Showing posts with label John Abraham. Show all posts
Showing posts with label John Abraham. Show all posts

Wednesday 3 April 2019

बॉलीवुड के फुटबॉल कोच


कुश्ती पर दबंग और सुल्तान, बॉक्सिंग पर ब्रदर्स, मैरी कोम, साला खडूस और मुक्काबाज़, क्रिकेट पर एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी और अज़हर तथा हॉकी पर सूरमा, गोल्ड और चक दे इंडिया के बाद बॉलीवुड में फुटबॉल खेलने का समय आ गया है। ख़ास बात यह है कि अपनी इन फिल्मों में बॉलीवुड फुटबॉल खेलना सीख और सिखा रहा है। जी हाँ, बॉलीवुड की कम से कम तीन फ़िल्में फुटबॉल कोच पर बन रही हैं। 




झुण्ड के फुटबॉल कोच अमिताभ बच्चन
सबसे पहले, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर फुटबॉल कोच विजय बरसे के जीवन पर फिल्म झुण्ड का ऐलान हुआ था। नागपुर के एक स्कूल के टीचर विजय बरसे ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के फुटबॉल के प्रति जूनून को देखते हुए, उन्हें फुटबॉल सिखाने का फैसला किया था। उन्होंने ही नागपुर के स्लम फुटबॉल क्लब की स्थापना की थी। झुण्ड का निर्देशन नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) कर रहे हैं। मंजुले ने हिट मराठी फिल्म सैराट का निर्देशन किया था। सैराट को हिंदी में धड़क शीर्षक के साथ बनाया गया था। 



भारतीय टीम के फुटबॉल कोच अजय देवगन
इस साल की शुरू में, १९५६ के ओलंपिक्स में, भारत की फुटबॉल टीम को सेमी फाइनल तक पहुंचाने वाले भारतीय कोच सैयद अब्दुल रहीम पर फिल्म बनाने की घोषणा हुई थी। रूपहले परदे पर इस कोच की भूमिका को अजय देवगन (Ajay Devgan) कर रहे हैं। अजय देवगन इस भूमिका के लिए फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन बधाई हो के डायरेक्टर अमित शर्मा (Amit Sharma) कर रहे हैं।  



अब फुटबॉल कोच बने शरद केलकर
गोलियों की रासलीला राम-लीला, भूमि और मोहन जोदड़ो जैसी फिल्मों में तीखे तेवर दिखाने वाले शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने भी फुटबॉल कोच के जूतों में पैर डाल दिए हैं। वह शुभम सिन्हा (Shubham Sinha) की पहली निर्देशित अभी तक अनाम फिल्म में फुटबॉल कोच की भूमिका करेंगे। अभी यह जानकारी नहीं है कि शरद की फिल्म बायोपिक होगी या काल्पनिक फुटबॉल फिल्म होगी। अलबत्ता यह फिल्म इस कोच के संघर्ष के दिनों की कहानी होगी। फिल्म में इस भूमिका में, शरद को अपनी कॉलेज के दिनों में की गई फुटबॉल प्रैक्टिस मददगार साबित होगी। 



पहले भी बनी हैं फुटबॉल पर फ़िल्में
बॉलीवुड ने, पहले भी फुटबॉल पर भी कुछ अच्छी फ़िल्में बनाई हैं। प्रकाश झा (Prakash Jhas) की डेब्यू फिल्म हिप हिप हुर्रे फुटबॉल पर फिल्म थी। राज किरण (Raj Kiran) ने फुटबॉल टीचर की भूमिका की थी। जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म धन धनाधन गोल भी फुटबॉल पर फिल्म थी। गुरिंदर चड्डा (Gurinder Chadda) की फिल्म बेंड इट लिखे बेकहम भी अच्छी फुटबॉल फिल्मों में शुमार है।   


भारत के गौरव : सुपर सिक्स ऑफ़ भुज !- क्लिक करें 

Thursday 28 March 2019

मोटरसाइकिल रेसिंग पर जॉन अब्राहम की फिल्म


अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) का, मोटरबाइक का शौक जगजाहिर है। वह बाइक चलाते हुए चोट खा चुके हैं। दूसरों को घायल कर, सजा भी पा चुके है। लेकिन लगी है कि छूटती नहीं। अब उनका यह शौक जूनून की इस हद तक पहुँच चुका है कि वह इसे फिल्म पर उतारने जा रहे हैं।

जॉन अब्राहम (John Abraham) को मोटरबाइक का शौक जितना व्यक्तिगत ज़िन्दगी में है, उतना ही रील लाइफ में भी है। उनके करियर की सुपरहिट फिल्म धूम, मोटर साइकिल सवार चोरों की कहानी थी। इस फिल्म मे, जॉन अब्राहम और उनके दोस्त चोरी करने के बाद, ख़ास तौर पर सेट की गई मोटरबाइक पर तेज़ रफ़्तार भरते हुए फरार हो जाते थे। इस फिल्म की सफलता के बाद, धूम फिल्म फ्रैंचाइज़ी में बदल गई। इस फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और आमिर खान (Aamir Khan) भी अभिनय कर चुके हैं।


जॉन अब्राहम (John Abraham) का मोटरसाइकिल का जूनून किस हद तक है, इसका अंदाजा लगाने के लिए फिल्म फ़ोर्स का वह दृश्य याद करना होगा, जिसमे वह १५० किलो की मोटरसाइकिल उठा कर फेंक देते थे।फिल्म के प्रमोशन पर भी, जॉन अब्राहम ने, पत्रकारों के सामने एक मोटर साइकिल सर के ऊपर तान दी थी। 

मोटरबाइक रेस पर फिल्म का आईडिया जॉन अब्राहम के दिमाग में पिछले दो सालों से था। उन्होंने इस विषय पर अच्छी खासी रिसर्च की। जब एक अच्छी कहानी तैयार हो गई तो इसे सेलुलॉइड पर उतारने का फैसला ले लिया गया। इस फैसले में जॉन के साथ निर्माता अजय कपूर (Ajay Kapoor) भी है। 



रेंसिल डी’सिल्वा (Rensil D'Silva) निर्देशित इस फिल्म की तमाम शूटिंग आइल ऑफ़ मैन में होगी। इस जगह को बाइक रेसिंग का घर कहा जाता है। रेंसिल की फिल्म की कल्पनाशीलता में बढ़ोतरी करने के ख्याल से पीटर ड्यूक (Peter Duke) को टेक्निकल कंसलटेंट चुना गया है। पीटर ड्यूक, छः वर्ल्ड मोटर साइकिल चैंपियन जीत चुके हैं। 


जॉन अब्राहम, इस समय अपने स्पाई फिल्म रॉ (RAW) के प्रमोशन में व्यस्त हैं।  इस साल उनकी दो दूसरी फ़िल्में बाटला हाउस और पागलपंथी भी रिलीज़ होनी है।  मोटरबाइक रेसिंग पर फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी।

सुपरहिट जट मुकाबला : पल पल दिल के पास बनाम अर्जुन पटियाला- क्लिक करें  

Wednesday 27 March 2019

अक्षय और परेश का वेलकम नाना को न न !



अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की रोमांटिक जोडी के साथ दो हास्यास्पद डॉन मजनू और उदय शेट्टी की फिल्म वेलकम (२००७) को बड़ी सफलता मिली थी।

वेलकम की बड़ी सफलता के बावजूदआठ साल बाद, जब निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म वेलकम बेक (२०१५) आई, तब उसमे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की रोमांटिक जोड़ी नदारद थी।

लेकिन, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) के रूप में मजनू और उदय शेट्टी मौजूद थे। फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई थी। इस फिल्म को भी बड़ी सफलता मिली थी।

अब निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने, वेलकम की फ्रैंचाइज़ी के तौर पर तीसरी फिल्म बनाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ही करेंगे।

लेकिन, स्टारकास्ट में बड़ा बदलाव किये जाने की खबर है। फिल्म में अनिल कपूर की मौजूदगी तो तय है। लेकिन, वेलकम और वेलकम बेक में उनके जोड़ीदार नाना पाटेकर को न न बोल दी गई है। 

उनकी जगह किसी दूसरे अभिनेता (शायद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawauddi Siddiqui) या इरफ़ान खान (Irrfan Khan) को तलाशा जा रहा है।

अभी दूसरी स्टारकास्ट का भी ऐलान होना है। अनीस बज्मी पागलपंथी की शूटिंग में व्यस्त है, इसलिए उम्मीद है कि पागलपंथी की शूटिंग पूरी होने के बाद ही वेलकम की तीसरी फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान होगा।


विक्टिम बन कर टक्कर देगी अजय देवगन को दीपिका !-  क्लिक करें 

Wednesday 6 February 2019

जॉन अब्राहम (John Abraham) को पसंद है राजनीतिक फ़िल्में


गरम मसाला, दोस्ताना और हाउसफुल ४ के माचो जोड़ीदार जॉन अब्राहम (John Abraham) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का फिल्म करियर अलग दिशा मे जाता नज़र आ रहा है। जहाँ, अक्षय कुमार ने अपनी देशभक्तिपूर्ण फिल्मों से खुद को आधुनिक भारत कुमार बना लिया है, वहीँ जॉन अब्राहम की फिल्मों की टोन राजनीतिक होती नज़र आ रही है। इस बाबत जॉन अब्राहम कहते हैं, “मुझे राजनीतिक थीम वाली फ़िल्में बनाना पसंद है। देश के लिए यह अच्छा है कि एक अच्छा राजनेता सत्ता मे रहे।ज़ाहिर है कि जॉन अब्राहम के ऐसा कहने के निहितार्थ है। यह उनकी फिल्मों में भी नज़र आता है। 

मद्रास कैफ़े में राजीव गाँधी हत्याकांड
निर्देशक शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म मद्रास कैफ़े (२०१३) के कथानक में श्रीलंका के सिविल वॉर के दौर की पृष्ठभूमि थी। भारतीय सेना के एक अधिकारी मेजर विक्रम सिंह को, रॉ द्वारा भारत की शांति सेना की वापसी के बाद लिट्टे द्वारा की जा रही साजिश को असफल बनाना था। वहीँ उसे भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी की हत्या की साज़िश का पता चलता है। यह जॉन अब्राहम की अंतर्राष्ट्रीय राजनीति की दुरिभिसंधियों का खुलासा करने वाली फिल्म थी। 

भारत के १९९८ के परमाणु विस्फोट पर
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण (२०१८), भारत के द्वारा १९९८ में किये गए ५ लगातार परमाणु विस्फोटों पर केन्द्रित थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार गोपनीय ढंग से इस विस्फोट को पूरा करने का सफल प्रयास करता है। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्यमेव जयते    
लेखक-निर्देशक मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) की फिल्म सत्यमेव जयते (२०१८) मुंबई की पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सजग नागरिक की हिंसक कार्यवाही पर फिल्म थी। वीर राठोड (जॉन अब्राहम) मुंबई पुलिस के भ्रष्ट अधिकारियों की काफी क्रूरता से हत्या करता चलता है। 

रॉ के जासूस रोमियो अकबर वाल्टर
रोबी ग्रेवाल (Robbie Grewal) की फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर (रॉ) (२०१९), एक रॉ जासूस रविन्द्र कौशिक की है, जिसने १९७१ के युद्ध के दौरान पाकिस्तान जा कर, पाकिस्तानी सेना के गुप्त रहस्य भारतीय सेना को उपलब्ध करवाए थे। इस फिल्म के रोमियो अकबर और वाल्टर जॉन अब्राहम के ही स्पाई रूप हैं।

आतंकियों का बाटला हाउस एनकाउंटर
निर्देशक निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) की फिल्म बाटला हाउस (२०१९) भी एक वास्तविक घटना पर है, जो १९ सितम्बर २००८ को, पुरानी दिल्ली के एक घर बाटला हाउस में छुपे आतंकवादियों के एनकाउंटर के कारण काफी चर्चित हुई थी। फिल्म में जॉन अब्राहम, इन आतंकवादियों का एनकाउंटर करने वाले एसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका कर रहे हैं। 

हेरा फेरी ३ शुरू होने में कितनी हेरा फेरी !- क्लिक करें 

Tuesday 29 January 2019

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की फिल्मों दो दोहरा टकराव


बॉलीवुड में, जब दो दोस्त दुश्मन बनते हैं तो कैसा टकराव होता है ?

इसका पहला, उदाहरण मिला १५ अगस्त २०१८ को रिलीज़ दो फिल्मों गोल्ड और सत्यमेव जयते के टकराव से। हालाँकि, टकराव के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड के साथ सत्यमेव जयते ने भी गोल्ड बटोरा।

परन्तु, यह अहम् के टकराव का बढ़िया उदाहरण था। यह टकराव, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) का भी था और अक्षय कुमार और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का भी।  अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का टकराव तो गोल्ड और सत्यमेव जयते की रिलीज़ से पहले ही, इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों को लेकर हो चुका था।

लेकिन, भूषण कुमार से अक्षय कुमार का टकराव मुग़ल दौर का है।  भूषण कुमार ने अपने पिता गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मुग़ल में गुलशन कुमार की भूमिका के लिए अक्षय कुमार को लिया था। कुछ दिनों तक, अक्षय कुमार ने फिल्म में रूचि दिखाई। लेकिन, इसके बाद वह उचाट हो गए और फिर फिल्म छोड़ कर चल दिए। इसलिए, गोल्ड और सत्यमेव जयते का टकराव अक्षय कुमार के भूषण कुमार और जॉन अब्राहम से टकराव जैसा है।


ऐसा ही दूसरा टकराव इसी साल १५ अगस्त को होगा। इस दिन, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से निर्माता भूषण कुमार की दो फ़िल्में तेलुगु साहो का हिंदी संस्करण और वास्तविक घटना पर फिल्म बाटला हाउस का टकराव होगा । मिशन मंगल और बाटला हाउस का टकराव अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम टकराव भी होगा।

तीसरा टकराव ६ सितम्बर को हो सकता है, जब अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ और प्रोडूसर भूषण कुमार की अनुराग बासु (Anurag Basu) के साथ अनाम फिल्म रिलीज़ होगी।

अनुराग बासु वाली फिल्म शायद वही फिल्म है, जिसे लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

इस टकराव को, दो लोगों की ईगो का टकराव तो जा सकता है। लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि साल के ५२ हफ़्तों में २० हफ्ते ही ऐसे होते हैं, जिनमे रिलीज़ फ़िल्में बढ़िया कारोबार करती है। कौन छोड़ेगा अच्छे हफ़्तों में होने वाले मुनाफे को। ऐसे में टकराव तो होगा ही।  


चार बोतल वोडका के बाद जलपरी सनी लियॉन - क्लिक करें 

Saturday 12 January 2019

रोमियो अकबर वाल्टर यानि एक जॉन अब्राहम तीन किरदार !


जॉन अब्राहम की, रॉ एजेंट की भूमिका वाली फिल्म रॉ यानि रोमियो अकबर वालटर की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया गया है।  यह फिल्म १२ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। इस तारीख पर कोई दूसरी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही। यानि यह फिल्म १२ अप्रैल को सोलो रिलीज़ होगी।

अलबत्ता, रॉ को सिर्फ आईपीएल के मैचों का ही सामना करना पड़ेगा, जो २३ मार्च से शुरू हो कर, १२ मई तक चलेंगे।

रॉ एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है। दावा है कि यह फिल्म रियल किरदारों पर है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम, एक रॉ एजेंट की मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।  यानि जॉन अब्राहम ही फिल्म के रोमियो अकबर और वालटर होंगे।

रॉ के एजेंट के तौर पर, जॉन अब्राहम अपना वेश उसी तरह से बदलेंगे, जैसे की ऐयारी में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा और विश्वरूप में कमल हासन करते नज़र आ रहे थे।



जॉन अब्राहम को रॉ की यह भूमिका सुशांत सिंह राजपूत से मिली है।  शुरूआती दौर की तैयारी के बाद सुशांत ने रॉ को अलविदा कह दी थी।

फिल्म रॉ का निर्माण वायकॉम  १८ मोशन पिक्चर्स, कयता प्रोडक्शंस और वीए फिल्म कंपनी कर रहे हैं।

फिल्म के लेखक और निर्देशक रॉबी ग्रेवाल हैं। रॉबी ने अब तक तीन फिल्मों सुष्मिता सेन की कॉप भूमिका वाली फिल्म समय- व्हेन टाइम स्ट्राइक्स, एमपी ३ मेरा पहला पहला प्यार और आलू चाट का निर्देशन किया है।

फिल्म में जॉन अब्राहम की नायिका मौनी रॉय हैं।  उनके अलावा जैकी श्रॉफसुचित्रा कृष्णमूर्ति  और सिकंदर खेर अन्य भूमिकाओं में हैं।



Bhoomi Trivedi - A melodious rise to fame - क्लिक करें 

Thursday 6 December 2018

जॉन अब्राहम की पागलपंथी में इलीना, अनिल और अरशद


कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि अनीस बज़्मीवेलकम बैक (२०१५) के बाद जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंथी बनाने जा रहे हैं।

अब खबर है कि वह इस फिल्म में मुबारकां (२०१७) के बाद अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ को भी ले आये हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अनीस बज़्मी की इस पागलपंथी में फिर से उनका साथ अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ भी दे रहे हैं। इसके अलावादर्शकों को अरशद वारसी की पागलपंथी भी देखने को मिलेगी।


मुंबई से प्रकाशित एक टेबलायड की खबर है कि यह एक पूरी तरह से हास्य फिल्म होगी। दर्शक ठहाके लगाने को मज़बूर होंगे। इस फिल्म का पहला शिड्यूल लंदन और लीड्स में होगा। यह शिड्यूल ५० दिनों का होगा।

यह शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और इलीना डिक्रूज़ की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई है। अनिल कपूर और अरशद वारसी के जिम्मे दर्शकों को हंसाने का काम दिया गया है। अभी एक और अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।

इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक हैं।

यह एस्केप रूम नहीं मौत का खेल है - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 22 November 2018

छह फ़िल्में बनाएंगे जॉन अब्राहम, निखिल अडवाणी और भूषण कुमार


जॉन अब्राहम, निखिल अडवाणी और भूषण कुमार सफलता से लबरेज हैं।  सत्यमेव जयते  को मिली सफलता के बाद, इन तीनों में साथ फ़िल्में करने का आत्मविश्वास बढ़ा है। निखळ अडवाणी इस जॉइंट वेंचर के लिए फिल्मों के निर्देशन तो कर सकते हैं, बतौर निर्माता भी जुड़े हुए हैं।

तीन प्रोडक्शन हाउस छह फ़िल्में
जॉन अब्राहम अभिनीत बाटला हाउस इन तीनों की बतौर निर्माता पिछली फिल्म है। अब यह तीनों कुल मिला कर छह फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं।  इन फिल्मों को भूषण कुमार की  टी-सीरीज, जॉन अब्राहम की जेए एंटरटेनमेंट और मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी, और निखिल अडवाणी की एमे एंटरटेनमेंट करेंगे। इन फिल्मों में कुछ में जॉन अब्राहम बतौर एक्टर होंगे तो कुछ में सिर्फ बतौर निर्माता शामिल होंगे।

छह फ़िल्में पांच निर्देशक
इसी प्रकार से निखिल अडवाणी की भूमिका निर्माता और निर्देशक की होगी।  इन जॉइंट वेंचर की फिल्मों का निर्देशन करने के लिए गौरव चावला, समर शैख़, काशवी नायर और रंजीत तिवारी को चुना गया है। गौरव चावला निर्देशित हालिया रिलीज़ फिल्म बाज़ार को सफलता मिली है।  समर शैख़ ने, विद्या बालन अभिनीत फिल्म बॉबी जासूस (२०१४) का निर्देशन किया है। रंजीत तिवारी ने २०१७ में रिलीज़ फिल्म लखनऊ सेंट्रल का निर्देशन किया है।

काशवी नायर का डेब्यू
सिर्फ काशवी नायर का ही डेब्यू होना है। निखिल अडवाणी के शो पीओडब्ल्यू बंदी युद्ध के के कुछ एपिसोड निर्देशित किये हैं। वह पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन करेंगी। यह सभी फ़िल्में २०१९ और २० में शुरू होंगी।  


एपीक चैनल पर नागालैंड का सबसे बड़े त्योहार हॉर्नबिल - क्लिक करें 

Tuesday 13 November 2018

ब्रह्मास्त्र की बदली तारिख, होगा जॉन- अक्षय टकराव !

 

क्या यह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की असफलता का असर है ? अगले साल की फिल्मों की रिलीज़ में फेर बदल कर दिया गया है।  करण जौहर ने, अपनी विज्ञान फंतासी ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ की रिलीज़ की तारिख बदल दी है।  वहीँ, अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म मिशन मंगल की रिलीज़ की तारिख तय कर दी है। 

अब १३ महीने बाद पहली ब्रह्मास्त्र
करण जौहर ने ट्वीट कर और प्रेस रिलीज़ के ज़रिये ब्रह्मास्त्र की नई तारिख का ऐलान कर दिया है।  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नई जोड़ी के साथ मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन की फिल्म ब्रह्मास्त्र पहले १५ अगस्त को रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, अब यह फिल्म, आज से १३ महीने बाद, क्रिसमस २०१९ वीकेंड पर रिलीज़ होगी।  इस फिल्म का निर्देशन अयान मुख़र्जी ने किया है।  अयान मुख़र्जी ने  रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी का निर्देशन भी किया था। 


करण जौहर ने दी अक्षय कुमार को गुड न्यूज़
ऐसा लगता है कि करण जौहर ने अपने गुड न्यूज़ हीरो अक्षय कुमार को यह गुड न्यूज़ दे दी थी कि वह अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ की रिलीज़ स्वतंत्रता दिवस वीकेंड  के बजाय क्रिसमस वीकेंड पर करेंगे।  क्योंकि, जैसे ही करण जौहर का ऐलान प्रकाशित हुआ, अक्षय कुमार ने अपनी कुछ दिनों पहले ऐलान फिल्म मिशन मंगल की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया।  अक्षय कुमार की यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ होगी।

फिर टकराएंगे जॉन अब्राहम से अक्षय कुमार
इस ऐलान के साथ ही अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम के साथ दूसरे टकराव का रास्ता अपना लिया है।  क्योंकि, जॉन अब्राहम की रियल लाइफ एनकाउंटर पर फिल्म बाटला हाउस १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ हो रही है।  पहले, बाटला हाउस से ब्रह्मास्त्र पार्ट १ टकरा रही थी।  लेकिन, अब अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम को चुनौती दे दी है। ऐसा लगतार दूसरी बार होगा, जब जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से टकराएंगे।  इस साल भी, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म गोल्ड को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के सामने ला दिया था।  अक्षय कुमार को उम्मीद थी कि जॉन अब्राहम सुरक्षात्मक रवैया अपनाएंगे और सत्यमेव जयते की तारिख बदल देंगे।  लेकिन, जॉन ने ऐसा नहीं किया।  दोनों फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हुई।  इस टकराव में जॉन अब्राहम फायदे में रहे। 


अब भी टकरा रहा ब्रह्मास्त्र
हालाँकि, करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र की तारिख बदली है और  अक्षय-जॉन टकराव हो रहा है।  लेकिन, टकराव ब्रह्मास्त्र  का भी हो रहा है।  अभी तक की सूचनाओं के अनुसार ब्रह्मास्त्र को जिस तारिख में रिलीज़ करने का ऐलान किया गया है, उसी तारिख को सलमान खान की फिल्म किक २ भी लगी हुई है।  हालाँकि, अभी सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है।  सलमान खान खुद भी नहीं चाहेंगे कि कोई टकराव हो। इसलिये, संभव है कि किक २ किसी दूसरी तारिख में रिलीज़ हो। 

डिटेक्टिव पिकाचु का ट्रेलर रिलीज़- क्लिक करें 

Wednesday 31 October 2018

अनीस बज्मी की चार फ़िल्में


अनीस बज़्मी की पिछली फिल्म मुबारकां २८ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। अनीस बज़्मी ने अपने २३ साल लम्बे फिल्म करियर में केवल १२ फ़िल्में ही निर्देशित की हैं।  इस लिहाज़ से, उनकी किसी फिल्म का २०१८ में रिलीज़ न होना, स्वाभाविक था।

देर आये, लेकिन क्या खूब आये 
लेकिन, ख़ास बात यह रही कि इस दौरान अनीस बज़्मी किस फिल्म में काम कर रहे हैं, उसकी भी कोई खबर नहीं थी।  लेकिन, अब देर आयद, दुरुस्त आयद। देर से आये अनीस बज़्मी की तीन फिल्मों की आयद होगी।

पागलपंथी 
पहली फिल्म पागलपंथी होगी।  इस फिल्म में, वेलकम बैक (२०१५) के अनिल कपूर और जॉन अब्राहम होंगे।  इस फिल्म के निर्माता कुमार मंगत के पैनोरमा स्टूडियोज के साथ जॉन अब्राहम होंगे।

नो एंट्री में एंट्री 
दूसरी फिल्म नो एंट्री में एंट्री होगी। जैसा कि काफी समय से सुनते आ रहे हैं, यह फिल्म अनीस बज़्मी की २००५ में रिलीज़ फिल्म नो एंट्री की सीक्वल फिल्म होगी।  लेकिन, इस सीक्वल फिल्म में मूल फिल्म के एक्टरों में सिर्फ अनिल कपूर ही होंगे । फिल्म में उनके साथ एंट्री अर्जुन कपूर करेंगे।


बोनी कपूर की फिल्म में चाचा भतीजा ! 
यह चाचा भतीजा जोड़ी मुबारकां में भी बनी थी। इस फिल्म से एक बड़े सितारे को अभी जोड़ा जाना बाकी है। अलबत्ता, नो एंट्री में एंट्री के प्रोडूसर नो एंट्री के बोनी कपूर ही होंगे।  यानि फिल्म में निर्माता के भाई और बेटे को देखा जा सकेगा।

तीसरी भी सीक्वल फिल्म 
एक तीसरी फिल्म भी सीक्वल फिल्म है।  यह फिल्म, २००२ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुष्मिता सेन की फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म है।  लेकिन, अभी इस फिल्म की कोई भी तैयारी नहीं है। स्क्रिप्ट को तैयार होने के बाद ही, सितारों पर काम किया जा सकेगा।

और चौथी फिल्म भी
अनीस बज़्मी, अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ तीसरी फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। अनीस और जॉन ने पहली बार फिल्म वेलकम बैक में साथ काम किया था। जॉन अब्राहम, अनीस के साथ अब दूसरी बार  फिल्म पागलपंथी में काम कर रहे हैं।  अब उन्होंने, अनीस बज़्मी की छह महीने की मेहनत से तैयार की गये स्क्रिप्ट को भी मंज़ूरी दे दी है।  इस पर फिल्म का टाइटल साढ़े साती होगा।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़ को नायिका के तौर पर लिया गया है। इलीना की, अनीस के साथ यह दूसरी फिल्म है।  

आज फिर जीने के तमन्ना है ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday 22 September 2018

अब बटला हाउस में एनकाउंटर करेंगे जॉन अब्राहम !

अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम ने, आज अपनी अगली फिल्म बटला हाउस के निर्माण का ऐलान करते हुए फिल्म की रिलीज़ की तारीख १५ अगस्त २०१९ भी तय कर दी।

यह फिल्म १९ सितम्बर २००८ को, दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बटला हाउस में छुपे आतंकवादियों से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हुई थी तथा इस मुठभेड़  में घर में छिपे दो आतंकवादियों के मारे जाने के अलावा एक पुलिस अधिकारी मोहनचंद्र शर्मा भी मारे गए थे।

यह अपने समय का सबसे विवादित एनकाउंटर था। इस एनकाउंटर पर कांग्रेस के मंत्रियों ने अपनी  ही सरकार पर आरोप लगाए। कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गाँधी के इस कांड में मारे गये आतंकवादियों के लिए आंसू बहाने की खबरें भी सुर्ख हुई। इस मुठभेड़ की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा भी  जांच की गई और मुठभेड़ को सही पाया।

यह मामला ८ साल बाद, मुख्य अभियुक्त शहजाद को सज़ा के साथ ही ख़त्म हुआ।

इसी किस्से पर जॉन अब्राहम की फिल्म है।

परमाणु : द पोखरण स्टोरी के बाद, जॉन अब्राहम के साथ निखिल अडवाणी का यह दूसरे सहयोग है।  इस फिल्म को निखिल अडवाणी ने ही लिखा है और वह ही इसे निर्देशित करेंगे।

जॉन अब्राहम ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी  करते हुए ट्वीट किया, "हर कहानी के दो पहलू होते हैं। एक सही और दूसरा गलत।  लेकिन, क्या हो अगर सच और झूठ के बीच खिंची यह पतली रेखा धुंधली हो, काफी धुंधली !"

जॉन अब्राहम तथा दूसरे निर्माताओं की ट्वीट से ऐसा लगता है कि यह फिल्म उस ९५ मिनट चली मुठभेड़ की आठ साल तक चली लम्बी कहानी पर है।

इस कहानी को, निखिल अडवाणी और रितेश शाह पिछले तीन सालों से लिख रहे हैं। यानि आखिरी अदालती फैसले के बाद से।

इस फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।

अलबत्ता, जॉन अब्राहम फिल्म में पुलिस अधिकारी संजीव कुमार यादव की भूमिका करेंगे। यानि फिल्म के चरित्रों के नाम बदले हुए होंगे।  


जब बड़े गोविंदा के साथ नाचे छोटे वरुण शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 6 September 2018

नवम्बर से बटाला हाउस में जॉन अब्राहम

अभिनेता जॉन अब्राहमअपनी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म सयमेव जयते की सफलता से काफी खुश और उत्साहित हैं।

सत्यमेव जयते मेंजॉन अब्राहम नेएक सजग नागरिक की भूमिका की थीजो भ्रष्ट पुलिस वालों की हत्या करता चला जाता है।

अब वह एक सत्य घटना पर फिल्म बाटला हाउस की शूटिंग नवंबर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।

यह फिल्मदिल्ली के जामिया नगर के नज़दीक बाटला हाउस में पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुए एन्काउंटर पर केंद्रित है।

जॉन अब्राहम अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी तैयारी के साथ कर रहे हैं।

अगले हफ्ते से फिल्म की वर्कशॉप शुरू हो जाएगी।

१ नवंबर से बाक़ायदा फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। यह शूटिंग अगले साल ५  जनवरी तक पूरी हो जाएगी।

जॉन अब्राहमबाटला हाउस का निर्माण निखिल अडवाणी के साथ कर रहे हैं।

इस फिल्म मेंजॉन अब्राहम, उस डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका करेंगेजिनके नेतृत्व में बाटला हाउस पर छापेमारी की गई थी और इसी दौरान हुई गोलीबारी में आतंकवादी मारे गए थे। 

रितेश शाह की लिखी इस फिल्म का निर्देशन निखिल अडवाणी ही करेंगे।

इस फिल्म की शूटिंग दिल्लीमुंबईजयपुर और नेपाल में होगी।

जॉन अब्राहम ने परमाणु और मद्रास कैफ़े में रॉ एजेंट की भूमिका की थी।

वह एक अन्य फिल्म रॉ- रोमियो अकबर और वालटर में भी रॉ एजेंट बने हैं।

जॉन अब्राहम को पूरी उम्मीद है कि परमाणु और सत्यमेव जयते के बाद उनकी आगामी फिल्मों बाटला हाउस और रॉ को भी दर्शक पसंद करेंगे।
  

Friday 31 August 2018

कौन करेगा जॉन और अभिषेक के साथ पागलपंथी ?

दोस्ताना (२००८) 
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन का दोस्ताना २००८ में, तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म दोस्ताना से बना था। दोस्ताना का निर्माण ४० करोड़ के बजट से हुआ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ८७ करोड़ का ग्रॉस किया।

उसी समय से इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की खबरें थी। मगर, यह सीक्वल कभी नहीं बनाया जा सका।

लेकिन, इस फिल्म की जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की दोस्ताना जोड़ी फिर बनने जा रही है।

इन दोनों को लेकर, अनीस बज़्मी पागलपंथी करने जा रहे हैं। 

पागलपंथी टाइटल वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन १० साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं।

अनीस बज़्मी ने, जॉन अब्राहम के साथ एक फिल्म वेलकम बैक (२०१५) का निर्माण किया था।

परन्तु, अभिषेक बच्चन के साथ, वह पहली बार कोई फिल्म कर रहे होंगे।

खबर है कि पहले जॉन अब्राहम की भूमिका के लिए अजय देवगन को लिया जाना था।

अजय देवगन और अनीस बज़्मी की जोड़ी ने प्यार तो होना ही था, हलचल और दिल्लगी जैसी फ़िल्में की थी।

खबर है कि पागलपंथी में, संजय दत्त और अनिल कपूर में से किसी एक को भी लिया जा सकता है।

अनिल कपूर और अनीस बज़्मी ने वेलकम, वेलकम बैक और मुबारकां जैसी फ़िल्में की हैं।

अनीस, संजय दत्त के साथ फिल्म नो प्रॉब्लम कर चुके हैं।

परन्तु, बड़ा सवाल तारीखों का है।

संजय दत्त और अनिल कपूर दोनों ही काफी व्यस्त हैं।

संजय दत्त, इस समय तोरबाज़, प्रस्थानम रीमेक और कलंक की शूटिंग साथ साथ कर रहे हैं।  इन फिल्मों के बाद वह, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका की  तैयारी करेंगे।

अनिल कपूर भी इस समय टोटल धमाल और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने, निर्माता करण  जौहर की ऐतिहासिक फिल्म तख़्त भी साइन कर रखी है।

अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों में से कौन करता है अनीस बज़्मी की फिल्म में पागलपंथी !

विक्की कौशल के हेयर स्टाइल पर मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें