Tuesday, 27 May 2025

#HungamaOTT पर #SrishtyRode की #MonaKiManoharKahaniyan


 

हाल ही मे ‘हंगामा ओटीटी’ पर नई ओरिजनल सीरीज ‘मोना की मनोहर कहानियां’ के रिलीज हुई. यह  एक मर्डर की पहेली के इर्द-गिर्द बुनी गई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जो दर्शकों को शक, सच के साथ हेर-फेर करने और धोखे से भरी दुनिया में ले जाती है।

 

इस सीरीज को साकेत यादव ने डाइरेक्ट किया है। इसे प्रोड्यूस किया है राजवीर आहूजा और सचिन शिंदे ने। इस सीरीज के मुख्य किरदारों में  सृष्टि रोडे, अंकुर नैय्यर और डेज़ी बोपन्ना नजर आते है ।

 

मोना की मनोहर कहानियां’ की कहानी इंटेरोगेशन रूम (पूछताछ कक्ष) की चार-दीवारी में ही सिमटी है। यह सीरीज इंस्पेक्टर पवन (अंकुर नैय्यर) की मोना (सृष्टि रोडे) से की जाने वाली पूछताछ पर केंद्रित है।

 

एक मर्डर के मामले में सबसे ज़्यादा शक के घेरे में मोना ही है। मोना की कहानी सच और झूठ के बीच झूलती है। एक सामान्य पूछताछ जल्द ही एक बड़े अपराध की ओर ले जाती है। मोना जो भी कहानी सुनाती है उसे सुनकर पवन एक अजीब-सी साइकोलॉजिकल भूलभुलैया में फंसने लगता है। पवन यह तय नहीं कर पाता है कि मोना ही खूनी है या फिर वह कोई खेल खेल रही है।

 

इस केस की वजह से पवन और उसकी पत्नी (डेज़ी बोपन्ना) का वैवाहिक जीवन बिखरने लगता है और मोना का खतरनाक जादू सर चढ़कर बोलने लगता है। कहानी के इस मोड़ पर दर्शक अंदाजा लगाने लगते हैं कि कौन चीजों को कंट्रोल कर रहा है और कौन चीजों से खेल रहा है।

 

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए हंगामा डिजिटल के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “हमें आपके लिए यह सीरीज ‘मोना की कहानियां’ रिलीज करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह आपको इस बात की झलक दिखाएगी कि हम किस तरह की नई और दिलचस्प सीरीज पर काम कर रहे हैं। आप थ्रिलर के दीवाने हों या फिर ड्रामा पसंद करते हों, कुछ नई तरह का कॉन्टेन्ट हर तरह के दर्शक के लिए हम पेश करने वाले हैं। हम हर तरह का और हर मौके के हिसाब से कॉन्टेन्ट पेश करने जा रहे हैं।”

 

इस सीरीज में मोना का किरदार निभाने वाली सृष्टि रोडे का कहना है, “अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं मोना उनमें सबसे अलग है। यह हर पल बदलने वाला, बहुत से राज समेटे और कई परतों वाला किरदार है। यह ऐसा किरदार है जिसके बारे में आपको सिर्फ उतनी ही जानकारी मिलेगी जिससे आपकी उत्सुकता बढ़े और जो कुछ भी जानने को मिलेगा उससे आप इस किरदार को पूरी तरह नहीं समझ पाएंगे। इस सीरीज के फॉर्मैट ने मुझे यह मौका भी दिया कि मैं कहानी के साथ नई तरह का प्रयोग कर सकूं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि मोना की दुनिया में जाने के बाद दर्शक कैसा महसूस करते हैं।”

 

इस सीरीज में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए अंकुर नैय्यर कहते हैं, “इंस्पेक्टर पवन एक ऐसा इंसान है जो अपनी ड्यूटी और किसी पर संदेह के बीच फंस गया है। उसके और मोना के बीच जिस तरह की मनोवैज्ञानिक कशमकश है उसी के इर्द-गिर्द यह सीरीज घूमती है। इस सीरीज में तनाव है, शक है और एक अजीब-सी कशमकश है। मुझे इस किरदार ने इसलिए भी आकर्षित किया कि जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो इसके साथ जो कुछ होता है उसे यह कंट्रोल नहीं कर पाता है। अभी तक आपने पुलिस अफसर और शातिर अपराधी की टक्कर वाली जितनी भी सीरीज देखी होगी यह उससे बिल्कुल अलग है। इसमें आपके सामने ऐसे खुलासे होंगे जिनकी उम्मीद भी आपने नहीं की होगी।”

फिल्म #Kuber से #Dhanush और #Nagarjuna का ‘ट्रांस’ टीज़र


 

 

 

यदि दुनिया धन दौलत के चारों ओर घुमती है, तो कुबेर ने इसे अपनी धुरी से घुमा दिया। धनुष और नागार्जुन अभिनीत फिल्म कुबेर के निर्माताओं ने एक्शन से भरपूर ड्रामा की दूसरी झलक का अनावरण कर दिया है।




यह झलकियाँ दुनिया में एक सम्मोहित करने वाला वातावरण दिखाती है, जहाँ महत्वाकांक्षा की कोई सीमा नहीं होती है, और शक्ति एक चौंका देने वाली कीमत पर मिलती है।




'ट्रांस ऑफ कुबेर' शीर्षक वाला यह वीडियो दर्शकों को कुबेर की नैतिक रूप से धूसर दुनिया में और गहराई से ले जाता है, जो फिल्म के महत्वपूर्ण पात्रों और उनके द्वारा लाए जाने वाले तूफान पर एक तीखी नज़र डालता है।




यह फिल्म तीन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिग्गजों - धनुष, दूरदर्शी निर्देशक शेखर कम्मुला और संगीत डायनेमो देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) के एक साथ ले कर आती है। यह दर्शकों को धन की लालची दुनिया को विवेक, अराजकता और अत्यधिक महत्वाकांक्षा में लिपटा हुआ दिखाता है।




कुबेर की दुनिया के बारे में आगे बताते हुए निर्देशक शेखर कम्मुला कहते हैं, “आपके अंदर एक आवाज़ है जो फुसफुसाती है कि भले ही आप अकेले और शक्तिहीन हों, आपको पूरी दुनिया के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। यही कुबेर की आत्मा है।”




इस धड़कन बढ़ाने वाले टीज़र के दिल में डीएसपी का विद्युतीकरण करने वाला ट्रैक ‘मेरी मेरी मेरी ये दुनिया सारी’ है - रकीब आलम द्वारा लिखित और हेमचंद्र वेदला द्वारा शक्तिशाली रूप से आवाज दी गई एक सम्मोहक हिंदी कोरस, जिसमें एस.पी. अभिषेक, शेनबागराज, साईशरण, श्रीधर रमेश और भरत के राजेश की गतिशील स्वर परतें हैं। यह फिल्म की उच्च-दांव, नैतिक रूप से अस्पष्ट दुनिया को पूरी तरह से दर्शाता है।




टीज़र में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ की अद्भुत झलकियाँ भी दिखाई गई हैं, जो इस जटिल पावर प्ले में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं की ओर इशारा करती हैं। ऐसा लगता है कि प्रत्येक किरदार रहस्य, महत्वाकांक्षा और इस खतरनाक खेल में हिस्सेदारी रखता है।


 


श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित, कुबेर एक महाकाव्य पैमाने पर बनाई गई है और पांच भाषाओं - तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

#Yash की फिल्म #Spirit में #SandeepReddyVanga की #TriptiDimri !

 


दीपिका पादुकोण की नखरेबाजी के बाद, उन्हें फिल्म स्पिरिट से निकाल दिया गया था।  उनके निकलने के  बाद, स्पिरिट की नायिका के लिए कई नाम उछाले जा रहे थे।  किन्तु, फिल्म  निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने अपनी २०२३ में प्रदर्शित फिल्म एनिमल की जोया पर भरोसा जताया है।

 

 



जी हाँ, फिल्म स्पिरिट में, विश्वविख्यात अभिनेता यश की  नायिका बॉलीवुड की कोई बड़ी अभिनेत्री नहीं, फिल्म स्पिरिट की ज़ोया की भूमिका से विख्यात अभिनेत्री तृप्ति डिमरी होंगी। उनके नाम की घोषणा सोमवार को की गई।

 

 


 

तृप्ति डिमरी ने, रणबीर कपूर के साथ बड़ा मौका मिलते ही, फिल्म की नायिका रश्मिका मंदना की सशक्त  उपस्थिति के बाद भी अपना प्रभाव छोड़ दिया था।  इसके लिए, बेशक उन्होंने अपनी कामुकता का सहारा लिया था।  रणबीर कपूर के साथ गर्मागर्म दृश्य दे कर वह इतनी प्रसिद्द हो गई कि एनिमल से स्पिरिट की छलांग मार दी।

 

 

 


देखा जाए तो यश क्या दक्षिण की किसी भी फिल्म में स्त्री चरित्र की भूमिका बहुत बड़ी नहीं होती। किन्तु, ऎसी भूमिका का प्रभाव काफी मारक होता है।  ज़ोया इसका इकलौता प्रमाण नहीं थी।

 

 

 


स्पष्ट रूप से, २०१८ में फ्लॉप फिल्म लैला मजनू से बॉलीवुड में अपनी नायिका का प्रारम्भ करने वाली तृप्ति डिमरी के लिए यह अच्छा अवसर है।  एनिमल के बाद, तृप्ति ने बैड न्यूज़, विक्की विद्या का वह वाला वीडियो और भूल भुलैया ३ से कोई बड़ा हंगामा नहीं खड़ा किया था।  वह बहुत प्रभावशाली भी नहीं लगी थी।  किन्तु, स्पिरिट, यश और संदीप रेड्डी वंगा के माध्यम से वह दक्षिण के दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।

 




यहाँ एक बात फिल्म के निर्माताओं से।  इस घोषणा पोस्टर में तृप्ति का हिंदी में नाम त्रिप्ति डिमरी लिखा है, जिसे गूगल अनुवाद भी नहीं मानता।  

#PawanKalyan के लिए फिल्म #OG से #EmraanHashmi चुनौती !



अंततः प्रतीक्षा समाप्त हुई। इसके साथ ही प्रशंसा का रोमांच और भी बढ़ गया! पावर स्टार पवन कल्याण अभिनीत बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म #OG के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में फिल्म के प्रदर्शन की नई तिथि की घोषणा कर दी है।

 



फिल्म OG का 25 सितंबर, 2025 को भव्य वैश्विक प्रदर्शन होगा । सुजीत #Sujith द्वारा निर्देशित OG हाई-ऑक्टेन एक्शन, शक्तिशाली प्रदर्शन और एक मनोरंजक कहानी का एक प्रभावशाली मिश्रण का वादा करती है।

 



फिल्म में पवन कल्याण एक उग्र अवतार में हैं, जिसे देखने के लिए उनके प्रशंसक फिल्म का  बड़े पर्दे पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 



विशेष बात यह है कि OG से बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी का तेलुगु फिल्म उद्योग और दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है।  वह फिल्म के पवन कल्याण के खतरनाक प्रतिपक्षी की भूमिका निभा रहे हैं। पवन कल्याण के साथ उनका प्रचंड आमना-सामना फिल्म के प्रमुख आकर्षणों में से एक है।  इससे फिल्म के प्रति दर्शकों की प्रत्याशा अधिक बढ़ जाती है।

 



जहाँ तक फिल्म की नायिका का प्रश्न है अभिनेत्री प्रियंका अरुल मोहन पवन कल्याण के साथ युगल भूमिका कर  रही हैं।

 



फिल्म का संगीत सनसनीखेज संगीतकार एस थमन ने तैयार किया है, जो सोनी म्यूजिक साउथ के सहयोग से एक दमदार साउंडट्रैक के साथ सिनेमाई अनुभव को बढ़ाने के लिए तैयार हैं।




निर्माताओं ने नई रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए एक आकर्षक पोस्टर साझा किया, जिसका शीर्षक था: "तारीख तय हो गई है... और डेडली स्क्वॉड पागल होने के लिए तैयार है!"

Thursday, 22 May 2025

#Prabhas की #Spirit से #DeepikaPaukon बाहर!



दीपिका पादुकोण, अब प्रभास की बहुचर्चित फिल्म स्पिरिट में नहीं है . उनके स्पिरिट से बाहर होने पर दो बातें उठ रही है . पहली यह कि दीपिका पादुकोण के फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा से क्रिएटिव डिफरेंस होने के कारण दीपिका ने फिल्म छोड़ दी . दूसरी बात यह हो रही है कि दीपिका पादुकोण के नखरों ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.




क्रिएटिव डिफरेंस एक ऎसी दलील है, जिसे किसी फिल्म से किसी एक्टर या निर्देशक के निकल जाने पर प्रयोग किया जाता है . अर्थात कि फलां कलाकार निर्देशक के कांसेप्ट से सहमत नहीं था या निर्देशक को अपने निर्माता से मतभेद इतने बढ़ गए थे कि उन्होंने फिल्म छोड़ना ही उचित समझा. किन्तु, इन सब दलीलों के पीछे भी कोई दूसरी कहने होती है .




दीपिका पादुकोण के सन्दर्भ में दूसरी कहानी यह है कि दीपिका के नखरे बहुत थे . वह चाहती थी कि स्पिरिट की शूटिंग उनकी इच्छा के अनुसार कुल आठ घंटे की हो . अर्थात वास्तव मे शूटिंग केवल छः घंटे ही हो. दक्षिण की फिल्मों का जैसा ढांचा होता है, उसमे एक अभिनेत्री के लिए इतनी गुंजाईश नहीं छोडी जा सकती. प्रभास के व्यस्त अभिनेता है. वह अपनी बड़े बजट की तमाम फिल्मों को लम्बे शूटिंग शिड्यूल में पूरा करते है. दीपिका के कारण यह संभव नहीं होता.




दूसरी कहानी यह है कि दीपिका पादुकोण अपने पारिश्रमिक के रूप में २० करोड़ और बॉक्स ऑफिस पर फायदे में हिस्सा मांग रही थी. जिन लोगों ने दक्षिण के एक्शन थ्रिलर फ़िल्में देखी हैं, वह जानते हैं कि इन फिल्मों में नायिका के करने के लिए कुछ विशेष नहीं होता. विस्तृत मेहमान भूमिका में होती है. ऐसे में उनकी बीस करोड़ मांगना समझ से बाहर है.




दीपिका पादुकोण बेशक बॉलीवुड की कई हिट फ़िल्में दे चुकी है. किन्तु, वह अपने बूते पर छपाक, गहराई, ८३ और फाइटर को हिट नहीं करा पाई. उनके कल्कि २८९८ एडी की सफलता में योगदान को आसानी से समझा जा सकता है. ऐसे में उन्हें पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर लाभ का बंटवारा करने में कैसे शामिल किया जा सकता है.




तीसरी कहानी यह है कि शाहरुख़ के लिए फिल्म पठान में कामुक अंग संचालन करने वाली  दीपिका पादुकोण स्पिरिट में प्रभास को चुम्बन तक नहीं देना चाहती थी. वह कई भाषाओँ में बन रही फिल्म स्पिरिट के तेलुगु संवाद भी नहीं बोलना चाहती थी. जबकि. स्पिरिट को हिंदी और तेलुगु के अतिरिक्त दूसरी अन्य भाषाओँ में भी प्रदर्शित किया जाना है.




क्या दीपिका पादुकोण को स्पिरिट से बाहर हो जाने का नुकसान होगा ? इसमें कोई संदेह नहीं कि स्पिरिट के काफी बड़ी फिल्म थी. उसका हाथ से निकल जाना उन्हें अनप्रोफेशनल साबित करने वाला है. उनके शाहरुख़ खान के साथ किंग करने का समाचार है. उनके संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म लव एंड वॉर करने का समाचार भी है. किन्तु, बड़ा झटका यह है कि उनकी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म द इंटर्न लम्बे समय से प्रदर्शन की बाट जोह रही है.

#MithunChakraborty के साथ #YogitaBali की #Toasted वापसी !



आखिरी बार, फिल्म आखिरी बदला में, मिथुन चक्रवर्ती से रोमांस करती दिखाई देने वाली अभिनेत्री योगिता बाली ने, श्रीमती मिथुन चक्रवर्ती की भूमिका निभाने के लिए फिल्म उद्योग से विदा ले ली थी।  उस समय तक योगिता बाली ने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ ७९ फिल्मों में अभिनय कर लिया था।

 




अब यही योगिता बाली कैमरा के सामने वापसी करने को तैयार है।  किन्तु, यह वापसी दिलचस्प है।  वह एक वेब सीरीज टोस्टेड में अभिनय करने जा रही है।  इस वेब सीरीज की विशेषता यह है कि इस में योगिता बाली अपनी पति मिथुन चक्रवर्ती और बेटे नमाषी सके साथ अभिनय कार्स रही होंगी।  इस सीरीज का निर्देशन नमाषी ही कर रहे है। 

 




फिल्म परवाना से, अमिताभ बच्चन और नवीन निश्चल के साथ, बॉलीवुड में कदम रखने वाली  योगिता बाली ने झील के उस पार, परदे के पीछे, बनारसी बाबू,  आदि सुपरहिट फ़िल्में दी हैं।  उन्होंने, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, देव आनंद, संजीव कुमार, राजेश खन्ना, आदि के अतिरिक्त मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी कई फ़िल्में की है। उनकी अंतिम फिल्म आखिरी बदला के नायक भी मिथुन चक्रवर्ती थे।





अब जबकि, वह अपनी पति और बेटे के साथ परदे पर वापसी कर रही है तो उन पर काफी जिम्मेदारी है।  उन्हें नमाषी का करियर भी बनाना है।  नमाषी की पहली फिल्म बैड बॉय असफल रही थी।  टोस्टेड से वह स्वयं को अभिनेता और निदेशक के रूप में स्थापित करना चाहते है।  क्या योगिता बाली की वापसी सीरीज उन्हें स्थापित कर पाएगी ?

Tuesday, 20 May 2025

#War2 के टीजर में #HrithikRoshan और #NTR की भिड़ंत!





जैसा कि ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि एनटीआर का जन्मदिन इस बार धमाकेदार होगा — और उन्होंने वादा निभाया! वाईआरएफ के स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का टीज़र आज रिलीज कर दिया गया।





अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।






'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान', और 'टाइगर 3' सुपरहिट रही हैं।






टीज़र में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट और ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में इस साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ माना जा रहा है।

Monday, 19 May 2025

फिल्म #HariHaraVeeraMallu के वीर मल्लू #PawanKalyan




औरंगजेब के शासन काल के महान डाकू वीरा मल्लू के जीवन को दर्शाती फिल्म #HariHaraVeeraMallu:Part1 में अभिनेता पवन कल्याण (#PawanKalyan) मुख्य भूमिका में हैं।




फिल्म मे बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका मे दिखाई देंगे । अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएं निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही कर रही हैं।




फिल्म #HariHaraVeeraMallu 12 जून को हिन्दी में भी प्रदर्शित हो रही है। 

@AMRathnamOfl @thedeol #SatyaRaj @AgerwalNidhhi @amjothikrishna @mmkeeravaani @HHVMFilm

#NTRJr. के लिए #HrithikRoshan की बर्थडे सरप्राइज #War2



बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह एनटीआर के जन्मदिन (20 मई 2025) के मौके पर ‘वॉर 2’ के जरिए एक धमाकेदार सरप्राइज़ देने वाले हैं।

 

ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा:

"हे  एनटीआर, लगता है तुम्हें पता है 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानो, तुम्हें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं है कि क्या आने वाला है। तैयार हो?"

 

इस पोस्ट ने इंटरनेट पर आग लगा दी! फैंस के बीच ‘वॉर 2’ से जुड़ी किसी बड़ी घोषणा की चर्चा शुरू हो गई है।

 

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन फिर एक बार 'कबीर' के रूप में लौट रहे हैं, और इस बार उनके साथ होंगे पैन इंडिया सुपरस्टार एनटीआर। इस हाई-ऑक्टेन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जिन्हें युवा और प्रतिभाशाली निर्देशक के रूप में जाना जाता है।

 

फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज़ होगी।

 

वाईआरएफ  स्पाई यूनिवर्स आज भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और सफल फ्रेंचाइजी है, जिसमें अब तक सिर्फ ब्लॉकबस्टर फिल्में ही आई हैं — जैसे ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’। ‘वॉर 2’ इस यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी।

 

अब  सभी का  ध्यान इस बात पर है कि 20 मई को क्या होगा! तैयार हो जाइए, क्योंकि ऋतिक और एनटीआर का एक साथ आना निश्चित रूप से कुछ अद्भुत होगा!

#UltraMedia ने किया गुरुदत्त की फिल्मों का पुनरुद्धार

 


यदि फ़िल्मकार गुरुदत्त आज जीवित होते तो आगामी ९ जुलाई २०२५ को जीवन की शतकीय पारी खेल जाते। किन्तु, मात्र ३९ साल की अल्पायु में, १० अक्टूबर १९६४ को इस प्रतिभाशाली फिल्मकार ने आत्महत्या कर इस संसार से विदा ले ली।




१९५१ में फिल्म बाज़ी से, निर्देशक के रूप में हिंदी फिल्म दर्शकों को मनमोहित करने वाले गुरुदत्त ने, निर्देशक के रूप में बाजी के अतिरिक्त जाल, बाज़, आरपार, मिस्टर एंड मिसेज ५५, सैलाब, प्यासा और  कागज़ के फूल का निर्देशन किया। उन्होंने निर्माता के रूप में, स्वयं के द्वारा निर्देशित फिल्मों के अतिरिक्त सीआईडी, चौदहवी का चाँद, साहब बीवी और गुलाम तथा बहारें फिर भी आएंगी जैसी कुल आठ फिल्मों का निर्माण किया। उनके द्वारा बनाई गई बाद की इन चार फिल्मों के निर्देशक राज खोसला, एम् सादिक, अबरार अल्वी और शाहिद लतीफ़ थे।



 

यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि गुरुदत्त द्वारा निर्देशित प्यासा और कागज के फूल कालजई फ़िल्में मानी जाती है।  गुरुदत्त की फिल्मों के कालजयी स्वरुप को देखते हुए भारतीय कंपनी अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप ने उनकी कालजयी फिल्मों का पुनरुद्धार कर, गुरुदत्त के प्रशंसकों को श्रद्धांजलि स्वरुप प्रस्तुत किया है।  इन फिल्मों का अनावरण कांस में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया गया।

 



उनकी 100वीं जयंती समारोह के हिस्से के रूप में, अल्ट्रा उन्हें एक महीने तक श्रद्धांजलि दे रहा है। जुलाई 2025 में पूरे भारत में गुरुदत्त की पुनरुद्धारित की गई फिल्मों को पूरे भारत के सिनेमाघरों में पुनः प्रदर्शित किया किया जाएगा। अल्ट्रा ने, गुरुदत्त की फिल्मों को किस कुशलता से पुरारुद्धारित किया है, इसका अनुमान ऊपर दिए गए कोलाज में प्यासा और कागज के फूल के पहले और बाद के चित्रों की तुलना कर किया जा सकता है.

 



डायमंड, पीएफ क्लीन, रिवाइवल आदि जैसे उद्योग-अग्रणी सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके एक सावधानीपूर्वक फ्रेम-दर-फ्रेम 4K/2K मैनुअल बहाली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है । अल्ट्रा ने इन पुरानी क्लासिक फिल्मों को भविष्य की पीढ़ियों के लिए पुनर्जीवित किया है। यह पहल भारत की सिनेमाई विरासत को संरक्षित करने और इसे दुनिया के साथ साझा करने की कंपनी की व्यापक प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।

 


 

कंपनी ने अपनी खुद की स्वामित्व वाली तकनीकों का उपयोग करके चोरी चोरी, पैगाम (दिलीप कुमार), इंसानियत (देव आनंद और दिलीप कुमार की एक साथ अभिनीत एकमात्र फिल्म) जैसी भारतीय क्लासिक फिल्मों को रंगीन भी किया है। इस प्रकार रंगीन की गई फिल्में दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है, इसका अनुमान तो इन फिल्मों के छविगृहों में प्रदर्शित होने के बाद ही लगाया जा सकता है,

#AdarshGourav ने #ShanayaKapoor से कहा- #TuYaaMain

 


#SanjayKapoor की बिटिया  #ShanayaKapoor की घोषित फिल्मो पर एक दृष्टि डालें तो पता चलता है कि उनकी लगभग सभी फ़िल्में निर्माणाधीन है. या तो पोस्ट प्रोडक्शन या प्री प्रोडक्शन के स्तर पर. अर्थात अभी तक कोई भी फिल्म पूरी नहीं हुई हैकिसी फिल्म के प्रदर्शन की बात तो जाने दीजिये.



ऐसी ही एक फिल्म #TuYaaMain भी है. अभिनेता आदर्श गौरव के साथ इस फिल्म की शूटिंग जून से प्रारंभ होने का समाचार है.



चूँकि, इस फिल्म के निर्देशक #BejoyNambiar हैं तो फिल्म के थ्रिलर होने की आशा की जाती है. बलराम और खो गए हम जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके आदर्श की यह फिल्म बिलकुल भिन्न शैली की है. फिल्म में आदर्श गौरव की भूमिका बिलकुल अलग तरह की बताई जा रही है. शनाया कपूर अपनी मॉडल माँ की तरह सुपर ग्लैमरस अवतार में होंगी.

Sunday, 18 May 2025

#King में #ShahRukhKhan की #RaniMukherji



क्या #RaniMukerji फिल्म #King मे #ShahRukhKhan के किंग की क्वीन अर्थात रानी बनी है?




सूत्रों की माने तो रानी मुखर्जी की फिल्म मे पूरी लंबाई की नहीं, बल्कि विस्तारित मेहमान भूमिका है।




यह भी सुगबुगाहट है कि फिल्म #King मे, शाहरुख खान से कुछ कुछ होता है, वीर जारा, चलते चलते, कभी अलविदा न कहना जैसी फ़िल्मों की रोमांस करने वाली रानी मुखर्जी माँ की भूमिका मे दिखाई देंगी। यह एक चौंकाने वाली किन्तु दिलचस्प समाचार है।



किंग के निर्देशक #SiddharthAnand है।  यह खान के साथ सिद्धार्थ की दूसरी फिल्म है।  सिद्धार्थ और शाहरुख की जोड़ी ने 2023 मे #Pathan जैसी हजार करोड़ का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस करने वाली फिल्म की थी।

#BhoothBangla में #AkshayKumar के साथ #WamiqaGabbi और #Tabu !




निर्देशक प्रियदर्शन के साथ, अक्षय कुमार की १५ साल बाद एक साथ फिल्म भूत बंगला की शूटिंग पूरी हो गई है।  अक्षय कुमार ने इस बात की सूचना एक वीडियो के द्वारा दी, जिसमे वह एक पहाड़ी पर चढ़ाते हुए दिखाए गए है, जहाँ अभिनेत्री वामिका गब्बी पहले से बैठी हुई दिखाई देती है।

 

 

अक्षय कुमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखते है - "और भूत बंगला का समापन हो गया! हमेशा नए-नए आविष्कार करने वाले प्रियदर्शन सर के साथ मेरा सातवाँ पागलपन भरा रोमांच, कभी न रुकने वाली एकता कपूर के साथ मेरा दूसरा रोमांच और अपनी प्रतिभा से सदैव हैरान करने वाली वामिका गब्बी के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी जादुई सफर नहीं होगा। पागलपन, जादुई पलों और यादों के लिए आभारी हूँ।

 

 

फिल्म की एक निर्माता एकता कपूर ने इस बात को कुछ ऐसे आगे बढाया - डर और हँसी के इस माहौल  में हम भूतबंगला की शूटिंग पूरी करते हुए भावुक हो रहे हैं! लेकिन अभी सिर्फ शूटिंग खत्म हुई है, आप 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में इस महाकाव्य हॉरर-कॉमेडी में अपनी पसंदीदा जोड़ी  (प्रियदर्शन और अक्षय कुमार) से मिलेंगे!

 

 

भूत बंगला के इस सफ़र में, दर्शकों को डराने और हंसाने के लिए अक्षय कुमार और वामिका गब्बी का साथ तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिसुआ सेनगुप्ता और असरानी दे रहे है।