Saturday, 26 October 2019

Nora Fatehi के आइटम पर Rakul Preet का डाका Marjaavaan का Haiya Ho



निर्देशक मिलाप ज़वेरी (Milap Zaveri) की एक्शन रोमांस फिल्म मरजावां (Marjaavaan) का नया गीत हैया हो थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।  तनिष्क बागची (Tanishq Bagchi) द्वारा रीक्रिएट इस गीत को तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और जुबिन नौटियाल (Zubin Nautiyal) ने गया है। इस गीत का वीडियो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पर बनाया गया है।

निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म एक विलेन (२०१४) के पांच साल बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की नायक-खलनायक जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है।  इस फिल्म में दो नायिका अभिनेत्रियां तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं।  

हैया हो को देखते हुए, अनायास ही मिलाप ज़वेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) का दिलबर दिलबर गीत याद आ जाता है।  ऐसा लगता है, जैसे हैया हो गीत को, नोरा फतेही (Nora Fatehi) से छीन कर रकुल प्रीत को दे दिया गया है।  इस गीत की कोरियोग्राफी और सेट की सजावट से दिलबर दिलबर गीत बार बार याद आता है।  हैया हो का एक्शन से मिश्रण भी सत्यमेव जयते की चुगली करता है। 

ऐसा शायद फिल्म मरजावां के एक निर्माता निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) और निर्देशक मिलाप ज़वेरी होने के कारण हुआ है।  क्योंकि, सत्यमेव जयते को हिट बनाने में, नोरा फतेही के दिलबर दिलबर गीत का भी  बड़ा हाथ था।

क्या, सत्यमेव जयते की तरह मरजावां भी बड़ी हिट फिल्म साबित होगी ? या यह गीत दर्शकों में यह कसक पैदा करेगा कि काश ! रकुल प्रीत की जगह नोरा फतेही होती! लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि हैया हो गीत में रकुल प्रीत भी पर्याप्त सेक्सी लगी हैं। 

फिल्म Paagalpanti का गीत तुम पर हम हैं अटके


Friday, 25 October 2019

फिल्म साँड़ की ऑंख की दादियाँ Tapsee Pannu और Bhoomi Pednekar


गीत Boondon Si फिल्म Mamangam (Hindi) | Mammootty


तमिल फिल्म Psycho का ट्रेलर


धूम ४ को नहीं Akshay Kumar का टच



आज अंग्रेजी अख़बार मिड-डे मे Dhoom  to  get Akshay Kumar 's touch ? से एक लेख प्रकाशित हुआ है। इस लेख से ऐसा आभास होता है कि यशराज फिल्म्स की धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म के विलेन-हीरो अक्षय कुमार बनाए जा रहे हैं। अब तक इस फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फिल्मों में जॉन अब्राहम, हृथिक रोशन और आमिर खान, विलेन हीरो बन चुके हैं। इस फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत जॉन अब्राहम के विलेन-हीरो से शुरू हुई थी। आमिर खान की धूम ३ ने ९ हफ़्तों के रन में २६१ करोड़ का नेट कारोबार किया था। डॉमेस्टिक नेट के लिहाज़ से धूम ३ टॉप १० फिल्मों में ९वे स्थान पर हैं। अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म ३०० करोड़ के नेट पर नहीं पहुँच सकी। उनकी केवल एक फिल्म मिशन मंगल ही २०२ करोड़ का नेट कर सकी है। ऐसे में, धूम ४ से अक्षय कुमार का नाम जुड़ने का क्या कारण हो सकता है, सिवाय पब्लिसिटी स्टंट के ! क्योंकि, जब यह खबर अख़बार में छपी, उसी दिन अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो रही थी। संभव है कि हाउसफुल ४ के कलेक्शन को बूस्ट देने के लिए धूम ४ का स्टंट फैलाया गया हो ! इस खबर के पब्लिसिटी स्टंट होने की पुष्टि उसी दिन हो गई, जब यशराज फिल्म्स ने एक प्रेस नोट जारी कर इस बात का खंडन भी कर दिया।  नोट में मिड-डे की खबर का खंडन करते हुए कहा गया कि बैनर के लिए धूम फ्रैंचाइज़ी काफी महत्वपूर्ण हैं। बैनर को भी अभी धूम ४ की स्क्रिप्ट का कोई आईडिया नहीं है। स्टूडियो ने इसके साथ ही कोई खबर लिखने से पहले जानकारी कर लेने की हिदायत भी दी है। इससे साफ है कि अक्षय कुमार का धूम ४ का विलेन हीरो होने की खबर मात्र पब्लिसिटी स्टंट ही थी। 

Rajanikanth की फिल्म : Manju Warrier, Jyothika या Keerthi Suresh !


रजनीकांत की फिल्म दरबार की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म अगले साल १४ जनवरी को प्रदर्शित की जायेगी। लेकिन, रजनीकांत के करियर की १६८वी फिल्म का ऐलान भी किया जा चुका  है। इस फिल्म का निर्देशन, अजित कुमार की तमिल सुपरहिट फिल्म विश्वासम निर्देशित करने वाले निर्देशक सिरुथाई शिवा करेंगे। 

अभी रजनीकांत की इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। यह एक खालिस मनोरंजक मसाला फिल्म है।  फिल्म की पृष्ठभूमि ग्रामीण है। बताया जाता है कि इस फिल्म में रजनीकांत की भूमिका, उनकी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग होगी। फिल्म की कहानी भी सामयिक, संदेशात्मक और मनोरंजक होगी।

फिल्म में, रजनीकांत बिलकुल नए अवतार में नज़र आयेंगे। फिल्म में, रजनीकांत की नायिका का चुनाव होना बाकी है। रजनीकांत की फिल्म की नायिका बनने के लिए बड़ी तारिकाएँ बेताब रहती हैं। रजनीकांत की इस १६८वी फिल्म की रेस में तीन नायिकाएं मंजू वारियर, ज्योतिका और कीर्ति सुरेश खडी नज़र आती हैं। 

मंजू वारियर, तमिल और मलायलम फिल्मों की नामचीन एक्ट्रेस हैं। साक्ष्यम फिल्म से डेब्यू करने वाली मंजू वारियर को मलयालम फिल्मों की सुपरस्टार कहा जाता है। तमिल और मलयालम फिल्मों के बड़े सितारों के साथ अभिनय कर चुकी मंजू की, रजनीकांत के साथ यह पहली फिल्म होगी।

ज्योतिका का फिल्म डेब्यू, १९९८ में प्रदर्शित हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना से अक्षय खन्ना के साथ हुआ था। वह रजनीकांत के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी में अभिनय कर चुकी हैं। इस फिल्म को हिंदी में भूल भुलैया टाइटल से बनाया गया था। दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट हुई थी।

लेकिन, मंजू वारियर और ज्योतिका के बीच, कीर्ति सुरेश की दावेदारी ज्यादा मज़बूत मानी जा रही है। क्योंकि, मंजू को, रजनीकांत की अगले साल रिलीज़ होने वाली फिल्म दरबार की नायिका का प्रस्ताव भी दिया गया था। उस समय कीर्ति सुरेश ने सारी तारीखें हिंदी फिल्म 'मैदान' को दे रखी थी। अन्यथा, वह दरबार में रजनीकांत की नायिका बन जाती। इसलिए उनकी रजनीकांत की इस फिल्म के लिए दावेदारी पक्की मानी जा रही है। 

वॉर की कसौटी पर Tiger Shroff का बागी


हृथिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ का अम्बार लगा दिया है।  लेकिनइसके साथ ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ के सामने कसौटी पर खरा उतरने का संकट भी पैदा कर दिया है।

एक्शन हीरो टाइगर
वॉर में,  टाइगर श्रॉफ के ख़ास तौर पर एक्शन को पसंद किया गया था। उनकी प्रशंसा हुई थी। हीरोपंथी और बागी सीरीज की दो फिल्मों ने टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित कर दिया है। बागी २ की सफलता मेंबागी से कहीं ज़्यादा ख़तरनाक एक्शन का भारी योगदान था।

बागी की यूएसपी एक्शन
दिलचस्प तथ्य यह है कि बागी की यूएसपी एक्शन है। बागी के डायरेक्टर सब्बीर खान के बादअहमद खान के हाथों में जाने के बावजूद बागी २ के एक्शन ढीले नहीं पड़े। इनकी तेज़ी बरकरार रही। वॉर के बादटाइगर श्रॉफ के एक्शन ब्रांड पर ज़्यादा भरोसा किया जाने लगा है। दर्शकों को लगता है कि टाइगर की फिल्म देखना कुछ अनदेखे धुंआधार एक्शन देखना है। इसलिएअब टाइगर को बागी और बागी २ के एक्शन के अलावा वॉर के एक्शन से भी ज़्यादा शानदारजानदार और धुंआधार और ज़्यादा कठिन एक्शन करने होंगे।

अहमद खान को एक्शन पर भरोसा
बागी ३ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान को इसका अनुमान है। इसीलिएबागी ३ के एक्शन ज़्यादा भव्य बनाये जा रहे हैं।  फिल्म के एक दृश्य मेंटाइगर श्रॉफ ४०-४५ गुंडों से भिड़ते नज़र आएंगे। ४०० के लगभग कारों की रफ़्तार का पीछा करते नज़र आएंगे टाइगर श्रॉफ। इसके लिएटाइगर क्रव मागाकलरीपायट्टुकुंग फुकिक बॉक्सिंग और मुआय जैसी युद्ध विद्याएं सीख रहे हैं।

श्रद्धा कपूर हैं रोमांस
बागी ३ मेंटाइगर श्रॉफ का रोमांटिक पक्ष भी ज़ोरदार होगा।  वॉर में उनका कोई रोमांटिक जोड़ीदार नहीं था। बागी ३ में श्रद्धा कपूर उनकी रोमांस होंगी। यह बागी फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में श्रद्धा कपूर की वापसी है। श्रद्धा कपूरबागी में टाइगर श्रॉफ की नायिका थी।  बागी २ में उनकी जगह दिशा पाटनी ने ले ली थी। अब बागी ३ में श्रद्धा कपूर के साथ टाइगर की रोमांटिक जोड़ी से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। खुद श्रद्धा कपूर का करियर भी बुलंदियों पर है।  

नवोदय टाइम्स २५ अक्टूबर २०१९





होम प्रोडक्शन में 'त्रिभंग' Kajol


आजकलबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल होम प्रॉडक्शन की हीरोइन बनी हुई हैं। शाहरुख़ खान की होम प्रोडक्शन फिल्म दिलवाले (२०१५) की असफलता के बादकाजोल को फिल्म हेलीकाप्टर ऐला में देखा गया। यह फिल्म उनके पति अजय देवगन के बैनर के अंतर्गत बनाई गई फिल्म थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई।

होम प्रोडक्शन की तानाजी
अब हेलीकाप्टर को क्रैश हुए २ साल होने जा रहे हैं। मगरकाजोल के लिए अच्छी खबर होम प्रोडक्शन से ही है। काजोल को अगले साल १० जनवरी कोपति अजय देवगन के तानाजी मलुसरे किरदार की पत्नी सावित्री मलुसरे की छोटी भूमिका में देखा जाएगा। ओम राउत के निर्देशन मेंटी-सीरीज के साथ  निर्माता अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर में अजय देवगनतानाजी की केंद्रीय भूमिका में हैं। इस फिल्म मेंये दिल्लगी में काजोल के आशिक सैफ अली खानतानाजी के दुश्मन उदय भान की भूमिका कर रहे हैं। मगरकाजोल को छोटी भूमिका से संतोष करना पड़ रहा है।

रेणुका शहाणे की फिल्म में
अब काजोलसैफ अली खान के नक़्शे कदम पर चलते हुए डिजिटल वर्ल्ड में दस्तक देने जा रही हैं। वहअजय देवगन फिल्म्स कीनेटफ्लिक्स ओरिजिनल के लिए फिल्म त्रिभंग में केंद्रीय भूमिका करने जा रही हैं।  इस फिल्म का निर्देशन रेणुका शहाणे कर रही हैं। रेणुकादूरदर्शन के शो सुरभि और सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित की बहन के तौर पर मशहूर हुई थी। त्रिभंग के दूसरी दो अभिनेत्रियां तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर भी हैं।  इसे कई पीढ़ियों की कहानी बताया जा रहा है।

राधिका आप्टे और दिया मिर्ज़ा की जूनियर काजोल
काजोल के पासअभी कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं है।  इसलिएवह जैसे त्रिभंग की शूटिंग शुरू करेंगीराधिका आप्टे और दिया मिर्ज़ा कीडिजिटल माध्यम पर जूनियर बन जाएंगी। डिजिटल वर्ल्ड में अब तक सैफ अली खान के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ीमनोज बाजपेयीइमरान हाश्मीआर माधवन और कुणाल खेमू धूम मचा चुके हैं। क्या काजोल का डिजिटल डेब्यू धूम मचाएगा?  

Hotstar पर हिंदी में Doctor Foster


डिजिटल प्लेटफार्म हॉटस्टार ने, बीबीसी की टेलीविज़न ड्रामा थ्रिलर सीरीज डॉक्टर फोस्टर के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं। अब शो के हिंदी रूपांतरण का निर्देशन मशहूर हिंदी फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया और ऐज़ा खान करेंगे। यह शो इस साल के अंत तक लांच होगा।

रहस्य की परतें
बीबीसी के लिए ड्रामा शो डॉक्टर फोस्टर को माइक बार्टलेट ने लिखा था। सीरीज की नायिका डॉक्टर जर्मन फोस्टर को संदेह हैं कि उसके पति के किसी दूसरी औरत के साथ नाजायज़ सम्बन्ध हैं। वह कई स्तरों पर अपने पति की गतिविधियों की जांच करवाती है। हर जाँच के साथ रहस्य की नई परतें खुलती चली जाती हैं।

पांच पांच कड़ियों में
इस सीरीज के पहले सीजन का निर्देशन टॉम वाघन ने किया था। दूसरा सीजन जेरेमी लोवरिंग ने निर्देशित किया था। दोनों ही सीजन में डॉक्टर फोस्टर की भूमिका इंग्लिश एक्ट्रेस सुराने जोन्स ने और पति साइमन फोस्टर की भूमिका बरती कार्वेल ने की थी। प्रत्येक सीजन ५ कड़ियों में सीमित किया गया था। इसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में काफी पसंद किया गया।

लूथर और क्रिमिनल जस्टिस के बाद
अभी इस शो के हिंदी रूपांतरण के टाइटल, कलाकारों और लेखक के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। यह भी साफ़ नहीं है कि यह शो कितनी कड़ियों या सीजन में प्रसारित होगा। देखने वाली बात यह होगी कि इस शो के हिंदी रूपांतरण को, मूल सीरीज को मिली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सफलता जितनी सफलता मिलती है या नहीं ! यहाँ बताते चलें कि हॉटस्टार लूथर और क्रिमिनल जस्टिस का हिंदी संस्करण दिखा चुका है।

Deepika Padukone कहेंगी द्रौपदी की 'महाभारत'


दीपिका पादुकोण, कौरव-पांडवों के बीच हुए महाभारत के युद्ध की द्रौपदी बनेगी।  हिन्दुओं के महाकाव्य महाभारत पर अब तक दसियों फ़िल्में और टीवी सीरियल बनाये जा चुके हैं ।  लेकिनयह महाभारत आम महाभारत से अलग द्रौपदी की दृष्टि से कही और दिखाई जाएगी।  यानि, जिस महाभारत का ज़िक्र काल करता है, उसे द्रौपदी का चरित्र बताएगा।

मधु मंतेना की महाभारत को एकाधिक हिस्सों में बनाये जाने की खबर है।  यह फिल्म, बाहुबली की तरह पार्ट १ और पार्ट २ में भी हो सकती है और इससे ज़्यादा हिस्सों में भी। लेकिन, यह तय बताया जा रहा है कि महाभारत पार्ट १ को दिवाली २०२१ में रिलीज़ किया जाएगा।

दीपिका पादुकोण को,   महाभारत की द्रौपदी बनाये जाने  खबरें पिछले कुछ दिनों  से सुर्ख हो रही थी।  लेकिन, यह ज़िक्र नीतीश तिवारी की महाभारत को लेकर हुआ था।  उस समय किसी भी ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई थी।  नीतीश तिवारी का यह प्रोजेक्ट भी काफी बड़ा और भव्य था।

अब जिस महाभारत का ज़िक्र हो रहा है, वह निर्माता मधु मंतेना बनायेगे।  मधु मंतेना ने गजिनी और रक्त चरित्र से लेकर सुपर  ३० तक कई फिल्मों का निर्माण और सह-निर्माण किया है।  वह, इस महाभारत का निर्माण भी दीपिका पादुकोण के साथ करेंगे।

महाभारत, दीपिका पादुकोण की बतौर निर्माता दूसरी फिल्म  होगी।  दीपिका पादुकोण इसी साल फिल्म छपाक से फिल्म निर्माता भी बन गई है।  वह छपाक में, एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल का रील लाइफ किरदार भी का रही हैं।  छपाक, अगले साल १० जनवरी को प्रदर्शित होगी।

दीपिका पादुकोण की अगले साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों में छपाक के अलावा, क्रिकेट पर फिल्म '८३ भी प्रदर्शित होगी।  कबीर खान निर्देशित '८३ में दीपिका पादुकोणभारत की पहला एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप जिताने वाली टीम के कप्तान कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म में, कपिल देव की भूमिका दीपिका पादुकोण के रियल लाइफ पति रणवीर सिंह कर रहे हैं।

Wednesday, 23 October 2019

Vidyut Jammwal की फिल्म Commando 3 के ४ कैरेक्टर पोस्टर





Dabangg 3 का ट्रेलर


Big Boss में Rashmi Desai ने दी Siddharth Shukla को मात



सलमान खान द्वारा बिग बॉस होस्ट करने की वजह से बिग बॉस के हर सीजन की फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा होती हैं। अब की बार का सिजन थोडा तेढाहोने की वजह से और ज्यादा दिलचस्प बन गया हैं। 13 वें सीजन में पहले से ज्यादा रहें ट्विस्ट और इस बार चुने गये सेलिब्रिटीज की वजह से भी इस सीजन की लोकप्रियता अधिक बढ़ गयी है। 

बिग बॉस के 13 प्रतियोगियों की रैंकिंग पर नजर डाले तो, सारे प्रतियोगियों में सबसे ज्यादा लोकप्रियता टेलिविजन की फेवरेट बहुरश्मि देसाई को मिलती दिखायी दे रही हैं। बिग बॉस शुरू होने से पहले रश्मि के एक्स बॉयफ्रेंड अभिनेता सिध्दार्थ शुक्ला नंबर वन पर थे। सिध्दार्थ को पीछे कर रश्मि अब बिग बॉस के 13 कंटेस्टंट्स में अव्वल स्थान पर पहुँच गयी हैं। रश्मि 100 अंकों के साथ चार्ट पर पहले स्थान पर हैं, तो सिद्धार्थ 80.39 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

टेलीविजन सीरियल्स की लोकप्रिय अभिनेत्री दलजीत कौर ने 71.93 अंकों के साथ तिसरा स्थान हासिल किया हैं। तो पारस छाबड़ा 71.64 अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं। दलजीत कौर दूसरे सप्ताह में ही बाहर हो गयी थी। लेकिन टेलिविजन की इस लोकप्रिय बहु की पॉप्युलैरिटी फिर भी बरकरार हैं। पांचवें स्थान पर हैं, बॉलीवुड अदाकारा कोएना मित्रा। कोयना ने 69.87 अंक हासिल करके शेफाली बग्गा को पिछे छोड दिया हैं।

बिग बॉस की सिजलिंग हॉट कंटेस्टंट माहिरा शर्मा 56.49  अंकों के साथ सांतवें स्थान पर हैं। तो, टेलिविजन के लोकप्रिय लेखक सिद्धार्थ डे 52.14 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। टेलिविजन के दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय हास्य कलाकार और अभिनेता कृष्णा अभिषेक की बहन अभिनेत्री आरती सिंह बिग बॉस का सिजन लाँच होते वक्त चौथे स्थान पर थी। लेकिन सिजन शुरू होने के बाद अब वह आंठवें स्थान पर पहुँच गयी हैं।

बिग बॉस शो लाँच होने से पहले और बाद अभी भी शहनाज गिल दसवें स्थान पर ही बनी हुए हैं। लेकिन देवोलिना भट्टाचार्य के लोकप्रियता में काफी गिरावट देखी गयी हैं। लॉन्च से पहले पाचवें स्थान पर रही देवोलिना अब ग्यारहवे स्थान तक पहुँच गयी हैं। पिछले हफ्ते बिग बॉस के बाहर हुए अबु मलिक 12 वे स्थान पर हैं। तो कश्मीरी मॉडल असीम रियाज़ लोकप्रियता में 13 वे स्थान पर हैं।


यह आँकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्वनी कौल कहतें हैं, “सलमान खान तो निर्विवाद सुपरस्टार हैं। साथ ही, उनका शो बिग बॉस 13 और उनके प्रतियोगी भी काफी लोकप्रिय हैं। शो शुरू होने से पहले हमने मीडिया का विश्लेषण किया।  14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र किया। इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, और डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं।

अश्वनी कौल आगे कहतें हैं, “हमने यह शो लाँच होने के बाद भी उनकी रैंकिंग जाँची। और उनकी रैंकिंग में भारी बदलाव भी पाया। कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में हमें सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं

26/11 के आतंकी हमलों का गवाह Hotel Mumbai


क्रॉस- बॉर्डर फिल्म में Arjun Kapoor


अभिनेता अर्जुन कपूर दूसरी बार सीमा पार करने जा रहे हैं। इस साल प्रथमार्ध में, एक्शन थ्रिलर फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में नेपाल से देश के सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादी को पकड़ लाने के बाद, वह दूसरी बार अनाम ड्रामा फिल्म में सीमा पार करेंगे।

काशवी की पहली फिल्म
इस अनाम फिल्म का निर्माण निखिल अडवाणी ने किया है। फिल्म का निर्देशन, फिल्म निर्माता शशिलाल नायर की बेटी काशवी नायर कर रही हैं। काशवी और अर्जुन कपूर. अलग अलग फिल्मों में निखिल अडवाणी के सहायक रह चुके हैं। इस फिल्म को इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम के लेखक अमितोष नागपाल ने फिल्म को लिखा है।

दो असफलताओं के अर्जुन कपूर
हिट इशकजादे (२०१२) से करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन कपूर की बाद की ज़्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के परचम नहीं फहरा पाई थी। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में इंडियाज मोस्ट वांटेड को मिली असफलता ने अर्जुन कपूर को झकझोर दिया था। इस फिल्म से पहले अर्जुन कपूर नमस्ते इंग्लैंड जैसी बड़ी असफल फिल्म दे चुके थे।

कोमा से निकला युवा !
पिछले दिनों, पापा बोनी कपूर ने, अर्जुन कपूर के लिए तमिल कॉमेडी फिल्म कमाली का हिंदी रीमेक बनाए जाने का ऐलान किया था। यह फिल्म अगले साल फ्लोर पर जायेगी। इस फिल्म का निर्देशन मूल फिल्म के प्रदीप रंगनाथन ही करेंगे। रीमेक फिल्म में अर्जुन कपूर एक ऐसे युवा की भूमिका कर रहे हैं, जब वह कोमा से बाहर आता है तो खुद को और आसपास की दुनिया को काफी बदला हुआ पाता है।

६ दिसंबर को पानीपत

अर्जुन कपूर की, इस साल की दूसरी फिल्म, ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा पानीपत ६ दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है। मराठा और अफगानिस्तानी आक्रमणकारियों के बीच पानीपत के तीसरे युद्ध पर इस फिल्म में अर्जुन कपूर शिवाजी राव भाऊ की भूमिका कर रहे है। उनकी लम्बे समय से रुकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार भी इस साल या अगले साल के शुरू में प्रदर्शित हो सकती है।

रोमांटिक एक्शन फिल्म में Vidyut Jamwal


बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत् जम्वाल की फिल्म कमांडो ३ अगले महीने रिलीज़ हो रही है। लेकिन, विद्युत् जम्वाल कमांडो ३ की रिलीज़ की सारी गहमागहमी से दूर, उज्बेकिस्तान में अपनी नई फिल्म खुदा हाफिज की शूटिंग में मशगूल हैं। 

पहली रोमांटिक एक्शन फिल्म 
पैनोरमा स्टूडियोज की फिल्म खुदा हाफिज बिलकुल अलग शैली की फिल्म है। विद्युत् जम्वाल ने अब तक, फ़ोर्स, कमांडो, जंगली, आदि खालिस एक्शन फ़िल्में ही की हैं। लेकिन, खुदा हाफिज रोमांटिक एक्शन फिल्म है। उनकी रोमांटिक  जोड़ीदार अदा शर्मा हैं। इस फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर कर रहे हैं। फारुक कबीर ने, २०१० में रिलीज़ फिल्म अल्लाह के बन्दे का निर्देशन और फिल्म में अभिनय भी किया था।

तीसरी बार कमांडो 
२९ नवम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म कमांडो ३ में, विद्युत् जम्वाल तीसरी बार कैप्टेन करण वीर डोगरा की भूमिका में दिखाई देंगे। जॉन अब्राहम के खिलाफ फिल्म फ़ोर्स में हैरतंगेज़ एक्शन दिखाने वाले विद्युत् जम्वाल को, निर्माता विपुल शाह और निर्देशक दिलीप घोष ने पहली बार फिल्म कमांडो में सेना के कैप्टेन करण वीर डोगरा के अवतार में पेश किया।

खुद एक्शन 
फिल्म के खतरनाक एक्शन दृश्यों से, विद्युत् जम्वाल ने खुद के लिए लाखों प्रशंसक दर्शक जुटा लिए। नतीजे के तौर पर कमांडो के सीक्वल और जंगली जैसी एक्शन फ़िल्में दर्शकों को देखने को मिली। दर्शकों ने इन फिल्मों में विद्युत् जामवाल को खूब पसंद भी किया।

होंगे सफल रोमांटिक विद्युत
खुदा हाफिज रियल लाइफ रोमांस फिल्म है। विद्युत् जम्वाल ब्रांड के एक्शन भी हैं। अभी, विद्युत् जम्वाल की रोमांटिक जोड़ीदार का नाम फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन, विद्युत् जम्वाल और उनकी फिल्मों को किसी बड़े नाम की ज़रुरत नहीं। ऐसे में, देखने वाली बात होगी कि दर्शक विद्युत् जामवाल को खुदा हाफिज में रोमांटिक एक्शन हीरो अवतार में कितना पसंद करते हैं!

क्यों नहीं लुभा पाती AdaahSharma की अदा ?


जिस अभिनेत्री की दो शुरूआती फ़िल्में हिट हुई हों, जिसकी पहली फिल्म के चार सीक्वल बनाये गए हों, जिसकी दक्षिण की छः फ़िल्में लगातार हिट हुई हो, उसकी फिल्म का रीमेक बॉलीवुड एक्ट्रेस को स्टार बना सकता हैं, परन्तु खुद वह स्टार नहीं बन सकती, उसे क्या कहेंगे ! जी हाँ, उसे अदा शर्मा कहेंगे। क्योंकि, अदा शर्मा ही ऐसी अभिनेत्री हो सकती है, जिसे सफलता के रिकॉर्ड के बावजूद दो साल तक कोई फिल्म न मिली ।

सफल फिल्मों के बावजूद   
अदा शर्मा की पहली फिल्म, २००८ में रिलीज़ हॉरर जॉनर की फिल्म १९२० थी। इस फिल्म को सफलता मिली। बाद में इस फिल्म के तीन सीक्वल १९२०-द ईविल रिटर्न्स, १९२०- लन्दन और १९२१ बनाए गए । लेकिन, इनमे से किसी भी फिल्म में अदा शर्मा नहीं थी । यहाँ तक कि हिट १९२० के तीन साल बाद, उनकी दूसरी फिल्म फिर रिलीज़ हुई । फिर सफल हुई, मगर दूसरी फिल्म हम हैं राही कार के दो साल बाद रिलीज़ हुई । उनकी पिछली हिंदी फिल्म कमांडो २ की सफलता के दो साल बाद कमांडो ३ प्रदर्शित होने वाली है ।


लगातार ६ हिट फ़िल्में
हँसी तो फसी (२०१४) के निर्माण के दौरान, अदा शर्मा ने तेलुगु इंडस्ट्री का रुख किया । तेलुगु फिल्म निर्माताओं ने उन्हें हाथोंहाथ लिया । पुरी जगन्नाथ की फिल्म हार्ट अटैक से उनका डेब्यू  हुआ । उनकी लगातार छः तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्में हिट साबित हुई । वह मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस मानी गई ।

अदा की हिट फिल्म की रीमेक बागी २
अदा शर्मा की तेलुगु मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म क्षणम बड़ी हिट साबित हुई थी । इस फिल्म की,  टाइगर श्रॉफ के साथ रीमेक फिल्म बागी २ बनाई गई । मगर, इस रीमेक फिल्म की नायिका अदा शर्मा को नहीं, बल्कि दिशा पाटनी को बनाया गया । जबकि, अदा शर्मा ने उस समय तक, १९२० के अलावा फिर, हँसी तो फसी और कमांडो २ जैसी हिट फिल्मे दे दी थी ।

दो फ़िल्में बाईपास रोड और कमांडो ३
अदा शर्मा की इस साल दो फ़िल्में एक्शन थ्रिलर कमांडो ३ तथा थ्रिलर ड्रामा फिल्म बाईपास रोड एक के बाद एक प्रदर्शित होंगी । कमांडो ३ में वह दूसरी बार कमांडो विद्युत् जामवाल की साथी इंस्पेक्टर भावना रेड्डी की भूमिका करेंगी । फिल्म बाईपास रोड में उनके किरदार राधिका नायर की ह्त्या से फिल्म का रहस्य शुरू होता है । 

नवोदय टाइम्स २३ अक्टूबर २०१९