Thursday, 14 June 2018

कुछ अलग तरह से ईद पर 'जीरो' का टीज़र

पुलेला गोपीचंद बनेंगे उनके बैडमिंटन पार्टनर सुधीर बाबू !

पिछले साल, फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने, बैडमिंटन खिलाडी और कोच पुलेला गोपीचंद पर फिल्म बनाये जाने का ऐलान किया था।

यह फिल्म, दो भाषाओँ हिंदी और तेलुगु में बनाई जानी थी। 

लेकिन उस समय फिल्म में गोपीचंद की भूमिका के लिए किसी एक्टर के नाम का ऐलान नहीं किया गया था।

उस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था।

फिल्म की शूटिंग २०१८ के मध्य से शुरू होनी थी। 

अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का वक़्त आ गया लगता है। 

इस द्विभाषी फिल्म में पुलेला गोपीचंद का किरदार तेलुगु फिल्म एक्टर सुधीर बाबू करेंगे।

इस फिल्म की  पूरे देश  में अपील को देखते हुए फिल्म की कास्ट में कई जाने पहचाने चेहरे लिए जाने हैं ।

जहाँ तक सुधीर बाबू की बात है, हिंदी दर्शक उन्हें टाइगर श्रॉफ की २०१६ में रिलीज़ फिल्म बागी के खल नायक राघव के रूप में देख चुके हैं ।

सुधीर बाबु, पुलेला गोपीचंद के किरदार के सर्वथा उपयुक्त हैं । क्योंकि, वह खुद बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं । वह नेशनल स्कूल गेम्स में रनर-अप रहे ।

ख़ास बात यह है कि वह बैडमिंटन में पुलेला गोपीचंद के साथी भी हुआ करते थे ।

इस प्रकार से, उनमे एक बैडमिंटन खिलाड़ी के हावभाव और शारीरिक गठन है ।


जब अजित विश्वासम कुमार ने टाला सिम्बा रणवीर सिंह से टकराव !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब अजित विश्वासम कुमार ने टाला सिम्बा रणवीर सिंह से टकराव !

इसे टकराव कहा जाए या तकरार, बात टल ही गई।  इस स्थिति  को सम्हाला तमिल स्टार अजित कुमार ने।

अजित कुमार सरल स्वभाव के अभिनेता हैं और उदार भी।

दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री से परिचित जानते हैं कि  वह जब तब किसी की मदद करने में नहीं हिचकते।

अजित कुमारइन दिनों अपनी शिवा  निर्देशित एक्शन फिल्म विश्वासम की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे थे।

हैदराबाद के बादविश्वासम की पूरी यूनिट को राजमुंद्री में शूटिंग करनी थी।

मगर, निर्देशक शिवा ने निर्णय लिया कि विश्वासम का राजमुंद्री वाला हिस्सा भी हैदराबाद में ही शूट हो।

लेकिन, यूनिट के पास होटल के कमरे उसी दिन तक के लिए थे।  इन तमाम कमरों को, लक्ज़री रूम सहित, सिम्बा की यूनिट को दे दिया गया था।

अजित कुमार, जिस लक्ज़री रूम में रह रहे थे, वह सिम्बा एक्टर रणवीर सिंह को अलॉट हो गया था।

यूनिट ने निर्णय लिया कि कमरे के बारे में रणवीर सिंह से बात की जाएगी।

लेकिन, अजित कुमार को जब यह बात मालूम हुई तो उन्होंने स्थिति को सम्हालने की बड़ी कोशिश की। उन्होंने, यूनिट को रणवीर सिंह से बात करने से रोक दिया।

उन्होंने खुद के लिए एक साधारण कमरा ही रखना उचित समझा।

इस प्रकार से, विश्वासम की यूनिट का सिम्बा यूनिट से टकराव टल गया।

रणवीर सिंह, आजकल जूनियर एनटीआर की हिट फिल्म टेम्पर के हिट रीमेक सिम्बा की शूटिंग के लिए हैदराबाद में है। 
 
अजित कुमार की फिल्म विश्वासम दीवाली २०१८ के वीकेंड की रिलीज़ के लिए तेज़ गति से शूट कर रही है। 


रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

जुम्मा चुम्मा दे दे यानि यामी गौतम चाहे चुम्मा (फोटो) - देखने के लिए क्लिक करें 

जुम्मा चुम्मा दे दे यानि यामी गौतम चाहे चुम्मा (फोटो)

दस का दम के सेट पर सलमान खान के सामने डांसिंग अंकल डब्बू

अपने डांसिंग वीडियो के लिए फेमस हुए संजीव श्रीवास्तव यानी डब्बू अंकल को कौन नहीं जानता। 

जल्द ही आप उन्हें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो दस का दम में देख सकेंगे।

संजीव श्रीवास्तव के वीडियो तो सबने देखे, लेकिन कोई यह नहीं जानता कि उनकी कहानी क्या है। 

जब संजीव ने सलमान खान के साथ एपिसोड शूट किया तो उन्होंने सलमान को भी अपनी धुन पर नाचने को मजबूर कर दिया। दोनों ने सिग्नेचर डांस स्टेप भी किया।

फेमस डांस मूव्स के अलावा, सलमान यह जानने को उत्सुक दिखे कि संजीव श्रीवास्तव की वास्तविक कहानी क्या है।

उन्होंने यह जानने की जिज्ञासा दिखाई कि किस तरह वीडियो वायरल हुआ और जब पूरा देश संजीव श्रीवास्तव को जान गया तब उन्हें क्या महसूस हुआ।

उन्हें लोग डब्बू अंकल के नाम से भी जानते हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले साल उनका छोटा भाई दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन एक्सीडेंट में मारा गया। इस स्थिति ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया। उनकी मां बहुत ज्यादा ट्रॉमा में चली गई।

इस घटना के बाद से मां ने कभी घर नहीं छोड़ा और यहां तक कि मुस्कराई भी नहीं है। उन्होंने रिश्तेदारों और पास-पड़ोसियों से मिलना-जुलना भी छोड़ दिया।

जब उन्होंने घर में चहल-पहल सुनी तो पहली बार वे नीचे उतरी। सिर्फ यह जानने के लिए घर में अचानक क्या हो गया है।

संजीव का वीडियो देखने के बाद वह मुस्कराई और यह वाकई में लंबे समय बाद था कि वह मुस्कराई थी। संजीव ने अपनी मां को ऐसे हंसते देखा तो नाचने लगे और उन्हें लगा कि वे सातवें आसमान पर हैं।

संजीव ने कहा, “मैं इस वीडियो के लिए किसी से भी पैसे नहीं चाहता।

मैं खुश हूं कि लोगों ने इसका लुत्फ उठाया। मैं आभारी हूं कि लोगों ने वीडियो को इतना पसंद किया।

वीडियो को मिले रेस्पांस की वजह से ही मां पहली मंजिल से नीचे आई और उन्होंने वीडियो देखा। वह इतने लंबे अरसे बाद मुस्कराई। मैं उनका मुस्कराता चेहरा देखने को तरस गया था। 

मैं खुश हूं कि उनकी मुस्कान लौट आई है और इस घटना ने कहीं न कहीं उन्हें मेरे छोटे भाई के असामयिक निधन से उबरने में मदद की।


इस वीडियो न केवल डब्बू अंकल की मां के चेहरे पर मुस्कराहट लाई बल्कि पूरे देश को उनका फैन बना दिया!


ट्विटर की मोस्ट एंगेजिंग एक्टरेस आलिया भट्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ट्विटर की मोस्ट एंगेजिंग एक्टरेस आलिया भट्ट

इन दिनों आलिया भट्ट युवाओं की पहली पसंद बन गयी हैं।

आलिया, अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ट्रेंडी लुक्स के ज़रिये ट्विटर पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहीं हैं।

इसीलिए, वह ट्विटर पर मोस्ट एंगेजिंग एक्ट्रेस ऑफ बॉलीवुडबन गयी हैं। 


स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के मुताबिक आलिया भट १०० अंकों के साथ मोस्ट एंगेजिंग एक्ट्रेस ऑन ट्विटर बन गयी हैं।

यह आंकड़े यूएस की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गयें हैं।

हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी होने की वजह से खबरों में छायी हुई थी।

जहाँ आलिया पहली स्थान पर हैं। वहीं 89 अंकों के साथ खूबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा ट्विटर पर दूसरे स्थान पर हैं।

दीपिका पादुकोण 76 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा निकाले गए आंकड़ों के मुताबिक 64 अंकों के साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज चौथे स्थान पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय आइकन प्रियंका चोपड़ा 63 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर पहुँच गयी हैं। 


स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहतें हैं, "आलिया की फिल्म राजी बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड क्लब में पहुँचने में कामयाब हुई हैं। वह रणबीर कपूर और बिग बी के साथ ब्रम्हास्त्र भी कर रही हैं। सितारा बहुल फिल्म कलंक में भी वह वरुण धवन की जोड़ीदार हैं।

पिछले दिनों आलिया और रणबीर कपूर के लिंक-अप्स की खबरें सुर्खियों में थी। पब्लिक इवेंट में वह दोनों अक्सर एक साथ देखे जा रहे हैं।

जिसकी वजह से ट्विटर पर आलिया के बारे में सबसे ज्यादा पोस्ट हुए।

और तो और आलिया के बारे में रहे पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक और ट्विट-रिट्विट किया गया।

इसीलिए, आलिया ट्विटर पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी बन गयी हैं।


करीना कपूर की जगह 'आपला मानुष' सोनाक्षी सिन्हा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

करीना कपूर की जगह 'आपला मानुष' सोनाक्षी सिन्हा !

आखिरकार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा आ ही गई है ।

आशुतोष गोवारिकर ने निर्माता अजय देवगन की पहली मराठी फिल्म आपला मानुष के हिंदी रीमेक के अधिकार अजय देवगन से खरीद लिए थे।

मराठी आपला मानुष में नाना पाटेकर ने एक पिता की भूमिका की थी, जो अपने बेटे और बहु के साथ शहर में रह रहा है।  इन तीनों को शहरी ज़िन्दगी की क्या क्या कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं और इससे इन तीनो के सम्बन्ध किस प्रकार प्रभावित करती है, इसका चित्रण सतीश रजवाड़े की फिल्म में हुआ था।

आशुतोष ने जब अपने हिंदी रीमेक की कास्ट का ऐलान किया तो सबसे पहला नाम करीना कपूर का था।

करीना कपूर को अपाला मानुष के हिंदी रीमेक की पटकथा पसंद भी आई थी।  लेकिन, गृहस्थी की व्यस्तता और अपने कमिटमेंट के कारण करीना कपूर को  आशुतोष गोवारिका की फिल्म छोड़नी पड़ी।

करीना कपूर खान, निर्माता करण जौहर की राज मेहता निर्देशित अनाम फिल्म मे अक्षय कुमार की नायिका बन कर आ रही थी।  यह ऐसे जोड़े की कहानी है, जो बच्चा चाहता है।  चूंकि, इन दोनों के बच्चा नहीं हो सकता है, इसलिए वह सरोगेसी का सहारा लेते हैं।

करीना के करण जौहर की फिल्म में चले जाने के बाद आशुतोष गोवारिकर ने सोनाक्षी सिन्हा से बातचीत शुरू कर दी।  सोनाक्षी सिन्हा भी आपला मानुष जैसे गंभीर विषय का हिस्सा बनना चाहती थी।

यहाँ बता दें कि जिन दिनों आशुतोष गोवारिका फिल्म मोहनजोदड़ो के लिए कास्ट का चयन कर रहे थे, उस समय हृथिक रोशन की नायिका के बतौर वह सोनाक्षी सिन्हा को लेना चाहते थे।

सोनाक्षी सिन्हा भी इस प्रागैतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी। लेकिन, किन्ही कारणों से बात नहीं बन सकी।

इस प्रकार से सोनाक्षी सिन्हा का आशुतोष गोवारिका की फिल्म की नायिका बनने का सपना अब पूरा हो रहा है।


रेस ३ के लिए धर्मेंद्र ने दी सलमान खान को शुभकामनायें- देखने के लिए क्लिक करें 

नज़र न लगे! - रेस ३ के लिए धर्मेंद्र ने दी सलमान खान को शुभकामनायें

१५ अगस्त को रिलीज़ होगी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड

रिलेक्सो चप्पलों के लिए श्रुति हासन के साथ शाहिद कपूर

तैवान में पहली बार हॉलीवुड के सितारे : पॉल रड और एवंजलीने लिली (promotion of ANT-MAN AND THE WASP)

पॉल रड और एवंजलीने लिली

एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड 

पॉल रड 



इस साल दीवाली बॉक्स ऑफिस पर होगा दक्षिण का धमाका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इस साल दीवाली बॉक्स ऑफिस पर होगा दक्षिण का धमाका !

इस साल दीवाली पर (७ नवंबर) हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर दीवाली  धमाका का आयोजन हो रहा है। लेकिन, पूरे देश में छाये रहेंगे दक्षिण के सितारे।
 
हिंदी की दो फ़िल्में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और  हाथी मेरे साथी ७ नवंबर को रिलीज़ होंगी। 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, यशराज फिल्म्स के बैनर की विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित एक्शन एडवेंचर फिल्म है।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका  में होंगे। 

दूसरी फिल्म हाथियों के संरक्षण पर हाथी मेरे  साथी का निर्देशन प्रभु सोलोमन द्वारा किया गया है।इस फिल्म में दक्षिण के बाहुबली  स्टार राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका है।  यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी बनाई गई है। 

दक्षिण में तो फिलहाल दक्षिण के तीन सुपरस्टार की बड़ी फ़िल्में  टकराने की मुद्रा में हैं। 

निर्देशक सेल्वाराघवन की तमिल गैंगस्टर फिल्म एनजीके ७  नवंबर को  रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता एस आर प्रकाशबाबू और एस आर प्रभु की फिल्म एनजीके (नंदा गोपालन कुमारन) के नायक सुरिया है।  इस  फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सई पल्लवी, जगपति बाबू और रामकुमारन गणेशन की जैसे सितारे भी झिलमिलायेंगे। 

एनजीके को टक्कर देने के लिए दूसरे दो तमिल सुपर स्टारों की फिल्में भी रेस में हैं। 

तमिल स्टार अजित कुमार की शिवा निर्देशित एक्शन फिल्म विश्वासम की शूटिंग भी ७ नवंबर की रिलीज़ के लिए तेजी से की जा रही है।  इस फिल्म में नयनतारा और रोबो शंकर जैसे नाम भी शामिल हैं। 


तीसरी फिल्म विजय की पोलिटिकल एक्शन फिल्म दलपती ६२ है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरतकुमार, प्रेम कुमार और योगी बाबू की भी भूमिकाये हैं।  इस फिल्म  निर्देशक ए आर मुरुगदास हैं।  




सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स ४ की झलक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स ४ की झलक

बार्सिलोना स्पेन में नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ थिएटर ओनर्स द्वारा सिने यूरोप का हर साल आयोजन किया जाता है। 
  
इस आयोजन में हॉलीवुड तथा दुनिया के दूसरे देशों की फिल्मों के टीज़र/ट्रेलर/फर्स्ट लुक प्रदर्शित किये जाते हैं। इस साल ११ से १४ जून तक हुए इस आयोजन में हॉलीवुड के बड़े स्टूडियोज की फिल्मों की झलक देखने को मिली।

इस दौरान हॉलीवुड के कई बड़े स्टूडियोज ने अपनी आने वाली फिल्मों के टीज़र/ट्रेलर प्रदर्शित किये।

इस साल के पहले पांच महीनों में ही, बॉक्स ऑफिस पर ४ बिलियन का आंकड़ा पार कर चुकी डिज्नी ने अपनी फिल्मों द लायन किंग, अलादीन और डम्बो के टीज़र दिखाए।

इन फिल्मों के अलावा पिक्सर की एडवेंचर टॉय स्टोरी ४ का टीज़र भी ख़ास था। जोश क्लूनी निर्देशित यह फिल्म जून २०१९ में रिलीज़ होगी।

मार्वेल यूनिवर्स ने पिछले दिनों ही अपनी स्थापना के १० साल १६ बिलियन डॉलर के बॉक्स ऑफिस कीर्तिमान के साथ मनाये।

केविन फीज ने सिनेमा यूरोप में दिखाने के लिए ३ मई २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म एवेंजर्स ४ और मार्च २०१९ में रिलीज़ होने जा रही ब्री लार्सन की फिल्म कैप्टेन मार्वल के टीज़र भी दिखाए।

६ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फिल्म अंट मैन एंड द वास्प का टीज़र भी बेहद ख़ास था।


आज रिलीज़ होंगे तो टीज़र/ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आज रिलीज़ होंगे दो टीज़र/ट्रेलर

आज दो फिल्मों के टीज़र जारी होंगे।

दो घंटे से भी काम समय बाद, धर्मेंद्र और उनके दो बेटों बॉबी देओल और सनी देओल की एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का टीज़र जारी होगा। 

यह फिल्म, २०११ में रिलीज़, इसी तिकड़ी के एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना की तीसरी कड़ी है।  यमला पगला दीवाना के दो साल बाद, २०१३ में यमला पगला दीवाना २ रिलीज़ हुई थी।  अब पांच साल बाद तीसरी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 

यमला पगला दीवाना सीरीज की फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इन फिल्मों में निर्देशक और नायिकाएं बदलती रही हैं। 

यमला पगला दीवाना का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था।  दूसरी फिल्म के डायरेक्टर संगीत सिव्न थे। यमला पगला दीवाना फिर से के डिरेकोट नवनीयत सिंह हैं। 

पहली यमला पगला दीवाना में नायिकाये कुलराज रंधावा और एमा ब्राउन गैरेट थी।  यमला पगला दीवाना २ में नेहा शर्मा और क्रिस्टीना अखीवा आ गई थी।  यमला पगला दीवाना फिर से में दक्षिण की दो बड़ी अभिनेत्रियां काजल अग्रवाल  और कृति खरबंदा आ गई है। 
दूसरी फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन की लवरात्रि है।

इस फिल्म से सलमान  खान के बहनोई आयुष शर्मा का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  आयुष के साथ एक और नया चेहरा वरिमा हुसैन का भी डेब्यू हो रहा है। 

 फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला की भी यह पहली फिल्म है। 


इस फिल्म के टीज़र के रिलीज़ के  होने के  बारे में सलमान खान ने  ट्वीट किया, "सिर्फ आपको ये बताने, आज अर्ली गुड मॉर्निंग। लवरात्रि का टीज़र आज शाम तीन बजे आएगा।"



दो घंटे बाद यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

दो घंटे बाद यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर

सलमान खान को चैलेंज करेंगे सलमान खान !

त्यौहार के लिहाज़ से ईद उल फ़ित्र या ईद उल अजहा या फिर सिनेमा के ख्याल से सलमान खान, एक दूसरे के पर्याय बन चुके है। ईद पर, सलमान खान की फ़िल्में रिलीज़ होती हैं और बड़ा मुनाफा कमाती हैं। हालाँकि, २००९ से अब तक ईद का त्यौहार सलमान खान की फिल्मों के लिए बुक रहने लगा है। लेकिन, २००९ से पहले दूसरे एक्टर्स की फ़िल्में भी रिलीज़ होती थी।  यह फ़िल्में सफल भी हुई हैं।  इससे साफ़ है कि ईद का दर्शक मनोरंजन करने निकलता है, न कि सलमान खान को ईद देने। 


२००९ से पहले
सलमान खान की वांटेड से पहले यानि २००९ से पहले सलमान खान की फ़िल्में ईद (ईद उल फ़ित्र या ईद उल अजहा) को रिलीज़ होना ज़रूरी नहीं था। किसी भी अभिनेता की फिल्म ईद के माहौल का फायदा उठाने के लिए रिलीज़ होती थी।  काफी फ़िल्में हिट भी हुई हैं।  मसलन, निर्देशक प्रियदर्शन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया ईद वीकेंड पर १२ अक्टूबर २००७ को रिलीज़ हुई थी।  अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ८४ करोड़ का कारोबार किया था। २००७ में भूल भुलैया के मुक़ाबले रानी मुख़र्जी, कोंकणा सेन शर्मा, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन की प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म लगा चुनरी में दाग भी रिलीज़ हुई थी। लेकिन, इस फिल्म को ख़ास सफलता नहीं मिली। २००८ में भी ईद के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए बॉलीवुड की दो फ़िल्में एक्शन फिल्म किडनैप और फ़न्तासी फिल्म द्रोणा। उम्मीद की जा रही थी कि अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के फ़न्तासी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार करेगी।  लेकिन, फिल्म बुरी तरह से पिटी।  इस लिहाज़ से द्रोणा के साथ २ अक्टूबर २०१८ को रिलीज़ संजय दत्त, इमरान खान, मिनिषा लाम्बा और विद्या मालवडे की फिल्म किडनैप ने ३० करोड़ के बजट के मुक़ाबले ८५ करोड़ का कारोबार किया। 

२००९ के बाद सलमान खान
ईद उल फ़ित्र को सलमान खान का ईदी देने वाला त्यौहार बनाया वांटेड ने।  प्रभु देवा निर्देशित तेलुगु हिट पोकिरी की हिंदी रीमेक फिल्म वांटेड ने बॉक्स ऑफिस पर ६० करोड़ बटोरे।  इस फिल्म ने सलमान खान के लिए १०० करोड़ क्लब का रास्ता खोल दिया।  दिलचस्प तथ्य यह था कि प्रभु देवा की इस फिल्म ने निर्देशक अनुराग सिंह की क्रिकेट पर फिल्म दिल बोले हड़िप्पा की बुरी तरह से पिटाई कर दी।  यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर से निकली और रानी मुख़र्जी, शाहिद कपूर और अनुपम खेर अभिनीत फिल्म थी।  इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन २३.७० करोड़ था।

डेब्यू ने बनाया सलमान खान को सुलतान
सलमान खान को आज का बॉक्स ऑफिस का सुल्तान बनाने में दो डेब्यू ख़ास रहे। सलमान खान की पहली हिट फिल्म वांटेड (२००९) के निर्देशक प्रभु देवा की बतौर निर्देशक पहली हिंदी फिल्म वांटेड थी। इस फिल्म की सफलता के बाद, २०१० में भी, सलमान खान को एक डेब्यू निर्देशक का साथ मिला।  यह डेब्यूटांट निर्देशक थे फिल्मकार अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप। दबंग के लेखक और निर्देशक अभिनव कश्यप ही थे। अभिनव ने सलमान खान को चुलबुल पांडेय का अनोखा चोला पहनाया।  सलमान खान इसमें फिट भी बैठ गए।  दबंग से, जिस सोनाक्षी सिन्हा के साथ सलमान खान की जोड़ी बनी थी, उनकी भी दबंग पहली फिल्म थी।  इस फिल्म ने सलमान खान को १०० करोड़ क्लब में पहुंचाया।

पहली बार करीना कपूर के साथ सफल सलमान खान
२०११ में सलमान खान और करीना कपूर खान की फिल्म बॉडीगार्ड ने नया कीर्तिमान बनाया था।  बॉडीगार्ड से पहले तक, सलमान खान और करीना कपूर की जोड़ी ने क्योंकि और मैं और मिसेज खन्ना जैसी फ़िल्में की थी।  लेकिन दीवाली वीकेंड पर  रिलीज़ होने के बावजूद यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी।  लेकिन, ईद २०११ पर रिलीज़ इस जोड़ी की बॉडीगार्ड ने १६० करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म के बाद सलमान खान और करीना कपूर की ईद वीकेंड पर रिलीज़ दूसरी फिल्म बजरंगी भाईजान (१७ जुलाई २०१५) को भी बड़ी सफलता मिली। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में ५०० करोड़ का कारोबार किया।

कबीर खान के साथ सलमान खान की खट्टी-मिट्ठी ईद
कबीर खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म जॉन अब्राहम के साथ काबुल एक्सप्रेस थी। कबीर खान की दूसरी फिल्म न्यू यॉर्क भी जॉन अब्राहम के साथ थी। हालाँकि, यह दोनों फ़िल्में हिट हुई थी।  लेकिन, कबीर खान को बड़ी सफलता मिली सलमान खान के साथ फिल्म एक था टाइगर (२०१२)  से। एक था टाइगर ने १९८ करोड़ बटोरे।  दूसरी फिल्म बजरंगी भाईजान (२०१५) ने तो सलमान खान का का डंका पूरी दुनिया में बजा दिया । जब, इस जोड़ी की तीसरी फिल्म ट्यूबलाइट ईद २०१७ में रिलीज़ हो रही थी तो उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।  लेकिन, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १२१ करोड़ ही कमाए।  बड़े बजट के कारण सलमान खान और कबीर खान जोड़ी की तीसरी फिल्म फ्लॉप फिल्मों में शुमार की गई।  इसके साथ ही सलमान खान और कबीर खान जोड़ी भी टूट गई।

साजिद नाडियाडवाला से मिली किक
सलमान खान के करियर को एक बार फिर डेब्यूटांट डायरेक्टर से किक मिली। फिल्म निर्माता  साजिद नाडियाडवाला का  फिल्म किक से निर्देशक के तौर पर डेब्यू हो रहा था।  इस फिल्म में सलमान खान की जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ जोड़ी पहली बार बन रही थी।  किक ने बॉक्स ऑफिस पर २३३ करोड़ का कारोबार कर सलमान खान के करियर को बड़ी किक दी। इस फिल्म ने सलमान खान को पहली बार २०० करोड़ क्लब में जाने का मौक़ा दिया। किक के बाद सलमान खान के करियर को किक पर किक मिलती चली गई। ईद के हर नए साल, सलमान खान नए क्लब में शामिल होते चले गए।  अली अब्बास ज़फर की कुश्ती पर फिल्म सुलतान ने सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का सुल्तान बना दिया।  इस फिल्म ने सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ क्लब में पहुंचा दिया। 

इसलिए चुनौतीपूर्ण है बॉक्स ऑफिस पर रेस
सलमान खान की ईद २०१८ में रिलीज़ होने जा रही फिल्म रेस ३, हिट रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है। परन्तु रेस ३ का अपनी पहली दो फिल्मों से कोई मुक़ाबला नहीं है।  रेस ३ को रेस के ६२ करोड़ और रेस २ के ९३ करोड़ से कोई मुक़ाबला नहीं करना है।  रेस और रेस २ सैफ अली खान की फ़िल्में थी। जबकि, रेस ३ में अनिल कपूर, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, बॉबी देओल और डेज़ी शाह के बावज़ूद सलमान खान की फिल्म कहा जा रहा है। इस फिल्म का मुक़ाबला पिछली फिल्म ट्यूबलाइट से भी नहीं है।  ट्यूबलाइट तो सलमान खान की ईद में फ्लॉप फिल्मों में शामिल है।  इसलिए, सलमान खान को खुद से और खुद की बजरंगी भाईजान, सुल्तान, किक और एक था टाइगर से करना है।  यह फ़िल्में सलमान खान के करोड़ के नए क्लब बनाने वाली फिल्म थी।  रेस ३ को काफी महँगा बेचा गया है। अगर, रेस ३ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ३०० करोड़ से ज़्यादा भी होता है तो सलमान खान के लिए मात की बात है। उन्हें तो अब हर फिल्म के साथ नया क्लब बनाना है।  फिर उनके सामने बाहुबली २ की भी तो बड़ी चुनौती है।  क्या वह ४०० करोड़ का क्लब पर कर बाहुबली २ के ५०० करोड़ क्लब में प्रवेश पा सकेंगे ?


फिल्म भागते रहो का टीज़र  - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 12 June 2018

फिल्म भागते रहो का टीज़र

फिल्म तेरी भाभी है पगले का कन्फ्यूज्ड लवर गीत