१९७० के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ीनत अमान,
लम्बे समय बाद, बेहद ख़ास
भूमिका में नज़र आने वाली हैं। वह आशुतोष
गोवारिकर की पानीपत के तीसरे युद्ध पर, ऐतिहासिक
ड्रामा फिल्म पानीपत में सकीना बेगम की भूमिका कर रही हैं। सकीना बेगम, होशियारगंज
राज्य की रानी है। वह पूरी तरह से
अपने राज्य की देखभाल में व्यस्त हैं। उसे अपने आसपास की राजनीति से कोई सरोकार नहीं
है। मगर, अहमद शाह अब्दाली की सेना से लोहा ले रहे
मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ के, उस से मदद
माँगने पर सब कुछ बदल जाता है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने, पानीपत की
शूटिंग के दौरान ही, सकीना बेगम की भूमिका के लिए ज़ीनत अमान को
शामिल किया। आशुतोष गोवारिकर ने,
ज़ीनत अमान के साथ, अनंत बलानी द्वारा निर्देशित कोर्ट रूम
ड्रामा फिल्म गवाही (१९८९)
में अभिनय किया था। यह फिल्म ज़ीनत
अमान की बतौर नायिका आखिरी फिल्म थी। इस
फिल्म के बाद, ज़ीनत अमान भी १० सालों तक फिल्मों से अलग
रही। कुछ फिल्मों में अभिनय करने के बाद, आशुतोष
गोवारिकर ने फिल्म पहला नशा (१९९३) से फिल्म निर्देशन में कदम रखा। इससे साफ़ है कि आशुतोष गोवारिकर ३० साल बाद,
ज़ीनत अमान के साथ फिल्म कर रहे हैं।
गवाही के दौरान आशुतोष गोवारिकर, ज़ीनत अमान
की स्क्रीन प्रजेंस और राजसी लुक से काफी प्रभावित थे। कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म धरम-वीर में राजकुमारी पल्लवी की भूमिका से इसे साबित भी
किया था। बॉलीवुड की सेक्स बम ज़ीनत अमान
के लिए फिल्म पानीपत बढ़िया मौक़ा साबित हो सकती है। इस फिल्म के बाद, वह हिंदी
फिल्मों में खुद के लिए ठीकठाक भूमिका की अपेक्षा कर सकती है। पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 16 November 2019
बॉलीवुड की सेक्स बम Zeenat Aman पानीपत की सकीना बेगम
Labels:
Zeenat Aman,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment