भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 18 October 2019
फिल्म Saand Ki Aankh का गीत Baby Gold
Labels:
Music Video,
Zee Music Company,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म Marjaavaan का गीत Thodi Jagah
Labels:
Music Video,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Paagalpanthi के ८ करैक्टर पोस्टर
Labels:
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sadak 2 की शूट के ४०वे दिन लोकेशन पर भट्ट बहनें (Alia Bhatt and Pooja Bhatt)
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मुम्बई में INOX द्वारा दुनिया का पहला MEGAPLEX
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स १८ अक्टूबर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday 17 October 2019
यह दिवाली टर्मिनेटर (Terminator Dark Fate) वाली!
टर्मिनेटर: डार्क फेट ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून को मूल
फ्रैंचाइज़ी सितारों लिंडा हैमिल्टन और अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ 28 साल में
पहली बार एक रोमांचक नई एक्शन-एडवेंचर में जोड़ती है –
जो वहाँ से शुरू होती है, जहाँ
टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे ने छोड़ा था। टर्मिनेटर: डार्क फैट टिम मिलर (डेडपूल)
द्वारा निर्देशित है। टर्मिनेटर डार्क फेट भारत में 1 नवंबर को अंग्रेजी,
हिंदी, तमिल, तेलुगु,
कन्नड़ और मलयालम इन छह भाषाओं में रिलीज होगी!
अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने टर्मिनेटर को अविस्मरणीय बना दिया और इसने
उन्हें मेगास्टार बना दिया। अब इस प्रतिष्ठित कैरेक्टर के रूप में "वह वापस आ
गए हैं" - जजमेंट डे से इस त्योहारी सीजन में रिलीज होने वाली टर्मिनेटर
डार्क फेट तक। लेकिन इससे पहले कि आप किंवदंती को अपने एक्सप्लोसिव बेस्ट में वापस
देखें, यहां अर्नोल्ड के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य
हैं, जिस पर हम शर्त लगाते हैं कि आप नहीं जानते
होंगे!
➢ अर्नोल्ड
श्वार्ज़नेगर एक नौजवान के रूप में वर्क आउट के लिए इतने उतारू रहते थे कि वे
सप्ताहांत में बंद स्थानीय जिम में घुस गए थे।
➢ अर्नोल्ड
श्वार्ज़नेगर के फिल्मों के प्रति प्रेम ने अमेरिका के प्रति उनके जुनून को बढ़ा
दिया और इसलिए उन्होंने प्रतिस्पर्धी बॉडीबिल्डिंग को एक एवेन्यू के रूप में देखा
जिसके माध्यम से उन्हें वहाँ जाना था। उन्होंने 20 वर्ष की आयु में मिस्टर
यूनिवर्स का खिताब जीता और सात बार मिस्टर ओलंपिया प्रतियोगिता जीती।
➢ अर्नाल्ड
श्वार्ज़नेगर 30 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म में आने से पहले ही एक खुद से
बने मिलेनियर थे। उन्होंने अपने शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में निवेश करने के लिए
स्कूल में जो कुछ सीखा, उसका इस्तेमाल रियल एस्टेट में और जिम के
उपकरण और व्यायाम की खुराक की मार्केटिंग के लिए किया।
➢ 'टर्मिनेटर'
की तैयारी में, उन्होंने एक महीने के लिए हर दिन बंदूकों के
साथ काम किया, हथियारों की स्ट्रिपिंग का अभ्यास किया और
जब तक गति स्वचालित नहीं थी, तब तक आंखों
पर पट्टी बांधकर अभ्यास किया। उन्होंने शूटिंग रेंज में घंटों हथियारों के साथ
अभ्यास किया, रिलोड या कॉकिंग करते समय बिना देखे।
➢ अर्नोल्ड
श्वार्ज़नेगर 369 ऑन-स्क्रीन हत्याओं के साथ अब तक के सबसे घातक फिल्म अभिनेता
हैं।
➢ 1975 के
मिस्टर ओलंपिया प्रतियोगिता के बाद, श्वार्ज़नेगर
ने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। 1980 में,
कॉनन के लिए अपनी भूमिका के लिए प्रशिक्षण के बाद वह अच्छी स्थिति में थे,
जब उन्होंने घोषणा की, कि वह एक
आखिरी बार भाग लेना चाहते हैं। श्वार्ज़नेगर ने केवल सात सप्ताह की तैयारी के साथ
इवेंट को जीत लिया।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
भारत के बाद राधे की भी Disha Patani
सलमान खान की
अच्छी किताब यानि गुड बुक में रहो तो चारों ओर सलमान खान ही सलमान खान होते हैं। अन्यथा कोई भी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हो सकती है। सलमान खान की गुड बुक में आ
चुकी ऎसी ही एक अभिनेत्री दिशा पाटनी है। एमएस धोनी : एन अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी
धोनी की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस दिशा पटनी का करियर, सफल फिल्म के बावजूद किसी
ठौर लगता नज़र नहीं आ रहा था।
टाइगर के साथ बागी दिशा
तभी रिलीज़
हुई टाइगर श्रॉफ के करियर की चौथी फिल्म बागी २। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर
ज़बरदस्त सफलता मिली। फिल्म में टाइगर श्रॉफ की नायिका दिशा पाटनी का करियर कुलांचे
भरने लगा। लेकिन, इस फिल्म के बाद, दिशा पाटनी की पहचान टाइगर श्रॉफ की भावी पत्नी
के तौर पर होने लगी। क्योंकि, बागी २ के प्रमोशन के दौरान टाइगर श्रॉफ दिशा को
कुछ ज्यादा प्रोटेक्ट करते नज़र आ रहे थे।
बागी ने नहीं भारत ने दी दिशा !
बागी २ की
सफलता के बावजूद, दिशा पाटनी के सामने फिल्मों का अम्बार नहीं लगा था। उनके पास
सलमान खान के साथ फिल्म भारत ज़रूर थी। लेकिन उस फिल्म में भी कैटरीना कैफ नायिका
थी। आखिरकार, भारत की शूटिंग के दौरान दिशा पाटनी के करियर को नई दिशा मिल गई। छोटी और सपोर्टिंग भूमिका के बावजूद, वह सलमान खान की गुड बुक में आने में सफल हुई। नतीजे के तौर पर
वह प्रभुदेवा के निर्देशन में, ईद २०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्म इंडियाज मोस्ट
वांटेड कॉप राधे की नायिका बना दी गई।
क्या मिलेगी दिशा ?
भारत के बाद,
राधे की नायिका बन कर, दिशा पाटनी अब बिग ब्रैकेट की एक्ट्रेस में शुमार की जाने
लगी है। उनकी, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू अभिनीत और मोहित सूरी
निर्देशित कॉमेडी फिल्म मलंग की चर्चा हो रही है। उन्हें, एकता कपूर ने अपनी अनाम कॉमेडी फिल्म की नायिका बना दिया है। इस फिल्म में वह एक पंजाबी लड़की की भूमिका कर रही है।
Labels:
Disha Patni,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wheel Chair पर नायक !
फिल्म बाईपास रोड की खासियत यह है कि इसका नायक विक्रम कपूर (नील नीतिन
मुकेश) व्हीलचेयर पर बैठा नज़र आता है।
उसकी जान खतरे में है। उस पर लगातार हमले हो रहे हैं। उस पर शहर में हो रही
हत्याओं का आरोप भी है। उसे इन अपराधों को झुठलाना भी है। ज़ाहिर है कि व्हीलचेयर पर बैठा नायक या नायिका,
फिल्म की कहानी को रहस्य के घेरे में ला सकता है। दर्शक अपनी कुर्सी पर
टिका परदे पर आँखे गडाए बैठा रहता है।
सहानुभूतिपूर्ण किरदार
एक अदद व्हीलचेयर कहानी को अहम् मोड़ दे देती है। चरित्र को दर्शकों की
सहानुभूति दिला सकती है। यही कारण है कि बड़े छोटे एक्टरों को व्हीलचेयर पर बैठने
में संकोच नहीं। फिल्म गुरु में विद्या बालन की मीनू व्हीलचेयर पर बैठ कर ही
नायिका ऐश्वर्य राय के हिस्से की सहानुभूति भी बटोर ले जाती है। फिल्म सत्ते पे
सत्ता की रंजीता की सीमा सिंह भी व्हीलचेयर के कारण सहानुभूति के केंद्र में रहती
है। चांदनी का रोहित यानि ऋषि कपूर व्हीलचेयर पर आ जाने के कारण चादनी से दूरियां
बना लेता है। इसी प्रकार से, फिल्म सीता
और गीता, खेल, आदि कुछ
फिल्मों के किरदार व्हीलचेयर पर नज़र आते हैं। इन सभी को दर्शकों की सहानुभूति
मिलती है।
जीतने वाले किरदार
वैसे व्हीलचेयर पर किरदार को दर्शकों की सहानुभूति की ज़रुरत नहीं। वह
व्हीलचेयर पर बैठ कर भी परिस्थिति का डट कर मुकाबला कर सकता है और जीत सकता है।
निर्देशक शाद अली की पिछले साल प्रदर्शित फिल्म सूरमा में दिलजीत दोसांझ ने हॉकी
के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह की भूमिका की थी। एक दुर्घटना में संदीप सिंह
व्हीलचेयर पर आ जाते हैं। इसके बावजूद वह हिम्मत नहीं हारते और हॉकी में वापसी
करते हैं। इसी प्रकार से फिल्म गेम ओवर मे तपसी पन्नू की स्वप्ना व्हीलचेयर पर एक
कमरे में बंद है। उसे कोई मारना चाहता है। लेकिन, विकलांगता
के बावजूद वह हमलावर का सामना करती है।
व्हीलचेयर पर नायक
व्हीलचेयर पर तो अमिताभ बच्चन और हृथिक रोशन भी आये हैं। बिजोय नाम्बियार
की फिल्म वजीर में हो रही हत्याओं का शक पंडित ओंकार नाथ धर पर है। लेकिन,
वह व्हीलचेयर पर है। तो वह कैसे हत्याएं कर सकता है! अमिताभ बच्चन ने
व्हीलचेयर पर बैठे हत्यारे ओमकार नाथ की भूमिका क्या खूब की थी। फिल्म गुज़ारिश में
हृथिक रोशन का किरदार एक दुर्घटना में अपने पैर खो बैठता है। फिल्म जीरो में
अनुष्का शर्मा ने भी व्हीलचेयर पर बैठी वैज्ञानिक की भूमिका की थी।
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सतरंगी Anushka Sharma
आनंद एल राय की फिल्म जीरो की असफलता
के बाद, इस फिल्म की शाहरुख खान, अनुष्का
शर्मा और कटरीना कैफ तिकड़ी ने लम्बे समय तक कोई नई फिल्म साइन नहीं की थी। शाहरुख़ खान ने तो इंशाअल्लाह अभी तक किसी भी
फिल्म का ऐलान नहीं किया है। उनके द्वारा, सलमान खान द्वारा छोड़ी गई संजय लीला भंसाली की
फिल्म इंशाअल्लाह का रोमांस करने की खबर गर्म तो है। लेकिन, अभी
इसकी पुष्टि होना बाकी हैं।
सूर्यवंशी की कटरीना को राधे नहीं !
कैटरीना कैफ को, इस
साल, सलमान खान के साथ फिल्म भारत में उनकी नायिका
के बतौर देखा गया था। जीरो तिकड़ी में, कैटरीना कैफ ने सबसे पहले फिल्म साइन की। उन्होंने, रोहित
शेट्टी निर्देशित और अक्षय कुमार की कॉप भूमिका वाली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग भी
शुरू कर दी। इसके बाद, उनके
सलमान खान के साथ फिल्म राधे करने की खबरें आई। बाद में, उनका
सत्ते पे सत्ता के रीमेक में काम करना
पुख्ता लगने लगा, क्योंकि रीमेक फिल्म के एक निर्माता सूर्यवंशी
के निर्देशक रोहित शेट्टी थे। लेकिन, यह दोनों ही फ़िल्में कटरीना कैफ को नहीं मिल
सकी। फिलहाल वह, सूर्यवंशी की शूटिंग करने में व्यस्त हैं।
राधे नहीं रीमेक फिल्म
जीरो तिकड़ी की तीसरी जीरो अनुष्का
शर्मा को जीरो के बाद ज़्यादातर पब्लिसिटी क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली के कारण
मिली। उनका नाम सलमान खान की ईद २०२० में प्रदर्शित होने वाली फिल्म के अलावा
सत्ते पे सत्ता के रीमेक के लिए लिया जाने लगा। यह अनुमान लगाया गया कि अनुष्का
शर्मा पहली बार हृथिक रोशन के साथ फिल्म करेंगी। लेकिन, वह
सत्ते पे सत्ता के रीमेक में कौन सी भूमिका करेंगी, हेमा मालिनी वाली या रंजीता कौर की
विकलांग लड़की वाली भूमिका। चूंकि, इस फिल्म के लिए कटरीना कैफ का नाम भी सामने
आया था तो ऐसा लगा था कि कटरीना कैफ को हेमा मालिनी वाली भूमिका सौंपी जाएगी। ऐसे में,
अनुष्का शर्मा लगातार दो फिल्मों में
विकलांग करैक्टर करती।
हृथिक रोशन की सतरंगी अनुष्का !
लेकिन, अब सब साफ हो गया लगता है। सलमान खान
की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप : राधे की नायिका दिशा पाटनी होंगी। सत्ते पे
सत्ता में कटरीना कैफ नहीं हैं । इसलिए, अनुष्का शर्मा सत्ते पे सत्ता की फराह खान
निर्देशित रीमेक फिल्म सतरंगी में हृथिक रोशन की नायिका होंगी तथा हेमा मालिनी
वाली भूमिका करेंगी।
Labels:
Anushka Sharma,
Katrina Kaif,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Varun Dhawan को निर्देशित करेंगे Prabhudeva
वरुण धवन और प्रभुदेवा, एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं। इन दोनों का यह मिलना बतौर एक्टर एक्टर नहीं
होगा। बल्कि प्रभुदेवा, सलमान खान
की ईद २०२० में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म राधे के बाद, वरुण धवन के
साथ बतौर निर्देशक काम करेंगे।
वरुण धवन के कोस्टार प्रभुदेवा
प्रभुदेवा और वरुण धवन का पहला साथ, रेमो डिसूज़ा निर्देशित फिल्म एबीसीडी २ में
बना था। इस फिल्म में प्रभुदेवा ने अभिनय
किया था। फिल्म के नायक वरुण धवन थे। अब
यह दोनों अभिनेता दूसरी बार, एबीसीडी २ की सीक्वल फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में
अभिनेता के तौर पर फिर स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। यह फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।
राधे के बाद
निर्देशक के तौर पर प्रभुदेवा काफी व्यस्त हैं। वह दबंग ३ के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे
हैं। इसके बाद, वह सलमान
खान की ईद वीकेंड में रिलीज़ के लिए तय एक्शन फिल्म राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप
के निर्देशन में जुट जाएंगे। यह फिल्म
कोरियाई फिल्म द ऑउटलॉज की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है। फिल्म राधे जून २०२० में रिलीज़ के लिए तैयार हो
पाएगी। इसी के बाद,
प्रभुदेवा वरुण धवन की फिल्म पर काम शुरू कर पाएंगे।
अगले साल के मध्य तक व्यस्त वरुण धवन
इधर,
वरुण धवन भी काफी व्यस्त चल रहे हैं।
उन्हें कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म पूरी करने के अलावा श्रीराम राघवन की
फिल्म इक्कीस भी पूरी करनी होगी। इसके बाद, उनके करण
जौहर के निर्देशन में तख़्त में काम करना है।
इसका मतलब साफ़ है कि प्रभुदेवा और वरुण धवन की फिल्म अगले साल के मध्य तक
ही घोषित हो सकेगी।
वरुण धवन के साथ एक्शन कॉमेडी
प्रभुदेवा,
सलमान खान को वांटेड के अलावा दबंग ३ और राधे में भी निर्देशित कर रहे हैं
। वह अक्षय कुमार को राउडी राठौर और सिंह
इज ब्लिंग में निर्देशित कर चुके हैं।
शाहिद कपूर के साथ आर...राजकुमार बनाई है। लेकिन, आज के सबसे
सफल युवा अभिनेता वरुण धवन को वह पहली बार किसी फिल्म में निर्देशित करेंगे। वरुण धवन के साथ प्रभुदेवा की फिल्म उनके पसंदीदा जॉनर एक्शन कॉमेडी
होगी। प्रभुदेवा, राधे के बाद
वरुण धवन की एक्शन कॉमेडी फिल्म पर काम करेंगे।
Labels:
Prabhudeva,
Varun Dhawan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Satellite Shankar का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday 16 October 2019
Housfull 4 का फुल्लमटास भूत गीत Bhoot Raja
Labels:
Music Video,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सैनिक अवतार में हीरो Sooraj Pancholi
फिल्म हीरो (२०१५) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले सूरज पंचोली की दूसरी
हिंदी फिल्म सॅटॅलाइट शंकर १५ नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में, सूरज पंचोली भारतीय सेना के जांबाज़ सैनिक की
भूमिका कर रहे हैं। फिल्म, उस सैनिक की खतरों से भारी साहसिक यात्रा है।
डांवाडोल
करियर
सलमान खान द्वारा चॉकलेटी हीरो के तौर पर लांच किये गए सूरज पंचोली की
पहली फिल्म हीरो को असफलता का मुंह देखना पड़ा था। इस फिल्म के बाद, वह
अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए
उकसाने के आरोप में फंस गए। इस कारण से
उन्हें कोई दूसरी फिल्म नहीं मिल सकी। इस आरोप से छुटकारा पाने के बाद सॅटॅलाइट
शंकर उनके करियर की दूसरी रिलीज़ फिल्म होगी।
हीरो सूरज से
रफ़टफ शंकर
सूरज पंचोली की डेब्यू फिल्म हीरो, जैकी
श्रॉफ की १९८३ में रिलीज़ फिल्म हीरो का रीमेक थी। इस फिल्म मे, सूरज पंचोली रफ़ टफ रोमांटिक हीरो के रूप में
आये थे। मगर,
इस दूसरी फिल्म में वह खालिस रफ़टफ भूमिका में हैं। इस फिल्म के टैग लाइन
कहती है कि सभी नायक युद्ध के मैदान में नहीं जाते। इस फिल्म को सैनिक की साहसिक यात्रा बताया गया
है। इससे लगता है कि सूरज पंचोली का
किरदार शंकर किसी साहसिक सैन्य अभियान में निकलता है। इसका मतलब साफ़ है कि सूरज पंचोली का शंकर, उनकी पहली
फिल्म हीरो के सूरज से बिलकुल अलग है।
असफल अभिनेता
थे इरफ़ान कमल
सॅटॅलाइट शंकर के निर्देशक इरफ़ान कमल असफल फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने
चाहूंगा मैं तुझे (१९९३) से बतौर एक्टर डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप हुई। इरफ़ान ने अपने दम पर, मिलिट्री
राज, अंगारे, गलियों का
बादशाह, जगीरा और हिंदुस्तान
जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। लेकिन, इन असफलताओ के
बाद उन्होंने थैंक्स माँ फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। देखने वाली
बात होगी कि एक्शन फिल्मों के असफल नायक इरफ़ान कमल, सूरज पंचोली को एक्शन स्टार बना सकेंगे ?
मरजावां से टकराव
निर्देशित फिल्म सॅटॅलाइट शंकर को ५ जुलाई २०१९ को प्रदर्शित होना
था। लेकिन, किन्ही कारणों से इसकी रिलीज़ तय तारीख़ को
नहीं हो सकी। अब, जब यह फिल्म
१५ नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है तो सूरज का टकराव सिद्धार्थ मल्होत्रा और
रितेश देशमुख की एक्शन ड्रामा रोमांस फिल्म मरजावां से हो रहा है। मरजावां को सत्यमेव जयते जैसी हिट फिल्म के
निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने निर्देशित किया है।
इसलिए,
यह टकराव सूरज की फिल्म को बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
Labels:
Sooraj Pancholi,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या बिछुड़ रहे हैं Kartik Aryan और Sara Ali Khan?
पिछले दिनों बॉलीवुड के गलियारों में अफवाह ज़ोरों पर थी कि कार्तिक आर्यन
और सारा अली खान में अलगाव होने जा रहा है। कभी भी इन दोनों के ब्रेकअप का ऐलान हो
सकता है। लव आजकल २ का यह युवा जोड़ा, इतनी जल्दी कैसे टूट रहा है ? इस अलगाव के पीछे क्या है ?
दो जिस्म एक
जान: सारा-कार्तिक
कभी,
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दो जिस्म एक जान हुआ करते थे। लव आजकल २ की शूटिंग करने के दौरान दोनों में
जो प्रेम पनपा वह पटौदी हाउस तक जा पहुंचा। खबर थी कि यह जोड़ा अपने संबंधों को
शादी तक ले जा सकता है। इसी का परिणाम था कि जब कार्तिक आर्यन लखनऊ में पति पत्नी
और वह की शूटिंग कर रहे थे,
उस समय सारा अली खान उनसे मिलने पहुँच गई। लखनऊ वालों ने इस जोड़े के बीच
के संबंधों की गर्मजोशी को खूब महसूस किया था। यह दोनों डिनर पर साथ जाते और आते
दिखे ।
तब बिछोह
क्यों ?
ऐसे में अब ऐसा क्या हुआ कि इस जोड़े के बिछुड़ने की अफवाहें फ़ैलने लगी ? क्या लव आजकल २ की शूटिंग के दौरान का
कार्तिक आर्यन- सारा अली खान रोमांस फिल्म की पब्लिसिटी के लिए पैदा किया गया था ? या फिर
कार्तिक आर्यन का किआरा अडवाणी, अनन्या पांडेय, आदि सारा अली खान की हमउम्र अभिनेत्रियों के
साथ फ़िल्में करना इन दोनों के रोमांस के आड़े आया है ?
किसके साथ
गुप्त रोमांस !
कार्तिक आर्यन इस समय, सारा अली खान के साथ फिल्म लव आजकल २ के अलावा
अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म पति पत्नी और वह, किआरा
अडवाणी के साथ भूल भुलैया २, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ किरिक पार्टी की रीमेक
फिल्म तथा आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई में अभिनय कर रहे हैं। क्या इनमे से किसी अभिनेत्री के साथ कार्तिक
आर्यन का गुप्त रोमांस चल रहा है, जिसकी भनक सारा को लग गई ?
इमेज की
खातिर अलगाव !
लेकिन,
अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि मामला प्रोफेशनल है। कार्तिक आर्यन कई फ़िल्में कर रहे हैं। वह आज की युवा पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं
में हैं। युवा लड़कियां उन पर क़ुर्बान होने
को तैयार हैं। इस इमेज के सहारे, युवा
अभिनेत्रियो के साथ अपनी फिल्मों को हिट बना सकते हैं। लेकिन, सारा अली खान के साथ उनके रोमांस की खबरें
इस इमेज को नुकसान पहुंचा सकती हैं । सारा
और कार्तिक प्रोफेशनल एक्टर हैं। वह इमेज
के नफे-नुकसान से अच्छी तरह से परिचित हैं।
इसलिए,
फिलहाल यह फैसला किया गया है कि कार्तिक आर्यन अबसे सारा अली खान के साथ
फोटो क्लिक नहीं करवाएंगे। इसीलिए, कार्तिक आर्यन छायाकारों से सारा के साथ
अपनी फोटो क्लिक करने से मना करते हैं। बाकी इस जोड़े के बीच सब ठीक ठाक है।
Labels:
Kartik Aryan,
Sara Ali Khan,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स १६ अक्टूबर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या सफल होगी Alia F ?
ऐसा बहुत कम होता है, जब किसी नए
चेहरे को बिना कोई फिल्म रिलीज़ हुए, तीन फ़िल्में
मिल जाती हों। लेकिन, कुछ टीवी कमर्शियल कर चुकी,
आलिया फर्नीचरवाला के साथ ऐसा ही हुआ है।
अभी उनकी पहली फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई है कि उनके पास तीन फ़िल्में आ गई
हैं।
अभिनय ने दिलाई ३ फ़िल्में
अलिया एफ, फिल्म जवानी जानेमन में,
सैफ अली खान की बेटी की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म २९ नवंबर को
प्रदर्शित होने जा रही है। उन्हें फिल्म निर्माता जय सेवकरमानी ने तीन फिल्मों के
लिए साइन कर लिया है। आलिया के साथ, जय
सेवकरमानी की यह ब्लाइंड डील नहीं। वह आलिया की डेब्यू फिल्म जवानी जानेमन के भी
निर्माता हैं। उन्होंने अलिया को कैमरा के सामने अभिनय करते देखा है। वह उनके
आत्मविश्वास से प्रभावित हुए थे।
असफल अभिनेत्री की बेटी
अलिया इब्राहीम फर्नीचरवाला उर्फ़ अलिया ऍफ़ की इस सफलता के मायने हैं। वह
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अभिनेता कबीर बेदी की नातिन हैं। लेकिन उनकी माँ पूजा बेदी
को, सनसनी फैलाने के बावजूद इतनी सफलता नहीं मिल सकी थी। पूजा बेदी ने,
जग मुंधड़ा की फिल्म विषकन्या में उदार अंग प्रदर्शन और आमिर खान की फिल्म
जो जीता वही सिकंदर में मैरिलिन मोनरो
स्टाइल में अपनी लॉन्ग स्कर्ट हवा में लहरा का जो सनसनी फैलाई थी,
उसका फायदा उन्हें फिल्मों की सह भूमिकाओं मे ही मिल सका।
अभिनय की चुनौती
तीन फिल्मों के बावजूद, आलिया
फर्नीचरवाला के सामने कड़ी चुनौती है। उन्हें अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करना
होगा। उनके सामने उनकी माँ का करियर गवाह
है, जो अंग प्रदर्शन के बावजूद अभिनय में शून्य साबित हुई थी। आलिया को अपनी अभिनय क्षमता का परिचय देना
होगा। जवानी जानेमन, इस मामले में मील का पत्थर साबित हो सकती
है। यह एक बाप-बेटी के रिश्ते की भावनात्मक कहानी है। अभिनय के मौके हैं। अगर,
उन्होंने इसका फायदा उठाया तो वह आज की तमाम युवा अभिनेत्रियों जाह्वनी
कपूर, सारा अली खान, अनन्या
पांडेय, दिशा पाटनी और किआरा अडवाणी की पंक्ति में
कड़ी नज़र आएंगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ananya Pandey की भागम भाग
बॉलीवुड के
नए चेहरे, चाहे वह स्टार किड्ज हों या गैर फ़िल्मी बैकग्राउंड के, अच्छे खासे
पेशेवर सोच वाले और मेहनती हैं। अनन्या पाण्डेय ऎसी ही एक स्टारकिड्ज़ हैं। वह, अस्सी के दशक की हिंदी फिल्मों के
सह नायक चंकी पाण्डेय की बेटी हैं। उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ प्रदर्शित
हो कर असफल भी हो चुकी हैं। लेकिन, इस फिल्म से अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं।
असफलता के बावजूद
पहली असफलता
का बावजूद अभिनय क्षमता का तकाजा ही था कि फिल्म निर्माता अनन्या को अपनी फिल्मों में
लेना चाहते हैं। उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। वह, निर्देशक मुद्दसर अज़ीज़
की फिल्म पति पत्नी और वह में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ हैं। १९७८
में रिलीज़ इसी टाइटल वाली फिल्म में वह यानि रंजीता वाली भूमिका अनन्या कर रही
हैं। कार्तिक आर्यन ने संजीव कुमार और भूमि पेडनेकर ने विद्या सिन्हा वाली भूमिका
की है।
कुछ घंटों में दूसरी फिल्म की शूटिंग
करण जौहर के
स्कूल की इस स्टूडेंट ने यह साबित करना शुरू कर दिया है कि वह चाँदी का चम्मच मुंह
में रख कर, एक्टिंग करना नहीं चाहती। पिछले दिनों, अनन्या पाण्डेय ने फिल्म पति
पत्नी और वह की शूटिंग ख़त्म की थी। दूसरा कोई एक्टर कुछ दिन आराम कर थकान मिटाना
चाहता। लेकिन अनन्या ने इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के कुछ घंटों बाद ही,
निर्माता अली अब्बास ज़फर की मक़बूल खान निर्देशित फिल्म खाली पीली की शूटिंग शुरू
कर दी। इस फिल्म में, अनन्या के नायक ईशान खट्टर हैं। काम के प्रति अनन्या का यह
समर्पण प्रशंसनीय है।
कार्तिक आर्यन के साथ दो फिल्मों के बावजूद
निर्देशक
विरिंचि वर्मा की रोमांस फिल्म प्यार ही तो है में फिर कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ी
बना रही अनन्या पाण्डेय के प्रोफेशनलिज्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साथ दो फिल्मों के बावजूद उनकी कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस की अफवाहे नहीं फ़ैल रही। क्योंकि, वह जानती हैं कि सारा अली खान उनकी अच्छी दोस्त है और कार्तिक आर्यन से
सारा का रोमांस चल रहा है। हालाँकि, सारा और कार्तिक की एक साथ केवल एक फिल्म लव
आजकल २ ही है।
Labels:
Ananya Pandey,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday 15 October 2019
Sony MAX presents the World Television Premiere of the film ‘Malaal’
Sony MAX is all set to bring to you the World
Television Premiere of ‘Malaal’ - a story of two very different individuals from contrasting worlds
falling in love with each other against all odds.
The film showcases the stark difference in their
personalities and unravels a journey that strikes a chord with everyone who has ever fallen in love.
Produced by Sanjay Leela Bhansali, Mahaveer Jain
and T-Series, Malaal marks the Bollywood debuts of Sharmin Segal along with Meezaan
Jaffrey, who has also previously assisted Bhansali in Padmaavat.
Malaal premiers on 19th
October 2019 at 8 PM only on Sony MAX.
Labels:
Sony MAX,
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sony Max पर फ़िल्में (१६ अक्टूबर से ३० अक्टूबर)
Labels:
Sony MAX,
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)