Saturday 16 November 2019

तीन क्लाइमेक्स वाली बांड फिल्म No Time To Die


जेम्स बांड फ्रैंचाइज़ी की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई की रिलीज़ की तैयारियां जोरों पर हैं।  डेनियल क्रैग की, जेम्स बांड के रूप में पांचवी और आखिरी फिल्म को सफल बनाने के हर प्रयास किये जा रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनागा कर रहे हैं। यह फुकुनागा के निर्देशन करियर की पांचवी फिल्म है। इस फिल्म की सफलता कैरी को दुनिया भर में मशहूर कर देगी। खुद फिल्म के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली भी पूरा ज़ोर लगाए हुए हैं। फिल्म के विलेन के तौर पर फिल्म बोहेमियन रहप्सोडी के लिए ऑस्कर जीतने वाले एक्टर रामे मलेक को लिया गया है। बेन व्हिशा, नाओमी हैरिस और राल्फ फिएन्स एक बार फिर स्पेक्टर के अपने किरदारों में ही नज़र आएंगे। अभिनेत्री ली सेडॉक्स, लगातार दूसरी बार बांड गर्ल की भूमिका में होंगी। सबसे दिलचस्प खबर है इस फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर। आजकल, जिस प्रकार से फ़िल्में शूटिंग के दौरान ही लीक हो रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए निर्माताओं और निर्देशक फुकुनागा ने फिल्म के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए हैं। इनमे से दो डमी होंगे। इससे फिल्म का क्लाइमेक्स लीक करने के शौक़ीन थोड़ा निराश होंगे। नो टाइम टू डाई में जेम्स बांड आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है। वह इस फिल्म में आतंकवाद को किस प्रकार ख़त्म करेगा, यही फिल्म का ज़बरदस्त क्लाइमेक्स साबित करेगा। शायद इसी लिए नो टाइम टू डाई के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए जा रहे हैं।  

क्या फ्राइडे जिंक्स से उबर रहा है बॉलीवुड ?


क्या बॉलीवुड फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स से उबर रहा है ? पिछले चार सालों से लगातार, नए साल के पहले शुक्रवार कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही थी।  यहाँ तक कि छोटे बजट की फ़िल्में भी इससे परहेज कर रही थी।  लेकिन, इस साल, अभी तक मिली खबरों पर भरोसा करें तो अगले साल, ३ जनवरी २०२० को बॉलीवुड की दो फ़िल्में  हैप्पी हार्डी और हीर तथा सब कुशल मंगल है प्रदर्शित होने जा रही हैं।  इन दो फिल्मों की रिलीज़ अभी आखिरी नहीं है।  संभव है कि अगले कुछ दिनों में कुछ नई  फ़िल्में और जुड़ जाएँ।  लेकिन, इससे कहीं यह साबित नहीं होता कि बॉलीवुड पहले शुक्रवार की मनहूसियत से उबर रहा है।  ऐसे समझे जाने के पर्याप्त कारण है। २०१९ में, तमाम हॉलिडे वीकेंड पर बड़े सितारों और बड़े बजट की फिल्मों का कब्ज़ा रहा।  छोटे और मंझोले बजट और एक्टरों वाली फ़िल्में इस माहौल में स्क्रीन पाने से वंचित रह गई।  यही कारण था कि २०१९ में पहले महीने से ही हर शुक्रवार को फिल्मों का जमावड़ा लगाना शुरू हो गया था।  इसकी शुरुआत ११ जनवरी को चार फिल्मों से हुई।  इसके बाद, जनवरी में ही १८ जनवरी और १५ मार्च को ७-७  फ़िल्में रिलीज़ हुई थी।  किसी शुक्रवार ३ से ४ फ़िल्में रिलीज़ होना तो आम बात थी। ध्यान रहे कि ऎसी ज़्यादातर फ़िल्में छोटे बजट और छोटे सितारों की थी। इन्हे स्क्रीन मिल पाना तक असंभव था। सब कुशल मंगल है और हैप्पी हार्डी और हीर का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है।  सब कुशल मंगल है का एकमात्र  जाना पहचाना चेहरा अक्षय खन्ना ही हैं।  बॉक्स ऑफिस पर उनका कोई आकर्षण नहीं है।  फिल्म में नए चेहरों की भरमार हैं।  इनका परिचय इनके बड़े नामवर माता-पिता से ही दिया जा सकता है। प्रियांक शर्मा की माँ पद्मिनी कोल्हापुरे हैं। रीवा किशन भी रवि किशन की बेटी है। राका के निर्देशन में, ३ जनवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का भी जाना पहचाना चेहरा हिमेश रेशमिया हैं।  लेकिन, उनकी बतौर एक्टर पिछली सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं।  फिल्म में दोहरी भूमिका में हिमेश की नायिकाएं दीपशिखा देशमुख और सविता माणकचंद अनजाना नाम है। अगर इन फिल्मों को, फिल्मों की भीड़ में इक्का दुक्का स्क्रीन के साथ ही रिलीज़ होना होता है तो साल का पहला शुक्रवार क्या बुरा है ?  

अब Netflix पर Bhangra Paa Le


जिन फिल्मों को, खुद उनके निर्माता हलकी बनी समझते हैं या स्टार कास्ट के कारण थिएटर रिलीज़ में कठिनाई होती है तो ऐसी फिल्मों को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का चलन बढ़ गया है। छिछोरे जैसी सफल फिल्म देने वाले सुशांत सिंह राजपूत की एक्शन फिल्म ड्राइव को थिएटर के साथ नेटफिल्क्स पर भी स्ट्रीम किया गया था।

अब निर्माता रोनी स्क्रूवाला की एक फिल्म भंगड़ा पा ले की रिलीज़ की तारीख़ १ नवंबर यकायक रद्द कर दी गई। इसके साथ ही यह भी ऐलान हुआ कि अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। रोनी के आरएसवीपी बैनर के लिहाज़ से यह फिल्म के लिए बड़ा झटका था।  क्योंकि, आरएसवीपी बैनर ने इस साल उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी सफल फिल्म से शुरुआत की थी।  उनकी दो फिल्मों मर्द को दर्द नहीं होता और स्काई इज पिंक की काफी प्रशंसा हुई थी। लेकिन, सोन चिड़िया, मर्द को दर्द नहीं होता और स्काई इज पिंक की बॉक्स ऑफिस पर असफलता इस बैनर के लिए बड़ा झटका थी।

लेकिन, भंगड़ा पा ले का थिएटर में रिलीज़ होने के बजाय नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होना इस फिल्म से जुड़े लोगों के लिए निराशाजनक है। इस पंजाबी डांस फिल्म का निर्देशन नवोदित स्नेहा तौरानी ने किया है। फिल्म से सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों का करियर भी जुड़ा हुआ है।  फिल्म की निर्देशक स्नेहा, टिप्स के रमेश तौरानी की बेटी है।  सनी कौशल के बड़े भाई विक्की कौशल ने रोनी स्क्रूवाला के लिए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी हिट फिल्म दी है। रुखसार ढिल्लों दक्षिण की फिल्मों का चर्चित नाम है। यह रुखसार की पहली हिंदी फिल्म है। स्वाभाविक है इन सभी का निराश होना।


बताते हैं कि भंगड़ा पा ले ५ करोड़ के बेहद मामूली बजट से बनाई गई थी।  लेकिन, फिल्म के निर्माता अब इस फिल्म की पब्लिसिटी और प्रिंट में पैसा नहीं खर्च करना चाहते थे। क्या इसका कारण नवंबर और दिसंबर में बड़ी फिल्मों के अलावा छोटे और मझोले बजट की फिल्मों की भरमार होना है ? क्योंकि, ज़्यादा फिल्मों की रिलीज़ होने से भंगड़ा पा ले को अपेक्षित स्क्रीन नहीं मिल पा रहे थे। परन्तु, आरएसवीपी बैनर का भंगड़ा पा ले को थिएटर में न रिलीज़ करना द स्काई इज पिंक की असफलता थी, जो प्रियंका चोपड़ा के बावजूद दर्शक नहीं खींच सकी थी।

मुन्नाभाई में क्यों नहीं Sanjay Dutt और Arshad Warsi की जोड़ी


मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म का पिछले १३ सालों से इंतज़ार कर रहे प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है।  निर्देशक और लेखक राजकुमार हिरानी ने, फिर एक बार, इस फिल्म को ठन्डे बस्ते में डाल दिया है। अंदरखाने की खबर यह है कि राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई ३ के बजाय कुछ दूसरा करना चाह रहे हैं। उनकी इस फिल्म को शाहरुख खान के साथ बनाया जाएगा। कुछ दिनों पहले इस बारे में खबर गर्म भी हुई थी।

बेशक, राजकुमार हिरानी की फिल्म में मुन्ना भाई और सर्किट का सर्किट न जम सका हो। लेकिन, इस किरदार को मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई में करने वाले संजय दत्त और अरशद वारसी का सर्किट जुड़ने वाला है। यह दोनों, साजिद फरहाद की कॉमेडी ड्रामा फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं।  वैसे यह फिल्म अगले साल अप्रैल में ही शुरू हो पाएगी।

संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी मुन्ना भाई एमबीबीएस में अच्छी जमी थी। इस सीरीज की दूसरी फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई भी हिट हुई थी। लेकिन, इतनी साल फ्रैंचाइज़ी फिल्म को निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने बहुत तरजीह नहीं दी। इसीलिए २००३ में पहली मुन्ना भाई फिल्म रिलीज़ होने के बावजूद सिर्फ दो फ़िल्में ही मुन्ना भाई सीरीज में बनी।

अलबत्ता, मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी, दूसरे नामों से दूसरी फिल्मों में ज़रूर जमी। संजय दत्त और  अरशद वारसी ने, वह लाइफ हो तो ऐसी, अन्थोनी कौन है, धमाल, शोर्टकट : द कॉन इज ऑन, डबल धमाल और जिला ग़ाज़ियाबाद जैसी फिल्मों में यह जोड़ी  ली गई। लेकिन, इनमे से किसी भी फिल्म को मुन्ना भाई सीरीज की दोनों फिल्मों जैसी सफलता नहीं मिली।

संजय दत्त और अरसद वारसी के साथ साजिद फरहाद की कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी दिलचस्प है।  संजय दत्त, एक बार फिर डॉन किरदार में होंगे।  लेकिन, यह डॉन अंधा होगा। इस अंधे डॉन की आँख ही सर्किट मिया यानि अरशद वारसी बने हैं। इस प्रकार से, संजय दत्त एक बार फिर डॉन की भूमिका में नज़र आएंगे।

साजिद फरहाद  की अनाम फिल्म की शूटिंग अगले साथ अप्रैल में शुरू  होगी।  


Shahrukh Khan और Anand L Rai की कॉप Katrina Kaif !


जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान और निर्देशक आनंद एल राय के संबंधों में दरार की खबरों को झुटलाती हुई एक खबर है। शाहरुख़ खान अभी आनंद एल राय की किसी फिल्म में अभिनय तो नहीं करने जा रहे। लेकिन, वह आनंद एल राय के साथ एक फिल्म का निर्माण ज़रूर करने वाले हैं।

यह एक महिला चरित्र प्रधान कॉप फिल्म होगी। फिल्म की कहानी भाभी-देवरानी की पुलिसवाली जोड़ी की है। यह फिल्म पिछले साल प्रदर्शित कोरियाई क्राइम कॉमेडी फिल्म मिस एंड मिसेज कोप पर आधारित है।

कोरियाई फिल्म की कहानी पुलिस स्क्वाड की पूर्व अधिकारी मी-येओंग की है, जो शादी के बाद फील्ड की नौकरी छोड़ कर पब्लिक सर्विस सेण्टर में काम करने लगती हैं। वहीँ उसकी देवरानी जी-हई भी काम करती है। जी-हई लोगों को ठगने का काम करती है। यह दोनों मिस और मिसेज उस समय एक साथ काम करने को तैयार हो जाते है, जब उन्हें मालूम पड़ता है कि शहर में कुछ ऐसे युवाओं का गिरोह काम करा रहा है, जो औरतों को नशीली दवाएं खिला कर उनके साथ बलात्कार करते हैं और उनकी ऐसी फ़िल्में बना कर अपलोड करते हैं। इसके परिणामस्वरूप काफी औरते आत्महत्या कर लेती है।

दो महिला पुलिस की इस फिल्म के लिए ही आनंद एल राय ने कटरीना कैफ को चुना है। आनंद एल राय ने फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ काम किया था। वह कैटरीना की प्रतिभा से परिचित हैं। लेकिन, अभी यह नहीं मालूम है कि कैटरीना कैफ फिल्म की मिस कॉप  हैं या मिसेज कॉप! दूसरी अभिनेत्री कौन होगी, यह भी अभी साफ़ नहीं है।


आनंद एल राय की कॉप फिल्म, कैटरीना कैफ की दूसरी कॉप फिल्म हो सकती हैं। क्योंकि, जैसी अपुष्ट खबर है, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी के निर्देशन में कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी में भी महिला पुलिसकर्मी की भूमिका कर रही है। यह भी खबर थी कि इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी महिला कोप यूनिवर्स की स्थापना भी कर सकते हैं।

बॉलीवुड की सेक्स बम Zeenat Aman पानीपत की सकीना बेगम


१९७० के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ीनत अमान, लम्बे समय बाद,  बेहद ख़ास भूमिका में नज़र आने वाली हैं।  वह आशुतोष गोवारिकर की पानीपत के तीसरे युद्ध पर, ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पानीपत में सकीना बेगम की भूमिका कर रही हैं।  सकीना बेगम, होशियारगंज राज्य की रानी है।  वह पूरी तरह से अपने  राज्य की  देखभाल में व्यस्त हैं।  उसे अपने आसपास की राजनीति से कोई सरोकार नहीं है।  मगर,  अहमद शाह अब्दाली की सेना से लोहा ले रहे मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ के, उस से मदद माँगने पर सब कुछ बदल जाता है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने, पानीपत की शूटिंग के दौरान ही, सकीना बेगम की भूमिका के लिए ज़ीनत अमान को शामिल किया।  आशुतोष गोवारिकर ने, ज़ीनत अमान के साथ, अनंत बलानी द्वारा निर्देशित कोर्ट रूम ड्रामा  फिल्म  गवाही (१९८९)  में अभिनय किया था।  यह फिल्म ज़ीनत अमान की बतौर नायिका आखिरी फिल्म थी।  इस फिल्म के बाद, ज़ीनत अमान भी १० सालों तक फिल्मों से अलग रही। कुछ फिल्मों में अभिनय करने के बाद, आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म पहला नशा (१९९३) से फिल्म निर्देशन में कदम रखा।  इससे साफ़ है कि आशुतोष गोवारिकर ३० साल बाद, ज़ीनत अमान के साथ फिल्म कर रहे हैं।  गवाही के दौरान आशुतोष गोवारिकर, ज़ीनत अमान की स्क्रीन प्रजेंस और राजसी लुक से काफी प्रभावित थे।  कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म धरम-वीर में  राजकुमारी पल्लवी की भूमिका से इसे साबित भी किया था।  बॉलीवुड की सेक्स बम ज़ीनत अमान के लिए फिल्म पानीपत बढ़िया मौक़ा साबित हो सकती है।  इस फिल्म के बाद, वह हिंदी फिल्मों में खुद के लिए ठीकठाक भूमिका की अपेक्षा कर सकती है।  पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही है।

Chanda Kochhar के विवादित करियर पर फिल्म है चंदा



फिल्म चंदा, एक प्रतिष्ठित बैंक की विवादित सीईओ चंदा कोच्चर के जीवन पर आधारित है। इसका लेखन भानु ने किया है, इसके निर्देशक हैं अजय सिंह और इसका निर्माण नंदवाना और एस. अखिलेश्वरन ने मिलकर किया है। इसका चुस्त संपादन का ज़िम्मा दुर्गेश कुमार ने संभाला है. इस फ़िल्म‌ के गुरलीन चोपड़ापुष्पेंद्र तिवारी और आदित्य वर्मा के अलावा अन्य कलाकारों की बात करें, तो इसमें आबिद अली, वीणा जैन, निशी और रचना सोनी का भी शुमार है। 

इस फ़िल्म‌ के पोस्टर और कहानी‌ से‌ साफ़‌ है कि इसकी‌ कहानी बैंकर चंदा कोच्चर से काफ़ी मिलती-जुलती है। ये कहानी एक ऐसी मेहनती बैंकर की‌ है, जो सभी बंदिशों को तोड़कर एक प्रतिष्ठित बैंक की सीईओ का पद हासिल करती है। चंदा के लिए अपने परिवार से बढ़कर कुछ भी नहीं है, मगर उसे अपने करियर से भी बेइंतेहा लगाव है। मगर क्या अपने परिवार के प्रति उसका मोह ही उसके लिए मुसीबत का सबब बन जाएगा?

ख़ैर, इस मौके पर निर्माता मनोज नंदवाना ने‌ कहा, "चंदा एक बेहद स्पेशल फ़िल्म है। न सिर्फ़ फिल्म की‌ इसकी कहानी काफ़ी दिलचस्प है, बल्कि इस फ़िल्म के सभी कलाकारों ने भी कमाल का काम किया है। मुझे उम्मीद है कि लोगों को ये फ़िल्म पसंद आएगी और वे इस कहानी के पीछे की सच्चाई से भी पूरी तरह रू-ब-रू होंगे।"

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभानेवाली गुरलीन चोपड़ा ने कहा, "इस फ़िल्म में भूमिका मिलना मेरे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है । उम्मीद करती हूं‌ कि मैंने इस किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। बाक़ी मैं दर्शकों के हाथ में छोड़ती हूं।"

Friday 15 November 2019

होटल मुंबई का देशभक्तिपूर्ण गीत हमें भारत कहते हैं



दुनिया भर में वाहवाही बटोरने के बाद, देव पटेल की होटल मुंबई, इस माह के अंत में भारत में रिलीज होने से पहले ही घरेलू मैदान में भी लोगों का प्रेम हासिल कर रही है। ऐसे में अब निर्माताओं ने सनी इंदर द्वारा रचित और स्टेबिन बेन द्वारा गाए इस भावनात्मक ऊर्जा से ओत-प्रोत और देशभक्तिपूर्ण गीत को लॉंच करने की पूरी तैयारी कर ली है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।

फिल्म के निर्माता एक ऐसा गीत चाहते थे, जो फिल्म के विषय को प्रभावी ढंग से दर्शाता हो, और मानवता की अटूट भावना के तहत पूरे भारत को एकजुट करता हो। होटल मुंबई 26 नवंबर 2008 की रात को शुरू हुई घटनाओं की दुखद तस्वीरों की एक मानवीय कहानी कहता है। उस रात मुंबई के ताज महल पैलेस होटल परिसर में दस बंदूकधारियों ने घुस कर उसे अपने कब्जे में लेने के बाद निर्दोष लोगों को गोली मार दी थी। फिल्म न केवल लोगों के असाधारण साहस, बल्कि मानवीय भावना की जीत के साथ ही लोगों के इस घटना के बाद मजबूती से उबरने की स्थिति को भी चित्रित करती है। फिल्म में देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर, नाज़नीन बोनियाडी सहित अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

ज़ी स्टूडियोज और पर्पज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, होटल मुंबई भारत में 29 नवंबर, 2019 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

स्पेशल ओलंपिक्स के लिए Sonu Sood करेंगे ६ बैटमिंटन खिलाडियों को सपोर्ट



एक्टर सोनू सूद भारत के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं, और स्पोर्ट्स को लेकर उनकी रूचि के बारे में सभी को पता है। बैटमिंटन स्पोर्ट्स के लिए अपना प्यार दिखाते हुए सोनू सूद ने सालाना स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक में इंडियन बैटमिंटन टीम की मदद करने के लिए आगे आये है। 

सोनू सूद ने, ना सिर्फ उन्हें खुद मोटिवेट किया है बल्कि बैंकॉक में हो रहे स्पेशल ओलंपिक्स के लिए उनके ट्रेवेल और रहने का खर्च भी उठा रहे हैं। 

वह उनके प्रशिक्षण में भी गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं और कोच के साथ मिलकर यह भी देख रहे हैं कि टीम को चैंपियनशिप के लिए किन चीजों की जरुरत है। 


एक सोर्स ने बताया, "सोनू ने हमेशा खेलों को सबसे बड़ा सम्मान माना है। जब उन्हें पता चला कि हमारी भारतीय बैडमिंटन टीम इतनी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए जा रही है, तो उन्होंने मदद की पेशकश करने से पहले एक बार भी  नहीं सोचा। ये छह खिलाड़ी इस खेल में कैसा प्रदर्शन करते हैं और भारत को किस तरह से गौरवान्वित करते हैं, ये देखने के लिए वो बेहद ही उत्साहित हैं।

इस टीम को सपोर्ट करने पर सोनू सूद ने कहा, "मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ, मुझे पूरा भरोसा है कि वो भारत को गौरवान्वित करेंगे| उन्हें मेरी तरफ से पूरा सपोर्ट है।"

बैंकॉक, थाईलैंड में हो रहा यह बैडमिंटन चैम्पियनशिप १२ नवंबर से १६ नवंबर तक रहेगा। भारत के छह खिलाड़ी दिल्ली से यात्रा करेंगे।

फुटबॉल पर Kathir की फिल्म Jada का टीज़र

गूंगी Tara Sutaria की सेक्स अपील की Tadap


मिलाप ज़वेरी की फिल्म मरजावां की कहानी घिसीपिटी अस्सी के दशक वाली गैंगस्टर से  टकराव और नायिकाओं से  रोमांस की है।  ऐसी फिल्मों के कहानी के बजाय फिल्म के करैक्टर और निर्देशक के नरेटिव पर निगाहें होती है। करैक्टर उभर कर आते हैं।


फिल्म का ऐसा ही एक करैक्टर ज़ोया का है। ज़ोया गूंगी है। अपनी बात कह नहीं सकती।  मगर  इशारों और चेहरे के भावों से सब कुछ कह देती है।  इसी ज़ोया का अंत ही फिल्म को  क्लाइमेक्स तक ले जाता है। फिल्म में रोमांस के बाद हिंसक मोड़ आता है।


मरजावां की ज़ोया, अभिनेत्री तारा सुतरिया बनी है। वह बिना  संवादों के भी अपनी बात फिल्म के नायक तथा दर्शकों तक  पहुंचा देती है।  यही अभिनेत्री तारा सुतरिया की सफलता है कि संवादों की मदद के बिना भी अपने चरित्र  को दर्शकों के सामने इतनी मज़बूत से रखती हैं कि दर्शक इस करैक्टर की मृत्यु पर दुखी होता है।


तारा सुतरिया की पहली हिंदी फिल्म स्टूडेंट  ऑफ़ द ईयर २ थी।  तारा सुतरिया मे सेक्स अपील है, इसका पता फिल्म में तारा के चरिता मिया यानि मृदुला चावला से चलता था।  तारा का सोशल मीडिया अकाउंट भी उनकी  सेक्स का  ढिंढोरा पीटता नज़र आता है।


तारा ने सिल्वर स्क्रीन की ओर अपना पहला सफर डिज्नी के शो  बिग बड़ा बूम को पेश कर किया था।  इसके बाद, उन्हें सोनी के शो एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में देखा गया।  उनका टीवी सीरियल बेस्ट ऑफ़ लक निकी था, जिसमे उन्होंने नीना और टीना की भूमिका की थी।  उनका दूसरा शो ओये जस्सी  उल्लेखनीय है।



तारा सुतरिया इस समय फिल्म तड़प की शूटिंग कर रही है। तड़प, सुनील शेट्टी के बेटे  अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म है।  इस एक्शन रोमांस फिल्म में जयंती की भूमिका कर रही हैं।  यह फिल्म हिट तेलुगु फिल्म आर एक्स १०० की रीमेक फिल्म है।  मूल फिल्म में यह चरित्र काफी रोमांटिक बनाया गया था।  नायिका पायल राजपूत ने जम कर अंग प्रदर्शन किया था, चुम्बन और स्मूचिंग की थी। कामुक दृश्य भी खूब थे।  इसलिए, ज़ाहिर है कि तारा को एक बार फिर सेक्सी नज़र आने का मौक़ा मिल रहा है।

फ़िल्म बैंडिट शकुंतला का फर्स्ट लुक



फिल्म बैंडिट शकुंतला का फर्स्ट लुक ४०वें अमेरिकी फ़िल्म मार्केट (AFM) में डायरेक्टर हैदर काज़मी, इरीना रातको और को-प्रोड्यूसर लियाकत गोला द्वारा जारी कर दिया गया है।

बता दें कि इस फिल्म की कहानी बिहार की डकैत शकुंतला की सच्ची कहानी है।

यूरोपीय देशों में रोमानिया में फिल्म की बिक्री के लिए मेकर्स ने UPJ फिल्म्स और प्रोडक्शंस और एलियन फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है।

ओरिजिनल डाकू शकुंतला खुद फिल्म में अपना किरदार निभा रही हैं। फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका अभिमन्यु सिंह द्वारा निभाई जा रही है। फिल्म में ओंकार दास मानिकपुरी, ललितेश झा, रतनलाल, मुज़म्मिल कुरैशी और हैदर काज़मी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फ़िल्म अगले साल होनेवाले कांन्स फ़िल्म फेस्टिवल में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म के निर्माता हैं उपेंद्र कुमार ,पिंटू कुमार और शरवन प्रसाद। 

Tanhaji : The Unsung Warrior के करैक्टर पोस्टरों का परिचय


 ४ फरवरी १६७० को, मुग़ल सेना और  छत्रपति शिवाजी की सेना के बीच सिंहगढ़ के किले पर कब्ज़े को लेकर युद्ध लड़ा गया था।  इस युद्ध में, शिवजी बाल सखा और सेनापति तानाजी मलुशरे तथा मुग़ल सेना के सिंहगढ़ किले के रक्षक उदयभान राठौर के बीच लड़ा गया था । इस युद्ध में सिंहगढ़ का किला फतह कर लिया गया था । लेकिन, तानाजी मलुशरे युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे । इसी युद्ध की याद में, निर्माता अजय देवगन ने भूषण कुमार के साथ  फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर का निर्माण किया है । यह फिल्म, १० जनवरी २०२० को पूरे देश में रिलीज़ होगी । पेश है इस फिल्म के कुछ प्रमुख चरित्रों का परिचय पोस्टरों के जरिये ।


ओम राउत निर्देशित फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में, तानाजी मलुशरे की मुख्य भूमिका खुद अजय देवगन कर रहे हैं । अजय देवगन ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते हुए लिखा, “पराक्रम तलवार से ज्यादा गहरा वार करता है ।“
                               


फिल्म का दूसरा करैक्टर पोस्टर सैफ अली खान का है । फिल्म में सैफ अली खान ने, मुग़ल साम्राज्य के किला आरक्षक उदयभान की भूमिका की है । अजय देवगन ने पोस्टर जारी करते हुए परिचय दिया, “उदयभान के दरबार में, गलती की माफ़ी नहीं, सिर्फ सज़ा मिलती है ।“



तीसरा पोस्टर मुग़ल साम्राज्य के शासक औरंगजेब का है । फिल्म में यह भूमिका ल्युक केनी ने की है । इस चरित्र का परिचय देते हुए, अजय देवगन लिखते हैं, “हम मुकम्मल हिंदुस्तान को फतह करने का इरादा रखते है ।“



औरंगज़ेब के पोस्टर के साथ छत्रपति शिवाजी का पोस्टर भी जारी हुआ है । फिल्म में शिवाजी की भूमिका एक्टर शरद केलकर ने की है । इस करैक्टर के बारे में लिखा गया है, “पत्थर से ठोकर तो सब खाते हैं, पत्थर को ठोकर मारे वह मराठा ।“


इन दो पोस्टरों के साथ तीसरा पोस्टर जीजामाता का जारी हुआ है । फिल्म में जीजामाता की भूमिका एक्ट्रेस पद्मावती राव ने की है । इस करैक्टर के परिचय में लिखा गया है, “जब तक कोंधन में भगवा नहीं फहराता, हम जूते नहीं पहनेंगे ।“ 

क्या Black Adam को Avatar 2 से बचा पाएंगे Dwayne Johnson ?


ड्वेन जॉनसन ने, अपनी सुपरहीरो फिल्म ब्लैक एडम की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान कर दिया है।  ब्लैक एडम, २२ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित होगी। जुमे कोलिट-सेरा के निर्देशन में बनाई जाने वाली इस फंतासी फ्लिम में ड्वेन जॉनसन ही काले लबादे मे लिपटे सुपरमैन की भूमिका करेंगे।

लेकिन, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ के ऐलान के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों के बीच हलचल सी मच गई है। ख़ास तौर पर अवतार फिल्म के प्रशंसक शंका प्रकट कर रहे है।  सवाल कर रहे है कि ब्लैक एडम, जेम्स कैमेरॉन  की  विज्ञान फ़न्तासी फिल्म अवतार २ के ठीक बाद (रिलीज़ की तारीख़ १७ दिसंबर २०२१) के हफ्ते में रिलीज़ हो कर किसका नुकसान कर रही है । यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नुकसान ब्लैक एडम को ही होगा ।

अवतार, एंड गेम से पहले तक हॉलीवुड की फिल्मों के इतिहास की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. एंड गेम ने ही इस फिल्म को टॉप ग्रोसर के खिताब से लुढ़काया था. इस लिहाज़ से ब्लैक एडम, अवतार २ के आसपास तक नहीं ठहरती थी कि अवतार २ को नुकसान पहुंचाने की तक सोच सके । अलबत्ता, एक हफ्ते पहले ही रिलीज़ हुई अवतार २ इसे नुकसान कर सकती है ।


ब्लैक एडम, डीसी कॉमिक्स का एक विलेन किरदार है, जो मूल रूप में एक जादूगर है. लेकिन, सात खतरनाक बुरी ताकतों को आज़ाद कर देने के बाद, वह विलेन में तब्दील हो जाता है । ब्लैक एडम चरित्र को लेकर शज़म फिल्म का निर्माण किया जा रहा था । लेकिन, बाद में इस करैक्टर को फिल्म से निकाल दिया गया ।

लेकिन, ब्लैक एडम के किरदार को ठन्डे बस्ते में नहीं डाला गया. इस चरित्र की भूमिका का विस्तार करा जाता रहा । जिसका परिणाम दो फ़िल्में हैं, जिनमे ब्लैक एडम चरित्र ख़ास है । एक फिल्म शज़म की सीक्वल फिल्म है, जबकि दूसरी फिल्म ब्लैक एडम है ।

शज़म में, ब्लैक एडम की भूमिका ड्वेन जॉनसन कर रहे थे । ब्लैक एडम में भी वही काले लबादे वाला जादूगर बने है । 

Prithviraj की शूटिंग से पहले की पूजा


Presenting Manushi Chhillar as Prithviraj’s Sanyogita



Miss World 2017 Manushi Chhillar can be best described as an ethereal beauty. This gorgeous 22-year-old girl has been one of the most coveted new faces sought after by top Bollywood film-makers. It has been long rumoured that she is set to be making her big debut in Bollywood and now we can officially reveal she is getting the biggest launch for any newcomer in the recent times!

It is a dream debut in Bollywood for her as India’s biggest production house, Yash Raj Films, has signed Manushi as the heroine of their biggest historical film Prithviraj based on the life and heroism of the fearless and mighty King Prithviraj. It stars superstar Akshay Kumar in and as Prithviraj and Manushi will play the role of the gorgeous Sanyogita, Prithiviraj’s love of life.

Prithviraj is being directed by Dr. Chandraprakash Dwivedi who directed the biggest television epic Chanakya – based on the life and times of the most influential political strategist of India and the multiple award-winning Pinjar. Dwivedi says, “We auditioned a lot of young, fresh faces for the role because we were looking for a stunningly gorgeous Indian heroine. While Sanyogita was an incredibly beautiful person, she was also a strong, confident girl. We were looking to find someone who could match the magnetic persona of Sanyogita and we found that in Manushi. She auditioned for the role a couple of times because we wanted to be dead sure with this casting and she nailed it each time. She has been rehearsing six days a week since then and she is being thoroughly groomed for the last 9 months by YRF.”

YRF has always discovered supremely talented outsiders like Ranveer Singh, Anushka Sharma, etc who have become stars in their own right. So, all eyes on Manushi as a heroine to watch out for. YRF has also signed her on as their talent and will manage Manushi completely.

“It is a huge honour to have been chosen by a production house like Yash Raj Films as their heroine! I’m thoroughly happy and thrilled about the learnings that I will have through this journey. My life, so far, has really been a fairy tale. From becoming Miss India and then Miss World to now getting such a big project as my debut film, it’s like a new, exciting chapter of my life. It is a huge responsibility to play princess Sanyogita. She was a powerful personality and she stood up for what is right and took the most important decisions of her life by herself. Her life is an extremely important chapter in Indian history and I will try my best to play her as accurately as possible,” Manushi adds.

Manushi is also a good example of beauty with brains as Manushi has a strong voice and is an opinion leader who takes a stand on societal issues. Immediately after winning Miss World, she conceived and founded a non-profit organization, Project Shakti, aimed at improving the menstrual hygiene of women in India. Manushi constantly works with women in over 20 villages of India to spread the message of sanitation. Today, this organization provides free sanitary pads among women and has also empowered the women of the community by making them earn a living and become self-reliant.

Manushi is a huge fan of former Miss Worlds and super achievers Priyanka Chopra and Aishwarya Rai Bachchan and considers them her role models. She is a trained Kuchipudi dancer, and has trained under legendary dancers Raja and Radha Reddy and Kaushalya Reddy. Prithviraj will release worldwide on Diwali 2020.

Rishi Kapoor और Emraan Hashmi की फिल्म The Body का ट्रेलर

Mammootty की मलयालम फिल्म मामंगम का हिंदी ट्रेलर


Box Office पर Hrithik Roshan और Tiger Shroff की WAR ख़त्म !



बॉक्स ऑफिस पर, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की सेना की वॉर ख़त्म हो चुकी है। सिद्दार्थ आनंद की वॉर का लाइफटाइम कलेक्शन ३१७.७७ करोड़ का बताया गया है। २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ यह फिल्म, सिनेमाघरों में कुल छः सप्ताह तक चलती रही। एक एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए यह बढ़िया बात है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में २३८.३५ करोड़ का कारोबार किया था। यह पहला हफ्ता, एक्सटेंडेड वीकेंड का होने के कारण ९ दिनों का था। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने ४९.६५ करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद, स्वाभाविक रूप से वॉर का कलेक्शन कम होता चला गया। लेकिन, इसके बावजूद फिल्म ने तीसरे हफ्ते में २१.३५ करोड़, चौथे हफ्ते में ५.३२ करोड़, पांचवे हफ्ते में २.३४ करोड़ तथा छठे हफ्ते में सिर्फ ७६ लाख का कारोबार कर, बॉक्स ऑफिस पर अपनी वॉर के ख़त्म होने का ऐलान कर दिया। इस प्रकार से, वॉर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है। किसी बॉलीवुड फिल्म द्वारा इस साल का यह सबसे ज्यादा कारोबार भी है। वॉर को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओँ में डब कर भी रिलीज़ किया गया था। फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करणों का सम्मिलित कलेक्शन १४.६७ करोड़ का था। यह फिल्म टाइगर श्रॉफ और हृथिक रोशन के फ़िल्मी जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। वॉर, हृथिक रोशन की  इस साल की दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया। मगर, टाइगर श्रॉफ की इस साल रिलीज़ फिल्म द स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। 

Sonam Kapoor की Blind पुलिस अधिकारी हत्या रहस्य सुलझाएगी!



संजय लीला भंसाली की, बहरी-अंधी लड़की की कहानी वाली फिल्म ब्लैक में भंसाली की सह निर्देशक सोनम कपूर, अब एक फिल्म में अंधी लड़की की भूमिका करने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष के सहायक शोम मखीजा करेंगे।

फिल्म के क्रिएटिव प्रोडूसर सुजॉय घोष ही हैं।  सुजॉय घोष विदेशी फिल्मों के रीमेक बनाने में उस्ताद हैं।  उनकी पिछली फिल्म बदला भी स्पेनिश थ्रिलर फिल्म द इनविजिबल गेस्ट की रीमेक थी। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म बदला ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का कारोबार किया था।

सोनम कपूर की अंधी लड़की वाली यह फिल्म भी एक रीमेक फिल्म है।  यह फिल्म साउथ कोरियाई फिल्म ब्लाइंड की रीमेक है।  २०११ में रिलीज़ ब्लाइंड की कहानी एक पूर्व महिला पुलिस अधिकारी की है, जिसे अंधी हो जाने के बाद नौकरी से तो हटना पड़ता है। लेकिन, इसके बावजूद वह कई पेचीदे मामले सुलझाने में पुलिस की मदद करती है। सोनम कपूर, परदे पर इसी किरदार को करेंगी।

सोनम कपूर को ब्लाइंड की रीमेक से काफी उम्मीदें हैं।  उनकी पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई है। फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को तो दर्शकों ने देखा ही नहीं। क्रिकेट की राजनीती और अन्धविश्वास पर फिल्म द ज़ोया फैक्टर तो कब आई, कब उतर गई, किसी को पता तक नहीं चला। इसलिए, सोनम कपूर को भी उम्मीद है कि नीरजा की तरह सफल हो कर ब्लाइंड रीमेक उनके करियर को नई रोशनी देगी।