Wednesday 22 January 2020

जयललिता कंगना के एमजीआर Arvind Swami


कंगना रानौत की, बायोपिक राजनीतिक ड्रामा फिल्म थलेवि पिछले साल से लगातार चर्चा में है।  इस फिल्म में कंगना रनौतफिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जे जयललिता की भूमिका कर रही है। इस फिल्म में कंगना रनौत का थलेवि लुक पिछले साल जारी हुआ था और काफी चर्चित हुआ था।

अरविन्द स्वामी बने एमजीआर
अब इस फिल्म के एक और चरित्र एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। एमजीआर के जन्मदिन १७ जनवरी के मौके पर, फिल्म थलेवि में रामचंद्रन की भूमिका कर रहे अरविन्द स्वामी ने अपना फर्स्ट लुक जारी किया । इस लुक में अरविन्द स्वामी बिलकुल एमजीआर जैसे नज़र आ रहे हैं। रोजा और बॉम्बे जैसी फिल्मों से चर्चित तमिल एक्टर अरविन्द स्वामी लम्बे समय बाद हिंदी दर्शकों के सामने नज़र आएंगे।

तमिल राजनीति में फिल्म एक्टर
तमिलनाडु की राजनीति में तमिल फिल्म हस्तियों का हमेशा से महत्व रहा है। एमजीआर और लेखक करूणानिधि ने कई फ़िल्में साथ की थी। इन दोनों ने, द्रविड़ मुन्नेत्र कजगम पार्टी के ज़रिये इन दोनों ने तमिलनाडु की राजनीति में फ़िल्मी हस्तियों की पकड़ मजबूत की। एमजीआर ने १९७२ में अपनी पार्टी अन्नाद्रमुक की स्थापना की और १९७७ में मुख्य मंत्री बने।  उनकी मृत्यु के बाद, उनकी सबसे निकटम अभिनेत्री जे जयललिता ने अन्नाद्रमुक की कमान सम्हाली और मुख्य मंत्री बनी।

थलेवि में राजनीतिक हस्तियाँ
हालाँकि, एएल विजय निर्देशित फिल्म थलेवि का कथानक जयललिता पर केंद्रित है। लेकिन, एमजीआर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए, जयललिता की भूमिका मे कंगना रनौत के सामने एमजीआर की भूमिका के लिए अरविन्द स्वामी जैसा सशक्त अभिनेता ज़रूरी था।  इस फिल्म में प्रियमणि ने जयललिता की विश्वस्त शशिकला की भूमिका की है। अर्जुन रेड्डी एक्टर विजय देवरकोंडा एक्टर शोभन बाबू की भूमिका कर रहे हैं। शोभन बाबू और जयललिता एक दूसरे से प्यार करते थे। अभिनेता प्रकाश राज ने करूणानिधि की भूमिका की है।

विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी थलेवि
एएल विजय ने कई सुपरहिट तमिल फ़िल्में निर्देशित की हैं। उनकी निर्देशित फिल्म तूतक तूतक तूतिया हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी। इस बायोपिक फिल्म को बाहुबली सीरीज के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में २६ जून २०२० को प्रदर्शित होगी। 

नवोदय टाइम्स २२ जनवरी २०२०





नई Avengers 5 में दो विलेन !


अवेंजर्स एन्डगेम में, दुनिया के कुछ सर्वशक्तिमान सुपरहीरोज के विनाश के बावजूद अवेंजर्स की अगली कड़ी अवेंजर्स ५ बनाई जाएगी। हालाँकि, अभी अवेंजर्स ५ के लिए वक़्त काफी है। लेकिन सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स का इरादा कुछ नए सुपरहीरो को, दुनिया को मुसीबत और खतरे से बचाने की ज़िम्मेदारी सौंपने का है। यह सुपरहीरो किरदार कौन कौन होंगे, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है।

दो होंगे खतरनाक दुश्मन  
लेकिन, मार्वल का इरादा दुनिया के दुश्मनों में कुछ खतरनाक चरित्र शामिल करने का है। चूंकिअवेंजर्स नए होंगे, इसलिए अब उनके दुश्मन भी पारम्परिक नहीं होंगे। मार्वल का इरादा ताकतवर अवेंजर्स की ताकत का अंदाज़ा देने के लिए दो ताकतवर विलेन लेने का है।  इस समय, काँग द कॉन्करर और मास्टर्स ऑफ़ ईविल के नामों पर विचार चल रहा है।

काँग द कॉन्करर कौन ?
कांग अभी तक कॉमिक बुक से निकल कर परदे पर नहीं आया है । यह १९६४ में कॉमिक बुक द अवेंजर्स में यह पहली बार नज़र आया था । इसका नाम नथानिएल रिचर्ड्स है। वह कैलेंडर ईयर ३००० में जन्मा है। युवा रिचर्ड्स को दबंग परेशान करते हैं । एक दबंग उसका गला रेत देते है। वह एक साल तक अस्पताल में भर्ती रहता है।  स्वस्थ हो कर विज्ञान पढ़ता है और अपने पुरखों के इतिहास के टेप देखता है। २५ साल की उम्र में उसे अपने पुरखों का किला और टाइम मशीन मिल जाती है। इस विलेन को अवेंजर्स ५ में थनोस की जगह मिल सकती है।

कांग के साथ जन्मा मास्टर्स ऑफ़ ईविल

मास्टर्स ऑफ़ ईविल भी काँग के साथ जन्मा है। यह ब्लैक नाइट, मेलटर और रेडियोएक्टिव मैन से मिल कर बना है। इस करैक्टर को अवेंजर्स ५ में शामिल होने के लिए डॉक्टर डूम बाधा पैदा कर सकता है। काँग द कॉन्करर और मास्टर्स ऑफ़ ईविल की रचना स्टेन ली ने की थी। वास्तव में अवेंजर्स ५ के सुपरहीरो कौन होंगे, इस पर विलेन का होना निर्भर करेगा। वैसे मार्वल का इरादा नए अवेंजर्स को सीरीज में पेश करने का है। पर इस सीरीज की पहली कड़ी २०२३ में ही रिलीज़ हो पाएगी।


  

Tuesday 21 January 2020

Dil Hi Toh Hai Season 3


After the resounding success of the first two seasons, ALTBalaji once again embarks on a journey with the most loved family of Noons, to bring us the next chapter in Palak and Ritwik’s life by dropping the trailer of Season 3 of Dil Hi Toh Hai. Featuring Karan Kundrra and Yogita Bihani in the lead roles, the first season ended with Palak and Ritwik’s separation whereas the second season finally gave fans a sigh of relief seeing them both reconcile. But their love couldn’t blossom as destiny had planned something differently, since they met with an accident. With season 2 ending on a ‘not so happy’ note, season 3 will start with a two-year leap post Ritwik’s and Palak’s accident.

In these two years, the life of the Noons have undergone a change, with Ritwik, who was the heart of the house, slips into coma and Palak will be the force in the house to keep them all intact and happy. Without Ritwik she becomes one lifeless soul that affects her daughters. With a lot of twists and turns in the love story of Ritvik and Palak, will Palak and Rithvik find a way back to each other and fall in love again?

Speaking on the launch of the third season, Karan Kundrra aka Ritvik Noon said, “It gives me immense pleasure to see how loved Ritvik and Palak’s characters are. The viewers have been with us throughout our journey which started with television and then made its way to ALTBalaji. The last two seasons have been very special to me and I am equally excited for season 3. ‘The Noons’ feel like family now where we love spending time with each other and have lot of fun together on the sets. I am really looking forward to the new season of the show. I hope we will get as much love and support like we did in the earlier seasons.”

The star-cast also includes some of the most loved actors from the Indian television industry -  Rajeshwari Sachdev, Bijay Anand, Paras Kalnawat, Abhinav Kapoor, Paras Arora, Krishna Shetty, Asmita Shetty, Gurpreet Bedi, Sanaya Pithawalla, Poulomi Das, Farida Dadi will also be seen reprising their roles in the captivating series.

Will Ritwik and Palak rekindle their love in season 3? To find out stay tuned to ALTBalaji for more updates!

Monday 20 January 2020

Nora Fatehi साबित होगी Shraddha Kapoor के लिए चुनौती



भारत और पाकिस्तान के डांस ग्रुप्स के बीच प्रतिस्पर्द्धा वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में, श्रद्धा कपूर ने एक  पाकिस्तानी डांसर इनायत की भूमिका कर रही हैं।  रेमो डिसूज़ा की दूसरी डांस फिल्म एबीसीडी २ में वरुण धवन के डांस ग्रुप की डांसर श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन के खिलाफ डांस मुक़ाबला करती नज़र आएंगी । इनायत की भूमिका में वह काफी कटीली और सेक्सी नज़र आ रही हैं। इस फिल्म के डांस  गीत के वीडियो में श्रद्धा कपूर धमाकेदार डांस करती नज़र आती हैं।  इसके बावजूद श्रद्धा कपूर को नोरा  फतेही से चुनौती मिलने जा रही है। हालाँकि, स्ट्रीट  डांसर में, श्रद्धा कपूर तेज़ डांस मूव करती है। लेकिन, नोरा फतेही की चुनौती गंभीर है। नोरा फतेही अच्छी डांसर हैं। उनके डांस नम्बरों की खासियत यह होती है कि उनके मूव सेक्सी भी होता है। ऊम्फ फैक्टर उभर कर आता है। फिल्म के गर्मी गीत में वह अपने उत्तेजक अंग सञ्चालन से सचमुच गर्मी पैदा करती हैं। वह बात, श्रद्धा कपूर के इलीगल वेपन २.० में नहीं है। इसके अलावा, फिल्म में नोरा फतेही का किरदार मिया, वरुण धवन के सहेज का रोमांस है।  हालाँकि, ज़्यादातर फिल्मों में नोरा फतेही को डांस नंबर ही मिले। लेकिन, भारत और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में, उन्हें जैसे ही थोड़ा सा मौका मिला, उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज़ करा दी।  फिल्म स्ट्रीट डांसर में, अपनी रोमांटिक भूमिका से नोरा फतेही कुछ ऐसा ही कर सकती है।  कैसी विडम्बना है कि एबीसीडी २ में लॉरेन गॉटलिएब के डांस मूव से पिछड़ने वाली श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर में भी सशक्त चुनौती पा रही है।

बॉलीवुड की हसीन दिलरुबा Tapsee Pannu



तापसी पन्नू के लिए साल २०१९ बहुत बढ़िया साबित हुआ। तापसी की तीन हिंदी फ़िल्में बदला, मिशन मंगल और सांड की आँख तथा एक द्विभाषी तमिल- हिंदी फिल्म गेम ओवर रिलीज़ हुई। हालाँकि, तीनों हिंदी फ़िल्में तपसी पन्नू पर केन्द्रित नहीं है। बदला में अमिताभ बच्चन, मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, आदि तथा सांड की आँख में भूमि पेडनेकर  की भूमिकाये भी ख़ास थी। लेकिन, द्विभाषी फिल्म गेम ओवर पूरी तरह से तापसी की फिल्म थी।  जहाँ हिंदी की तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई। वहीँ गेम ओवर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता तो नहीं मिली, लेकिन तापसी पन्नू के अभिनय को सराहना ज़रूर मिली। गेम ओवर के लिए उन्हें तमिल फिल्म उद्योग का विकटन अवार्ड मिला। फिल्म सांड की आँख में, भूमि पेडनेकर की भूमिका भी समान्तर थी। लेकिन, बेस्ट एक्ट्रेस का स्टार स्क्रीन अवार्ड्स मिला तापसी पन्नू को। तापसी पन्नू स्वीकार करती हैं कि २०१९ उनके फिल्म करियर के लिहाज़ से ख़ास रहा। तापसी पन्नू की २०२० में भी एकाधिक फ़िल्में रिलीज़ होंगी। निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ २५ फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। विनिल मैथ्यू की ह्त्या रहस्य फिल्म हसीन दिलरुबा १८ सितम्बर को प्रदर्शित होने की उम्मीद है। प्रकाश राज निर्देशित फिल्म तड़का २०१६ से बनाई जा रही ही। उम्मीद है कि यह फिल्म भी २०२० में रिलीज़ हो। इसके अलावा, वह शाबास मुथु में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज की भूमिका कर रही हैं। 

Kriti Sanon ने बढ़ाया १५ किलो वजन



जब अपनी भूमिका के लिए कुछ हटकर करने की बात आती है तो कृति सेनन का ज़िक्र करना ज़रूरी हैं। २०१९ कृति सेनन ने के लिए शानदार रहा। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में पारवती बाई की भूमिका में कृति सेनन की प्रशंसा हुई। वह लुका छुपी में छोटे शहर की, लिव-इन रिलेशनशिप रहने वाली रश्मि की बोल्ड भूमिका कर रही थी। अर्जुन पटियाला में वह एक पत्रकार की भूमिका कर रही थी। कलंक और पति पत्नी और वह उनके विशेष भूमिका थी। २०१९ में कृति की सबसे सफल फिल्म रही अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४। इस सफलता के नतीजे में, कृति को अगली हाउसफुल फिल्म में अक्षय कुमार के साथ शामिल कर लिया गया है। वह अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म बच्चन पांडेय भी कर रही हैं। कृति ने पानीपत में पारवती बाई की भूमिका के लिए काफी मेहनत की थी। उन्होंने मराठी उच्चारण पर मेहनत की। तलवार चलना सीखा। पानीपत को सफलता चाहे न मिली हो, कृति को प्रशंसा मिली। इसी का नतीजा है कि वह अगली फिल्म मिमी के लिए ज़ोरदार तैयारी कर रही हैं। लक्ष्मण उतेकर की फिल्म मिमी में वह कोख उधार देने वाली माँ की भूमिका कर रही हैं। इस भूमिका के लिए कृति सेनन ने अपना वजन १५ किलो तक बढ़ाया है। सूत्र बताते हैं कि कृति अपनी इस भूमिका के लिए बहुत मेहनत कर रही है। उन्होंने वजन बढ़ाने के लिए, उन्हें अपने भोजन में कार्ब्स और फैट का सेवन बढ़ाना पड़ा। इसमें पनीर, मिठाई, घी, जंक फूड, तली हुई चीजें, आलू और शकरकंद शामिल हैं। अपने संतुलित शरीर के लिए पहचानी जाने वाली कृति सेनन को तो कभी कभी उस समय भी खाना पड़ा जब उन्हें भूख भी नहीं होती थी।

ऑपरेशन परिंदे के एसपी Amit Sadh



नया दशक, सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों का नया दौर लेकर आया है। अमित साध की अगली फिल्म 'ऑपरेशन परिंदे' भी एक ऐसी ही कहानी वाली फिल्म है, जिसका प्रीमियर २८ फरवरी को होने वाला है। इस फिल्म का टीज़र अभी कुछ समय पहले ही रिलीज़ किया गया था। इस टीज़र में अमित साध दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते है। ऑपरेशन परिंदे भारत के सबसे विवादास्पद जेलब्रेक में से एक पर आधारित है, जिसने पूरे देश को खतरे में डाल दिया था। यह ज़ी५ की ऑरिजनल फिल्म है। इस फिल्म को धूम और धूम २ के डायरेक्टर संजय गढ़वी निर्देशित कर रहे है।इस फिल्म में अमित साध ने एसपी अभिनव माथुर की भूमिका की है । इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अमित साध कहते हैं, "संजय गढ़वी के निर्देशन में काम करना एक अभिनेता के तौर पर मेरे लिए बहुत खास रहा है। हमारे बीच जो कम्फर्ट ज़ोन था उसकी वजह से मेरे लिए ये परफॉमेंस करना और आसान हो गया। अब तक टीज़र को जो प्रतिक्रिया मिली है उससे रोमांचित हूं। यह फिल्म के प्लॉट को सटीक रूप से दर्शाता है।" सुल्तान, गोल्ड और सुपर ३० में बॉलीवुड के सुपर सितारों सलमान खान, अक्षय खन्ना और हृथिक रोशन के साथ काम करने वाले, अमित साध,  विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा के साथ अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म शकुंतला देवी में नज़र आएंगे।

अब Akshay Kumar के साथ भी रोमांस करेंगी Mrunal Thakur



टेलीविज़न से फिल्मों की ओर कदम बढ़ाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की पहली फिल्म लव सोनिया चाहे असफल ही हो, लेकिन इसके बाद रिलीज़ उनकी दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई हैं। हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० में रोमांस करने वाली मृणाल ठाकुर उनसे शादी नहीं कर पाती है, लेकिन फिल्म बाटला हाउस में वह जॉन अब्राहम के पुलिस अधिकारी संजय कुमार की पत्नी नंदिता की भूमिका में थी। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। यही कारण है कि मृणाल के पास कुछ बड़े प्रोजेक्ट हैं। इनमे वह स्थापित अभिनेताओं के साथ काम कर रही हैं।  क्रिकेट पर फिल्म जर्सी में वह क्रिकेटर शाहिद कपूर की पत्नी की भूमिका कर रही हैं।  फरहान अख्तर की बॉक्सर भूमिका वाली फिल्म तूफ़ान में वह रोमांस करती नज़र आएंगी। अब खबर है कि वह इस साल की सबसे महंगी फिल्म की नायिका बन सकती हैं।  रंजीत तिवारी की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम में वह अक्षय कुमार के साथ जोड़ी बना रही हैं। इस रियल लाइफ पीरियड जासूसी फिल्म में अक्षय कुमार एक स्पाई की भूमिका कर रहे हैं।  कदाचित फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी साथी जासूस बनी हैं। फिल्म में रोमांटिक एंगल भी है। उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म नमूने में, मृणाल ठाकुर के नायक अभिमन्यु दासानी हैं। उनकी नेटफ्लिक्स पर पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग में शिवगामी की भूमिका काफी चर्चित हो रही है।

मिस्टर लेले में Varun Dhawan, Jahnvi Kapoor और Bhumi Pednekar



दुल्हनिया सीरीज के डायरेक्टर शशांक खेतान और उनके बद्रीनाथ वरुण धवन तीसरी बार जुड़ने जा रहे हैं। वरुण धवन के शशांक खेतान की फिल्म करने की खबरें काफी समय से थी। परन्तु अधिकृत रूप से ऐलान इसी साल हो पाया है। इस समय स्ट्रीट डांसर की रिलीज़ में व्यस्त वरुण धवन, शशांक खेतान की कॉमेडी फिल्म मिस्टर लेले में टाइटल रोल करेंगे। इस फिल्म के पोस्टर में, वरुण धवन ने शरीर पर एक सफ़ेद लंगोट और लाल रंग का एब्डोमिनल गार्ड पहन रखा है। उनके बांये हाथ से बन्दूक गिरी जा रही है। शशांक खेतान की फिल्म मिस्टर लेले में, वरुण धवन की दुल्हनिया को शामिल किया गया है या नहीं। हालाँकि, अभी फिल्म की नायिकाओं का नाम नहीं बताया गया है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि शशांक खेतान ने धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर को फिल्म में शामिल कर लिया है। जाह्नवी कपूर इस समय तीन फ़िल्में बायोपिक गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल, हॉरर फिल्म रूही अफ़ज़ाना और दोस्ताना २ कर रही हैं। वरुण धवन, आजकल कुली नंबर १ के इसी टाइटल वाले रीमेक की सारा अली खान के साथ शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म मिस्टर लेले में वरुण धवन और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पहली बार बनने जा रही है।  भूमि पेडनेकर के लिए २०१९  काफी अच्छा गया है। २०२० में उनकी तीन फ़िल्में शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, भूत पार्ट १ : द हॉन्टेड शिप और डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे रिलीज़ होनी है। करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान की निर्मिति मिस्टर लेले की प्रदर्शन की तारीख़ १ जनवरी २०२१ तय की गई है। क्या मिस्टर लेले इस तारीख़ को सचमुच रिलीज़ की जाएगी ?

अब Anushka Sharma भी खेलेंगी क्रिकेट !



पिछले साल, तापसी पन्नू के फिल्म शाबास मुथु में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्तमान कैप्टेन मिताली राज की भूमिका करने की खबर आई थी। इस साल की ताज़ा खबर यह है कि मिताली राज की सीनियर और भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी पर बायोपिक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। झूलन गोस्वामी के नेतृत्व में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। झूलन गोस्वामी ने २०१८ में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। इन्ही झूलन गोस्वामी को रील पर अनुष्का शर्मा करने जा रही है।  इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता में किये जाने की खबरें हैं। यह भी खबर है कि इस शूट के समय झूलन गोस्वामी भी मौजूद थी। झूलन गोस्वामी बायोपिक का निर्देशन, अनुष्का शर्मा को फिल्म परी में निर्देशित करने वाले प्रोसित रॉय कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने पिछले साल अपनी शादी की दूसरी साल गिरह मनाई थी। शादी के बाद प्रदर्शित अनुष्का शर्मा की शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ आनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो बुरी तरह से असफल हुई थी। इस फिल्म की असफलता के बाद, अनुष्का शर्मा बिलकुल खामोश चल रही थी। अब गुपचुप झूलन गोस्वामी बायोपिक शूट करने की खबर से ऐसा लगता है कि अनुष्का शर्मा क्रिकेट के गुर अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली से सीख रही थी। यह फिल्म २०२१ में प्रदर्शित होगी ।

क्या Deepika Padukone पर भारी पड़ा जेएनयू विवाद ?



ऐसा लग रहा है कि दीपिका पादुकोण का, दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ा होना भारी पड़ गया है। उनकी फिल्म छपाक को इसका पहला नुकसान उठाना पड़ा। छपाक की ओपनिंग ५ करोड़ से भी कम लगी। दीपिका के कद के लिहाज़ से यह ओपनिंग अच्छी नहीं थी। इसके बाद, इस फिल्म ने थोड़ा अच्छा कारोबार किया। लेकिन, पहला वीकेंड १९ करोड़ के आसपास का रहा। जबकि, एक महीने पहले रिलीज़ रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी २ की ओपनिंग ३.८० करोड़ की मामूली लगी थी। लेकिन, फिल्म ने रफ़्तार पकड़ी और अगले दो दिनों में ६.५५ और ७.८० करोड़ का कारोबार करते हुए १८.१५ करोड़ का पहला वीकेंड कलेक्शन किया। ज़ाहिर है कि दीपिका पादुकोण को विवाद से फायदे के बजाय नुकसान ही हुआ। बात यहीं तक नहीं थमी है। मुंबई के अख़बारों में खबर है कि दीपिका पादुकोण के विज्ञापनों को टीवी से हटाया जा रहा है। उत्पादक नहीं चाहते कि दीपिका के कारण उनके उत्पादों को नुकसान हो। इसलिए उन्होंने चैनलों से कहा है कि अगले दो हफ़्तों तक उनके दीपिका पादुकोण वाले विज्ञापनों को रोक दे या कम दिखाएं। दीपिका इस समय लगभग २० उत्पादों की ब्रांड एम्बेसडर हैं। इनमे ज़्यादातर आम आदमी की ज़रुरत के सामानों के हैं। ऐसे में जनमानस में दीपिका का विरोध इन ब्रांडों की बिक्री पर भी भारी पड़ सकता है। इसलिए हो सकता है कि टेलीविज़न पर दीपिका पादुकोण उत्पादों की तारीफ़ करती नज़र न आये। 

ट्रेलर फिल्म Shubh Mangal Zyada Saavdhan

Sunday 19 January 2020

हमें भारत कहते हैं के सनी- इंदर बावरा



मुंबई में २६/११ के आतंकवादी हमलों की घटना को रीक्रिएट करने वाली हॉलीवुड फिल्म होटल मुंबई को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया। ख़ास तौर पर, इस फिल्म के देशभक्तिपूर्ण गीत हमे भारत कहते हैं को भी काफी सराहा गया। यह स्लमडॉग मिलियनेयर के जय हो गीत के बाद दूसरा सबसे अधिक बजने वाला देशभक्ति गीत है। क्या आप जानते हैं कि इस गीत का संगीत दो भाइयों सनी और इंदर बावरा द्वारा तैयार किया गया है। कुमार द्वारा लिखे गए इस गीत के शब्दों ने गीत को दोगुना विशेष बना दिया है। क्योंकि ऐसे गीतों को वास्तव में सही शब्दों की ज़रूरत होती है। बठिंडा, पंजाब के एक सामान्य परिवार से सम्बन्ध रखने वाली इस संगीतकार जोड़ी की यात्रा आसान नहीं रही है। सनी और इन्दर, २००० में मुंबई आए। कई वर्षों तक संघर्ष करने के बाद, कलर्स की सीरीज़ जय श्री कृष्णा में पहला ब्रेक मिला। इसके बाद बावरा बंधुओं के लिए चीजें बदल गईं। यह दोनों एक के बाद एक ५० टीवी शो करते चले गए। टेलीविज़न शो के संगीत की दृष्टि से इस जोड़ी द्वारा तैयार देवों के देव महादेव का संगीत सबसे महत्वपूर्ण है। संगीतकार जोड़ी सनी-इंदर की पहली फिल्म विक्रम भट्ट की अंकुर अरोड़ा मर्डर केस थी । इसके बाद, इन्हे विशाल पंड्या की हेट स्टोरी सीरीज और वजह तुम हो का बैकग्राउंड म्यूजिक देने का मौक़ा मिला । इस जोड़ी के संगीत वाली उल्लेखनीय फिल्मों में रॉकी हैंडसम, मदारी और बधाई हो का एक गीत उल्लेखनीय है । सनी इंदर ने पंजाबी फिल्म जोरा १० नंबरी में संगीत के लिए पहला फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता। इन दोनों ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म बोले चूड़ियां का संगीत भी तैयार किया हैं। इस फिल्म में वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के लिए एक रैप सॉन्ग भी बना रहे हैं।


सूरमा २ बनाएंगी Chitrangda Singh



सुधीर मिश्रा की पोलिटिकल ड्रामा फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऎसी (२००३) से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली  अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को हमेशा एक बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर सराहा गया है। उन्हें हजारों ख्वाहिशें ऎसी के अलावा 'ये साली जिंदगी देसी बॉयज और इंकार जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय के लिए याद किया जाता है । चित्रांगदा सिंह ने, २०१८ में फिल्म सूरमा से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। इस फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया कि चित्रांगदा की फिल्म मेकिंग में भी अच्छी पकड़ है। सूरमा हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म थी। फिल्म में दिलजीत सिंह ने संदीप सिंह की भूमिका की थी। फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी की सह भूमिकाये थी । अब निर्माता चित्रांगदा सिंह का इरादा सूरमा फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाने का है। इस फ्रैंचाइज़ी में दूसरी फिल्म के बारे में अभी तक इतना ही पता चल पाया है कि यह फिल्म भी रियल लाइफ हीरो के जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म में भी इमोशंस पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा । अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताते हुए कहा, "चित्रांगदा का झुकाव हमेशा मजबूत स्क्रिप्ट की तरफ होता है और सूरमा २ भी एक ऐसी ही कहानी है।  लेकिन उनका ये भी मानना है कि फिल्म की सफलता एक अच्छे सेट अप पर निर्भर करती है। इसलिए, अब वह फिल्म के बाकी विस्तार पर काम कर रही हैं, फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।"

हॉलीवुड की Gina Davis के साथ Leena Yadav की फिल्म



संजय दत्त और ऐश्वर्य राय के साथ अपनी पहली फिल्म शब्द (२००५) के फ्लॉप हो जाने के बावजूद, लीना यादव इंटरनेशनल हो गई है। शब्द में, लीना ने ऐश्वर्या राय को कामुक अंदाज़ में पेश किया था। इसके लिए उनकी प्रशंसा और आलोचना, दोनों ही हुई। २०१० में, वह अंतर्राष्ट्रीय होती नज़र आई। फिल्म तीन पत्ती में, अमिताभ बच्चन, माधवन, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, आदि के साथ बेन किंग्सले और हॉलीवुड के दूसरे एक्टर महत्वपूर्ण भूमिका में थे। अब यह बात दीगर है कि लीना यादव की यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल आ गिरी। लीना यादव, अपनी निर्देशित फिल्मों को पंचवर्षीय योजना की तरह प्रदर्शित करती लगती हैं। तीन पत्ती के छः साल बाद, उनकी निर्देशित फिल्म पार्चड रिलीज़ हुई। इस फिल्म को सिर्फ विदेशो में मिली प्रशंसा से ही जाना गया। यह फिल्म राजस्थान के एक गाँव की चार महिलाओं के जीवन पर आधारित फिल्म थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस अपनी लागत तक वापस नहीं दिला पाई। अब लीना यादव हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जीना डेविस के साथ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म काऊगर्ल्स लास्ट राइड बना रही हैं। यह फिल्म डलास की एक विद्रोही प्रकृति की काऊबॉय महिला के अपने बच्चे के साथ अच्छा समय गुजारने की यात्रा है। लीना यादव की यह फिल्म एक महिला के बलिदान और त्याग की कहानी है। लेकिन, फिल्म कहीं से भी महिला स्वतंत्रता को ख़त्म नहीं होने देती है। जीना डेविस और लीना यादव का रिश्ता २५ साल पुराना है। उस समय लीना ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स में काम करती थी। बताते चलें कि लीना यादव की फिल्म राजमा चावल को थिएटर नहीं मिले तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगी।

रीमेक फिल्म में Urvashi Rautela के साथ Vineet Kumar की जोड़ी !



तमिल फिल्म एक्टर और डायरेक्टर सुशी गणेशन की फिल्म थिरुट्टू पयाले २ का हिंदी रीमेक खुद सुशी बनाने जा रहे हैं। इस हिंदी रीमेक के लिए उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और विनीत कुमार को लिया है। उर्वशी रौतेला ने, तमाम हिंदी फिल्मों में अपनी सेक्स अपील से हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाने की कोशिश की है। विनीत कुमार अपनी फिल्म मुक्काबाज़ से काफी लोकप्रिय है।हाल ही में उन्हें सांड की आँख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के शूटिंग कोच की भूमिका में देखा गया। तमिल फिल्म थिरुट्टू पयाले २ की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की है, जिसे पुलिस विभाग द्वारा कुछ वीआइपी के फ़ोन टैप करने का काम सौंपा गया है। लेकिन, वह इस काम को करते करते दूसरे लोगों के भी फ़ोन टैप करने लगता है। ऐसा करते हुए वह एक ऐसे मकडजाल में फंस जाता है, जिसमे उसके और उसकी पत्नी के सम्बन्ध भी खतरे में पड़ जाते हैं। इस फिल्म में कई किरदार हैं। तमिल फिल्म में यह भूमिकाये बॉबी सिम्हा, प्रसन्ना, अमला पॉल और खुद सुशी गणेशन ने की है। विनीत कुमार और उर्वशी रौतेला को बॉबी सिम्हा और अमला पॉल की भूमिका सौंपी गई है। अमला पॉल दक्षिण की सेक्सी और सक्षम फिल्म अभिनेत्री हैं। इस लिहाज़ सउर्वशी रौतेला ने, हिंदी फिल्मों में अपनी सेक्स अपील का तो खूब प्रदर्शन किया है। लेकिन, अभिनय क्षमता का परिचय देना बाकी है। क्या वह इस भूमिका में अपनी अभिनय क्षमता दिखा पाने में सफल हो पाएंगी ? कुछ भी हो उर्वशी रौतेला के लिए बढ़िया मौका तो है ही !

रीमेक और सीक्वल फिल्मों के Kartik Aryan



कार्तिक आर्यन का करियर ग्राफ देखें तो लगातार ऊपर को चढ़ता नज़र आता है। फिल्म आकाश वाणी से मशहूर होने वाले कार्तिक तिवारी ने कार्तिक आर्यन बन कर पहली फिल्म प्यार का पंचनामा की थी। इस फिल्म का पहला सप्ताहांत ३.३५ करोड़ का हुआ था। इस फिल्म को मिली सफलता के बाद कार्तिक आर्यन को फिल्म का सीक्वल प्यार का पंचनामा २ मिला। फिल्म ने २२.७५ करोड़ का साप्ताहांत किया। अगली फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी। इस फिल्म ने २६.५७ करोड़ का साप्ताहांत निकाला। हालाँकि, लुका छुपी को सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी सफलता नहीं मिली। लेकिन, फिल्म का ३२.१३ करोड़ का साप्ताहांत यह साबित करने के लिए काफी था कि कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है। अगली फिल्म पति पत्नी और वह के ३५.९४ करोड़ के साप्ताहांत ने इसे पुख्ता कर दिया। लेकिन, इसके साथ ही, ऐसा लगने लगा है कि कार्तिक अब सीक्वल या रीमेक फिल्मों के आर्यन बन गए हैं। सीक्वल फिल्म प्यार का पंचनामा २ के बाद, रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह के बाद भी यह सिलसिला रुका नहीं है। कार्तिक के पास इस समय जितनी फ़िल्में हैं, उनमे लगभग सभी रीमेक या सीक्वल फ़िल्में हैं। इम्तियाज़ अली की कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म आज कल, इम्तियाज़ की २००९ की हिट फिल्म लव आज कल की सीक्वल फिल्म है। वह अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल भूल भुलैया २ में दिशा पाटनी के साथ हैं। उनके, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की २००८ में रिलीज़ फिल्म दोस्ताना के सीक्वल दोस्ताना २ में भी अभिनय करने की खबर है। उन्हें अक्षय कुमार और परेश रावल की हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी ३ में ले लिया गया है। बताते हैं कि हेरा फेरी ३ में, वह भूल भुलैया २ की तरह अक्षय कुमार वाली भूमिका ही करेंगे। कार्तिक आर्यन, राजश्री प्रोडक्शंस के सूरज बडजात्या के बेटे देवांश बडजात्या की निर्देशक के रूप में  पहली अनाम फिल्म के भी नायक होंगे।

हिमालय में Vivek Ranjan Agnihotri की द कश्मीर फाइल्स


भारत के प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री की रूस मे ताशकंद में हुई रहस्यमय मृत्यु की फाइल खंगालती निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द ताशकंद फाइल्स पिछले साल रिलीज़ हुई थी।गहराई से तथ्यों की जांच करने वाली इस फिल्म कोई दर्शकों ने काफी पसंद किया था।  यह फिल्म पिछले साल की स्लीपर हिट फिल्मो में गिनी जाती है। विवेक की खासियत है कि वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी निडर राय प्रकट करने में थोड़ा भी नहीं हिचकिचाते। अब विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तैयारी में व्यस्त हैं। यह फिल्म कश्मीर में हिन्दू नरसंहार की दुःख भरी, दिल को छू लेने वाली दास्तान है । आजकल, विवेक द कश्मीर फाइल्स की पटकथा पर काम कर रहे हैं। द ताशकंद फाइल्स को पिछले साल गोवा में प्रतिष्ठित कान फेस्टिवल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इसलिए विवेक के लिए कश्मीरी हिंदुओं पर सारगर्भित फिल्म कड़ी मेहनत और चुनौतीपूर्ण विषय है। द कश्मीर फाइल्स से सम्बंधित शोध कार्य समाप्त हो चुका है। फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। इसके लिए विवेक हिमालय में अपनी छुट्टियों का सदुपयोग पटकथा लिखने में कर रहे है। द कश्मीर फाइल्स अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाने वाली हैं। इसलिए विवेक का इरादा जल्द ही फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने का हैं। द ताशकंद फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती अहम्  भूमिका में थे। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। विवेक रंजन अग्निहोत्री लिखित और निर्देशित द कश्मीर फाइल्स, २०२० में भारत की स्वतंत्रता की ७३ वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर रिलीज़ हो सकती है।

राष्ट्रीय सहारा १९ जनवरी २०१९



Add caption