Monday 11 December 2017

सऊदी अरब ने हटाया सिनेमाघरों पर लगा प्रतिबन्ध

सऊदी अरब ने ३५ साल बाद सिनेमाघरों पर  लगाये गये प्रतिबन्ध को उठा लिया है । सऊदी में सिनेमा पर प्रतिबन्ध तब लगा, जब हॉलीवुड की ईटी द एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल और द स्टार वार्स रिटर्न ऑफ द जेडाई जैसी हॉलीवुड फिल्में दिखाई जा रही थी । धार्मिक सत्ता ने फिल्मों को इस्लाम विरोधी बताया । मुल्लाओं ने दबाव बना कर सऊदी अरब में फिल्मों को प्रतिबन्धित करवा दिया । सऊदी अरब के वर्तमान शासक प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान उदारवादी हैं । उन्होंने महिलाओं को टेक्सियाँ चलाने की छूट दी है । अब जबकि सिनेमाघरों पर से प्रतिबन्ध हटा लिया गया है कि सऊदी अरब में पहला मल्टीप्लेक्स थियेटर मार्च २०१८ में फिल्मों का प्रदर्शन शुरू कर देगा । सऊदी सत्ता का इरादा देश में दो हज़ार स्क्रीन खुलवाने का है । यहाँ २०३० तक ३०० सिनेमाघर खुल जायेंगे । अधिकारियों को उम्मीद है कि इस क़दम के बाद देश में २४ बिलियन डॉलर का निवेश होगा और ३० हज़ार लोगों को स्थायी रोज़गार मिलेगा । जहाँ तक सेंसर की बात है, शरिया क़ानून चलेगा । कोई भी अनइस्लामिक और शरिया विरोधी फिल्म का प्रदर्शन नहीं कर सकेगा ।

No comments:

Post a Comment