Tuesday 3 October 2017

फेसबुक टीम के साथ वायआरऍफ़ व्यूअरस चॉइस अवार्ड्स

जब भी जगत और सोशल मीडिया के दिग्गज एक साथ आते हैं तो निश्चित तौर पर कुछ ज़बरदस्त होता ही है।  ऐसा ही फिल्म निर्माण संस्था यश राज फिल्म्स और फेसबुक टीम के पहली बार एक साथ आने के बाद हुआ।  फेसबुक बॉलीवुड अवार्ड्स की तरह वायआरऍफ़ व्यूअरस चॉइस अवार्ड्स का आयोजन, यशराज बैनर द्वारा पिछले सालों में किये गए कार्यों की श्रेष्ठता के आंकलन के लिए किया गया।  यह आयोजन १२ सितम्बर से प्रारम्भ हो कर २९ सितम्बर तक चला। यह आयोजन फेसबुक पर वायआरऍफ़ ब्रांड पेज पर हुआ।  इस आयोजन मे  श्रेष्ठता की अप्रचलित १५ श्रेणियां निर्धारित की गई थी, जिनमे प्रशंसकों को अपनी पसंदीदा श्रेणी में किसी को नामित करना था।  इस आयोजन में दाग़ (१९७३) से बेफ़िक्रे (२०१६) तक की फ़िल्में शामिल थी।  इस आयोजन में पसंदीदा नामांकन करने वाले चार करोड़ प्रशंसकों ने हिस्सा लिया।  यह वोटर भारत के अलावा अमेरिका यूके, कनाडा, यूएई और ऑस्ट्रेलिया के भी थे।  इस अवार्ड्स में हिस्सा लेने वाले १०० भाग्यशाली प्रतिभागियों को वायआरऍफ़ और फेसबुक की ओर से ब्रांडेड वस्तुएं भेंट की जाएगी। इन अवार्ड्स का ऐलान जल्द किया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment