुई।
अजय देवगन की दीवाली
सच कहा जाए तो दीवाली वीकेंड अजय देवगन का साबित होता है। उनकी फिल्म
गोलमाल रिटर्न्स (२००८) और आल द बेस्ट फन बिगिन्स (२००९) दीवाली वीकेंड पर
प्रदर्शित हो कर,
सफलता पाने वाली फ़िल्में थी। २०१० की दीवाली ने इसे पुख्ता कर दिया। इस
साल अजय देवगन और अक्षय कुमार की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने थी। रोहित
शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती, करीना कपूर, तुषार कपूर, अरसद वारसी और
श्रेयस तलपडे की फिल्म गोलमाल ३ को विपुल शाह निर्देशित अक्षय कुमार, ऐश्वर्या
राय, नेहा धूपिया
और रंधीर कपूर अभिनीत कॉमेडी फिल्म एक्शन रीप्ले से चुनौती फिल्म रही थी। लेकिन, दीवाली का
दर्शक अजय देवगन की फिल्म के सिनेमाघरों में ही गया। दीवाली की खुशियाँ मनाता
दर्शक अजय देवगन को कितना प्यार करता है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि
२०१२ में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ़ सरदार के मुकाबले
में निर्देशक यश चोपड़ा की शाहरुख़ खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की रोमांस
ड्रामा फिल्म जब तक है जान प्रदर्शित हुई थी। हालाँकि, बॉक्स ऑफिस
पर जब तक हैं जान वजनदार साबित हुई थी। लेकिन, दर्शकों ने अजय देवगन की सन ऑफ़ सरदार को
निराश नहीं किया। इस साल के बाद, अजय देवगन का दीवाली पर वर्चस्व ख़त्म सा हो गया।
हालाँकि, पाले भी
२०११ में, अजय देवगन
के बजाय शाहरुख़ खान,
करीना कपूर और अर्जुन रामपाल की सुपर हीरो फिल्म रा.वन प्रदर्शित हुई थी।
इस फिल्म के सामने हेमा मालिनी निर्देशित ड्रामा फिल्म टेल मी ओ खुदा तथा हिमेश
रेशमिया की कॉमेडी फिल्म दमादम प्रदर्शित हुई थी। हालाँकि, रा.वन ने
दोनों फिल्मों को काफी अंतर से पछाड़ा था। लेकिन, फिल्म की लागत इतनी ज्यादा थी कि अच्छे
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के बावजूद फिल्म फ्लॉप मानी गई।
अजय देवगन की वापसी
चार दीवाली बाद,
अजय देवगन की सिनेमगारों में वापसी हुई। उनकी खुद द्वारा निर्देशित एक्शन
फिल्म शिवाय (२०१६) दीवाली वीकेंड पर प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म के मुकाबले में
निर्देशक करण जौहर की रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा अभिनीत ऐ दिल है
मुश्किल रिलीज़ हुई थी। हालाँकि, शिवाय के मुकाबले ऐ दिल है मुश्किल को ज़्यादा पसंद
किया गया। लेकिन,
दर्शकों ने अजय देवगन को निराश भी नहीं किया। पहले दिन, जहाँ ऐ दिल
है मुश्किल ने बॉक्स ऑफिस पर १३.३० करोड़ का कारोबार किया, वहीँ शिवाय
ने पहले दिन १०.२४ करोड़ का कारोबार किया। २०१७ में, एक बार फिर अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन
मुकाबले में फंसी हुई थी। गोलमाल अगेन के एक दिन पहले आमिर खान की म्यूजिकल ड्रामा
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज़ हुई थी। जायरा वासिम की गायिका भूमिका वाली फिल्म
सीक्रेट सुपरस्टार और अजय देवगन के साथ परिणीती चोपड़ा और तब्बू की फिल्म गोलमाल
अगेन, दोनों को ही
बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर बड़ा आंकड़ा गोलमाल अगेन का ही था।
अक्षय कुमार की हाउसफुल दीवाली !
पिछले दस सालों में, अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्मों को पसंद करता
दीवाली का दर्शक,
इस साल अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ का इंतज़ार कर रहा है। आम तौर पर, अजय देवगन
की फिल्म के सामने अक्षय कुमार की फिल्मे मात खा जाती है। लेकिन, हाउसफुल ४
के सामने अजय देवगन की कोई फिल्म नहीं है। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फिल्मों
को सफलता मिली थी। इस साल भी हाउसफुल ४ के बड़ा कारोबार करने की उम्मीद की जा रही
है। जहाँ हाउसफुल ४ में बॉलीवुड के नामचीन चेहरों का जमावड़ा है, वहीँ सांड
की आँख और मेड इन चाइना को अपने कंटेंट पर भरोसा है। क्या दर्शक इस साल अक्षय
कुमार की तीसरी फिल्म को भी पहले की दो फिल्मों की तरह बड़ी सफलता देंगे? जवाब मिलेगा
२५ अक्टूबर को।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday 19 October 2019
गीत Baby Fadu Hai Tera फिल्म Love In College
Labels:
Zee Music Company,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गीत Tanha Mera Pyaar फिल्म Bypass Road
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday 18 October 2019
Raai Laxmi की फिल्म Cinderella का Teaser
Labels:
टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Dabangg 3 Motion Poster
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)