Monday 11 December 2017

क्रिसमस वीकेंड का १२ हिन्दी, तेलुग, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्में करेंगी स्वागत

क्रिसमस का स्वागत करने के लिये भारत का फिल्म उद्योग पूरी तरह से तैयार है । क्रिसमस वीक पर हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयाली भाषा की फिल्में रिलीज होंगी । सलमान खान और कैटरीना कैफ़ की अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित एक्शन फिल्म टाइगर ज़िन्दा है रिलीज होने वाली इकलौती हिन्दी फिल्म होगी । कन्नड़ भाषा की भी एक फिल्म अंजनिपुत्र (२१ दिसम्बर) रिलीज हो रही है ।लेखक निर्देशक ए हर्षा की रोमांटिक एक्शन फिल्म में पुनीत राजकुमार और रश्मिका मंदना की लीड है । हिट तमिल फिल्म पूजाओं की इस रीमेक फिल्म का निर्माण २७ करोड़ के भारी बजट से हुआ है । रिलीज हो रही दो तमिल फिल्मों में सक्का पोडू पोडू राजा कॉमेडी फिल्म है । इस फिल्म का निर्देशन सेतुरामन ने किया है और संथानम, वैभवी शांडिल्य और विवे की मुख्य भूमिका है । वेलईक्करन मोहनराजा निर्देशित एक्शन- थ्रिलर फिल्म है । शिवकार्तिकेयन, नयनतारा, फ़हद फासिल, स्नेहा और प्रकाशराज की भूमिकाएँ महत्वपूर्ण हैं । तेलुगु फिल्म एमसीए यानी मिडिल क्लास अब्बाई निर्देशक वेणु श्री राम की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नानी, सई पल्लवी और भूमिका चावला की मुख्य भूमिकाएँ हैं । रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैलो का निर्माण अक्किनेनी नागार्जुना ने किया है । फिल्म में अखिल अक्किनेनी, कल्याणी प्रियदर्शन,रम्या कृष्णा और जगपति बाबू मुख्य भूमिका में हैं । मलयाली भाषा की पाँच फिल्में रिलीज हो रही हैं ।एक्शन थ्रिलर मास्टरपीस में ममूथी के अलावा उन्नती मुकुन्दन, वरलक्ष्मी शरदकुमार, पूनम बाजवा, आदि की भूमिकाएँ हैं । मिथुन मैनुअल थॉमस निर्देशित आड़ू २ कॉमेडी फिल्म है । जयसूर्या, धर्मजन बोलगाट्टी, साइजू कुरूप, आदि की भूमिका है । दिलीप मेनन की आना अलारालोडरल में विनीत श्रीनिवासन, अनु सितारा और हरीश पेरूमन्ना, आशिक अबू निर्देशित मायानदी में तोविनो थॉमस, ऐश्वर्या लेक्षी और हरीश उथ्थमन और विमानम में पृथ्वीराज सुकुमारन, दुर्गा कृष्णा, आदि की उल्लेखनीय भूमिकाएँ हैं । विमानम के निर्देशक प्रदीप एम नायर की यह पहली फिल्म है ।

No comments:

Post a Comment