Saturday 2 December 2017

आनंद एल राय और अनुराग कश्यप मुक्काबाज के लिए एक साथ

छोटे शहर का रोमांस और देसी एन्टरटेन्मेट से भरपूर फिल्में बनानेवाले फिल्ममेकर आनंद एल राय और प्रयोगात्मक सिनेमा बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पहली बार एक साथ आ गयें हें। आनंद एल राय की फिल्मों में छोटे शहरों के रोमांस बडे परदे पर देखने मिलते हैं। छोटे शहरों में रहनेवाले आम इन्सान की जीवन से जुडे मुद्दों को सरलता से और सशक्त कहानियों से दर्शाने के लिए आनंद एल राय़ जाने जाते हैं। वहीँ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्में परंपराओं से मुक्त और रियल लाइफ से जुडे मुद्दों पर होने के लिए मशहूर हैं। वास्तविक जीवन की घटनाओं को संवेदनशीलता से दर्शानेवाले अनुराग कश्यप अब फिल्मकार आनंद एल राय के साथ फिल्म मुक्काबाज लेकर आ रहें हैं। सूत्रों के मुताबिक. अलग अलग शैलियों के सिनेमा बनाने के लिए मशहूर रहें यह दोनो फिल्ममेकर्स एक साथ आने से फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढी हैं। इस प्रकार से फिल्म मुक्काबाज में इन दोनों फिल्मकारों के अलग अलग अंदाज को मिश्रण देखने को मिलेगा ।इरोस इंटरनैशनल और आनंद एल राय व्दारा प्रस्तुत फैंटम फिल्म्स के सहयोग से बनी कलर यलो प्रोडक्शन्स की फिल्म मुक्काबाज को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया हैं। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, जोया हुसैन, जिमी शेरगील और रवी किशन नजर आयेंगें। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी ।

No comments:

Post a Comment