Saturday 7 October 2017

ऑस्कर पुरस्कारों में चीनी रेम्बो फिल्म वुल्फ वारियर २

चीन ने ९०वे ऑस्कर अवार्ड्स की विदेशी फिल्मों की श्रेणी के लिए अपनी एक्शन ड्रामा वॉर फिल्म वुल्फ वारियर २ भेजी है।  यह फिल्म चीनी रेम्बो हीरो वाली फिल्म है।  इस फिल्म का नायक स्पेशल फाॅर्स का सिपाही है।  नशीली दवाओं के बड़े व्यापारी द्वारा उसे मारने  के लिए भाड़े के हत्यारे बुलाये जाते हैं।  लेकिन, वह उन सबको एक एक कर मार डालता है।  २०१५ में रिलीज़ फिल्म वुल्फ वारियर (चीनी टाइटल झान लँग) की सीक्वल फिल्म में एजेंट लेंग फेंग हिंसा से दूर शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है।  लेकिन, कुछ विदेशी भाड़े के हत्यारे आसपास के नागरिकों की ह्त्या करने लगते हैं।  उन्हें बचाने के लिए लेंग को अपना शांतिपूर्ण जीवन छोड़ना ही है।  वुल्फ वारियर और वुल्फ वारियर २ में मुख्य भूमिका करने वाले मार्शल आर्ट्स में पारंगत अभिनेता जिंग वु ने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है।  वुल्फ वारियर २ ने वर्ल्ड १ बिलियन डॉलर का आंकड़ा छूना शुरू कर दिया है।  यह फिल्म चीन में सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली चीनी फिल्म बन गई है।  इस फिल्म के निर्माण में सिर्फ ३० मिलियन डॉलर ही खर्च हुए हैं।  अब देखने वाली बात यह होगी कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा सफल वुल्फ वारियर २ चीन को ऑस्कर पुरस्कार दिला पाती है ! 

No comments:

Post a Comment