Showing posts with label Madhuri Dixit. Show all posts
Showing posts with label Madhuri Dixit. Show all posts

Tuesday 31 December 2019

Netflix पर Madhuri Dixit


रूपहले परदे पर तेज़ाबबेटादिलहम आपके हैं कौनदिल तो पागल हैदेवदासआदि फिल्मों में अभिनय कर करोड़ों भारतीयों के दिलों की धड़कन बन गईमाधुरी दीक्षित अब डिजिटल माध्यम में प्रवेश करने जा रही हैं। वह नेटफ्लिक्स की एक सीरीज करने जा रही हैं। हालाँकिमाधुरी दीक्षित और नेटफ्लिक्स का साथ इस साल मार्च में नेटफ्लिक्स के लिए ओरिजिनल फिल्म १५ अगस्त के स्ट्रीम होने से शुरू हो गया था। लेकिनअब माधुरी दीक्षित निर्माता अवतार से अभिनेत्री के अवतार में नज़र आने वाली हैं। वह नेटफ्लिक्स की नई सीरीज में अभिनय करने जा रही हैं। अभी इस सीरीज का टाइटल नहीं रखा गया है। इस सीरीज का निर्माण करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जा रहा है। इस सीरीज को न्यू यॉर्क के लेखक और निर्देशक श्री राव द्वारा लिखा जा रहा है। राव की सीरीज की कहानी मनोरंजन की दुनिया से जुड़े लोगों पर होगी। श्री रावअमेरिकी टेलीविज़न के लिए व्हाट गोज ऑनजनरल हॉस्पिटल: नाईट शिफ्टद ब्लैक विडो जैसी लोकप्रिय सीरीज लिख चुके है। वह बॉलीवुड की एक हिंदी फिल्म बार बार देखो का लेखन भी कर चुके हैं। श्री राव और माधुरी दीक्षित इससे पहले अमेरिका के नेटवर्क एबीसी के लिए साथ काम कर चुके हैं। माधुरी दीक्षित कहती हैं, “यह मेरा बिलकुल अलग और नया अनुभव है। क्योंकि,फिल्मों के मुकाबले वेब सीरीज में समय की आज़ादी होती है।” यह सीरीजमार्च २०२० से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी।

Monday 22 April 2019

क्या १०० करोड़ तक पहुंचेगी कलंक (KALANK) ?


करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) का कलंकफॉक्स स्टार स्टूडियोज को भारी पड़ गया है। करण जौहर ने अपने फिल्म करियर की सबसे महंगी और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक का ठीकरा फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के सर पर फोड़ दिया है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt)आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म कलंक (Kalank) का बजट १५० करोड़ का था। फिल्म के २०० करोड़ आराम से कमा लेने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिनअब इस फिल्म के बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या कलंक १०० करोड़ क्लब में भी पहुँच पाएगी?

हालाँकिकलंक का पहले दिन का कलेक्शन इस साल का सबसे बड़ा २१.६० करोड़ का था।  लेकिनसमीक्षकों द्वारा इसे  सिरे से खारिज करना और पहला शो देख कर निकलते दर्शकों की क्रोध से भरी प्रतिक्रिया ने कलंक की बॉक्स ऑफिस पर वाट लगा दी।


इस फिल्म ने पांच दिन के एक्सटेनडेड वीकेंड में २१.६० करोड११.४५ करोड़११.६० करोड़९. ७५ करोड़ और ११.६३ करोड़ का कारोबार कर ६६.०३ करोड़ का वीकेंड प्राप्त किया। जबकि इस फिल्म के पहले तीन दिनों में ही १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी।

दरअसलकलंक (Kalank) को करण जौहर (Karan Johar) का अति आत्मविश्वास ले डूबा। उन्हेंबाहुबली  सीरीज की सफलता के बाद ऐसा लगने लगा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की नब्ज़ भांप ले जाते हैं। वह सितारे जमा करसंगीत और आलिया भट्ट और वरुण धवन की हिट जोड़ी ले करकरें करण हिट फिल्म के लिए आश्वस्त थे।

लेकिनकरण ने इस फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेट्स पर जितना पैसा खर्च किया थाउसकी तुलना में कहानी और पटकथा पर थोडा दिमाग खर्च कर लिया होता तो करण का ड्रामा इतना बड़ा फ्लॉप नहीं होता। फिल्म साफ़ तौर पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों की मुर्दा नक़ल साबित हो रही थी। इस फिल्म ने वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के टॉप पर पहुँचने की कोशिशों को बड़ा झटका दिया है।

बेशककलंक (Kalank) के बड़ी फ्लॉप होने का खामियाज़ा करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस को नहीं झेलना पड़ा है। बेशक यह नुकसान फॉक्स स्टार (Fox Star Studios) का है। लेकिनकरण जौहर की इज़्ज़त की तो वाट लग ही गई है।


कलंक की असफलता से सलमान खान (Salman Khan) को और उनकी फिल्म भारत (Bharat) के खरीदारों को सावधान रहने की ज़रुरत है।  कलंकपीरियड फिल्म हैभारत के विभाजन के दौर की। इस फिल्म में मुसलमान लडके का हिन्दू लड़की से प्यार भी है।

सलमान खान की फिल्म भारत भी पीरियड फिल्म है१९४७ में भारत विभाजन के दौर की। यह पूरी फिल्म सलमान खान जैसे नॉन एक्टर के इर्दगिर्द घूमती है।

कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (Ode To My Father) इमोशन से भरपूर ड्रामा फिल्म थी। एक्टर ह्वांग जुंग-मिन (Hwang Jung-min) के संवेदनशील अभिनय ने फिल्म को दर्शकों के दलों में उतार दिया था।

पर सलमान खान तो कई बार यह साबित कर चुके हैं कि उन्हें अभिनय से को सरोकार नहीं है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या अली अब्बास ज़फर ने फिल्म को इमोशन की भरपाई करने वाला ट्विस्ट दिया होगा ! अन्यथाभारत (Bharat) भी इस साल की दूसरी कलंक (Kalank) साबित होने जा रही है। 

भारत (Bharat) का ट्रेलर - क्लिक करें 

Wednesday 17 April 2019

नहीं बन सकेगी Alia Bhatt और Varun की जोड़ी ?


एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा उठाने के लिए, बुद्धवार को रिलीज़ पीरियड फिल्म कलंक (Kalank) के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) हैं तथा फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी ख़ास भूमिकाओं में हैं। कलंक, वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी के सात साल लम्बे फिल्म करियर की चौथी फिल्म है। 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से शुरुआत
निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने, बॉलीवुड में भाई भतीजावाद का परचम लहराने की शुरुआत करते हुए, फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी अलिया भट्ट (Alia Batt) और निर्देशक डेविड धवन (David Dhawan) के बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ कॉलेज के छात्रों की प्रतिस्पर्द्धा वाली फिल्म Student of The Year (२०१२) का निर्माण किया था। इस फिल्म के निर्देशक खुद करण जौहर थे। फिल्म को औसत  सफलता ही मिली. मगर, अलिया भट्ट और वरुण धवन चल निकले। 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद
हालाँकि, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद, अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhaswan) ने अलग अलग फ़िल्में की। अलिया भट्ट को हाईवे (Highway) और २ स्टेट्स (2 States) में देखा गया। वरुण धवन (Varun Dhawan) की दूसरी फिल्म, उनके पिता डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित मैं तेरा हीरो (Main Tera Hero) थी। ख़ास बात यह रही कि अपनी दो फिल्मों से अलिया भट्ट ने खुद को समर्थ अभिनेत्री साबित करने की कोशिश की। मैं तेरा हीरो ने, वरुण धवन को गोविंदा टाइप इमेज दी। 


दो दुल्हनिया फ़िल्में
वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को, जोड़ी के तौर पर स्थापित किया फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (Humpty Sharma ki Dulhania) और उसके बाद बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath ki Dulhania) ने । छोटे  शहरों की पृष्ठभूमि पर यह दोनों ही फिल्मे हिंदुस्तान के आम युवाओं की मस्तमौला छवि को भुनाती रोमांस फ़िल्में थी। इन दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। इन फिल्मों के अलावा दूसरी कुछ फिल्मो ने इस जोड़ी को एक काबिल जोड़ी के तौर पर स्थापित कर दिया। 


चौथी फिल्म है कलंक
जब बद्रीनाथ की दुल्हनिया को रिलीज़ हुए दो साल पूरे हो चुके हैं, तब कलंक (Kalank) रिलीज़ हो रही है। वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt), अपनी अपनी इमेज और फील्ड में स्थापित हो चुके हैं। दोनों को टॉप का एक्टर माना जा रहा है।  ख़ास बात यह है कि इन दोनों को हिट जोड़ी बनाने वाली सभी फिल्मों के निर्माता करण जौहर है। चौथी फिल्म कलंक के निर्माता तो करण हैं ही !


फिलहाल न बन सकेगी अलिया-वरुण जोड़ी

कलंक बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है ! इसका जवाब तो इसी हफ्ते मिल जाएगा। लेकिन, कलंक की सफलता या असफलता से अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ी को कुछ ख़ास नुकसान नहीं होने वाला, क्योंकि इस फिल्म में दूसरे सितारे भी है। लेकिन, इतना तय है कि कलंक के बाद, अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी जल्द ही नहीं दिखाई देने वाली। क्योंकि, यह दोनों अपने अपने प्रोजेक्ट्स में इतना व्यस्त हैं कि पांचवी फिल्म के लिए तारीखे नहीं दे सकते। 



नवोदय टाइम्स १७ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Wednesday 10 April 2019

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) !



आपातकाल पर फिल्म इंदु सरकार (Indu Sarkar) बनाने के बाद, निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), आजकल एक फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। खबर है कि इस फिल्म को पूरी तरह से लिखा जा चुका है।

लेकिन, अब तक नायिका प्रधान फिल्म बनाने वाले मधुर भंडारकर की यह फिल्म नायिका प्रधान नहीं होगी। यह फिल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर रेत खनन माफिया पर है। इस फिल्म को इंस्पेक्टर ग़ालिब (Inspector Ghalib) के टाइटल से जाना जाएगा।

अपने टाइटल से हलकीफुलकी फिल्म लगाने वाली इंस्पेक्टर ग़ालिब वास्तव में गंभीर कथानक पर फिल्म होगी। मगर, फिल्म का ट्रीटमेंट लार्जर देन लाइफ होगा। इस समय, मधुर भंडारकर (Madhru Bhandarkar) फिल्म के लिए लोकेशन और स्टारकास्ट की तलाश में हैं।

खबर गर्म है कि मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने इंस्पेक्टर ग़ालिब का प्रोजेक्ट शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के सामने रख दिया है। शाहरुख़ खान को, खुद को असफलता के गर्त से निकालने के लिए एक ऎसी फिल्म की तलाश है, जो उनको प्रतिष्ठा वापस दिला सके। मधुर भंडारकर की फिल्म इंस्पेक्टर ग़ालिब ऐसा प्रोजेक्ट हो सकता है!

इसीलिए शाहरुख़ खान मधुर भंडारकर की फिल्म पर विचार कर रहे हैं। अभी यह नहीं मालूम है कि शाहरुख़ खान सैंड माफिया बने हैं या कोई इंस्पेक्टर ! जल्द ही मालूम पड़ जाएगा कि शाहरुख़ खान इंस्पेक्टर ग़ालिब को हाँ कहते हैं या नहीं !!

एक वेब साइट ने मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) के प्रोजेक्ट को शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ बताया तो मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर इसे सिरे से खारिज कर दिया। 

क्या Don 3 में बनेगी Ranveer Singh- Deepika Padukone जोड़ी ?- क्लिक करें 

Tuesday 9 April 2019

क्या मार डाला की नक़ल है कलंक (Kalank) का तबाह गीत ?



आजकल करण जौहर (Karan Johar) अपनी सितारा बहुल फिल्म कलंक (Kalank) का बड़ी तेज़ी से प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर, आये दिन कोई पोस्टर, गीत या टीज़र जारी हो रहे है।

प्रमोशन की इसी कड़ी में, आज ९ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहे गीत तबाह हो गए हम (Tabah Ho Gaye Hum) का टीज़र भी है। इस टीज़र में कोठे का दृश्य है। कई नर्तकियां थिरक रही है। इसी समय माधुरी दीक्षित का किरदार उनके बीच आता है और तबाह हो गए हम गीत पर नाचने लगता है।

यह अति नाटकीय गीत थोडा उदास सा लगता है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की भूमिका एक तवायफ बहार बेगम की है। ऐसा लगता है कि कभी संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के किरदार एक दूसरे से प्यार करते रहे होंगे। तबाह हो गए हम इसी प्यार की याद दिलाता लगता है।


लेकिन, इस गीत से देवदास (Devdas) के मार डाला गीत की याद भी आ जाती है। देवदास का गीत मार डाला, तवायफ चंद्रमुखी पर फिल्माया गया था।  मार डाला बेहद मधुर और दर्शनीय बन पडा था और दर्शकों में काफी लोकप्रिय भी हुआ था।

कलंक के तबाह हो गए हम गीत ट्रेलर से पता चलेगा कि यह गीत कितना मधुर बन पडा है। लेकिन, किसी एक्टर पर, उसकी पिछली फिल्म की शैली में कोई गीत फिल्माना कोई बहुत अपील करने वाला नहीं लगता। इससे गीत के नक़ल होने का प्रभाव ज्यादा पड़ता है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) निर्देशित फिल्म कलंक १७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  


मुरुगदोस के साथ रजनीकांत  का दरबार- क्लिक करें 

Wednesday 3 April 2019

फिल्म कलंक (Kalank) का ट्रेलर : नाटकीयता का अतिरेक !



कलंक का ट्रेलर।

इस बड़े बजट की फिल्म के निर्माण में फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के अलावा धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson Entertainment) जुड़े है।

ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के चरित्रों का नाटकीय अभिनय और अतिरेक देखने को मिलता है। यह ट्रेलर इतना ही साबित करना चाहता है कि इश्क़ कलंक नहीं है। अब वह चाहे विवाहिता स्त्री का, अंतर्धार्मिक सम्बन्ध ही क्यों न हो !

यह मुद्दा आज का है, जो यह साबित करने की कोशिश करता है कि हिन्दू औरत का मुसलमान लडके से प्रेम करना या शादी के बारे में सोचना गुनाह नहीं है। इसे अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) ने १९४७ के देश विभाजन से जोड़ दिया है।

फिल्म के ट्रेलर में कोठे के दृश्य है।  शायद  पाकिस्तान के किसी मशहूर कोठे वाली और रईस के रोमांस से यह फिल्म या तो शुरू होगी या फ्लैशबैक मे जुड़ेगी।  यह रोमांस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बीच होगा।

वरुण धवन (Varun Dhawan) मुस्लिम बने हैं।  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म में है।  तो वरुण उससे ही रोमांस करेंगे।

ट्रेलर में भारी-भरकम सेट्स और पोशाकें देखने को मिल सकती  हैं।  लेकिन, क्या इतने भारी भारी और स्वप्न सरीखे सेट्स पर चहलकदमी करते  चरित्र फिल्म में जीवन डाल पाए होंगे ?

महावीर जयंती को, १७ अप्रैल २०१९ दिन बुद्धवार को इसका जवाब मिल जाएगा !

ऊपर देखिये  फिल्म का ट्रेलर।

‘Modi: Journey Of A Common Man’ Releases Today- क्लिक करें 

Monday 1 April 2019

रणबीर कपूर के साथ फिल्म करना चाहें माधुरी दीक्षित



अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) से माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिर वापसी सफल होती नज़र आ रही हैं।

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इस समय निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) निर्देशित फिल्म कलंक (Kalank) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ जोड़ीदार हैं । कलंक में सितारों की भीड़ है। वरुण धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) जैसे युवा सितारों को, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसी वरिष्ठ अभिनेत्री के साथ अभिनय का मौक़ा मिल रहा है। मगर, माधुरी दीक्षित आज के युवाओं की ऊर्जा से प्रभावित है।

जब, कलंक के सेट्स पर उनसे पत्रकारों ने जानना चाहा कि वह युवा पीढ़ी के अभिनेताओं में, किस अभिनेता के साथ फिल्म करना चाहेंगी, तो माधुरी दीक्षित का जवाब था रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ।


माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी (Ye Jawani hai Deewani) में एक डांस नंबर घाघरा किया था। वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ऊर्जा और मेहनत से प्रभावित हैं। लेकिन, माधुरी की इच्छा रणबीर के साथ एक पूरी लम्बाई की फिल्म करने की है।

माधुरी दीक्षित ने रणबीर कपूर को बचपन से देखा है। माधुरी दीक्षित ने, रणबीर के पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ फिल्म साहिबां, याराना और प्रेम ग्रन्थ में काम किया था।  उस समय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ११-१२ साल के हुआ करते थे।

ज़ाहिर है कि एक बच्चे के युवा होने के बाद, परदे पर साथ देखना नास्टैल्जिया में जाना जैसा तो होगा ही ।



पल पल दिल के पास करण देओल-   क्लिक करें 

Thursday 21 February 2019

क्या गली बॉय की रफ़्तार रोक पाएगी टोटल धमाल ?


कल, शुक्रवार २२ फरवरी को इंद्रकुमार की धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल रिलीज़ हो रही है। धमाल सीरीज की इस तीसरी फिल्म में, अभिनेता अजय देवगन पहली बार शामिल हो रहे हैं।  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी पहली बार धमाल सीरीज में जमाई गई है।  यह तीनों एक्टर, डायरेक्टर इंद्रकुमार के साथ पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं।  इस फिल्म में दूसरे कलाकारों में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, एषा गुप्ता, राजपाल यादव, निहारिका रायज़ादा और आफताब शिवदासानी की स्टार कास्ट जुटाई गई है।  


अजय देवगन की फिल्म होने के कारण, टोटल धमाल के बड़ी ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही।ट्रेड पण्डितो को भरोसा है कि फिल्म का पहले दिन का कारोबार २५ करोड़ के आसपास हो सकता है।कुछ ट्रेड पंडित इसके २० करोड़ से नीचे रहने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।  वैसे यह फिल्म घरेलु बाज़ार में ३५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है।


तमाम निगाहें २२ फरवरी और टोटल धमाल के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।  बड़ा सवाल यह है कि क्या टोटल धमाल की मैड कॉमेडी गली बॉय की रैप यात्रा को रोक पाएगी? रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय, घरेलु बाजार में ३३५० स्क्रीन्स में और वर्ल्डवाइड ४ १०१ स्क्रीन्स रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन १९.४० करोड़ का कारोबार किया था ।  यह फिल्म ५ दिनों में ८१ करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी थी । क्या गली बॉय की रफ़्तार धीमी होगी ?



रणवीर सिंह की पिछली फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने पहले दिन २० करोड़ का कारोबार किया था। सिम्बा ने २०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।  सिम्बा की रफ़्तार को रोका था, विक्की कौशल की भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने।  इस प्रकार से, सिम्बा को दो हफ्ते का खुला बॉक्स ऑफिस मिल गया था।  लेकिन, इस बार एक हफ्ते में ही टोटल धमाल की चुनौती है।  क्या गली बॉय इस चुनौती को पार पा सकेगी ? क्या टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए, गली बॉय के रैप का द एन्ड कर देगी? इंतज़ार कीजिये शुक्रवार २२ फरवरी २०१९ तक।  

तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन टॉकीज का ट्रेलर लांच- क्लिक करें 

Tuesday 19 February 2019

परिनी जुहू हाफ़ मैराथन में माधुरी दीक्षित


मुम्बई‌ और आसपास के इलाकों के तकरीबन 4000 मुम्बईकरों ने‌ परिनी जुहू हाफ़ मैराथन में हिस्सा लिया. ये मैराथन जुहू और जुहू बीच जैसे ख़ूबसूरत इलाकों से होकर गुजरा. ग़ौरतलब है कि ग्रीक गॉड कहलाए जाने वाले  रितिक रोशन इस मैराथन के ब्रांड एम्बैसेडर हैं.

जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने मुख्य अतिथि बनकर इस मैराथन में शामिल हुए और उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए.

बता दें कि इस मैराथन को तीन रेस इवेंट - 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 4 किलोमीटर अनटाइम्ड (जिसकी समय सीमा न हो) रेस में विभाजित किया गया था. इस दौड़ की शुरुआत जमनाबाई नर्सी स्कूल की दूसरी तरफ़ स्थित जॉगर्स पार्क से हुई.

इस मैराथन‌ का रूट जेवीपीडी की छायादार गलियों से होता हुआ आईलवमुम्बई के प्रतीक चिह्न, जे. डब्लू. मैरियट, जुहू प्रॉमेनेड, हाल ही में पुनर्निर्मित लायन्स गार्डन और नेशनल कॉलेज और वहीं से वापसी का था. ये रास्ता 21 किलोमीटर के लिए तय किया गया था. 10 किलोमीटर और 4 किलोमीटर की दौड़ के लिए भी रास्ता इन्हीं रास्तों में से चुना गया था. सभी तरह की दौड़ में भाग लेनेवाले रनर्स को जुहू प्रॉमेनेड तक और उसके आगे तक दौड़ने का मौका दिया गया था. ये अनोखी दौड़ उसी जॉगर्स पार्क पर खत्म हुई जहां से शुरू हुई थी.


परिनी जुहु हाफ़ मैराथन का आयोजन महाराष्ट्र स्टेट डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन (MSDAA) की मान्यता के तहत गेट फ़िट थ्रू स्पोर्ट्स फ़ाउंडेशन और रोटरी‌ क्लब ऑफ़ मुम्बई एयरपोर्ट द्वारा किया गया था. MSDAA द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट सभी प्रमुख मैराथन के लिए मान्य होता है.

गेट फ़िट थ्रू स्पोर्ट्स फ़ाउंडेशन के भरत कपाड़िया ने कहा, "ये देखकर मुझे बेहद ख़ुशी होती है कि मुम्बई पहले से ज़्यादा फ़िट हो रही है. परिनी जुहू हाफ़ मैराथन का मुख्य मकसद सभी उम्र के लोगों को एक्टिव बनाने और स्पोर्ट्स के ज़रिए उन्हें और अधिक फ़िट बनने के लिए प्रेरित करना है."


कहना न होगा कि इस दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विजेता साबित हुए!



भारत के सेट पर कटरीना कैफ - क्लिक करें 

Monday 18 February 2019

पहली बार कॉमेडी कर टोटल धमाल मचा पाएगी माधुरी दीक्षित ?


फिल्म टोटल धमाल से, माधुरी दीक्षित की वापसी हो रही हैं। वह इंद्रकुमार निर्देशित कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल से ५ साल बाद, बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके जोड़ीदार अनिल कपूर हैं, जिनके साथ माधुरी दीक्षित ने कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। क्या माधुरी दीक्षित अपनी वापसी को टोटल धमाल वापसी बना पाएंगी ?


पहली वापसी आजा नचले
माधुरी दीक्षित की यह तीसरी वापसी होगी. फिल्म देवदास (२००२) में चंद्रमुखी की भूमिका करने के बाद, माधुरी दीक्षित श्रीराम नेने की डोली में बैठ कर अमेरिका चली गई थी। २००७ में, उन्होंने फिल्म आजा नचले से हिंदी फिल्म दर्शकों की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की थी। ओपन डांस थिएटर पर केन्द्रित फिल्म आजा नचले को हिंदी फिल्म दर्शकों का ठंडा रिस्पांस मिला। लेकिन, यह रिस्पांस माधुरी के खिलाफ कम, फिल्म की पुरानी कहानी के खिलाफ ज्यादा था। 


सात साल बाद दूसरी वापसी
माधुरी दीक्षित ने दूसरी बार बॉलीवुड की ओर रुख किया २०१४ मे रिलीज़ फिल्म डेढ़ इश्किया से। विद्या बालन के साथ, इश्किया जैसी हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक अभिषेक चौबे ने डेढ़ गुना छलांग मारते हुए डेढ़ इश्किया बनाई पूरी दो हीरोइनों के साथ। माधुरी दीक्षित के साथ हुमा कुरैशी दूसरा इश्क थी। लेकिन, फिल्म डेढ़ इश्किया अपनी पहली फिल्म इश्किया का खराब स्पूफ साबित हुई। हर प्रकार से खराब बनी इस फिल्म मे माधुरी दीक्षित भी खराब एक्टर लग रही थी। 


पांच साल बाद तीसरी वापसी
शौमिक सेन निर्देशित फिल्म गुलाब गैंग (२०१४) के पांच साल, माधुरी दीक्षित की तीसरी वापसी हो रही है। माधुरी दीक्षित, आजा नचले में निर्देशक अनिल मेहता, डेढ़ इश्किया में अभिषेक चौबे और गुलाब गैंग में शौमिक सेन के साथ पहली बार फिल्म कर रही थी। लेकिन, टोटल धमाल के इंद्रकुमार के साथ वह पहले भी तीन फ़िल्में कर चुकी हैं। फिल्म में, रितेश देशमुख, संजय मिश्र और पितोबाश के अलावा, वह बाकी सभी कलाकारों के साथ अभिनय कर चुकी हैं। माधुरी कहती भी हैं, “यह मेरा घर आने जैसा है।

क्या घर वापसी शुभ वापसी होगी ?
माधुरी दीक्षित की पांच साल बाद तीसरी वापसी सुखद होगी ? माधुरी दीक्षित ने पहली वापसी डांस फिल्म आजा नचले से की थी। दूसरी वापसी में डेढ़ इश्किया ब्लैक कॉमेडी और गुलाब गैंग क्राइम ड्रामा फिल्म थी। अब तीसरी वापसी वाली फिल्म खालिस कॉमेडी फिल्म है। क्या अपने परिवार के साथ कॉमेडी करने वाले माधुरी दीक्षित की यह तीसरी वापसी टोटल धमाल साबित होगी ? माधुरी ने अभी तक कोई भी खालिस कॉमेडी फिल्म नहीं की है। देखने वाली बात होगी कि उन जैसी संवेदनशील अभिनेत्री के करियर में कॉमेडी क्या धमाल करती है ?

ड्रग फ्री इंडिया" के लिए संजय दत्त, कपिल शर्मा और बादशाह  - क्लिक करें 

Wednesday 6 February 2019

टोटल धमाल (Total Dhamaal): बिछुड़े सितारों का कमाल


अगले महीने रिलीज़ होने जा रही निर्देशक इंद्रकुमार (Indrakumar) की धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में धमाल और डबल धमाल के संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आशीष चौधरी (Asheesh Chaudhary) नहीं होंगे । मगर, फिल्म में पांच जोड़ियों या पूर्व सीरीज के कलाकारों का पुनर्मिलन होने जा रहा है।

तीसरी बार बनेगी धमाल तिकड़ी
फिल्म में पहली दो धमाल फिल्मों के रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), जावेद जाफ़री (Javed Jaffery) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) तीसरी बार धमाल तिकड़ी बनाएंगे । पहली दो फिल्मों की तरह इस तीसरी फिल्म में भी, रितेश देशमुख देशबंधु रॉय, अरशद वारसी आदित्य श्रीवास्तव और जावेद जाफ़री मानव श्रीवास्तव की भूमिकाये कर रहे हैं ।

१८ साल बाद अनिल और माधुरी
१९८० और १९९० के दशक की तेज़ाब, किशन कन्हैया, बेटा, राम लखन, खेल, पुकार, राजकुमार, आदि फिल्मों की अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी कोई १८ साल बाद फिर बनेगी। यह दोनों पिछली बार २००१ में रिलीज़ फिल्म लज्जा में नज़र आये थे। लेकिन, फिल्म में इनकी रोमांटिक जोड़ी नहीं बनी थी ।

हिट बेटा के बावजूद
अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और इंद्रकुमार (Indrakumar) २७ साल बाद, फिर तिकड़ी जमाएंगे ।  इन तीनों ने १९९२ में बेटा जैसी हिट फिल्म देने के बावजूद दूसरी फिल्म एक साथ नहीं की थी। हालाँकि, इंद्रकुमार ने, बेटा के बाद, माधुरी दीक्षित को फिल्म राजा में और अनिल कपूर को मन (स्पेशल अपीयरेंस में) और रिश्ते में निर्देशित किया था ।

तीसरी बार अजय देवगन और इंद्रकुमार
इंद्रकुमार की धमाल सीरीज में, अजय देवगन की एंट्री हो रही है। यह अजय  देवगन (Ajay Devgan) और इंद्रकुमार का १५ साल बाद पुनर्मिलन होगा।  इन दोनों ने पिछली बार मस्ती (२००४)  फिल्म में साथ काम किया था। अजय देवगन ने, आमिर खान (Aamir Khan), जूही चावला (Juhi Chawla) और काजोल (Kajol) के साथ इंद्रकुमार की फिल्म इश्क भी की थी ।

दूसरी बार अनिल, अजय, माधुरी तिकड़ी

अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी भी दूसरी बार बनेगी।  इन तीनों ने राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म लज्जा में काम किया था।  यह  बात दीगर है कि लज्जा में इन तीनों के एक भी दृश्य साथ नहीं थे।

जॉन अब्राहम को पसंद है राजनीतिक फ़िल्में - क्लिक करें