Wednesday, 12 February 2020

Sony MAX Highlights and Listing - February 15 - 29, 2020


SAT
15-Feb-20
08:00:00PM
Kanchana 3
SUN
16-Feb-20
08:00:00PM
Ismart shanker
MON
17-Feb-20
09:00:00PM
Yevadu
TUE
18-Feb-20
09:00:00PM
PK
WED
19-Feb-20
09:00:00PM
Thugs of America
THU
20-Feb-20
09:00:00PM
Premam 2
FRI
21-Feb-20
08:00:00PM
Yevadu 2
SAT
22-Feb-20
08:00:00PM
Maari
SUN
23-Feb-20
08:00:00PM
Son Of Satyamurthy
MON
24-Feb-20
09:00:00PM
Sooryavansham
TUE
25-Feb-20
09:00:00PM
Sultan
WED
26-Feb-20
09:00:00PM
Lucifer
THU
27-Feb-20
09:00:00PM
Raj Mahal Return
FRI
28-Feb-20
08:00:00PM
Tik Tik Tik
SAT
29-Feb-20
08:00:00PM
Marjaavaan

Imtiaz Ali बनायेंगे राधा-कृष्ण


इम्तियाज़ अली ने एक और रोमांस फिल्म बनाने का ऐलान किया है। यह फिल्म वृन्दावन की राधा के भगवान् कृष्ण के साथ प्रेम के कथानक पर होगी। इम्तियाज़ अली की राधा-कृष्ण प्रेम पर फिल्म के राधा और कृष्ण दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन होंगे। इम्तियाज़ अली का इरादा इस फिल्म को भारी बजट और पूरी भव्यता के साथ बनाने का है।

लव आज कल से पहले
दरअसल, इतियाज़ अली ने अपनी इस अध्यात्मिक प्रेम कथा फिल्म के बारे में पिछले साल जन्माष्टमी के दिन जानकारी दी थी। उन्होंने यह साफ़ किया था कि वह राधा कृष्ण के प्रेम की पवित्रता का चित्रण करना चाहते हैं। लेकिन बाद में उन्होंने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म लव आज कल की शूटिंग शुरू कर दी।

दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन क्यों ?
अब जबकि उन्होंने दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन के साथ राधा-कृष्ण बनाने का ऐलान किया है तो सवाल उठता है कि इस भूमिका के लिए यह दोनों ही क्यों ? इम्तियाज़ अली की माने तो वह अपनी फिल्म की राधा दीपिका पादुकोण को इसलिए बना रहे हैं कि वह कार्तिक आर्यन से बड़ी हैं। राधा भी कृष्ण से बड़ी थी। लेकिन, सवाल राधा और कृष्ण की प्रेम की पवित्रता दिखाने का है।  सिर्फ उम्र का ज्यादा होना ही राधा कृष्ण के प्रेम को पवित्र नहीं दिखा सकता। दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन दोनों ही अपनी फिल्मों में इसके विपरीत छवि प्रदर्शित करते रहे है।

नक़ल है लव आज कल !
निर्देशक इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आज कल वैलेंटाइन्स डे के दिन १४ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। ट्रेलर और गीतों से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल लाइफ रोमांटिक जोड़ी की यह फिल्म उनकी २००९ में रिलीज़ इसी टाइटल वाली फिल्म की नक़ल लगती है। क्या २००९ की सफल फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी ? अगर लव आज कल सफल होगी तभी इम्तियाज़ अली राधा-कृष्ण पर भव्य रोमांस फिल्म बना पाएंगे। क्योंकि, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भी बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई है। 

नवोदय टाइम्स १२ फरवरी २०२०





अब Mahesh Bhatt भी डिजिटल स्पेस में


आशिकी जैसी म्यूजिकल रोमांस फिल्म देने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट अब वेब सीरीज निर्माता बनने जा रहे हैं। वह सत्तर के दशक की एक नाटकीयता से भरपूर प्रेम कथा पर वेब सीरीज का निर्माण करेंगे। अभी इस सीरीज का टाइटल तय नहीं है। लेकिन, इस सीरीज की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है।

अमला पॉल का डेब्यू 
इस रोमांटिक वेब सीरीज की खासियत यह होगी कि इस सीरीज से अमला पॉल का डेब्यू भी हो रहा है। अमला पॉल, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की स्थापित सेक्सी अभिनेत्री हैं। वह अपनी एक तमिल फिल्म थिरुट्टू पयले २ में सेक्सी दृश्यों के कारण काफी चर्चित हुई थी। तमिल फिल्म अडाई में उनका टिश्यू पेपर से लिपटा चित्र सनसनी फैला गया था। इसलिए देखने की बात होगी कि सीरीज में उनकी भूमिका कितनी सेक्सी है।

मर्दानी के खलनायक करेंगे रोमांस !
महेश भट्ट की वेब सीरीज में अमला पॉल के अलावा बॉलीवुड के एक्टर ताहिर राज भसीन और अभिनेत्री अमृता पुरी भी हैं। मर्दानी और फ़ोर्स २ जैसी चर्चित फिल्मों में खल चरित्र करने वाले ताहिर राज भसीन के लिए यह रोमांटिक सीरीज अपनी अभिनय प्रतिभा साबित करने का बढ़िया मौका है। वह फिल्म ’८३ में सुनील गावस्कर की भूमिका में नज़र आयेंगे।

जलेबी के निर्देशक पुष्पदीप 
महेश भट्ट के इस पहली वेब सीरीज में रोमांस का जादू जगाने का मौक़ा निर्देशक पुष्पदीप भरद्वाज को मिल रहा है। लेखक-निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज को पहला मौक़ा महेश भट्ट ने फिल्म जलेबी (२०१८) से दिया था। यह ड्रामा फिल्म फ्लॉप हुई थी। लेकिन, पुष्पदीप को दूसरा मौका भी महेश भट्ट ने ही दिया है। महेश भट्ट की इस वेब सीरीज के अलावा उनकी आगामी फिल्म सड़क २ भी पुष्पदीप ने ही लिखी है। 

कोरियाई फिल्म अ हार्ड डे के लिए Shahrukh Khan!


एक प्रमुख पोर्टल की खबर है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कोरियाई एक्शन थ्रिलर फिल्म अ हार्ड डे के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं। सफल थ्रिलर फिल्म निर्देशित करने के लिहाज़ से सुजॉय घोष किसी भी अभिनेता की पहली पसंद हो सकते हैं। खबर है कि शाहरुख़ खान भी चाहते हैं कि इस हिंदी रीमेक का निर्दशन सुजोय घोष ही करें।

भ्रष्ट डिटेक्टिव की हार्ड डे
सबसे पहले, अ हार्ड डे की कहानी जानना दिलचस्प होगा। २०१४ में प्रदर्शित इस फिल्म की कहानी एक भ्रष्ट डिटेक्टिव की है, जिसे अपनी माँ के अंतिम संस्कार के दौरान मालूम पड़ता है कि उसके खोजी दल से देश के आतंरिक सुरक्षा विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है। यह सुन कर वह अंतिम संस्कार छोड़ कर निकल पड़ता है। लेकिन, रास्ते में उसकी गाडी से एक वृद्ध टकरा कर बुरी तरह से घायल हो जाता है। इस दुर्घटना का उस के खिलाफ उपयोग न हो, यह सोच कर वह पुलिस को सूचना दिए बना, उस व्यक्ति के घायल शरीर को छुपा कर वापस अंतिम संस्कार में शामिल हो जाता है।

थ्रिलर के लिए सुजॉय घोष
इस कहानी के आगे कई घुमाव और रहस्य की परते हैं। दर्शकों को सोचना का समय नहीं मिलने वाला। बदला जैसी फिल्म गवाह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, तपसी पन्नू और अमृता सिंह के चरित्रों के ज़रिये सुजॉय घोष ने रहस्य और रोमांच का ऐसा तानाबाना बुना था कि दर्शक अपनी सीटों को पकडे बैठा रह गया। इस फिल्म के एक निर्माता रेड चिलीज यानि शाहरुख खान ही थे। ज़ाहिर है कि वह सुजॉय घोष की प्रतिभा के कयाल थे।

सिर्फ निर्माता शाहरुख खान
शाहरुख़ खान, अपनी फिल्मों और डिजिटल शो के निर्माता होने के बावजूद उसमे अभिनय की जिद्द नहीं करते। वेब सीरीज बार्ब ऑफ़ ब्लड और बदला गवाह है कि इनमे इनके निर्माता शाहरुख़ खान, अभिनय नहीं कर रहे थे। इस लिहाज़ से अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के नायक शाहरुख़ खान होंगे या नहीं !

पर ब्रह्मास्त्र के मेहमान
जहाँ तक जीरो के बाद, शाहरुख़ खान की अगली फिल्म का सवाल है, शाहरुख़ खान दो तीन प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं। वह राज और डीके तथा राजकुमार हिरानी की स्क्रिप्ट को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने राज और डीके की जोड़ी को अपनी स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव के लिए कहा भी है। कबीर खान भी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। धूम ४ का खल-नायक होने की खबरें भी उड़ती रहती है। लेकिन, फिलहाल इतना ही पुख्ता है कि वह, निर्माता करण जौहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में मेहमान भूमिका कर रहे हैं। 

वैलेंटाइन्स डे पर ‘घोस्ट’ की वापसी


हॉलीवुड से तीस साल पहले के रोमांस की वापसी होने जा रही है। निर्देशक जेरी जुकर की १३ जुलाई १९९० को प्रदर्शित फिल्म घोस्ट ने रोमांस की दुनिया में तहलका मचा दिया था। टूट कर प्यार करने वाले बैंकर सैम वीट और आर्टिस्ट मौली जेन्सन की दुनिया उस समय तहस-नहस हो जाती है, जब सैम का मित्र कार्ल उसे मार डालता है। वह मौली की जान का भी दुश्मन बन चूका है। सैम की आत्मा मौली को बचाने के लिए भटक रही है। इसके लिए वह अलौकिक शक्तियों से बात करने वाली ओडा मए ब्राउन से मदद लेता है।

रोमांस और इमोशन की घोस्ट 
इस फिल्म में मौली और सैम का गर्मागर्म रोमांस। मौली को बचाने के लिए सैम की आत्मा की छटपटाहट। सैम की अपनी छू सकने वाली शक्तियों को पाने की कोशिश ने एक ऐसा ड्रामा रचा था कि २२ मिलियन डॉलर में बनी फिल्म घोस्ट ने ५०५ मिलियन डॉलर से ज़्यादा का ग्रॉस किया था। इस फिल्म में पैट्रिक स्वेज़ ने सैम वीट, डेमी मूर ने मौली जेंसन और व्हूपी गोल्डबर्ग ने ओडा माए ब्राउन की भूमिका की थी। इस भूमिका के लिए व्हूपी ने ऑस्कर पुरस्कार भी जीता था। अब यही  फिल्म वैलेंटाइन्स डे पर १४ फरवरी को सीमित पर्दों में पूरी दुनिया में प्रदर्शित की जा रही है। 


घोस्ट की भद्दी नक़ल 
बॉलीवुड ने भी घोस्ट की नक़ल पर दो फ़िल्में बनाई। पहली ऎसी फिल्म प्यार का साया (१९९१) थी। निर्देशक बी सुभाष की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राहुल रॉय और शीबा थे। अभिनेत्री अमृता सिंह ने व्हूपी गोल्डबर्ग वाली भूमिका की थी। राहुल राय और शीबा के गरमागरम रोमांस वाली फिल्म प्यार का साया भद्दी नक़ल साबित होती थी। यह फिल्म कमज़ोर एक्टरों के कारण बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई। 


माँ के घोस्ट का इमोशन  
घोस्ट की नक़ल पर, बॉलीवुड में दो फ़िल्में एक साथ निर्माणाधीन थी। प्यार का साया के अलावा दूसरी फिल्म माँ (१९९१) थी। यह प्यार का साया के एक हफ्ते बाद रिलीज़ हुई थी। निर्माता अनिल शर्मा की अजय कश्यप निर्देशित इस फिल्म का लेखक श्याम गोयल ने कुछ इतनी खूबसूरती से भारतीयकरण किया था कि फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। यह फिल्म एक माँ (जयाप्रदा) की, अपनी हत्या के बाद बच्चे को बचाने की छटपटाहट का भावुक चित्रण करती थी। जयाप्रदा ने दिल छू लेने वाला अभिनय किया था। दूसरी भूमिकाओं में जीतेंद्र थे।

Monday, 10 February 2020

Vin Diesel की सुपर हीरो फिल्म BLOODSHOT का हिंदी ट्रेलर

Rana Daggubati की फिल्म हाथी मेरे साथी का पोस्टर


Sara Ali Khan के अतरंगी रे Akshay Kumar भी



अक्षय कुमार ने, निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे साइन कर ली है। काफी समय से, अक्षय कुमार के आनंद एल राय की फिल्म में काम करने की ख़बरें थी। एक खबर यह भी थी कि फिल्म (उस समय फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया था) में उनका कैमिया होगा तथा यह भी कि इस रोल की एवज में उन्हें १२० करोड़ की फीस मंजूर की गई है। इन सब खबरों की पुष्टि तो नहीं हो पाई थी। लेकिन, अब यह तय हो गया है कि अक्षय कुमार, आनंद एल राय के निर्देशन में अतरंगी रे करेंगे। पिछले साल, आनंद एल राय के तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ राँझना के बाद दूसरी बार फिल्म करने की खबर थी। इस फिल्म में धनुष की नायिका सारा अली खान को बनाया गया था। तीसरी भूमिका के लिए कलाकार की तलाश थी। जो अक्षय कुमार पर ख़त्म हुई है। इस फिल्म की कहानी, किरदार आदि की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। इतना ज़रूर मालूम हुआ है कि अतरंगी रे के निर्माता टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ कलर येलो प्रोडक्शन्स के आनंद एल राय और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के अक्षय कुमार होंगे। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। हिमांशु शर्मा को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की कथा और संवाद के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। फिल्म के नायक धनुष को तमिल फिल्म आदुकालम आडुकलम के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी फिल्म रुस्तम के लिए यह पुरस्कार जीत चुके हैं। इस प्रकार से अतरंगी में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता साथ काम कर रहे हैं। फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग १ मार्च से शुरू हो जायेगी। यह फिल्म वैलेंटाइन डे १४ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी।

बॉलीवुड के करैक्टर एक्टरों पर कामयाब



शॉर्ट फिल्म अहमदावाद मा फेमस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हार्दिक मेहता की पहली पूरी लम्बाई की हिंदी फिल्म कामयाब का कथानक दिलचस्प है। इस फिल्म के कथानक के केंद्र में बॉलीवुड है। बॉलीवुड के करैक्टर आर्टिस्ट्स यानि चरित्र अभिनेताओं पर केंद्रित है यह फिल्म। हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाये करने वाले कलाकारों की मुफलिसी और संघर्ष पर इस फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में है। लेकिन, ख़ास है इन चारों के किरदारों के साथ अवतार गिल, गुड्डी मारुती, विजु खोटे, लिलिपुट, मनमौजी और अनिल नागरथ को उन्ही के करैक्टर एक्टर अवतार में पेश करना। एक संघर्षशील एक्स्ट्रा के बड़ी ऊंचाई छूने की कहानी के साथ संघर्षशील चरित्र अभिनेताओं को देखना अपने आप में दिलचस्प होगा। यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा बटोर चुकी है। कामयाब के निर्देशक हार्दिक मेहता, इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफ़ज़ाना का निर्देशन कर रहे हैं। रूही अफ़ज़ाना में राजकुमार राव के साथ जाह्नवी कपूर दोहरी भूमिका में नज़र आएँगी। हार्दिक मेहता की फिल्म कामयाब, जहाँ ६ मार्च को प्रदर्शित होगी, वहीँ रूही अफ़ज़ाना १७ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।

Tapsee Pannu के गाल पर थप्पड़ की गूँज !



अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ के प्रमोशन का आगाज़ हो चुका है। फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस फिल्म की कहानी आठ चरित्रों के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक दूसरे की ज़िन्दगी को भी प्रभावित करते है। मगर, अनुभव सिन्हा ने, इस फिल्म की कहानी को तापसी पन्नू के किरदार के माध्यम से खोला है। यह फिल्म, तापसी पन्नू के साथ, मुल्क के बाद, दूसरी फिल्म है। अभिनय के लिहाज़ से तापसी पन्नू कभी भी कोई तीर नहीं मारती दिखाई दी। उनकी जो फ़िल्में हिट होती हैं, वह सोलो नहीं होती। कोई अमिताभ बच्चन या ऋषि कपूर उनके एंकर होते रहे हैं । जैसे ही तापसी ने विक्की कौशल के साथ फिल्म मनमर्ज़ियाँ की, फिल्म का भट्टा बैठ गया। अब यह बात दीगर है कि इसके बावजूद वह फ्लॉप गेम ओवर का जिक्र न कर, खुद को बदला, मिशन मंगल और सांड की आँख की नायिका बताना शुरू कर दें। उनकी फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को आज भी तुम बिन के निर्देशक के तौर पर ही याद किया जाता है। वह शाहरुख़ खान जैसे अभिनेता को भी रा.वन में फ्लॉप बना सकते हैं। उनके नाम के आगे तथास्तु, कैश, गुलाब गैंग, ज़िद और तुम बिन २ जैसी असफल फिल्मों के नाम भी दर्ज हैं। उनकी मुल्क और आर्टिकल १५ जैसी फ़िल्में विवादित विषय उठा कर दर्शकों का ध्यान खींच ले जाती हैं। इसीलिए, अनुभव ने थप्पड़ के लिए केवल तापसी पन्नू के चरित्र पर भरोसा नही किया। उन्होंने अपनी फिल्म से, दिया मिर्ज़ा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आज़मी, गीतिका विद्या, माया सराओ, नाइला ग्रेवाल और ग्रेसी गोस्वामी के महिला चरित्रों को भी शामिल किया है। बताते हैं कि स्त्री-पुरुष सम्बंधों की बात करने वाली इस फिल्म की कहानी एक पत्नी (तापसी पन्नू) के गाल पर उसके पति (पवैल गुलाटी) के थप्पड़ से शुरू होती है। कभी फिल्म आर्टिकल १५ से, जातिवाद पर दृष्टिकोण बदलने का वादा करने वाले अनुभव सिन्हा, थप्पड़ से भी महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण बदलने का दावा करते हैं। लेकिन, यहाँ सबसे पहले देखने की बात होगी कि अनुभव सिन्हा थप्पड़ के प्रमोशन के लिए किस प्रकार का विवाद  उछालते हैं!

Remo D'Souza की फिल्म के पिता Varun Dhawan



रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में वरुण धवन की फिल्म  स्ट्रीट डांसर ३डी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत चाहे न की हो, लेकिन यह फिल्म पहले हफ्ते में ५० करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। संभव है कि यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाए। लेकिन, इस फिल्म को जितने तामझाम के साथ रिलीज़ किया गया था तथा जैसी उम्मीदें की जा रही थी, वैसा कारोबार कर पाने में यह सफल नहीं हुई है । इसके बावजूद रेमो और वरुण धवन की जोड़ी ने तीसरी बार साथ आने का फैसला किया है । रेमो की, वरुण धवन के साथ तीसरी फिल्म भी एक डांस फिल्म होगी । इस फिल्म में वरुण धवन एक पिता की भूमिका में होंगे, जिसे डांस नापसंद है । लेकिन वह अपनी बेटी की खातिर डांस सीखता है । रेमो की यह फिल्म उन दो फिल्मों में शामिल है, जिसे उन्होंने सलमान खान के साथ बनाना चाहा था । जब रेमो ने सलमान खान के सामने दोनों स्क्रिप्ट रखी तो सलमान खान  को रेस ३ की स्क्रिप्ट ही पसंद आई । संभव है कि सलमान खान, रेमो की यह फिल्म भी करते । लेकिन रेस ३ को अपेक्षित सफलता न मिलने के कारण सलमान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया । अब वरुण धवन इस फिल्म को करेंगे । एबीसीडी २ और स्ट्रीट डांसर ३ डी के बाद, रेमो डिसूज़ा और वरुण धवन तीसरी बार साथ तो हैं, लेकिन इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी तीसरी बार होंगी, कहा नहीं जा सकता ।

Akshay Kumar और Salman Khan को Vin Diesel की रफ़्तार



विन डीजल की हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ का ट्रेलर पिछले दिनों जारी हो गया। इस ट्रेलर को देखने के बाद, कहा जा सकता है कि विन डीजल बॉलीवुड के अक्षय कुमार और सलमान खान को खतरा बनने जा रहे हैं। ईद सप्ताह में, २२ मई २०२० को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बड़े टकराव का माहौल बना ही हुआ था। लेकिन अब यह सीधा टकराव, विन डीजल की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के पक्ष में झुका हुआ नज़र आ रहा है। अक्षय कुमार और सलमान खान, बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय सितारों में से हैं। अक्षय कुमार की पिछले साल रिलीज़ दो फ़िल्में २०० करोड़ क्लब तक पहुंची। सलमान खान का एक बड़ा समर्पित दर्शक वर्ग है। खास तौर पर मुस्लिम आबादी, सलमान खान को हर साल ईद के मौके पर उदारतापूर्वक ईदी देते रहते हैं।  इसीलिए, सलमान खान की फ़िल्में ईद वीकेंड पर सोलो रिलीज़ होती रहती हैं। इस साल ज़रूर अक्षय कुमार ने उनकी ईदी पर सेंध लगाने की कोशिश की है। परन्तु, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के बाद, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब, दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसके कारण साफ़ हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, हिट फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। इस सीरीज की फिल्मों को कलेजा मुंह तक ले आने वाले एक्शन, बढ़िया कॉमेडी और रोमांच के करना काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ ने, २०१५ में ११० करोड़ का कारोबार किया था। द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस ने ८६ करोड़ का कारोबार किया था। इस सीरीज की पिछले साल रिलीज़ स्पिनऑफ हॉब्स एंड शॉ ने ६८ करोड़ का कारोबार किया। यह सभी फ़िल्में बढ़िया कमाई दे जाने वाली फिल्मों में शुमार हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के एक्शन ज़बरदस्त और खतरनाक नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का तकनीक स्तर भी काफी उच्चस्तरीय लग रहा है। ऐसे में, सलमान खान को खास तौर पर और अक्षय कुमार की फिल्म को भारतीय फिल्म दर्शकों को रिंझाने वाली साबित होना होगा। अन्यथा, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब को बॉक्स ऑफिस पर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ की रफ़्तार से मात खानी ही होगी।

Rajinikanth के लिए अशुभ Deepika Padukone



अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, कई हिट हिंदी फिल्मों की नायिका रही हैं। उनके हिस्से में असफल फ़िल्में भी आई हैं। लेकिन, सफल फिल्मों की कतार ने असफलता के दाग को धो दिया है। यही कारण है कि उनकी सफल पीकू के सामने तमाशा तथा पद्मावत की सफलता के सामने छपाक की असफलता कोई मायने नहीं रखती है। लेकिन हॉलीवुड की ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज की सफल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जब तमिल फिल्म इंडस्ट्री तरफ जाती है तो अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड दर्ज नहीं करा पाती। कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण तो तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के लिए शुभ साबित नहीं होती। दीपिका पादुकोण ने, २०१४ में प्रदर्शित कंप्यूटर एनिमेटेड एक्शन फिल्म कोचदैइयान में रजनीकांत के अपोजिट अभिनय किया था। भारत की इस पहली फोटोरियलिस्टिक मोशन कैप्चर फिल्म में दीपिका ने एक राजकुमारी की भूमिका की थी। अपने ढंग की अनोखी फिल्म कोचदैइयान, बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकी थी। मगर, इस फिल्म से पहले, २०११ में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण को लेकर एक फिल्म का निर्माण शुरू हुआ था। राणा टाइटल से इस फिल्म में राणा की भूमिका के लिए, रजनीकांत को अपने वजन को २० किलो तक घटाना था। रजनीकांत ने इसे सफलतापूर्वक कम भी कर लिया। लेकिन इसके बाद रजनीकांत का स्वास्थ्य गिरना शुरू हो गया। एक दिन की शूटिंग के बाद, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। उनकी सर्जरी किये जाने की खबर भी सामने आई। उस समय उनके स्वास्थ्य को देखते हुए ऐसा कहा जाने लगा था कि राणा, रजनीकांत के करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है। रजनीकांत के साथ दीपिका पादुकोण की यह फिल्म  महँगा प्रोजेक्ट थी।  एरोस एन्टेराइनमेंट ने इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के करीब रखा था। दीपिका पादुकोण, रजनीकांत के स्वस्थ होने तक राणा की शूटिगं अकेले ही करने के लिए तैयार थी। पर फिल्म की शूटिंग रजनीकांत के स्वस्थ होने तक टाल दी गई । इरोस को उम्मीद थी कि रजनीकांत जल्द ठीक होंगे और  राणा की शूटिंग जल्द  शुरू हो पाएगी। परन्तु, ऐसा नहीं हो सका। राणा की बात ठंडी होती चली गई। रजनीकांत ने राणा के ठन्डे बस्ते में जाने के बाद लिंगा, कबाली, काला, पेट्टा, २.० और दरबार जैसी फ़िल्में की हैं। उनकी १६८वी फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन, इनमे से किसी में भी दीपिका पादुकोण नहीं है।

वैलेंटाइन्स डे पर फिर Lov Aaj Kal



इस साल, वैलेंटाइन्स डे पर, एक बार फिर प्यार की हवाएं बहने जा रही हैं । दिलचस्प बात यह है कि रोमांस की यह हवा इम्तियाज़ अली बहाने की कोशिश में हैं। यह वही इम्तियाज़ अली हैं, जो बतौर निर्देशक तमाशा और जब हैरी मेट सेजल तथा बतौर निर्माता लैला मजनू से असफल साबित हो चुके हैं। अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले इम्तियाज़ अली की यह रोमांस फ़िल्में रणबीर कपूर, शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के बावजूद फ्लॉप हुई थी। इस असफलता से हतप्रभ इम्तियाज़ अली भी, जब हैरी मेट सेजल के बाद, कोई दूसरी फिल्म निर्देशित करने का साहस लम्बे समय तक नहीं जुटा पाए थे। मगर, अब वह फिर कमर कस चुके हैं। उनकी निर्देशित रोमांस फिल्म लव आज कल, १४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। ख़ास बात यह है कि २०२० की लव आज कल, इम्तियाज़ की ही २००९ में प्रदर्शित फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म है। हालाँकि, इम्तियाज़ इससे इंकार करते हैं। २००९ और २०२० की लव आज कल में फर्क इतना ही है कि दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की जगह कार्तिक आर्यन और सैफ की बेटी सारा अली खान ने ले ली है। जिसेली मोंटेरो के बजाय आरुषि शर्मा त्रिकोण बनाने की कोशिश में हैं। फिल्म के ट्रेलर से भी यह साबित होता है कि इम्तियाज़ अली की २०२० की फिल्म उनकी २००९ की फिल्म से काफी प्रभावित है। ऐसे में यह सवाल पूछा जाना स्वाभाविक है कि क्या आज कल रोमांस की हवा बहेगी ? क्या होगा पता नहीं। लेकिन इस फिल्म से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल रोमांटिक जोड़ी की पकड़ का पता ज़रूर चल जाएगा।

Sunday, 9 February 2020

KGF Chapter 2 की Raveena Tadnon की रामिका सेन है इंदिरा गाँधी ?



कुछ समय पहले तक जो अफवाहें थीवह अब आधिकारिक हो गई। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर २ की स्टारकास्ट में शामिल हो गई हैं। वह इस फिल्म में रामिका सेन की भूमिका करेंगी। रामिका सेन, १९८१ के दौर के भारत की प्रधान मंत्री है।  इस लिहाज़ से, रवीना टंडन की भूमिका रियल लाइफ पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी का रील रूपांतरण है। यानि रवीना टंडन, फिल्म केजीएफ चैप्टर २ में इंदिरा गाँधी की रील भूमिका में होंगी।

केजीऍफ़ चैप्टर २ हिंदी बेल्ट में सबसे ज़्यादा चर्चित और दर्शकों द्वारा प्रतीक्षित फिल्म है। क्योंकि, यह फिल्म २०१८ में प्रदर्शित कन्नड़ सुपरस्टार यश की प्रशांत नील निर्देशित पीरियड एक्शन फिल्म केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर १ की सीक्वल फिल्म है।  हिंदी में डब चैप्टर १ की हिंदी बेल्ट में सफलता का अंदाज़ा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि यह फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के सामने रिलीज़ हुई थी।  वीकेंड के  बाद, यश की फिल्म ने जोर पकड़ते हुए, कलेक्शन के मामले शाहरुख़ खान की जीरो को मात दे दी थी।  केजीएफ चैप्टर २ इसी फिल्म  की सीक्वल है।

केजीएफ चैप्टर १ को, बावजूद इसके कि यश का चेहरा हिंदी दर्शकों का पहचाना नहीं थासफलता मिली थी। इस फिल्म में हिंदी दर्शकों के पहचाने चहरे के लिहाज़ से सिर्फ मौनी रॉय एक आइटम नंबर कर रही थी। इसके बावजूद फिल्म ने अपने  धुंआधार और चकित करने वाले एक्शन के बलबूते पर हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचा था। केजीएफ चैप्टर १, कन्नड़ की १०० करोड़ से ज़्यादा कलेशन करने वाले फिल्म बन गई थी।

केजीएफ के निर्माता, पहली फिल्म की सफलता के टेम्पो को धीमा नहीं  पड़ने देना चाहते।  इसीलिए वह अब यश के साथ बॉलीवुड के पहचाने चेहरों को सीक्वल फिल्म से जोड़ रहे हैं।  रवीना टंडन, इसी की अगली कड़ी है।

केजीएफ चैप्टर १ में, बॉलीवुड से रवीना टंडन के अलावा संजय दत्त खलनायक अधीरा की भूमिका मे हैं। फिल्म में रवीना टंडन के किरदार का परिचय देते हुए  उसे डेथ वारंट जारी करने वाली  महिला कहा गया है। ज़ाहिर कि रवीना टंडन की  रामिका सेन कहानी के लिए अहम  होगी।

२०२० में दक्षिण से आने वाली फिल्मों में एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर और प्रशांत नील  की फिल्म केजीएफ चैप्टर २ की हिंदी बेल्ट में ज़बरदस्त इंतज़ार हो रहा था।  आरआरआर ३० जुलाई २०२० को रिलीज़ हो रही थी।  इसी दौरान केजीएफ चैप्टर २ को भी रिलीज़ होना था। इससे ऐसा लगता था कि यश और संजय दत्त पर दारोमदार रखने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर २,  दक्षिण के सुपरस्टार  रामचरण और जूनियर एनटीआर  के साथ बॉलीवुड सुपरसितारों अजय देवगन और आलिया भट्ट की आरआरआर के सामने फीकी  पड़ जाएगी।

लेकिन फिल्म आरआरआर को ८ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किये जाने के ऐलान के बाद, केजीएफ़ चैप्टर २ के निर्माता उत्साह में है । क्योंकि, अब २०२० में रिलीज़ होने वाली दक्षिण की फिल्म सिर्फ यही होगी । केजीएफ़ चैप्टर २ को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी डब कर रिलीज़ किया जाएगा।

राष्ट्रीय सहारा ०९ फरवरी २०२०