Showing posts with label Tapsee Pannu. Show all posts
Showing posts with label Tapsee Pannu. Show all posts

Tuesday 21 May 2019

Tamannah की Khamoshi, Tapsee Pannu का Game Over


दक्षिण की दो मशहूर अभिनेत्रियाँ हिंदी दर्शकों की काफी जानी पहचानी हैं। तमन्ना (Tamannah) का फिल्म करियर हिंदी फिल्म चाँद सा रोशन चेहरा (Chand sa Raushan Chehara) से हुआ था। मगर मगर वह सफल हुई दक्षिण की फिल्मों  में। हिंदी दर्शक उन्हें बाहुबली सीरीज (Bahubali series) की फिल्मों की राजकुमारी अवंतिका के तौर पर पहचानता है।


तपसी पन्नू (Tapasee Panny) ने दक्षिण की फिल्मों में स्थापित होने के बाद, डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्म चश्मे बद्दूर (Chashme Baddoor) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। आजकल यह दोनों अभिनेत्रियों की अपनी फिल्मों के कारण खास चर्चा है।

तपसी (Tapsee Pannu) और तमन्ना (Tamannah) की फिल्मों के निर्देशक दक्षिण के निर्देशक हैं। तमन्ना की फिल्म ख़ामोशी (Khamoshi)  के निर्देशक चक्री टोलेती (Chakri Toletti) है, जबकि तपसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर (Game Over) का निर्देशन आश्विन सर्वनन (Ashwin Sarvanan) ने किया है। चक्री टोलेती की फिल्म सुपरनेचुरल हॉरर (Supernatural Horror) फिल्म है, जबकि सर्वानन की फिल्म ड्रामा थ्रिलर (Drama Thriller) है। ख़ास बात यह है कि दोनों ही फ़िल्में अपनी नायिकाओं पर केन्द्रित फ़िल्में हैं।



ख़ामोशी और गेम ओवर में तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और तपसी पन्नू (Tapsee Pannu) के चरित्र विकलांग और पीड़ित हैं। ख़ामोशी में तमन्ना भाटिया की भूमिका एक गूंगी बाहरी लड़की की है। वह प्रभुदेवा (Prabhudeva) के खल चरित्र से भयभीत है। इस फिल्म को देखते समय दर्शकों की चींखें निकल सकती हैं। प्रभुदेवा और तमन्ना ने हॉरर कॉमेडी देवी सीरीज (Devi Series) की दो फ़िल्में साथ की हैं। गेम ओवर की कहानी ज़्यादातर एक चरित्र के इर्दगिर्द एक कमरे में घूमती है। तापसी का किरदार एक कमरे में क़ैद हो गया है। तपसी ने फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग व्हील चेयर पर बैठे हुए ही की है। 



गेम ओवर से, तपसी पन्नू की तमिल फिल्मों में वापसी हो रही है। इस फिल्म का निर्माण तमिल और तेलुगु में हुआ है। पर फिल्म का हिंदी संस्करण, तपसी के साथ मनमार्ज़िया कर चुके फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) रिलीज़ करेंगे। ख़ामोशी के निर्माता वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) हैं। इस फिल्म को उच्च तकनीक ८के (8K) से शूट किया गया है। ख़ामोशी ३१ मई को रिलीज़ हो रही है, जबकि गेम ओवर १४ जून को रिलीज़ होगी।  क्या दर्शक भिन्न कथानक वाली, इन नायिका प्रधान फिल्मों को देखेंगे?


पंजाबी फिल्म Shadaa में शादी के चक्कर में फंसे Diljit Dosanjh- क्लिक करें 

Tuesday 16 April 2019

फिल्मकारों की रिपीट अभिनेत्री तापसी पन्नू !


तेलुगु और तमिल फिल्मों में नाम कमाने के तीन साल बाद, तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने फिल्म चश्मे बद्दूर (Chashme Baddoor) से बॉलीवुड में कदम रखा था। आज तापसी पन्नू को बॉलीवुड में छह साल हो रहे हैं। उनकी फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने बेबी, पिंक, रनिंग शादी, द गाज़ी अटैक, नाम शबाना, जुड़वा २, दिल जंगली, सूरमा, मुल्क, मनमर्ज़ियाँ और बदला सहित दर्जन भर हिंदी फिल्मों में अभिनय कर लिया है। सफलता की बात की जाए तो चश्मे बद्दूर, बेबी, पिंक, जुड़वाँ २ और बदला ही उनकी सफल फिल्मों में शुमार हैं। 


फिल्मकारों की पसंदीदा 
तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) अपने फिल्मकारों की पसंदीदा अभिनेत्री कही जा सकती हैं। डेविड धवन (David Dhawan) ने, उन्हें फिल्म चश्मे बद्दूर से पहला मौका दिया। दूसरी बार, जुड़वाँ २ में उनकी बिकिनी को भी मशहूर कर दिया। निर्माता  नीरज पांडेय (Neeraj Pandey) की फिल्म बेबी में तापसी की भूमिका काफी छोटी थी। लेकिन, नीरज उनसे कुछ इतना प्रभावित हुए कि उन्हें बेबी की स्पिन ऑफ फिल्म नाम शबाना की नायिका बना दिया। शूजित सरकार (Shoojit Sircar) ने रनिंग शादी डॉटकॉम का निर्माण करने के बाद, खुद द्वारा निर्देशित फिल्म पिंक में तापसी को अहम् भूमिका सौंप दी। 


सिलसिला आगे भी जारी 
तापसी पन्नू को रिपीट करने वाले निर्देशकों की लिस्ट यहीं नहीं थम जाती। यह सिलसिला जारी है। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म मनमर्ज़ियाँ (Manmarziyan) को तापसी की विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को Hot Smooching हिट नहीं बना पाई तो क्या हुआ ! अनुराग को उम्मीद है कि आगामी फिल्म सांड की आँख (Saand Ki Aankh) में तापसी की ८७ साल की दादी चन्द्रो तोमर की बन्दूक बॉक्स ऑफिस की आँख का भी निशाना बना लेगी । अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की फिल्म मुल्क का बॉक्स ऑफिस पर अनुभव बढ़िया नहीं रहा, लेकिन अनुभव सिन्हा, तपसी के अभिनय की तासीर से इतने प्रभावित हुए कि उनकी थप्पड़ (Thappad) की तैयारी करने में जुटे हुए हैं ।


क्या सुजॉय घोष भी देंगे बदला ?
इस साल तपसी की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ Murder Mystry Thriller Film बदला (Badla) हिट हुई है । कोई शक नहीं कि अगर बदला के निर्देशक सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की अगली फिल्म का ऐलान हो तो फिल्म की नायिका तपसी पन्नू (Tapsee Pannu) ही हो । 


म्यूजिक विडियो इसी को प्यार कहते हैं - शान  - क्लिक करें 

Monday 15 April 2019

Taapsee Pannu marks Women's Day as her release date, yet again


Taapsee Pannu who is known for her incredible work in content driven cinema is taking over Women's Day, marking it as her release date. The actress who has given us some of the best cinematic experiences with her relatable, strong characters, had a huge success with her recent women's day release, Badla.

The actress is now taking over International Women's day of 2020 with Thappad, a social drama, which is inspired by true-life incidents. The film will reunite Taapsee Pannu and Anubhav Sinha after their 2018 outing, Mulk. The director-actress duo were keen on collaborating again for another brave project. Anubhav had decided on casting Taapsee while they were still shooting Mulk.

Thappad is a female-oriented subject that questions the society and Taapsee’s protagonist will be a middle-class girl. The film will feature a strong supporting cast.


Anubhav who has penned down the social drama will also be producing the film, which is set to go on floors in late August and will be shot in Delhi.



ब्रिटिश जासूस की भूमिका में  Alex Reece - क्लिक करें 

Friday 29 March 2019

तीन नावों पर सवार एक भंसाली !

 

पद्मावत की बड़ी सफलता के बावजूद, फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhanslai) कंफ्यूज से लगते हैं। कभी एक समय में एक ही फिल्म पर काम करने वाले भंसाली जैसे तीन फिल्मों के बीच झूला झूल रहे हैं।

कभी उनकी सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाअल्लाह की चर्चा होती है, जिसमे उन्होंने सलमान खान की जोड़ीदार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) या प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बनाया है।

उनके द्वारा, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को टाइटल रोल में लेकर गंगूबाई बनाने की चर्चा भी हो रही है।


इस सबमे, बरसों से चर्चा में आती और जाती रही साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) की बायोपिक फिल्म की भी बात उठ जाती है।

मगर, इन तीन फिल्मों के बीच झूलते संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब कंफ्यूज लगते हैं। इसी कंफ्यूजन का परिणाम है कि वह साहिर लुधियानवी की अमृता प्रीतम (Amrita Preetam) तय नहीं कर पा रहे हैं। उनकी साहिर लुधियानवी पर बायोपिक फिल्म साहिर के साहिर की भूमिका में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ले लिए गए हैं ।

पहले खबर थी कि साहिर की अमृता अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) बनेंगी। क्योंकि, तापसी की अभिषेक के साथ अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म मनमर्ज़ियाँ में अच्छी केमिस्ट्री जमी थी।


कुछ फाइनल होता कि इसी बीच खबर आ गई कि साहिर की अमृता तापसी नहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) होंगी। जानकारों के लिए यह चौंकाने वाली खबर थी।

मगर, कंफ्यूजन उस समय गहरा गया, जब भंसाली से जुड़े सूत्रों ने साफ़ किया कि साहिर की अमृता अभी तय नहीं हुई है। यानि तापसी पन्नू या दीपिका पादुकोण ही नहीं, कोई तीसरी अभिनेत्री को भी अमृता प्रीतम बनाया जा सकता है। तो इंतज़ार कीजिये साहिर लुधियानवी की रोमांस अमृता प्रीतम के सेलुलॉइड संस्करण का!


नाना पाटेकर की दक्षिण से वापसी !-  क्लिक करें 

Friday 22 March 2019

क्या २०१९ में बाज़ी पलट देंगी तापसी पन्नू ?


कहा जा रहा है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू, २०१९ की गेम चेंजर साबित होंगी। ऐसा वह अपने अभिनय के बूते पर कर पाएंगी। २०१८ में, तापसी पन्नू की चार हिंदी और एक तेलुगु फिल्म रिलीज़ हुई थी। दिल जंगली, सूरमा, मुल्क और मनमर्ज़ियाँ जैसी हिंदी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर चाहे सफल रही हो या असफल, लेकिन इन सभी फिल्मों में तापसी पन्नू के अभिनय पर उंगली नहीं उठी थी।

माहौल बदला !
२०१९ में भी वह ऐसा ही करती नज़र आ रही हैं।  उनकी, इस साल की पहली फिल्म बदला रिलीज़ हो चुकी है।  इस फिल्म में वह पिंक के बाद दूसरी बार अमिताभ बच्चन के साथ हैं। इस रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म में उनकी नैना सेठी की भूमिका की प्रशंसा हो रही है। नैना पर होटल के कमरे में अपने प्रेमी की ह्त्या कर देने का आरोप लगा है। बदला बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही है और तापसी प्रशंसा बटोर रही हैं।

मिशन मंगल की वैज्ञानिक
इसी साल फरवरी में, तापसी पन्नू ने इसरो के वैज्ञानिकों के सफल मंगल ग्रह पर अपना यान भेजने के कथानक पर, निर्देशक जगन शक्ति की फिल्म मिशन मंगल की शूटिंग पूरी की है।  फिल्म में वह, इसरो के नेविगेशन एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में काम करने वाली कृतिका अग्रवाल की भूमिका में नज़र आएँगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी के चरित्र भी ख़ास हैं।  लेकिन, तापसी ने अब तक जैसी फिल्मों का चुनाव किया है, उससे लगता है कि मिशन मंगल में भी उनकी भूमिका ख़ास ही होगी।

शूट करेगी सांड की आँख
बदला की सफलता के दौर में, तापसी पन्नू ने जिस फिल्म की शूटिंग शुरू की, वह थी तुषार हीरानंदानी द्वारा लिखित और निर्देशित बायोपिक फिल्म सांड की आँख। पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक गाँव की दो दादियों की कहानी है, जिन्होंने साठ साल की उम्र में शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया और पदक जीते। फिल्म में तापसी पन्नू प्रकाशो तोमर और भूमि पेडनेकर चंद्रो तोमर की भूमिका में हैं।  इस फिल्म के प्रेस के लिए जारी किये गए चित्र काफी उत्सुकता पैदा करने वाले हैं।


गेम ओवर से गेम चेंजर
तापसी पन्नू तमिल और तेलुगु भाषा में बनाई जा रही ड्रामा थ्रिलर फिल्म गेम ओवर से चार साल बाद, तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं।  इस फिल्म के पोस्टरों में वह व्हील चेयर में बैठी नज़र आ रही हैं। इससे, फिल्म में उनका चरित्र काफी रहस्यमयी लगता है। इन फिल्मों के ज़रिये तापसी पन्नू २०१९ में अभिनय के नए आयाम स्थापित कर सकती है। 


१९७१ के युद्ध की ‘विजय’ कहानी में अजय देवगन- क्लिक करें

Thursday 7 March 2019

अमिताभ बच्चन को टक्कर दे रही है ब्री लार्सन


बॉलीवुड की किसी हिंदी फिल्म की दृष्टि से देखें तो अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म क्राइम थ्रिलर फिल्म बदला के लिए बॉक्स ऑफिस खुला हुआ है।  क्योंकि, तीन तलाक़ पर डॉक्टर अलीना खान की फिल्म कोड ब्लू तलाक़ और बिलकुल अनजाने चेहरों वाली फिल्म ये सुहागरात इम्पॉसिबल कोई मुक़ाबला हो भी नहीं सकती हैं।  इसके बावजूद, अमिताभ बच्चन की पिंक जोड़ीदार तापसी पन्नू के साथ फिल्म बदला सिर्फ ७५०  स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है।  बदला से कहीं  ज़्यादा स्क्रीन्स पर तो सोलो वुमन सुपर हीरो फिल्म कैप्टेन मार्वल रिलीज़ हो रही है ।


अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल का बदला 
ऐसा नहीं कि बदला के स्क्रीन्स, हॉलीवुड की फिल्म ने छीन लिए । बदला से बदला ले रही हैं अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल, कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी और विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक । यह तीनों फ़िल्में आज भी बढ़िया कारोबार कर रही है और आगे भी करते रहने की उम्मीद है । इसलिए, वितरक और प्रदर्शक इन तीन फिल्मों के ज्यादा स्क्रीन्स बदला के लिए छोड़ना नहीं चाहते ।


हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों के दर्शक 
लेकिन, हॉलीवुड की फिल्म कैप्टेन मार्वल का मामला बिलकुल दूसरा है । हॉलीवुड की फिल्मों, ख़ास तौर सुपर हीरो फिल्मों का एक बड़ा दर्शक दर्शक वर्ग है । इन दर्शकों को, मार्वल की पहली महिला सुपर हीरो सोलो फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है । वंडर वुमन की बाद, ब्री लार्सन की कैप्टेन मार्वल हिंदी दर्शकों का अच्छा मनोरंजन कर सकती है । इसके अलावा फिल्म को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जा रहा है । इसलिए, स्वाभाविक तौर पर पूरे देश में कैप्टेन मार्वल की स्क्रीन्स बदला से कहीं ज्यादा होंगी ।


स्पेनिश थ्रिलर फिल्म की बदला 
सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का अपना एक दर्शक वर्ग है । क्राइम थ्रिलर उन्हें ज्यादा आकर्षित करती है । बदला की कहानी स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल पर आधारित है । स्पेनिश फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी । बदला में अपने प्रेमी की हत्या के आरोप में फंसी तपसी पन्नू को छुडाने की कोशिश उनके वकील अमिताभ बच्चन करेंगे । फिल्म का निर्देशन उन सुजोय घोष का है, जिन्होंने कहानी जैसी थ्रिलर फिल्म बनाई थी ।


बदला के २-३ करोड़ से कैप्टेन मार्वल कितनी ज़्यादा ? 
बदला की ओपनिंग २-३ करोड़ होने की भविष्यवाणी की जा रही है । सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे दर्शकों की प्रतिक्रिया, बदला के कारोबार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी । ऐसे में यह देखना होगा कि कैप्टेन मार्वल बदला से कितना ज्यादा कारोबार कर ले जाती है !


आज भी बड़ी मस्त मस्त है रवीना टंडन - क्लिक करें 

Monday 18 February 2019

खेतों में क्या कर रही हैं भूमि और तापसी ?


आजकल, बॉलीवुड के दो मशहूर अभिनेत्रियों भूमि पेडनेकर और तापसी  पन्नू को खेतों में ट्रेक्टर चलाते, बीज बोते, दवाओं का छिड़काव करते देखा जा सकता है।

वह पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाटों की महिलाओं में पहनी जाने वाली पोशाकों में नज़र आती हैं।  उनके बोलने और बातचीत करने का ढंग भी देहाती जैसा है। लेकिन, यह सब कुछ ऑन स्क्रीन है।

वह अनुराग कश्यप की, तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म सांड की आँख की शूटिंग कर रही हैं।  पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो शूटर बहनो की यह कहानी हौसला न खोने और कुछ भी कर गुजरने की है।


इस रियल स्टोरी के दो मुख्य चरित्र चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर हैं।  इन दोनों महिलाओं ने ५० साल की उम्र में बन्दूक चलना सीखा और भिन्न प्रतियोगिताएं में पदक जीते।

इस फिल्म का पहले नाम वुमनिया था। लेकिन,विवाद के कारण अनुराग कश्यप को यह टाइटल बदलना पड़ा।  सांड की आंख का निर्माण अनुराग  कश्यप के साथ रिलायंस एंटरटेनमेंट कर रहे हैं।

दिलचस्प होगा ईद २०२० पर दो दिग्गज हॉलीवुड फिल्मों का टकराव -  क्लिक करे

Saturday 9 February 2019

अनुराग कश्यप की वुमनिया बनी सांड की आँख


लेख का टाइटल विचित्र है, क्योंकि अनुराग कश्यप की फिल्म का नाम ही ऐसा  विचित्र है।  अभी तक वुमनिया टाइटल से चर्चित अनुराग कश्यप की, पटकथा लेखक तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म का टाइटल बदल कर सांड की आँख रख दिया गया है।

महिला शार्प शूटर हैं सांड की आँख 
यह फिल्म पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो महिला शार्प शूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर  की है, जिन्होंने बूढी हो जाने के बाद पिस्तौल शूटिंग  के कई मैडल जीते।  इन दो महिलाओं के जीवन संघर्ष पर फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर यह किरदार कर रही हैं।  फिल्म की कहानी के अनुरूप वुमनिया टाइटल सटीक लगता था।  क्योकि, महिला प्रधान कहानी पर फिल्म का नाम महिलाओं जैसा महिलाओं की पहचान करता ही होना चाहिए। परन्तु यह सांड की आँख ! कुछ समझ में नहीं आता है।

क्यों हैं खफा अनुराग !
लेकिन, समझने के लिए है अनुराग कश्यप का गुस्सा।  दरअसल, वुमनिया टाइटल, फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रीतिश नंदी ने रजिस्टर करा रखा है।  प्रीतिश नंदी इस टाइटल के साथ कोई फिल्म बनाना चाहते थे।  जब, अनुराग  कश्यप अपनी फिल्म का टाइटल रजिस्टर कराने गए तो उन्हें मालूम हुआ कि इस टाइटल को पीएनसी यानि प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन ने रजिस्टर करा रखा है।  बिना उनकी इज़ाज़त के, न तो अनुराग इस टाइटल का उपयोग कर सकते थे, न ही फिल्म को सेंसर पास कर सकता था।


हो के मज़बूर.....! 
आज अनुराग कश्यप ने बदले टाइटल के साथ, अपनी फिल्म का ऐलान करते हुए, अपनी भंडास सोशल मीडिया पर उड़ेली।  इस से मालूम होता है कि अनुराग कश्यप इस टाइटल को पाने के लिए प्रीतिश नंदी के पास गए थे।  लेकिन, बकौल अनुराग कश्यप प्रीतिश नंदी ने ऐवज में एक करोड़ की मांग रख दी।  हालाँकि, वुमनिया शब्द का पहला उपयोग, अनुराग कश्यप की ही फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के ओ वुमनिया में हुआ था।  इस लिहाज़ से वह, इस पर  इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स रखते थे।  लेकिन, सेंसर नियमों के कारण, वह बिना वुमनिया के रजिस्टर हुए, इस टाइटल से फिल्म रिलीज़ नहीं करवा सकते थे।

शूटिंग कल से 

इसलिए, अनुराग कश्यप ने, वुमनिया को सांड की आँख में बदलते हुए, प्रीतिश नंदी को ट्वीट किया, "आप  टाइटल पर बैठ कर गर्म कीजिये। उम्मीद है कि इस टाइटल से अपनी कंपनी के लिए कुछ  अच्छा सा निकालेंगे।" फिल्म की शूटिगं कल से शुरू हो जाएगी।





दरियागंज में फलों का रस बेचेंगे आमिर खान !- क्लिक करें 

Sunday 20 January 2019

अब शूटर तपसी पन्नू (Tapsee Pannu)


फिल्म मनमर्ज़ियाँ में, तापसी पन्नू से विक्की कौशल का घपाघप चुम्बन करवाने के बाद, अब निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने, तापसी के हाथों में बन्दूक थमा दी है।

हालाँकि, तापसी पन्नू ने फिल्म नाम शबाना में बन्दूक थाम कर एक एजेंट की भूमिका की थी। इस लिहाज़ से तापसी दूसरी बार बन्दूक थाम रहे होंगी। लेकिन, यह दोनों किरदार बिलकुल भिन्न हैं।

निर्माता अनुराग कश्यप की तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म वूमनिया में, तापसी पन्नू एक महिला शूटर की भूमिका में होंगी।


सूत्र बताते हैं कि वूमनिया में तापसी पन्नू का किरदार रियल लाइफ दो शूटरों प्रकाशी और चंदो तोमर से प्रेरित है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की इन दोनों शूटरों ने काफी उम्र गुजर जाने के बाद शूटिंग सीखी और राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते।  चंद्रो को आज भी बच्चे शूटर दादी के नाम से बुलाते हैं। यह दोनों चरित्र महिला सशक्तिकरण के लिहाज़ से महत्वपूर्ण हैं।

इस भूमिका के लिए तापसी पन्नू पिस्तौल से निशाना आजमा रही हैं।  ऐसा प्रतीत होता है कि वूमनिया की कहानी फ्लैशबैक में होगी।  क्योंकि, फिल्म में तापसी पन्नू के ६० साल की बूढी शूटर नज़र आने के लिए विदेश से मेकअप आर्टिस्ट बुलाये जाएंगे।

वूमनिया की ज़्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में की जाएगी। पिछले दिनों, तापसी पन्नू को, पति पत्नी और वह से यकायक निकाल कर तापसी पन्नू को ले लिया गया था।  इससे तापसी पन्नू काफी आहत थी।  क्या वूमनिया की सशक्त भूमिका उन्हें तसल्ली दे सकेगी

Thursday 6 December 2018

अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन से बदला लेंगे शाहरुख़ खान


आजकल, निर्देशक सुजॉय घोष फिल्म बदला की शूटिंग कर रहे हैं। इसका एक शिड्यूल पूरा भी हो चुका है। सुजॉय की फिल्म बदला, स्पेनिश थ्रिलर कंत्राटिएम्पो की हिंदी रीमेक है।

कंत्राटिएम्पो (२०१६) की कहानी दिलचस्प है।  फिल्म में एक कारोबारी पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप लगता है।  वह बेल पर बाहर आता है। उसकी वकील उसे छुड़ाने के लिए जी जान से लगी हुई है। निर्देशक ओरिओल पाओलो की इस फिल्म को अंग्रेजी में द इनविजिबल गेस्ट शीर्षक के साथ रिलीज़ किया गया था।

सुजॉय घोष ने, इस फिल्म में पिंक की अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की स्टारकास्ट को अहम् भूमिकाओं में लिया है।  अमिताभ  बच्चन, हत्या की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी बने हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू वकील की भूमिका की है।


फिल्म का निर्माण रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट और अज़ूरे एंटरटेनमेंट कर रहे हैं।  रेड चिल्लीज, शाहरुख़ खान की फिल्म कंपनी है। खबर है कि शाहरुख़ खान बदला में तापसी पन्नू के पति की भूमिका करने जा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान पिछली बार फिल्म भूतनाथ (२००८) में साथ नज़र आये थे। खान, अपने हिस्से की शूटिंग दिसंबर में करेंगे। उस समय तक वह, अपनी बौना किरदार फिल्म जीरो के प्रचार में व्यस्त रहेंगे। जीरो, जैसे ही २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी, शाहरुख़ खान बदला की यूनिट में शामिल हो जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में शाहरुख खान का किरदार काफी अहम् है। 

सुजॉय घोष की फिल्म बदला ८ मार्च २०१९ को प्रदर्शित होगी।   

द कपिल शर्मा शो को खान बंधुओं का साथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 24 November 2018

कानून के दंगल में अक्षय कुमार का मिशन मंगल


विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी जैसी सुंदरियों से घिरे मिशन मंगल पर जाने को तैयार अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल  कानून के लपेटे में हैं। 

स्क्रिप्ट चोरी का दावा 
अमेरिका में रहने वाली एक लेखिका और निर्देशिका राधा भारद्वाज ने यह दावा किया है कि उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चुरा कर मिशन मंगल बनाई जा रही है।  इस सन्दर्भ में वह मुंबई हाई कोर्ट भी जा चुकी हैं। लेकिन, इस फिल्म के एक निर्माता और लेखक आर बाल्की चिंतित नहीं है।


मिशन मंगल शुरू !
उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है।  इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। यह उनकी डेब्यू फिल्म है।  इस फिल्म का विषय भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों द्वारा मार्स मिशन के तहत  मंगलयान सम्प्रेक्षित करने का सफल कारनामा दिखाया जाना है। 

दावा खारिज 
राधा का इस स्क्रिप्ट को लेकर कहना था कि उन्होंने यह स्क्रिप्ट अतुल कस्बेकर से साझा की थी।  क्योंकि, अतुल कस्बेकर  २०१६ में नीरजा और २०१७ में तुम्हारी सुलु के एक प्रोडूसर थे।  मगर, राधा भारद्वाज के दावे को आर बाल्की खारिज करते हैं।  वह कहते हैं, "किसी भी चर्चित विषय पर दो कहानियां लिखी जा सकती हैं। लेकिन, वह नक़ल कैसे हो सकती हैं।  वैसे स्वागत है राधा भारद्वाज का कि वह ऑफिस आएं और स्क्रिप्ट पढ़ लें।" 


काशी की देव दीपावली में शामिल हुए अभिनेता अनिल कपूर भी -क्लिक करें