Showing posts with label Anil Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Anil Kapoor. Show all posts

Monday 26 November 2018

जब हॉलीवुड के बालू से मिला बॉलीवुड का बालू


रुडयार्ड किपलिंग की पुस्तक आल द मोगली स्टोरीज में मोगली से सम्बंधित तमाम लघु कहानियां संकलित हैं।

रुडयार्ड किपलिंग की मोगली कहानियाँ
इसी संकलन को, कैली क्लोव्स ने अपनी पटकथा का आधार बनाया। कैली क्लोव्स की पटकथा पर आधारित है, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म मोगली द लीजेंड ऑफ़ द जंगल। इस फिल्म का निर्देशन एंडी सर्किस ने किया है।

२०१६ में रिलीज़ होना था
इस मोगली कथा को, २०१६ में रिलीज़ होना था। लेकिन, इससे पहले ही, डिज्नी की फिल्म द जंगल बुक रिलीज़ हो गई। इस कारण से, फिल्म की रिलीज़ टलती चली गई। अब, डिज्नी ने मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल को, नेटफ्लिक्स को बेच दिया है। नेटफिल्क्स द्वारा इस फिल्म का वितरण पूरे भारत में किया जाएगा।


नेटफ्लिक्स के लिए द जंगल बुक चुनौती
भारत में, द जंगल बुक की सफलता, नेटफ्लिक्स के लिए चुनौती की तरह है। इसलिए, नेटफ्लिक्स ने बॉलीवुड के कई सितारों को फिल्म के एनीमेशन चरित्रों को आवाज़ देने के लिए अनुबंधित किया है।

अनिल कपूर बालू, जैकी श्रॉफ शेर खान
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मादा भेड़िया निशा को आवाज़ दी है । फिल्म में अभिषेक बच्चन बघीरा की तरह गुर्राते सुनाई देंगे । अनिल कपूर मोगली के दोस्त भूरे भालू बालू को आवाज़ देंगे ।  करीना कपूर खान की आवाज़ अजगर का की फुंकार में सुनाई देगी। शेर खान के संवाद जैकी श्रॉफ ने बोले हैं।


बालू विरुद्ध बालू
पिछले दिनों, बॉलीवुड के बालू और हॉलीवुड के बालू आमने सामने आ गए थे। मौका था फिल्म मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल के ट्रेलर रिलीज़ का। इसी समय, जब एंडी सर्किस मंच पर थे, अनिल कपूर भी जा पहुंचे । इस तरह बालू से बालू का मिलन का दृश्य बन गया । क्योंकि, मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल में बालू को एंडी सर्किस ने आवाज़ दी है ।


कबीर बेदी की आवाज़ में द लायन किंग का ट्रेलर - क्लिक करें 

Sunday 25 November 2018

गुर्राएंगी और फुफकारेंगी माधुरी-करीना


जिन दिनों, २०१६ में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा फिल्म मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्माण किया जा रहा था, उसी दौरान वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स द्वारा जंगल बुक के लाइव एक्शन रूपांतरण जंगल बुक का भी निर्माण किया जा रहा था।

अभागा मोगली 
मोगली  लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्देशन एक्टर-डायरेक्टर एंडी सर्किस कर रहे थे। यह फिल्म भेड़िया बालक मोगली के जंगल के बुरे अनुभवों पर केंद्रित थी।  लेकिन, निर्माण के दौरान इस फिल्म को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।  फिल्म की शूटिंग कई बार रोकनी पड़ी।  फिल्म के विशेष प्रभाव के दृश्यों को उत्कृष्ट बनाने के कारण भी मोगली की रिलीज़ में रुकावट आई।

पहले रिलीज़ हो गई द जंगल बुक 
फिल्म को २०१६ में रिलीज़ होना था। परन्तु, अप्रैल २०१६ में द जंगल बुक रिलीज़ हो गई।  इसके बाद, वार्नर ब्रदर्स ने मोगली को नेटफ्लिक्स को बेच दिया। अब नेटफ्लिक्स द्वारा मोगली का हिंदी संस्करण रिलीज़ किया जाने वाला है।

गुर्राएंगी माधुरी, फुफकारेंगी करीना   
इस हिंदी संस्करण में कई बॉलीवुड एक्टर मोगली के चरित्रों को आवाज़ दे रहे हैं।  माधुरी दीक्षित की गुर्राहट में निशा का चरित्र बोलेगा। अभिषेक बच्चन बघीरा की तरह गुर्रायेंगे।  अनिल कपूर मोगली के दोस्त भूरे भालू बालू को आवाज़ दे रहे होंगे।  करीना कपूर खान की आवाज़ अजगर का की फुंकार में सुनाई देगी।  सबसे बड़ी बात शेर  खान के संवाद जैकी श्रॉफ बोल रहे होंगे।


इस फिल्म में नील सेठी मोगली की भूमिका कर रहे हैं।  यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ७ दिसंबर को प्रीमियर होगी।


 क्या २.० बनाएगी विज्ञान फंतासी सुपर हीरो फिल्मों- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 31 October 2018

अनीस बज्मी की चार फ़िल्में


अनीस बज़्मी की पिछली फिल्म मुबारकां २८ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। अनीस बज़्मी ने अपने २३ साल लम्बे फिल्म करियर में केवल १२ फ़िल्में ही निर्देशित की हैं।  इस लिहाज़ से, उनकी किसी फिल्म का २०१८ में रिलीज़ न होना, स्वाभाविक था।

देर आये, लेकिन क्या खूब आये 
लेकिन, ख़ास बात यह रही कि इस दौरान अनीस बज़्मी किस फिल्म में काम कर रहे हैं, उसकी भी कोई खबर नहीं थी।  लेकिन, अब देर आयद, दुरुस्त आयद। देर से आये अनीस बज़्मी की तीन फिल्मों की आयद होगी।

पागलपंथी 
पहली फिल्म पागलपंथी होगी।  इस फिल्म में, वेलकम बैक (२०१५) के अनिल कपूर और जॉन अब्राहम होंगे।  इस फिल्म के निर्माता कुमार मंगत के पैनोरमा स्टूडियोज के साथ जॉन अब्राहम होंगे।

नो एंट्री में एंट्री 
दूसरी फिल्म नो एंट्री में एंट्री होगी। जैसा कि काफी समय से सुनते आ रहे हैं, यह फिल्म अनीस बज़्मी की २००५ में रिलीज़ फिल्म नो एंट्री की सीक्वल फिल्म होगी।  लेकिन, इस सीक्वल फिल्म में मूल फिल्म के एक्टरों में सिर्फ अनिल कपूर ही होंगे । फिल्म में उनके साथ एंट्री अर्जुन कपूर करेंगे।


बोनी कपूर की फिल्म में चाचा भतीजा ! 
यह चाचा भतीजा जोड़ी मुबारकां में भी बनी थी। इस फिल्म से एक बड़े सितारे को अभी जोड़ा जाना बाकी है। अलबत्ता, नो एंट्री में एंट्री के प्रोडूसर नो एंट्री के बोनी कपूर ही होंगे।  यानि फिल्म में निर्माता के भाई और बेटे को देखा जा सकेगा।

तीसरी भी सीक्वल फिल्म 
एक तीसरी फिल्म भी सीक्वल फिल्म है।  यह फिल्म, २००२ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुष्मिता सेन की फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म है।  लेकिन, अभी इस फिल्म की कोई भी तैयारी नहीं है। स्क्रिप्ट को तैयार होने के बाद ही, सितारों पर काम किया जा सकेगा।

और चौथी फिल्म भी
अनीस बज़्मी, अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ तीसरी फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। अनीस और जॉन ने पहली बार फिल्म वेलकम बैक में साथ काम किया था। जॉन अब्राहम, अनीस के साथ अब दूसरी बार  फिल्म पागलपंथी में काम कर रहे हैं।  अब उन्होंने, अनीस बज़्मी की छह महीने की मेहनत से तैयार की गये स्क्रिप्ट को भी मंज़ूरी दे दी है।  इस पर फिल्म का टाइटल साढ़े साती होगा।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़ को नायिका के तौर पर लिया गया है। इलीना की, अनीस के साथ यह दूसरी फिल्म है।  

आज फिर जीने के तमन्ना है ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 9 August 2018

टोटल धमाल की स्टाइल के लिए १२ करोड़

धमाल फ्रैंचाइज़ी की दो फिल्मों धमाल और डबल धमाल के बाद, निर्देशक इंद्रकुमार टोटल धमाल मचाने के चक्कर में हैं।

इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफ़री, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, एशा गुप्ता, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, पित्तोबाश त्रिपाठी, सुदेश लहरी, राजपाल यादव, संजय दत्त (कैमिया में) और निहारिका रायज़ादा जैसे सितारों की भरमार तो है ही, तकनीकी रूप से भी इसे श्रेष्ठ बनाया जा रहा है।

इस फिल्म के वीएफएक्स पर १२ करोड़ खर्च किये जायेंगे।

चूंकि, फिल्म सह निर्माता अजय देवगन है, इसलिए फिल्म में वीएफएक्स इस्तेमाल करने का विचार उन्ही का था।

इस तकनीक से फिल्म को स्टाइलिस्ट बनाया जा सकेगा।

इस हेतु, बताते हैं कि निर्देशक इंद्र कुमार ने ज़्यादातर फिल्म हरी स्क्रीन पर फिल्माई हैं।

इनमे से ६० प्रतिशत को सीजीआई वर्क द्वारा स्टाइलिस्ट किया जाएगा।

इस बारे में, वीएफएक्स टीम फिल्म की कहानी पर विचार कर रही है कि इसे किस प्रकार से दर्शनीय बनाया जाए।

टोटल धमाल का टोटल धमाल सिनेमाघरों में ७ दिसंबर २०१८ को देखने को मिलेगा।


इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त

करण जौहर ने, अपने प्रशंसकों को सुबह सुबह अपने तीन ट्वीट्स से चौंका दिया।  उन्होंने इन ट्वीट्स के जरिये अपनी फिल्म के टाइटल, फिल्म की स्टार  कास्ट और क्रू तथा कथानक के बारे में बताया।

करण जौहर जिस फिल्म का लम्बे समय से ऐलान करना चाहते थे, उसका ऐलान हो ही गया। इस फिल्म का टाइटल तख़्त होगा।

यह तख़्त होगा मुग़ल साम्राज्य के तख़्त के लिए युद्ध का।

करण जौहर ने लिखा, "इतिहास के पन्नों से अविश्वसनीय कहानी....मुग़ल तख़्त के लिए महाकाव्य युद्ध...एक परिवार की कहानी, लालसा, लालच, धोखा...प्यार और राज्यारोहण...तख़्त प्यार के लिए युद्ध है।"

ट्वीट के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी था, जिसमे अंग्रेजी में तख़्त लिखा हुआ था। उर्दू में सिंहासन को तख़्त कहा जाता है।

इस ट्वीट से इतना तो मालूम हो ही गया था कि फिल्म पीरियड कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म होगी।  इसमें रोमांस होगा।  तख़्त के लिए संघर्ष होगा।

कोई ६-७ मिनट बाद करण जौहर ने दूसरा ट्वीट किया।

इस ट्वीट से फिल्म की कास्ट का पता चलता था।

ट्वीट के साथ लगे एक पोस्टर में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर के नाम दर्ज थे।

करण जौहर ने लिखा, "मैं तख़्त की कास्ट का ऐलान कर खुद को उत्तेजित और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।

इस कास्ट से साफ़ है कि चाचा और भतीजी (अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर) एक साथ है। भूमिका क्या है पता नहीं। यह, धड़क के बाद, जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है।

अनिल कपूर के अलावा, फिल्म के नायक रणवीर सिंह इकलौते ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने ऐतिहासिक फिल्म की है। यह, रणवीर सिंह की, बाजीराव- मस्तानी और पद्मावत के बाद तीसरी ऐतिहासिक फिल्म है।

अनिल कपूर, एक काल्पनिक ऐतिहासक कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पुकार कर चुके हैं।

जाह्नवी कपूर के साथ विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर की भी यह पहली ऐतिहासिक फिल्म होगी।

दूसरे ट्वीट के २० मिनट बाद, करण जौहर ने फिल्म के लेखकों के  नाम का खुलासा किया। इस ट्वीट से साफ़  होता था कि फिल्म का स्क्रीनप्ले सुमित रॉय ने  लिखा है। फिल्म के संवाद हुसैन हैदरी और सुमित रॉय ने लिखे हैं।

करण जौहर ने लिखा, "आगे हैं उत्तेजनात्मक यात्रा...लेखक किसी फिल्म की धड़कन और आत्मा होते हैं! यह सज्जन लेखक सबसे आगे हैं।"

सुमित रॉय ने टेलीविज़न के लिए ऐतिहासिक शो चन्द्रगुप्त मौर्या लिखा था। हुसैन हैदरी ने गुडगाँवक़रीब क़रीब सिंगल और मुक्काबाज़ के गीत लिखे हैं।

करण जौहर के निर्देशन में तख़्त का पूरी दुनिया में प्रदर्शन २०२० में ही हो सकेगा।

गैंगस्टर टाइप  रोमांस की मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 1 August 2018

कभी दोस्त कभी भाई अनिल कपूर और ऋषि कपूर

बॉलीवुड जो न करा दे।

फिल्म इंडस्ट्री  के दो अच्छे दोस्त अनिल कपूर और ऋषि कपूर आमने सामने हैं। अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है।

कारोबार, गुरुदेव और विजय में एक साथ काम करने वाले और परदे पर कभी भाई, कभी दोस्त की भूमिका करने वाले अनिल कपूर और ऋषि कपूर की उम्र में ५ साल का फासला है।

ऋषि कपूर, उम्र में अनिल कपूर से पांच साल बड़े हैं, लेकिन करियर की लिहाज़ से वह ९ साल सीनियर है।

ऋषि कपूर की पहली फिल्म मेरा नाम जोकर १९७० में रिलीज़ हुई थी, जबकि अनिल कपूर की फिल्म हमारे तुम्हारे १९७९ में रिलीज़ हुई।

बॉबी के बाद, ऋषि कपूर ने खुद को चॉकलेटी हीरो की इमेज में क़ैद कर लिया।

वहीँ अनिल कपूर ने वह सात दिन से, लीक से हट कर फ़िल्में करने का जो सिलसिला शुरू किया, उसने उन्हें किसी भी इमेज में क़ैद होने से बचाये रखा। हालाँकि, वह काफी समय तक, अमिताभ बच्चन के एंग्री यंगमैन को अपने एंग्री यंगमैन से चुनौती देने में जुटे रहे।

आज यह दोनों अभिनेता अपनी अपनी फिल्मों फन्ने खान और मुल्क में चरित्र भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। 


१९६७ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 17 July 2018

हॉर्मोनियम से ट्रम्पेट तक बॉलीवुड के फन्ने खान अनिल कपूर

वह सात दिन के ३५ साल बाद, अनिल कपूर ने एक बार फिर म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखा।

इकसठ साल के अनिल कपूर, अतुल मांजरेकर की फिल्म फन्ने खान में एक गायक कलाकार, जिसे उसके मोहल्ले में फन्ने खान कहा जाता था, की भूमिका कर रहे कर रहे हैं। वह मोहम्मद रफ़ी बनना चाहता था, बन नहीं सका। अब उसकी सारी इच्छा बेटी को लता मंगेशकर बनाने की है।

इस करैक्टर के कई रंग है।

वास्तव में अनिल कपूर की यह बेहद  मार्मिक  भूमिका होगी।  इस भूमिका की  ख़ास बात यह है कि फन्ने खान ट्रम्पेट बहुत अच्छा बजा लेता है।  वह खुश होने पर भी ट्रम्पेट बजाता है और दुखी होने पर भी। कहने का मतलब यह कि उसके जीवन से जुड़ा है यह ट्रम्पेट।

जब, फन्ने खान में अनिल कपूर के करैक्टर का पोस्टर जारी किया गया तो उसमे भी अनिल कपूर का लुंगी और टीशर्ट पहने किरदार छत की मुंडेर पर बैठ कर ट्रम्पेट बजाते नज़र आ रहा था।

इस किरदार के लिए अनिल कपूर ने काफी मेहनत की है।

प्रोफेशनल ट्रम्पेट प्लेयर रमेश कुमार गुरुंग से उन्होंने ट्रम्पेट बजाना सीखा। अनिल कपूर ने अपनी भूमिका कैमरे के सामने तभी की, जब वह ट्रम्पेट बजाने के उस्ताद हो गए।

ट्रम्पेट बजा लेना एक बात है, लेकिन  ट्रम्पेट बजाते हुए एक्टिंग कर लेना बिलकुल दूसरी बात है।  अनिल कपूर कहते हैं, "इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए भाव प्रकट करना काफी चुनौतीपूर्ण था ।"

अनिल कपूर ने अपनी बतौर नायक पहली फिल्म वह सात दिन के प्रेम प्रताप पटियालेवाले की भूमिका को भी स्वभाविक बनाने के लिए उस्ताद इक़बाल अहमद खान से हॉर्मोनियम बजाना सीखा था।

इससे पहले, उन्होंने फिल्म तू पायल मैं गीत (१९७१) की अपनी बाल भूमिका के लिए सितार बजाना सीखा था। वह सितार बजाने की ट्रेनिंग लेने के लिए अपने चेम्बूर वाले घर से बांद्रा जाया करते थे।  
अनिल कपूर कहते हैं, "संगीत मेरे करियर का अभिन्न हिस्सा रहा है।  मैंने मेलोडी और रिदम की समझ अपने फ़िल्मी चरित्रों के ज़रिये ही समझी ।"

फन्ने खान में ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता और पीहू संड की भूमिका ख़ास है।  

फन्ने खान ३ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। 

टाइटल ट्रैक फिल्म इश्क़ न होवे रब्बा - क्लिक करें 

Friday 6 July 2018

रिलीज़ हुआ फन्ने खान का ट्रेलर

कोई सपना ऐसा नहीं होता जो सच न हो सके।

कोई सपना ऐसा नहीं होता जो सपना बन कर रह जाए।

सपने देखे ही जाते हैं पूरे करने के लिए।

एक बाप, जो मोहम्मद रफ़ी तो नहीं बन सका, लेकिन अपनी बेटी को अपनी लता मंगेशकर ज़रूर बनाना चाहता है।

बेल्जियन फिल्म एवरीबॉडी इज फेमस के कथानक पर अतुल मांजरेकर निर्देशित फिल्म फन्ने खान के फन्ने खान का यही सपना है।

इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ। ट्रेलर में पूरा फोकस अनिल कपूर के फन्ने खान पर है।  ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव सपोर्टिंग नज़र आते हैं।

फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक पॉप सिंगर और राजकुमार राव ने अनिल कपूर के साथी की भूमिका की है।

अनिल कपूर की बेटी लता शर्मा की भूमिका पीहू संड कर रही हैं।

भूषण कुमारराकेश ओमप्रकाश मेहरा और अनिल कपूर ने मिल कर बनाई फन्ने खान में अनिल कपूर अपने अभिनय का डंका बजाते नज़र आते हैं।

अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके राजकुमार राव उन्हें कितनी टक्कर दे पाए होंगे, यह तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा।

फिल्म ३ अगस्त  को रिलीज़ होगी।   


राजकुमार हिरानी की फिल्म को हिरानी की फिल्म ने पीछे छोड़ा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 5 July 2018

फन्ने खान के पोस्टर पर तीन फन्ने

क्या होता है जब, तीन फन्ने मिलते हैं?

अपना नया पोस्टर जारी करते हुए फन्ने खान यह पूछता है. "कलाकार, फनकार, सिंगर।  क्या होगा जब तीनों होंगे आमने सामने !"

पोस्टर में अजीबोगरीब मेकअप और गेटअप में नज़र आ रहे हैं अनिल कपूर।

उनके साथ की कुर्सी पर बैठी ऐश्वर्या राय बच्चन के दोनों हाथ कुर्सी के हत्थे से बंधे हुए हैं।

फिल्म में उनका अपहरण कर लिया जाएगा।

इन दोनों के पास स्कार्फ़ से मुंह छुपाये  खड़े है राजकुमार राव।

पोस्टर में ऐश्वर्या राय के किरदार के नीचे लिखा नज़र आ रहा है- अ ड्रीम नेवर डाईज।

बेल्जियन फिल्म एवरीबॉडी  इज फेमस के हिंदी रीमेक  का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं।

यह एक स्थापित रॉकस्टार और उदीयमान गायिका पर केंद्रित संगीतमय फिल्म है।

इसलिए, फिल्म का संगीत बेहद खास होने जा रहा है।  फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने तैयार किया है।

संगीत की धुन पर बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

फन्ने खान को भूषण कुमारअनिल कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पीएस भारती, राजीव टंडन, किशन कुमार, कुसुम अरोड़ा और निशांत पिट्टी ने निर्मित किया है।

फिल्म के कैमरामैन एस तिरु हैं।

फन्ने खान ३ अगस्त को प्रदर्शित होगी।

इस फिल्म का ट्रेलर कल (६ जुलाई को) जारी होगा।


अब हॉरर जॉनर पर आनंद की तुम्बाड़ राय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 19 June 2018

रेस ४ में रेस ३ की तिकड़ी

तीन दिनों में सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाने के बाद स्वाभाविक है कि रेस ४ बनाई जाए।

सलमान खान ने इसका इशारा पहले दे ही दिया था।

इसलिए, अब ज़बरदस्त चर्चा है कि रेस ४ बनाई जाएगी।

इस सफल एक्शन क्राइम फ्रैंचाइज़ी की चौथी कड़ी में रेस ३ के कम से कम तीन एक्टर ज़रूर होंगे।

सलमान खान के नाम पर तो किसी को शंका नहीं है।

बाकी के दो एक्टर कौन होंगे ? चर्चा सिर्फ इसी बात की है।

रेस ३ में कई नए चेहरे नज़र आये थे।

बॉबी देओल के साथ डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारुवाला रेस के नए पुरुष हिस्सेदार थे।

इनमे से कौन दो एक्टर सलमान खान का साथ रेस ४ में देंगे?

सलमान खान ने, बॉबी देओल के करियर को नया आयाम देने के लिए कमर कस रखी है। इसलिए, वह रेस ४ में भी होंगे। वह अपना रेस ३ वाला रोल करेंगे।

रेस फिल्मों की ख़ास बात यह रही कि इस सीरीज के तमाम बुरे चरित्र बदलते रहे।

रेस और रेस २ में सैफ अली खान के साथ अक्षय खन्ना और  जॉन अब्राहम थे।

लेकिन, रेस ३ में इन तीनों में से कोई नहीं था।

सलमान खान का साथ बॉबी देओल दे रहे थे।

इसलिए, रेस ४ में बॉबी देओल को तो होना ही है।

रेस सीरीज की फिल्मों का डिटेक्टिव किरदार रॉबर्ट डिकोस्टा यानि आरडी को परदे पर करने वाला चेहरा अनिल कपूर तीनों ही फिल्मों में रहा है।

इसलिए, स्वाभाविक तौर पर चौथी रेस में भी वह बुरे किरदारों के पीछे लगे होंगे।

रेस ४ को लेकर यह भी खबर है कि इस फिल्म का निर्देशन भी रेमो डिसूज़ा ही करेंगे।

अलबत्ता, रेस ४ में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और डेज़ी शाह के किरदार नहीं होंगे। 


सई ताम्हणकर को सैवी पुरस्कार - पढने के लिए क्लिक करें