Friday, 15 November 2019

स्पेशल ओलंपिक्स के लिए Sonu Sood करेंगे ६ बैटमिंटन खिलाडियों को सपोर्ट



एक्टर सोनू सूद भारत के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं, और स्पोर्ट्स को लेकर उनकी रूचि के बारे में सभी को पता है। बैटमिंटन स्पोर्ट्स के लिए अपना प्यार दिखाते हुए सोनू सूद ने सालाना स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक में इंडियन बैटमिंटन टीम की मदद करने के लिए आगे आये है। 

सोनू सूद ने, ना सिर्फ उन्हें खुद मोटिवेट किया है बल्कि बैंकॉक में हो रहे स्पेशल ओलंपिक्स के लिए उनके ट्रेवेल और रहने का खर्च भी उठा रहे हैं। 

वह उनके प्रशिक्षण में भी गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं और कोच के साथ मिलकर यह भी देख रहे हैं कि टीम को चैंपियनशिप के लिए किन चीजों की जरुरत है। 


एक सोर्स ने बताया, "सोनू ने हमेशा खेलों को सबसे बड़ा सम्मान माना है। जब उन्हें पता चला कि हमारी भारतीय बैडमिंटन टीम इतनी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए जा रही है, तो उन्होंने मदद की पेशकश करने से पहले एक बार भी  नहीं सोचा। ये छह खिलाड़ी इस खेल में कैसा प्रदर्शन करते हैं और भारत को किस तरह से गौरवान्वित करते हैं, ये देखने के लिए वो बेहद ही उत्साहित हैं।

इस टीम को सपोर्ट करने पर सोनू सूद ने कहा, "मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ, मुझे पूरा भरोसा है कि वो भारत को गौरवान्वित करेंगे| उन्हें मेरी तरफ से पूरा सपोर्ट है।"

बैंकॉक, थाईलैंड में हो रहा यह बैडमिंटन चैम्पियनशिप १२ नवंबर से १६ नवंबर तक रहेगा। भारत के छह खिलाड़ी दिल्ली से यात्रा करेंगे।

No comments: