Friday 30 March 2018

टर्निंग पॉइंट है ओमर्टा का दूसरा पोस्टर

हर गुजरते दिन के साथ निर्देशक हंसल मेहता, नए पोस्टरों के ज़रिये अपनी फिल्म ओमर्टा की नई परतों को सामने ला रहे हैं। आपने पहले पोस्टर में देखा कि राजकुमार राव एक खतरनाक ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी आतंकवादी उमर सईद शेख के रूप में प्रार्थना कर रहे हैं। ओमर्टा का दूसरा पोस्टर दिखाता है कि दाढ़ी वाले और पश्चातापविहीन  खौफनाक राजकुमार राव को पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है। यह गिरफ्तारी चार विदेशी पर्यटकों के अपहरण या वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर डैनियल पर्ल की क्रूर हत्या के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा की गई है या नहीं, ये हम फिल्म देखने के बाद ही जान पाएंगे। पोस्टर में इस खौफनाक आतंकी (राजकुमार राव) को मुस्कराते हुए देखा जा सकता है।  राजकुमार राव कहते है कि एक अभिनेता के रूप में यह मेरा पहला एंटी-हीरो रोल है। किसी दूसरे इंसान से बिना पश्चाताप के नफरत करने की भारी कीमत चुकानी पड़ती है। इस चरित्र को निभाने में मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी।" ओमर्टा वर्तमान समय के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक की भयानक वास्तविक कहानी है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रिक्रिएट करते हुए, लंदन और भारत के ओरोजिनल लोकेशन पर शूट ओमर्टा पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के असली और वर्तमान खतरे को उजागर करती है। ९/११ हमला, मुंबई आतंकवादी हमला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की क्रूर हत्या सहित हाल के कुछ सबसे ख़तरनाक आतंकवादी हमलों के ईर्द-गिर्द बनी यह फिल्म एक दुष्ट (एविल) मन की यात्रा की कहानी कहती है। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१७ में बेहतरीन समीक्षा मिली। इसके बाद, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल २०१७ में समापन फिल्म के तौर पर इसकी स्क्रीनिंग हुई। स्विस एंटरटेनमेंट और कर्मा मीडिया की प्रस्तुति, नाहिद खान द्वारा निर्मित और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, ओमर्टा में मुख्य भूमिका राजकुमार राव ने निभाई है।  यह फिल्म २० अप्रैल को रिलीज हो रही है। 


फिल्म ही फिल्म : गोविंदा के साथ वरुण शर्मा की फ्राई डे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment