४ फरवरी
१६७० को, मुग़ल सेना और छत्रपति शिवाजी की सेना के बीच सिंहगढ़ के किले
पर कब्ज़े को लेकर युद्ध लड़ा गया था। इस
युद्ध में, शिवजी बाल सखा और सेनापति तानाजी मलुशरे तथा
मुग़ल सेना के सिंहगढ़ किले के रक्षक उदयभान राठौर के बीच लड़ा गया था । इस युद्ध में
सिंहगढ़ का किला फतह कर लिया गया था । लेकिन, तानाजी मलुशरे युद्ध में वीरगति को
प्राप्त हुए थे । इसी युद्ध की याद में, निर्माता अजय देवगन ने भूषण कुमार के
साथ फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर का
निर्माण किया है । यह फिल्म, १० जनवरी २०२० को पूरे देश में रिलीज़ होगी । पेश है
इस फिल्म के कुछ प्रमुख चरित्रों का परिचय पोस्टरों के जरिये ।
ओम राउत
निर्देशित फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में, तानाजी मलुशरे की मुख्य भूमिका खुद
अजय देवगन कर रहे हैं । अजय देवगन ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते हुए लिखा, “पराक्रम
तलवार से ज्यादा गहरा वार करता है ।“
फिल्म का दूसरा करैक्टर पोस्टर सैफ अली खान का है । फिल्म में सैफ अली खान ने, मुग़ल साम्राज्य के किला आरक्षक उदयभान की भूमिका की है । अजय देवगन ने पोस्टर जारी करते हुए परिचय दिया, “उदयभान के दरबार में, गलती की माफ़ी नहीं, सिर्फ सज़ा मिलती है ।“
तीसरा पोस्टर मुग़ल साम्राज्य के शासक औरंगजेब का है । फिल्म में यह भूमिका ल्युक केनी ने की है । इस चरित्र का परिचय देते हुए, अजय देवगन लिखते हैं, “हम मुकम्मल हिंदुस्तान को फतह करने का इरादा रखते है ।“
औरंगज़ेब के पोस्टर के साथ छत्रपति शिवाजी का पोस्टर भी जारी हुआ है । फिल्म में शिवाजी की भूमिका एक्टर शरद केलकर ने की है । इस करैक्टर के बारे में लिखा गया है, “पत्थर से ठोकर तो सब खाते हैं, पत्थर को ठोकर मारे वह मराठा ।“
इन दो पोस्टरों के साथ तीसरा पोस्टर जीजामाता का जारी हुआ है । फिल्म में जीजामाता की भूमिका एक्ट्रेस पद्मावती राव ने की है । इस करैक्टर के परिचय में लिखा गया है, “जब तक कोंधन में भगवा नहीं फहराता, हम जूते नहीं पहनेंगे ।“
No comments:
Post a Comment