Showing posts with label रीमेक. Show all posts
Showing posts with label रीमेक. Show all posts

Monday 4 February 2019

शैलेश सिंह के डिटेक्टिव बनेंगे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ?


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेन्टल है क्या और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ रोमकॉम फिल्म जबरिया जोड़ी के निर्माता शैलेश आर सिंह अब एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

शैलेश की फिल्म दरअसल फ्रैंच डायरेक्टर फ्रेडेरिक जार्डिन द्वारा निर्देशित फ्रेंच फिल्म नुइत ब्लैंचे  (स्लीपलेस नाईट) की हिंदी रीमेक हैं ।


फ्रेंच फिल्म की कहानी एक पुलिस डिटेक्टिव की है, जो एक ड्रग डीलर की कोकीन उसके आदमियों से ज़बरन छीन लेता है । इस पर वह ड्रग डीलर, पुलिस डिटेक्टिव के बेटे का अपहरण कर लेता है । वह डिटेक्टिव से बेटे को छोड़ने की एवज में उसकी कोकीन वापस करने के लिए कहता है । डिटेक्टिव इसके लिए तैयार है कि तभी वह पाता है कि कोकीन गायब हो गई है । अब डिटेक्टिव को अपने बच्चे को बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी है ।

ज़ाहिर है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से डिटेक्टिव के बेटे की भूमिका के लिए तो संपर्क नहीं ही किया गया होगा । वह शैलेश की फिल्म में ड्रग माफिया या डिटेक्टिव किरदार ही कर सकते हैं । खबर है कि अभिषेक बच्चन डिटेक्टिव किरदार करेंगे ।


२०१७ में स्विस डायरेक्टर बरन बो ओडर द्वारा इस फिल्म का इंग्लिश रीमेक एक्टर जेमी फॉक्स और मिशेल मोनाघन के साथ स्लीपलेस नाईट बनाया गया था ।

दक्षिण भारत इससे भी आगे रहा। राजेश एम सेल्वा द्वारा २०१५ में नुइत ब्लैंचे का तमिल और तेलुगु रीमेक थूंगा वनम कमल हासन, प्रकाश राज, तृषा कृष्णन, आदि के साथ बनाया जा चुका है । इस फिल्म को खाकी- द रियल पुलिस टाइटल के साथ हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया ।

यहाँ बताते चलें कि शैलेश ने अपनी फिल्म के लिए पहले सैफ अली खान से संपर्क किया था । हिंदी रीमेक का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार करेंगे । 



रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन - क्लिक करें 

Saturday 20 October 2018

साउथ कोरियाई ड्रामा फिल्म टनल का हिंदी रीमेक करेंगे अब्बास-मस्तान

फिल्म टनल का दृश्य 


पिछली फिल्म मशीन (२०१७) की बड़ी असफलता के बावजूद निर्माता-निर्देशक अब्बास मस्तान की जोड़ी ने फिर कमर कस ली है।

हमेशा से, हॉलीवुड की फिल्मों के कथानकों पर स्क्रिप्ट जमा कर हिट फ़िल्में बनाने वाले अब्बास मस्तान ने रीमेक का सिलसिला जारी रखते हुए, इस बार कोरियाई फिल्म टनल का हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया है।

यह फिल्म एक्टर हांग जुंग-वू की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है।

इस फिल्म की कहानी एक व्यक्ति पर केंद्रित है, जो अपनी बेटी के जन्मदिन का केक लेकर घर जा रहा है। उसे घर जाने के लिए एक सुरंग का सहारा लेना पड़ता है।  उस दिन होता क्या हैं कि सुरंग ध्वस्त हो जाती है और वह व्यक्ति सुरंग के मलवे के बीच फंस जाता है। हादसे में बेहोश वह व्यक्ति जब होश में आता है तो पाता है कि वह कार में फंसा हुआ है और सुरंग का टनों मालवा कार पर पड़ा हुआ है।

अब उसे, मलवे के नीचे दबी कार से जीवित निकलना भी है और समय पर केक भी घर पहुंचाना है। 
अब्बास मस्तान, इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू करना चाहते हैं। लेकिन, इसके पहले फिल्म की कास्ट फाइनल करनी है।

अब्बास मस्तान जोड़ी का इरादा फिल्म के लिए स्थापित एक्टर्स लेने का है।

सूत्र बताते हैं कि जैसे ही फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल होगी, फिल्म के बनाये जाने, स्टारकास्ट का विवरण तथा रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान कर दिया जाएगा। 

तमिल फिल्म सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 28 July 2018

तुम्हारी सुलु के तमिल रीमेक में ज्योतिका !

दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री ज्योतिका ने अपनी तमिल फिल्म काटरिन मोझी की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।

यह फिल्म, पिछले साल रिलीज़ विद्या बालन की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म तुम्हारी सुलु की तमिल रीमेक फिल्म है।

तमिल फिल्म में विद्या बालन वाली भूमिका ज्योतिका ने की है। फिल्म में इस करैक्टर का नाम मोझी है।

स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी मोझी, एक रेडियो चैनल के लिए गई रात की आरजे बन जाती है, जो रिलेशन पर अपनी राय देती है।

इस फिल्म में मोझी के पति की भूमिका विधार्थ  ने की है।

फिल्म में लक्ष्मी मांचू ने रेडियो स्टेशन की मैनेजर की भूमिका की है।

इस भूमिका को, तुम्हारी सुलु में नेहा धूपिया ने किया था।

काटरिन मोझी का निर्देशन राधा मोहन ने किया है। फिल्म के निर्माता जी धनञ्जयन हैं।

काटरिन मोझी दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज़ होगी।  



हैप्पी फिर भाग जायेगी के लिए जस्सी गिल ने सीखी मैंडरिन  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 18 July 2018

किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक में कार्तिक आर्यन

कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी 
कायता प्रोडक्शंस के अजय कपूर और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हाथ मिला लिया है। यह दोनों निर्माता और अभिनेता की भूमिका में नज़र आने जा रहे हैं।

सोनू के टीटू की स्वीटी की  सफलता के बाद, कार्तिक आर्यन का कद कुछ बड़ा हो गया है।

इसीलिए, अजय कपूर, कार्तिक आर्यन को सोलो हीरो बना कर, कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म किरिक पार्टी का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं।

पहले, इस नई पीढ़ी के रोमांस वाली इस फिल्म के नायक के तौर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिया गया था। लेकिन, लगातार चार फिल्मों बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तफ़ाक़ और ऐय्यारी की असफलता के बाद, उन्हें इस रोमांटिक फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

फिल्म किरिक पार्टी की कहानी एक इंजीनियरिंग कॉलेज के शरारती छात्रों और उनके गैंग लीडर की है। 

ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित किरिक पार्टी को बड़ी सफलता मिली थी। यह कन्नड़ फिल्म सिनेमाघरों में १५० दिनों तक चलती रही थी।

इस युवा दर्शकों पर केंद्रित फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन गुजराती फिल्मों के, २८ साल के निर्देशक अभिषेक जैन करेंगे। अभिषेक जैन की बतौर फिल्म निर्माता गुजराती फिल्म रॉंग साइड राजू (२०१६) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने, खुद द्वारा अभिनीत दो गुजराती फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

अभिषेक जैन किरिक पार्टी की  अक्टूबर से शुरू कर देंगे।

फिल्म की बाकी स्टार कास्ट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। अभी, फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है।

इस अनाम फिल्म का निर्माण धीरज वधावन, अजय कपूर और वृतिका लैकर द्वारा किया जा रहा है। 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के रोम रोम में कौन है लड़की ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 8 July 2018

हृथिक रोशन नहीं बनेंगे भंसाली के पुलिमुरुगन !

कुछ दिनों पहले यह खबर सुर्ख़ियों में थी कि गुज़ारिश (२०१०) के बाद, संजय लीला भंसाली और हृथिक रोशन एक बार फिर साथ फिल्म करने जा रहे हैं।

भंसाली ने, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पुलिमुरुगन का हिंदी रीमेक बनाये जाने का ऐलान क्या था।

पुलिमुरुगन एक  शिकारी की कहानी थी, जो अपने गाँव को तेंदुओं के हमलों से बचाने के लिए उनका शिकार करने के लिए जंगल जाता है।

यह फिल्म तस्करी और नशे  की समस्या पर भी  रोशनी  डालती थी। इस फिल्म में एक्शन के साथ फंतासी और थ्रिल भी था। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।

हिंदी पुलिमुरुगन में मोहनलाल वाली भूमिका के लिए संजय लीला भंसाली ने हृथिक रोशन से संपर्क किया था।

अभी कयास ही लगाए जा रहे थे कि हृथिक रोशन ८ साल बाद संजय की फिल्म में काम करेंगे कि हृथिक रोशन ने इस फिल्म को नकार दिया। हृथिक रोशन ने फिल्म नामंज़ूर किये जाने का कोई कारण नहीं दिया है।

पुलिमुरुगन यानि चीतों का शिकारी।

अब जबकि, हृथिक रोशन ने संजय के लिए परदे पर जंगली जानवरों का शिकार करने से इंकार कर दिया हैसंजय की अपने हिंदी पुलिमुरुगन के लिए अभिनेता की तलाश फिर शुरू हो गई है।

दिलचस्प तथ्य यह  भी है कि हिंदी पुलिमुरुगन के निर्देशक का चुनाव भी नहीं हुआ है।

क्या इस फिल्म को संजय लीला भंसाली निर्देशित करेंगे

अनुमान यह लगाया जा रहा है कि हिंदी पुलिमुरुगन के निर्देशन का जिम्मा मलयालम पुलिमुरुगन के निर्देशक वैसाख को सौंपा जा सकता है।

तो इंतज़ार कीजिये हिंदी पुलिमुरुगन के नायक अभिनेता और निर्देशक के नाम का !

ऊपर देखिये मलयालम पुलिमुरुगन का ट्रेलर। 


अपनी फिल्मों को ऑस्कर में नामित करवाने वाले जॉन कैजोल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 17 May 2018

अमिताभ बच्चन के साथ तपसी पन्नू की बदला

खबर है कि साउथ सुपरस्टार तापसी पन्नू दूसरी बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही है।

इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे।

इस फिल्म का टाइटल बदला बताया गया है।

यह फिल्म एक स्पेनिश फिल्म  कंत्राटिएम्पो (अंग्रेजी टाइटल द इनविजिबल गेस्ट) की रीमेक होगी। फिल्म  द इनविजिबल गेस्ट की कहानी एक सफल व्यवसाई की है, जो अपनी रखैल की हत्या का दोषी ठहराया गया है।  उसे खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सिर्फ तीन घंटों में प्रत्यक्ष सबूत पेश करने हैं।  इस काम में उसकी सहायता एक अटॉर्नी करता है।

इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को बढ़िया सफलता मिली थी। फिल्म के निर्माण में ४.५० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे तथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३०.५० मिलियन का कारोबार किया था।

हिंदी रीमेक बदला की शूटिंग लन्दन और स्कॉटलैंड में जून से शुरू हो कर एक महीने तक चलेगी।

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू, २०१६ में प्रदर्शित फिल्म पिंक में एक साथ आये थे।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने तापसी पन्नू और उसकी दो सहेलियों के वकील की भूमिका की थी।  इस फिल्म में तापसी पन्नू के अभिनय की प्रशंसा हुई थी।  यह तापसी पन्नू की तीसरी हिंदी फिल्म थी।

तापसी पन्नू का हिंदी फिल्म डेब्यू डेविड धवन की रीमेक फिल्म चश्मे बद्दूर से २०१३ में हुआ था।

पिंक की सफलता के बाद, तापसी पन्नू को हिंदी फिल्मों में सफलता मिलती चली गई।

उन्हें बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में पहुंचाया डेविड धवन की ही एक और रीमेक फिल्म जुड़वा २ ने।  इस फिल्म में तापसी का ग्लैमर पक्ष खूब उभरा था।

यही कारण है कि तापसी इस समय बॉलीवुड की व्यस्त  अभिनेत्रियों में शुमार हैं। 

तापसी पन्नू की २०१८ में दिल जंगली फिल्म रिलीज़ हो चुकी है।


उनकी २०१८ में रिलीज़ होने वाले आगामी फिल्मो में, प्रकाश राज के निर्देशन में तड़का, शाद अली के निर्देशन में हॉकी खिलाडी संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा, निर्देशक अनुभव सिन्हा की ऋषि कपूर के साथ फिल्म मुल्क़ और निर्माता आनंद एल राज की अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्ज़ियाँ के नाम शामिल हैं।  



फॉलआउट के ईथन हंट का मिशन ज्यादा खतरनाक है  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 28 April 2018

स्पेनिश फिल्म के हिंदी रीमेक में लाश खोजेंगे ऋषि कपूर !

सबसे ऊपर एल कुरेपो,  वेट्टा (बाएं) और द वैनिश (दायें) 
मलयालम फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म की स्टार कास्ट अनोखी है।

जीतू जोसफ से हिंदी दर्शक, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से याद कर सकते हैं, जिसके मूल संस्करण मलयालम दृश्यम का निर्देशन किया था।  

इस हिंदी फिल्म में पहली बार, इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर साथ नज़र आएंगे ।

जीतू की यह फिल्म एक स्पेनिश फिल्म एल कुरेपो  (२०१२) की रीमेक है।

फिल्म एल कुरेपो की कहानी एक पुलिस अफसर की है, जिसे उस मृत महिला शरीर की तलाश है, जो एक मुर्दाघर से यकायक लापता हो गई है।

इस खोज के दौरान, उस अफसर को उस औरत की पृष्ठभूमि और उसकी ह्त्या के कारणों का पता चलता है।

इस  क्राइम थ्रिलर फिल्म को अंगेज़ी भाषा में द बॉडी टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया।

फिल्म को समीक्षकों की प्रशंसा मिली।

द बॉडी पर कोरियाई फिल्म द वैनिशड (२०१८) का निर्माण हुआ।

एल कुरेपो को, भारत में पहली बार  रीमेक नहीं किया जा रहा।  इस स्पेनिश फिल्म पर राजेश  पिल्लई ने मलायलम फिल्म वेट्टा (२०१६) का निर्माण किया था।

इस फिल्म को तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में भी ओरू मेलिया कोडु/ गेम/ नोटकू पोटू टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया।

जीतू जोसफ की फिल्म  शूटिंग, मई में शुरू हो कर ४५ दिनों तक लगातार चलती रहेगी।  

ऋषि कपूर की अमिताभ बच्चन के साथ हिंदी फिल्म १०२ नॉट आउट ४ मई को रिलीज़ हो रही है। 

फिल्म फ्रंट पर इमरान हाश्मी का कुछ अच्छा नहीं चल रहा।  उनकी पिछली फिल्म, अजय  देवगन के साथ बादशाओ फ्लॉप हुई थी।  उनकी थ्रिलर फिल्म कैप्टेन नवाब का अब तक कोई अतापता नहीं है।  


एस्क्वायर मैगज़ीन में प्रियंका चोपड़ा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 26 April 2018

अब डॉक्टर देवदास बनेंगे शाहिद कपूर

तेलुगु अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा 
तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर आधुनिक डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे।

पहले खबर यह थी कि अर्जुन रेड्डी के रीमेक के लिए अर्जुन कपूर को लिया गया है।

अर्जुन रेड्डी, एक काबिल सर्जन की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका के विवाह के बाद, खुद को शराब में डुबो लेता है।

लेकिन, यह आधुनिक देवदास, १०० साल पहले के शरतचंद्र के देवदास की तरह खुद को मार नहीं देता, बल्कि शराब के नशे और हादसे उबर करखुद को फिर साबित करता है।

अर्जुन रेड्डी में, डॉक्टर अर्जुन रेड्डी देशमुख की भूमिका एक्टर विजय साई देवरकोंडा, जिन्हे तेलुगु फिल्मों में अपने स्टेज के नाम विजय देवरकोंडा से पहचाना जाता है, ने की थी।

उनकी प्रेमिका की भूमिका में शालिनी पांडेय थी।

"संदीप वंगा निर्देशित अर्जुन रेड्डी के निर्माण में पांच करोड़ से कुछ ज़्यादा खर्च हुए थे। लेकिन, पिछले साथ अगस्त मे रिलीज़ अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर दस गुना कारोबार किया था।"

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जाना लाजिमी था।

अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के अधिकार मुराद खेतानी और आश्विन वरदे ने खरीद लिए थे।

खास बात यह है कि तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए ओरिजिनल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा को ही लिया गया है। 


अभी इस फिल्म के दूसरे किरदारों के लिए एक्टरों को फाइनल किया जाना है। 



इसी साल, पद्मावत जैसी बड़ी हिट फिल्म में रावल रतन सिंह की भूमिका से सराहे जा चुके शाहिद कपूर, इस समय श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ श्रीनाथ सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के आखिरी शिड्यूल को पूरा करने में व्यस्त है।  उन्हें राजा कृष्णा मेनन (एयरलिफ्ट और शेफ) की फिल्म में भी लिया गया है।  


कटरीना कैफ का ताबड़तोड़ 'कल्याण कैंपेन' - क्लिक करें 

Thursday 15 March 2018

हिंदी में बनाई जाएगी माधवन की विक्रम वेधा

फिल्म इंडस्ट्री के तीन दिग्गजों का एक फिल्म के रीमेक के लिए साथ आना दिलचस्प लगता है।  लेकिन, इस खबर में सच्चाई है कि अनिल अम्बानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट, नीरज पांडेय की प्लान सी स्टूडियोज और एस श्रीकांत के वाय नॉट स्टूडियोज ने  हाथ मिला लिया है । इंडस्ट्री के यह तीन दिग्गज साउथ  के एक्टर माधवन की, २०१७ की हिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। फिल्म के हिंदी रीमेक को नीरज पांडेय लिखेंगे। लेकिन, वह फिल्म का निर्देशन  नहीं करेंगे।  हिंदी रीमेक का निर्देशन विक्रम वेधा की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही करेगी । इन्ही दोनों ने विक्रम वेधा को लिखा था। वाय नॉट स्टूडियो के एस शशिकांत ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में १२ फ़िल्में बनाई हैं।  विक्रम वेधा के निर्माता भी शशिकांत ही हैं। विक्रम वेधा को इसकी स्टाइल, अपराध कथा और हॉलीवुड स्टाइल की मेकिंग के लिए जाना जाता है। बताते हैं कि विक्रम वेधा की कहानी की स्टाइल विक्रम और वेताल स्टाइल में कही गई थी।  यह फिल्म एक सख्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी विक्रम की कहानी है।  वह खतरनाक अपराधियों को मार देने में विश्वास रखता है, चाहे गलत तरीके से या सही तरीके से। वहीँ, वेधा एक खतरनाक अपराधी है।  लेकिन, वह सही गलत में फर्क करना जानता है। कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है, जब वेधा पुलिस स्टेशन में समर्पण कर देता है।  फिल्म उस समय ज़्यादा खतरनाक और सनसनीखेज हो जाती हैं, जब वेधा से पूछताछ करने विक्रम पहुंचता है और बेताल की स्टाइल में उसे अपराध की कहानियां सुनाते हुए, सही और गलत का निर्णय देने को कहता है। तमिल फिल्म में विक्रम का किरदार आर माधवन और वेधा की भूमिका विजय सेतुपति ने की थी।  इस फिल्म को, बाहुबली २ के बाद, २०१७ की सबसे अधिक  कारोबार करने वाली तमिल फिल्म में शुमार किया जाता है। क्या इस फिल्म का हिंदी रीमेक भी उतनी सफलता हासिल कर पायेगा ? काफी कुछ निर्भर करेगा नीरज पाण्डेय की स्क्रिप्ट, फिल्म के दो मुख्य एक्टरों और फिल्म की निर्देशक जोड़ी की स्टाइल की स्वीकार्यता पर । फिलहाल तो फिल्म के तमाम विवरण सामने आने का इंतज़ार ही किया जा सकता है ।


जटिल भूमिका की २५ साल की अलिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की रीमेक फिल्म वह कौन थी में कौन होगी संध्या !

क्रिअर्ज द्वारा, १९६४ की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म वह कौन थी का रीमेक करने के अधिकार खरीद लिए गए हैं। मनोज कुमार, साधना और प्रेम चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म वह कौन थी साठ के दशक की फिल्मों की श्रेष्ठ थ्रिलर फिल्मों में भी क्लासिक मानी जाती है। अब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोरा और अर्जुन एन कपूर ने यह अधिकार फिल्म के निर्माता एनएन सिप्पी से खरीद लिए है। प्रेरणा का इरादा राज खोसला निर्देशित इस फिल्म को आज के परिवेश में ढाल कर रीमेक बनाने का है। लेकिन, इस रीमेक फिल्म में भी, उस समय के दो सुपर हिट गीत नैना बरसे रिमझिम रिमझिम और लग जा गले भी शामिल होंगे। मदनमोहन के स्वरबद्ध और लता मंगेशकर के गाये यह दो गीत साधना के सौन्दर्य को फिल्म में उनकी नायिका संध्या की तरह रहस्यपूर्ण बनाते थे।  क्रिअर्ज ने जब यह दोनों गीत फिल्म में शामिल करने का इरादा बना ही लिया है तो सवाल गहरा यही है कि परदे पर इस गीत को साधना के जोड़ में उतारने की चुनौती कौन  
समकालीन अभिनेत्री स्वीकार करती है। ,जब किसी फिल्म के रीमेक की बात होती है तो उस फिल्म के कलाकारों की तुलना पुरानी फिल्म के कलाकारों से की जाने लगाती है। साधना के अलावा मनोज कुमार और प्रेम चोपड़ा की भूमिका किस एक्टर के हिस्से में जायेगी ? कभी लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने प्रशंसकों से पूछा था कि परदे पर मेरे इन दो गीतों पर कौन अभिनेत्री होंठ हिलाए। लता मंगेशकर ने खुद से ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण के नाम उछाले थे। क्या इन्ही दो में से कोई वह कौन थी रीमेक की संध्या बनेगी ? खबर यह भी है कि क्रिअर्ज फिल्म के नायक के तौर पर शाहिद कपूर को लेना चाहते हैं। शाहिद कपूर के बत्ती गुल मीटर चालू के निर्माण के दौरान प्रेरणा अरोड़ा से सम्बन्ध अच्छे बन गए हैं। इसलिए वह रीमेक में मनोज कुमार की जगह भर सकते हैं। क्या होगा ? यह तो भविष्य बतायेगे  फिलहाल दर्शक वह कौन थी की रहस्य से भरे गीतों का मज़ा लें। 


मणिकर्णिका के लिए सोनू सूद​ ​​तलवार​बाजी अभ्यास  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 9 February 2018

हृथिक रोशन के ऑन स्क्रीन भाई नंदिश संधू

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हृथिक रोशन ने फिल्म सुपर ३० में आनंद कुमार की अपनी भूमिका को शूट करना शुरू कर दिया है। पिछले  दिनो, हृथिक रोशन का आनंद कुमार लुक  सोशल मीडिया पर  छाया हुआ था।  अब खबर है कि मैथमैटिशन आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार की भूमिका के लिए अभिनेता की तलाश ज़ोरों पर है। आनंद  कुमार के जीवन में उनके भाई प्रणव कुमार की अहम् भूमिका है।  प्रणव  चाहते हैं कि हृथिक  रोशन के आनंद कुमार के सामने उनके प्रणव कुमार को कोई जाना पहचाना चेहरा करे।  प्रणव ने टाइगर श्रॉफ या सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिए जाने को कहा था।  लेकिन, कई कारणों से ऐसा संभव नहीं हो रहा था।  टाइगर श्रॉफ को प्रणव कुमार के रोल में इसलिए नहीं लिया जा सकता था कि टाइगर, सिद्धार्थ मल्होत्रा की अनाम एक्शन फिल्म में हृथिक रोशन के जोड़ीदार हैं।  सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह एक्शन फिल्म अक्टूबर २०१९ में रिलीज़ होगी।  जबकि सुपर ३० उससे पहले जनवरी में  रिलीज़ हो जाएगी।  जबकि, कहानी की डिमांड के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा को बिलकुल फ्रेश जोड़ी की तलाश है।  सुपर ३० रिलीज़ हो जाने पर यह फ्रेशनेस ख़त्म हो जाती।  प्रणव की भूमिका के लिए सिद्धार्थ इसलिए नहीं मिल सके कि उन्हें ऐयारी की रिलीज़ के बाद विक्रम बत्रा की बायोपिक करनी है।  इसके लिए उन्हें लम्बे समय तक फिल्म से जुड़ना होगा।  इसलिए सिद्धार्थ को  को भी सुपर ३० में नहीं लिया जा सका।  अब खबर है कि टीवी एक्टर नंदिश संधू इस भूमिका के लिए चुन लिए गए हैं।  टेलीविज़न दर्शक नंदिश संधू को उतरन में देख चुके हैं।  उनका चेहरा काफी मासूम और ईमानदार है।  आनंद कुमार को भी नंदिश इन्ही खासियतों की वजह से  पसंद आये।   उम्र के लिहाज़ से भी नंदिश हृथिक रोशन से छोटे लगते हैं।  इस प्रकार से, अब सुपर ३० में टीवी के दो एक्टर हृथिक रोशन के साथ अहम किरदार करते नज़र आएंगे।  नंदिश से पहले, टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को हृथिक रोशन की बीवी के किरदार में लिया गया था।



Wednesday 27 December 2017

देश विभाजन से शुरू होती है सलमान खान की फिल्म भारत

ओड टू माय फादर 
पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट से शादी करने के बाद चीन में अपने भाई की खोज कर आया एक्टर सलमान खान अब भारत लौट रहा है।  वह आज के भारत में ही नहीं,  विभाजन के दौर के भारत से अपनी शुरुआत करेगा ।  शायद, पाकिस्तान के बनने की कुछ सहानुभूतिपूर्ण कल्पना के साथ।  जी हाँ, यह सब होगा अली अब्बास ज़फर की बदौलत।  सलमान खान के साथ सुल्तान और टाइगर  ज़िंदा है जैसी बड़ी सफलता देने के बाद अली अब्बास ज़फर का तीसरी बार बॉक्स ऑफिस के टाइगर सलमान खान के साथ जुड़ना स्वाभाविक है । आज, उम्र के तिरपनवे साल में जा रहे सलमान खान को उनकी बर्थडे गिफ्ट के रूप में अली अब्बास ज़फर के डायरेक्शन का तोहफा दिया गया । सलमान खान की ईद २०१९ में रिलीज़ के लिए तय फ़िल्म भारत का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ही करेंगे । इसका मतलब यह हुआ कि ५२ साल के सलमान खान टीनएज से शुरू कर सेवेंटी प्लस के वृद्ध तक का सफ़र तय करेंगे । एक प्रकार से, सलमान खान के लिए यह चुनौतीपूर्ण किरदार होगा । क्योंकि, टाइगर जिंदा है तक सलमान खान एक सात साल के बच्चे के बाप ही बन सके हैं । सलमान खान के साथ सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फ़िल्में बना चुके अली अब्बास ज़फर सलमान खान के एक्टर की खूबियाँ या खामियां बहुत अच्छी तरह से जानते और समझते हैं । उन्होंने सुल्तान में सलमान खान का इमोशनल पक्ष भी दिखाया था । टाइगर जिंदा है में वह सलमान खान के एक्शन हीरो को लाड़ करते रहे । क्या, भारत में भी उन्होंने सलमान खान के एक्शन नायक को उभारा होगा ? क्या भारत भी ट्यूबलाइट के लक्ष्मण जैसा होगा ? इन सवालों का जवाब तो वक़्त ही देगा । वैसे भारत कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (२०१४) का रीमेक है । इस फिल्म की पृष्ठभूमि १९५० के कोरियाई युद्ध की है तथा इस फिल्म का मुख्य किरदार एक युवा है, जो युद्ध की विभीषिका में फंसे अपने  परिवार की आजीवन रक्षा करने का जिम्मा लेता है । उसकी जवान बहन इस युद्ध में बिछुड़ जाती है । वह अपने पिता को पीछे छोड़ कर अपनी बहन को ढूँढने निकालता है । इस खोज में वह एक खतरनाक कोयला खदान में फंसता है और बाद में विएतनाम युद्ध में । इस कहानी से भारत की कहानी का कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है तो यह कि उस लडके का सफ़र साठ साल तक चलता रहेगा । इस यात्रा में एक्शन भी होगा और ड्रामा भी । फिलहाल की खबर यह है कि भारत के निर्माता अतुल अग्निहोत्री के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार भी जुड़ गए हैं । भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज ने, सलमान खान की २० साल पहले रिलीज़ फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का म्यूजिक जारी किया था । सलमान खान की फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव और रेडी के निर्माता भूषण कुमार भी थे । फिलहाल, सलमान खान, अपनी ईद २०१८ में रिलीज़ के लिए तय फिल्म रेस ३ की शूटिंग में व्यस्त हैं । इसके बाद ही वह अप्रैल में भारत की शूटिंग शुरू करेंगे । 

Friday 24 November 2017

जिगरठंडा के रीमेक से फरहान अख्तर बाहर

पता नहीं फरहान अख्तर का बाज़ार ठंडा है या जिगरठण्डा में ज़्यादा ठंडक थी, इस तमिल फिल्म जिगरठण्डा के हिंदी रीमेक से फरहान अख्तर बाहर हो गए हैं।  खबर थी कि फरहान अख्तर ने यह फिल्म खुद ही छोड़ दी। जिगरठण्डा सिद्धार्थ की २०१४ में रिलीज़ तमिल फिल्म है, जिसमे सिद्धार्थ ने एक शार्ट फिल्म निर्माता की भूमिका की थी, जो एक रियलिटी शो का सञ्चालन कर रहा है। लेकिन, शो के जजो को यह पसंद नहीं आता। इसी दौरान उसे मौका मिलता है एक फीचर फिल्म बनाने का मौका।  दस करोड़ में बनी जिगरठण्डा ने ३५ करोड़ का बिज़नेस किया था।  जिगरठंडा का निर्माण अजय देवगन कर रहे थे।  फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामथ हैं। सूत्र बताते हैं कि फरहान ने लखनऊ सेंट्रल का बॉक्स ऑफिस पर बाजा बज जाने के बाद अपने करियर पर नए सिरे से विचार करने का निर्णय लिया है।  इसलिए, उन्होंने  जिगरठण्डा के हिंदी रीमेक को छोड़ दिया।  अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी जिगरठण्डा में कौन एक्टर जिगर ठंडा करता है।  

Wednesday 15 November 2017

ऑनर किलिंग पर जाह्नवी और ईशान की धड़क

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की पहली हिंदी फिल्म धड़क का पोस्टर आज जारी किया गया।  धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही शशांक खेतान निर्देशित धड़क, मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है।  सैराट के एक निर्माता ज़ी स्टूडियोज भी थे।  वही धड़क के भी एक निर्माता है।  २०१६ में रिलीज़ सैराट (अनियंत्रित/जंगली) संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।  नागराज मंजुले निर्देशित सैराट ऑनर किलिंग पर है।  एक नीची जाति का लड़का एक सवर्ण जाति की लड़की आपस में  प्रेम करने लगते है।  लड़की का पिता  इस सम्बन्ध के खिलाफ है।  इस पर दोनों अपने छोटे शहर से भाग कर हैदराबाद आ जाते हैं।  दोनों शादी कर लेते हैं।  उन्हें एक बच्चा होता है।  लड़की फ़ोन पर अपने बच्चे की आवाज़ अपनी माँ को सुनाती है।  लड़की का भाई फ़ोन लेकर लड़की से
बात करता है और मिलने की इच्छा व्यक्त करता है।  लड़की अपना पता देती है।   भाई अपने दोस्तों के साथ मिठाई लेकर बहन के घर पहुंचता है।  इस बीच उनका बेटा पड़ोस में कहीं चला जाता है।  जब वह लौट कर आता है तो पाता है कि उसके माँ-पिता का क़त्ल कर दिया गया है।  मराठी फिल्म सैराट पहली फिल्म है, जिसने ५० करोड़ का कलेक्शन किया।  यह वर्ल्डवाइड १०० करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म भी है।  सैराट के रीमेक में नीची जाति के लडके का रोल ईशान खट्टर करेंगे और उनकी लव बर्ड जाह्नवी होंगी।  इस दुखांत फिल्म को शशांक कितना रुचिकर बना पाएंगे, इस पर दोनों ही एक्टर्स का भविष्य निर्भर करेगा।  यह फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।   

Tuesday 31 October 2017

२०१९ में रिलीज़ होगी सिंघम ३

अजय देवगन के साथ रोहित शेट्टी का गोलमाल रंग ला रहा है।  दिवाली पर रिलीज़ इस अभिनेता-निर्देशक जोड़ी की फिल्म गोलमाल अगेन २०० करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है। यह फिल्म इस साल की अब तक की सबसे ज़्यादा बिज़नेस करने वाले बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।  इसके साथ ही गोलमाल ५ के बनाये जाने का ऐलान हो चूका है।  ऐलान यह भी हुआ है कि २०११ में रिलीज़ फिल्म सिंघम की तीसरी फ्रैंचाइज़ी फिल्म सिंघम ३ भी बनाई जाएगी।  सिंघम फ्रैंचाइज़ी को भी दर्शकों ने पसंद किया है।  २०१४ में रिलीज़ सिंघम रिटर्न्स को भी बड़ी सफलता मिली थी।  इसलिए, सिंघम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म का बनना स्वाभाविक है।  पहली सिंघम, २०१० में रिलीज़ सूर्या की तमिल फिल्म सिंगम की रीमेक फिल्म थी। तमिल सिंगम की पहली सीक्वल फिल्म सिंगम २ (२०१३) और तीसरी फिल्म एसआई३ (Si3) (९ फरवरी २०१७) भी रिलीज़ हुई।  इन दोनों ही सीक्वल फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। लेकिन, सिंघम रिटर्न्स तमिल सिंगम २ की रीमेक नहीं थी।  ठीक इसी प्रकार से सिंघम ३ भी Si3 की रीमेक फिल्म नहीं है।  अलबत्ता, सिंघम ३ मलयालम फिल्म एक्शन हीरो बीजू का हिंदी रूपांतरण होगा।  मलयालम फिल्म भी पुलिस ऑफिसर बीजू पौलुस की ईमानदारी और जांबाज़ी की कहानी है।  इस फिल्म में इंस्पेक्टर बीजू का किरदार मलयालम स्टार निविन पाउली ने किया था। सिर्फ दो करोड़ के बजट में बनी एक्शन हीरो बीजू ने बॉक्स ऑफिस पर तीस करोड़ का कारोबार किया था। अलबत्ता, सिंगम ३ की शूटिंग अगले साल आखिर से या २०१९ की शुरू में की जाने लगेगी। फिल्म २०१९ में ही रिलीज़ होगी।  

Wednesday 27 September 2017

अज़ूरे के साथ वार्नर ब्रदर्स !

केवल पांच साल पहले स्थापित अज़ूरे एंटरटेनमेंट के लिए यह खुशखबरी है।  वह कंपनी वॉर्नर ब्रदर्स के साथ मिल कर २००२ में रिलीज़ हांगकांग की क्राइम थ्रिलर फिल्म इन्फरनल अफेयर्स को हिंदी में बनाने जा रही है। इन्फरनल अफेयर्स को पूरी दुनिया में सफलता मिली।  इस फिल्म के सीक्वल और प्रीक्वेल बनाये गए।  मार्टिन स्कॉर्सेज़ की २००६ में रिलीज़ फिल्म द डिपार्टेड भी इन्फरनल अफेयर्स का रीमेक थी।  यह फिल्म पुलिस डिपार्टमेंट के भेड़िये और पुलिस के अंडरकवर एजेंट की कहानी है, जिन्हे एक ही काम सौंपा जाता है। यह काम है पता लगाने का कि पुलिस डिपार्टमेंट में भेड़िया कौन है और अंडरकवर एजेंट कौन ? अज़ूरे एंटरटेनमेंट और वॉर्नर ब्रदर्स की दो फिल्मों के रीमेक की डील हुई है।  फिलहाल, इन्फरनल अफेयर्स के लिए निर्देशक और एक्टरों की तलाश की जा रही है। वैसे निकट भविष्य में यह दोनों साझेदार दूसरे टाइटल का ऐलान भी कर सकते हैं, जिस पर हिंदी फिल्म बनाई जाएगी।  

Sunday 13 December 2015

अजय देवगन बनेंगे डिक्टेटर

अगर सब ठीक रहा तो अजय देवगन एक बार फिर दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे।  यह फिल्म तेलुगु फिल्म 'डिक्टेटर' का हिंदी रीमेक होगी।  डिक्टेटर निर्देशक श्रीवास की एक्शन फिल्म है, जिसमे तेलुगु फिल्मों के सितारे नंदमुरी बालाकृष्णन की ९९वी फिल्म है।  बालाकृष्णन तेलुगु फिल्मों के सुपर स्टार और आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री एन टी रामाराव के बेटे हैं।  डिक्टेटर में बालाकृष्णन एक माफिया डॉन और सुपर मार्किट सुपरवाइजर की दोहरी भूमिका में है।  डिक्टेटर को तमिल और मलयालम में डब कर रिलीज़ किया जायेगा।  डिक्टेटर के निर्माता एरोस इंटरनेशनल को डिक्टेटर की स्क्रिप्ट हिंदी दर्शकों के पसंद के अनुरूप लगी।  इसीलिए, इसे हिंदी में भी बनाने का निर्णय किया गया है। इसके लिए अजय देवगन से बात चल रही है।  डिक्टेटर का हिंदी में रीमेक  फिल्म ही श्रीवास का हिंदी फिल्म डेब्यू होगा । श्रीवास तेलुगु डिक्टेटर की शूटिंग पूरी करने के बाद ही हिंदी डिक्टेटर को शुरू कर सकेंगे।  तेलुगु फिल्म में बालाकृष्णन के साथ नायिका की भूमिका अंजलि और सोनल चौहान कर रही हैं।  लेकिन, अभी यह तय नहीं है कि अजय देवगन के अपोजिट कौन अभिनेत्री काम करेगी!