Monday 19 March 2018

एमसीयू की सबसे लम्बी फिल्म है इनफिनिटी वॉर


मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एवेंजरस इनफिनिटी वॉर कुल १५६ मिनट यानि २ घंटा और ३६ मिनट तक सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी। यह, मार्वेल  की फिल्मों के इतिहास की सबसे लम्बी सुपर हीरो फिल्म होगी। इससे पहले इस स्टूडियो की सबसे लम्बी फिल्म का रिकॉर्ड कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर (१४७ मिनट) के नाम दर्ज है। पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था। इस ट्रेलर से साफ़ होता था कि फिल्म के दर्शकों को थिएटर में एक मिनट भी सांस लेने का मौका नहीं  मिलने वाला।  इस फिल्म की कहानी थानोस और उसकी दत्तक बेटी गमोरा के ब्रह्माण्ड को आधे से ज्यादा नष्ट कर देने के कुचक्र की है, जिसको अवेंजर्स और उनकी टीम असफल करने के लिए जुटी हुई है। इस फिल्म में कुल २२ सुपर पॉवर रखने वाले चरित्र है। फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हैम्सवर्थ, मार्क रूफलों, क्रिस इवांस, स्कारलेट जोहांसन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, डान चीडल, टॉम हॉलैंड, चैडविक बोसमैन, पॉल बेटनी, एलिज़ाबेथ ओल्सेन, अन्थोनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन, डनाइ गुरिरा, लेटिटिआ राइट, डेव बॉटिस्टा, जोए सल्डाना, जोश ब्रोलिन और क्रिस प्राट अपने अपने सुपर पावर रखने वाले अवतार में नज़र आएंगे।  इस फिल्म का निर्देशन अन्थोनी  और जो रूसो कर रहे हैं।  यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  

वरुण धवन के साथ बनेगी सबसे बड़ी डांस फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment